Psychology Model Paper 2022 Bihar Board

Psychology Model Paper 2022 Bihar Board Class 12th Set-1

Psychology Model Paper 2022 Bihar Board Set-1

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी मनोविज्ञान का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 5 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा | इसे आप हर हालत में याद करे | 

 

1.इनमें कौन असामान्यता के जैविकीय कारण नहीं है?

(A) आनुवंशिकता

(B) शारीरिक संरचना

(C) अंत: स्रावी ग्रंथियाँ

(D) आरंभिक बंचन

Ans.D

 

2.श्रव्य विभ्रम मुख्य रूप से किस विकृति में मिलता है?

(A) मानसिक दुर्बलता

(B) मनोविदालिता

(C) चिन्ता विकृति

(D) दुर्भीति

Ans.B

 

3.क्रिया विशेष की पुनरावृत्ति है

(A) सामान्यीकृत दुश्चिन्ता

(B) आतंक विकृति

(C) मनोग्रसित बाध्यता

(D) दुर्भीति

Ans.C

 

4.निम्नांकित में से किसमें व्यक्ति किसी क्रिया को करते हुए प्रेक्षक की भूमिका निभाता है?

(A) साक्षात्कार में

(B) सहभागी प्रेक्षण में

(C) स्वाभाविक प्रेक्षण में

(D) इनमें से किसी में भी नहीं

Ans.B

 

5.समूह ध्रुवीकरण के संप्रत्यय का प्रतिपादन निम्नांकित में किसके द्वारा किया गया है?

(A) फैशनर तथा म्यूलर द्वारा

(B) मोसकोबिसी एवं फ्रेजर द्वारा

(C) क्रेश्मर एवं रोल्डन द्वारा

(D) इनमें से किसी के द्वारा नहीं

Ans.B

 

6.एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति के अनुरोध के अनुकूल व्यवहार करना कहलाता है

(A) अनुपालन

(B) आज्ञापालन

(C) अनुरूपता

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

 

7.विद्यार्थी को महाविद्यालय में निर्धारित ड्रेस में जाना, खेल के मैदान में खेल के नियमों को अपनाना आदि उदाहरण है

(A) आज्ञापालन का

(B) अनुपालन का

(C) अनुरूपता का

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

8.कोलाहल की विशेषताओं में किसे शामिल नहीं किया जा सकता है?

(A) तीव्रता

(B) पूर्वानुमेयता

(C) नियंत्रण योग्यता

(D) क्रमबद्धता

Ans.D

 

9.अंत्योदय का उद्देश्य क्या है?

(A) धनी व्यक्तियों से गरीबों के लिए धन माँगना

(B) गरीबों को मेडिकल मदद करना

(C) गरीबों की संपन्नता स्तर को बढ़ाना

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

10.भीड़ का व्यवहार है

(A) अविवेकी

(B) विवेकपूर्ण

(C) तर्कपूर्ण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

 

11.विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है

(A) 10 अक्टूबर को

(B) 20 अक्टूबर को

(C) 10 नवम्बर को

(D) 20 दिसम्बर को

Ans.A

 

12.आक्रामकता का कारण कौन नहीं है?

(A) मॉडलिंग

(B) कुंठा

(C) व्यवहारपरक औषध

(D) बच्चों का पालन-पोषण

Ans.C

 

13.निम्नलिखित में कौन मानसिक स्वास्थ्य का आधार है?

(A) संवेगात्मक स्थिरता

(B) वास्तविक संज्ञान

(C) व्यक्तिक स्वतंत्रता

(D) तर्कपूर्ण चिंतन

Ans.B

 

14..किसी व्यक्ति की मनोवृत्ति किसी के प्रति अनुकूल से बदलकर प्रतिकूल हो। जाती है, तो यह एक उदाहरण है

(A) असंगत परिवर्तन का

(B) जटिल परिवर्तन का

(C) संगत परिवर्तन का

(D) साधारण परिवर्तन का

Ans.A

Model Paper 2022 Download : Click here

15.मनोवृत्ति परिवर्तन के द्विस्तरीय संप्रत्यय को किसने विकसित किया?

(A) फ्रिट्ज हाइडर 

(B) लियॉन फिस्टिगर

(C) कार्ल स्मिथ

(D) एस०एम० मोहसीन

Ans.D

 

16.किसी समूह में यदि समग्रता बहुत अधिक मात्रा में बढ़ जाती है, तो उसका क्या परिणाम होता है?

(A) समूह सोच की उत्पत्ति होती है

(B) सामाजिक सरलीकरण होता है।

(C) सामाजिक श्रमावनयन होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

 

17. मानसिक आयु के संप्रत्यय से किसने परिचय कराया?

(A) बिने-साइमन

(B) टकमैन

(C) टरमैन

(D) कैटेल

Ans.A

 

18. व्यवहार चिकित्सा किस सिद्धांत पर आधारित है?

(A) अधिगम के सिद्धांत पर

(B) अभिप्रेरण के सिद्धांत पर

(C) प्रत्यक्षण के सिद्धांत पर

(D) विस्मरण के सिद्धांत पर

Ans.A

 

19.फ्रायड के अनुसार इलेक्टा की अवधि में लड़कियाँ प्रतियोगिता करती है

(A) बहन से

(B) भाई से

(C) माँ से

(D) पिता से

Ans.C

 

20.निम्नांकित में कौन आत्म नियंत्रण की प्रविधि नहीं हैं?

(A) अपने व्यवहार का स्वयं परीक्षण

(B) आत्म सम्मान

(C) उद्दीपन नियंत्रण

(D) आत्म प्रवर्तन

Ans.B

 

21.संज्ञानात्मक अहं किससे संबंधित है?

(A) आत्मरक्षा

(B) आत्मसम्प्रत्यय

(C) आत्मसम्मान

(D) उपरोक्त सभी

Ans.D

 

22.एम०एम०पी०आई० में कितने कथन है?

(A) 314

(B) 418

(C) 550

(D) 816

Ans.C

 

 

23.किस व्यक्ति के पास कितनी संवेगात्मक बुद्धि है इसकी जांच निम्ना में किस परीक्षण द्वारा संभव है?

(A) बिने साइमन परीक्षण

(B) मार्समेलो परीक्षण

(C) जोशी मानसिक योग्यता परीक्षण

(D) उपर्युक्त में से किसी द्वारा भी नहीं

Ans.B

 

24.निम्नलिखित में कौन आनुवंशिकता तथा पर्यावरण की जटिल अन्तः क्रिया का परिणाम होता है?

(A) विचार

(B) अनुभव

(C) मस्तिष्क

(D) बुद्धि

Ans.D

 

25.शाब्दि बुद्धि परीक्षण का दूसरा नाम है.

(A) लेखनी परीक्षण

(B) यादास्त परीक्षण

(C) पेपर-पेंसिल परीक्षण

(D) क्रियात्मक परीक्षण

Ans.C

Psychology Model Paper 2022 Bihar Board

26.किसने सर्वप्रथम वैयक्तिक भिन्नता को मापा?

(A) गाल्टन

(B) फ्रायड

(C) बिने

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

27.किस वर्ष बुद्धि का पास मॉडल विकसित हुआ?

(A) 1954

(B) 1964

(C) 1994

(D) 1974

Ans.C

 

28..दबाव के संज्ञानात्मक सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं

(A) लेजारस

(B) स्पीयरमैन

(C) थर्स्टन

(D) थॉर्नडाइक

Ans.A

 

29.निम्नांकित में से कौन एक बेमेल पद है?

(A) हिस्टीरिया

(B) मानसिक दुर्बलता

(C) मनोविदालिता

(D) स्थिर व्यामोह

Ans.B

 

30.किस व्यक्ति ने कहा कि 60% मानसिक विकृतियाँ आनुवंशिक होती है?

(A) किस्कर

(B) कॉलमैन

(C) ब्राउन

(D) पेज

Ans.B

 

31.किसी सामान्य प्रक्रिया को असामान्य रूप से बार-बार दोहराने की व्याधि । कहलाती है

(A) दुर्भीति

(B) आतंक विकृति

(C) मनोग्रसित-बाध्यता

(D) सामान्यकृत चिंता

Ans.C

 

32.औषध व्यसन (drug addiction) प्रायः घटित होता है

(A) वृद्धावस्था में

(B) बाल्यावस्था में

(C) किशोरावस्था में

(D) इनमें से किसी में भी नहीं

Ans.C

 

33.निम्नांकित में से किस वैज्ञानिक ने अपराध का संबंध शारीरिक बनावट से बतलाया है?

(A) बैण्डुरा

(B) मोरेनो

(C) शेल्डन

(D) फ्रीडमैन

Ans.C

 

34.एनोरेक्सिया नरभोसा के ठीक विपरीत विकार का नाम है

(A) आंत का घाव

(B) हिस्टीरिया

(C) हृदय गति में वृद्धि

(D) बुलमिया

Ans.D

 

35.विभ्रम (hallucination) को मनोविदालिता के किस प्रकार के लक्षण में रखा जाता है?

(A) मनोपेशीय लक्षण

(B) ऋणात्मक लक्षण

(C) धनात्मक लक्षण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

36.मानसिक दुर्बलता का मुख्य कारण है

(A) वंशानुक्रम

(B) जन्म आघात

(C) संक्रामक रोग

(D) इनमें से सभी

Ans.D

 

37.निम्नांकित में कौन मनोविच्छेदी विकार (dissociate disorder) नहीं है?

(A) मनोविच्छेदी स्मृतिलोप

(B) मनोविच्छेदी आत्मविस्मृति

(C) तीव्र तनाव विकार

(D) व्यक्तित्व लोप विकार

Ans.C

 

38.मॉडलिंग प्रविधि का प्रतिपादन किसने किया है?

(A) बैण्डुरा

(B) कार्ल युग

(C) फ्रायड

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

 

39.फ्रायड द्वारा प्रतिपादित मनोविश्लेषणात्मक चिकित्सा में निम्नांकित में। सर्वाधिक महत्त्व किसका बताया गया है?

(A) स्वप्न विश्लेषण की अवस्था

(B) स्वतंत्र साहचर्य की अवस्था (C) प्रतिरोध की अवस्था

(D) स्थानान्तरण की अवस्था

Ans.A

 

40.संज्ञानात्मक व्यवहार चिकित्सा में…

(A) रोगी के कुसमायोजित व्यवहार को दूर किया जाता है।

(B) रोगी के गलत संज्ञान को दूर किया जाता है।

(C) रोगी के गलत श्रम को दूर किया जाता है।

(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans.B

 

41.गेस्टाल्ट चिकित्सा का प्रतिपादन किसने किया है।

(A) फ्रायड ने

(B) एफ०एफ०पर्ल्स ने

(C) काल युग ने

(D) इगास मोनिज ने

Ans.B

 

42.निम्नांकित में कौन समूह संरचना का तत्त्व नहीं है?

(A) भूमिका

(B) मानक

(C) पद

(D) समूह सोच

Ans.D

 

43.मन, मस्तिष्क तथा प्रतिरक्षक तंत्र के आपसी संबंध का अध्ययन करने वाले विज्ञान को कहा जाता है।

(A) फग्सनल साइकोलॉजी

(B) साइको-न्यूरो इम्यूनोलॉजी

(C) फेकेल्टी साइकोलॉजी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B

 

44.तनाव प्रबंधन के लिए निम्नलिखित योजनाओं में कौन अधिक प्रभावी है?

(A) संज्ञान में परिवर्तन

(B) पारिवारिक कार्यक्रम

(C) सामुदायिक सहारा

(D) व्यवसायिक सहारा

Ans.A

 

45.योग के कितने अंग होते हैं?

(A) 5

(B) 10

(C)8

(D) 12 Ans.C

 

46.अगर किसी व्यक्ति की मनोवृत्ति प्रतिकूल से बदलकर अधिक प्रतिकूल या अनुकूल से बदलकर और अधिक अनुकूल हो जाती है, तो यह एक उदाहरण होगा

(A) असंगत परिवर्तन का

(B) जटिल परिवर्तन का

(C) संगत परिवर्तन का

(D) साधारण परिवर्तन का

Ans.C

 

47.श्रेणी आधृत स्कीमा को क्या कहा जाता है?

(A) रूढ़ियुक्ति

(B) आदिरूप

(C) दर्शक प्रभाव

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B

 

48.मनोवृत्ति में कितने संघटक (component) होते हैं?

(A) 8

(B) 5

(C) 6

(D) 3

Ans.D

 

49.अंग्रेजी भाषा के ‘Personality’ शब्द लैटिन भाषा के किस शब्द से बना है?

(A) Persian

(B) Persona

(C) Persomic

(D) Persena

Ans.B

 

50.फ्रायड के अनुसार मन का आकारात्मक मॉडल है

(A) अहम

(B) अचेतन

(C) इद्म

(D) पराहम

Ans.B

Psychology Model Paper 2022 Bihar Board

51.निम्नलिखित में से कौन-सा वास्तविकता सिद्धान्त से संचालित होता है?

(A) इद्म

(B) पराहम्

(C) अहम्

(D) इनमें से सभी

Ans.C

 

52.निम्नांकित में किसे ‘स्व’ का प्रकार नहीं माना जाता है?

(A) पहचान स्व

(B) व्यक्तिगत स्व

(C) सामाजिक स्व

(D) संबंधात्मक स्व

Ans.A

 

53.किसने कुंठा-आक्रमण सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है?

(A) एडलर तथा युंग

(B) मिलर तथा डोलार्ड

(C) फ्रायड

(D) स्कीनर

Ans.B

 

54.वे दबाव जिन्हें हम अपने मन में उत्पन्न करते हैं उन्हें कहा जाता है

(A) पर्यावरणीय दबाव

(B) भौतिक दबाव

(C) मनोवैज्ञानिक दबाव

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

55.जब दो अभिप्रेरकों के बीच संघर्ष होता है तो उसे कहा जाता है?

(A) मनोवृत्ति के संघर्ष की अवस्था

(B) संवेगों के संघर्ष की अवस्था

(C) इच्छाओं के संघर्ष की अवस्था

(D) अभिप्रेरकों के संघर्ष की अवस्था

Ans.D

 

56.निम्नलिखित में कौन स्नायु विकृति नहीं है?

(A) मनोविदलता

(B) चिंता विकृति

(C) बाह्य विकृति

(D) दुर्भीति

Ans.A

 

57.इनमें से कौन मादक द्रव्य नहीं है? ।

(A) कॉफी

(B) कोकेन

(C) अफीम

(D) स्मैक

Ans.A

 

58.आई०सी०डी० 10 प्रस्तुत किया गया :

(A) भारतीय मनोचिकित्सा संघ द्वारा

(B) अमरीकी मनोचिकित्सा संघ द्वारा

(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

59.द्वि-ध्रुवीय विकार के दो ध्रुव है

(A) तर्क संगत तथा अतर्क संगत

(B) मनोग्रसित तथा बाध्यता

(C) उन्माद तथा विषाद

(D) स्नायुविकृति तथा मनोविकृति

Ans.C

 

60.मानसिक बीमारी के वर्गीकरण की अत्यंत नवीनतम पद्धति क्या है?

(A) DSM-V.

(B) DSM-IV

(C) DSM-IV-TR

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.A

 

61.जब कोई औषध चिकित्सीय निर्णय के विरुद्ध ली जाती है तो उसे कहते हैं

(A) औषध व्यसन

(B) औषध दुरुपयोग

(C) औषध माफिया

(D) औषध निर्भरता

Ans.B

 

62. बुद्धि-लब्धि संप्रत्यय को किसने विकसित किया?

(A) स्पीयरमैन

(B) स्टर्न

(C) बिने

(D) थर्स्टन

Ans.B

 

63.बुद्धि के किसी सिद्धान्त में जी-कारक (G-factor) को बुद्धि का महत्त्वपूर्ण तत्त्व माना गया है?

(A) बहुबुद्धि सिद्धान्त में

(B) त्रितंत्र सिद्धान्त में

(C) एककारकीय सिद्धान्त

(D) द्विकारकीय सिद्धान्त

Ans.D

 

64.थर्स्टन के अनुसार बुद्धि में कितने प्राथमिक मानसिक योग्यताएँ उपस्थित होती है?

(A) 8

(B) 7

(C) 10

(D) 4

Ans.B

 

65.बुद्धि के संरचना मॉडल किसने विकसित किया ?

(A) गार्डेनर

(B) गिलफोर्ड

(C) जेनसन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B

 

66.फ्रायड के अनुसार व्यक्तित्व विकास में कितनी अवस्थाएँ हैं?

(A) 7

(B) 4

(C) 10

(D) 5

Ans.D

 

67.मनोदैहिक शीलगणों के गत्यात्मक संगठन के रूप में व्यक्ति को किसने परिभाषित किया?

(A) वाटसन

(B) ऑलपोर्ट

(C) लेविन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B

 

68.‘स्व’ (Self) के संदर्भ में कौन-सा कथन गलत है?

(A) स्व अर्जित होता है

(B) स्व जन्मजात होता है

(C) स्व का विकास लगभग दो साल की आयु में शुरू होता है

(D) मनुष्य का स्व लेकर जन्म नहीं लेता है।

Ans.B

 

69.शीलगुण कहलाने के लिए आवश्यक है—

(A) व्यवहार में संगतता

(B) व्यवहार में स्थिरता

(C) A तथा B दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans.C

 

70. से कम बुद्धि लब्धि प्राप्त होना संकेत करता है

(A) मानसिक श्रेष्ठता का

(B) मानसिक असामान्यता

(C) मानसिक मंदता

(D) मानसिक सामान्यता

Ans.C

 

12th Hindi Model Set-1 : Click Here

12th Hindi Model Set-2 : Click Here

12th Hindi Model Set-3 : Click Here

12th Hindi Model Set-4 : Click Here

12th Hindi Model Set-5 : Click Here

12th Hindi Model Set-6 : Click Here

12th Hindi Model Set-7 : Click Here

12th Hindi Model Set-8 : Click Here

12th Hindi Model Set-9 : Click Here

12th Hindi Model Set-10 : Click Here

 

History Model Set-1 2022 Class 12th : Click Here

History Model Set-2 2022 Class 12th : Click Here

History Model Set-3 2022 Class 12th : Click Here

History Model Set-4 2022 Class 12th : Click Here

History Model Set-5 2022 Class 12th : Click Here

 

12th Political Science Viral Objective set-1 : Click here

12th Political Science Viral Objective set-2 : Click here

12th Political Science Viral Objective set-3 : Click here

12th Political Science Viral Objective set-4 : Click here

12th Political Science Viral Objective set-5 : Click here

 

12th Geography Model Set-1 : Click Here 

12th Geography Model Set-2 : Click Here

12th Geography Model Set-3 : Click Here

12th Geography Model Set-4 : Click Here

1

Home Science Part-1 : Click here

Home Science Part-2 : Click here

Home Science Part-3 : Click here

Home Science Part-4 : Click here

Home Science Part-5 : Click here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

psychology model paper 2022, psychology model paper 2022 pdf, psychology model paper 2021 class 12 bihar board, psychology model paper 2022 class 12, psychology model question paper, psychology ka vvi question, psychology ka question objective, psychology ka question, psychology question answer in hindi pdf, psychology questions and answers pdf, psychology objective question answer
psychology question and answer, psychology objective question and answer, psychology question with answer,

1 thought on “Psychology Model Paper 2022 Bihar Board Class 12th Set-1”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page