Psychology Class 12th Model Paper Bihar Board 2022 Set-4
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी मनोविज्ञान का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 5 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा | इसे आप हर हालत में याद करे |
1.एल०एस०डी० (LSD) निम्नांकित में किस वर्ग की औषध है?
(A) विभ्रमोत्पादक
(B) उत्तेजक
(C) प्रशान्तक
(D) इनमें कोई नहीं
Ans.A
2.डोपामाइन की अधिकता से व्यक्ति में किस रोग के उत्पन्न होने की संभावना तीव्र हो जाती है?
(A) दुश्चिता मनोविकृति
(B) कायिक प्रारूप मनोविकृति
(C) मनोदशा मनोविकृति
(D) मनोविदालिता
Ans.D
3.एकध्रुवीय विषाद का दूसरा नाम क्या है?
(A) उन्माद
(B) विषादी मनोविकृति
(C) उन्मादी-विषादी मनोविकृति
(D) इनमें कुछ भी नहीं
Ans.B
6.व्यवहार चिकित्सा आधारित होता है।
(A) व्यक्तित्व के सिद्धान्तों पर
(B) संवेग के सिद्धान्तों पर
(C) सीखने के सिद्धान्तों पर
(D) अभिप्रेरण के सिद्धान्तों पर
Ans.C
7.निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) मनोवृत्ति मन की अवस्था है।
(B) मनोवृत्ति अर्जित (acquired) होती है।
(C) A तथा B दोनों
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Ans.C
8.निम्नांकित में कौन मनोवृत्ति का तत्व नहीं है?
(A) भावात्मक तत्व
(B) स्मृति तत्व
(C) संज्ञानात्मक तत्व
(D) व्यवहारपरक तत्व
Ans.B
9.संज्ञानात्मक असंवादित (Cognitive dissonance) पर किसने अधिक बल डाला है?
(A) मायर्स
(B) हाईडर
(C) फेस्टिगर
(D) गाल्टन
Ans.C
10.16 PF को किसने विकसित किया?
(A) आलपोर्ट
(B) कैटेल
(C) रोजर्स
(D) इरिक्सन
Ans.B
11.युंग के मनोविज्ञान को कहा जाता है–
(A) मानवतावादी मनोविज्ञान
(B) गत्यात्मक मनोविज्ञान
(C) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान
(D) वैयक्तिक मनोविज्ञान
Ans.C
12.शेल्डन ने किस प्रकार के व्यक्तियों को बिसेरोटॉनिया (viscerotonia) कहा है?
(A) गोलाकार प्रकार
(B) आयताकार प्रकार
(C) लम्बाकार प्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.A
13.अधिकांश व्यक्ति न तो अन्तर्मुखी होते हैं और न बहिर्मुखी उन्हें कहते हैं
(A) सहृदयमुखी
(B) उभयमुखी
(C) सामाजिक
(D) असामाजिक
Ans.B
14.“बुद्धि सीखने की योग्यता है” किसने कहा?
(A) कैटेल
(B) बकिंघम
(C) साइमन
(D) टर्मन
Ans.B
15.गिफोर्ड के बुद्धि के त्रिविमात्मक सिद्धान्त में कितने कारक सम्मिलित है?
(A) 190
(B) 200
(C) 180
(D) 170
Ans.C
16.जिन व्यक्तियों की बुद्धि लब्धि 80-89 के बीच होती है उन्हें कहते हैं
(A) मंद
(B) सामान्य
(C) मूढ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
17.व्यक्ति के जीवन में सफलता का कितना प्रतिशत संवेगात्मक बुद्धि से । निर्धारित होता है?
(A) लगभग 60 प्रतिशत
(B) लगभग 70 प्रतिशत
(C) लगभग 80 प्रतिशत
(D) लगभग 100 प्रतिशत
Ans.B
18.स्टैनफोर्ड-बिने मापनी का संशोधन कब-कब किया गया?
(A) 1916
(B)1937
(C) 1986
(D) उपर्युक्त सभी
Ans.D
19.यदि किसी छात्र की मानसिक आयु 120 माह हो और उसकी वास्तविक आयु 96 माह हो तो उसकी बुद्धि लब्धि होगी?
(A) 120
(B) 125
(C) 110
(D) 140
Ans.B
20.किस व्यक्ति के पास कितनी संवेगात्मक बुद्धि है इसकी जांच निम्ना में किस परीक्षण द्वारा संभव है?
(A) बिने साइमन परीक्षण
(B) मार्समेलो परीक्षण
(C) जोशी मानसिक योग्यता परीक्षण
(D) उपर्युक्त में से किसी द्वारा भी नहीं
Ans.B
21.निम्नलिखित में कौन आनुवंशिकता तथा पर्यावरण की जटिल अन्तः क्रिया का परिणाम होता है?
(A) विचार
(B) अनुभव
(C) मस्तिष्क
(D) बुद्धि
Ans.D
22.शाब्दि बुद्धि परीक्षण का दूसरा नाम है.
(A) लेखनी परीक्षण
(B) यादास्त परीक्षण
(C) पेपर-पेंसिल परीक्षण
(D) क्रियात्मक परीक्षण
Ans.C
23.किसने सर्वप्रथम वैयक्तिक भिन्नता को मापा?
(A) गाल्टन
(B) फ्रायड
(C) बिने
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
24.किस वर्ष बुद्धि का पास मॉडल विकसित हुआ?
(A) 1954
(B) 1964
(C) 1994
(D) 1974
Ans.C
25.दबाव के संज्ञानात्मक सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं
(A) लेजारस
(B) स्पीयरमैन
(C) थर्स्टन
(D) थॉर्नडाइक
Ans.A
Psychology Class 12th Model Paper Bihar Board 2022
26.निम्नांकित में से कौन एक बेमेल पद है?
(A) हिस्टीरिया
(B) मानसिक दुर्बलता
(C) मनोविदालिता
(D) स्थिर व्यामोह
Ans.B
27.किस व्यक्ति ने कहा कि 60% मानसिक विकृतियाँ आनुवंशिक होती है?
(A) किस्कर
(B) कॉलमैन
(C) ब्राउन
(D) पेज
Ans.B
28.किसी सामान्य प्रक्रिया को असामान्य रूप से बार-बार दोहराने की व्याधि । कहलाती है
(A) दुर्भीति
(B) आतंक विकृति
(C) मनोग्रसित-बाध्यता
(D) सामान्यकृत चिंता
Ans.C
29.औषध व्यसन (drug addiction) प्रायः घटित होता है
(A) वृद्धावस्था में
(B) बाल्यावस्था में
(C) किशोरावस्था में
(D) इनमें से किसी में भी नहीं
Ans.C
30.निम्नांकित में से किस वैज्ञानिक ने अपराध का संबंध शारीरिक बनावट से बतलाया है?
(A) बैण्डुरा
(B) मोरेनो
(C) शेल्डन
(D) फ्रीडमैन
Ans.C
31.एनोरेक्सिया नरभोसा के ठीक विपरीत विकार का नाम है
(A) आंत का घाव
(B) हिस्टीरिया
(C) हृदय गति में वृद्धि
(D) बुलमिया
Ans.D
32.विभ्रम (hallucination) को मनोविदालिता के किस प्रकार के लक्षण में रखा जाता है?
(A) मनोपेशीय लक्षण
(B) ऋणात्मक लक्षण
(C) धनात्मक लक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
33.मानसिक दुर्बलता का मुख्य कारण है
(A) वंशानुक्रम
(B) जन्म आघात
(C) संक्रामक रोग
(D) इनमें से सभी
Ans.D
34.निम्नांकित में कौन मनोविच्छेदी विकार (dissociate disorder) नहीं है?
(A) मनोविच्छेदी स्मृतिलोप
(B) मनोविच्छेदी आत्मविस्मृति
(C) तीव्र तनाव विकार
(D) व्यक्तित्व लोप विकार
Ans.C
35.मॉडलिंग प्रविधि का प्रतिपादन किसने किया है?
(A) बैण्डुरा
(B) कार्ल युग
(C) फ्रायड
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.A
36.फ्रायड द्वारा प्रतिपादित मनोविश्लेषणात्मक चिकित्सा में निम्नांकित में। सर्वाधिक महत्त्व किसका बताया गया है?
(A) स्वप्न विश्लेषण की अवस्था
(B) स्वतंत्र साहचर्य की अवस्था
(C) प्रतिरोध की अवस्था
(D) स्थानान्तरण की अवस्था
Ans.A
37.महात्मा गाँधी अहिंसा के अनुगामी थे, यह शीलगुण के अन्तर्गत आता है
(A) सतही शीलगुण
(B) केंद्रीय शीलगुण
(C) प्रमुख शीलगुण
(D) गौण शीलगुण
Ans.C
38.तनाव के धनात्मक पहलू है
(A) परिश्रांति
(B) डिस्ट्रेस
(C) यूस्ट्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
39. संवेगात्मक समायोजन का आशय है
(A) अपने संवेग पर नियंत्रण रखना
(B) हर परिस्थिति में समान संवेग व्यक्त करना
(C) परिस्थिति के अनुसार अपना संवेग व्यक्त करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
40.निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक दृढ़ता का अवयव नहीं है?
(A) चुनौती
(B) नियंत्रण
(C) वचनबद्धता
(D) द्व
Ans.D
41.मन, मस्तिष्क तथा प्रतिरक्षक तंत्र के आपसी संबंध का अध्ययन करने वाले विज्ञान को कहा जाता है।
(A) फग्सनल साइकोलॉजी
(B) साइको-न्यूरो इम्यूनोलॉजी
(C) फेकेल्टी साइकोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
42.तनाव प्रबंधन के लिए निम्नलिखित योजनाओं में कौन अधिक प्रभावी है?
(A) संज्ञान में परिवर्तन
(B) पारिवारिक कार्यक्रम
(C) सामुदायिक सहारा
(D) व्यवसायिक सहारा
Ans.A
43.योग के कितने अंग होते हैं?
(A) 5
(B) 10
(C)8
(D) 12
Ans.C
Psychology Class 12th Model Paper Bihar Board 2022
44.अगर किसी व्यक्ति की मनोवृत्ति प्रतिकूल से बदलकर अधिक प्रतिकूल या अनुकूल से बदलकर और अधिक अनुकूल हो जाती है, तो यह एक उदाहरण होगा
(A) असंगत परिवर्तन का
(B) जटिल परिवर्तन का
(C) संगत परिवर्तन का
(D) साधारण परिवर्तन का
Ans.C
45.श्रेणी आधृत स्कीमा को क्या कहा जाता है?
(A) रूढ़ियुक्ति
(B) आदिरूप
(C) दर्शक प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
46.मनोवृत्ति में कितने संघटक (component) होते हैं?
(A) 8
(B) 5
(C) 6
(D) 3
Ans.D 5
47.स्कीमा है एक
(A) सामाजिक संरचना
(B) मानसिक संरचना है
(C) शारीरिक संरचना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
48.पूर्वाग्रह में घटकों की संख्या होती है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Ans.B
49.मनोवृत्ति की अनुकूलता तथा प्रतिकूलता की मात्रा का सम्बन्ध किससे है?
(A) बहुविधता
(B) केंद्रिय
(C) कर्षण शक्ति (valence)
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
50.फ्रायड के अनुसार इलेक्टा की अवधि में लड़कियाँ प्रतियोगिता करती है
(A) बहन से
(B) भाई से
(C) माँ से
(D) पिता से
Ans.C
51.निम्नलिखित में से कौन प्राथमिक समूह की विशेषता नहीं है?
(A) आमने-सामने का संबंध
(B) अप्रत्यक्ष संबंध
(C) अवैयक्तिक संबंध
(D) B तथा C दोनों
Ans.D
52.जीव तथा उसके पर्यावरण के बीच के संबंधों का अध्ययन होता है
(A) भौतिकी में
(B) पारिस्थितिकी में
(C) मनोविज्ञान में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
53. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
(A) 15 जून को
(B) 25 जून को
(C) 5 जून को
(D) 5 मई को
Ans.C
54.ध्वनि माप की इकाई है.
(A) बेल
(B) माइक्रो बेल
(C) डेसीबेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
55.”आक्रमण से तात्पर्य दूसरों के प्रति किये गए साभिप्राय क्षति से होती है” किसने कहा?
(A) फ्रायड
(B) बर्कोविट्ज
(C) हिलगार्ड
(D) अन्ना फ्रायड
Ans.B
56.परामर्श संबंधी आवश्यक तत्व कौन नहीं है?
(A) गोपनीय
(B) निजिता
(C) सहयोग
(D) सामूहिकता
Ans.D
57.मनोवैज्ञानिक का संज्ञानात्मक कौशल किस श्रेणी का कौशल होता है?
(A) विशिष्ट कौशल
(B) प्रेक्षणात्मक कौशल
(C) सामान्य कौशल
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans.C
58.मनोवृत्ति की अनुकूलता तथा प्रतिकूलता की मात्रा का सम्बन्ध किससे है?
(A) बहुविधता
(B) केंद्रिय
(C) कर्षण शक्ति (valence)
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
59.विश्वविद्यालय एक उदाहरण है
(A) आकस्मिक समूह
(B) अनौपचारिक समूह
(C) औपचारिक समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
60.उच्चतम संगठित समूह है
(A) परिवार
(B) औद्योगिक संगठन
(C) सेना
(D) देश
Ans.C
61.सामाजिक समूह के निम्नलिखित किस प्रकार में सर्वाधिक एकता होती है?
(A) बाह्य समूह
(B) अंत: समूह
(C) गतिशील समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.D
62. लोग किस कारण समूह से जुड़ते हैं?
(A) सुरक्षा
(B) आत्म सम्मान
(C) स्टेटस
(D) इनमें से सभी
Ans.D
63.एकांकी परिवार में
(A) जटिलता होती है।
(B) घनिष्ठता होती है।
(C) बिखराव होता है।
(D) इसमें कुछ नहीं होता है।
Ans.B
64.समूह संरचना से किसका संबंध नहीं है?
(A) समूह का आकार
(B) समूह की बनावट
(C) संचार प्रारूप
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.D
Psychology Class 12th Model Paper Bihar Board 2022
65.पर्यावरण के संदर्भ में कौन कथन सही है?
(A) पर्यावरण से तात्पर्य भौतिक वातावरण से होता है
(B) पर्यावरण से तात्पर्य सामाजिक वातावरण से होता है
(C) पर्यावरण से तात्पर्य सांस्कृतिक वातावरण से होता है
(D) उपर्युक्त तीनों से Ans.D
66.सामाजिक श्रमावनयन के संदर्भ में कौन कथन गलत है?
(A) इसमें उत्तरदायित्व का बिखराव होता है
(B) इसमें निष्पादन श्रेष्ठ हो जाता है
(C) इसमें व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कार्य करता है
(D) इनमें से कोई नहीं Ans.B
67.व्यवहार चिकित्सा की निम्न में से कौन-सी तकनीक उपयोग में नहीं लायी जाती है?
(A) क्रमिक विसंवेदीकरण
(B) मॉडलिंग तकनीक
(C) बायो-फीडबैक
(D) उद्बोधक चिकित्सा
Ans.D
68.निम्नलिखित में से कौन शाब्दिक बुद्धि परीक्षण है?
(A) पास एलौंग परीक्षण
(B) घन निर्माण परीक्षण
(C) स्टैनफोर्ड-बिने परीक्षण
(D) इनमें से सभी ,
69.अधिकांश व्यक्ति न तो अन्तर्मुखी होते हैं और न बहिर्मुखी उन्हें कहते हैं
(A) सहृदयमुखी
(B) उभयमुखी
(C) सामाजिक
(D) असामाजिक
Ans.B
70.“बुद्धि सीखने की योग्यता है” किसने कहा?
(A) कैटेल
(B) बकिंघम
(C) साइमन
(D) टर्मन
Ans.B
12th Hindi Model Set-1 : Click Here
12th Hindi Model Set-2 : Click Here
12th Hindi Model Set-3 : Click Here
12th Hindi Model Set-4 : Click Here
12th Hindi Model Set-5 : Click Here
12th Hindi Model Set-6 : Click Here
12th Hindi Model Set-7 : Click Here
12th Hindi Model Set-8 : Click Here
12th Hindi Model Set-9 : Click Here
12th Hindi Model Set-10 : Click Here
History Model Set-1 2022 Class 12th : Click Here
History Model Set-2 2022 Class 12th : Click Here
History Model Set-3 2022 Class 12th : Click Here
History Model Set-4 2022 Class 12th : Click Here
History Model Set-5 2022 Class 12th : Click Here
12th Political Science Viral Objective set-1 : Click here
12th Political Science Viral Objective set-2 : Click here
12th Political Science Viral Objective set-3 : Click here
12th Political Science Viral Objective set-4 : Click here
12th Political Science Viral Objective set-5 : Click here
12th Geography Model Set-1 : Click Here
12th Geography Model Set-2 : Click Here
12th Geography Model Set-3 : Click Here
12th Geography Model Set-4 : Click Here
Home Science Part-1 : Click here
Home Science Part-2 : Click here
Home Science Part-3 : Click here
Home Science Part-4 : Click here
Home Science Part-5 : Click here
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
psychology model paper 2022, psychology model paper 2022 pdf, psychology model paper 2021 class 12 bihar board, psychology model paper 2022 class 12, psychology model question paper, psychology ka vvi question, psychology ka question objective, psychology ka question, psychology question answer in hindi pdf, psychology questions and answers pdf, psychology objective question answer
psychology question and answer, psychology objective question and answer, psychology question with answer,