BSEB 12th History Model Paper 2022

BSEB 12th History Model Paper 2022 Set-6 || History Model Paper 2022 Class 12th Bihar Board

BSEB 12th History Model Paper 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी इतिहास का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |

खण्ड / SECTION A

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।

50 x 1 = 50

Set-6

1. ऋग्वैदिक समाज था

(A) पितृ सतात्मक

(B) मातृ सतात्मक

(C) पत्नी प्रधान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-A

 

2. वेद का अर्थ है।

(A) ज्ञान

(B) कर्म

(C) पूजा

(D) सुनना

Ans-A

 

3. ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में सर्वप्रथम किस वर्ण का उल्लेख मिलता है?

(A) ब्राह्मण

(B) क्षत्रिय

(D) शुद्र

(C) वैश्य

Ans-D

 

4. गान्डीव क्या था?

(A) अर्जुन का भाई

(B) अर्जुन का पुत्र

(C) अर्जुन का धनुष

(D) अर्जुन का मित्र

Ans- C

 

5. युद्ध भूमि में अर्जुन के सामने की सेना में कौन था?

(A) द्रोणाचार्य

(B) भीष्मपितामह

(C) दुर्योधन

(D) उपर्युक्त सभी

Ans-D

 

6. गीता में उपदेश दिया गया है।

(A) कर्म करो

(B) भविष्य की चिन्ता मत करो

(C) कर्मफल हमारे हाथ नहीं है

(D) उपर्युक्त सभी

Ans-D

 

7. गोत्र किसका सूचक था?

(A) प्रत्येक उपजाति के सामान्यपूर्वज

(B) व्यावसायिक उपजातियाँ

(C) उपजातियों का सामान्य निवास स्थान

(D) एक जाति विशेष का निवास क्षेत्र

Ans-A

 

8. अशोक का व्यक्तिगत धर्म क्या था?

(A) बौद्ध धर्म

(B) जैन धर्म

(C) शैव धर्म

(D) वैष्णव धर्म

Ans-a

 

9. 1935 के अधिनियम के अनुसार प्रांतों में किस वर्ष चुनाव हुये ?

(A) 1935

(B) 1937

(C) 1939

(D) 1945

Answer-B

 

10. कांग्रेस मंत्रिमण्डलों ने किस वर्ष त्यागपत्र दिया?

(A) 1937

(B) 1938

(C) 1939

(D) 1940

Answer-C

 

11. अशोक ने महेन्द्र और संघमित्रा को धर्म प्रचार के लिए किस देश में भेजा?

(A) जापान

(B) मिस्र

(C) वर्मा

(D) सिंहलद्वीप/श्रीलंका

Ans-d

 

12. अशोक किस वंश का शासक था?[2010A.2014A,2020 BM.20A.21A]

(A) नन्दवंश

(B) मौर्य वंश

(C) गुप्त वंश

(D) चोल वंश

Ans-b

 

13. अशोक कौन से बौद्ध भिक्षु के प्रभाव में आकर बौद्ध धर्म का समर्थक बन गया?

(A) उपगुप्त

(B) उपालि

(C) राधागुप्त

(D) नागसेन

Ans-a

 

14.सिंधु सभ्यता में गोदीबाड़ा का प्रमाण कहां से मिला है

  1. लोथल
  2. कालीबंगा
  3. राखीगढ़ी
  4. वणमाली

Ans-a

 

15.किस सिंधु स्थल से सूती कपड़े के साक्ष्य  मिले हैं

  1. कालीबंगा
  2.  रंगपुर
  3. सुतकांजीडोर
  4. मोहनजोदड़ो

Ans-d

 

16.मोहनजोदड़ो का उत्खनन किया था ((2018,20,21,21)

  1. दयाराम साहनी
  2. जॉन मार्शल
  3. आर डी बनर्जी
  4. आर एस बिष्ट

Ans-c

 

17.मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे बसा हुआ था (2021)

  1. सिंधु नदी
  2. रावी नदी
  3.  झेलम नदी
  4. चिनाब नदी

Ans-a

 

18. पाकिस्तान के प्रथम गवर्नर जनरल कौनबनाये गये ?

(A) लियाकत अली

(B) मुहम्मद अली जिन्ना

(C) माउंट-बेटेन

(D) खान अब्दुल गफ्फार खान

Answer-B

 

19. भारत को कब गणतंत्र घोषित किया गया? [2010A,2020BM]

(A) 26 जनवरी, 1950

(B) 26 जनवरी, 1930

(C) 14 जनवरी, 1950

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

20. ‘इंडिया डिवाइडेड’ के लेखक कौन थे ?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) महेश नारायण

(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(D) डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा

Answer-C

 

21. किसके प्रयासों से रियासतें भारतीय संघ में सम्मिलित हुई ?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) भीमराव अम्बेडकर

(C) बल्लभ भाई पटेल

(D) कृपलानी

Answer-C

 

22. हिन्दू महासभा की स्थापना की गई।

(A) 1915 में

(B) 1918 में

(C) 1925 में

(D) 1930 में

Answer-A

 

23.ऑपरेशन जीरो आवर किस आंदोलन सेसंबंधित है?

(A) असहयोग आंदोलन

(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(C) भारत छोड़ो आंदोलन

(D) वारदोली आंदोलन

Answer-C

 

24. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान का प्रस्ताव कबपारित किया था?

(A) 1933 में

(B) 1937 में

(C) 1938 में

(D) 1940 में

Answer-D

 

25. ‘दो राष्ट्र’ सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाले थे-

(A) सर सैयद अहमद खान

(B) मोहम्मद इकबाल

(C) मोहम्मद अली जिन्ना

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer-B

 

26. डाँडी किस राज्य में स्थित है? (2009A, 2013, 2016A, 19A]

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) गुजरात

(D) पंजाब

Answer-C

 

27. ,चम्पारण स्थित है- [2019A, 2020BM]

(A) बिहार में

(B) बंगाल में

(C) उत्तरप्रदेश

(D) महाराष्ट्र में

Answer-A

 

28. अखिल भारतीय होमरूल लीग की स्थापना कब हुई?

(A) 1914 में

(B) 1915 में

(C) 1916 में

(D) 1917 में

Answer-C

 

29. भारत की राजधानी कलकता से दिल्ली स्थानान्तरित हुई। [2015A, 2020BM]

(A) 1910ई०

(B) 1912 ई०

(C) 1909 ई०

(D) 1911 ई०

Answer-D

 

30. कलकता किस नदी के तट पर स्थित है?

(A) गंगा

(B) दामोदर

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) हुगली

Answer-D

 

  1. ‘अमार कथा’ को लेखिका कौन थी?

(A) कौमुदनी

(B) विनोदिनी दास

(C) यामनी दास

(D) सुभाषिनी देवी

Answer-B

 

  1. भारत में बालिकाओं की शिक्षा की अधिकारिक अनुमति किसने दी?

(A) डलहौजी

(B) विलियम बॅटिक

(C) हार्डिंग प्रथम

(D) एलनबरो

Answer-A

 

  1. क्रांति के दमन के बाद कौन क्रांतिकारी नेता नेपाल भाग गये थे।

(A) नाना साहब

(B) बेगम हजरत महल

(C) ये दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. व्यपगत के सिद्धांत का संबंध किससे है? [2011A, 2018A]

(A) लार्ड कर्जन से

(B) डलहौजी से

(C) लिटन से

(D) मिंटो से

Answer-B

 

  1. भारत में रेलवे लाईन की शुरुआत हुई थी। [2012A, 2015A]

(A) 1833 में

(B) 1853 में

(C) 1857 में

(D) 1861 में

Answer-B

 

  1. महारानी विक्टोरिया ने अपना घोषणा-पत्र कब जारी किया?

(A) 1857 में

(B) 1858 में

(C) 1859 में

(D) 1860 में

Answer-B

 

  1. फ्रांसिस बुकानन के विवरणों से किस जनजाति के बारे में जानकारी मिलता है?

(A) गौढ़

(B) संथाल

(C) कोल

(D) हम्मार

Answer-B

BSEB 12th History Model Paper 2022

  1. वारेन हेस्टिंगस ने द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त किया।

(A) 1773 ई० में

(B) 1772 ई० में

(C) 1774 ई० में

(D) 1775 ई० में

Answer-B

 

  1. अंग्रेजों ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित की थी.

(A) सूरत में

(B) हुगली में

(C) कलकत्ता में

(D) आगरा में

Answer-A

 

  1. भारत में पहली बार डाक टिकट किस गवर्नर जनरल ने जारी किया ?

(A) हेस्टिंग्स ने

(B) कार्नवालिस ने

(C) बैटिक ने

(D) डलहौजी ने

Answer-D

 

  1. निम्न में से कौन मुगल शहजादी थी जो कवयित्रीथी?

(A) जहाँआरा

(B) जेबुनिसा

(C) रूबिया

(D) नूरजहाँ

Answer-A

 

  1. हल्दी घाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?

(A) 1562 ई० में

(B) 1567 ई० में

(C) 1576 ई० में

(D) 1579 ई० में

Answer-C

 

  1. तानसेन का मकबरा कहाँ है?

(A) दिल्ली

(B) आगरा

(C) झाँसी

(D) ग्वालियर

Answer-D

 

  1. मुगलकालीन चित्रकला का चरमोत्कर्ष किसके काल में था?

(A) हुमायूँ

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ

Answer-C

 

  1. ‘अकबरनामा’ की रचना किसने की? 

(A) फिरदौसी

(B) अबुल फजल

(C) बरनी

(D) मिनहाज

Answer-B

 

  1. ‘आइन ए अकबरी’ अकबरनामा के किस खण्ड से संबंधित है ? 

(A) प्रथम खण्ड

(B) द्वितीय खण्ड

(C) तृतीय खण्ड

(D) चतुर्थ खण्ड

Answer-C

 

  1. किस ग्रंथ में भारत की कृषि-व्यवस्था, जलवायु, आर्थिक स्थितिएवं सामाजिक स्थिति पर प्रकाश डाला गया है ?

(A) बाबरनामा

(B) हुमायूँनामा

(C) अकबरनामा

(D) तवकात-ए-अकबरी

Answer-A

 

  1. अकबर के समय सूबों की संख्या थी –

(A) 10

(B) 12

(C) 15

(D) 20

Answer-C

 

49. हरिहर एवं बुक्का किस वंश के शासक थे? [2020A]

(A) संगम वंश

(B) सालुव वंश

(C) तुलुव वंश

(D) अरावीडू वंश

Answer-A

 

50. सर्वप्रथम विजयनगर आने वाला विदेश यात्री कौन था ? [2020A]

(A) निकोलो कोण्टी

(B) अब्दुर रज्जाक

(C) डेमिंगौस पेइस

(D) फर्नाओ नूनीज

Answer-A

 

51. “अमुक्तमाल्यादा” किसने लिखा था ? (2021A]

(A) हरिहर-I

(B) बुक्का-I

(C) देवराय-I

(D) कृष्णदेवराय

Answer-D

 

52. कृष्णदेव राय किस वंश का राजा था? [2021A, 2021BM]

(A) संगम वंश

(B) मालुब वंश वंश

(C) तुलुव वंश

(D) आरवीडू

Answer-C

 

53. निम्न में से महिला रहस्यवादी सन्त थी। [2015A]

(A) अंडाल

(B) कराइकल

(C) रबिया

(D) मीराबाई

Answer-C

 

54. मीराबाई किस वंश की रानी थी? [2018A]

(A) सिसोदिया

(B) चौहान

(C) राठौर

(D) कछवाहा

Answer-B

 

55. उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन लाने का श्रेय किसे है? (2009A. 13A, 16A, 20A, 21A, 2021 BM)

(A) रामानन्द

(B) कबीर

(C) नानक

(D) बल्लभाचार्य

Answer-A

 

56. पुष्टि मार्ग का जहाज किसे कहा जाता है?

(A) रामानन्द

(B) बल्लभाचार्य

(C) कबीर

(D) चैतन्य

Answer-B

 

57. पृथ्वीराज रासो का लेखक कौन था?

(A) पृथ्वीराज चौहान

(B) जयसिंह

(C) गेसुदराज

(D) चंदबरदाई

Answer-D

 

58. फ्रांस्वा बर्नियर किस देश से भारत आया था?

(A) पुर्तगाल

(B) फ्रांस

(C) इंग्लैंड

(D) स्पेन

Answer-B

 

59. फ्रांस्वा बर्नियर था

(A) एक चिकित्सक

(B) एक राजनीतिक दार्शनिक

(C) एक इतिहासकार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

BSEB 12th History Model Paper 2022

60. बनियर किसके काल में भारत आया था?

(A) औरंगजेब

(B) शाहजहाँ

(C) जहाँगीर

(D) बहादुरशाह

Answer-B

 

61. ऋग्वेद में मंडलों की संख्या कितनी है?

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 13

Ans-A

 

62. लार्ड वेलेस्ली भारत के गवर्नर जनरल बनकर कबआये? (2021BM)

(A) 1773

(B) 1778

(C) 1785

(D) 1798

Answer-D

 

63. लॉटरो कमिटी का गठन कब किया गया? (2021BM)

(A) 1810

(B) 1817

(C) 1825

(D) 1828

Answer-B

 

64.  जैनियों के प्रथम तीर्थंकर थे

(A) पार्श्वनाथ

(B) ऋषभदेव

(C) अनितनाथ

(D) परमप्रभ

Ans-B

 

65. सर्वमान्य मत के अनुसार आर्य कहाँ के मूल निवासी थे?

(A) यूरोप

(B) अफ्रिका

(C) मध्य एशिया

(D) दo पूo एशिया

Ans-C

 

66. उपनिषद् मूलत: किस प्रकार के ग्रंथ है?

(A) राजनीतिक

(B) सामाजिक

(C) धार्मिक

(D) दार्शनिक

Ans-D

 

67. अर्जुन किसके शिष्य थे?

(A) भीष्म

(B) विदुर

(C) द्रोणाचार्य

(D) भीम

Ans-C

 

68. निम्न में से किस संत ने गीता पर टीका मराठी में लिखा?

(A) एकनाथ

(B) नामदेव

(C) तुकाराम

(D) मानेश्वर

Ans-D

 

69. क्षत्रिय शब्द का साहित्यिक अर्थ है

(A) राजा

(B) लड़ाकू

(C) रक्षक

(D) राज्य या क्षेत्र पर अधिकार होना

Ans-C

 

70. अम्बा, अम्बालिका किसकी पत्नियां थीं?

(A) चित्रांगद

(B) विचित्रवीर्य

(C) पाण्डु

(D) दुर्योधन

Ans-B

 

71. राजगृह को नगरवधू का नाम था।

(A) माधवी

(B) अंबपाली

(C) तिष्यरक्षिता

(D) शालवती

Ans-d

 

72. किसने लिखा “वास्तविक सुकर्म वह है जिससे प्रजा सुखी तथा प्रसन्न हो”?

(A) मेगास्थनीज

(B) चंद्रगुप्त

(C) बिंदुसार

(D) कौटिल्य

Ans-d

 

73. चंद्रगुप्त मौर्य के काल में कलिंग की राजधानी थी।

(A) तक्षशीला

(B) उज्जयनी

(C) तोषाली

(D) पाटलीपुत्र

Ans-c

 

74. आर्यभट्ट कहाँ का वासी था?

(A) मालवा

(B) कश्मीर

(C) तक्षशीला

(D) पटना

Ans-d

 

75. मोहनजोदड़ो किस भाषा का शब्द है (2020)

  1. हिंदी
  2.  सिंधी
  3.  उर्दू
  4. फारसी

Ans-b

 

76. लोथल कहां स्थित है (2016,18,21)

  1. गुजरात
  2.  पश्चिम बंगाल
  3. राजस्थान
  4. पंजाब

Ans-a

 

77. प्राचीन इतिहास का निर्माण किया गया

  1. साहित्यिक स्त्रोतो के आधार पर
  2. विदेशियों यात्रियों के विवरण के आधार पर
  3. पुरातात्विक अवशेषों के आधार पर
  4.  उपरोक्त सभी के आधार पर

Ans-d

 

78. कालीबंगा भारत के किस राज्य में अवस्थित है (2015,21,20)

  1. हरियाणा
  2.  पंजाब
  3. राजस्थान
  4. गुजरात

Ans-c

 

79. ‘मेरा जीवन संघर्ष’ नामक पुस्तक के लेखककौन थे ?

(A) राहुल सांकृत्यायन

(B) अनुग्रह नारायण सिन्हा

(C) स्वामी सहजानंद

(D) जयप्रकाश नारायण

Answer-C

 

80. भारत में कितनी रियासतें थीं? [2020BM)

(A) 562

(B) 563

(C) 564

(D) 565

Answer-A

 

81. स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस केअध्यक्ष कौन थे?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) अबुल कलाम आजाद

Answer-D

 

82.स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे?

(A) मौलाना आजाद

(B) सरदार पटेल

(C) लालबहादुर शास्त्री

(D) इन्दिरा गाँधी

Answer-B

 

83 ‘पाकिस्तान’ की अवधारणा प्रस्तुत करने वाला चौधरी रहमत अली किस विश्वविद्यालय का छात्र था?

(A) आक्सफोर्ड

(B) लंदन

(C) वेल्स

(D) कैम्ब्रिज

Answer-D

 

84.पाकिस्तान नेशनल मूवमेंट किसने आरंभ किया?

(A) चौधरी रहमत अली

(B) फजल हुसैन

(C) मोहम्मद इकबाल

(D) सिकंदर हयात खाँ

Answer-A

 

85.मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई?

(A) ढाका

(B) दिल्ली

(C) लाहौर

(D) कराची

Answer-A

BSEB 12th History Model Paper 2022

86.मौलाना आजाद ने किस दिन को ‘काला दिन’ कहा था?

(A) 14 अगस्त

(B) 15 अगस्त

(C) 16 अगस्त

(D) 17 अगस्त

Answer-C

 

87.भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किस दिनफांसी दी गई?

(A) 23 मार्च, 1929 को

(B) 18 अप्रैल, 1930 को

(C) 23 मार्च, 1931 को

(D) 18 अप्रैल, 1931 को

Answer-C

 

88. 26 जनवरी, 1930 का दिन कांग्रेस ने किस रूप में मनाया था?

(A) राष्ट्रीय शोक के रूप में

(B) पूर्ण स्वतंत्रता दिवस के रूप में

(C) मुक्ति दिवस के रूप में

(D) प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस के रूप में

Answer-B

 

89.1920 ई० में कौन-सा आंदोलन हुआ? [2013A, 2016A, 2018A]

(A) खिलाफत आंदोलन

(B) असहयोग आंदोलन

(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(D) भारत छोड़ो आंदोलन

Answer-B

 

90. पूना समझौता किस वर्ष हुआ? [2009A. 2013A, 16A, 20A, 2020 BM]

(A) 1932 ई० में

(B) 1934 ई० में

(C) 1939 ई० में

(D) 1942 ई० में

Answer-A

 

91. बम्बई में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस की स्थापना कब हुई?

(A) 1920

(B) 1925

(C) 1935

(D) 1939

Answer-A

 

92. तथाकथित “ब्लैक होल घटना” का एक तरफा विवरण हमें एक अंग्रेज से प्राप्त होता है। वह अंग्रेज कौन था?

(A) विलियम हैमिलटन

(B) जॉन सुरमैन

(C) हॉलवेल

(D) स्टीफेन्सन

Answer-C

 

93. पर्वतीय सैरगाह के रूप में शिमला की स्थापना किस युद्ध के समय की गई?

(A) गुरखा युद्ध

(B) आंग्ल-मराठा युद्ध

(C) आंग्ल-फ्रांसीसी युद्ध

(D) आंग्ल-अफगान युद्ध

Answer-A

 

94. निम्नलिखित में ‘भारत का सरताज’ किसे कहा गया?

(A) बंबई

(B) मद्रास

(C) कलकता

(D) हैदराबाद

Answer-A

 

95. बहादुरशाह की मृत्यु कहाँ हुई थी?

(A) दिल्ली में

(B) रंगुन में

(C) आगरा में

(D) काबुल में

Answer-B

 

96. प्राचीन भारत में ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित था?

(A) मगध में

(B) गाँधार में

(C) अंग में

(D) पांचाल में

Ans-a

 

97. शक संवत् की शुरुआत कब से मानी जाती है?

(A) 82 ई०

(B) 78 ई०

(C)76 ई०

(D) 72 ई०

Ans-b

 

98. विश्व में पाई जानेवाली पहली धातु थी।

(A) लोहा

(B) ताँवा

(D) चाँदी

(C) टीन

Ans-b

 

99. भारत की सबसे प्राचीनतम लिपि थी।

(A) अरामइक

(B) ब्राह्मी

(C) प्राकृत

(D) पाली

Ans-b

 

100. बहादुर शाह के उत्तराधिकारियों की हत्या किसने करवायो?

(A) हडसन ने

(B) लारेंस ने

(C) नील ने

(D) हैवलॉक ने

Answer-A

 

All Study Material of History Chapter Wise 

 S.N Chapter Name
 1 ईटें, मनकें तथा अस्थियाँ : हरप्पा सभ्यता
 2 राजा किसान और नगर : आरम्भिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ 
 3 बंधुत्व , जाती तथा वर्ग : आरम्भिक समाज 
 4 विचारक , विशवाश और इमारतें : सांस्कृतिक विकास  
5 यात्रियों के नज़रिए : समाज के बारे में उनकी समझ 
 6  भक्ति सूफ़ी परम्पराएँ : धार्मिक विश्वासों में बदलाव और श्रद्धा ग्रंथ  
7 एक साम्राज्य की राजधानी : विजयनगर  
8 किसान , ज़मींदार और राज्य : कृषि समाज और मुग़ल दरबार 
9 शासक और इतिवृत्त  : मुग़ल दरबार  
10 उपनिवेशवाद और देहांत : सरकारी अभिलेखों का अद्ध्ययन 
11 विद्रोही और राज : 1857 का आंदोलन और उसके व्याख्यान 
12 औपनिवेशिक शहर : नगर , योजना , स्थापत्य  
13 महात्मा गांधी और राष्ट्रीय आंदोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे  
14 विभाजन को समझना : राजनीति , स्मृति , अनुभव  
15 संभीधान का निर्माण : एक नए युग की शुरुआत 

Any Socal Media Link

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
For Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

 

bihar board 12th history model paper 2022, bihar board 12th history question paper 2022, 12th history model paper 2022, bihar board model paper 2022. model paper 2022 class 12 bihar board, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page