Class 10 history chapter 4 Objective

Class 10 history chapter 4 | भारत में राष्ट्रवाद (Nationalism in India) Objective Question Answer | History Class 10 Chapter 4

Class 10 history chapter 4 Objective Question Answer 

भारत में राष्ट्रवाद (Nationalism in India)


1. भारतीय राष्ट्रवाद के उदय का सबसे प्रमुख कारण क्या था?
(A) अंगरेजी शासन के विरुद्ध असंतोष
(B) साहित्य एवं समाचारपत्रों का प्रकाशन
(C) भारत का राजनीतिक एकीकरण
(D) भारत का प्रशासनिक एकीकरण

Answer-A

2. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की?[2019AII)
(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानंद सरस्वती
(C) विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस

Answer-A

3. आर्म्स ऐक्ट किसने लागू किया था?
(A) डलहौजी ने
(B) कैनिंग ने
(C) लिटन ने
(D) रिपन ने

Answer-C

4. बंगाल विभाजन के परिणामस्वरूप किस आंदोलन की शुरूआत हुई?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) स्वदेशी आंदोलन
(C) खिलाफत आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन

Answer-B

5. बंगाल विभाजन 1911 ई० में किसने रद्द किया?[BM 2021]
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड हार्डिंग्ज

Answer-D

6. ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति किसने अपनायी?[2020AII]
(A) अंग्रेजों ने
(B) पारसियों ने
(C) मुसलमानों ने
(D) पंजाबियों ने

Answer-A

7. सिपाही विद्रोह कब हुआ था? [2020AII]
(A) 1855 ई०
(B) 1857 ई०
(C) 1885 ई०
(D) 1887 ई०

Answer-B

8. बंगाल का विभाजन कब हुआ? [2021AI]
(A) 1855 में
(B) 1857 में
(C) 1905 में
(D) 1911 में

Answer-B

9. गाँधी जी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की? [2019AII]
(A) 1895
(B) 1900
(C) 1915
(D) 1916

Answer-C

10. गदर पार्टी की स्थापना किसने और कब की?[BM 2021]
(A) गुरदयाल सिंह, 1916
(B) चंद्रशेखर आजाद, 1920
(C) लाला हरदयाल, 1913
(D) सोहन सिंह भाखना, 1918

Answer-C

11. 1915 काबुल में भारत की अस्थायी सरकार का अध्यक्ष किसे बनाया गया था?
(A) बरकतुल्ला को
(B) महेन्द्र प्रताप को
(C) लाला हरदयाल को
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

12. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ?
(A) 1916
(B) 1918
(C) 1920
(D) 1922

Answer-A.

13. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब वापस आए?
(A) 1913
(B) 1919
(C) 1915
(D) 1921

Answer-C.

14. कामनबील तथा न्यू इंडिया का प्रकाशन किसने किया ?
(A) एनीबेसेंट
(B) बल्लभ भाई पटेल
(C) महात्मा गाँधी
(D) बाल गंगाधर तिलक

Answer-A

15. जालियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ? [2011A, 2019AI]
(A) 13 अप्रैल 1919
(B) 14 अप्रैल 1919
(C) 15 अप्रैल 1919
(D) 16 अप्रैल 1919

Answer-A

16. जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में किसने “कैसर-ए-हिन्द” की उपाधि लौटा दिया था? [2019, 2021AI]
(A) बाल गंगाधर तिलक ने
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
(C) गाँधीजी ने
(D) रवींद्रनाथ टैगोर ने

Answer-C

17. रॉलेट ऐक्ट किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1911 में
(B) 1919 में
(C) 1935 में
(D) 1947 में

Answer-B

18. रॉलेट कानून किस उद्देश्य से बनाया गया?
(A) सरकारी नौकरियों में प्रवेश के लिए
(B) शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए
(C) कालाबाजारी रोकने के लिए
(D) क्रांतिकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए

Answer-D

19. जालियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए सरकार ने किस समिति का गठन किया था? [2021AII]
(A) हंटर समिति
(B) डायर समिति
(C) मांटेग्यू समिति
(D) चेम्सफोर्ड समिति

Answer-A

20. तुर्की में खलीफा का पद किस वर्ष समाप्त किया गया?
(A) 1920
(B) 1922
(C) 1924
(D) 1930

Answer-C

21. भारत में खिलाफत आंदोलन कब और किस देश के शासक के समर्थन में शुरू हुआ?
(A) 1920 तुर्की
(B) 1920 अरब
(C) 1920 फ्रांस
(D) 1920 जर्मनी

Answer-A

22. गाँधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि किसने दी थी?
(A) मोती लाल नेहरू
(B) लाला लाजपत राय
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Answer-C

23. गाँधीजी ने सर्वप्रथम किस अंग्रेजी नीति का विरोध किया ?
(A) नस्लवाद
(B) राजस्व
(C) प्रेस
(D) शिक्षा

Answer-A

24. चौरी चौरा वर्तमान भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) बिहार में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) आंध्र प्रदेश में

Answer-C

25. महात्मा गाँधी अपना राजनीतिक गुरु किसे मानते थे?
(A) बालगंगाधर तिलक
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) लाला लाजपतराय
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

Answer-B

26. अपनी पुस्तक ‘हिंद स्वराज्य’ में गाँधीजी ने किस आंदोलन का उल्लेख किया है?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) सत्याग्रह आंदोलन

Answer-A

27. चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गांधी ने किस आंदोलन को वापस लिया? [2021AI]
(A) असहयोग आंदोलन
(B) खिलाफत आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन

Answer-A.

28. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ? [2018AI]
(A) सितंबर 1920, कलकत्ता
(B) अक्टूबर 1920, अहमदाबाद
(C) नवंबर 1920, फैजपुर
(D) दिसंबर 1920, नागपुर

Answer-A

29. महात्मा गाँधी ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?
(A) केसरी
(B) मराठी
(C) यंग इंडिया
(D) बंगाली

Answer-C

30. सविनय अवज्ञा आंदोलन किस यात्रा से शुरू हुआ ? [2019AI, 2021AI)
(A) 1920, भुज
(B) 1930, अहमदाबाद
(C) 1930, दांडी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

31. काँग्रेस ने किस तिथि को पूर्ण स्वतंत्रता दिवस मनाया ?
(A) 31 दिसंबर, 1929 को
(B) 26 जनवरी, 1930 को
(C) 12 मार्च, 1930 को

(D) मार्च, 1932 को
Answer-B

32. नेहरू रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत किया गया?
(A) 1927 में
(B) 1928 में
(C) 1929 में
(D) 1931 में

Answer-C

33. साइमन कमीशन किस वर्ष भारत आया था?
(A) 1919
(B) 1927
(C) 1928
(D) 1930

Answer-C

34. पूर्ण स्वराज्य की माँग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ?[2011S,2018AII]
(A) 1929, लाहौर
(B) 1931, कराँची
(C) 1933, कलकत्ता
(D) 1937, बेलगाँव

Answer-A

35. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू हुआ? [2020AI]
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1935
(D) 1942

Answer-B

36. इनमें से किसे बादशाह खान या सीमांत गाँधी कहा जाता है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) आगा खान
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान
(D) सैयद अहमद

Answer-C

37. नमक कानून कब भंग हुआ?
(A) 5 अप्रैल, 1930 को
(B) 6 अप्रैल, 1930 को
(C) 7 अप्रैल, 1930 को
(D) 8 अप्रैल, 1930 को

Answer-B

38. गाँधीजी ने दांडी यात्रा किस तिथि को आरंभ की?
(A) 12 जनवरी, 1930 को
(B) 12 फरवरी, 1930 को
(C) 12 मार्च, 1930 को
(D) 12 अप्रैल, 1930 को

Answer-C

39. नमक कानून भंग करने के लिए गाँधीजी ने किस स्थान को चुना? (2021AI)
(A) दांडी
(B) भड़ौंच
(C) अमरावती
(D) साबरमती

Answer-A

40. चौकीदारी कर के विरोध में कहाँ आन्दोलन हुआ था?
(A) बिहार में
(B) पंजाब में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) गुजरात में

Answer-A

41. मैक्डोनाल्ड ने ” सांप्रदायिक निर्णय” की घोषणा किस वर्ष की थी ?
(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1932 में
(D) 1935 में

Answer-C

42. 1932 में पूना समझौता किनके बीच हुआ?
(A) गाँधी और अंबेदकर में
(B) गाँधी और जिन्ना में
(C) परिवर्तनवादी और अपरिवर्तनवादी में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

43. किस समझौता को दिल्ली समझौता के नाम से जाना जाता है?
(A) गाँधी-इरविन समझौता
(B) गाँधी-अंबेदकर समझौता
(C) कांग्रेस-लीग समझौता
(D) कांग्रेस समाजवादी समझौता

Answer-A

44. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कहाँ और कब हुआ?[2021AII]
(A) बिहटा, 1928
(B) सोनपुर, 1929
(C) लखनऊ, 1936
(D) पटना, 1937

Answer-C

45. गाँधीजी ने सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया था?
(A) अहमदाबाद में
(B) बारदोली में
(C) चंपारण में
(D) खेड़ा में

Answer-C

46. ‘अखिल भारतीय किसान सभा का गठन 1936 ई० में कहाँ हुआ था?
(A) बंबई
(B) इलाहाबाद
(C) पटना
(D) लखनऊ

Answer-D

47. किसान दिवस किस दिन मनाया गया ?
(A) 1 सितम्बर, 1936
(B) 2 सितम्बर, 1937
(C) 1 सितम्बर, 1938
(D) 2 सितम्बर, 1939

Answer-A

48. तिनकठिया प्रणाली किन पर लागू हुई थी? [2021AII]
(A) उद्योगपतियों
(B) व्यापारियों
(C) श्रमिकों
(D) किसानों,

Answer-D

49. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई? [2013C, 2018AII]
(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चंपारण

Answer-A

50. ‘ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन’ कांग्रेस (AITUC) की स्थापना किस वर्ष हुई? (2014C, 2016All, 2021AI)
(A) 1925
(B) 1920
(C) 1930
(D) 1922

Answer-B

51. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
(A) सरदार पटेल
(B) लाला लाजपत राय
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) जवाहर लाल नेहरू

Answer-B

52. टाना भगत आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(A) अएलूरी सीताराम राजू ने
(B) जतरा भगत ने
(C) गुंदाधुर ने
(D) एम०एन० राय ने

Answer-B

53. खोंड विद्रोह कहाँ और कब हुआ था?
(A) बिहार, 1910
(B) उड़ीसा, 1914
(C) छोटानागपुर, 1917
(D) पश्चिम बंगाल, 1919

Answer-B

54. 1921 का मोपला विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था?
(A) अएलूरी सीताराम राजू
(B) जतरा भगत
(C) गुंदा धुर
(D) अली मुसलियार

Answer-D

55. अल्लूरी सीताराम राजू कौन थे?
(A) एक संत
(B) उग्रवादी
(C) आंध्र का आदिवासी नेता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

56. अली मुसालियार ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया था?
(A) रंपा विद्रोह
(B) खोंड विद्रोह
(C) संथाल विद्रोह
(D) मोपला विद्रोह

Answer-D

57. रम्पा विद्रोह कब हुआ? [2014A1,2016AII]
(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1919

Answer-A

58. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई? [2019, 2021AII]
(A) 1885
(B) 1890
(C) 1895
(D) 1900

Answer-A

59. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी?
(A) ए०ओ० ह्यूम
(B) लिटन
(C) रिपन
(D) गोलवरकर

Answer-A

60. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?[2020AII]
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(C) लाला लाजपत राय
(D) लाला हरदयाल

Answer-B

61. बंबई में कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना कब हुई?
(A) 1933
(B) 1934
(C) 1935
(D) 1926

Answer-B

62. किसने 1920 ई० में ताशकंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की?
(A) लाला लाजपत राय
(B) एम० एन० जोशी
(C) सत्यभक्त
(D) एम० एन० राय

Answer-D

63. बिहार समाजवादी दल की स्थापना किसने की थी?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) श्रीकृष्ण सिंह

(D) विनोबा भावे
Answer-A

64. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1927
(B) 1928
(C) 1926
(D) 1929

Answer-B
r

65. ‘फारवर्ड ब्लाक’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) जय प्रकाश नारायण

Answer-C

66. मुहम्मद अली जिन्ना ने अपनी “14-सूत्री मांग” किस वर्ष प्रस्तुत की थी?
(A) 1928 में
(B) 1929 में
(C) 1930 में
(D) 1940 में

Answer-B

67. किस अधिनियम के द्वारा मुसलमानों को पृथक प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया?
(A) 1909
(B) 1919
(C) 1926
(D) 1935

Answer-A

68. 1905 ई० में बंगाल विभाजन किसके समय में हुआ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड डलहौजी

Answer-A

69. ऑल इंडिया मुलिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई?[BM 2021]
(A) 1885
(B) 1905
(C) 1906
(D) 1911
Answer-C

70. अलीगढ़ आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) अब्दुल लतीफ ने
(B) आगा खाँ ने
(C) सैयद अहमद खाँ ने
(D) समीउल्ला खाँ

Answer-C

71. अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो ओरिएन्टल कॉलेज की स्थापना किसने की थी?
(A) आगा खाँ
(B) सर सैयद अहमद खाँ
(C) अब्दुल लतिफ
(D) मोहम्मद अली जिन्ना

Answer-B

72. स्वराज पार्टी के अध्यक्ष कौन थे?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) चितरंजन दास
(D) एनीबेसेंट

Answer-C

73. ‘वेदों की ओर लौटो’ नारा किसने दिया?[2019AI]
(A) राम कृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

74. हिन्दू महासभा की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई?
(A) 1875, दयानंद सरस्वती
(B) 1915, मदन मोहन मालवीय
(C) 1923, लाला लालचंद
(D) 1925, के०बी० हेडगेवार

Answer-B

75. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रसिद्ध नारा क्या था?[2021AII]
(A) इंकलाब जिंदाबाद
(B) करो या मरो
(C) फूट डालो और शासन करो
(D) वन्दे मातरम

Answer-B

76. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की?[2012A,2018A] I]
(A) गुरु गोलवलकर 1928
(B) के० बी० हेडगेवार 1925
(C) चितरंजन दास 1929
(D) लालचंद 1930

Answer-B

77. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना कब हुई?[2012A, 2020AII]
(A) 1923 ई०
(B) 1925 ई०
(C) 1934 ई०
(D) 1939 ई०

Answer-B


Next Chapter Click here
All Chapter Objective Question of History Class 10 Click here
All Subject of Class-10th Social Science Click here
All Subject of Class-10th Click Here
Visit our Website for Online Study Click here
For Anything Join Telegram Click here
Subscribe for Live Class of Class-10th Click here

Class 10 history chapter 4 Objective, class 10 history chapter 4, ncert class 10 history chapter 4 pdf, mcq questions for class 10 history chapter 4, ncert solutions for class 10 history chapter 4, very short extra questions for class 10 history chapter 4, ncert class 10 history chapter 4 notes, class 10 history chapter 4 pdf, class 10 history chapter 4 pdf notes, class 10 history chapter 4 important questions, class 10 history chapter 4 questions and answers, history class 10 chapter 4 question answer in hindi, class 10 history chapter 4 pdf download, important dates of history class 10 chapter 4 pdf, Class 10 history chapter 4 important Objective question, Class 10 history chapter 4 Objective question with pdf.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page