Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022 Set-2
यहां, इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 बिहार बोर्ड के Hindi विषय का मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। इस पोस्ट में जितने भी प्रश्न है ये सभी आपके बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वूर्ण है, चलिए, शुरू करते हैं
खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।
Set-2
1. निम्न में से कौन-सी रचना गुलेरी जी की नहीं है?
(A) सुखमय जीवन
(B) बुद्धू का काँटा
(C) उसने कहा था
(D) हारे को हरिनाम
सभी का answer निचे दिया गया है, आप पहले खुदसे सभी प्रश्न को बनाये फिर Answer मिलाये |
2. ‘प्रकाशित’ में कौन-सा प्रत्यय है? [2019A]
(A) इत
(B) ईत
(C) शित
(D) इनमें से कोई नहीं
3. ‘बड़प्पन’ में कौन-सा प्रत्यय है? [2019A]
(A) अन
(B) पन
(C) न
(D) अप्पन
4. ‘उसने कहा था’ कहानी है
(A) युद्ध की कहानी
(B) दिव्य-प्रेम की कहानी
(C) प्रेम पर बलिदान होने की कहानी
(D) इनमें से सभी
[ 5 ] कृष्ण कहाँ बैठकर भोजन कर रहे है ?
[ A ] नंद की गोद में
[ B ] यशोदा की गोद में
[ C ] यमुना के किनारे
[ D ] कदम्ब के पेड़ पर
[ 6 ] प्रस्तुत प्रथम पद में कृष्ण को पिसको सूचना दी जाती है ?
[ A ] रात्रि होने की
[ B ] दोपहर होने की
[ C ] भोर होने की
[ D ] इनमें किसी की नहीं
7. ‘महिमा’ का लिंग निर्णय करें।
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
8. ‘दल’ का लिंग निर्णय करें।
(A) स्त्रीलिंग –
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
9. ‘देवता’ का लिंग निर्णय करें।
(A) उभयलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) पुल्लिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 10 ] सूरदास किस चीज की भूख है ?
[ A ] कृष्ण की जूठन की
[ B ] प्रेम की
[ C ] काव्य रचना की
[ D ] इनमे से कोई नहीं
[ 11 ] सूरदास की अनुमानित जन्म तिथि क्या है ?
[ A ] 1475 ई०
[ B ] 1475 ई०
[ C ] 1480 ई०
[ D ] 1482 ई०
12. जयप्रकाश जी को किसका भाषण सुनकर अमेरिका जाने की प्रेरणामिली ?
(A) स्वामी रामतीर्थ
(B) स्वामी सत्यदेव
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) स्वामी सहजानंद
13. फ्री प्रेस के मालिक कौन थे ?
(A) आत्मानंदजी
(B) शिवानंद गोस्वामी
(C) सदानंद जी का
(D) शारदानंद गुप्त
14. मुख्य का विलोम है—
(A) आवश्यक
(B) जरूरी
(C) अनिवार्य
(D) गौण
15. पुरस्कार का विलोम —
(A) दण्ड
(B) पारिश्रमिक
(C) सम्मान
(D) अपमान
16. सम्पत्ति का विलोम है—
(A) सम्पदा
(B) विपत्ति
(C) गरीबी
(D) दरिद्रता
17. ‘ब्रेन ऑफ बांबे’ किसे कहा जाता था?
(A) उमाशंकर दीक्षित को
(B) शीला दीक्षित को
(C) सुरेन्द्र दीक्षित को
(D) हृदयनारायण दीक्षित को
18.जयप्रकाश नारायण ने आई०एस-सी० की परीक्षा कहाँ से पास की?
(A) पटना कॉलेज
(B) पटना साइंस कॉलेज
(C) हिन्दू विश्वविद्यालय
(D) बिहार विद्यापीठ
[ 19 ] तुलसीदास को किस चीज की भूख है ?
[ A ] यश की
[ B ] भक्ति की
[ C ] धन की
[ D ] इनमें से कोई नहीं
20. ‘दाने-दाने को तरसना’ मुहावरे का अर्थ क्या हैं?[2019A]
(A) भुखमरी की स्थिति
(B) कंजूस होना
(C) लाचार होना
(D) इनमें से कोई नहीं
21. ‘नाक काटना’ मुहावरे का अर्थ है–[2019A]
(A) अपमानित होना
(B) कमजोर होना
(C) निर्धन होना
(D) गुस्सा होना
[ 22 ] तुलसीदास के पठित पद किस भाषा में है ?
[ A ] मैथिली
[ B ] बज्रभाषा
[ C ] खड़ी-बोली
[ D ] अवधि
23. ‘दस तस्वीरे’ के रचनाकार कौन है?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) जगदीशचंद्र माथुर
(C) देवेंद्र सत्यार्थी
(D) महादेवी वर्मा
[ 24 ] तुलसीदास ने प्रथम पद में किसकी स्तुति की है ?
[ A ] गणेश जी की
[ B ] भगवान शिव की
[ C ] सीता जी की
[ D ] इनमें से कोई नहीं
25. ‘आकाश’ का पर्यायवाची है—
(A) नभ
(B) धुलोक
(C) गगन
(D) उपर्युक्त सभी
26. ‘अपमान’ का पर्यायवाची है—
(A) उपेक्षा
(B) अनादर
(C) अवज्ञा
(D) उपर्युक्त सभी
27. कौन ‘कोमल’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) कर्कश
(B) मृदु
(C) मसूण
(D) अरुक्ष
[ 28 ] तुलसीदास के दोनों पदों में किस रस की व्यंजना हुई है ?
[ A ] वात्सल्य रस
[ B ] भक्ति रस
[ C ] रौद्र रस
[ D ] शृंगार रस
29. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक कौन-सी है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हुंकार
(C) रसवंती
(D) प्रणभंग
30.(A) संस्करीती
(B) संस्कृति
(C) संस्कृती
(D) संस्कृती
31. (A) सन्यासी
(B) संन्यासी
(C) सनयासी
(D) सण्यासी
32. दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?
(A) छात्र सहोदर
(B) छात्र पत्रिका
(C) छात्र मित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
33. दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई?
(A) 1920 में
(B) 1925 में
(C) 1930 में
(D) 1935 में
34. दिनकर जी के अनुसार यदि पति विचार है तो पत्नी क्या है?
(A) बुद्धि
(B) समझ
(C) भावना
(D) इनमें कोई नहीं
[ 35 ] कौन सी रचना नाभादास ] की है ?
[ A ] सूरसागर
[ B ] भक्तकाल
[ C ] बिहारी सतसई
[ D ] बीजक
36. जो प्रकाशयुक्त हो—
(A) सूर्य
(B) भास्वर
(C) चन्द्र
(D) तारे
37. जिसकी राह गलत हो—
(A) सुराह
(B) नराह
(C) गुमराह
(D) वाराह
38. जिसकी परीक्षा ली जा चुकी हो—
(A) छ:माही परीक्षा
(B) जाँच परीक्षा
(C) फाइनल परीक्षा
(D) परीक्षित
[ 39 ] नाभादास का स्थायी निवास कहाँ था ?
[ A ] वृंदावन
[ B ] हरिद्वार
[ C ] काशी
[ D ] इनमें से कोई नहीं
[ 40 ] सम्पर्ण भक्तमाल में किस छंद की व्यंजना है ?
[ A ] चौपाई
[ B ] दोहा
[ C ] छप्पय
[ D ] कवित्त
41. ‘पढ़ाई’ में प्रत्यय बताएँ (2020A)
(A) ढ़ाई
(B) ढाई
(C) आई
(D) इनमें से कोई नहीं
42. ‘लड़ाका’ में प्रत्यय बताएँ
(A) आका
(B) ड़ाका
(C) डाका
(D) इनमें से कोई नहीं
43. ‘घूसखोर’ में प्रत्यय बताएँ
(A) सखोर
(B) खेर
(C) खोर
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 44 ] छप्पय कितनी पंक्तियों का छंद होता है ?
[ A ] चार
[ B ] पाँच
[ C ] छह
[ D ] सात
45. अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई?
(A) 1920 में
(B) 1924 में
(C) 1928 में
(D) 1932 में
46. महेश्वर की पत्नी का नाम क्या है?
(A) मालती .
(B) लालती
(C) प्रभावती
(D) कलावती
47. अज्ञेय जी की कौन-सी कहानी ‘गैंग्रीन’ शीर्षक नाम से प्रसिद्ध है?
(A) छोड़ा हुआ रास्ता
(B) विपथगा
(C) ये तेरे प्रतिरूप
(D) रोज
48. ‘पंकिल’ में प्रत्यय बताएँ
(A) किल
(B) ल
(C) किल
(D) इल
49. ‘मिठास’ शब्द में प्रत्यय है? (2020BM)
(A) ठास
(B) ठस
(C) आस
(D) स
50. ‘वस्तु’ का लिंग निर्णय करें।
(A) उभयलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) पुल्लिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
51. ‘बाल’ का लिंग निर्णय करें।
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
- लेखक कितने वर्षों बाद मालती से मिलने आया था?
(A) दो वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) पाँच वर्ष
(D) आठ वर्ष
[ 53 ] छत्रसाल की तलवार ने कौन-सा रूप धारण कर रखा है ?
[ A ] रौद्र रूप
[ B ] भयंकर रूप
[ C ] मधुर रूप
[ D ] इनमें से कोई नहीं
[ 54 ] छत्रसाल की तलवार काली देवी को क्या प्रदान करती है ?
[ A ] प्रसाद
[ B ] भोजन
[ C ] गहने
[ D ] इनमें से कोई नहीं
- कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है?
(A) अच्छाई
(B) मिट्टी
(C) बुराई
(D) हरियाली
- कौन-सा शब्द समूहवाचक संज्ञा नहीं है?
(A) वर्ग
(B) सेना
(C) राम
(D) संघ
- कौन-सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा नहीं है?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) पानी
(D) गुच्छा
[ 58 ] ‘लागति लपकि कंठ-बैरिन के नागिन सी’ में कौन-सा अलंकार है ?
[ A ] श्लेष
[ B ] रूपक
[ C ] अनुप्रास
[ D ] उपमा
[ 59 ] निम्नलिखित में कौन-सी रचना भूषण की है ?
[ A ] साकेत
[ B ] कामायनी
[ C ] भक्तमाल
[ D ] शिवराज भूषण
- ‘एक लेख और एक पत्र’ के रचनाकार कौन है?
(A) नामवर सिंह
(B) मोहन राकेश
(C) भगत सिंह
(D) रामधारी सिंह दिनकर
- भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह तथा चाचा अजीत सिंहकिसके सहयोगी थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) विपिन चन्द्र पाल
(D) इनमें किसी के नहीं
- भगत सिंह ने अपने नेतृत्व में पंजाब में ‘नौजवान भारत सभा’ का गठन कब किया?
(A) 1923 ई० में
(B) 1924 ई० में
(C) 1925 ई० में
(D) 1926 ई० में
- भगत सिंह ने चन्द्रशेखर आजाद’ के साथ मिलकर किस संघ कागठन किया?
(A) स्वराज्य पार्टी
(B) स्वतंत्र पार्टी
(C) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 64 ] जयशंकर प्रसाद कितनी वर्ष की अवस्था में पितृविहीन हुए थे ?
[ A ] 8 वर्ष
[ B ] 12 वर्ष
[ C ] 16 वर्प
[ D ] 20 वर्ष
- जयप्रकाश नारायण ने बिहार विद्यापीठ में कौन-सी परीक्षा दी ?
(A) मैट्रिक की
(B) आई०एस०सी० की
(C) बी०ए०की
(D) इनमें कोई नहीं
- ‘रवीन्द्र’ का संधि-विच्छेद है
(A) रवि + इन्द्र
(B) रवि + ईन्द्र
(C) रव + इन्द्र
(D) रवि ऐन्द्र
- ‘मन्वन्तर’ का संधि-विच्छेद है- [2018A]
(A) मनु+अन्तर
(B) मनु + वन्तर
(C) मन्व + तर
(D) मन + अंतर
- पुलिस के बड़े उच्चाधिकारी ने किसके मुँह से सुना था कि ‘जयप्रकाश नारायण नहीं होते तो बिहार जल गया होता?”
(A) दिनकर जी के
(B) बेनीपुरी जी के
(C) गोयना जी के
(D) दीक्षित जी के
[ 69 ] जयशंकर प्रसाद हिन्दी साहित्य के किस काल के कवि थे ?
[ A ] रीतिकाल
[ B ] आदिकाल
[ C ] आधुनिक काल
[ D ] भक्तिकाल
[ 70 ] प्रसाद जी की किस कृति में आधुनिक मानव सभ्यता की मार्मिक समीक्षा की गयी है ?
[ A ] विशाख
[ B ] स्कंदगुप्त
[ C ] इन्द्रजाल
[ D ] कामायनी
[ 71 ] कामायनी प्रसाद जी की किस प्रकार की कृति है ?
[ A ] खण्ड काव्य
[ B ] प्रबन्ध काव्य
[ C ] गद्य काव्य
[ D ] इनमें से कोई नहीं
72. सीता ने भात खायी।
(A) सिता ने चावल खाया।
(B) सिता ने चावल खायि।
(C) सीता ने भात खाया।
(D) सीता ने चावल खायी।
- गतवर्ष वह कलकत्ता जानेवाला है।
(A) अगले वर्ष वह कलकत्त जाऐंगे।
(B) अगले वर्ष वह कलकता जाएगा।
(C) अगले वर्ष वह कलकत्ता जाएगा।
(D) अगले वर्ष वह कलकत्ता जानेवाला है।
[ 74 ] जयशंकर प्रसाद की कौन-सी कृति नहीं है ?
[ A ] महाराणा प्रताप का महत्त्व
[ B ] प्रेमपथिक
[ C ] महाराजा मानसिंह
[ D ] इरावती
- ‘गाँधीजी’ को महुए के पेड़ के नीचे किसने जगह दी?
(A) मुखिया ने
(B) ग्रामीण ने
(C) मठ के महंत ने
(D) उनके भाई ने
- गाँधीजी की झोपड़ी को ……….. ने जला दिया था।
(A) ग्रामीणों
(B) युवकों
(C) एमन साहब के कर्मचारियों
(D) छात्रों
- ‘आलसी’ का विलोम है—
(A) तेजस्वी
(B) विनम्र
(C) परिश्रमी
(D) उद्यमी
- ‘आस्तिक’ का विपरीतार्थक शब्द है—[2019A]
(A) अमानुष
(B) नास्तिक
(C) शैतान
(D) इनमें से कोई नहीं
- ‘बहुजन-सम्प्रेषण के माध्यम’ पुस्तक किसने लिखी है?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) जगदीशचंद्र माथुर
(C) मलयज
(D) मोहन राकेश
[ 80 ] “सुभद्रा जी के साहित्य में अपने युग के मूल उद्वेश, उसके भिन्न-भिन्न रूप, अपनी आमरणहीन प्रकृत शैली में प्रकट हुए हैं।” यह किसका कथक है ?
[ A ] मुक्ति बोध
[ B ] अशोक वाजपेयी
[ C ] रघुवीर सहाय
[ D ] जयशंकर प्रसाद
- जय प्रकाश नारायण किस मित्रता को ठोस मानते थे?
(A) पुराने जमाने की
(B) नये जमाने की
(C) अंडरग्राउंड जमाने की
(D) इनमें से कोई नहीं
- जयप्रकाश नारायण किसको भाई कहते थे?
(A) दिनकर जी को
(B) जवाहरलाल जी को
(C) रामनाथ गोयनका को
(D) गंगाबाबू को
[ 83 ] सुभद्रा कुमारी चौहान के अनुसार, माँ के लिए अपने मन को समझाना कब कठिन हो जाता है ?
[ A ] भाई के मृत्यु होने पर
[ B ] पिता की मृत्यु होने पर
[ C ] पुत्र की मृत्यु होने पर
[ D ] पति की मृत्यु होने पर
- ‘अभ्यर्थी’ में उपसर्ग बताएँ
(A) अभि
(B) अभ्य
(C) अभ्या
(D) अभ्ये
- ‘अवगुण’ में उपसर्ग बताएँ
(A) अब
(B) अव
(C) अबा
(D) अबे
- आजन्म’ में उपसर्ग बताएँ
(A) आज
(B) अज
(C) आ
(D) अजा
[ 87 ] ‘पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता में कवयित्री का खिलौना क्या है ?
[ A ] उनका पुत्र
[ B ] उनका तोता
[ C ] उनका छोटा भाई
[ D ] इनमें से कोई नहीं
- ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के लेखक कौन है?या, ‘सिपाही की माँ’ के रचनाकार है
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह
(D) उदय प्रकाश
- “विशनी’ किस एकांकी की पात्रा है?
(A) पैर तले की जमीन
(B) लहरों के राजहंस
(C) आधे अधूरे
(D) सिपाही की माँ
- ‘ईद का चाँद होना’ मुहावरे का अर्थ है [2020A)
(A) नहीं आना
(B) गायब हो जाना
(C) बहुत दिनों पर दीखना
(D) परेशान होना
- ‘अंधे की लकड़ी’ मुहावरे का अर्थ है [2020A]
(A) एकमात्र सहारा
(B) बिल्कुल असहाय होना
(C) लकड़ी के सहारे चलना
(D) कमजोर होना
- ‘ईंट से ईट बजाना’ मुहावरे का अर्थ है [2018A]
(A) अनहोनी होना
(B) विनाश करना
(C) विकास करना
(D) लड़ाई करना
- मानक की माँ का नाम क्या है?
(A) कुंती
(B) मुन्नी
(C) बिशनी
(D) इनमें से कोई नहीं
- मानक किस युद्ध में सिपाही के रूप में लड़ने वर्मा गया है?
(A) प्रथम विश्व युद्ध
(B) द्वितीय विश्व युद्ध
(C) कारगिल का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 95 ] सुभद्रा कुमारी चौहान अपनी पढ़ाई छोड़कर किस आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने लगी ?
[ A ] सविनय अवज्ञा आन्दोलन
[ B ] असहयोग आन्दोलन
[ C ] भारत छोड़ो आन्दोलन
[ D ] दिल्ली चलो आन्दोलन
Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022 Set-2
[ 96 ] शमशेर बहादुर सिंह किस साहित्यकार के समकालीन थे ?
[ A ] प्रेमचन्द
[ B ] जयशंकर प्रसाद
[ C ] कबीरदास
[ D ] नागार्जुन
12th Hindi model Paper Download : Click Here
97. उसने हाथ जोड़ दिया।
(A) वह हमेशा हाथ जोड़े रहता है।
(B) उसने हाथ जोड़ दिये।
(C) उसने हाथ जोड़ना सीखा नहीं।
(D) हमें हाथ जोड़ने की कला सीख लेनी चाहिए।
- वह घर वापस लौट आये।
(A) वह घर से चला गया।
(B) वह घर में आ गया।
(C) वह घर वापस लौट आया।
(D) वह घर में पुनः आ गया।
[ 99 ] शमशेर बहादुर सिंह की रचना किस सप्तक में आनी शुरू हुई ?
[ A ] पहला सप्तक
[ B ] दूसरा सप्तक
[ C ] तीसरा सप्तक
[ D ] इनमें से कोई नहीं
- ‘घोड़ा’ शब्द कौन संज्ञा है? [2020A]
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
Answer
Bihar Board Class 12th Hindi 100 marks Complete Material Chapter Wise
Hello Dear! अगर आप कम समय में अच्छी तैयारी करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े || बिहार बोर्ड हिंदी की सभी विषय Chapter Wise
S.N | Hindi Class 12th Solution |
1 | बातचीत |
2 | उसने कहा था |
3 | सम्पूर्ण क्रांति |
4 | अर्धनारीश्वर |
5 | रोज़ |
6 | एक लेख और एक पत्र |
7 | ओ सदानीरा |
8 | सिपाही की माँ |
9 | प्रगीत और समाज |
10 | जूठन |
11 | हंसते हुए मेरा अकेलापन |
12 | तिरिछ |
13 | शिक्षा |
1 | करबक |
2 | सूरदास के पद |
3 | तुलसीदास के पद |
4 | छप्पय |
5 | कवित्त |
6 | तुमुल कोलाहल कलह में |
7 | पुत्र वियोग |
8 | उषा |
9 | जन-जन का चेहरा एक |
10 | अधिनायक |
11 | प्यारे नन्हे बेटे को |
12 | हार जीत |
13 | गाँव का घर |
bihar board hindi 100 marks class 12 all chapters complete || bihar board hindi 100 marks objective questions || digant hindi book bihar board || class 12 bihar board hindi objective question || hindi 100 marks model paper || hindi class 12 all objective questions || bihar board 12th hindi digant book chapter-wise questions answer ||
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
hindi vvi question, hindi ka vvi question, hindi ka objective question vvi, hindi model paper 2022 class 12, hindi model paper 2022 class 12 bihar board, hindi model paper 2022 class 12 bihar board solution, hindi model paper 2022 class 12 pdf, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download in hindi, hindi model paper class 12, hindi model paper class 12th 2022, hindi model paper class 12 2022, hindi sample paper class 12 2022 with solution, hindi ka model paper class 12.Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022.