12th Political Science Model Paper 2022 bihar board
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी राजनीती शाश्त्र का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |
INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022
Final परीक्षा के लिए (ANNUAL)
Model Set-4
राजनीती शाश्त्र
Political Science
Instructions for the candidates :
खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।
50 x 1 = 50
- NATO की स्थापना किस वर्ष की गई ?[2010A,2021A]
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1951
Answer-B
- शिमला समझौता पर किसके द्वारा हस्ताक्षर किया गया? [2016A]
(A) जुलफिकार अली भुट्टो-इंदिरा गांधी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी- चीनी प्रधानमंत्री
(C) जवाहर लाल नेहरू कोसीजीन
(D) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
Answer-A
- भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना? [2020BM]
(A) 1945 में
(B) 1947 में
(C) 1950 में
(D) 1952 में
Answer-A
- कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता के रूप में मनाया जाता है?[2016A]
(A) 1954
(B) 1962
(C) 1988
(D) 2006
Answer-C
- निम्नलिखित में से कौन नेता कांग्रेस के विभाजनके समय उस पार्टी के अध्यक्ष थे?
(A) के० कामराज
(B) मोरारजी देसाई
(C) एस० निजलिंगप्पा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
- ‘साझी त्रासदी’ का सूत्र किसने दिया?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) गौरिह हार्डिन
(C) महात्मा गाँधी
(D) राहुल गाँधी
Answer-B
- जवाहर लाल नेहरू के मृत्यु (1964) के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
(A) के० कामराज
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) जगजीवन राम
(D) एस० निजलिंगप्पा
Answer-A
- 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के समयभारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इंदिरा गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
9. अभी भारत में कुल कितने राज्य हैं? (2012A, 19A, 2020BM, 2021BM |
(A) 26
(C) 28
(B) 27
(D) 29
Answer-C
- भारत में कितने संघ शासित प्रदेश हैं? [2013A]
(A) 6
(C) 8
(B) 7
(D) 9
Answer-C
- भारत में ‘विविधता में एकता’ की किसने बताई?[2015A]
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) जवाहर लाल नेहरू
Answer-D
- मैकमोहन रेखा कहाँ है?
(A) जम्मू कश्मीर में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) असम में
Answer-B
- भारत में प्रथम कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) ज्योति बसु
(B) बुद्धदेव भट्टाचार्य
(C) एम०एन०राय
(D) ई०एम०एस० नम्बूदरीपाद
Answer-D
- 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी किस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीती थी ?
(A) अमेठी
(B) रायवरेली
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर
Answer-B
- 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी केप्रतिद्वंद्वी राजनारायण किस पार्टी के उम्मीदवार थे?
(A) भारतीय जनसंघ
(B) साम्यवादी पार्टी
(C) संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
(D) कांग्रेस पार्टी
Answer-C
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे? (2017A,2020BM ]
(A) महात्मा गाँधी
(B) सीमांत गाँधी
(C) ए०ओ० ह्यूम
(D) लार्ड माउन्टबेटेन
Answer-C
- इंग्लैंड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है? [2012A, 2019A, 2021BM ]
(A) जॉन मेजर
(B) टोनी ब्लेयर
(C) डेविड कैमरून
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-D
- प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है? [ 2019A]
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) नेपाल
Answer-C
- अंग्रेजों की ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति निम्न में से किसको बढ़ावा दिया?
(A) हिन्दू-मुस्लिम संघर्ष को
(B) अंग्रेजों की दमनात्मक नीति को
(C) महिलाओं के शोषण को
(D) बेरोजगारी को
Answer-A
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 1975 में इंदिरा गांधी के लोकसभा सदस्यता को किस आधार पर अवैध करार दिया था?
(A) चुनाव में सरकारी कर्मचारियों का इस्तेमाल
(B) चुनाव में साम्प्रदायिकता का प्रयोग
(C) बुथ कब्जा
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Answer-A
- देश के अंदर आंतरिक गड़बड़ी की आशंका के आधार पर भारत में आपातकाल की घोषणा कब की गई? [2014A, 2015A, 2021A].
(A) 22 जून, 1967
(B) 25 जून, 1975
(C) 8 मार्च, 1970
(D) 8 मार्च, 1975
Answer-B
- हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा परआश्रित है? [2021A]
(A) उदारवाद
(B) साम्यवाद
(C) लोकतांत्रिक समाजवाद
(D) गाँधीवाद
Answer-C
24.संविधान के किस अनुच्छेद में केंद्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है? [2018A]
(A) अनु० 245-225
(B) अनु० 240-225
(C) अनु० 252-360
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है?[2018A]
(A) आय
(B) व्यय
(C) आय एवं व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत में 1975 में आपातकाल की घोषणा की गई थी? [2012, 2017A, 19A, 2021A]
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-A
- तीसरी दुनिया का अर्थ ऐसे देश से है जो
(A)अमेरीकी गुट के देश हैं।
(B) सोवियत गुट के देश हैं।
(C) दोनों गुट से अलग देश
(D) दोनों गुट से संबंध रखने वाले देश
Answer-C
- स्वतंत्र भारत में चिपको आंदोलन को निम्न में से किस रूप में जाना जाता है?
(A) जंगल सत्याग्रह
(B) पर्यावरणीय चेतना
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-C
- पर्यावरण के दृष्टिकोण से किसी देश में कम से कम कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन होना चाहिए?
(A) 80 प्रतिशत
(B) 75 प्रतिशत
(C) 70 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत
Answer-B
- निम्नलिखित में से कौन सा कार्य चिपको आंदोलनका सूत्रधार बना?
(A) सर्वोदयी आश्रम की स्थापना
(B) वनों के कटाई पर प्रतिबंध
(C) भूमि संरक्षण योजना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-A
- 1974 में चमोली जिले में अंगू प्रजाति के वृक्षों को काटने का ठीका किस कम्पनी को दिया गया ?
(A) टाटा कम्पनी
(B) रिलाइंस कम्पनी
(C) साइमंड कम्पनी
(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं
Answer-C
32. ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार किस राज्य में किया गया?
(A) हरियाणा में
(B) दिल्ली में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) पंजाब में
Answer-D
- श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या किसके द्वारा की गई थी?
(A) राजनीतिक नेताओं द्वारा
(B) छात्र के द्वारा
(C) अंगरक्षकों द्वारा
(D) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं
Answer-C
- सिक्ख विरोधी दंगे कब हुए?
(A) 1980
(B) 1984
(C) 1986
(D) 1990
Answer-B
- राजीव गांधी- लाँगोवाल समझौता कब हुआ?
(A) 1985
(B) 1986
(C) 1987
(D) 1990
Answer-A
- नागालैंड कब राज्य बना?
(A) 1960
(B) 1966
(C) 1970
(D) 1986
Answer-A
12th Political Science Model Paper 2022 bihar board
- मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा कब राज्य बना?
(A) 1960
(B) 1972
(C) 1977
(D) 1986
Answer-B
- चुनाव आयोग किस प्रकार की संस्था है? [2020BM]
(A) संवैधानिक
(B) गैर-संवैधानिक
(C) सांविधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-D
- इस समय भारत में कौन सी दलीय व्यवस्था है? (2020BM, 21BM)
(A) एक-दलीय व्यवस्था
(B) द्वि-दलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था.
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
- ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है? (2018A,2020BM]
(A) सरपंच
(B) मुखिया
(C) वार्ड सदस्य
(D) इनमें से कोई
Answer-B
- मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तोंकी नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? [2020A]
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) विधि मंत्री
Answer-A
- बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तरों पर करने का सुझाव दिया गया? [2020A]
(A) द्वि-स्तरीय
(B) एक-स्तरीय
(C) त्रि-स्तरीय
(D) इनमें से कोई
Answer-C
- क्यूबा मिसाइल संकट के समय अमेरिका के राष्ट्रपति कौन थे?
(A) जॉन एफ कैनेडी
(B) बेंस जॉनसन
(C) टू मैन
(D) जिमी कार्टर
Answer-A
44. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ? [2013A, 2021A]
(A) 1988
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991
Answer-C
- शीत युद्ध के दौरान जर्मनी का एकीकरण किस वर्ष में हुआ ? [2021A]
(A) दिसम्बर, 1989
(B) सितम्बर, 1990
(C) अक्टूबर, 1990
(D) जनवरी, 1991
Answer-C
- शीत युद्ध के दौरान शक्ति के कितने केंद्र थे? [2021BM]
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer-B
- केशवानन्द भारती वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने किस विषय पर निर्णय दिया था? [2020A]
(A) संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं कर सकता
(B) क्षतिपूर्ति का सिद्धांत
(C) संसद संविधान के मूल ढाँचे को संशोधित नहीं कर सकती
(D) बैंक राष्ट्रीयकरण अधिनियम
Answer-C
- भारत में किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है? [2020A]
(A) निश्चित निवास
(B) विवाह
(C) सरकारी सेवा
(D) इनमें से सभी
Answer-D
49. भारतीय नागरिकता अधिनियम कब पारित कियागया ? [2020A]
(A) 1950 में
(B) 1952 में
(C) 1955 में
(D) 1958 में
Answer-C
- पहले गुट-निरपेक्ष सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ? [2016A]
(A) वाजपेयी
(C) पटेल
(B) नेहरू
(D) कामराज
Answer-B
51. मंडल आयोग के सिफारिशों को लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Answer-B
52. लिट्टे (LTTE) किस देश का एक आतंकवादी संगठन है? [2010A]
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) मालदीव
(D) पाकिस्तान
Answer-B
53. गठबंधन की सरकार होने से संसदीय व्यवस्था में क्या प्रमुख विकृति आई है?
(A) राष्ट्रपति की दुर्बल स्थिति
(B) प्रधानमंत्री की सबल स्थिति
(C) सामूहिक उत्तरदायित्व की अवहेलना
(D) क्षेत्रीय दलों का उत्कर्ष
Answer-C
54. नीति आयोग की स्थापना कब की गई?
(A) 1 जनवरी, 2015
(B) 26 जनवरी, 2015
(C) 15 अगस्त, 2015
(D) 2 अक्टूबर, 2015
Answer-A
55. नीति आयोग का मुख्यालय कहाँ है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) नागपुर
(D) बंगलूरु
Answer-B
56. 1974 में एशियाई संबंध सम्मेलन कहाँ आयोजित की गई थी
(A) नई दिल्ली
(B) कराँची
(C) विझिंग
(D) टोकियो
Answer-A
Model Paper 2022 Download : Click here
57. बांडूंग सम्मेलन कब हुआ?[2013, 2017A]
(A) 1954
(C) 1959
(B) 1956
(D) 1962
Answer-B
58. भारत में नेहरू युग कब से कब तक माना जाता है ?
(A) 1947-1964
(B) 1950-1952
(C) 1955-1964
(D) 1964-1966
Answer-A
59. 1989 में किसने राष्ट्रीय मांचा सरकार का नेतृत्व किया ?[2011A]
(A) वीo पी० सिंह
(B) इंदिरा गांधी
(C) देवालाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
60.चीन में साम्यवादी शासन की स्थापना कब हुई?
(A) 1949
(B) 1950
(C) 1954
(D) 1962
Answer-A
61. योजना आयोग के अध्यक्ष कौन होते थे? [2011, 2013, 2015A]
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) वित्तमंत्री
(D) वाणिज्य मंत्री
Answer-B
62. मंडल आयोग की सिफारिशों को कब लागूकिया गया?
(A) 1989
(B) 1990
(C) 1995
(D) 1999
Answer-B
63. जनता दल का चुनाव चिह्न क्या था?
(A) लालटेन
(B) तीर
(C) चक्र
(D) हलधर किसान
Answer-C
64. क्यूबा के मिसाइल संकट के समय संघ के प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) जोसेफ स्टालिन
(B) निकिता खुश्चेव
(C) निकोलाय बुल्गानिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-B
65. मार्शल योजना क्या थी?
(A) यूरोप के देशों को पुनर्निर्माण हेतु अमेरिकी सहायता
(B) सोवियत संघ पर आर्थिक प्रतिबंध
(C) अमेरिका में आतंकवादियों के समाप्ति के लिए योजना
(D) साम्यवादी शासन के विस्तार के लिए योजना
Answer-A
66. नाटो (NATO) से संबंधित कौन-सा विकल्प सही है?
(A) उत्तरी अमेरिकी संधि संगठन
(B) उत्तर अटलांटिक संधि संगठन
(C) उत्तरी अमेरिका आतंक निरोधक संगठन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-B
67. किस देश के प्रभुत्व से एक ध्रुवीयता कायम हुई? [2018A]
(A) रूसी संघ
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका
Answer-D
68. क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ? (2012A, 2019A]
(A) 1960
(B) 1961
(C) 1962
(D) 1963
Answer-C
69. सोवियत संघ का विघटन कब हुई? 2020BM
(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1992 में
(D) 2006 में
Answer-B
70. सोवियत संघ की स्थापना किस क्रांति के फलस्वरूप हुई थी?
(A) बोल्शेविक क्रांति
(B) गौरवपूर्ण क्रांति
(C) मजदूर क्रांति
(D) खूनी क्रांति
Answer-A
71. सोवियत राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव ने कब अपना त्यागपत्र दिया?
(A) दिसम्बर, 1991
(B) जनवरी, 1990
(C) जून, 1989
(D) मार्च, 1988
Answer-A
72. अमेरिका ने आशिक परमाणु परीक्षण साँध (Partial Test Ban treaty) पर कब हस्ताक्षर किया?
(A) 1964 में
(B) 1974 में
(C) 1992 में
(D) 2000 में
Answer-A
73. विश्व का कौन राष्ट्र अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा रक्षा अनुसंधान और विकास के मद मेंखर्च करता है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) रूस
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) चीन
Answer-A
74. विश्व को इंटरनेट की सुविधा किस राज्य की देन है?
(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) रूस
Answer-C
75. भारत में परमाणु कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य क्या बतलाया जाता है?
(A) महाशक्ति की दौड़ में शामिल होना
(B) चीन एवं पाकिस्तान पर दबाव बनाना
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका पर दबाव बनाना
(D) अपनी ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करना
Answer-D
76.यूरो निम्नलिखित में से किसकी मुद्रा है? [2011A, 2017A, 2020BM]
(A) सार्क देशों की मुद्रा
(B) पाकिस्तान की नयी मुद्रा
(C) यूरोपिय संघ की मुद्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
77. अफगानिस्तान सार्क का सदस्य कब बना? [2021BM]
(A) 1985
(B) 1990
(C) 2005
(D) 2007
Answer-C
> भारत तथा चीन के बीच महत्वपूर्ण घटनाएं-
1) 1950 में चीन ने भारत के क्षेत्र तिब्बत पर कब्जा कर लिया तथा वहां बस्तियां बसाना शुरू कर दिया।
2) चीन भारत के अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाका तथा लद्दाख के अक्साई चीन पर अपना अधिकार जमाने के चलते 1962 में भारत चीन-युद्ध हो गया। हालांकि इसमें भारत को पीछे हटना पड़ा।
3) 1976 तक दोनों देशों के बीच कूटनैतिक संबंध समाप्त हो गए
4) 1970 के दशक के पश्चात चीन के रुख में परिवर्तन आया।
5) 1981 में दोनों देशों के मध्य बातचीत शुरू हुई तथा सीमा विवाद को लेकर बहस हुआ।
78. वर्त्तमान में तिब्बत है:
(A) भारत का हिस्सा
(B) चीन का हिस्सा
(C) एक स्वतंत्र प्रदेश
(D) बफर राज्य
Answer-D
79. लिवरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम – लिट्टे (Liberation Tigers of Tamil Eelam-LTTE) श्रीलंका की किस प्रकार की संगठन है?
(A) आतंकवादी संगठन
(B) नक्सलीय संगठन
(C) उग्र राष्ट्रवादी तमिल संगठन
(D) राष्ट्रवादी संगठन
Answer-C
70. दक्षेस का मूल आधार है –
(A) क्षेत्रीय सहयोग से महाशक्तियों का विरोध करना
(B) सदस्य देशों के बीच परस्पर विश्वास एवं शांति के द्वारा क्षेत्रीय सहयोग पर बल देना
(C) सदस्य राष्ट्र मिलकर अलग गुट का निर्माण करना
(D) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शार्क के विचारों का प्रचार प्रसार करना
Answer-B
12th Political Science Model Paper 2022 bihar board
भारत तथा बांग्लादेश के बीच विवाद के कारण :
- इन दोनों देशों के बीच ब्रह्मपुत्र तथा गंगा जल की हिस्सेदारी को लेकर विवाद खड़ा है ।
- बांग्लादेश से अवैध आप्रवास से भारत सरकार बांग्लादेश से नाराज है।
- भारत-विरोधी, इस्लामी जमातो का बांग्लादेश समर्थन करते हैं।
- भारतीय सेना को पूर्वोत्तर भारत में जाने के लिए बांग्लादेश रास्ता नहीं देता है।
- बांग्लादेश से होकर भारत को म्यांमार तक प्राकृतिक गैस निर्यात करने नहीं दिया जाता है।
भारत-बांग्लादेश के अच्छे संबंध के संकेत
- भारत द्वारा अपनाई गई ‘लुक ईस्ट’ तथा 2014 में ‘एक्ट ईस्ट’ नीति पर बांग्लादेश भारत के साथ खड़ा है।
- 2015 में दोनों देशों ने अपने बीच कुछ परिक्षेत्रों (एनक्लेव) का आदान-प्रदान भी किया।
71. संयुक्त राष्ट्र के अंगों की संख्या कितनी है? [2021A]
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Answer-B
72.भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना? [2016A, 2018A]
(A) 1945 में
(B) 1947
(C) 1950 में
(D) 1952 में
Answer-A
73. सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है? [2018A. 2016A, 2020BM)
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 14
Answer-A
74.संयुक्त राष्ट्रसंघ के चार्टर में कितनी धाराएँ है? (2018A, 2021BM)
(A) 111
(B) 112
(C) 115
(D) 120
Answer-A
75. सी० टी० बी० टी० प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा कब स्वीकारा गया ? [2018]
(A) 1995
(B) 1996
(C) 1997
(D) 1998
Answer-B
76. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ? [2011A. 2017A]
(A) क्योटो
(B) रियो डी जेनेरियो
(C) लंदन
(D) न्यूयार्क
Answer-B
77. बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है? [2018A]
(A) आय
(B) व्यय
(C) आय एवं व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
78. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है? [2018A]
(A) पाँच वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) छः वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं
Answer-A
79. नवोदित राष्ट्र का सबसे पहला कार्य होता है-
(A) गरीबी दूर करना
(B) राष्ट्र निर्माण करना
(C) दुश्मन देशों से युद्ध करना
(D) अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों में शामिल होना
Answer-B
80. पंडित जवाहर लाल नेहरू प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ निम्नलिखित में से किस स्थान पर लिया ?
(A) संसद भवन में
(B) लाल किले पर
(C) जंतर मंतर में
(D) संविधान सभा में
Answer-B
81. एकदलीय प्रभुत्व के संबंध में कौन सही है?
(A) विकल्प के रूप में किसी मजबूत राजनीतिक दल का अभाव
(B) जनमत की अज्ञानता के चलते एक दल का प्रभुत्व
(C) एकदलीय प्रभुत्व का संबंध राष्ट्र के औपनिवेशिक अतीत से
(D) एकदलीय प्रभुत्व से देश में लोकतांत्रिक आदर्शों के अभाव की झलक मिलती है।
Answer-A
82. 1959 में केरल में साम्यवादी सरकार के मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) ई० एम० एस० नम्बूदरीपाद
(B) एन० जी० रंगा
(C) ए० के० गोपालन
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-A
83. साम्यवादी दल की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1924 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1951 ई० में
(D) 1961 ई० में
Answer-A
84. साम्यवादी दल का मुख्य उद्देश्य रहा है-
(A) समाजवाद तथा साम्यवाद की स्थापना
(B) गरीब मजूदरों, किसानों को शोषण से मुक्ति
(C) पूंजीवाद की समाप्ति
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
12th Political Science Model Paper 2022 bihar board
85. भारतीय जनसंघ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य थे—
(A) हिन्दू धर्म एवं संस्कृति की रक्षा करना
(B) उद्योगों का विकास
(C) अंग्रेजी शिक्षा का प्रचार-प्रसार
(D) मजदूरों एवं किसानों के हितों की रक्षा
Answer-A
86. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ? [2015A, 19A]
(A) 1950
(C) 1955
(B) 1952
(D) 1956
Answer-B
87. राष्ट्रीय विकास परिषद् के सदस्य कौन होते हैं?
(A) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
(B) योजना आयोग के सदस्य
(C) मंत्रीमंडल के मंत्री
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
88. 1938 में राष्ट्रीय आयोजन समिति की स्थापना किसकीअध्यक्षता में की गई थी?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) पं० जवाहरलाल नेहरू
(C) सर ए० दलाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-B
89. हरित क्रांति का सर्वाधिक लाभ निम्न में से किसअनाज में हुआ?
(A) मक्का
(C) दलहन
(B) चावल
(D) गेहूँ
Answer-D
90. स्वतंत्रता के बाद विभिन्न रियासतों को भारतीय संघ में जोड़ने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान रहा ?
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरोजनी नायडू
(D) पं० जवाहर लाल नेहरू
Answer-A
91.1951 में आचार्य कृपलानी कांग्रेस से अलग होकर किस पार्टी की स्थापना किया ?
(A) समाजवादी पार्टी
(B) किसान-मजदूर प्रजा पार्टी
(C) किसान मजदूर पार्टी
(D) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी
Answer-B
92.संस्थागत क्रांतिकारी दल किस देश की राजनीतिक दल है?
(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन
(D) मैक्सिको
Answer-D
93. भारत के द्वितीय आम चुनाव में किस राज्य से कांग्रेस पार्टी को पराजित होना पड़ा और वहाँ साम्यवादियों की सरकार बनीं?
(A) बिहार
(B) मद्रास
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
Answer-D
94. 1960 का दशक कांग्रेस पार्टी के लिए ‘खतरनाक दशक’ माने जाने के पिछे निम्न में से प्रमुख कारण कौन से हैं?
(A) चीनी आक्रमण
(B) बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी
(C) साम्प्रदायिक और क्षेत्रीय विभाजन
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
95. ‘अमूल’ नामक सहकारी आंदोलन किस शहर शुरुआत की गई ?
(A) पटना से
(C) आणंद से
(B) बरौनी से
(D) जयपुर से
Answer-C
96. आपरेशन फ्लड (Operation flood) किससेसंबंधित है?
(A) अनाज उत्पादन से
(B) दूध उत्पादन से
(C) फूल उत्पादन से
(D) तिलहन उत्पादन से
Answer-B
97. भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(A) 1967 में
(C) 1969 में
(B) 1968 में
(D) 1970 में
Answer-C
98. नियोजन विकास के लिए कितने लक्ष्य होने चाहिए?
(A) 03
(B) 05
(C) 08
(D) 10
Answer-A
99.’सामाजिक न्याय के साथ विकास’ किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था?[2016A,2021BM]
(B) चौथी
(D) छठी
(A) तीसरी
(C) पांचवी
Answer-C
100. एन्टी-बैलेस्टिक मिसाइल संधि (ABM) किस वर्ष हुई?
(A) 1975
(B) 1972
(C) 1978
(D) 1956
Political Science all chapters Important question
भाग – A | समकालीन विश्व की राजनीति |
1 | शीत युद्ध का दौर |
2 | दो ध्रुवीयता का अंत |
3 | समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व |
4 | सत्ता के वैकल्पिक केंद्र |
5 | समकालीन दक्षिण एशिया |
6 | अंतर्राष्ट्रीय संगठन |
7 | समकालीन विश्व में सुरक्षा |
8 | पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन |
9 | वैश्विकरण |
भाग – B | स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति |
1 | राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियां |
2 | एक दल के प्रभुत्व का दौर |
3 | नियोजित विकास की राजनीति |
4 | भारत के विदेश संबंध |
5 | कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना |
6 | लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट |
7 | जन आंदोलनो का उदय |
8 | क्षेत्रीय आकांक्षाएं |
9 | भारतीय राजनीति : नए बदलाव |
12th Political Science Model Paper 2022 bihar board
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
12th Political Science Model Paper 2022 bihar board, Political Science Model Paper 2022 Class 12, political science model paper 2022, political science model paper 2022 bihar board, bihar board political science model paper 2022, model paper political science, political science question, political science related questions, political science question and answer, political science question answer, political science question bank class 12, political science vvi question objective, political science vvi question ,political science ka objective, political science ka question objective, political science ke objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science vvi question 2022, political science vvi question objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science ka question objective, political science ka objective question, political science ka objective question answer, political science ka objective,
Thank you so much sir itni help krne ke liye
Thank you so much sir itni help karne ke liye