Class 12th Bihar Board Hindi Model Paper 2022
यहां, इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 बिहार बोर्ड के Hindi विषय का मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। इस पोस्ट में जितने भी प्रश्न है ये सभी आपके बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वूर्ण है, और अगर आप इन 10 Set को Solve कर लेते है तो सभी प्रश्न आपके परीक्षा में यही से आयेंगे, चलिए, शुरू करते हैं
खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।
Set-5
1. “उसने कहा था’ कहानी के कहानीकार कौन है?
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) भगत सिंह ने
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) रामधारी सिंह दिनकर
सभी का answer निचे दिया गया है, आप पहले खुदसे सभी प्रश्न को बनाये फिर Answer मिलाये |
2. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी किस युग के कहानीकार है?
(A) द्विवेदी युग नति
(B) भारतेन्दु युग
(C) प्रेमचन्द युग
(D) इनमें से कोई नहीं
3. ‘उसने कहा था’ कहानी कितने भागों में विभक्त है?
(A) दो भागों में
(B) तीन भागों में
(C) चार भागों में
(D) पाँच भागों में
4. काशीराम को भला-बुरा कहना चन्द्रमा पर थूकने के समान है।
(A) काशीराम को गरियाना आसमान पर थूकने के समान है।
(B) काशीराम को अपशब्द कहना चाँद पर ऊँगली उठाने के समान है।
(C) काशीराम को गाली देना आसमान पर थूकने के समान है।
(D) काशीराम को भला-बुरा कहना चाँद पर थूकने के समान है।
5. दौलत ही झगड़ा का कारण बना।
(A) दौलत ही झगड़े का कारण बनी।
(B) दौलत ही झगड़े का कारण बना।
(C) धन-सम्पत्ति ही झगड़े का कारण होता है।
(D) लूट की सम्पत्ति की झगड़े का कारण होती है।
6. मैंने रोटी खाया।
(A) मैं रोटी खायी।
(B) मैंने रोटी खायी।
(C) मैंने रोटि खायी।
(D) मैंने रोटि खायि
7. 1974 में छात्र आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) जॉर्ज फर्नान्डीस
(B) देवीलाल
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) जयप्रकाश नारायण
8. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ की शुरूआत कब हुई थी?
(A) 1974 में
(B) 1975 में
(C) 1976 में
(D) 1977 में
9. जयप्रकाश नारायण को समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार सेसम्मानित किया गया? –
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) नोबल पुरस्कार
(C) मैग्सेसे सम्मान
(D) गाँधी सम्मान
[ 10 ] तुलसीदास किस काल के कवि थे ?
[ A ] आदिकाल के
[ B ] रीतिकाल के
[ C ] आधुनिक काल के
[ D ] भक्तिकाल
[ 11 ] कवितावली के रचनाकार है –
[ A ] जायसी
[ B ] तुलसीदास
[ C ] कबीर
[ D ] सूरदास
12. ………..छात्र प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान पाते हैं।
(A) धीमड़
(B) तेजस्वी
(C) कमजोर
(D) गुंडे
13. ……..हिन्दुस्तान’ एक प्रसिद्ध पत्रिका थी।
(A) 30 दिन
(B) छः माह
(C) साप्ताहिक
(D) बारह माह
14. अज्ञेय का जन्म हुआ था
(A) 7 मार्च, 1911 को
(B) 18 मार्च, 1912 को
(C) 23 अप्रैल, 1911 को
(D) 25 मई, 1913 को
15. अज्ञेय के पिता का नाम था
(A) दयानंद शास्त्री
(B) डॉ० हीरानंद शास्त्री
(C) डॉ० अभयानंद शास्त्री
(D) डॉ० अच्युतानंद शास्त्री
16. कौन-सी पुस्तक अज्ञेय की है?
(A) मिट्टी की ओर
(B) मौत मुस्कुराई
(C) हरी घास पर क्षणभर
(D) ओ सदानीरा
17. कौन-सी रचना अज्ञेय की नहीं है?
(A) अपने-अपने अजनबी
(B) भग्नदूत
(C) एक बूंद सहसा उछली
(D) तिरिछ
[ 18 ] ‘शिवाबावनी’ में कितने मुक्तक है ?
[ A ] पचास
[ B ] वावन
[ C ] छप्पन
[ D ] साठ ]
[ 19 ] चिंतामणि त्रिपाठी भूषण के कौन थे ?
[ A ] भाई
[ B ] चाचा
[ C ] भतीजा
[ D ] इनमें से कोई नहीं
[ 20 ] ‘शिवाचावनी’ में किसकी वीरता का बखान है ?
[ A ] शिवाजी की
[ B ] भूषण की
[ C ] महाराणा प्रताप की
[ D ] इनमें से कोई नहीं
[ 21 ] ‘छत्रसाल दशक’ किसकी कृति है ?
[ A ] द्विजदेव की
[ B ] जयदेव की
[ C ] भूषण की
[ D ] मतिराम की
22. भगत सिंह प्रभावित थे-
(A) महात्मा गाँधी से
(B) कार्ल मार्क्स से
(C) फ्रायड से
(D) एडलर से
23. “मैं नास्तिक क्यों हूँ’ यह किसका लेख है?
(A) भगत सिंह का
(B) चंद्रशेखर आजाद का
(C) सुखदेव का
(D) खुदीराम बोस का
24. ‘बंदी जीवन’ किसकी कृति है?
(A) रवींद्रनाथ ठाकुर की
(B) माइकेल मधुसूदन की
(C) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की
(D) शचींद्रनाथ सान्याल की
25. कुलबीर सिंह और कुलतार सिंह भगत सिंह के कौन थे?
(A) चाचा .
(B) मामा
(C) भाई
(D) भतीजा
[ 26 ] देवी प्रसाद साहु जयशंकर प्रसाद के कौन थे ?
[ A ] पितामह
[ C ] पिता
[ B ] प्रपितामह
[ D ] इनमें से कोई नहीं
[ 27 ] ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता के रचयिता कौन है ?
[ A ] सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
[ B ] जयशंकर प्रसाद
[ C ] महादेवी वर्मा
[ D ] पंत
[ 28 ] ‘कामायनी’ के रचयिता कौन है ?
[ A ] जयशंकर प्रसाद
[ B ] सुमित्रानंदन पंत
[ C ] महादेवी वर्मा
[ D ] सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
29. गाँधीजी चंपारन में कब आए?
(A) अप्रैल 1918 में
(B) अप्रैल 1920 में
(C) 20 जून 1917 में
(D) अप्रैल 1917 में
30. “तीनकठिया’ प्रथा का संबंध है
(A) ईख से
(B) तम्बाकू से
(C) मसाला से
(D) नील से
31. पंडई नदी कहाँ तक जाती है?
(A) भिखनाथोरी
(B) बगहा
(C) रामनगर
(D) भितिहरवा
32. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था?
(A) 8 जनवरी 1925 को
(B) 18 फरवरी 1930 को
(C) 20 जनवरी 1926 को
(D) 14 जनवरी 1931 को
33. इनमें कौन-सी कृति मोहन राकेश की है?
(A) जिंदगी मुस्कुराई
(B) जानवर और जानवर
(C) कोशी का घटवार
(D) बहती गंगा
34. ‘निवास’ शब्द में उपसर्ग है [2020A]
(A) निव
(B) निवा
(C) निव्
(D) नि
- ‘अज्ञान’ में कौन-सा उपसर्ग है? [2018A]
(A) अज्ञ
(B) अन
(C) अ
(D) आ
- कौन-सी कृति मोहन राकेश की नहीं है?
(A) एक और जिंदगी
(B) अँधेरे बंद कमरे
(C) इतिहास और आलोचना
(D) आधे अधूर
- “सिपाही की माँ’ किस एकांकी संग्रह से लिया गया है?
(A) ऊसर
(B) भोर का तारा
(C) रेशमी टाई
(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी
[ 38 ] ‘सुकून की तलाश’ किसकी रचना है ?
[ A ] दुष्यंत कुमार की
[ B ] गालिब की
[ C ] इकबाल की
[ D ] शमशेर बहादुर सिंह की
[ 39 ] शमशेर बहादुर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?
[ A ] देहरादून में
[ B ] पटना में
[ C ] लखनऊ में
[ D ] दिल्ली में
[ 40 ] उषा का जादू कब टूटता है ?
[ A ] सपने में
[ B ] विस्मृति में
[ C ] सूर्योदय होने पर
[ D ] ध्यान में
- नामवर सिंह द्वारा लिखित ‘प्रगीत’ और समाज क्या है?
(A) आलोचना
(B) निबंध
(C) एकांकी
(D) आत्मकथा
- नामवर सिंह को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्तहुआ?
(A) ‘कविता के नए. प्रतिमान’ पर
(B) ‘कहानी:नई कहानी’ पर
(C) ‘पृथ्वीराजरासो की भाषा’ -पर
(D) ‘इतिहास और आलोचना’ पर
- विशेषण के कितने भेद होते हैं? (2021BM)
(A) पाँच
(B) चार
(C) सात
(D) आठ
- गुणवाचक विशेषण कौन है?
(A) पुराना
(B) पचास
(C) पाँच क्विण्टल
(D) वह घर मेरा है
- संख्यावाचक विशेषण कौन है?
(A) नया
(B) सौ
(C) थोड़ा
(D) कोई आदमी जा रहा है
- नामवर सिंह प्रधान संपादक थे
(A) ‘हंस’ के
(B) ‘सरस्वती’ के
(C) ‘वागर्थ’ के
(D) ‘आलोचना (त्रैमासिक)’ के.
- ‘कामायनी’ के कवि है
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) निराला
[ 48 ] ‘कामायनी : एक पुनर्विचार’ के रचयिता हैं
[ A ] डॉ० नगेंद्र
[ B ] डॉ० रामविलास शर्मा
[ C ] मुक्तिबोध
[ D ] नंददुलारे वाजपेयी
- मुन्नी और मानक की माँ का नाम है
(A) कृष्णा
(B) किशनी
(C) बिशनी
(D) विमली
- “सिपाही की माँ’ एकांकी के अनुसार लड़ाई कहाँ हो रही है?
(A) लाहौर में
(B) बर्मा में
(C) बंगाल में
(D) जापान में
- चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कब हुआ था?
(A) 7 जुलाई, 1882
(B) 8 जुलाई, 1883
(C) 7 जुलाई, 1883
(D) 8 जुलाई, 1890
- लहना सिंह किस कहानी का पात्र है?
(A) सुखमय जीवन
(B) जूठन को
(C) तिरिछ
(D) उसने कहा था
- जयप्रकाश नारायण मद्रास में अपने किस मित्र के साथ रूके थे?
(A) गंगा बाबू
(B) दिनकर जी
(C) ईश्वर अय्यर अय्यर
(D) भगवान अय्यर
- जयप्रकाश नारायण के अनुसार देश का भविष्य किसके हाथों में है?
(A) नेताओं के
(B) नई पीढ़ी के
(C) पुरानी पीढ़ी के
(D) पूँजीपतियों के
Class 12th Bihar Board Hindi Model Paper 2022
- ‘रोज’ कहानी की नायिका है .
(A) मधुमालती
(B) मालती
(C) मालविका
(D) माधवी
- रोज’ कहानी में अतिथि बनकर आता है .
(A) मालती का चाचा
(B) मालती का मामा
(C) मालती के दूर के रिश्ते का भाई
(D) मालती का पिता
- गणेश शंकर विद्यार्थी किस पत्र का संपादन करते थे?
(A) मर्यादा
(B) ब्राह्मण
(C) कर्मवीर
(D) प्रताप
- भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केन्द्रीय असेंबली में बम कबफेंका था?
(A) 10 अप्रैल, 1929 को
(B) 8 अप्रैल, 1929 को
(C) 16 अप्रैल, 1929 को
(D) 18 अप्रैल, 1930 को
- बराज कहाँ बन रहा था?
(A) बेलगाँव
(B) भितिहरवा में
(C) अमोलवा में
(D) भैंसालोटन में
- ‘मित्रता’ शब्द कौन संज्ञा है?[2021BM]
(A) व्यक्तिवाचक
(B) भाववाचक
(C) द्रव्यवाचक
(D) समूहवाचक
- ‘सभा’ शब्द कौन संज्ञा है? [2021BM]
(A) समूहवाचक
(B) भाववाचक
(C) द्रव्यवाचक
(D) व्यक्तिवाचक
- ‘फरवरी’ शब्द कौन संज्ञा है? [2021BM]
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) भाववाचक
- ‘पुस्तक’ शब्द संज्ञा है [2020A]
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) भाववाचक
- ‘कुर्सी’ शब्द संज्ञा है
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
- आम्रपाली (अंबपाली) ने तथागत को क्या सौंपा था?
(A) कदलीवन
(B) आम्रवन
(C) दस हजार स्वर्णमुद्राएँ
(D) अपना भवन
- मठ के महंत ने गाँधीजी को कहाँ शरण दी?
(A) एक जामुन के पेड़ के नीचे
(B) अपने मठ में
(C) एक झोपड़ी में
(D) एक महुए के पेड़ के नीचे
67 ‘आनन्दित’ में कौन-सा प्रत्यय है? [2019A]
(A) दित
(B) इत
(C) दित्
(D) इत्
- ‘दर्शनीय’ शब्द में प्रत्यय है [2020A]
(A) य
(B) ईय
(C) इय
(D) अनीय
- मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है
(A) ‘रोज’
(B) ‘सिपाही की माँ’
(C) ‘जूठन’
(D) ‘शिक्षा’
- सिपाही की माँ कौन है?
(A) द्रुपददेई
(B) बिशनदेई
(C) लखनदेई
(D) हरखदेई
- ‘सिपाही की माँ’ एकांकी में कुंती कौन है?
(A) बिशनदेई की बहन
(B) सिपाही की माँ
(C) पड़ोसिन
(D) मुन्नी की मौसी
- ‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है?
(A) चरित्र प्रधान
(B) कर्म-प्रधान
(C) धर्म-प्रधान
(D) भाव-प्रधान
- ‘पुरानी हिन्दी’ रचना किसकी है? –
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(B) नामवर सिंह की
(C) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की
(D) रामचन्द्र शुक्ल की
- कीरत सिंह कौन था?
(A) लहना सिंह का चाचा
(B) लहना सिंह का भतीजा
(C) लहना सिंह का भाई
(D) लहना सिंह का मित्र
- दिनकर जी को किसके घर पर दिल का दौरा पड़ा था?
(A) रामनाथ जी गोयनका के
(B) गंगा बाबू के
(C) जयप्रकाश नारायण के
(D) ईश्वर अय्यर के
- संपूण क्रांति का नारा किसने दिया था?
(A) दिनकर
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) मोरारजी देसाई
(D) ईश्वर अय्यर
- ‘रोज’ कहानी घंटे की किस खड़कन के साथ समाप्त होती है?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) ग्यारह
- कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की नहीं है?
(A) ‘पल्लव’
(B) ‘कितनी नावों में कितनी बार’
(C) ‘सदानीरा’
(D) ‘हरी घास पर क्षणभर’
- ‘षड’ दर्शन का संधि-विच्छेद है— [2018A]
(A) षट + दर्शन
(B) षट् + दर्शन
(C) षड + दर्शन
(D) षड् + दर्शन
- ‘जगदम्बा’ का संधि-विच्छेद है- [2018A]
(A) जग + अम्बा
(B) जगत् + अम्बा
(C) जगत + अम्बा
(D) जगत + अंब
- कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की है?
(A) ‘रसवंती’
(B) ‘नदी के द्वीप’
(C) ‘मंगलसूत्र
(D) ‘कंकाल’
- अपादान कारक का चिह्न है।
(A) ने
(B) को
(C) के लिए
(D) से
- संबंध कारक का चिह्न है।
(A) का, के, की
(B) को
(C) ने
(D) से
- अधिकरण कारक का चिह्न है।
(A) ने
(B) में, पर
(C) को, के लिए
(D) से
- संबोधन कारक का चिह्न है।
(A) ने
(B) से
(C) हे, हो, रे, अरे
(D) को, के लिए
- जगदीशचंद्र माथुर का जन्म हुआ था-
(A) 16 जुलाई 1917 को
(B) 16 जुलाई 1918 को
(C) 17 अगस्त 1917 को
(D) 20 सितंबर 1917 को
- वैशाली महोत्सव का बीजारोपण किया-
(A) ‘अज्ञेय’ ने
(B) जगदीशचंद्र माथुर ने
(C) श्री कृष्ण सिंह ने
(D) अशोक वाजपेयी ने
- कौन-सी कृति माथुरजी की नहीं है?
(A) मेरी बाँसुरी
(B) बंदी
(C) रेशमी टाई
(D) कोणार्क
- ‘रोज’ इनमें से क्या है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) उपन्यास का अंश
(D) आलोचना का अंश
Class 12th Bihar Board Hindi Model Paper 2022
- ‘उत्तर प्रियदर्शी’ नाटक के नाटककार हैं
(A) जगदीशचन्द्र माथुर
(B) ‘अज्ञेय’
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) हरेकृष्ण ‘प्रेमी’
- “शेखर : एक जीवनी’ किस विधा की कृति है?
(A) निबंध
(B) आलोचना
(C) उपन्यास
(D) जीवनी
- ‘अज्ञेय’ की माँ का नाम था
(A) शीला देवी
(B) व्यंती देवी
(C) राधा देवी
(D) शकुंतला देवी
- ‘रोज’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं?
(A) नामवर सिंह
(B) ‘अज्ञेय’
(C) मोहन राकेश
(D) उदय प्रकाश
All Subject Model Paper Download : Click Here
- ‘सब्जबाग दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है[2019A]
(A) झूठ बोलकर ठगना
(B) लालच देना
(C) डराना
(D) व्यर्थ की बातें करना
- ‘आपे से बाहर होना’ मुहावरे का अर्थ है—[2019A]
(A) घर से बाहर हो जाना
(B) भला-बुरा न समझना
(C) बहुत क्रोधित होना
(D) व्यर्थ की बातें करना
96 . ‘रोटी मत खाओ, क्योंकि वह जली है’-कौन सर्वनाम है? [2021A]
(A) अनिश्चयवाचक
(B) संबंधवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) प्रश्नवाचक
- ‘तुम्हें क्या चाहिए’ सर्वनाम है—[2020A]
(A) निजवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) निश्चयवाचक
- ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है? या, ‘अर्धनारीश्वर’ किसकी रचना है?-
(A) नामवर सिंह
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामचन्द्र शुक्ल
[ 99 ] “छप्पय’ शीर्षक के रचयिता कौन है ?
[ A ] सूरदास
[ B ] कबीरदास
[ C ] नाभादास
[ D ] तुलसीदास
- ‘घनश्याम’ में कौन-सा समास है? (2018A)
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) द्वंद्व
(D) तत्पुरुष
ANSWER
Bihar Board Class 12th Hindi 100 marks Complete Material Chapter Wise
Hello Dear! अगर आप कम समय में अच्छी तैयारी करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े || बिहार बोर्ड हिंदी की सभी विषय Chapter Wise
S.N | Hindi Class 12th Solution |
1 | बातचीत |
2 | उसने कहा था |
3 | सम्पूर्ण क्रांति |
4 | अर्धनारीश्वर |
5 | रोज़ |
6 | एक लेख और एक पत्र |
7 | ओ सदानीरा |
8 | सिपाही की माँ |
9 | प्रगीत और समाज |
10 | जूठन |
11 | हंसते हुए मेरा अकेलापन |
12 | तिरिछ |
13 | शिक्षा |
1 | करबक |
2 | सूरदास के पद |
3 | तुलसीदास के पद |
4 | छप्पय |
5 | कवित्त |
6 | तुमुल कोलाहल कलह में |
7 | पुत्र वियोग |
8 | उषा |
9 | जन-जन का चेहरा एक |
10 | अधिनायक |
11 | प्यारे नन्हे बेटे को |
12 | हार जीत |
13 | गाँव का घर |
bihar board hindi 100 marks class 12 all chapters complete || bihar board hindi 100 marks objective questions || digant hindi book bihar board || class 12 bihar board hindi objective question || hindi 100 marks model paper || hindi class 12 all objective questions || bihar board 12th hindi digant book chapter-wise questions answer ||
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
hindi vvi question, hindi ka vvi question, hindi ka objective question vvi, hindi model paper 2022 class 12, hindi model paper 2022 class 12 bihar board, hindi model paper 2022 class 12 bihar board solution, hindi model paper 2022 class 12 pdf, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download in hindi, hindi model paper class 12, hindi model paper class 12th 2022, hindi model paper class 12 2022, hindi sample paper class 12 2022 with solution, hindi ka model paper class 12.Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022.