class 12 history chapter 8 objective questions

Class 12 History Chapter 8 Objective Questions || किसान, जमींदार और राज्य || Class 12 History Chapter 8 MCQ in hindi

class 12 history chapter 8 objective questions, class 12 history chapter 8 mcq, mcq questions for class 12 history chapter wise pdf, 12th history objective question 2022 pdf, class 12th history objective question, class 12th history mcq, class 12 history objective, class 12 history objective question chapter 8, 12th class history chapter 8 mcq, class 12 itihas ka objective question, history chapter 8 pdf download, 12th history questions for board exam.

Class 12 History Chapter 8 Objective Questions

📚  Chapter – 8  📚

किसान, जमींदार और राज्य

(Peasants, Zamindars And The State)

 

1. सोलहवींसत्रहवीं सदी के दौरान हिन्दुस्तान में लगभग जितने प्रतिशतलोग गाँवों में रहते थे, वह संख्या थी :

(A) 85 प्रतिशत

(B) 75 प्रतिशत

(C) 65 प्रतिशत

(D) 95 प्रतिशत

Answer-A

 

सोलहवी-सत्रहवी शताब्दी के दौरान हिंदुस्तान में करीब-करीब 85% लोग गांव में निवास करते थे। छोटे खेतिहर और भूमिहार संभ्रांत दोनों ही कृषि उत्पादन से जुड़े थे तथा दोनों ही फसल के दावेदार थे।

कृषि लोगों का मुख्य व्यवसाय था |

 

2. मुगलकाल में जितने वर्गों के लोग कृषि उत्पादन से जुड़े थे तथा वेदोनों ही फसल की हिस्सों के दाबेदार थे :

(A) व्यापारी तथा शिल्पकार

(B) छोटे खेतिहर और भूमिहर संभ्रात

(C) विदेशी यात्रीगण तथा राजविरोधी शक्तियाँ

(D) सर्राफ तथा ग्रामीण उद्योगपति वर्ग

Answer-B

 

3. सोलहवीं सदी में भारतीय गाँवों में जो अनेक बाहरी ताकतें दाखिलहुई, वे थीं :

(A) मुगल राज्य

(B) व्यापार

(C) मद्रा और बाजार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

4. मुगलकालीन ऐतिहासिक स्रोतों में शामिल थे।

(A) ऐतिहासिक ग्रंथ

(B) सरकारी तथा गैर सरकारी दस्तावेज

(C) उस कलांश में बनी इमारतें एवं स्मारक

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

> आईन-ए-अकबरी या आइन :- यह एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक ग्रंथ है, इसे अकबर के दरबारी इतिहासकार अबुल फजल ने लिखा था। इस ग्रंथ में राज्य के नुमाइंदों द्वारा करो की उगाही के लिए, राज्य व ग्रामीण सत्तापोशों (जमींदारों) के बीच के रिश्तो के नियमन के लिए, खेतों की नियमित जुताई की तसल्ली करने के लिए, जो भी प्रबंध (इंतजाम) राज्य द्वारा किए गए उस का लेखा-जोखा इस ग्रंथ (आइन) में बड़ी सावधानी पूर्वक वर्णन की गई है।

 

 

5. मुगल काल के भारतीयफारसी स्त्रोत किसान के लिए आमतौर परप्रयोग करते थे:

(A) रैयत या रिआया

(B) मुजरियान

(C) आसामी या किसान

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

6. मुगल काल में भारत में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसलें थीं :

(A) चावल, गेहूँ, ज्वार-बांजरा आदि

(B) चाय, कॉफी, नील, आदि

(C) तिलहन, दालें, अफीम, आदि।

(D) उपर्युक्त में से कोई भी विकल्प ठीक नहीं।

Answer-A

 

7. बाबर के संस्मरणों का मूलतः सही नाम एवं भाषा ठीक है :

(A) तुज्क-ए-बाबरी एवं तुर्की ।

(B) बाबरनामा तथा फारसी।

(C) तारीखें- बाबर शाही तथा उर्दू ।

(D) तीरखे हिन्दुस्तान एवं हिन्दवी।

Answer-A

 

8. भुखमरी और महामारी के बावजूद 1600 से 1700 . के बीच .भारत की आबादी करीब हो गई थी:

(A) 1 करोड़

(B) 5 करोड़

(C) 3 करोड़

(D) 7 करोड़

Answer-B

 

> गुजरात में जिन कृषकों के पास छह एकर करीब जमीन होती थी तो उन्हें समृद्ध माने जाते थे।

> बंगाल में एक औसत किसान की जमीन की ऊपरी सीमा 5 एकड़ थी।

> 10 एकड़ जमीन वाले आसामी को अमीर समझा जाता था।

 

9. खरीफ फसल किस ऋतु में होती है ?

(A) शीत

(B) पतझड़

(C) बसन्त

(D) कोई भी नहीं

Answer-B

 

10. रबी फसल किस ऋतु में होती है

(A) वसंत

(B) ग्रीष्म

(C) वर्षा

(D) पतझड़

Answer-A

 

11. आइने के अनुसार सिंचाई वाले क्षेत्रों में वर्ष में कुल फसलें होती थीं :

(A) पाँच

(B) तीन

(C) चार

(D) सात

Answer-B

 

जिन क्षेत्रों में 40 इंच या इससे अधिक बारिश होती थी वहां लगभग चावल की खेती होती थी।

 

12. आइन हमें बताती है कि फसलों की दोनों ऋतुओं (मौसमों) कोमिलाकर आगरा में जितने किस्मों की फसलें कुल उगाई जाती थी . वह संख्या है :

(A) 39

(B) 49

(C) 59

(D) 69

Answer-A

class 12 history chapter 8 objective questions

13. आइन के अनुसार मुगलकाल में दोनों मौसमों की फसलों कोमिलाकर दिल्ली प्रान्त में जितने किस्मों की फसलें कल उगाई जातीथी, वह संख्या है।

(A) 33

(B) 43

(C) 53

(D) 63

Answer-B

 

14. भारत में सत्रहवीं सदी में जो भी फसल के रूप में अफ़्रीका और स्पेनके रास्ते आयी थी उसका नाम था:

(A) मक्का

(B) गेहूँ

(C) चावल

(D) कपास

Answer-A

 

15. सत्रहवीं सदी में जो नये फल तथा सब्जियाँ भारत में नयीं दुनिया सेलाई गई उनमें शामिल थे।

(A) टमाटर, आलू, मिर्च, अनानास तथा पपीता

(B) भिंडी, आलू, आम, जामुन तथा टमाटर

(C) पपीता, नींबू, अनार, बादाम तथा मूली

Answer-A

 

16. मुगल काल में एक सामूहिक ग्रामीण समुदाय का हिस्सा हुआ करतेथे:

(A) पत्रकार, पटवारी और पंचायत

(B) खेतीहर किसान, पंचायत और गाँव का मुखिया (या मुकद्दम)

(C) विधायक, डॉक्टर तथा साहूकार

(D) किसान, अध्यापक तथा पण्डित

Answer-B

 

17. पंचायत का सरदार एक मुखिया होता था जिसे कहते थे :

(A) मुकद्दम या मुखिया

(B) अमिल या अमीर

(C) चौधरी या सरपंच

(D) पंच या पितामह

Answer-A

 

पंचायत और मुखिया :- पंचायत का सरदार एक मुखिया होता था जिसे मंडल या मुकद्दम कहा जाता था। मुखिया का चुनाव गांव के बुजुर्गों द्वारा होता था। गांव के आमदनी और खर्चे का हिसाब-किताब अपनी निगरानी में बनवाना मुखिया का मुख्य कार्य होता था।

18. गाँव के मुख्यिा /मुकद्दम या मंडल का मुख्य कार्य था:

(A) तलाक या विवाह करना

(B) गाँव के आमदनी व खर्च का हिसाब-किताब अपनी निगरानी में बनवाना

(C) गाँव के लोगों के. लंगर बनवाकर अपनी देख-रेख में सभी लोगों में बंटवाना

(D) गाँव में पार्क, मन्दिर, मस्जिद आदि बनवाना ।

Answer-B

 

19. राजस्थान और महाराष्ट्र दोनों प्रान्त भारत के जिस भाग में आते हैंवे हैं:

(A) पश्चिमी

(B) दक्षिणी

(C) पूर्वी

(D) उत्तरी

Answer-A

 

20. खाली पड़ी लेकिन उपजाऊ जमीन जो दस्तकारों की पुश्तैनी अधिकारवाली बन गई तथा जिसे ऐतिहासिक भाषा में मीरास या वतन कहा गया उनका सम्बन्ध मुख्यतया देश के जिस क्षेत्र से था, उसका नाम था :

(A) मैसूर

(B) महाराष्ट्र

(C) मध्य प्रदेश

(D) मणिपुर

Answer-B

 

21. ‘अकबरनामाकी रचना किसने की

(A) फिरदौसी

(B) अबुल फजल

(C) बरनी

(D) मिनहाज

Answer-B

 

 22. आइन अकबरीअकबरनामा के किस खण्ड से संबंधित है

(A) प्रथम खण्ड

(B) द्वितीय खण्ड

(C) तृतीय खण्ड

(D) चतुर्थ खण्ड

Answer-C

 

23. किस ग्रंथ में भारत की कृषिव्यवस्था, जलवायु, आर्थिक स्थितिएवं सामाजिक स्थिति पर प्रकाश डाला गया है ?

(A) बाबरनामा

(B) हुमायूँनामा

(C) अकबरनामा

(D) तवकात-ए-अकबरी

Answer-A

 

24. अकबर के समय सूबों की संख्या थी

(A) 10

(B) 12

(C) 15

(D) 20

Answer-C

 

25. अबुल फजल की जीवनी आइनअकबरी के किस भाग में वर्णित है

(A) द्वितीय भाग

(C) चतुर्थ भाग

(B) तृतीय भाग

(D) पंचम भाग

Answer-D

 

26. किस ग्रंथ में कृषि, खेतों की जुताई, करों की वसूली, राज्य जमींदारों के संबंध में विस्तृत जानकारी मिलती है ?

(A) आइन ए अकबरी

(B) तवकात ए अकबरी

(C) हुमायूँनामा

(D) बाबरनामा

Answer-A

 

27. अबुल फजल की कृतिअकबरनामाएवं आइन अकबरी मूलतःकिस भाषा में लिखी हुई है ?

(A) उर्दू

(B) फारसी

(C) अरबी

(D) हिन्दी

Answer-B

28. अकबर की आलोचना किस विद्वान ने की

(A) फिरदौसी

(B) बरनी

(C) बदायूँनी

(D) मिनहाज

Answer-C

 

29. अकबर के समयखालसा भूमिपर किसका अधिकार था

(A) सम्राट का

(B) जागीरदार का

(C) जमींदार का

(D) किसान का

Answer-A

 

30. 1563 ई० में खालसा भूभागों की देखभाल करने हेतु अकबर नेकिसे नियुक्त किया

(A) मुजफ्फर खाँ

(B) एत्माद खाँ

(C) टोडरमल

(D) बैरम खाँ

Answer-B

 

31. मुगल काल के दौरान प्रचलित निम्नलिखित में से किस भूराजस्वप्रणाली का संबंध राजा टोडरमल से है ?

(A) बटाई

(B) जरीव

(C) कनकूल

(D) जब्ती

Answer-D

 

32. जब्तीप्रणाली के अन्तर्गत सर्वाधिक उर्वर भूमि को किस रूप मेंवर्गीकृत किया गया था?

(A) पोलज

(B) परती

(C) चाचर

(D) बंजर

Answer-A

 

33. पोलज एवं परती भूमि से सामान्यतः उपज का भूमि कर वसूल कियाजाता था

(A) 1/2

(B) 1/3

(C) 1/4

(D) 1/5

Answer-B

 

34. ‘जरीवानाएवंमहासिलानाकर किसके समय में लागू कियागया?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) शेरशाह

Answer-D

class 12 history chapter 8 objective questions

35. भूमि बन्दोबस्त प्रणाली में क्रांतिकारी सुधार करने का प्रथम श्रेयकिसे प्राप्त है

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) शेरशाह

(D) अकबर

Answer-C

 

36. बाबर ने भारत पर पहला आक्रमण कब किया

(A) 1515 ई०

(B) 1519 ई० में

(C) 1521 ई०

(D) 1526 ई० में

Answer-B

 

37. बाबर ने भारत के किस भाग पर पहला आक्रमण किया

(A) भेरा, खुशाब और चेनाब

(B) पानीपत

(C) पंजाब

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

38. बाबर ने बदख्शाँ कब जीता

(A) 1515 ई० में

(B) 1519 ई० में

(C) 1520 ई० में

(D) 1527 ई० में

Answer-C

 

 

39. पानीपत की पहली लड़ाई कब हुई ?

(A) 1520 ई० में

(B) 1525 ई० में .

(C) 1526 ई० में

(D) 1529 ई० में

Answer-C

40. पानीपत के युद्ध में बाबर ने किस रणकौशल का प्रदर्शन किया ?

(A) हस्ति सेना

(B) पदादि

(C) तुलगामा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

41. भारत में तुर्क अफगान शासन का अंत कब हुआ

(A) 1520 ई० में

(B) 1525 ई० में

(C) तुलगामा

(D) 1529 ई० में

Answer-C

 

42. बाबर कोकलन्दरक्यों कहा जाता है

(A) उसने इब्राहिम लोदी को पराजित किया

(B) बाबर ने दिल्ली और आगरा से प्राप्त कोष को अपने सैनिकों तथा सगे संबंधियों के बीच दोनों हाथों से लुटाया

(C) वह बड़ा साम्राज्यवादी था

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

43. बाबर के समय चन्देरी का दुर्ग किसके अधिकार में था

(A) बाज बहादुर

(B) मेदिनी राय

(C) राणा सांगा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

44. खानवा का युद्ध कब हुआ

(A) 1526 ई० में

(B) 1527 ई० में

(C) 1529 ई० में

(D) 1530 ई० में

Answer-B

45. घाघरा का युद्ध कब हुआ

(A) 1526 ई० में

(B) 1527 ई० में

(C) 1529 ई० में

(D) 1530 ई० में

Answer-C

 

46. बाबर ने अफगान सरदारों को किस युद्ध में पराजित किया ?

(A) चन्देरी

(B) खानवा

(C) घाघरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

47. भारत में बाबर का साम्राज्य निम्न में कहाँ तक फैला था

(A) पूर्व में बंगाल से लेकर गुजरात तक

(B) पूर्व में बंगाली लेकर दक्षिण में ग्वालियर तक

(C) पश्चिम में गुजरात से लेकर दक्षिण में कर्नाटक तक

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Answer-B

 

 

48. बाबर के संस्करण का क्या नाम है

(A) तुजुक-ए-बाबरी

(B) तुजुक-ए-जहाँगरी

(C) जफरनामा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

49. हुमायूँ की माँ का क्या नाम था

(A) महीम बेगम

(B) जेबुनिशा

(C) गुलबदन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

50. नूरजहाँ का शासन काल था

(A) 1611-27

(B) 1670-82

(C) 1675-85

(D) 1688-1700

Answer-A

class 12 history chapter 8 objective questions

51. औरंगजेब ने अपने जीवन के अंतिम क्षण बिताए

(A) पश्चिम भारत में

(B) पूर्वी भारत में

(C) उत्तरी भारत में

(D) दक्षिण भारत में

Answer-D

 

52. ‘बाबरनामाकी रचना किसने की

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) बाबर

Answer-D

 

53. शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ है

(A) दिल्ली

(B) ग्वालियर

(C) आगरा

(D) फतेहपुर

Answer-D

 

54. दिल्ली के जामा मस्जिद का निर्माण किसके काल में हुआ

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

Answer-C

 

class 12 history chapter 8 objective questions

 S.N Chapter Name
 1 ईटें, मनकें तथा अस्थियाँ : हरप्पा सभ्यता
 2 राजा किसान और नगर : आरम्भिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ 
 3 बंधुत्व , जाती तथा वर्ग : आरम्भिक समाज 
 4 विचारक , विशवाश और इमारतें : सांस्कृतिक विकास  
5 यात्रियों के नज़रिए : समाज के बारे में उनकी समझ 
 6  भक्ति सूफ़ी परम्पराएँ : धार्मिक विश्वासों में बदलाव और श्रद्धा ग्रंथ  
7 एक साम्राज्य की राजधानी : विजयनगर  
8 किसान , ज़मींदार और राज्य : कृषि समाज और मुग़ल दरबार 
9 राजा और विभिन्न वृतांत : मुग़ल दरबार  
10 उपनिवेशवाद और देहांत : सरकारी अभिलेखों का अद्ध्ययन 
11 विद्रोही और राज : 1857 का आंदोलन और उसके व्याख्यान 
12 औपनिवेशिक शहर : नगर , योजना , स्थापत्य  
13 महात्मा गांधी और राष्ट्रीय आंदोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे  
14 विभाजन को समझना : राजनीति , स्मृति , अनुभव  
15 संभीधान का निर्माण : एक नए युग की शुरुआत 

Any Socal Media Link

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

class 12 history chapter 8 objective questions

 

class 12th history question answer in hindi, class 12 history chapter 8 notes pdf, class 12 history chapter 8 mcq, class 12 history chapter 8 solution, class 12 history chapter 8 mcq in hindi, class 12th history chapter 8 notes in hindi, class 12 history chapter 8 questions and answers in hindi,

12th class history objective questions and answers in hindi, 12th history objective question 2022 in hindi, class 12 history question answer in hindi, ncert solutions for class 12 history in hindi medium, class 12 history objective question in hindi pdf download, 12th history questions for board exam, class 12 history chapter 8 objective questions.

cbse class 12 history objective questions, cbse class 12 history mcq questions, objective questions of class 12 history,  bihar board 12th history objective question, jac board class 12 history question paper, objective type questions of history class 12, class 12 history mcq pdf download, bihar board history important question, bihar board 12th history objective question, 12th class history objective questions and answers in hindi,

mcq questions for class 12 history chapter wise in hindi, mcq questions for class 12 history chapter wise in hindi medium, class 12 history objective question in hindi pdf download, up board class 12 history notes pdf, bihar board 12th history objective question, jac board class 12 history question paper, mp history objective question, up board, jharkhand board, cbse board, cbse, bseb, rbse, rajasthan board, bihar board, jac, tanu arts classes, class 12 history chapter 8 objective questions.

5 thoughts on “Class 12 History Chapter 8 Objective Questions || किसान, जमींदार और राज्य || Class 12 History Chapter 8 MCQ in hindi”

  1. Pingback: Class 12 History Chapter 15

  2. Pingback: Class 12 History Chapter 6 Objective Questions || भक्ति-सूफी परम्पराएँ || Class 12 History Chapter 6 MCQ in hindi - TANU CLASSES

  3. Pingback: class 12 history chapter 7 objective questions

  4. Pingback: Class 12 History Chapter 9 Objective Questions

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page