Bihar Board 12th Hindi model Paper 2022

Bihar Board 12th Hindi model Paper 2022 Set-4 || Hindi Ka Model Paper Class 12th Bihar Board

Bihar Board 12th Hindi model Paper 2022

यहां, इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 बिहार बोर्ड के Hindi विषय का मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। इस पोस्ट में जितने भी प्रश्न है ये सभी आपके बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वूर्ण है, और अगर आप इन 10 Set को Solve कर लेते है तो सभी प्रश्न आपके परीक्षा में यही से आयेंगे, चलिए, शुरू करते हैं

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।

Set-4

[ 1 ] मुक्तिबोध की माँ का नाम क्या था ?

[ A ] पुतली बाई
[ B ] पार्वती बाई का बाई ]
[ C ] अंबिका बाई
[ D ] राधा बाई

सभी का answer निचे दिया गया है, आप पहले खुदसे सभी प्रश्न को बनाये फिर Answer मिलाये |

 

[ 2 ] मुक्तिबोध ने किसका संपादन किया ?

[ A ] आजादी
[ B ] नया खून
[ C ] कर्मवीर
[ D ] सरस्वती

 

3. ‘धर्म’ शब्द है [2021A]

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

4. ‘प्रकाश’ शब्द का लिंग निर्णय करें [2021BM]

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

[ 5 ] ‘आत्महत्या के विरुद्ध’ क्या है ?

[ A ] निबंध
[ B ] कहानी
[ C ] कविता
[ D ] आलोचना

 

6. ‘वह स्थान जहाँ सेना रहती है’ कहलाता है—[2019A]

(A) फौजशाला

(B) छावनी

(C) एल ओ सी

(D) बंकर

 

7.’जिसने गुरु से दीक्षा ली हो’ एक शब्द में कहा जाता है [2019A]

(A) शिक्षित

(B) दीक्षित

(C) पंडित

(D) आचार्य

 

8. ‘गिरा हुआ’–के लिए एक शब्द है [2020A]

(A) प्रत्यागत

(B) भयभीत

(C) पतित

(D) गिरना

 

[ 9 ] रघुवीर सहाय का जन्म कब हआ था ?

[ A ] 9 दिसंबर, 1929 को
[ B ] 19 दिसंबर, 1930 को
[ C ] 29 सिंतबर, 1931 को
[ D ] 19 दिसंबर, 1928 को

 

[ 10 ] रघुवीर सहाय के पिताजी का क्या नाम था ?

[ A ] रघुवंश सहाय
[ B ] हरदेव सहायं
[ C ] मणिशंकर सहाय
[ D ] रघुनंदन सहाय

 

11. ‘जड़’ का विलोम है—

(A) नीचे

(B) चेतन / तना

(C) धरती के अंदर

(D) मिट्टी में

 

12. ‘अधिकतम’ का विलोम है?

(A) न्यूनतम

(B) कम करना

(C) कमी

(D) छोटा

 

[ 13 ] रघुवीर सहाय का जन्म स्थल कौन-सा है ?

[ A ] काशी
[ B ] लखनऊ
[ C ] मेरठ
[ D ] आगरा

 

[ 14 ] मेहनतकश और औरत को कवि ने किस रूप में देखा है ?

[ A ] सोना
[ B ] लोहा
[ C ] पत्थर
[ D ] लकड़ी

 

15. ‘सिंह’ का पर्यायवाची है—

(A) मृगेन्द्र

(B) केसरी

(C) शेर

(D) उपर्युक्त सभी

 

16. ‘सागर’ का पर्यायवाची है—

(A) समुद्र

(B) जलाधि

(C) उदधि

(D) उपर्युक्त सभी

 

[ 17 ] कौन-सी कृति विनोद कुमार शुक्ल की है ?

[ A ] दीवार में एक खिड़की रहती थी
[ B ] कुछ पते कुछ चिट्ठियाँ
[ C ] हारे को हरिनाम
[ D ] मौत मुस्कुराई

 

18. जो बहुत कम जानता हो

(A) अल्पज्ञ

(B) बहुज्ञ

(C) सर्वज्ञ

(D) विज्ञ

 

19.जिसकी आशा न की गई हो—

(A) आशातीत

(B) अप्रत्याशित

(C) आशावान

(D) जोहना

 

[ 20 ] विनोद कुमार शुक्ल की किस कृति पर मणिकौल ने फिल्म बनाई थी ?

[ A ] दीवार में एक खिड़की रहती थी
[ B ] पेड़ पर कमरा
[ C ] नौकर की कमीज
[ D ] खिलेगा तो देखेंगे

 

[ 21 ] पत्नी बिटिया को क्या करती है ?

[ A ] डाँटती है
[ B ] पढ़ाती है
[ C ] सुलती है
[ D ] समझाती है

 

22. घर का पर्यायवाची है-[2021A]

(A) निकेतन

(B) सदन

(C) आवास

(D) उपर्युक्त सभी

 

23. ऐश्वर्य का पयार्यवाची है—

(A) वैभव

(B) विभूति

(C) सम्पन्नता

(D) उपर्युक्त सभी

Bihar Board 12th Hindi model Paper 2022

24. आकाश का पयार्यवाची है—

(A) नभ

(B) गगन

(C) अम्बर

(D) उपर्युक्त सभी

 

[ 25 ] मशकवाला क्या कर रहा है ?

[ A ] सड़क सींच रहा है
[ B ] पानी भर रहा है
[ C ] रोशनी कर रहा है
[ D ] गीत गा रहा है

 

[ 26 ] अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?

[ A ] 16 जनवरी, 1941 को
[ B ] 20 जनवरी, 1942 को
[ C ] 12 जुलाई, 1944 को
[ D ] 25 फरवरी, 1944 को

 

27. ‘परमौषध’ का संधि-विच्छेद है —

(A) पर + मौषध

(B) परम + उषध

(C) परम + औषध

(D) परमौष + ध

 

28. ‘महोत्सव’ शब्द का संधि-विच्छेद है —(2020BM)

(A) महा + उत्सव

(B) महोत्  + सव

(C) म  + होत्सव

(D) महो  + त्सव

 

[ 29 ] अशोक वाजपेयी के पिता का नाम क्या था ?

[ A ] दयानंद वाजपेयी
[ B ] परमानंद वाजपेयी
[ C ] शिवानंद वाजपेयी
[ D ] राधानंद वाजपेयी

 

[ 30 ] कौन-सी कृति अशोक वाजपेयी की नहीं है ?

[ A ] एक पतंग अनंत में
[ B ] कहीं नहीं वहीं
[ C ] कोणार्क
[ D ] घास में दुबका आकाश

 

31. ‘चिड़ीमार’ में समास है- (2019A)

(A) कर्मधारय

(B) तत्पुरुष

(C) द्वन्द्व

(D) द्विगु

 

32. ‘भाई-बहन’ में समास है—

(A) तत्पुरुष

(B) द्विगु

(C) बहुव्रीहि

(D) द्वन्द्व

 

[ 33 ] कौन-सी कृति अशोक वाजपेयी की है ?

[ A ] शब्द लिखने के लिए ही यह कागज बनीं है
[ B ] संशयात्मा
[ C ] चक्रवात
[ D ] कवि कह गया है।

 

34. ‘रोटी’ शब्द का लिंग निर्णय करें (2021BM)

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

[ 35 ] ‘हार-जीत’ कविता के रचयिता हैं

[ A ] अशोक बाजपेयी
[ B ] मलयज
[ C ] लीलाधर जगूड़ी
[ D ] मदन कश्यप

 

36. ‘यथेष्ट’ शब्द का संधि-विच्छेद है [2021A]

(A) यथा + इष्ट

(B) यथे  + ष्ट

(C) य+थेष्ट

(D) यथेष +ट

 

37. ‘प्रातः काल’ शब्द का संधि-विच्छेद है —[2021A]

(A) प्रातः + काल

(B) प्रातहका + ल

(C) प्रात + काल

(D) प्रातका + ल

 

[ 38 ] अशोक बाजपेयी ने किम पत्रिका का संपादन किया ?

[ A ] ‘राष्ट्रवाणी’ का
[ B ] ‘हुंकार’ का
[ C ] ‘युगधर्म’ का
[ D ] ‘पूर्वग्रह’ का

 

39. ‘ अपने पैरों पर खड़ा होना’ मुहावरे का अर्थ है [2018A]

(A) दूर जाना

(B) स्वावलंबी होना

(C) प्रिय होना

(D) सुंदर होना

 

40. ‘आसमान टूटना’ मुहावरे का अर्थ है [2018A]

(A) कष्ट होना

(B) अचानक मुसीबत आना

(C) दुर्लभ होना

(D) दुखी होना

 

42. ‘घाट–घाट का पानी पीना’ मुहावरे का अर्थ है [2018A]

(A) प्यास लगना

(B) बहुत अनुभवी होना

(C) मूर्ख होना

(D) अनपढ़ होना

 

[ 42 ] “घास में दुबका आकाश’ किसकी कृति है ?

[ A ] विनोद कुमार शुक्ल की
[ B ] प्रयाग शुक्ल की
[ C ] नचिकता की
[ D ] अशोक वाजपेयी की

 

[ 43 ] ज्ञानेंद्रपति का जन्म कब हुआ था ?

[ A ] 1 जनवरी, 1950 को
[ B ] 10 जनवरी, 1949 को
[ C ] 18 फरवरी, 1952 को
[ D ] 25 जनवरी, 1948 को

 

44. ‘थोड़ा-बहुत’ में समास है—

(A) द्वन्द्व

(B) बहुव्रीहि

(C) द्विगु

(D) कर्मधारय

 

45. ‘भात- दाल’ में समास है—

(A) तत्पुरुष

(B) द्वन्द्व

(C) कर्मधारय

(D) द्विगु

 

[ 46 ] ज्ञानेंद्रपति को ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ किस कृति पर मिला था ?

[ A ] आँख हाथ बनते हुए
[ B ] संशयात्मा
[ C ] गंगातट
[ D ] पढ़ते-पढ़ते

 

[ 47 ] ‘गाँव का घर’ कविता के कवि हैं –

[ A ] अशोक वाजपेयी
[ B ] ज्ञानेंद्रपति
[ C ] रघुवीर सहाय
[ D ] शमशेर बहादुर सिंह

 

48. ‘आशा’ का विलोम है—

(A) हताशा

(B) निराशा

(C) उम्मीद

(D) इनमें से कोई नहीं

 

49. ‘कृष्ण’ का विलोम है—

(A) राधा

(B) गोरा

(C) श्याम

(D) काला

 

[ 50 ] ‘गांव का घर’ किस कविता-संग्रह से लिया गया है ?

[ A ] ‘आँख हाथ बनते हुए’ से
[ B ] ‘गंगातट
[ C ] ‘काव न कहा’ स
[ D ] ‘संशयात्मा’

 

51. कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है?

(A) मैला आँचल

(B) गोदान

(C) सौ अजान एक सुजान

(D) अंतराल

 

  1. ‘शीघ्र’ का पर्यायवाची है—

(A) त्वरित

(B) जल्दी

(C) क्षिप्र

(D) उपर्युक्त सभी

 

  1. ‘समाचार’ का पर्यायवाची है—

(A) खबर

(B) वार्ता

(C) संदेश

(D) उपर्युक्त सभी

 

  1. नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है?

(A) भजन

(B) नांदी पाठ

(C) मंगलाचरण

(D) आरती

Bihar Board 12th Hindi model Paper 2022

  1. (A) सप्ताहिक

(B)सपताहिक

(C) साप्ताहीक

(D) साप्ताहिक

 

  1. (A) आकाश

(B) अकाश

(C) अकास

(D) आकास

 

  1. (A) भागिरथी

(B) भागीरथी

(C) भगीरथी

(D) भगीरथि

 

  1. रॉबिंसन क्रूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला? .

(A) 10 वर्ष तक

(B) 12 वर्ष तक

(C) 16 वर्ष तक

(D) 18 वर्ष तक

 

  1. ‘बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसनेकहा?

(A) एडीसन

(B) बेन जानसन

(C) स्पेंसर

(D) मिल्टन

 

  1. ‘सूक्ति’ का संधि-विच्छेद क्या है? [2021A]

(A) स + उक्ति

(B) सु + उक्ति

(C) सू + उक्ति

(D) सू + ऊक्ति

 

  1. ‘विक्रमादित्य’ शब्द का संधि-विच्छेद है—[2021BM]

(A) विक्रमा + दित्य

(B) विक्रम + आदित्य

(C) विक्र + आदित्य

(D) विक्रमादि + त्य

 

[ 62 ] ‘कड़बक’ कहाँ से लिया गया है ?

[ A ] आखिरी कलाम
[ B ] अखरावट
[ C ] मधुमालती
[ D ] पद्मावत

 

[ 63 ] कड़बक के रचयिता है –

[ A ] सूरदार
[ B ] कबीरदास
[ C ] जायसी
[ D ] तुलसीदास

 

  1. ‘नीलाम्बर’ में समास है— [2019A]

(A) नीला है अम्बर (कपड़ा) जिसके वह— बहुव्रीहि

(B) द्वन्द्व

(C) द्विग

(D) कर्मधारय

 

  1. ‘चंद्रशेखर’ में समास है—

(A) कर्मधारय

(B) बहुव्रीहि

(C) द्वन्द्व

(D) द्विगु

 

 

  1. “कछुआ धरम’ किसकी कृति है?.

(A) प्रताप नारायण मिश्र

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

 

  1. “पुरानी हिंदी’ रचना है

(A) रामचंद्र शुक्ल की

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(C) नामवर सिंह की

(D) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की

 

  1. ‘तपोबल’ का सन्धि-विच्छेद है- [2019A]

(A) तपः + बल

(B) तप + बलः

(C) तपो + बल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘राजेन्द्र’ का सन्धि-विच्छेद है (2019A]

(A) राज + इन्द्र

(B) राजन +  इन्द्र

(C) राजा + इन्द्र

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. कौन-सा निबंध गुलेरी रचित नहीं है?

(A) ‘देवानांप्रिय

(B) ‘मजदूरी और प्रेम’

(C) ‘पुरानी हिंदी

(D) ‘मोरसि मोहि कुठाँव’

 

  1. ‘कुड़माई’ का क्या अर्थ होता है?

(A) मँगनी

(B) विवाह

(C) कड़वी बात

(D) दहेज

 

  1. ‘गणतंत्र’ का विलोम है—

(A) राजतंत्र

(B) परतंत्र

(C) स्वतंत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘अन्त’ का विलोम है—

(A) आदी

(B) आदि

(C) अनन्त

(D) समाप्त

 

  1. बोधा कौन था?

(A) हजारा सिंह का भाई

(B) लहना सिंह का भाई

(C) वजीरा सिंह का भाई

(D) सूबेदार हजारा सिंह का बेटा

 

  1. चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी कौन-सी है?

(A) ‘जूठन’

(B) ‘रोज’

(C) ‘उसने कहा था’

(D) ‘तिरिछ’

 

[ 76 ] सूरदास के गुरु का नाम क्या था ?

[ A ] नरहरिदास
[ B ] बिट्ठलनाथ
[ C ] बल्लभाचार्य
[ D ] आनंददास

 

  1. ‘साँप’ का पर्यायवाची है—

(A) भुजंग

(B) सर्प

(C) विषधर

(D) उपर्युक्त सभी

 

  1. ‘शब्द’ का पर्यायवाची है

(A) निनाद

(B) नाद

(C) ध्वनि

(D) उपर्युक्त सभी

 

[ 79 ] सूरदास किस मार्ग में दीक्षित हुए ?

[ A ] अष्टछाप
[ B ] संतमार्ग
[ C ] पुष्टिमार्ग
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 80 ] वल्लभाचार्य से मिलने के पूर्व सूर किस भाव के पद गाते थे ?

[ A ] प्रेम
[ B ] विरक्ति
[ C ] दैन्य
[ D ] अवसाद

 

  1. ‘उन्नायक’ शब्द का संधि-विच्छेद है—[2021BM]

(A) उन + नायक

(B) उ + न्नायक

(C) उत् + नायक

(D) उन्ना + यक

 

  1. ‘यथार्थ’ शब्द का संधि-विच्छेद है-[2021BM]

(A) यथा +र्थ

(B) यथ + अर्थ

(C) यथा + अर्थ

(D) यथा + रथ

 

[ 83 ] कनियाँ’ का क्या अर्थ होता है ?

[ A ] स्त्री
[ B ] वधू
[ C ] पत्नी
[ D ] गोद

 

  1. सीमित व्यय करने वाले को क्या कहते हैं?

(A) व्ययशील

(B) मितव्ययी

(C) अनव्ययी

(D) कम व्ययी

 

  1. गुण-दोष विवेचक —

(A) खोटी

(B) विवेचक

(C) आलोचक

(D) खोटा

 

  1. जो कुछ भी नहीं जानता हो–

(A) बुद्धिहीन

(B) अक्लहीन

(C) मूर्ख

(D) अज्ञ

 

[ 87 ] भगवान श्रीकृष्ण किस कवि के पूज्य थे ?

[ A ] तुलसीदास के
[ B ] जायसी के
[ C ] कबीरदास के
[ D ] सूरदास के

 

  1. जयप्रकाश नारायण के बचपन का क्या नाम था?

(A) बिटु

(B) किटू

(C) बाउल

(D) मोनू

 

  1. ‘मनमाना’ में कौन समास है —

(A) द्विगु

(B) द्वन्द्व

(C) तत्पुरुष

(D) अव्ययीभाव

 

  1. ‘स्वर्ग प्राप्त’ में समास है—(20208M)

(A) द्वन्द्व

(B) द्विगु

(C) अव्ययीभाव

(D) तत्पुरुष

 

  1. जयप्रकाश नारायण ने किस साल छात्र आंदोलन का नेतृत्व कियाथा?

(A) 1973 ई० में

(B) 1976 ई० में

(C) 1974 ई० में

(D) 1977 ई० में

 

  1. उसे भारी दुख हुआ।

(A) उसे बहुत दुख हुआ।

(B) उसने भारी दुःख हुआ।

(C) उसको अच्छा दुख हुआ।

(D) उसको बुरा दुख हुआ।

 

  1. मैं रविवार के दिन तुम्हारे घर आऊँगा।

(A) मैं रविवार छुट्टी के दिन तुम्हारे घर आऊँगा।

(B) मैं रविवार को तुम्हारे घर आऊँगा।

(C) मैं रविवार के दिन तुम्हारे घर जाऊँगा।

(D) मैं रविवार के दिन तुम्हारे घर में जाऊँगा।

 

  1. गले में गुलामी की बेड़ियाँ पड़ गई।

(A) कमर में गुलामी की सिकड़ पड़ गई।

(B) गर्दन में गुलामी की जंजीरें पड़ गईं।

(C) हाथों में गुलामी की बेड़ियाँ पड़ीं।

(D) पैरों में गुलामी की बेड़ियाँ पड़ गई।

 

  1. मैंने तेरे को कितना समझाया।

(A) मैंने तुझे कितना समझाया।

(B) मैं तेरे को खूब समझाया?

(C) मैने आपको कितना समझाया?

(D) मैंने सबको बहुत समझाया।

 

 

  1. जयप्रकाश नारायण के पिताजी का क्या नाम था?

(A) दीनदयाल

(B) हरसूदयाल

(C) रामदयाल

(D) सर्वेशदयाल

 

  1. जयप्रकाश नारायण रचित पाठ का नाम क्या है?

(A) उसने कहा था

(B) जूठन

(C) सम्पूर्ण क्रांति

(D) शिक्षा

All Subject Model Paper Download  : Click Here

 

  1. ‘अस्त’ का उल्टा होता है—

(A) समाप्त

(B) निरस्त

(C) उदय

(D) अंधेरा

 

  1. ‘आयात’ का विलोम है—

(A) सामान माँगना

(B) सामान कम पड़ना

(C) यातायात

(D) निर्यात

 

  1. “सम्पूर्ण क्रांति’ क्या है?

(A) निबन्ध

(B) भाषण

(C) कहानी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

 

Bihar Board Class 12th Hindi 100 marks Complete Material Chapter Wise

Hello Dear! अगर आप कम समय में अच्छी तैयारी करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े || बिहार बोर्ड हिंदी की सभी विषय Chapter Wise

 S.N Hindi Class  12th  Solution
 1 बातचीत 
 2  उसने कहा था    
 3 सम्पूर्ण क्रांति 
 4  अर्धनारीश्वर  
5 रोज़ 
 6 एक लेख और एक पत्र 
7  ओ सदानीरा
8 सिपाही की माँ  
9 प्रगीत और समाज  
10 जूठन  
11 हंसते हुए मेरा अकेलापन  
12 तिरिछ 
13 शिक्षा  
1 करबक  
2 सूरदास के पद 
3 तुलसीदास के पद  
4 छप्पय  
5 कवित्त  
6 तुमुल कोलाहल कलह में  
7 पुत्र वियोग  
8 उषा  
9 जन-जन का चेहरा एक 
10 अधिनायक  
11 प्यारे नन्हे बेटे को  
12 हार जीत  
13 गाँव का घर  

 

bihar board hindi 100 marks class 12 all chapters complete || bihar board hindi 100 marks objective questions || digant hindi book bihar board || class 12 bihar board hindi objective question || hindi 100 marks model paper || hindi class 12 all objective questions || bihar board 12th hindi digant book chapter-wise questions answer ||

 

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

 

hindi vvi question, hindi ka vvi question, hindi ka objective question vvi, hindi model paper 2022 class 12, hindi model paper 2022 class 12 bihar board, hindi model paper 2022 class 12 bihar board solution, hindi model paper 2022 class 12 pdf, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download in hindi, hindi model paper class 12, hindi model paper class 12th 2022, hindi model paper class 12 2022, hindi sample paper class 12 2022 with solution, hindi ka model paper class 12, Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022, Bihar Board 12th Hindi model Paper 2022,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page