Hindi Model Paper 2022 Class 12 Bihar board

12th Hindi Model Paper 2022 BSEB Set-6 || Hindi Model Paper 2022 Class 12 Bihar board

Hindi Model Paper 2022 Class 12 Bihar board

यहां, इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 बिहार बोर्ड के Hindi विषय का मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। इस पोस्ट में जितने भी प्रश्न है ये सभी आपके बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वूर्ण है, और अगर आप इन 10 Set को Solve कर लेते है तो सभी प्रश्न आपके परीक्षा में यही से आयेंगे, चलिए, शुरू करते हैं

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।

Set-6

 

1. ‘सज्जन’ का सन्धि-विच्छेद है- [2019A]

(A) सज् + जन

(B) सम् + जन

(C) सु + जन

(D) सत् + जन

 

[ 2 ] “पुत्र वियोग’ कविता में कवयित्री के किसके लिए पत्थर को देवता मानकर पूजा की ?

[ A ] अपने लिए
[ B ] पति के लिए
[ C ] भाई के लिए
[ D ] पुत्र के लिए

 

3. कौन ‘लगातार’ का पर्यायवाची नहीं है?

(A) रण

(B) सतत

(C) अनवरत

(D) अविराम

 

4. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ किस विद्या के अन्तर्गत आता है?

(A) निबन्ध

(B) कहानी

(C) कविता

(D) नाटक

 

5. ‘नयन’ का संधि-विच्छेद है— [2019A]

(A) ने + अन

(B) न + यन

(C) ने + एन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

6. जगदीशचन्द्र माथुर मूलतः क्या थे?

(A) निबन्धकार

(B) कहानीकार

(C) नाटककार

(D) उपन्यासकार

 

7. ‘ओ सदानीरा’ निबन्ध बिहार के किस क्षेत्र की संस्कृति पर लिखीगयी है?

(A) सारण

(B) तिरहुत

(C) मिथिला

(D) चंपारण

 

8. ‘विद्यालय’ का संधि-विच्छेद है- [2019A]

(A) विद्या + लय

(B) विद्या + आलय

(C) विद्या + अलय

(D) विद्या + आलाय

 

9. चम्पारण क्षेत्र में बाढ़ का मख्य कारण क्या है?

(A) जंगलों का कटना

(B) नदियों की अधिकता

(C) नदियों की तीव्रधारा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

10. “सिपाही की माँ’ एकांकी में किसकी कथावस्तु प्रस्तुत की गयी है?

(A) बाप-बेटा

(B) माँ-बाप

(C) माँ-बेटी

(D) इनमें कोई नहीं

 

11. जिस नारी की बोली कठोर हो—

(A) कलजुगहीनार

(B) दुष्टा

(C) कर्कशा

(D) भ्रष्टाचारिणी

 

12. जहाँ किताबें छपती हो—

(A) पाठशाला

(B) निर्माणशाला

(C) टंकणालय

(D) छापाखाना

 

13. मोहन राकेश किस पत्रिका के सम्पादक रहे?

(A) सारिका

(B) सरिता

(C) स्मारिका

(D) इनमें कोई नहीं

 

14. मुन्नी डाक गाड़ी के पीछे क्यों जाती है?

(A) राशन के लिए

(B) पेंशन के लिए

(C) चिट्ठी के लिए

(D) किसी अन्य कार्य के लिए

 

15. तीव्र बुद्धि वाला—

(A) कुशाग्र

(B) बुद्धिमान

(C) समझदार

(D) आज्ञाकारी

 

16. ‘निश्चय’ का संधि-विच्छेद है— [2019A]

(A) निः + चय

(B) निश् + चय

(C) निश + चय

(D) इनमें से कोई नहीं

 

17. जिस कन्या का विवाह होने वाला हो–

(A) सौभाग्यवती

(B) आयुष्मती

(C) सुहागी

(D) लल्मीनिया

 

18. जिस कन्या का विवाह हो गया हो—

(A) आयुष्मती

(B) लक्ष्मीनिया

(C) सौभाग्यवती

(D) कुमारी

 

19. डाक गाड़ी के पीछे चिट्ठी के लिए कौन जाती है?

(A) बिशनी

(B) मुन्नी

(C) कुन्ती

(D) इनमें कोई नहीं

 

[ 20 ] शमशेर बहादुर सिंह ने 1978 में किस देश की यात्रा की ?

[ A ] संयुक्त राज्य अमेरिका
[ B ] सोवियत रूस
[ C ] फ्रांस
[ D ] नेपाल

 

21’अपमान’ में उपसर्ग बताएँ

(A) अपमा

(B) उपमा

(C) उपमेय

 

22.’उन्नति’ में उपसर्ग बताएँ

(A) उन

(B) उन्ने

(C) उन्न

(D) उत्

 

[ 23 ] शमशेर बहादुर सिंह ने किस स्थान से बी० ए० ] किया ?

[ A ] इलाहाबाद
[ B ] दिल्ली
[ C ] बनारस
[ D ] कानपुर

 

[ 24 ] शमशेर बहादुर सिंह का सम्बन्ध किस विश्वविद्यालय से रहा है ?

[ A ] इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
[ B ] गढ़वाल विश्वविद्यालय, उतराखंड
[ C ] विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

25. शालू आई और उसने कहा।

(A) शालू ने जाकर कहा।

(B) शालू ने आकर कहा।

(C) शालू आयी और उसने कहा।

(D) शालू आती और वह कहती।

 

  1. कुत्ता रेंगता है।

(A) कुत्ता पूँछ दबाता है।

(B) कुत्ता रोता है।

(C) कुत्ता दौड़ता है।

(D) कुत्ता भूँकता है।

 

[ 27 ] “उषा’ कविता में प्रातः काल को किसके समान बताया गया है ?

[ A ] लाल कमल के समान
[ B ] नीले शंख के समान
[ C ] नीली चादर के समान
[ D ] नीले सागर के समान

 

28. ‘पर किसने यह, सातो सागर के पार एकाकीपन से ही मानो-हार’यह किस कवि के कविता का अंश है?

(A) शमशेर बहादुर सिंह

(B) मुक्तिबोध

(C) नागार्जुन

(D) त्रिलोचन

 

29. (A) प्रसंशा

(B) परसंशा

(C) प्रशंसा

(D) प्रसंसा

 

  1. (A) उज्वल

(B) उजवल

(C) उज्ज्वल .

(D) उज्जवल

 

  1. नागार्जुन के काव्य संसार के प्रगीत नायक का व्यक्तित्व किस प्रकारका है?

(A) गम्भीर

(B) मनमौजी

(C) निष्कवय फक्कड

(D) कपटी

 

  1. नामवर सिंह को ‘कविता के नए प्रतिमान’ पर साहित्य अकादमीपुरस्कार कब मिला?

(A) 1970 ई० में

(B) 1971 ई० में

(C) 1972 ई० में

(D) 1973 ई० में

 

  1. ‘तन गई रीढ़’ किसकी कविता है? –

(A) मुक्तिबोध

(B) त्रिलोचन

(C) नागार्जुन

(D) निराला

 

  1. ‘व्यापार’ शब्द का विशेषण होगा—[2020BM)]

(A) व्यापारी

(B) व्यवसाय

(C) व्यापारिक

(D) इनमें से कोई नही

 

  1. ‘लोक’ का विशेषण है—

(A) लोको

(B) लोकिक

(C) लौकिक

(D) लोका

Hindi Model Paper 2022 Class 12 Bihar board

[ 36 ] अज्ञेय द्वारा संपादित ‘तार सप्तक’ के एक कवि के रूप में कौन सामने आये ?

[ A ] रघुवीर सहाय
[ B ] जयशंकर प्रसाद
[ C ] मुक्तिबोध
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 37 ] कौन-सी कृति मुक्तिबोध की नहीं है ?

[ A ] चाँद का मुँह टेढ़ा है
[ B ] भूरी-भूरी खाक धूल
[ C ] सतह से उठता आदमी
[ D ] बिखरे मोती

 

  1. जो शब्द पत्नी का पर्याय न हो उसे इंगित कीजिए_

(A) कलत्र

(B) दौहित्र

(C) भार्या

(D) जाया

 

  1. ‘शिव’ का पर्यायवाची है—

(A) शिवालय

(B) रुद्र

(C) रुद्राक्ष

(D) हरि

 

[ 40 ] कौन-सी कृषि मुक्तिबोध की नहीं है ?

[ A ] इतिहास और संस्कृति
[ B ] चन्द्रगुप्त
[ C ] काठ का सपना
[ D ] विपात्र

 

[ 41 ] कौन-सी रचना मुक्तिबोध की है ?

[ A ] सूरसागर
[ B ] विनयपत्रिका
[ C ] कामायनी:एक पुनर्विचार
[ D ] मुकुल

 

  1. ‘मनोनुकूल’ का संधि-विच्छेद होगा—

(A) मनो + नुकूल

(B) मनोनु + कूल

(C) मनः + अनुकूल

(D) मन + अनुकूल

 

43 . ‘दुस्साहस’ का संधि-विच्छेद होगा —

(A) दुस + साहस

(B) दुस्सा + हस

(C) दुस् + साहस

(D) दु: + साहस

 

  1. शादी-ब्याह के मौकों पर भी उन लोगों को खाने के लिए क्या मिलताथा?

(A) मिठाई

(B) स्वादिष्ट पकवान

(C) साधारण भोजन

(D) जूठन

 

  1. सुरेंद्र ने ऐसा क्या किया जिससे लेखक विचलित हो गया? ‘

(A) उसे बुरा-भला कहा .

(B) उसे कोई पुरानी बात बताई।

(C) उनके घर के खाने की तारीफ की

(D) इनमें से कोई नहीं,

 

  1. ‘हिमालय’ का विग्रह होगा—

(A) हिम का आलय

(B) बर्फ का घर

(C) हिम ही हिम

(D) हिम विहीन आलय

 

  1. ‘विद्याभ्यास’ का विग्रह होगा

(A) अभ्यास वाली विद्या

(B) विद्या का अभ्यास

(C) रटन्त विद्या

(D) अविद्या

 

48. ओमप्रकाश की आत्मकथा का क्या नाम है?

(A) जूठन

(B) सदियों का संताप

(C) दलित साहित्य का सौंदर्य शास्त्र

(D) सलाम घुसपैठिए

 

49. दलित साहित्य का सौन्दर्यशास्त्र किसकी कृति है?

(A) मलयज

(B) जे. कृष्णमूर्ति

(C) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(D) नामवर सिंह

 

[ 50 ] ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता किस पर व्यंग्य है ?

[ A ] समकालीन राजनीति पर
[ B ] समकालीन राजनीतिक व्यवस्था पर
[ C ] सरकारी तंत्र पर
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘आँसू’ का लिंग निर्णय करें।

(A) उभयलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) पुल्लिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘ऋतु’ का लिंग निर्णय करें।

(A) उभयलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) पुल्लिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

[ 53 ] रघुवीर सहाय किस सप्तक में एक कवि के रूप में शामिल हुए ?

[ A ] पहला सप्तक
[ B ] दूसरा सप्तक
[ C ] तीसरा सप्तक
[ D ] चौथा सप्तक

 

  1. ‘जल’ का लिंग निर्णय करें।

(A) उभयलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) पुल्लिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Hindi Model Paper 2022 Class 12 Bihar board

  1. लहना सिंह के मामा कहाँ के रहने वाले थे?

(A) चंडीगढ़

(B) अमृतसर

(C) लुधियाना

(D) जयपुर

 

[ 56 ] रघुवीर सहाय की किस रचना के लिए साहित्य आकदमी पुरस्कार प्रदान किया गया ?

[ A ] हँसो-हँसो जल्दी हँसो
[ B ] कुछ पत्ते कुछ चिट्ठियाँ
[ C ] वे भूल गए हैं
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

57. ‘रक्षाबंधन’ कौन संज्ञा है?

(A) व्यक्तिवाचक

(B) समूहवाचक

(C) जातिवाचक

(D) द्रव्यवाचक

 

58. ‘दीवाली’ शब्द संज्ञा है

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) भाववाचक

(D) समूहवाचक

 

59. अर्थ के आधार पर संज्ञा के कितने भेद हैं? (2021BM)

(A) पाँच

(B) दो

(C) तीन

(D) छ:

 

60. ‘दूध’ शब्द कौन संज्ञा है?[2021BM]

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) द्रव्यवाचक

(D) समूहवाचक

 

[ 61 ] निम्नलिखि में कौन रघुवीर सहाय की रचना नहीं है ?

[ A ] सीढ़ियों पर धूप में
[ B ] दिल्ली मेरा परदेश
[ C ] जो आदमी हम बना रहे हैं
[ D ] चाँद का मुँह टेढ़ा है

 

62. ‘मैं संयत हूँ, ….. पानी ठंडा’ किसके लिए कहा है?

(A) लेखक ने स्वयं अपने लिए

(B) अपने मित्र के लिए

(C) अपने पिता के लिए

(D) अपने परिचित के लिए:

 

63. सपनों का सुहाना रंग किस प्रकार का हो गया है?

(A) काला

(B) लाल

(C) जर्द

(D) हरा

 

64. कलम तोड़ना का अर्थ है—

(A) कलम तोड़ देना

(B) कल नहीं टूटी

(C) दावात फूटी

(D) खूब बढ़िया लिखना

 

65. कफन सिर से बाँधना का अर्थ है

(A) मरने को तैयार होना

(B) मारने के लिए तैयार करना

(C) कफन खरीदना

(D) कफन बेचना

 

66. लेखक के विरुद्ध कौन साजिश कर रहा है?

(A) अग्नि

(B) पानी

(C) धरती

(D) हवा

 

67. सूचना केन्द्र में लेखक को कौन मिला? .

(A) बलभद्र ठाकुर

(B) बलभ्रद शर्मा

(C) बलभद्र मिश्र

(D) बलभ्रद मेहता

 

[ 68 ] कौन-सा उपन्यास विनोद कुमार शुक्ल द्वारा लिखित है ?

[ A ] नौकर की कमीज
[ B ] कंकाल
[ C ] इरावती
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

69. प्रश्नवाचक सर्वनाम कौन-सा है?

(A) कौन

(B) क्या

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. संबंधवाचक सर्वनाम कौन नहीं है?

(A) जिसका, जो कि

(B) जिसको, जिनके

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. वह कौन है, जो पड़ा रो रहा है—किस सर्वनाम का उदाहरण है?[2021A]

(A) निश्चयवाचक

(B) संबंधवाचक

(C) प्रश्नवाचक

(D) अनिश्चयवाचक

 

[ 72 ] कौन-सी कृति विनोद कुमार शुक्ल की नहीं है ?

[ A ] महाविद्यालय
[ B ] पेड़ पर कमरा
[ C ] दीवार में एक खिड़की रहती थी
[ D ] इन्द्रजाल

 

  1. ‘लम्बोदर’ कौन-सा समास है? [2019A]

(A) कर्मधारय

(B) अव्ययीभाव

(C) बहुव्रीहि

(D) द्विगु

 

  1. ‘कामचोर’ कौन-सा समास है? [2019A]

(A) बुहब्रीहि

(B) तत्पुरुष

(C) अव्ययीभाव

(D) कर्मधारय

 

  1. ‘आजकल’ कौन-सा समास है? [2019A]

(A) तत्पुरुष

(B) अव्ययीभाव

(C) कर्मधारय

(D) द्वन्द्व

 

176 ] कौन-सी कृति विनोद कुमार शुक्ल की है ?

[ A ] गंगातट
[ B ] घास में दुबका आकाश
[ C ] सबकुछ बचा रहेगा
[ D ] आँसू

 

[ 77 ] विनोद कुमार शुक्ल निराला सृजनपीठ में जून 1994 से जून 1996 तक किस पद पर रहे ?

[ A ] मुख्य साहित्यकार
[ B ] अतिथि साहित्यकार
[ C ] मुख्य संयोजक
[ D ] मुख्य सलाहकार

 

  1. खण्डन का विलोम होता है—

(A) टुकड़े करना

(B) तोड़ना

(C) मण्डन

(D) खण्डित करना

 

79. घोष का विलोम होता है—[2018A]

(A) आवाज

(B) ध्वनि

(C) प्रखर आवाज

(D) अघोष

 

  1. लेखक के दुःस्वप्न के सबसे खतरनाक पात्र कौन थे?

(A) चमगादड़ और उल्लू

(B) हाथी और तिरिछ

(C) शेर और तिरिछ

(D) तिरिछ और बिल्ली

Hindi Model Paper 2022 Class 12 Bihar board

  1. लेखक को सपने में क्या करने की आदत थी?

(A) हिचकी लेने

(B) खाँसने

(C) बोलने और चीखने

(D) चलने

 

  1. (A) अभिलाषा

(B) अभीलाषा

(C) अभिलासा,

(D) अभीलासा

 

  1. (A) कर्तव्य

(B) शृंगार

(C) रोशनी

(D) दुरात्मा

 

  1. खतरनाक सपनों में लेखक का सबसे बड़ा अस्त्र क्या था?

(A) तलवार

(B) ताली.

(C) बंदूक

(D) आवाज

 

[ 85 ] ‘हार-जीत’ कविता में किसका प्रश्न उठाया गया है ?

[ A ] जीत का
[ B ] हार का
[ C ] हार और जीत का
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

  1. कौन ‘माता’ का पर्यायवाची है?

(A) जननी

(B) माँ

(C) मातृ

(D) उपर्युक्त सभी

 

  1. ‘मृग’ का पर्यायवाची शब्द है—

(A) कुरंग

(B) काक

(C) बटाऊ

(D) किरीट

 

[ 88 ] कौन-सी अशोक वाजपेयी की रचना नहीं है ?

[ A ] बहुरि अकेला
[ B ] चीड़ी सी जगह
[ C ] सब कुछ होना बचा रहेगा
[ D ] घास में दुबका आकाश

 

[ 89 ] कौन-सी रचना अशोक वाजपेयी की है ?

[ A ] टुटी हुई बिखरी हुई
[ B ] उम्मीद का दूसरा नाम
[ C ] मुकुल
[ D ] त्रिधारा

 

  1. किसी काम में दखल देना

(A) हस्तक्षेप

(B) दखलकाम

(C) कामदखल

(D) कर्मशील

 

  1. पुत्री का पुत्र—

(A) पोता

(B) नाती

(C) बेटा

(D) बेटी

 

[ 92 ] “एक पतंग अनंत में’ किसकी रचना है ?

[ A ] अशोक वाजपेयी
[ B ] रघुवीर सहाय
[ C ] विनोद कुमार शुक्ल
[ D ] मुक्ति बोध

 

  1. लेखक के अनुसार संपूर्ण विश्व किस ओर अग्रसर हो रहा है?

(A) नाश की ओर

(B) विकास की ओर

(C) प्रतिस्पर्धा की ओर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. कलम की कमाई खानेवाला—

(A) कलमी

(B) पढ़ा-लिखा

(C) मसिजीवी

(D) अनपढ़

 

  1. मेघा कहाँ नहीं हो सकती है?

(A) जहाँ अनुशासन हो

(B) जहाँ स्वतंत्रता हो ।

(C) जहाँ भय हो

(D) इनमें से कोई नहीं

All Subject Model Paper Download  : Click Here

  1. जे. कृष्णमूर्ति का निधन इनमें से किस स्थान पर हुआ?

(A) कैलिफोर्निया

(B) अमेरिका

(C) भारत

(D) इंग्लैंड

 

  1. लीडबेटर जे. कृष्णमूर्ति में किसका रूप देखते थे?

(A) शिक्षक

(B) विश्व शिक्षक

(C) भारत शिक्षक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. जो पढ़ा हुआ न हो —

(A) अपठितव्य

(B) पठितव्य

(C) अपठित

(D) अपठनीय

 

  1. जिसे वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके कहते हैं

(A) असभ्य वाणी

(B) मृदुवाणी

(C) गाली

(D) अनिर्वचनीय

 

[ 100 ] कौन-सी रचना ज्ञानेंद्रपति की है ?

[ A ] सबकुछ बचा रहेगा
[ B ] मुकुल
[ C ] गंगातट
[ D ] आँसू

ANSWER

Bihar Board Class 12th Hindi 100 marks Complete Material Chapter Wise

Hello Dear! अगर आप कम समय में अच्छी तैयारी करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े || बिहार बोर्ड हिंदी की सभी विषय Chapter Wise

 S.N Hindi Class  12th  Solution
 1 बातचीत 
 2  उसने कहा था    
 3 सम्पूर्ण क्रांति 
 4  अर्धनारीश्वर  
5 रोज़ 
 6 एक लेख और एक पत्र 
7  ओ सदानीरा
8 सिपाही की माँ  
9 प्रगीत और समाज  
10 जूठन  
11 हंसते हुए मेरा अकेलापन  
12 तिरिछ 
13 शिक्षा  
1 करबक  
2 सूरदास के पद 
3 तुलसीदास के पद  
4 छप्पय  
5 कवित्त  
6 तुमुल कोलाहल कलह में  
7 पुत्र वियोग  
8 उषा  
9 जन-जन का चेहरा एक 
10 अधिनायक  
11 प्यारे नन्हे बेटे को  
12 हार जीत  
13 गाँव का घर  

 

bihar board hindi 100 marks class 12 all chapters complete || bihar board hindi 100 marks objective questions || digant hindi book bihar board || class 12 bihar board hindi objective question || hindi 100 marks model paper || hindi class 12 all objective questions || bihar board 12th hindi digant book chapter-wise questions answer ||

 

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

 

hindi vvi question, hindi ka vvi question, hindi ka objective question vvi, hindi model paper 2022 class 12, hindi model paper 2022 class 12 bihar board, hindi model paper 2022 class 12 bihar board solution, hindi model paper 2022 class 12 pdf, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download in hindi, hindi model paper class 12, hindi model paper class 12th 2022, hindi model paper class 12 2022, hindi sample paper class 12 2022 with solution, hindi ka model paper class 12.Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page