Class 10 history chapter 1

Class 10 history chapter 1 | यूरोप में राष्ट्रवाद Objective Question Answer | History Class 10 Chapter 1

Class 10 history chapter 1

यूरोप में राष्ट्रवाद


1. फ्रांस की क्रांति का प्रमुख कारण था –
(A) प्रजातंत्र शासन
(B) निरंकुश शासन
(C) गिरफ्तारी पत्र
(D) मनसबदारी प्रथा

2. फ्रांस में किस शासक वंश की स्थापना वियना कांग्रेस के द्वारा की गई थी? [2014C]
(A) हैब्सबर्ग
(B) ऑलिया वंश
(C) बूर्बो वंश
(D) जार शाही

Answer-D

3. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई ? [BM 2021]
(A) 1789 में
(B) 1791 में
(C) 1801 में.
(D) 1804 में

Answer-D

4. वियना सम्मेलन (काँग्रेस) का अध्यक्ष कौन था?
(A) नेपोलियन बोनापार्ट
(B) लुई अठारहवाँ
(C) चार्ल्स दशम
(D) मेटरनिक

Answer-D

5. मेटरनिक व्यवस्था का उद्देश्य क्या था?
(A) गणतंत्र की स्थापना करना
(B) प्रजातंत्र की स्थापना करना
(C) पुरातन व्यवस्था की पुनर्स्थापना
(D) नेपोलियन की पुनर्स्थापना

Answer-C

6. मेटरनिक कौन था?
(A) आस्ट्रिया का चांसलर
(B) फ्रांस का सम्राट
(C) रूस का जार
(D) प्रशा का चांसलर

Answer-A

7. किसने कहा था, “फ्रांस जब छींकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी-जुकाम हो जाता है।”
(A) नेपोलियन
(B) हिटलर
(C) मेटरनिक
(D) गैरीबाल्डी

Answer-C

8. नेपोलियन कोड में कुल कितने कोड थे?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) सात

Answer-B

9. रोमानीवाद क्या था?
(A) एक राजनीतिक आंदोलन
(B) एक सांस्कृतिक आंदोलन
(C) एक आर्थिक क्रांति
(D) एक धार्मिक क्रांति

Answer-B

10. इटली एवं जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अन्तर्गत आते हैं [BM]
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) यूरोप
(D) पश्चिम एशिया

Answer-C

11. मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद का प्रतीक था?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) रूस

Answer-A

12. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है?
(A) पुनर्जागरण
(B) धर्मसुधार आंदोलन
(C) गौरवपूर्ण क्रांति
(D) फ्रांस की क्रांति

Answer-A

13. वियना काँग्रेस कब हुआ था? [BM 2021]
(A) 1815
(B) 1818
(C) 1820
(D) 1848

Answer-A

14. 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ?[2021AII]
(A) संघीय शासन व्यवस्था
(B) संवैधानिक राजतंत्र
(C) निरंकुश राजतंत्र
(D) गणराज्य

Answer-B

15. ऐक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1688 में
(B) 1707 में
(C) 1788 में
(D) 1807 मे

Answer-B

16. “यंग यूरोप” का संस्थापक कौन था?[ 2019AII]
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) विक्टर इमैनुएल
(D) मुसोलिनी

Answer-A

17. इटली के एकीकरण का मसीहा कहा जाता है―
(A) नेपोलियन बोनापार्ट
(B) मेजिनी
(C) काबूर
(D) गैरीबाल्डी

Answer-B

18. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था?
(A) लाल सेना
(B) कार्बोनरी
(C) फिलिक हेटारिया
(D) डायट

Answer-B

19. किसने अपनी कूटनीति के बल पर इटली की समस्या को संपूर्ण यूरोप की समस्या बना दिया?
(A) काउंट कावूर
(B) गैरीबाल्डी
(C) मेजिनी
(D) विक्टर इमैनुएल

Answer-A

20. यंग इटली का संस्थापक कौन था?
(A) काबूर
(B) गैरीबाल्डी
(C) मेजिनी
(D) मुसोलिनी

Answer-C

21. ‘लाल कुर्ती’ का गठन किसने किया था?
(A) काबूर
(B) मेजिनी
(C) बिस्मार्क
(D) गैरीबाल्डी

Answer-D

22. कावूर कौन था?
(A) जर्मनी का राजा
(B) इटली का प्रधानमंत्री
(C) इटली का राजा
(D) जर्मनी का मंत्री

Answer-B

23. ‘फ्रेंड्स ऑफ इटली’ नामक संस्था का गठन किसने किया था?
(A) जियोबार्टी ने
(B) चार्ल्स एलबर्ट ने
(C) विक्टर इमैनुएल ने
(D) मेजिनी ने

Answer-D

24. कार्बोनारी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1810 में
(B) 1815 में
(C) 1830 में
(D) 1848 में

Answer-A

25. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था? [2014AII]
(A) सिपाही
(B) किसान
(C) जमींदार
(D) नाविक

Answer-D

26. काउंट कावूर को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया? [2017AII, 2020AI]
(A) सेनापति
(B) फ्रांस में राजदूत
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री

Answer-C

27. इटली के एकीकरण में निम्न में से किसका संबंध नहीं है?[2021AI]
(A) बिस्मार्क
(B) मेजिनी
(C) कावूर
(D) गैरीबाल्डी

Answer-A

28. विलियम प्रथम कहाँ का शासक था?
(A) इटली
(B) प्रशा
(C) ऑस्ट्रिया
(D) यूनान

Answer-B

 

29. जॉल्वेराइन की स्थापना किस राज्य ने की?
(A) प्रशा ने
(B) ऑस्ट्रिया ने
(C) सार्डिनिया ने
(D) नेपल्स ने

Answer-A

30. सीडान का युद्ध किसके बीच हुआ था?
(A) आस्ट्रिया-प्रशा
(B) प्रशा-डेनमार्क
(C) प्रशा-फ्रांस
(D) इटली-रोम

Answer-C

31. बिस्मार्क किस विद्वान की विचारधारा से प्रभावित था?
(A) रूसो
(B) हीगेल
(C) अष्डर्ट
(D) जैकब

Answer-B

32. जर्मनी एवं इटली के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था?(2021Al)
(A) इंगलैंड
(B) रूस
(C) आस्ट्रिया
(D) प्रशा

Answer-C

33. नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की?
(A) ट्रांसपेडेन संघ
(B) सिसेल्पाइन संघ
(C) राइन संघ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

Class 10 history chapter 1

34. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण हुआ?
(A) क्रीमिया का युद्ध
(B) सेडोवा का युद्ध
(C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
(D) सीडान का युद्ध

Answer-D

35. जर्मेनिया क्या थी?
(A) ब्रिटिश राष्ट्र का प्रतीक
(B) जर्मन राष्ट्र का प्रतीक
(C) रूसी राष्ट्र का प्रतीक
(D) ऑस्ट्रियन सम्राट का प्रतीक

Answer-B

36. जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ?
(A) 1890 ई० में
(B) 1848 ई० में
(C) 1871 में
(D) 1870 ई० में

Answer-C

37. “जालवेरिन” एक संस्था थी—
(A) क्रांतिकारियों की
(B) व्यापारियों की
(C) विद्वानों की
(D) पादरी सामंतों की

Answer-B

38. सेडाओं के युद्ध में किसकी पराजय हुई?
(A) ऑस्ट्रिया की
(B) प्रशा की
(C) नेपल्स की
(D) सार्डिनिया की

Answer-A

39. बिस्मार्क क्या था?
(A) कवि
(B) नाटककार
(C) संगीतज्ञ
(D) कूटनीतिज्ञ

Answer-D

40. हीगेल कौन था? [BM 2021]
(A) जर्मन चांसलर
(B) राजनीतिज्ञ
(C) दार्शनिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

41. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था ? [2015AM]
(A) सेडान
(B) सेडोवा
(C) साइराइन
(D) फ्रैंकफर्ट

Answer-A

42. किस संधि द्वारा जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?
(A) डेनमार्क की संधि
(B) गैस्टीन की संधि
(C) प्राग की संधि
(D) फ्रैंकफर्ट की संधि

Answer-D

43. शेल्स विग और होल्सटीन का संबंध किस देश के एकीकरण से है?
(A) इटली के एकीकरण
(B) जर्मनी के एकीकरण
(C) यूनान के एकीकरण
(D) अमेरिका के एकीकरण

Answer-B

44. जर्मन राईन राज्य का निर्माण किसने किया था [2014AI, 2016AII]
(A) लुई 18वाँ
(B) नेपोलियन बोनापार्ट
(C) नेपोलियन-III
(D) बिस्मार्क

Answer-B

 

45. रक्त एवं लौह की नीति का अवलम्बन किसने किया था? [2020AI]
(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम

Answer-C.

46. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई? [BM 2021]
(A) 1864
(B) 1866
(C) 1870
(D) 1871

Answer-D

47. सेडान युद्ध कब हुआ? [BM 2021]
(A) 1871
(B) 1870
(C) 1848
(D) 1815
Answer-B

48. जर्मनी के एकीकरण का प्रमुख वास्तुकार कौन था?(2021AI)
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) लेनिन
(D) बिस्मार्क

Answer-D

49. 1871 में कौन-सी संधि हुई थी ? (2021AII)
(A) फ्रैंकफर्ट की संधि
(B) पेरिस की संधि
(C) वियना काँग्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A
]

50. जर्मनी के एककीकरण के लिए कौन उत्तरदायी था? (2021AII)
(A) काउंट कावूर
(B) बिस्मार्क
(C) गैरीबाल्डी
(D) मेजिनी

Answer-B

51. ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता था?[2019AII]
(A) तुर्कीअ 
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस

Answer-A

52. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं विज्ञान प्रेरणा का स्त्रोत रहा है? [BM)
(A) जर्मनी
(B) यूनान
(C) तुर्की
(D) इंगलैंड

Answer-B

53. यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई?
(A) यूनान की
(B) तुर्की की
(C) रूस की
(D) फ्रांस की

Answer-B

54. 1829 ई० की एड्रियानोपुल की संधि किस देश के साथ हुई?
(A) रूस
(B) यूनान
(C) ब्रिटेन
(D) पोलैंड

Answer-A

55. ‘यूरोपीय सभ्यता का पालना’ किस देश को कहा जाता है?
(A) इटली
(B) रोम
(C) स्पेन
(D) यूनान

Answer-D

56. हंगरी की भाषा क्या थी?
(A) इतालवी
(B) मैग्यार
(C) पोलिश
(D) फ्रेंच

Answer-B

57. यूरोपीय राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर किस भारतीय शासक ने जैकोबिन क्लब की स्थापना की?
(A) हैदरअली
(B) टीपू सुल्तान
(C) सफदरजंग
(D) शिवाजी

Answer-B

58. 19 वीं शताब्दी में यूरोप में राष्ट्रवाद के विकास का क्या परिणाम हुआ?
(A) साम्राज्यवाद का विकास
(B) उपनिवेशवाद का विकास
(C) निरंकुश राज्यों की स्थापना
(D) राष्ट्रीय राज्यों की स्थापना

Answer-D


Class 10 history chapter 1

Next Chapter Click here
All Chapter Objective Question of History Class 10 Click here
All Subject of Class-10th Social Science Click here
All Subject of Class-10th Click Here
Visit our Website for Online Study Click here
For Anything Join Telegram Click here
Subscribe for Live Class of Class-10th Click here

class 10 history chapter 1 ncert class 10 history chapter 1 pdf, mcq questions for class 10 history chapter 1, ncert solutions for class 10 history chapter 1, very short extra questions for class 10 history chapter 1, ncert class 10 history chapter 1 notes, class 10 history chapter 1 pdf, class 10 history chapter 1 pdf notes, class 10 history chapter 1 important questions, class 10 history chapter 1 questions and answers,
history class 10 chapter 1 question answer in hindi, class 10 history chapter 1 pdf download, important dates of history class 10 chapter 1 pdf.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page