Class 10 history chapter 3 Objective

Class 10 history chapter 3 | हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन Objective Question Answer | History Class 10 Chapter 3

Class 10 history chapter 3 Objective Question Answer
हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन


1. अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया? [2019AI]
(A) सूर्यवर्मन द्वितीय (II)
(B) नोरोदोम सिंहानाँक
(C) कुआँग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

2. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है? (2012A, 2015AI)
(A) वियतनाम
(B) थाइलैंड
(C) लाओस
(D) कम्बोडिया

Answer-D

3. हिंद चीन में कौन देश सम्मिलित नहीं था?[BM 20211]
(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) चीन
(D) कंबोडिया

Answer-C

4. हिंद-चीन क्षेत्र में कौन से देश आते हैं?
(A) चीन, वियतनाम, लाओस
(B) हिंद-चीन, वियतनाम, लाओस
(C) कंबोडिया, वियतनाम, लाओस
(D) कंबोडिया, वियतनाम, थाईलैंड

Answer-C

5. अंकोरवाट में किस हिन्दू देवता का मंदिर है ―
(A) विष्णु
(B) ब्रह्मा
(C) शिव
(D) इन्द्र

Answer-A

6. कन्फ्यूशियस कौन था?
(A) एक लेखक
(B) एक चीनी विचारक
(C) क्रांतिकारी नेता
(D) वियतनाम के नेता

Answer-B

7. हिन्द-चीन किसके अधीन था?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) स्पेन
(D) अमेरिका

Answer-A

8. हिन्द-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कहे जाते है ―
(A) फ्रांसीसी
(B) शासक वर्ग
(C) कोलोन
(D) जेनरल

Answer-C

9. फ्रेंच इंडो-चाइना की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1802
(B) 1858
(C) 1883
(D) 1887

Answer-D

10. इंडो चाइना किस देश का उपनिवेश था?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) इंगलैंड
(D) जापान

Answer-B

11. वियतनाम में स्कॉलर्स रिवोल्ट किसके विरुद्ध हुआ था?
(A) सरकारी नौकरी से वंचित करने के विरुद्ध
(B) उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के विरुद्ध
(C) प्रेस पर लगाए गए प्रतिबंध के विरुद्ध
(D) ईसाई धर्मप्रचार के विरुद्ध

Answer-D

12. स्कॉलर्स रिवोल्ट कब हुआ?
(A) 1868 ई० में
(B) 1867 ई० में
(C) 1869 ई० में
(D) 1870 ई० में

Answer-A

13. हिन्द-चीन पहुँचने वाला प्रथम व्यापारी कौन थे? [2016All, 2020AI]
(A) इंग्लैण्ड
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच

Answer-C

14. वियतनाम में टोंकिन फ्री स्कूल किस उद्देश्य से स्थापित किया गया?
(A) सैनिक शिक्षा देने के लिए
(B) धार्मिक शिक्षा देने के लिए
(C) परंपरागत शिक्षा देने के लिए
(D) पश्चिमी शिक्षा देने के लिए

Answer-D

15. वियतनाम में ‘टोंकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी? (2015C)
(A) 1907 में
(B) 1908 में
(C) 1910 में
(D) 1911 में

Answer-A

16. हिन्द-चीन में कोलोन किन्हें कहा जाता था? [2021AI]
(A) विद्यार्थियों को
(B) सैनिकों को
(C) फ्रांसीसी नागरिकों को
(D) चीनी नागरिकों को

Answer-C

17. ‘वियतमिन्ह’ की स्थापना किसने की थी?
(A) बाओदायी
(B) हो ची मिन्ह
(C) फान-बोई-चाऊ
(D) कुआंग दे

Answer-B

18. हो ची मिन्ह का शाब्दिक अर्थ है―
(A) मसीहा
(B) क्रांतिकारी
(C) पथप्रदर्शक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

19. “द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम” किसने लिखा?
(A) हो ची मिन्ह
(B) फान-वोई-चाऊ
(C) कुआंग
(D) त्रियु

Answer-B

20. वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे?[2011A,2011C)]
(A) हो-ची-मिन्ह
(B) न्यूयेन आन्ह
(C) राजा फूत्से
(D) हुईन्ह फूसो

Answer-A

21. वियतनाम की जनता का सबसे महान नेता कौन था?
(A) फान यू त्रिन्ह
(B) हो ची मिन्ह
(C) वियत मिन्ह
(D) फान-बोई चाऊ

Answer-B

22. वियत मिन्ह या वियतनामी स्वतंत्रता लीग की स्थापना की थी—
(A) बाओदायी
(B) हो ची मिन्ह
(C) फान-बोई-चाऊ
(D) कुआंग दे

Answer-B

23. लियांग किचाओ कौन था?
(A) चीनी सुधारक
(B) न्गूयेन आन्ह
(C) राजा फुत्से
(D) हुईन्ह फू सो

Answer-A

24. अनामी दल की स्थापना किसने की थी?
(A) ओन्गुएन आई ने
(B) फान बोई चाऊ ने
(C) फान चू त्रिन्ह ने
(D) हो ची मिन्ह ने

Answer-A

25. हो ची मिन्ह का दूसरा नाम क्या था?
(A) फान-बोई-चाऊ
(B) फाम-चू-मिन्ट
(C) न्यूमेन आई कवोक
(D) लियांग किचाओ

Answer-C

26. वियतनाम लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1930 में
(B) 1942 में
(C) 1944 में
(D) 1945 में

Answer-D

27. किसकी अध्यक्षता में वियतनाम में लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना की गई थी?
(A) माओत्से-तुंग
(B) नेपोलियन तृतीय
(C) कन्फ्यूशियस
(D) हो ची मिन्ह

Answer-D

28. बाओदाई कहाँ का शासक था?
(A) उत्तरी वियतनाम
(B) दक्षिणी वियतनाम
(C) कंबोडिया
(D) लाओस

Answer-B

29.वियतनाम के स्वतंत्रता की घोषणा कब की गई थी?
(A) 1 सितम्बर, 1944 ई०
(B) 2 सितम्बर, 1945 ई०
(C) 3 सितम्बर, 1946 ई०
(D) 4 सितम्बर, 1947 ई०

Answer-B

30. मार्च, 1946 में फ्रांस एवं वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है ? [2018AII, BM 2021]
(A) जेनेवा समझौता
(B) हनोई समझौता
(C) पेरिस समझौता
(D) धर्मनिरपेक्ष समझौता

Answer-B

31. जेनेवा समझौता कब हुआ?
(A) 1946
(B) 1950
(C) 1954
(D) 1956

Answer-C

32. होआ-हाओ आंदोलन के नेता कौन थे?
(A) फान-बोई चाऊ
(B) हुइन्ह-फू-सो
(C) कुआंग
(D) बाओ दाई

Answer-B

33. होआ होआ आंदोलन किस प्रकृति का था?
(A) क्रांतिकारी
(B) धार्मिक
(C) साम्राज्यवादी समर्थक
(D) क्रांतिकारी धार्मिक

Answer-D

34. जेनेवा समझौता में किस देश को दो भागों में बाँटा गया?
(A) चीन
(B) जापान
(C) वियतनाम
(D) भारत

Answer-C

35. नियो-लियो हकसत (एन०एल०एच०एस०) किसकी राजनीतिक पार्टी थी?
(A) वियेतमिन्ह की
(B) वियतकांग की
(C) पाथेट लाओ की
(D) जनरल लोन नोल की

Answer-C

36. फुंगसाली एवं होऊअफ्रांस प्रांत किस देश के थे?
(A) लाओस
(B) कंबोडिया
(C) वियतनाम
(D) इनमें कोई नहीं

Answer-A

37. 25 दिसम्बर 1955 ई० को लाओस में चुनाव के बाद किसके नेतृत्व में राष्ट्रीय सरकार का गठन हुआ?
(A) पाथेट लाओ
(B) सुवन्न फूमा
(C) कैप्टन कांगली
(D) फुमी नौसवान

Answer-B
\

38. लाल खमेर सेना का गठन किसने किया था?
(A) कैप्टन कांगली ने
(B) सिंहानुक ने
(C) पोलपोट ने
(D) हेंग सामरिन ने

Answer-B

39. कंपुचिया का पुराना नाम क्या था?
(A) लाओस
(B) वियतनाम
(C) कंबोडिया
(D) इंडोनेशिया

Answer-C

40. नरोत्तम सिंहानुक कहाँ के शासक थे?[BM 2021]
(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) थाइलैंड
(D) कंबोडिया

Answer-D

41. पहला ‘टेलीविजन युद्ध’ किसे कहा गया?
(A) रूसी-जापानी युद्ध
(B) वियतनामी युद्ध
(C) रूस- अफगानिस्तान युद्ध
(D) कोरियाई युद्ध

Answer-B

42. वियतनामी राष्ट्रीयता के जनक कौन थे?
(A) फान-बोई-चाऊ
(B) वाओदायी
(C) कुआंग दे
(D) हो-ची-मिन्ह

Answer-D

43. किस प्रसिद्ध दार्शनिक ने एक अदालत लगाकर अमेरिका को वियतनाम युद्ध के लिए दोषी करार दिया?
(A) रसेल
(B) हो ची मिन्ह
(C) नरोत्तम सिंहानुक
(D) रूसो

Answer-A

44. हो ची मिन्ह मार्ग किस देश से होकर गुजरती थी ?
(A) लाओस
(B) कंबोडिया
(C) वियतनाम
(D) उपर्युक्त तीनों देशों से

Answer-D

45. वियतनाम युद्ध की समाप्ति किस अमेरिकी राष्ट्रपति के समय में हुई?
(A) जॉर्ज वाशिंगटन
(B) जॉर्ज बुश
(C) एफ०डी० रूजवेल्ट
(D) आर० निक्सन

Answer-D

46. माई-ली- गाँव की घटना कहाँ हुई थी?
(A) लाओस
(B) दक्षिणी वियतनाम
(C) उत्तरी वियतनाम
(D) कंबोडिया

Answer-B

47. माई ली गाँव हत्याकांड का जिम्मेदार कौन-सा देश था?
(A) चीन
(B) वियतनाम
(C) जापान
(D) अमेरिका

Answer-D

48. वियतनाम का एकीकरण कब हुआ?
(A) 1974 ई० में
(B) 1975 ई० में
(C) 1976 ई० में
(D) 1977 ई० में

Answer-B


> हिंद-चीन से अभिप्राय वियतनाम, लाओस तथा कंबोडिया से है।
> प्राचीन काल से ही वियतनाम के तोंकिन एवं अन्नाम में चीन का प्रभाव था।
> लाओस-कंबोडिया पर भारतीय संस्कृति का प्रभाव था।
> 12वीं शताब्दी में राजा सूर्य वर्मा द्वितीय ने कंबोडिया में अंकोर मंदिर का निर्माण करवाया था।
> हिंद-चीन के देशों पर सर्वप्रथम फ्रांसीसियों ने अपना राजनीतिक प्रभाव कायम करने का प्रयास किया।
> 1958 में हिंद-चीन में फ्रांसीसियों का आगमन।
> फ्रांस ने वियतनाम को अपना उपनिवेश बनाया।
> फ्रांसीसियों के प्रयास से 1931 ई० तक वियतनाम विश्व का तीसरा बड़ा चावल निर्यातक देश बन गया।
> हिंद-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कोलोन कहे जाते थे।
> हो ची मिन्ह वियतनामी राष्ट्रीयता के जनक थे।
> वियतनामी राष्ट्रीयता के जनक हो ची मिन्ह थे।
> 1903 ई० में फान-बोई-चाऊ ने ‘दुई तान होई’ नामक एक क्रांतिकारी दल की स्थापना की जिसके नेता कुआंग दें थे।
> “द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम ” फान-बोई-चाऊ ने लिखा।
> 1914 ई० में देशभक्तों ने एक “वियतनामी राष्ट्रवादी दल” नामक संगठन बनाया जिसका पहला अधिवेशन कैण्टन में हुआ।
> 1919 ई० में चीनी-बहिष्कार आंदोलन हुआ था।
> हो ची मिन्ह का दूसरा नाम “न्यूगन आई क्वोक” था।
> 1925 ई० में ” वियतनामी क्रांतिकारी दल” की स्थापना हो ची मिन्ह ने की।
> 1930 ई० में वियतनाम के बिखरे राष्ट्रवादी गुटों को एकजुट कर “वियतनाम कांग सान देंग” अर्थात् वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हो ची मिन्ह ने की।
> हो ची मिन्ह के नेतृत्व में देश भर के कार्यकर्ताओं ने ‘वियत मिन्ह’ (वियतनाम स्वतंत्रता लीग) की स्थापना की।
> वियतनाम के राष्ट्रवादियों ने वियत मिन्ह के नेतृत्व में लोकतंत्रीय गणराज्य की स्थापना 2 सितंबर, 1945 ई० को की।
> अन्नाम का शासक वाओदायी बना।
> 6 मार्च, 1946 को हनोई समझौता वियतनाम एवं फ्रांस के बीच हुई।
> होआ-होआ एक बौद्धिष्ट धार्मिक क्रांतिकारी आंदोलन था।
> 1945 ई० में हिंद-चीन पर वार्ता हेतु जेनेवा सम्मेलन बुलाया गया, जिसे जेनेवा समझौता कहा जाता है।
> फुंगसाली एवं होऊ अफ्रांस उत्तरी लाओस के दो प्रांत थे।
> जेनेवा समझौता के क्रियान्वयन की देख-भाल के लिए एक त्रिसदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय निगरानी आयोग का गठन किया गया, जिसके सदस्य भारत, कनाडा एवं पोलैंड थे।
> 25 दिसंबर, 1955 ई० को लाओस में चुनाव के बाद राष्ट्रीय सरकार का गठन हुआ और सुवन्न फूमा के नेतृत्व में सरकार बनी।
> सन् 1954 ई० में स्वतंत्र राज्य बनने के बाद कंबोडिया में संवैधानिक राजतंत्र को स्वीकार कर राजकुमार नरोत्तम सिंहानुक को शासक माना गया।
> 18 मार्च, 1970 को कंबोडियायी राष्ट्रीय संसद ने नरोत्तम सिंहानुक को सत्ता से हटा दिया और जनरल लोन नोल के नेतृत्व में सरकार बनी।
> कंबोडिया का नया नाम कंपुचिया है।
> प्रसिद्ध दार्शनिक रसेल ने एक अदालत लगाकर अमेरिका को वियतनाम युद्ध के लिए दोषी करार दे दिया।
> त्रि- अयू को वियतनाम में देवी की तरह पूजा जाता था।
> हो ची मिन्ह मार्ग हनोई से चलकर लाओस, कंबोडिया सीमा क्षेत्र से होता हुआ दक्षिणी वियतनाम तक जाता था।
> अमेरिका ने उत्तरी वियतनाम पर रासायनिक हथियारों नापाम, आरेंज एजेंट एवं फॉसफोरस बमों का जमकर इस्तेमाल किया था।
> दक्षिण वियतनाम में अमेरिका ने 1961 के सितंबर में “शांति को खतरा” नाम से श्वेत पत्र जारी कर हो ची मिन्ह सरकार को गृह युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया।


Next Chapter Click here
All Chapter Objective Question of History Class 10 Click here
All Subject of Class-10th Social Science Click here
All Subject of Class-10th Click Here
Visit our Website for Online Study Click here
For Anything Join Telegram Click here
Subscribe for Live Class of Class-10th Click here

Class 10 history chapter 3 Objective, class 10 history chapter 3, ncert class 10 history chapter 3 pdf, mcq questions for class 10 history chapter 3, ncert solutions for class 10 history chapter 3, very short extra questions for class 10 history chapter 3, ncert class 10 history chapter 3 notes, class 10 history chapter 3 pdf, class 10 history chapter 3 pdf notes, class 10 history chapter 3 important questions, class 10 history chapter 3 questions and answers, history class 10 chapter 3 question answer in hindi, class 10 history chapter 3 pdf download, important dates of history class 10 chapter 3 pdf.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page