Bihar Board Psychology Model Paper 2022 Class 12th

Bihar Board Psychology Model Paper 2022 Class 12th Set-3

Bihar Board Psychology Model Paper 2022 Class 12th Set-3

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी मनोविज्ञान का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 5 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा | इसे आप हर हालत में याद करे | 

 

1.अपराधी व्यवहार के जैविक कारक है

(A) माता-पिता द्वारा तिरस्कृत होना

(B) माता-पिता द्वारा प्रोत्साहित होना

(C) XYY क्रोमोजोम्स का होना

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans.C

 

2.बुलिमिया (bulimia) एक ऐसी विकार है जिसमें रोगी को

(A) भूख कम लगता है

(B) प्यास अधिक लगता है

(C) भूख अधिक लगता है

(D) प्यास कम लगता है।

Ans.C

 

3.एगोरादुर्भीति (Agoraphobia) किसे कहते हैं?

(A) किसी व्यक्ति से कोई वस्तु लेने में डर

(B) भीड़-भाड़ वाले जगहों में जाने से डर

(C) सूनसान जगह में रहने से भय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B

 

4.एल०एस०डी० निम्नांकित में किस वर्ग की औषध है?

(A) प्रशान्तक (tranquilizer)

(B) विभ्रमोत्पादक (hallucinogenic)

(C) उत्तेजक (Stimulant)

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B

 

5.निम्नलिखित में कौन-सा लक्षण आतंक विकृति नहीं है?

(A) हृदय गति में परिवर्तन

(B) पसीना आना

(C) तीव्र डर

(D) बाध्यता

Ans.D

 

6.मनोविदलता के रोगी का सबसे मुख्य लक्षण क्या है?

(A) अलग-थलग रहना

(B) भूख नहीं लगना

(C) वास्तविक जगत से सम्बन्ध टूट जाना

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

7.उन्मादी-विषादी विकार (Manic depression disorder) को DSM-IV में कहा गया है

(A) एक ध्रुवीय विकार

(B) द्विध्रुवीय विकार

(C) पंच ध्रुवीय विकार

(D) त्रिध्रुवीय विकार

Ans.B

 

8.मनोवृत्ति निर्माण का मुख्य निर्धारक है

(A) अतिरिक्त सूचना

(B) आवश्यकता

(C) असुरक्षा का भाव

(D) प्राथमिक समाजीकरण

Ans.D

 

9.रूढ़ियुक्तियाँ पद का सर्वप्रथम उपयोग किसने किया?

(A) थर्स्टन

(B) एस०एम०मोहसिन

(C) बॉलटर लिपमैन

(D) एब्राहम मैसलो

Ans.C

 

10.निम्नांकित में से कौन-सा कथन सही है?

(A) मनोवृत्ति जन्मजात होती है।

(B) मनोवृत्ति और भावना एक समान होती है।

(C) मनोवृत्ति अर्जित होती है।

(D) मनोवृत्ति सदा स्थिर होती है।

Ans.C

 

11..पूर्वाग्रह में कमी नहीं आती है।

(A) शिक्षा से

(B) अंत: समूह संपर्क से

(C) पूर्वाग्रह विरोधी प्रचार से

(D) रूढ़ियुक्ति से

Ans.C

 

12.इनमें से कौन रुढ़ियुक्ति की विशेषता नहीं है?

(A) अतिरंजित साम्यीकरण

(B) पूर्ण सम्मत विश्वास

(C) प्रतिनिधि मूलक शिक्षण

(D) मानसिक प्रतिभा

Ans.B

 

13.एक प्राथमिक समूह निर्माण के लिए मौलिक शर्त क्या है?

(A) समूह का एक सामान्य लक्ष्य होना

(B) समूह की प्रतिष्ठा का भाव होना

(C) समूह का अनौपचारिक निर्माण

(D) समूह के सदस्यों की कम संख्या होना

Ans.C

 

14.अनुपरूपता (Conformity) उत्पन्न होती है

(A) सूचनात्मक प्रभाव के कारण

(B) सामाजिक मानकों के प्रभाव के कारण

(C) व्यक्ति की दूसरों द्वारा स्वीकार किये जाने के कारण

(D) उपर्युक्त सभी के कारण

Ans.D

 

15.समूह का वर्गीकरण अंत: समूह एवं बाह्य समूह के रूप में किसने किया?

(A) मैकाइवर

(B) कर्टलेविन

(C) समनर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

16.नॉर्मन ट्रिपलेट का अध्ययन संबंधित है

(A) सामाजिक श्रमावनयन से

(B) सामाजिक संघर्ष से

(C) परोपकारिता से

(D) सामाजिक सुकरीकरण से

Ans.D

 

17.समूह संघर्ष का कारण कौन नहीं है?

(A) संचार की कमी

(B) सापेक्ष वचन

(C) प्रत्यक्षित असमानता

(D) पुरस्कार संरचना

Ans.D

 

18.निम्न में से कौन मनोवृत्तियों का परिवर्तन से संबंधित नहीं है?

(A) व्यक्तिगत स्पष्ट अनुभव

(B) प्रतिष्ठा सुझाव

(C) जन माध्यम एवं संचार

(D) इनमें से सभी

Ans.B

 

19.निम्न में से कौन प्रतिबल का स्रोत नहीं है?

(A) चिंता

(B) सामाजिक प्रतिबल

(C) कुंठा

(D) संघर्ष

Ans.B

Bihar Board Psychology Model Paper 2022 Class 12th

20.बुद्धि विषय पर शोध कार्य करने वाले पहले मनोवैज्ञानिक थे।

(A) स्पीयरमैन

(B) थॉमसन

(C) गिलफोर्ड

(D) बिने

Ans.D

 

21.वैयक्तिक विभिन्तता (Individual difference) का तात्पर्य होता है।

(A) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न (behaviour Pattern) में विभिन्नता से

(B) व्यक्तियों की विशेषताओं में अंतर से।

(C) ‘क’ तथा ‘ख’ दोनों से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

22.‘बुद्धि एक सार्वभौम क्षमता (global capacity) है।’ किसने कहा है?

(A) बिने ने

(B) वेक्श्ल र

(C) थर्स्टन

(D) गार्डनर

Ans.B

 

23.स्पीयरमैन (Spearman) के अनुसार बुद्धि में कितने तत्व होते हैं?

(A) 3

(B) 1

(C) 4

(D) 2

Ans.D

 

24.किसने बुद्धि का त्रितत्वीय सिद्धान्त प्रतिपादित किया?

(A) स्टर्नबर्ग

(B) स्पीयरमैन

(C) थर्स्टन

(D) गार्डनर

Ans.A

 

25.सर्वप्रथम बुद्धि परीक्षण की शुरूआत किसने की? ।

(A) वेक्श्ल र

(B) कैटेल

(C) बिने

(D) साइमन

Ans.C

 

26.इनमें से कौन शाब्दिक परीक्षण नहीं है?

(A) पास एलौंग परीक्षण

(B) ब्लॉक डिजाइन परीक्षण

(C) A एवं B दोनों

(D) बिने परीक्षण

Ans.C

 

27.आगमनात्मक तर्कण (Inductive reasoning) को किसने बुद्धि का एक कारक माना है?

(A) गोलमैन

(B) थर्स्टन

(C) जेन्सन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B

 

28.जिन व्यक्तियों की बुद्धिलब्धि 90 से 100 के बीच होती है, उन्हें कहते हैं:

(A) जड़

(B) प्रतिभाशाली

(C) सामान्य

(D) मूढ

Ans.C

 

29.बुद्धि के पास (PASS) मॉडल को किसने प्रस्तावित नहीं किया है?

(A) नागलीरी

(B) जे०पी० दास

(C) कार्वी

(D) बिने

Ans.D

 

30.बिने तथा साइमन (Binet & Simon) ने बुद्धि मापने के लिए सर्वप्रथम परीक्षण बनाया

(A) 1980 में

(B) 1905 में

(C) 1907 में

(D) 1917 में

Ans.B

 

31.किसने कहा “जन्मक्रम व्यक्तित्व का निर्धारक है?”

(A) युग

(B) कार्डिनर

(C) फ्रॉम

(D) एडलर

Ans.D

 

32.टी०ए०टी० व्यक्तित्व मापन किस प्रकार का परीक्षण है?

(A) प्रश्नावली

(B) आत्म रिपोर्ट आविष्कारिका

(C) कागज पेन्सिल जाँच

(D) प्रक्षेपी

Ans.D

 

33.तनाव उत्पन्न करने वाले कारक को कहते हैं:

(A) अनुकरण

(B) प्रतिबलक

(C) प्रत्याहार

(D) प्रतिगमन

Ans.B

 

34.प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक हस सेली संबंधित हैं:

(A) अभिप्रेरकों के संघर्ष के क्षेत्र से

(B) तनाव के अध्ययन के क्षेत्र से

(C) समाजीकरण के अध्ययन के क्षेत्र से ।

(D) इनमें से किसी भी क्षेत्र से नहीं।

Ans.B

 

35.जब नकारात्मक घटनाओं से प्रतिबल की उत्पत्ति होती है, तो उसे क्या कहा जाता है?

(A) डिस्ट्रेस

(B) यूस्ट्रेस

(C) हाइपोस्ट्रेस

(D) हाइपरस्ट्रेस

Ans.A

 

36.प्राथमिक मूल्यांकन (Primary appraisal) के संप्रत्यय को किसने प्रतिपादित किया?

(A) हंस सेल्ये ने

(B) फ्रायड ने

(C) होलम्स

(D) लेजारस

Ans.D

 

37.किसके अनुसार अप्रबंधित कार्य (unmanaged work) तनाव उत्पन्न करता है?

(A) शेफर

(B) राईस

(C) जर्सिल्ड

(D) धनी

Ans.B

 

38.निम्नांकित में कौन प्रतिबल का एक स्रोत नहीं है?

(A) पारिवारिक सहयोग

(B) उलझने

(C) जिंदगी की घटनाएँ

(D) अभिघाटज घटनाएँ

Ans.A

 

39.स्ट्रैस (stress) शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?

(A) फ्रेंच

(B) शोर

(C) लैटिन

(D) जर्मन

Ans.C

 

40.निम्नलिखित में कौन मनोवैज्ञानिक प्रतिबल नहीं है?

(A) कुंठा

(B) ग्रीक

(C) आंतरिक दवाब

(D) द्वंद्व

Ans.C

Bihar Board Psychology Model Paper 2022 Class 12th

41.निम्नांकित में किसने प्रतिबल एवं स्वास्थ्य के संबंध पर बल दिया है?

(A) सीथर

(B) लोफकोर्ट

(C) होलमस

(D) सेली

Ans.D

 

42.प्रतिबल के विपरीत अवस्था है।

(A) शिथिलीकरण

(B) चिंतन

(C) अनुकूलन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

 

43.निम्नलिखित में से कौन सामाजिक प्रतिबल है?

(A) भूकम्प

(B) द्वन्द्व

(C) विवाह-विच्छेद

(D) कुंठा

Ans.C

 

44.विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O) द्वारा मानसिक बीमारी के वर्गीकरण की पद्धति है:

(A) डी०एस०एम० (DSM)

(B) आइ०सी०डी० (ICD)

(C) पी०के०यू० (PKU)

(D) इनमें कोई नहीं

Ans.B

 

45.निम्न में से कौन व्यक्तित्व विशेषता है?

(A) अभिप्रेरणा

(B) संवेग

(C) सृजनात्मकता

(D) बुद्धि

Ans.D

 

46.मनोवैज्ञानिकों ने ‘स्व’ के कितने पक्षों की चर्चा की है?

(A)7

(B) 6

(C) 4

(D) 8

Ans.A

 

47.किसने आत्मसिद्ध की अवधारणा को प्रस्तुत किया?

(A) फ्रायड

(B) मास्लो

(C) युंग

(D) रोजर्स

Ans.B

 

48.व्यक्तित्व का मनोगत्यात्मक उपागम को किसने प्रतिपादित नहीं किया है?

(A) युग

(B) फ्रायड

(C) रोजर्स

(D) एडलर

Ans.B

 

49.कथानक आत्मबोध परीक्षण (TAT) निर्माता कौन हैं?

(A) मार्गन एवं रोजनविंग

(B) रोशंक एवं मरे

(C) मरे एवं मार्गन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

50.व्यक्तित्व के दो प्रकारों अर्थात अंतर्मुखी तथा बर्हिमुखी का वर्णन सर्वप्रथम किसने किया है?

(A) क्रेश्मर ने

(B) शेल्डन ने

(C) युंग ने

(D) फ्रायड ने

Ans.C

 

51.साक्षात्कार का उद्देश्य है।

(A) अवलोकन के लिए अवसर पाना

(B) आमने-सामने के संपर्क से सूचना प्राप्त करना

(C) परिकल्पनाओं का स्रोत बनना

(D) इनमें सभी

Ans.B

All Subject Model Paper 2022 Download : Click here

52.कैटल (Cattell) के अनुसार व्यक्तित्व के कितने शीलगुण प्रमुख है

(A) 14

(B) 18

(C) 22

(D) 16

Ans.D

 

53.व्यक्ति के अचेतन प्रक्रियाओं को बाहर लाने की विधि कहलाती है

(A) प्रश्नावलियाँ

(B) प्रक्षेपण विधि

(C) साक्षात्कार विधि

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B

 

54.निम्नलिखित में कौन व्यक्तित्व-निर्माण के जैविक निर्धारक नहीं है?

(A) अंत: स्रावी ग्रंथियाँ

(B) परिवार

(C) बुद्धि

(D) शारीरिक संरचना

Ans.B

 

55.व्यक्तित्व का नैतिक शाखा माना गया है

(A) इंद को

(B) अहं को

(C) पराह को

(D) सभी को

Ans.C

 

56.वाक्यपूर्ति परीक्षण किस तरह का परीक्षण है?

(A) रेटिंग मापनी

(B) परिस्थितिजन्य परीक्षण

(C) मनोमितिकी परीक्षण

(D) प्रक्षेपीय परीक्षण

Ans.D

 

57.मनोवृत्ति परिवर्तन प्रक्रिया में संज्ञानात्मक विसंवादिता विकसित किया

(A) अब्राहम मास्लो ने

(B) फ्रिट्ज हाइडर ने

(C) लियॉन फिस्टिगर ने

(D) नार्मन ट्रिपलेट ने

Ans.C

 

58.औपचारिक समूह का उदाहरण है

(A) लोक उपक्रम

(B) खेल समूह

(C) परिवार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

 

59.मनोवृत्ति पूर्वाग्रह से किस दृष्टिकोण से भिन्न है?

(A) संवद्धता

(B) विभेदन

(C) आवेष्टन

(D) इनमें से कुछ भी नहीं

Ans.C

 

60.पूर्वाग्रह एक प्रकार है

(A) संवेग का

(B) मनोवृत्ति का

(C) प्रेरणा का

(D) मूल प्रवृत्ति का

Ans.B

 

61.मनोवृत्ति के संज्ञानात्मक संघटक से तात्पर्य है :

(A) विश्वास एवं प्रत्यक्षण से

(B) ध्यान से

(C) प्रेरणा से

(D) चिन्ता से

Ans.A

 

62.हाइडर (Heider) के अनुसार मनोवृत्ति परिवर्तन किस परिस्थिति में तेजी से होता है

(A) समानता की अवस्था में

(B) असंतुलन की अवस्था में

(C) संतुलन की अवस्था में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B

 

63.परिवार एक उदाहरण है

(A) संद

(B) द्वितीयक समूह का

(C) प्राथमिक समूह का

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

64.व्यक्ति किस कारण समूह से जुड़ता है?

(A) आत्म सम्मान

(B) पद या पदवी

(C) सुरक्षा

(D) उपरोक्त सभी

Ans.D

 

65.निम्नांकित में से किसका समूह निर्माण में योगदान नहीं होता है?

(A) समानता

(B) समीपता

(C) सामान्य लक्ष्य

(D) आत्म-सम्मान

Ans.D

 

66.सामाजिक प्रभाव का कौन एक प्रक्रिया नहीं है?

(A) अनुरूपता

(B) आज्ञापालन

(C) सामाजिक श्रमावनयन

(D) अनुपालन

Ans.C

Bihar Board Psychology Model Paper 2022 Class 12th

67.निम्नांकित में कौन मानसिक विकृति है :

(A) मानसिक दुर्बलता

(B) द्वि ध्रुवीय विकार

(C) कायिक मस्तिष्क विकृति

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.B

 

68.डिमेनशिया प्राकॉक्स (Dementia Praecox) का दूसरा नाम है :

(A) दुश्चिता विकार

(B) मनोविदालिता

(C) स्थिर व्यामोह

(D) दुर्भीति विकार

Ans.B

 

69.जिस बच्चे की बुद्धि-लब्धि 33-39 होती है, उसे किस श्रेणी में रखा जा सकता है?

(A) सौम्य मानसिक दुर्बलता

(B) साधारण मानसिक दुर्बलता

(C) गंभीर मानसिक दुर्बलता

(D) अति गंभीर मानसिक दुर्बलता

Ans.B

 

70.स्टैनफोर्ड-बिने स्केल का प्रथम संशोधन वर्ष है—

(A) 1916

(B) 1960

(C) 1922

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

12th Hindi Model Set-1 : Click Here

12th Hindi Model Set-2 : Click Here

12th Hindi Model Set-3 : Click Here

12th Hindi Model Set-4 : Click Here

12th Hindi Model Set-5 : Click Here

12th Hindi Model Set-6 : Click Here

12th Hindi Model Set-7 : Click Here

12th Hindi Model Set-8 : Click Here

12th Hindi Model Set-9 : Click Here

12th Hindi Model Set-10 : Click Here

 

History Model Set-1 2022 Class 12th : Click Here

History Model Set-2 2022 Class 12th : Click Here

History Model Set-3 2022 Class 12th : Click Here

History Model Set-4 2022 Class 12th : Click Here

History Model Set-5 2022 Class 12th : Click Here

 

12th Political Science Viral Objective set-1 : Click here

12th Political Science Viral Objective set-2 : Click here

12th Political Science Viral Objective set-3 : Click here

12th Political Science Viral Objective set-4 : Click here

12th Political Science Viral Objective set-5 : Click here

 

12th Geography Model Set-1 : Click Here 

12th Geography Model Set-2 : Click Here

12th Geography Model Set-3 : Click Here

12th Geography Model Set-4 : Click Here

1

Home Science Part-1 : Click here

Home Science Part-2 : Click here

Home Science Part-3 : Click here

Home Science Part-4 : Click here

Home Science Part-5 : Click here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

psychology model paper 2022, psychology model paper 2022 pdf, psychology model paper 2021 class 12 bihar board, psychology model paper 2022 class 12, psychology model question paper, psychology ka vvi question, psychology ka question objective, psychology ka question, psychology question answer in hindi pdf, psychology questions and answers pdf, psychology objective question answer
psychology question and answer, psychology objective question and answer, psychology question with answer,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page