12th Economics Model Paper 2022
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी अर्थशाश्त्र का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |
SET-2
1. मुद्रा के प्राथमिक कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है? (2012A)
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का मापक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) मूल्य का संचय
ANSWER=>C
2. सरकार के कर राजस्व के अंतर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है?[2017A]
(A) आयकर
(B) निगम कर
(C) सीमा शुल्क
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
3. प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है? [2014A]
(A) आयकर
(B) उपहारकर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उत्पाद कर
ANSWER=>C
4. निम्न में से कौन केंद्रीय बैंक का कार्य नहीं है?[2014A]
(A) मुद्रा नोट का निर्गमन
(B) अंतिम आश्रयदाता
(C) आर्थिक आँकड़े एकत्र करना
(D) वित्तीय नीति का नियंत्रण
ANSWER=>D
5. निम्न में से कौन आर्थिक मंदी की स्थिति का लक्षण है?
(A) रोजगार के स्तर में कमी
(B) औसत मूल्य स्तर में कमी
(C) उत्पादन में गिरावट
(D) इनमें से सभी
ANSWER=>D
6. करेंसी जमा अनुपात है[2012A]
(A) लोगों द्वारा करेंसी में धारिता मुद्रा + बैंक जमा के रूप में धारिता मुद्रा
(B) लोगों द्वारा करेंसी में धारिता मुद्रा/बैंक जमा के रूप में धारिता मुद्रा
(C) लोगों द्वारा करेंसी में धारिता मुद्रा × बैंक जमा के रूप में धारिता मुद्रा
(D) लोगों द्वारा करेंसी में धारिता मुद्रा बैंक – जमा के रूप में धारिता मुद्रा
ANSWER=>A
7. एक ऋजुरेखी माँग वक्र जहाँ x-अक्ष से मिलता है वहाँ माँग की लोच-
(A) शून्य होगी
(B) इकाई होगी
(C) अनंत होगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
8. अप्रत्यक्ष कर के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है? [2015A]
(A) उत्पाद शुल्क
(B) बिक्री कर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) सम्पत्ति कर
ANSWER=>C
9. ऐसे व्यय, जो सरकार के लिए किसी परिसम्पत्ति का सृजन नहीं करते, कहलाते हैं। (2020BM)
(A) राजस्व व्यय
(B) पूँजीगत व्यय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=>A
10. प्रत्यक्ष कर है
(A) आय कर
(B) उपहार कर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=>C
11. किसके अनुसार, “विनिमय दर एक देश की इकाई मुद्रा के बदले दूसरे देश की मुद्रा की मिलने वाली इकाइयों की माप है?”
(A) क्राउथर
(B) सेयर्स
(C) डाल्टन
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=> A
12. विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से रूप है?
(A) स्थिर विनिमय दर
(B) लोचपूर्ण विनिमय दर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=>C
13. स्थिर विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से रूप है?
(A) विनिमय दर की स्वर्णमान प्रणाली
(B) विनिमय दर की ब्रेटनवुड्स प्रणाली
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=>C
14. स्थिर विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से गुण है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि
(B) विदेशी पूंजी को प्रोत्साहन
(C) पूँजी निर्माण में वृद्धि
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
15. स्थिर विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से दोष है?
(A) राष्ट्रीय हितों की अवहेलना
(B) पूँजी का सीमित प्रवाह
(C) विनिमय दरों में आकस्मिक उच्चावचन
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
16. अर्थव्यवस्था की समस्या निम्नलिखित में कौन है?
(A) आर्थिक विकास
(B) साधनों का आवंटन
(C) साधनों का कुशलतम प्रयोग
(D) इनमें सभी
Answer-D
17. आर्थिक समस्या मूलतः किस तथ्य की समस्या है? 2020 BMI
(A) चुनाव की
(B) फर्म चयन की
(C) उपभोक्ता चयन की
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-A
18. अर्थव्यवस्था को वर्गीकृत किया जा सकता है [2021 BMI]
(A) समाजवादी के रूप में
(B) पूँजीवादी के रूप में
(C) मिश्रित के रूप में
(D) इनमें से सभी
Answer-D
19. अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या निम्न में कौन है [2011A,2017A, 2021A]
(A) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो
(B) क्या उत्पादन हो
(C) कैसे उत्पादन हो
(D) इनमें से सभी
Answer-D
12th Economics Model Paper 2022
20. निम्न में किस अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र का सह-अस्तित्व होता है ? [2013A, 2020BM]
(A) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(B) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(C) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- यदि पूरक वस्तु के मूल्य में कमी आती है, तो वस्तु की माँग [2019A]
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- किसी वस्तु की कीमत बढ़ेगी तो उसके स्थानापन्न वस्तु की माँग [2019A]
(A) बढ़ जायेगी
(B) घट जायेगी
(C) स्थिर रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- किस परिस्थिति में उत्पादन संभावना वक्र दायीं ओर खिसक जाता है [ 2019A]
(A) संसाधनों की वृद्धि से
(B) उपभोक्ता की वृद्धि से
(C) तकनीक में सुधार से
(D) केवल (A) एवं (C)
Answer-D
- उपभोग फलन C = C+cy में C एवं c क्रमश: हैं (c recring) (2019A)
(A) स्वायत्त उपभोग एवं सीमांत उपभोग प्रवृत्ति
(B) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति एवं स्वायत्त उपभोग
(C) कुल उपभोग एवं औसत उपभोग प्रवृत्ति
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-A
- कम कीमत पर उपभोक्ता वस्तु की मांग की मात्रा बढ़ा देता है क्योंकि [2019A]
(A) वस्तु सस्ती हो जाती है
(B) कीमत कम होने पर उपभोक्ता की क्रय शक्ति बढ़ जाती है
(C) कम कीमत पर उपभोक्ता को मोल भाव नहीं करना पड़ता
(D) केवल (A) एवं (B)
Answer-D
- उत्पादन की अवधारणाएँ हैं।
(A) कुल उत्पाद
(B) सीमांत उत्पाद
(C) औसत उत्पाद
(D) इनमें सभी
Answer-D
- किसी परिवर्तनशील साधन की एक अतिरिक्तइकाई का या कम इकाई का प्रयोग करने से कुल उत्पाद में अन्तर आता है वह कहलाता ह
(A) सीमांत उत्पाद
(B) औसत उत्पाद
(C) कुल उत्पाद
(D) इनमें सभी
Answer-B
- परिवर्तनशील साधन के प्रति इकाई उत्पादन कोकहा जाता है।
(A) सीमांत उत्पाद
(B) औसत उत्पाद
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें सभी
Answer-D
- एकाधिकार की निम्नलिखित में कौन-सीविशेषता है? [2017A]
(A) एक विक्रेता और अधिक क्रेता
(B) निकट स्थानापन्न का अभाव
(C) नई फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबंध
(D) इनमें सभी
Answer-D
- निम्नलिखित में कौन सी एकाधिकार की विशेषतानहीं है?
(A) नई फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबंध
(B) एक विक्रेता और अधिक क्रेता
(C) वस्तु की समरूप इकाइयाँ
(D) निकट स्थानापन्न वस्तु का अभाव
Answer-C
- एकाधिकारी प्रतियोगिता की निम्न में कौन-सीविशेषताएँ हैं? [2017A, BM 2020]
(A) विभेदीकृत उत्पादन
(B) बाजार का अपूर्ण ज्ञान
(C) विक्रय लागते
(D) इनमें सभी
Answer-D
- विशुद्ध प्रतियोगिता का निम्नलिखित में से कौन सालक्षण है?
(A) बाजार का पूर्ण ज्ञान
(B) साधनों की पूर्ण गतिशीलता
(C) उत्पाद की एकरूपता
(D) इनमें सभी
Answer-D
- पूर्ण प्रतियोगिता में किसी वस्तु के मूल्य कानिर्धारण होता है
(A) माँग एवं पूर्ति द्वारा
(B) उत्पादन लागत द्वारा
(C) मोलभाव द्वारा
(D) सीमांत उपयोगिता द्वारा
Answer-A
- समष्टि अर्थशास्त्र की प्रमुख विशेषता निम्न में कौन-सा है?
(A) संपूर्ण अर्थव्यवस्था से संबंधित
(B) समष्टि आर्थिक चर
(C) समष्टि उपकरण
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- चार क्षेत्रीय मॉडल में निम्नलिखित में कौन शामिल है?
(A) परिवार, फर्म, उद्योग
(B) परिवार, फर्म, सरकार विदेशी क्षेत्र
(C) परिवार, फर्म, सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=>B
- तीन क्षेत्रीय मॉडल में निम्नलिखित में कौन शामिल है?
(A) परिवार
(B) सरकार
(C) फर्म
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- परिवार फर्मों को निम्न में कौन-सी सेवाएँ प्रदान करते हैं?
(A) श्रम
(B) भूमि
(C) पूँजी और उद्यम
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- स्टॉक के अंतर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है?
(A) गोदाम में रखे गेहूँ की मात्रा
(B) मुद्रा का परिमाप
(C) धन
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- पूँजीगत पदार्थ कौन है? [2014A]
(A) मशीन
(B) बिल्डिंग
(C) औजार
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
12th Economics Model Paper 2022
- किसने कहा, “औसत उपभोग प्रवृत्ति उपभोग व्यय एवं आय के किसी भी विशेष स्तर का अनुपात है।
(A) कुरीहारा
(B) डील्लर्ड
(C) पीटरसन
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>A
- किसने कहा, ” औसत उपभोग प्रवृत्ति एक विशेष आय स्तर पर उपभोग एवं आय का अनुपात है। “
(A) पीटरसन
(B) डील्लर्ड
(C) जे० एम० केन्स
(D) कुरीहारा
ANSWER=>A
- किसने कहा, “सीमांत उपभोग ,प्रवृत्ति उपभोग में होने वाले परिवर्तन तथा आय में होने वाला परिवर्तन का अनुपात है। “
(A) डील्लई
(B) पीटरसन
(C) कुरीहारा
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=>C
- ” आय के विभिन्न स्तरों पर बचत तथा आय का अनुपात है” क्या कहलाता है?
(A) बचत प्रवृत्ति आय
(B) सीमांत प्रवृत्ति आय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>A
- मुद्रा के गौण कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?
(A) स्थगित भुगतान की माप
(B) मूल्य का संचय
(C) मूल्य हस्तांतरण
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर समस्त अर्थ विज्ञान चक्कर लगाता है”। 12013A,2018A]
(A) केन्स
(B) राबर्टसन
(C) मार्शल
(D) Hatre
ANSWER=>C
- सिक्कों का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?
(A) लीडिया
(B) भूटान
(C) लीबिया
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>A
- निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह वस्तु हैं जिसे सर्वग्राहयता प्राप्त है।”
(A) नैप
(B) केन्स
(C) सेलिगमैन
(D) हाट्रले विदर्स
ANSWER=>C.
- निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह वस्तु है जो विनिमय के माध्यम के रूप में सामान्यतः सर्वग्राहय हो तथा साथ ही, जो मूल्य संचय का कार्य भी करती है। “
(A) मार्शल
(B) राबर्टसन
(C) क्राउथर
(D) एली
ANSWER=>C
- पूँजी बजट शामिल करता है—
(A) राजस्व प्राप्तियाँ तथा राजस्व व्यय
(B) पूँजीगत प्राप्तियाँ तथा पूँजीगत व्यय
(C) प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष कर
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=>B
- क्लासिकल विचारधारा निम्नलिखित में किन
तथ्यों पर आधारित है?
(A) से० का बाजार नियम
(B) मजदूरी दर की पूर्ण लोचशीलता
(C) ब्याज दर की पूर्ण लोचशीलता
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- निम्नलिखित में किसके अनुसार “मजदूरी कटौती अर्थव्यवस्था” में पूर्ण रोजगार की दशा की स्वाभाविक ढंग से बनाये रखती है?”
(A) पीगू
(B) केन्स
(C) मार्शल
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=>A
- केन्सियन विचारधारा के अंतर्गत आय के संतुलन
का निर्धारक निम्नलिखित में कौन है?
(A) सामूहिक माँग (2011A,2021 BM)
(B) सामूहिक पूर्ति
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=>C
- केन्सियन बचत निवेश दृष्टिकोण के अनुसार आय–रोजगार संतुलन निर्धारण निम्नलिखित में
किस बिंदु पर होगा?[2015A]
(A) S > I
(B) I > S
(C) I = S
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>C
- विनिमय दरों में परिवर्तन के कारण कौन है?
(A) प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय
(B) सट्टेबाजी क्रियाएँ
(C) राजनीतिक दशाएँ
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- अमेरीकी डालर का अवमूल्यन कब हुआ था?
(A) 12 फरवरी, 1973
(B) 12 फरवरी, 1974
(C) 10 फरवरी, 1975
(D) 12 फरवरी, 1972
ANSWER=>A
- तैरती विनिमय दर की व्यवस्था किसके अधीन आरंभ हुआ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) विश्व बैंक
(C) अंतर्राष्ट्रीय वित्त संस्थान
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>A
- दोहरी विनिमय प्रणाली का आरंभ कब हुआ?
(A) 1 मार्च, 1992
(B) 1 मार्च, 1993
(C) 30 अप्रैल, 1992
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>A
- एस० एस० तारापोर कौन थे?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर
(B) पूर्व वित्त सचिव
(C) पूर्व विदेश सचिव
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>A
- उत्पादन वक्र का ढाल गिरता है [2012A,2016A]
(A) दायें से बायें
(B) बायें से दायें
(C) ऊपर से नीचे
(D) नीचे से ऊपर
Answer-C
- उत्पादन संभावना वक्र
(A) अक्ष (मूल विन्दु) की ओर नतोदर होती है
(B) अक्ष (मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर होती है
(C) अक्ष की ओर समान्तर होती है
(D) अक्ष की ओर लम्बवत् होती है
Answer-A
- उस वक्र का नाम बताएँ जो आर्थिक समस्या दर्शाता है [2021BM]
(A) उदासीनता-वक्र
(B) उत्पादन संभावना वक्र
(C) माँग वक्र
(D) उत्पादन वक्र
Answer-B
- एक समाजवादी अर्थव्यवस्था का मुख्य उद्देश्य क्या होता है?
(A) मुनाफा कमाना
(B) अधिकाधिक उत्पादन
(C) आर्थिक स्वतंत्रता
(D) अधिकतम लोक कल्याण
Answer-D
63.. आर्थिक समस्या क्या है? [2021A]
(A) आर्थिक समस्या चुनाव की समस्या या साधनों के बचतपूर्ण प्रयोग की समस्या है
(B) आर्थिक समस्या चुनाव की समस्या नहीं है
(C) आर्थिक समस्या परिवार की समस्या है
(D) सीमित संसाधन
Answer-D
- उपभोक्ता संतुलन क्या है?
(A) अपने व्यय से अधिकतम संतुष्टि प्राप्त करना
(B) अपने आय से कम संतुष्टि प्राप्त करना
(C) आय-व्यय का लेखा-जोखा लेना
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-A
- पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म- [2021BMI]
(A) कीमत को निर्धारित करती है।
(B) कीमत को स्वीकार करती है।
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
- साधन कीमत निर्धारण के निम्न में कौन सेघटक हैं? [2021BM]
(A) लगान
(B) मजदूरी
(C) ब्याज
(D) इनमें से सभी
Answer-D
- उपभोक्ता कौन है?
(A) एक व्यवसायी
(B) आर्थिक एजेन्ट
(C) प्रमुख व्यक्ति
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-B
- “एक उपभोक्ता उस समय सन्तुलन में होता है। जब वह अपनी दी हुई आय तथा बाजार कीमतों से प्राप्त संतुष्टि को अधिकतम कर लेता है।” यह परिभाषा किसने दी है?
(A) मार्शल
(B) पीगू
(C) सैम्युअल्सन
(D) हिक्स
Answer-C
- “उपभोग की सभी इकाइयों के उपभोग से उपभोक्ता को जो उपयोगिता प्राप्त होती है।”उसे कहते हैं
(A) सीमांत उपयोगित
(B) माँग के नियम
(C) कुल उपयोगिता
(D) सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम
Answer-C
- उपयोगिता में क्या होती है?
(A) लाभदायकता
(B) हानिकारक
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-C
- उपादानों एवं उत्पादनों के फलनात्मक संबंधको क्या कहते हैं?
(A) उत्पादन फलन
(B) औसत उत्पाद
(C) सीमांत उत्पाद
(D) इनमें सभी
Answer-A
- उत्पादन फलन के निम्नलिखित मान्यताएँ कौन सी
(A) उत्पादन फलन का संबंध निश्चित या समयावधि से होता है।
(B) अल्पकाल में उत्पादन के कुछ साधन स्थिर तथा अन्य परिवर्तनशील होते हैं
(C) अल्पकाल में तकनीकी स्तर में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) इनमें सभी
Answer-D
- उत्पादन फलन के निम्न प्रकार कौन-से है?
(A) परिवर्तनशील अनुपात उत्पादन फलन
(B) समान अनुपात उत्पादन फलन
(C) अल्पकालीन उत्पादन फलन
(D) इनमें सभी
Answer-D
- “आर्थिक उपयोगिता का सृजन ही उत्पादनहै?” किसने कहा?
(A) थामस
(B) एच० स्मिथ
(C) एली
(D) इनमें सभी
Answer-C
12th Economics Model Paper 2022
- उत्पादन की तीन अवस्थाएँ कौन है?
(A) कुल उत्पाद
(B) सीमांत उत्पाद
(C) औसत उत्पाद
(D) इनमें सभी
Answer-D
- पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म
(A) कीमत को ग्रहण करती है
(B) कीमतों को निर्धारित करती है
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- “वह कौन-सा कीमत है जो माँग एवं पूर्ति कीशक्तियों द्वारा उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ वस्तु की माँग और पूर्ति आपस में बराबर होती है”
(A) संतुलन कीमत
(B) कीमत संयंत्र
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी
Answer-A
- निम्न में कौन से अर्थशास्त्री कीमत निर्धारण मेंकेवल पूर्ति पक्ष को ही ध्यान में रखा?
(A) डेविड रिकार्डो
(B) जेबेन्स
(C) मार्शल
(D) वालरस
Answer-A
- किसके अनुसार कीमत का निर्धारण सीमांतउपयोगिता द्वारा निर्धारित होता है?
(A) वालरस
(B) जेबेन्स
(C) (A) और (B) दो
(D) इनमें सभी
Answer-C
- बाजार काल पूर्ति वक्र की लोच कैसा होता है?
(A) पूर्णतया बेलोचदार
(B) पूर्णतया लोचदार
(C) इकाई से कम
(D) इकाई से अधिक
Answer-A
- अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र निम्न में कौन से हैं?
(A) घरेलू क्षेत्र
(B) उत्पादक क्षेत्र
(C) सरकारी क्षेत्र
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- रिसाव का राष्ट्रीय आय पर क्या प्रभाव पड़ता
(A) संकुचनात्मक प्रभाव
(B) ऋणात्मक प्रभाव
(C) धनात्मक प्रभाव
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>A
- अर्थव्यवस्था के संतुलन के लिए आवश्यक है
(A) अन्तः क्षेपण = रिसाव
(B) बचत = निवेश
(C) उत्पादन = आय = व्यय
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>A
- साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद को कहा जाता है… (2020BM)
(A) राष्ट्रीय आय
(B) सकल निवेश
(C) घरेलू आय
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=>A
- सकल राष्ट्रीय उत्पाद किसी देश में एक लेखा वर्ष में सामान्य निवासियों द्वारा अर्जित साधन आय का कुल जोड़ है जिसमें मूल्य हास सम्मिलित रहता है।
(A) GNP
(B) NNP,
(C) GNP..
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>A
- MPC (सीमांत उपभोग प्रवृत्ति) = ?
(A) उपभोग में परिवर्तन/आय में परिवर्तन
(B) आय में परिवर्तन/उपभोग में परिर्वतन
(C) बचत/विनीयोग or S/I
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>A
- “औसत बचत प्रवृत्ति ,बचत और आय का अनुपात है। ” किसने कहा?
(A) कीजर
(B) कुरीहारा
(C) क्राउथर
(D) डील्लर्ड
ANSWER=>A
- सीमांत बचत प्रवृत्ति बचत में होने वाले परिवर्तन तथा आय में होने वाले परिवर्तन का अनुपात है,
क्या कहलाता है?
(A) औसत बचत प्रवृत्ति
(B) सीमांत बचत प्रवृत्ति
(C) बचत
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>B
- किसके अनुसार, “ब्याज से अभिप्राय किसी निश्चित समय के लिए तरलता के परित्याग से प्राप्त होने वाला पारितोषिक है।”
(A) मार्शल
(B) केन्स
(C) कार्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=>B.
- स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए प्रमुख
राजकोषीय उपाय कौन से है?
(A) सार्वजनिक व्यय में कटौती
(B) करों में वृद्धि
(C) सार्वजनिक ऋणों में वृद्धि
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- अंग्रेजी का शब्द “मनी “(Money) लैटिन भाषा
के शब्द मोनेटा (Moneta) से लिया गया है
जिसका अर्थ है।
(A) मुद्रा
(B) चेक
(C) ड्राफ्ट
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER=>A
- मुद्रा के आकस्मिक कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित
में किसे शामिल किया जाता है?
(A) साख का आधार
(B) सामाजिक आय के वितरण का आधार
(C) पूंजी की तरलता गतिशीलता में सहायक
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- मुद्रा वह वस्तु है—
(A) जो मूल्य का मापक हो
(B) जो विनिमय के रूप में स्वीकार किया जाये
(C) जो विनिमय का माध्यम हो
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- निम्नलिखित में श्रेष्ठ मुद्रा के कौन से गुण हैं?
(A) उपयोगिता
(B) वहनीयता
(C) टिकाऊ
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- निम्नलिखित में कौन से मुद्रा के दोष हैं ?
(A) ऋणतंत्र को प्रोत्साहन
(B) वर्ग संघर्ष का उदय
(C) प्रलोभन को प्रोत्साहन
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- आय एवं उत्पादन के संतुलन स्तर पर सामूहिक
माँग में वृद्धि होने पर निम्नलिखित में किसमें
वृद्धि होती है?
(A) रोजगार
(B) उत्पादन
(C) आय
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- केन्स का रोजगार सिद्धांत निम्नलिखित में से किस पर निर्भर है?
(A) प्रभावपूर्ण माँग
(B) पूर्ति
(C) उत्पादन क्षमता
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=>A
98, केन्स के सिद्धान्त का संबंध
(A) प्रभावपूर्ण माँग प्रवृत्ति से
(B) उपभोग प्रवृत्ति से
(C) बचत प्रवृत्ति से
(D) इनमें से सभी
ANSWER=>D
- कर प्राप्तियों में शामिल की जाती है—
(A) आय कर
(B) सम्पति कर
(C) उत्पाद कर
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
- गैर कर प्राप्तियों में किसे शामिल किया जाता है?
(A) फीस, लाइसेंस एवं परमिट
(B) जब्त सम्पत्ति
(C) दण्ड एवं जुर्माना
(D) इनमें सभी
ANSWER=>D
All Study Material of Class 12th Economics (अर्थशाश्त्र )
Here, In this post, We are going to cover All the chapters of class 12 Economics. Here we will discuss all the questions of Economics whether it is objective paper subjective one by one in hindi.
S.N | Economics New Batch 2022 |
A | व्यष्टि अर्थशाश्त्र |
1 | Chapter 1 |
2 | Chapter 2 |
3 | Chapter 3 |
4 | Chapter 4 |
5 | Chapter 5 |
B | समष्टि अर्थशाश्त्र |
1 | Chapter 1 |
2 | Chapter 2 |
3 | Chapter 3 |
4 | Chapter 4 |
5 | Chapter 5 |
Class 12th Economics Model Paper 2022
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
class 12th economics model paper, class 12th economics model paper 2022, class 12th economics all chapter, class 12th economics book in hindi, 12th Economics Model Paper 2022