Class 12 Geography Chapter 5

Class 12 Geography Chapter 5 प्राथमिक क्रियाएँ Objective Question | Geography ka vvi objective 2022 Bihar board

Class 12 Geography Chapter 5 प्राथमिक क्रियाएँ 12th class geography objective question in hindi, class 12 geography objective questions in hindi, geography ka vvi question, 12th class geography question answer in hindi, class 12th geography mcq, class 12th geography mcq questions, mcq questions for class 12 geography in hindi, जनसंख्या संघटन MCQ, class 12 geography chapter 3 objective questions,Class 12th Geography Chapter 5, भाग-A: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत

Class-12th Geography (भूगोल)

Chapter-5

प्राथमिक क्रियाएँ

1. निम्नलिखित में कौन सी खाद्य फसल है? [2019A]

(A) गन्ना

(B) कॉफी

(C) मक्का

(D) चुकन्दर

Answer-C

 

2. निम्नलिखित में कौन सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं है ? [2019A]

(A) परती भूमि

(B) निवल बोया क्षेत्र

(C) सीमांत भूमि

(D) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि

Answer-C

 

3. खट्टे रसदार फलों की कृषि संबंधित है – [2019A, 2021A]

(A) मिश्रित कृषि से

(B) सघन कृषि से

(C) भूमध्यसागरीय कृषि से

(D) रोपण कृषि से

Answer-C

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है? [2019A, 2021A]

(A) कॉफी

(B) गेहूँ

(C) गन्ना

(D) रबर

Answer-B

 

5. सहकारी कृषि अधिक सफल रही है – [2019A]

(A) रूस में

(B) डेनमार्क में

(C) नीदरलैंड में

(D) भारत में

Answer-B

 

6. यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कृषि का विकास किया गया था? [2019A, 2021A]

(A) मिल्पा

(B) रोपण कृषि

(C) मिश्रित कृषि

(D) अंगूर की खेती

Answer-B

7. निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं है? (2021A)

(A) डेरी कृषि,

(B) मिश्रित कृषि

(C) रोपण कृषि

(D) वाणिज्य अनाज कृषि

Answer-B

 

8. निम्न प्रदेशों में से किसमें विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि नहीं की जाती है? [2018A, 21A]

(A) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र

(B) अर्जेंटाइना के पंपास क्षेत्र

(C) यूरोपीय स्टैपीज क्षेत्र

(D) आमेजन बेसिन

Answer-D

 

9. निम्न में से कौन से देशों में गेहूँ व चावल की अधिक उत्पादकता की किस्में विकसित की गई थी?

(A) जापान तथा आस्ट्रेलिया

(B) मैक्सिको तथा फिलीपींस

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका तथा जापान

(D) मैक्सिको तथा सिंगापुर

Answer-B

 

10. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती? [2016A]

(A) रागी

(B) ज्वार

(C) मूँगफली

(D) गन्ना

Answer-D

 

11. निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पाद नहीं है? [2018A]

(A) चीनी

(B) नमक,

(C) कॉफी

(D) चाय

Answer-B

 

12. ब्राजील के कॉफी बागान को क्या कहा जाता है? [2015A, 2021A]
(A) फैजेण्डा

(B) एजेण्डा

(C) मिल्पा

(D) लदांग

Answer-A

 

13. निम्न में से कौन सी रोपण फसल नहीं है? (2011A)
(A) रबर

(B) चाय

(C) गन्ना

(D) चावल

Answer-D

 

14. गेहूँ की खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए? [2014A]

(A) 5°C-10°C

(B) 10°C-20°C

(C) 20°C-30°C

(D) 30°C-40°C

Answer-B

 

15. आज विश्व में लगभग कितने लोगों का भरण-पोषण चलवासी पशुचारण पर निर्भर है?

(A) 1 करोड़

(B) 2 करोड़

(C) 3 करोड़

(D) 5 करोड़

Answer-B

 

16. चावल/ धान की खेती संबंधित है। [2014]

(A) रोपण कृषि से

(B) ट्रक कृषि से

(C) भूमध्यसागरीय कृषि से

(D) गहन निर्वाहन कृषि से

Answer-D

 

17. रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है?

(A) रूस

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) मलेशिया

Answer-D

 

18. कृषि के अंतर्गत हम इनमें से किसे लेते हैं?

(A) फसलोत्पादन

(B) पशुपालन

(C) मत्स्योत्पादन

(D) इनमें सभी

Answer-D

 

 

19. कृषि के लिए इनमें से कौन सबसे अधिक उपयुक्त है?

(A) पर्वतीय ढाल

(B) उच्च पठार

(C) मैदान

(D) वर्षभर वर्षा के क्षेत्र

Answer-C

 

20. कृषि-निर्धारण में किस कारक का भारत में जबरदस्त हाथ होता है?
(A) भूमि

(B) वर्षा

(C) मिट्टी

(D) रासायनिक खाद का उपयोग

Answer-B

 

21. किस फसल की खेती में बुआई के समय कम तापमान चाहिए ?

(A) धान

(B) गेहूँ

(C) जूट

(D) कपास

Answer-B

 

22. किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है?

(A) जूट

(B) चाय

(C) गन्ना

(D) कपास

Answer-B

 

23. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

(A) श्रीलंका

(B) भारत

(C) चीन

(D) म्यांमार

Answer-B

 

24. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों से संबंधित है? [2011A 2018A. 2020A]

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) चतुर्थक

Answer-A

 

25. निम्नलिखित में किसे कर्तन-दहन कृषि भी कहते हैं? [2020A]

(A) सघन निर्वाह कृषि

(B) आदिम निर्वाह कृषि

(C) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि

(D) मिश्रित कृषि

Answer-B

 

26, फूलों की कृषि कहलाती है [2020A]

(A) मिश्रित कृषि

(B) ट्रक फार्मिंग

(C) रोपण कृषि

(D) पुणोत्पादन

Answer-D

 

27. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है [2020A]

(A) मक्का

(B) गहूँ

(C) चाय

(D) राई

Answer-C

 

28. रबड़ किस प्रकार की कृषि की उपज है?

(A) रोपण कृषि

(B) भूमध्यसागरीय कृषि

(C) प्रारंभिक स्थायी कृषि

(D) मिश्रित कृषि

Answer-A

 

29. निम्नलिखित में कौन प्राथमिक कियाकलाप है? (2021A)

(A) खेती

(B) व्यापार

(C) बुनाई

(D) जूट उद्योग

Answer-A

 

30. अंगूर की खेती को कहा जाता है (2012A. 2021BM)

(A) विटीकल्चर

(B) पिसीकल्चर,

(C) सेरीकल्चर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

31. इनमें से कौन शुष्क कृषि से संबंधित है? (2021BM)

(A) धान

(B) बाजरा

(C) गन्ना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

32. इनमें कौन चलवासी पशुचारण से संबंधित है? (2021BM)
(A) लामा

(B) याक

(C) रेनडियर

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

33. इनमें कौन व्यापारिक अन्न कृषि से संबंधित है?(2021BM)

(A) गेहूँ

(B) जौ

(C) राई

(D) इनमें से सभी

Answer-A

 

34. इन कोयला क्षेत्रों में कौन जर्मनी में है ? (2021BM)

(A) तालचर

(B) रूर

(C) अप्लेशियन

(D) इनमें से सभी

Answer-B

 

35 निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है ? (2018A]

(A) गेहूँ

(B) कोको

(C) मक्का

(D) राई

Answer-B

 

36. निम्नलिखित में कौन बागबानी फसल नहीं है ? [2017A]

(A) रबड़

(B) चाय

(C) कॉफी

(D) मक्का

Answer-D

 

37. निम्नलिखित में कौन एक रेशधर फसल नहीं है? [2013A]

(A) कपास

(B) कॉफी

(C) मेस्टा

(D) जूट

Answer-C

 

Geography Top 20 Objective Questions 2022 


Click here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page