Class 12 Geography Chapter 10

Class 12 Geography Chapter 10 मानव बस्ती Objective Question | Geography Objective Question Class 12th Bihar Board

Class 12 Geography Chapter 10 परिवहन एवं संचार 12th class geography objective question in hindi, class 12 geography objective questions in hindi, geography ka vvi question, 12th class geography question answer in hindi, class 12th geography mcq, class 12th geography mcq questions, mcq questions for class 12 geography in hindi, मानव बस्ती MCQ, class 12 geography chapter 10 objective questions,Class 12th Geography Chapter 10, भाग-A: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत

Chapter 10

मानव बस्ती

1. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन निम्नलिखित में किस प्रकार के हैं? [2019A]

(A) नौसेना पत्तन

(B) तेल पत्तन

(C) विस्तृत पत्तन

(D) औद्योगिक पत्तन

Answer-C

 

2. किसी झील के चारों ओर बसा अधिवास किस प्रतिरूप में आयेगा? (2019A. 2021A, 2021BM)

(A) आयताकार

(B) अरीय

(C) वृत्ताकार

(D) तारा

Answer-C

 

3. इनमें कौन औद्योगिक नगर है? (2020BM)

(A) वाराणसी

(B) पटना

(C) लाहौर

(D) पिट्सबर्ग

Answer-D

 

4. इनमें से कौन ग्रामीण बस्ती का प्रकार है? [2020BM]

(A) गुच्छित

(B) अर्द्ध-गुच्छित

(C) पल्लिकृत

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

5. अधिवास की लघुतम इकाई है

(A) क़स्बा

(B) पल्ली

(C) ग्राम

(D) नगर

Answer-B

 

6. किसी बस्ती की कम-से-कम कितनी आबादी होने पर अमेरिका में शहर कहा जाता है ?

(A) 2,500

(B) 5,000

(C) 1,000

(D) 3,000

Answer-A

 

7. 2006 में विश्व की कितनी प्रतिशत आबादी नगरीय थी?

(A) 40

(B) 50

(C) 60

(D) 70

Answer-B

 

8. 2006 के प्रारंभ में दक्षिण अमेरिका के कितने नगरों की आबादी दस लाख तक हो गयी थी?

(A) 40

(B) 41

(C) 42

(D) 43

Answer-D

 

9. ग्रामीण अधिवासों के निवासी मुख्यतः रहते हैं :

(A) प्राथमिक क्रियाओं में

(B) तृतीयक क्रियाओं में

(C) द्वितीयक क्रियाओं में

(D) चतुर्थक क्रियाओं में

Answer-A

 

10. रूस के टुंड्रा भाग में रहने वाली आदिम जाति इनमें कौन हैं?

(A) बेद्धा

(B) किकुयू

(C) याकूत

(D) गौंचू

Answer-C

 

11. कालाहारी मरुस्थल में कौन-सी जनजाति निवास करती है? (2013A, 2016A)

(A) पिग्मी

(B) माओरी

(C) बुशमैन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

12. निम्नलिखित में कौन बस्ती प्रतिरूप सड़कों, नदियों या नहरों के सहारे विकसित होता है: [2016A]

(A) गोलाकार

(B) रैखिक

(C) क्रास आकृति

(D) वर्गाकार

Answer-B

 

13. निम्नलिखित में से कौन इथोपिया की राजधानी है ? [2018A]

(A) केनबेरा

(B) लुशाका

(C) अदीस अबाबा

(D) नैरोबी

Answer-C

 

14. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है? [2018A]

(A) जैरूसलम

(B) मैनचेस्टर

(C) ओसाका

(D) फ्रेंकफर्ट

Answer-A

 

15. निम्नलिखित में कौन आंतरिक सामुद्रिक पत्तन नहीं है? [2018A]

(A) कोलकाता

(B) ऐथेंस

(C) मैनचेस्टर

(D) मॅफिस

Answer-D

 

16. जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की ‘बस्तियाँ पाई जाती हैं? [2015A]

(A) पल्ली

(B) प्रकीर्ण

(C) गुच्छित

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

17. रेडियर किस क्षेत्र में पाया जाता है? [2016A]

(A) आस्ट्रेलिया

(B) टुंड्रा

(C) अफ्रीका के जंगलों में

(D) आमेजन घाटी

 

Answer-B

 

18. मसाई क्या है?

(A) एक कृषि उपज

(B) एक जनजाति

(C) एक चिकित्सक

(D) एक मरुभूमि

Answer-B

 

19. पर्वतीय प्रदेशों में किस प्रतिरूप का अधिवास पाया जाता है? [2020A]

(A) आयताकार

(B) सीढ़ीनुमा

(C) पंखा

(D) तारा

Answer-B

 

20. निम्नलिखित में कौन व्यावसायिक नगर है? [2021A]

(A) जैरुसलम

(B) पिट्सबर्ग

(C) बीलिंग

(D) एम्सटर्डम

Answer-D

 

21. निम्नलिखित में से कौन ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है? (2021A]

(A) कैनबेरा

(C) बीजिंग

(B) अदीस अबाबा

(D) पर्थ

Answer-A

 

22. लंदन किस महादेश में अवस्थित है? (2021BM)

(A) एशिया

(B) अफ्रीका

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) यूरोप

Answer-D

 

23. वेस्टफेलिया किस देश में स्थित है? (2021BM)

(A) जापान

(B) भारत

(C) जर्मनी

(D) स्पेन

Answer-C

 

24. नम बिंदु बस्ती किस क्षेत्र की विशेषता है? [2021BM]

(A) मरूस्थलीय क्षेत्र

(B) मैदानी क्षेत्र

(C) बर्फीला क्षेत्र

(D) पठारी क्षेत्र

Answer-A

 

25. पहाड़ियों पर कौन अधिवासीय प्रतिरूप पाया जाता है? [2021BM]

(A) रेखीय

(B) सीढ़ीनुमा

(C) वृत्ताकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

26. लोएस मैदान में किस प्रकार का घर पाया जाता है ? [2021BM]

(A) कंक्रीट

(B) गुफा

(C) झोपड़ी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

27. इनमें कौन नियोजित नगर है? [2021BM]

(A) चंडीगढ़

(B) केनबरा

(C) जमशेदपुर

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

28. अधिवास की लघुतम इकाई है [2015A]

(A) कस्बा

(B) पल्ली

(C) ग्राम

(D) नगर

Answer-B

 

29. पर्वतों एवं ऊँचे पठारों पर किस प्रकार की बस्ती पाई जाती है?

(A) वृत्ताकार

(B) रैखिक

(C) सीढ़ीनुमा

(D) आयताकार

Answer-C

Geography Top 20 Objective Questions 2022 


Click here

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page