Bihar Board Geography Model Paper 2022 Pdf Download
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी इतिहास का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |
खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 35 प्रश्नों का उत्तर दें ।
35 x 1 = 35
Model Set-5
1. निम्नलिखित में से कौन मानव भूगोल का उपागम नहीं है? (2011A 2018A, 2020A)
(A) क्षेत्रीय विभिन्नता
(B) स्थानिक संगठन
(C) मात्रात्मक क्रांति
(D) अन्वेषण और वर्णन
Answer-C
2. किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है? [2018]
(A) द्रविड़
(B) आस्ट्रिक
(C) भारतीय – यूरोपीय
(D) चीनी-तिब्बती
Answer-D
3. किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे अधिक है? [2021BM)
(A) द्रविड़
(B) भारतीय – यूरोपीय
(C) आस्ट्रिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
4. इनमें से कौन सामाजिक भूगोल की उप-शाखा है ? [2021 BM]
(A) चिकित्सा भूगोल
(B) सैन्य भूगोल
(C) संसाधन भूगोल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
5. भारत का विशालतम कंटेनर पत्तन है : [2020BM]
(A) कांडला
(B) हल्दिया
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) मुम्बई
Answer-C
6. कोलकाता पत्तन किस नदी पर अवस्थित है?[ 2020BM]
(A) महानदी
(B) हुगली में
(C) सोन
(D) नर्मदा
Answer-B
7. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक है? [2011A]
(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) यू०एस०ए०
(D) चीन
Answer-D
8. सिंगरेनी किस चीज के लिए प्रसिद्ध है?
(A) कोयला
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) हीरा
Answer-A
9. निम्नलिखित में कौन गंगा के मैदान के महत्वपूर्ण मानव अधिवास है?
(A) विरल
(B) अर्द्ध विरल
(C) सघन
(D) अर्द्ध सघन
Answer-C
10. निम्नलिखित में से किस पर्यावरण में परिक्षिप्त ग्रामीण बस्तियों की अपेक्षा नहीं की जा सकती ?
(A) गंगा का जलोढ़ मैदान
(B) हिमालय की निचली घाटियाँ
(C) राजस्थान के शुष्क और अर्ध-शुष्क प्रदेश
(D) उत्तर-पूर्व के वन और पहाड़ियाँ
Answer-A
11. किस पर्वत पर ऊटी पर्यटक केन्द्र अवस्थित है? [2015A]
(A) अरावली
(B) नीलगिरि
(C) सतपुड़ा
(D) विंध्य
Answer-B
12. भारत में नगरीय आबादी है [2017A]
(A) 31%
(B) 41%
(C) 51%
(D) 61%
Answer-A
13. कृषि के लिए इनमें से कौन सबसे अधिक उपयुक्त है?
(A) पर्वतीय ढाल
(B) उच्च पठार
(C) मैदान
(D) वर्षभर वर्षा के क्षेत्र
Answer-C
14.कृषि-निर्धारण में किस कारक का भारत में जबरदस्त हाथ होता है?
(A) भूमि
(B) वर्षा
(C) मिट्टी
(D) रासायनिक खाद का उपयोग
Answer-B
15. किस फसल की खेती में बुआई के समय कमतापमान चाहिए ?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) जूट
(D) कपास
Answer-B
16.किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है?
(A) जूट
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) कपास
Answer-B
17. राँची किस राज्य की राजधानी है? [2017A)
(A) छत्तीसगढ़
(B) गोवा
(C) बिहार
(D) झारखण्ड
Answer-D
18. भारत में सर्वाधिक सोना किस राज्य में पायाजाता है ?
(A) झारखण्ड
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Answer-C
19. किस राज्य में गोण्डवाना कोयला पाया जाता है ? [2013A, 2021A]
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) मेघालय
(C) झारखण्ड
(D) त्रिपुरा
Answer-C
20. निम्नलिखित में कौन एक तेल शोधन कारखाना है?
(A) बरौनी
(B) तारापुर
(C) ग्वालियर
(D) महाराजगंज
Answer-A
21. राष्ट्रीय महामार्ग-2 है : [2020BM]
(A) दिल्ली-अमृतसर
(B) दिल्ली-कोलकाता
(C) पटना-पूर्णिया
(D) पटना-दरभंगा
Answer-B
22. दक्षिण रेलमंडल का मुख्यालय है : [2020BM]
(A) चेन्नई में
(B) हुबली में
(C) कोलकाता में
(D) हाजीपुर में
Answer-A
23. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में आप्रवासी आते हैं?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) दिल्ली
(D) बिहार
Answer-B
24. निम्नलिखित में किस नगरीय समूह में प्रवासी जनसंख्या सर्वाधिक है? (2015A)
(A) दिल्ली नगरीय समूह
(B) कोलकता नगरीय समूह
(C) मुम्बई नगरीय समूह
(D) बंगलोर नगरीय समूह
Answer-C
25. निम्नलिखित में से कौन सा मानव प्रवास काएक प्रतिकर्ष कारक नहीं है? (2020BM)
(A) जलाभाव
(B) बेरोजगारी
(C) चिकित्सा/शैक्षणिक सुविधाएँ
(D) महामारियाँ
Answer-C
26. निम्नलिखित में से कौन प्रतिकर्ष कारक नहीं है?
(A) बेरोजगारी
(B) जलाभाव
(C) सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन
(D) गृह-प्रेम
Answer-D
27. भारत में प्रवास की निम्नलिखित धाराओं में सेकौन-सी एक धारा पुरुष प्रधान है?
(A) ग्रामीण से ग्रामीण
(B) ग्रामीण से नगरीय
(C) नगरीय से ग्रामीण
(D) नगरीय से नगरीय
Answer-B
28. चेन्नई पत्तन किस प्रकार का पत्तन है?
(A) कृत्रिम
(B) प्राकृतिक
(C) नदी तटीय
(D) नदमुख
Answer-A
29. भारत के आयात व्यापार का सर्वप्रमुख पदार्थ है-
(A) खाद्य तेल
(B) पेट्रोलियम पदार्थ
(C) सोना एवं चाँदी
(D) मशीनरी
Answer-B
30. भिलाई किस वर्ग का है? [2019A)
(A) औद्योगिक नगर
(B) व्यापारिक नगर
(C) खनन नगर
(D) परिवहन नगर
Answer-A
31. मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ है? [2015A, 2021A]
(A) सिक्किम में
(B) कर्नाटक में
(C) आंध्र प्रदेश में
(D) तमिलनाडु में
Answer-B
32. निम्नलिखित में कौन लौह-इस्पात उद्योग के केंद्र हैं?
(A) झरिया
(B) राउरकेला
(C) रायपुर
(D) बीरमित्रपर
Answer-B
Bihar Board Geography Model Paper 2022 Pdf Download
33. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) चीन
(D) म्यांमार
Answer-B
34. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों से संबंधित है? [2011A 2018A. 2020A]
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक
Answer-A
35. निम्नलिखित में किसे कर्तन-दहन कृषि भी कहते हैं? [2020A]
(A) सघन निर्वाह कृषि
(B) आदिम निर्वाह कृषि
(C) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
(D) मिश्रित कृषि
Answer-B
36. मोहाली साफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ स्थित है? [2016A]
(A) चंडीगढ़
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) झारखंड
(D) असम
Answer-A
37. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है ? [2015A, 2019A, 2021A]
(A) सतलज
(B) गोदावरी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) यमुना
Answer-D
38. कौन नदी बेसिन पूर्वी भारत में है?
(A) सिंधु बेसिन
(B) ताप्ती बेसिन
(C) महानदी बेसिन
(D) माही बेसिन
Answer-C
39. निम्नलिखित में कौन बस्ती प्रतिरूप सड़कों, नदियों या नहरों के सहारे विकसित होता है: [2016A]
(A) गोलाकार
(B) रैखिक
(C) क्रास आकृति
(D) वर्गाकार
Answer-B
40. निम्नलिखित में से कौन इथोपिया की राजधानी है ? [2018A]
(A) केनबेरा
(B) लुशाका
(C) अदीस अबाबा
(D) नैरोबी
Answer-C
41. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है? [2018A]
(A) जैरूसलम
(B) मैनचेस्टर
(C) ओसाका
(D) फ्रेंकफर्ट
Answer-A
42. निम्नलिखित में कौन आंतरिक सामुद्रिक पत्तन नहीं है? [2018A]
(A) कोलकाता
(B) ऐथेंस
(C) मैनचेस्टर
(D) मॅफिस
Answer-D
43. लैगून और पश्चजल पाए जाते हैं
(A) केरल में
(B) ओडिशा में
(C) पश्चिम बंगाल में
(D) उपर्युक्त सभी में
Answer-A
44. देश में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात निम्नलिखित सेक्टरों में से किस सेक्टरमें है?
(A) सिंचाई
(B) घरेलू उपयोग
(C) उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
45. निम्नलिखित दक्षिण भारतीय राज्यों में से किस राज्य में भौम जल उपयोग (% में) इसके कुलभौम जल संभाव्य से ज्यादा है?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्रप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Answer-A
46. निम्नलिखित में कौन-सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय महामार्ग है? [2019A]
(A) एन०एच० 8
(B) एन० एच० 44
(C) एन०एच० 6
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-D
47. अनुमानतः किस वर्ष भारत की जनसंख्या 2 अरब हो जाएगी?
(A) 2100
(B) 2050
(C) 2036
(D) 2025
Answer-C
48. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समूह भारत मेंविशालतम भाषाई समूह है? [2021BM]
(A) चीनी-तिब्बती
(B) आस्ट्रिक
(C) भारतीय-आर्य
(D) द्रविड़
Answer-C
49. लोएस मैदान में किस प्रकार का घर पाया जाता है ? [2021BM]
(A) कंक्रीट
(B) गुफा
(C) झोपड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
50. इनमें कौन नियोजित नगर है? [2021BM]
(A) चंडीगढ़
(B) केनबरा
(C) जमशेदपुर
(D) इनमें से सभी
Answer-D
51. अधिवास की लघुतम इकाई है [2015A]
(A) कस्बा
(B) पल्ली
(C) ग्राम
(D) नगर
Answer-B
52. पर्वतों एवं ऊँचे पठारों पर किस प्रकार की बस्तीपाई जाती है?
(A) वृत्ताकार
(B) रैखिक
(C) सीढ़ीनुमा
(D) आयताकार
Answer-C
53. ओपेक (आर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोटिंग कंट्रीज) का मुख्यालय कहाँ है? (2021A)
(A) वियना
(B) जकार्ता
(C) हनोई
(D) जेनेवा
Answer-A
54. इन शब्दों में किसका प्रयोग अंतर्राष्ट्रीय व्यापारमें किया जाता है? [2021BM]
(A) डम्पिंग
(B) व्यापार संतुलन
(C) मुक्त व्यापार
(D) इनमें से सभी
Answer-D
55. सन् 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में नगरीय जनसंख्या काअनुपात सर्वाधिक है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
Answer-A
56. सन् 2001 की जनगणना के अनुसार भारत कीजनसंख्या निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) 102.8 करोड़
(B) 328.7 करोड़
(C) 318.2 करोड़
(D) 2 करोड़
Answer-A
57. 2006 के प्रारंभ में भारत में कितने मिलियन सिटी थे?
(A) 40
(B) 41
(C) 42
(D) 43
Answer-C
Bihar Board Geography Model Paper 2022 Pdf Download
58. प्रकृति और मानव के बीच पारस्परिक क्रिया कासबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौन है? (2021A)
(A) बुद्धिमता
(B) तकनीक
(C) समझबूझ
(D) भाईचारा
Answer-B
59. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूलआवश्यकता से संबंधित नहीं है?
(A) परिवहन
(B) कृषि
(C) गृह निर्माण
(D) वस्त्र उद्योग
Answer-A
60. इनमें कौन तृतीयक सेवा नहीं है? (2021BM)
(A) परिवहन
(B) संचार
(C) बैंक
(D) नीति निर्धारण
Answer-D
61. निम्नलिखित में कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है ? [2015A]
(A) आखेट
(B) मछली पकड़ना
(C) कृषि
(D) व्यापार
Answer-A
62. इनमें कौन क्षेत्र सूखा संभावी क्षेत्र है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तरप्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तराखंड
Answer-C
63. घन किमी० में दी गई निम्नलिखितसंख्याओं मेंसे कौन-सी संख्या भारत में कुल वार्षिक वर्षा दर्शाती है?
(A) 2,000
(B) 4,000
(C) 3,000
(D) 5.000
Answer-B
64. सलेम इस्पात उद्योग है— [2019A]
(A) तमिलनाडु में
(B) कर्नाटक में
(C) आन्ध्र प्रदेश में
(D) महाराष्ट्र में
Answer-A
65. इनमें से कौन औद्योगिक ज़िला है? [2020BM]
(A) पूर्णिया
(B) भोपाल
(C) कानपुर
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-C
66. ओडिशा का सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क अवस्थितहै :[2020BM]
(A) भुवनेश्वर में
(B) पुरी में
(C) कटक में
(D) चिल्का में
Answer-A
67. भिलाई स्टील संयंत्र कोयला प्राप्त करता है: [2020BM]
(A) धनबाद से
(B) चेन्नई से
(C) कोटा से
(D) कोरबा से
Answer-D
68. लाम्बा संबंधित है— [2021BM]
(A) पवन ऊर्जा से
(B) सौर ऊर्जा से
(C) भूतापीय ऊर्जा से
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-A
69. सड़क किस भूमि उपयोग वर्ग में आती है? (2021BM
(A) गैर-कृषिगत भूमि
(B) वन भूमि
(C) बंजर भूमि
(D) परती भूमि
Answer-A
70. निम्नलिखित में कौन पूर्व मध्य रेलवे मंडल का मुख्यालय है? (2018A)
(A) गोरखपुर
(B) इलाहाबाद
(C) भुवनेश्वर
(D) हाजीपुर
Answer-D
All Study Material of Class 12th Geography (भूगोल)
Here, In this post, We are going to cover All the chapters of class 12 Geography (भूगोल). Here we will discuss all the questions of Geography (भूगोल) whether it is objective paper subjective one by one in hindi.
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) | |
12th class geography model paper 2022, 12th ka geography question, Bihar Board Geography Model Paper 2022 Class 12th , 12th class geography ka paper, geography 12th bihar board, bihar board geography book pdf, geography vvi question, geography ka vvi question, geography ka subjective question, geography ka question objective, geography ke most question, geography objective question,