12th Class History Model Paper Bihar Board

12th Class History Model Paper Bihar Board 2022 Set-7 || History Model Paper 2022 Class 12th Bihar Board

12th Class History Model Paper Bihar Board : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी इतिहास का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |

खण्ड / SECTION A

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।

50 x 1 = 50

Set-7

1. अवध में स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व किसने किया? [2009A]

(A) बेगम हजरत महल

(B) खान बहादुर खाँ

(C) बहादुरशाह द्वितीय

(D) तात्या टोप

Answer-A

 

2. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई युद्ध करते हुए कहाँ मारी गयी?

(A) झांसी में

(B) कालपी में

(C) ग्वालियर में

(D) इंदौर में

Answer-C

 

3. डलहौजी ने विधवा विवाह को मान्यता कब दी ?

(A) 1852 में

(B) 1853 में

(C) 1854 में

(D) 1855 में

Answer-D

 

4. बीरवल का असली नाम क्या था?

(A) महेश ठाकुर

(B) दिनेश ठाकुर

(C) दारा

(D) महेश दास

Answer-D

 

5. कौन-सा मुगल शासक स्वयं एक महान कविभी था ?

(A) बाबर

(B) हुमायू

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

Answer-A

 

6. तारीख-ए- फिरोजशाही के लेखक कौन थे?

(A) अमीर खुसरो

(B) हसन निजामी

(C) मिनहाजुद्दीन

(D) जियाउद्दीन बरनी

Answer-D

 

7. फ्रांसीस बुकानन कौन था ?

(A) सैनिक

(B) गायक

(C) अभियंता

(D) सर्वेक्षक

Answer-D

 

8. अवध को अंग्रेजी साम्राज्य में विलय कियागया।

(A) कैनिंग के समय

(B) विलियम वेंटिक के समय

(C) कार्नवालिस के समय

(D) लाई डलहौजी के समय

Answer-D

 

9. स्वेज नहर व्यापार के लिए खोली गई।

(A) 1868 ई० में

(B) 1869 ई० में

(C) 1870 ई० में

(D) 1871 ई० में

Answer-B

 

10. तुजुक-ए-बाबरी को फारसी में किसने अनुवादित किया?

(A) अबुल फजल

(B) अमीर खुसरो

(C) अब्दुर रहीम

(D) दौलत खान

Answer-C

 

11. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था? [2011A]

(A) बहलोल लोदी

(B) सिकंदर लोदी

(C) इब्राहिम लोदी

(D) काफूर

Answer-C

 

12. द्वितीय अफगान राज्य का संस्थापक कौन था?

(A) शेरशाह सूरी

(B) इस्लामशाह सूरी

(C) सिकंदर शाह सूरी

(D) मादिलशाह सूरी

Answer-A

 

13. आमेर के किस राजा ने अपनी पुत्री का विवाहअकबर के साथ किया था ?

(A) भारमल

(B) भगवान दास

(C) मानसिंह

(D) राय कल्याण मल

Answer-A

 

14. अबुल फजल की जीवनी आइन-ए-अकबरी के किस भाग में वर्णित है-

(A) द्वितीय भाग

(C) चतुर्थ भाग

(B) तृतीय भाग

(D) पंचम भाग

Answer-D

 

15. किस ग्रंथ में कृषि, खेतों की जुताई, करों की वसूली, राज्य वजमींदारों के संबंध में विस्तृत जानकारी मिलती है ?

(A) आइन ए अकबरी

(B) तवकात ए अकबरी

(C) हुमायूँनामा

(D) बाबरनामा

Answer-A

 

16. अबुल फजल की कृति ‘अकबरनामा’ एवं आइन ए अकबरी मूलतःकिस भाषा में लिखी हुई है ?

(A) उर्दू

(B) फारसी

(C) अरबी

(D) हिन्दी

Answer-B

 

17. अकबर की आलोचना किस विद्वान ने की? 

(A) फिरदौसी

(B) बरनी

(C) बदायूँनी

(D) मिनहाज

Answer-C

 

18. किस राज्य को “हम्पी” के नाम से भी जाना जाता था? [2021BM]

(A) मौर्य

(B) गुप्त

(C) बहमनी

(D) विजयनगर

Answer-D

 

19.विठ्ठल मंदिर का निर्माण किस शासक के काल में प्रारंभ हुआ? [2021BM]

(A) देवराय प्रथम

(B) देवराय द्वितीय

(C) वीर नरसिंह

(D) सदाशिव

Answer-B

 

20. पाहन पूजे हरि मिले……………..किसकी काव्य पंक्ति है?

(A) रहीम

(B) कबीर

(C) सूरदास

(D) तुलसीदास

Answer-B

 

21. सल्तनत कालीन प्रथममस्जिद कौन-सी बनी ?

(A) कुब्बत ऊल इस्लाम

(B) ढाई दिन का झोपड़ा

(C) बदायूँ का जामा मस्जिद

(D) मोठ मस्जिद

Answer-A

12th Class History Model Paper Bihar Board

22. खानकाह क्या है?

(A) सूफी संतों पर घर

(B) मुसलमानों का प्राथमिक विद्यालय

(C) वैष्णवों का केंद्र

(D) शिल्पकारों का कार्यस्थल

Answer-A

 

23. औरंगजेब का संबंध किस सूफी सिलसिले से था ?

(A) चिश्ती

(B) सुहरावर्दी

(C) कादिरी

(D) नक्शबन्द

Answer-D

 

24. “ट्रैवल्स इन द मुगल एम्पायर” किसका यात्रा वृत्तांत था?

(A) अलबरूनी

(B) इब्नबतूता

(C) फ्रांस्वा बर्नियर

(D) पीटर मुंडी

Answer-C

 

25. जीन बैप्टिस्ट टैवर्नियर किस देश से भारत आया था?

(A) फ्रांस

(B) इंगलैंड

(C) अफ्रिका

(D) मिस्र

Answer-A

 

26. फ्रांस्वा बर्नियर किस शासक के शासनकाल में भारत आया था? (2021BM)

(A) अल्लाउद्दीन शाह

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) औरंगजेब

Answer-D

 

27. खनवाँ का युद्ध हुआ था –

(A) 1526 ई०

(B) 1527 ई०

(C) 1529 ई०

(D) 1530 ई०

Answer-B

 

28. मोरलैंड के अनुसार 1600 ई० में भारत की जनसंख्या थी।

(A) 50 लाख

(B) 75 लाख

(C) 100 लाख

(D) 150 लाख

Answer-C

 

29.अबुल फजल का कत्ल किसने किया?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

Answer-B

 

30. मुसलमानों से वसूला जाने वाला कर था।

(A) जजिया

(B) जकात

(C) खम्स

(D) तीर्थयात्रा कर

Answer-B

 

31. ‘पित्रा – दूरा’ शब्द का अर्थ है।

(A) भितिचित्र

(B) अंदरूनी काम

(C) इतालवी शैली की मूर्ति

(D) टेरेट

Answer-B

 

32. मार्कोपोलो ने तेरहवीं शताब्दी में किस स्थान से चलकर चीन और भारत यात्रा की थी?

(A) वेनिस

(B) पेरिस

(C) बोन

(D) बर्लिन

Answer-A

 

33. निम्नलिखित वर्गों में किसे उपनयन संस्कार अधिकार नहीं था?

(A) ब्राह्मण

(B) क्षत्रिय

(C) वैश्य

(D) शुद्र

Ans-D

 

34. बोग्जाकोई नामक स्थान कहाँ स्थित था?

(A) अफगानिस्तान

(B) आर्कटिक प्रदेश

(C) एशिया माइनर

(D) ईरान

Ans-C

 

35. प्राचीन भारत में द्वितीय शहरीकरण कब हुआ था?

(A) ऋग्वैदिक काल में

(B) उत्तरवैदिक काल में

(C) प्राक् मौर्यकाल में

(D) मौर्यकाल में

Ans-C

 

36. ‘हीनयान’ और ‘महायान’ सम्प्रदाय किस धर्म से संर्बोधत है? [2012A]

(A) जैन

(B) बौद्ध

(C) हिन्दू

(D) सिख

Ans-B

 

37. घटोत्कच किसका पुत्र था?

(A) युधिष्ठिर

(B) अर्जुन

(C) दुर्योधन

(D) भीम

Ans-D

 

38. गंगापुत्र किसे कहा जाता है? [2018A, 2020A, 2021A)

(A) अर्जुन

(B) विदुर

(C) भीष्म

(D) पाण्डु

Ans-C

 

39. कर्ण की माँ कौन थी?

(A) कुन्ती

(B) गान्धारी

(C) माद्री

(D) सत्यवती

Ans-A

 

40. ‘कर्मण्सेवाधिकारस्ते मा फलेषुकदाचन’ श्रीमद्भगवत गीता के किस अध्याय में वर्णित है?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

Ans-B

 

41. द्वितीय नगरीकरण के नगरों को क्या कहा जाता है?

(A) ताम्रयुगीन नगर

(B) काँस्ययुगीन नगर

(C) लौहयुगीन नगर

(D) इनमें से कोई नहीं सा है?

Ans-c

 

42. भारत का प्राचीनत्तम ज्ञात अभिलेख कौन-

(A) सारनाथ का अभिलेख

(B) गिरनार का अभिलेख

(C) वोग्जाकोई का अभिलेख

(D) मथुरा का अभिलेख

Ans-c

 

43. मेगास्थनीज किस यूनानी शासक के राजदूत के रूप में पाटलिपुत्र आया था?

(A) सिकन्दर

(B) फिलिप

(C) सेल्यूकस

(D) डिमेट्रियस

Ans-c

 

44.  ‘कलिंग युद्ध’ का वर्णन किस अभिलेख में किया गया है?

(A) दसवें शिलालेख

(B) ग्यारहवें शिलालेख

(C) बारहवें शिलालेख

(D) तेरहवें शिलालेख

Ans-d

 

45. गंदे पानी को निकासी की समुचित व्यवस्था सर्वप्रथम किस सभ्यता में देखने को मिलती है

  1. सिंधु घाटी सभ्यता
  2.  मिश्रित सभ्यता
  3. रोमन सभ्यता
  4. चीनी सभ्यता

Ans-a

 

46. कालीबंगा किस नदी के किनारे अवस्थित था

  1. रावी
  2.  सिंधु
  3. सतलज
  4.  सरस्वती / घग्गर नदी

Ans-d

 

47. सिंधु सभ्यता का बंदरगाह नगर कौन था

  1. हड़प्पा
  2. मोहनजोदड़ो
  3.  कालीबंगा
  4. लोथल

Ans-d

 

48.सिंधु सभ्यता में नृत्य की की मूर्ति कहां से मिली है

  1. मोहनजोदड़ो
  2.  हड़प्पा
  3. कोटदीजी
  4. राखीगढ़ी

Ans-a

 

49. अंतरिम सरकार के प्रधान थे –

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) इन्दिरा गाँधी

(C) लालबहादुर शास्त्री

(D) सरोजनी नायडू

Answer-A

 

50. भारत के संविधान का पिता किसे कहा जाता है? [2020A]

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(B) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

(C) डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा

(D) पं० जवाहरलाल नेहरू

Answer-B

 

51. ” ‘जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया ? [2021A]

(A) महात्मा गाँधी

(B) बालगंगाधर तिलक

(C)  लालबहादुर शास्त्री

(D) भीमराव अम्बेडकर

Answer-C

 

52. जनवरी, 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये? [ 2021A]

(A) 200

(B) 225

(C) 284

(D) 300

Answer-C

 

53. कश्मीर में जनमत संग्रह का निर्देश सुरक्षा परिषद द्वारा किस वर्ष किया गया था?

(A) 1946

(B) 1947

(C) 1948

(D) 1949

Answer-C

 

54. व्यक्तिगत सत्याग्रह में कौन शामिल नहीं थे?

(A) विनोबा भावे

(B) सरदार पटेल

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) जय प्रकाश नारायण

Answer-D

 

55. क्रिप्स मिशन भारत कब आया था?

(A) अगस्त, 1940 में

(B) मई, 1940 में

(C) जनवरी, 1942 में

(D) मार्च, 1942 में

Answer-D

 

56. कांग्रेस अधिवेशन, 1947 में देश के विभाजन को स्वीकार करने का प्रस्ताव किसने प्रस्तुतकिया था?

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(B) जे० बी० कृपलानी

(C) गोविन्द बल्लभ पंत

(D) बल्लभ भाई पटेल

Answer-C

 

57. भारतीय शिक्षा आयोग, 1882 का अध्यक्ष कौनथा?

(A) थामस रेले

(B) डब्लू डब्लू हंटर

(C) मेकॉले

(D) सैडलर

Answer-B

 

58. गुलामगिरि कब और किसने लिखा?

(A) 1925 – बी० आर० अम्बेडकर

(B) 1872- ज्योतिबा फूले

(C) 1900 – गोपाल हरि देशमुख

(D) 1895 एम० जी० राणाडे

Answer-B

 

59. निम्नलिखित में किसे आधुनिक भारत का निर्मातामाना जाता है?

(A) राजा राममोहन राय को

(B) केशवचन्द्र सेन को

(C) स्वामी विवेकानंद को

(D) स्वामी दयानंद सरस्वती को

Answer-A

 

60. ब्रह्म समाज का संस्थापक कौन था?

(A) राजा राममोहन राय

(B) केशवचन्द्र सेन

(C) स्वामी विवेकानंद

(D) दयानंद सरस्वती

Answer-A

 

61. सामान्यतः ‘लोकमान्य’ कहलाये जाने वालेनेता थे—

(A) गोपाल कृष्ण गोखले

(B) बिपिन चन्द्रपाल

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) गाँधीजी

Answer-C

 

62. हुमायूँ की माँ का क्या नाम था ? 

(A) महीम बेगम

(B) जेबुनिशा

(C) गुलबदन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

63. नूरजहाँ का शासन काल था –

(A) 1611-27

(B) 1670-82

(C) 1675-85

(D) 1688-1700

Answer-A

 

64. औरंगजेब ने अपने जीवन के अंतिम क्षण बिताए –

(A) पश्चिम भारत में

(B) पूर्वी भारत में

(C) उत्तरी भारत में

(D) दक्षिण भारत में

Answer-D

 

65. ‘बाबरनामा’ की रचना किसने की ? 

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) बाबर

Answer-D

 

66. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर कौन थे? [2020A]

(A) ऋषभदेव

(B) आदिनाथ

(C) पार्श्वनाथ

(D) महावीर स्वामी

Ans-D

 

67. साँची का स्तूप किस धर्म से संबंधित है? [2021A]

(A) बौद्ध

(B) जैन

(D) सिक्ख

(C) ब्राह्मण

Ans-A

 

68. महावीर का बचपन का नाम क्या था?[2021A,BM]

(A) सिद्धार्थ

(B) वर्द्धमान

(C) शुद्धोधन

(D) राहुल

Ans-B

 

69. भारत का ‘नेपोलियन’ किस शासक को कहा जाता है? [2013A,2016A]

(A) अशोक

(B) समुद्रगुप्त

(C) अकबर

(D) चन्द्रगुप्त

Ans-b

 

70. मगध की प्राचीन राजधानी कहाँ थी?

(A) पाटलिपुत्र

(B) राजगृह

(C) वैशाली

(D) गया

Ans-b

 

71. मगध का प्राचीनतम गजवंश कौन था?

(A) नंदवंश

(B) मौर्यवंश

(C) हर्यक वंश

(D) शिशुनागयंश

Ans-c

 

72. पाटलिपुत्र का किम गजा ने सर्वप्रथम अपनी गजधानी बनाई।

(A) बिम्बिसार

(B) अजातशत्रु

(C) उदायिन

(D) महापदमनद

Ans-c

 

73. पुरातत्व के अंतर्गत निम्न में से कौन नहीं है (2020)

  1. साहित्य
  2. सिक्के
  3. अभिलेख
  4.  भग्नाविशेष

Ans-a

 

74. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक मतलब है (2021)

  1. मृतकों का टीला
  2. महान का टीला
  3. जूतों का टीला
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans-a

 

75. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है (2021)

  1. लॉर्ड कर्जन
  2. अलेग्जेंडर किंघम
  3. दयाराम साहनी
  4. लॉर्ड डलहौजी

Ans-b

 

76.हड़प्पा का उत्खनन किया था (2021)

  1. जॉन मार्शल
  2. आर डी बनर्जी
  3. दयाराम साहनी
  4. एस आर राव
  5. Ans-c

 

77. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पहले डायरेक्टर जनरल कौन थे(2021)

  1. एक कंघीघगम
  2. जॉन मार्शल
  3. आर एम व्हीलर
  4. राखल दास बनर्जी

Ans-a

 

78.हड़प्पा सभ्यता में अग्नि कुंड कहां पाई गई है (2021)

  1. कालीबंगा
  2. लोथल
  3.  रोपड़
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans-a

 

  1. बाबर ने मुगल साम्राज्य की नींव रखी।

(A) 1526 ई०

(B) 1530 ई०

(C) 1540 ई०

(D) 1556 ई०

Answer-A

 

  1. बाबर ने अपनी यादें तुजुक-ए-बाबरी किस भाषा में लिखे थे?

(A) फारसी

(B) अरबी

(C) मंगोल

(D) तुर्की

Answer-D

 

  1. पोलज एवं परती भूमि से सामान्यतः उपज का भूमि कर वसूल कियाजाता था

(A) 1/2

(B) 1/3

(C) 1/4

(D) 1/5

Answer-B

 

  1. ‘जरीवाना’ एवं ‘महासिलाना’ कर किसके समय में लागू कियागया?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) शेरशाह

Answer-D

 

  1. भूमि बन्दोबस्त प्रणाली में क्रांतिकारी सुधार करने का प्रथम श्रेयकिसे प्राप्त है

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) शेरशाह

(D) अकबर

Answer-C

 

  1. बाबर ने भारत पर पहला आक्रमण कब किया ? 

(A) 1515 ई०

(B) 1519 ई० में

(C) 1521 ई०

(D) 1526 ई० में

Answer-B

 

  1. रामानुज ने किस दार्शनिक मत का प्रतिपादनकिया था?

(A) अद्वैतवाद

(B) विशिष्टद्वैतवाद

(C) शुद्धाद्वैतवाद

(D) अचित्मभेदाभेद

Answer-B

 

  1. बंगाल में कृष्णभक्ति के सबसे बड़े संत कौन हुए? [2021A]

(A) बल्लभाचार्य

(B) माधवाचार्य

(C) चैतन्य महाप्रभु

(D) संत ज्ञानेश्वर

Answer-C

 

  1. सिखों के अंतिम गुरु कौन थे?

(A) गुरुहराय

(B) गुरु किशन

(C) गुरु तेगबहादुर

(D) गुरु गोविन्द सिंह

Answer-D

 

  1. निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहाँ है ? [2020A]

(A) दिल्ली

(B) अजमेर

(C) पंजाब

(D) बंगाल

Answer-A

 

  1. मध्ययुगीन यात्रियों का सरताज किस यात्री कोकहा जाता है?

(A) अल-वरुनी

(B) मार्कोपोलो

(C) बनियर

(D) इब्नबतूता

Answer-B

 

  1. प्रयाग प्रशस्ति का संबंध किस गुप्त शासक से है?

(A) चन्द्रगुप्त I

(B) समुद्रगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

(D) स्कन्दगुप्त

Ans-b

 

  1. अपने स्वयं के खर्चे से सुदर्शन झील की मरम्मत किसने कराई थी? [2020BM]

(A) अशोक

(B) कनिष्क

(C) रुद्रदमन

(D) स्कन्दगुप्त

Ans-c

 

  1. अशोक किस वंश का शासक था? [2020A]

(A) नंद

(B) मौर्य

(C) पाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-b

 

  1. “अर्थशास्त्र” के लेखक कौन थे?[2015A, 2020A, 2021BM]

(A) वाल्मीकि

(B) वेदव्यास

(C) मेगास्थनीज

(D) कौटिल्य

Ans-d

 

  1. “तहकीक-ए-हिन्द” में किसका यात्रा वृतान्त लिखा है? [2018A,21A]

(A) अलबरूनी

(B) अब्दुर्रज्जाक

(C) फाह्यान

(D) मार्कोपोलो

Answer-A

  1. मेगास्थनीज कौन था? [2018A)

(A) यात्री

(B) व्यापारी

(C) राजदूत

(D) गुलाम

Answer-C

 

  1. दिल्ली सल्तनत का संस्थापक किसे माना जाता है?

(A) इल्तुतमिश

(B) रजिया सुल्तान

(C) बलवन

(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Answer-D

 

  1. महात्मा बुद्ध को ज्ञान कहाँ प्राप्त हुआ। [2010A,2021A]

(A) राजगृह

(B) बोधगया

(C) लूम्बनी

(D) सारनाथ

Ans-B

 

  1. गौतम बुद्ध के समकालीन मगध सम्राट था।

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) बिम्बिसार

(C) अजातशत्रु

(D) अशोक

Ans-B

 

  1. गौतम बुद्ध को खीर खिलानेवाली स्त्री का नाम क्या था?

(A) अंबपाली

(B) शालवती

(C) गौतमी

(D) सुजाता

Ans-D

All Study Material of History Chapter Wise 

 S.N Chapter Name
 1 ईटें, मनकें तथा अस्थियाँ : हरप्पा सभ्यता
 2 राजा किसान और नगर : आरम्भिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ 
 3 बंधुत्व , जाती तथा वर्ग : आरम्भिक समाज 
 4 विचारक , विशवाश और इमारतें : सांस्कृतिक विकास  
5 यात्रियों के नज़रिए : समाज के बारे में उनकी समझ 
 6  भक्ति सूफ़ी परम्पराएँ : धार्मिक विश्वासों में बदलाव और श्रद्धा ग्रंथ  
7 एक साम्राज्य की राजधानी : विजयनगर  
8 किसान , ज़मींदार और राज्य : कृषि समाज और मुग़ल दरबार 
9 शासक और इतिवृत्त  : मुग़ल दरबार  
10 उपनिवेशवाद और देहांत : सरकारी अभिलेखों का अद्ध्ययन 
11 विद्रोही और राज : 1857 का आंदोलन और उसके व्याख्यान 
12 औपनिवेशिक शहर : नगर , योजना , स्थापत्य  
13 महात्मा गांधी और राष्ट्रीय आंदोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे  
14 विभाजन को समझना : राजनीति , स्मृति , अनुभव  
15 संभीधान का निर्माण : एक नए युग की शुरुआत 

Any Socal Media Link

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
For Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

 

bihar board 12th history model paper 2022, bihar board 12th history question paper 2022, 12th history model paper 2022, bihar board model paper 2022. model paper 2022 class 12 bihar board, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download,12th Class History Model Paper Bihar Board

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page