Class 12th Hindi Chapter 1

Class 12th Hindi Chapter 1 | बातचीत ( बालकृष्ण भट्ट) Objective Questions | 12th Hindi Chapter 1 objective Questions Answer

Class 12th Hindi Chapter 1 Objective Questions | बातचीत ( बालकृष्ण भट्ट) | 12th Hindi vvi objective Question Answer

12th Class Hindi 100 Marks

अध्याय-1 बातचीत ( बालकृष्ण भट्ट)

परिचेय

    • यह एक निबंध है
    • जन्म – 23 जून 1844 – 20 July 1914
    • निवास स्थान – इलाहाबाद उत्तर प्रदेश
    • माता पिता – पार्वती देवी एवं बेनी प्रसाद भट्ट ।
    • बालकृष्ण भट्ट गद्यकार थे।

पिता एक व्यापारी थे और माता एक सुसंस्कृत (Cultured) महिला जिन्होंने बाल कृष्ण भट्ट के मन में अध्ययन की रूचि एवं लालसा जगाए।

बालकृष्ण भट्ट आधुनिक हिंदी गद्य के आदि निर्माताओं और उन्नायक रचनाओं में एक है । वे हिंदी के प्रारंभिक युग के प्रमुख और महान पत्रकार, निबंधकार तथा हिंदी की आधुनिक आलोचना के प्रवर्तको में अग्रगण्य (leading)  है।

 

Top V.V.i Objective Question of  बातचीत ( बालकृष्ण भट्ट)

 

1. “बातचीत’ शीर्षक निबंध के अनुसार जो कुछ मवाद या धुआँ जमा रहता है, वह भाप बनकर निकल पड़ता है। कैसे?

(A) बहस करके

(B) झगड़ा करके

(C) बातचीत के जरिए

(D) हँसने से

Answer:- C

 

2. ‘जैसा काम वैसा परिणाम’ किस लेखक द्वारा रचित प्रहसन है?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) मोहन राकेश

Answer:- C

 

3. बालकृष्ट भट्ट के पिता का क्या नाम था?

(A) देनी प्रसाद भट्ट

(B) बेनी प्रसाद भट्ट

(C) टेनी प्रसाद भट्ट

(D) सैनी प्रसाद भट्ट

Answer:- B

 

4. ‘दमयंती स्वयंवर’ किस लेखक की रचना है?

(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

(B) मलयज

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) भगत सिंह

Answer:- C

 

5. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है?

(A) एकांकी

(B) कहानी

(C) यात्रा संस्मरण

(D) ललित निबंध

Answer:- D

 

6. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे?

(A) प्रसाद युग

(B) भारतेंदु युग

(C) द्विवेदी युग

(D) स्वातंत्र्योत्तर युग

Answer:- B

 

7. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?

(A) विद्वतापूर्ण बात करना

(B) तर्कपूर्ण बात करना

(C) भीड़ से बात करना

(D) अवाक होकर अपने से बातचीत करना.

Answer:- D

 

8. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है?

(A) तर्क

(B) जिज्ञासा

(C) आत्मीयता

(D) प्रवाहंपूर्ण भाषा

Answer:- C

 

9. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था-

(A) 23 जून, 1884 को

(B) 23 जून, 1844 को

(C) 20 जुलाई, 1902 को

(D) 18 दिसम्बर, 1834 को

Answer:- B

 

10. ‘संयोगिता स्वयंबर’ रचना है

(A) बालकृष्ण भट्ट की

(B) प्रतापनारायण मिश्र की

(C) श्रीनिवास दास की

(D) मैथिलीशरण गुप्त की

Answer:- C

 

11. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है?

(A) नूतन ब्रह्मचारी

(B) सौ अजान एक सुजान

(C) सद्भाव का अभाव

(D) परीक्षा गुरु

Answer:- D

 

12. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है?

(A) रेल का विकट खेल

(B) कछुआ धरम

(C) रेणुका

(D) प्राच्यविद्या

Answer:- A

 

13. बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था?

(A) प्रताप

(B) कर्मवीर

(C) हिन्दी प्रदीप

(D) ज्योत्सना

Answer:- C

 

14: ‘बातचीत’ किस विद्या की रचना है?

(A) आलोचना

(B) गीत

(C) शोध

(D) निबंध

Answer:- D

 

15. राबिंसन क्रूसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी?

(A) फ्राइडे के

(B) सन्डे के

(C) एडीसन के

(D) स्टील के

Answer:- A

 

16. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार है-

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) मोहन राकेश

(C) नामवर सिंह

(D) बालकृष्ण भट्ट

Answer:- D

 

17. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते है?

(A) बातचीत की शैली

(B) भाषण की शैली

(C) संवाद की शैली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

 

18. भट्टजी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील की श्रेणी में रखा है?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) डॉ० नगेंद्र

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) रामविलास शर्मा

Answer:- C

 

19. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है? .

(A) लखनऊ, उत्तरप्रदेश

(B) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश

(C) मथुरा, उत्तरप्रदेश

(D) वाराणसी, उत्तरप्रदेश

Answer:- B

 

20. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?

(A) आर्यावर्त्त

(B) हुंकार

(C) हिन्दी प्रदीप

(D) पंजाब केसरी

Answer:- C

 

21. बालकृष्ण ने “हिन्दी प्रदीप’ नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारम्भ किया?

(A) 1877

(B) 1888

(C) 1890

(D) 1894

Answer:- A

 

22. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है?

(A) पद्मावती

(B) वेणी संहार

(C) मेघदूतम्

(D) मेघनाथ वध

Answer:- C

 

23. कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है?

(A) मैला आँचल

(B) गोदान

(C) सौ अजान एक सुजान

(D) अंतराल

Answer:- C

 

24. नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है?

(A) भजन

(B) नांदी पाठ

(C) मंगलाचरण

(D) आरती

Answer:- B

 

25. रॉबिंसन क्रूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला? .

(A) 10 वर्ष तक

(B) 12 वर्ष तक

(C) 16 वर्ष तक

(D) 18 वर्ष तक

Answer:- C

 

26. ‘बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा?

(A) एडीसन

(B) बेन जानसन

(C) स्पेंसर

(D) मिल्टन

Answer:- B

 

27. ‘असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है।’ यह किसका मत है?

(A) एडीसन

(B) बेन जानसन

(C) मिल्टन

(D) स्पेंसर

Answer:- A

 

28. एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

 

Answer:- A

 

29. ‘बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है?

(A) क्रोधपूर्ण

(B) भारी और बोझिल

(C) हल्का और स्वच्छ

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

 

30. किसके न होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है?

(A) श्रवणशक्ति

(B) वाक्शक्ति

(C) दिव्यशक्ति

(D) स्मरणशक्ति

Answer:- B

 

31. ‘आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है?

(A) अफ्रीका के

(B) भारत के

(C) यूरोप के

(D) कनाडा के

Answer:- C

 

32. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार है?

(A) आदिकाल

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक काल

Answer:- D

12th Hindi model Paper Download : Click Here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Class 12th Hindi Chapter 1 Objective Questions

6 thoughts on “Class 12th Hindi Chapter 1 | बातचीत ( बालकृष्ण भट्ट) Objective Questions | 12th Hindi Chapter 1 objective Questions Answer”

  1. Sir such btau Mai jahan class krti thi wahan kuch samjh nhi Aata tha to Mai sochi ab se Mai mob me hi padhungi or mob me search ki to fir tannu classes aaya us din padhi to bhot acha lga padh ke or samjh bhi aaya so thank you so much sir tanu classes ke wajah se Mai itna kuch jaan pai 🤗🤗🤗🤗

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page