12th Class Economics Model Paper

12th Class Economics Model Paper 2022 Set-3 || Economics ka Model Paper 2022

12th Class Economics Model Paper 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी अर्थशाश्त्र का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |

SET-3

1. भुगतान संतुलन में असमानता का कारण —

(A) प्राकृतिक कारण

(B) आर्थिक कारण

(C) राजनीतिक कारण

(D) इनमें से सभी

ANSWER=>D

 

2. व्यापार संतुलन का अर्थ होता है।

(A) पूँजी के लेन-देन में

(B) वस्तुओं के आयात निर्यात में

(C) कुल क्रेडिट तथा डेबिट में

(D) इनमें सभी

ANSWER=>B

 

3. व्यापार क्षेत्र में कौन-सी मदें शामिल होती है? (2021BM)

(A) अदृश्य मदें

(B) पूँजी अंतरण

(C) दृश्य मदें

(D) इनमें सभी

ANSWER=>C

 

4. ऐसे व्यय जो सरकार के लिए किसी परिसम्पत्ति का सृजन नहीं करते हैं, क्या है?[2018A]

(A) राजस्व व्यय

(B) पूंजीगत व्यय

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>A

 

5. निम्न में से कौन राजकोषीय घाटे से होने वाला खतरा है?

(A) अवस्फीतिकारी दबाव

(B) स्फीतिकारी दबाव

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नही

ANSWER=>B

 

6. आर्थिक समस्या उत्पन्न होने के प्रमुख कारण कौन है? [2020 BM]

(A) असीमित आवश्यकताएँ

(B) दुर्लभ साधन

(C) चुनाव की समस्या

(D) इनमें सभी

Answer-D

 

7. उत्पादन संभावना वक्र की निम्नलिखित में कौन प्रमुख विशेषताएँ हैं?

(A) उत्पादन संभावना वक्र बायें से दायें नीचे की ओर गिरता है

(B) उत्पादन संभावना वक्र मूल बिन्दु की ओर नतोदर होता है

(C) A और B दोनों

(D) इनमें सभी

Answer-C

 

8. उत्पादन संभावना वक्र का ढाल होता है [2019A]

(A) ऋणात्मक

(B) धनात्मक

(C) ऊपर से बायें

(D) इनमें कोई नहीं

Answer-A

 

9. किसने कहा? “अर्थशास्त्र कभी वास्तविक विज्ञान होता है और कभी आदर्श विज्ञान”|2018A]

(A) मार्शल

(B) फ्रेडमैन

(C) कीन्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

10. कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्यनिम्न में से कौन है? [2021BM]

(A) कीमत निम्नतम सीमा

(B) कीमत उच्चतम सीमा

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

11. मौद्रिक लागत = [2021BMI]

(A) स्पष्ट लागत

(B) अस्पष्ट लागत

(C) स्पष्ट लागत + अस्पष्ट लागत

(D) स्पष्ट लागत + अस्पष्ट लागत + सामान्य लाभ

Answer-D

 

12. किस बाजार में मांग की लोच इकाई से अधिकहोती है[2021BM]

(A) पूर्ण प्रतियोगिता

(B) एकाधिकार

(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

13. निम्न अर्थशास्त्री में से कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं हैं। [2018A]

(A) जे बी से

(B) मार्शल

(C) पीगू

(D) कैनन

Answer-A

 

14. “इच्छा की तीव्रता का फलन होती है। ” निम्न में कौन है?

(A) उपयोगिता

(B) उपभोग

(C) संतुष्टि

(D) इनमें सभी

Answer-A

 

15. उपयोगिता एक धारणा है

(A) मनोवैज्ञानिक

(B) सामाजिक

(C) राजनीतिक

(D) इनमें कोई नहीं

Answer-A

 

16. उपयोगिता की प्रमुख विशेषताएँ हैं

(A) सापेक्षिक

(B) व्यक्तिपरक

(C) अनुमानित संतुष्टि

(D) इनमें सभी

Answer-D

 

  1. एक वस्तु की सभी इकाइयों से प्राप्त होने वाली उपयोगिता के योग को क्या कहते हैं?

(A) कुल उपयोगिता

(B) अतिरिक्त उपयोगिता

(C) अधिकतम संतुष्टि

(D) सीमांत उपयोगिता

Answer-A

 

  1. किसी वस्तु में मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने की क्षमता को कहते हैं? (12A, 2017 ]

(A) उत्पादकता

(B) उपयोगिता

(C) लाभदायकता

(D) संतुष्टि

Answer-B

 

  1. उत्पादन फलन में उत्पाद किसका फलन है? (2016A]

(A) कीमत का

(B) कुल व्यय का

(C) उत्पत्ति के साधनों का

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने का मुख्य कारणकौन-सा है? [2011A]

(A) साधनों की सीमितता

(B) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Answer-C

 

  1. दीर्घकाल में पूर्ति की लोच

(A) अधिक लोचदार

(B) बेलोचदार

(C) पूर्ण बेलोचदार

(D) इनमें कोई नहीं

Answer-A

 

  1. दीर्घकालीन उत्पादन फलन का संबंध निम्न मेंकिससे है? [2020 BMI]

(A) माँग के नियम से

(B) उत्पत्ति वृद्धि नियम से

(C) पैमाने के प्रतिफल नियम द्वारा

(D) माँग की लोच

Answer-C

 

  1. अल्पकालीन उत्पादन की दशा में एक विवेकशीलउत्पादक किस अवस्था तक उत्पादन करना पसंद करेगा? [2021BM]

(A) प्रथम अवस्था

(B) द्वितीय अवस्था

(C) तृतीय अवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. अल्पकाल पूर्ति वक्र होता है.

(A) कम लोचदार

(B) कम बेलोचदार

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें सभी

Answer-A

12th Class Economics Model Paper

  1. दीर्घकाल पूर्ति वक्र होता है

(A) अत्यधिक लोचदार

(B) अत्यधिक बेलोचदार

(C) कम लोचदार

(D) इनमें कोई नहीं

Answer-A

 

  1. किस बाजार में फर्म का स्वतंत्र प्रवेश तथाबहिर्गमन होता है।[2018A]

(A) एकाधिकारी प्रतियोगिता बाजार

(B) अपूर्ण प्रतियोगिता बाजार

(C) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. एकाधिकारी बाजार किसे दर्शाता है? [2021BM]

(A) उत्पादन प्रक्रिया

(B) वितरण प्रणाली

(C) बाजार प्रवृत्ति

(D) इनमें कोई नहीं

Answer-C

 

  1. किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है? [2018A,2020BM ]

(A) पूर्ण प्रतियोगिता

(B) एकाधिकार

(C) शुद्ध प्रतियोगिता

(D) एकाधिकारी प्रतियोगिता

Answer-D

 

  1. GNP mp = ?

(A) GDPmp–घिसावट

(B) GDPmp + विदेशों से शुद्ध साधन आय

(C) GNP + सब्सिडी

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=> B

 

  1. क्या सत्य है (2015A, 2017A)

(A) GNP = GDP + घिसावट

(B) NNP = GNP+ घिसावट

(C) NNP = GNP–घिसावट

(D) GNP = NNP–घिसावट

ANSWER=>C

 

  1. विदेशों से शुद्ध साधन आय हो सकती है

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें सभी

ANSWER=>C

 

  1. एक वर्ष की अवधि में उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का बाजार मूल्य + विदेशों से प्राप्त शुद्ध साधन आय—घिसावट या पूँजी उपभोग है।

(A) NNPmp

(B) NNPfc

(C) GDPmp

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. रोजगार सिद्धांत का संबंध है। [2012A]

(A) स्थैतिक अर्थशास्त्र

(B) समष्टि अर्थशास्त्र

(C) व्यष्टि अर्थशास्त्र

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=> C

 

  1. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए प्रमुख मौद्रिक उपाय कौन से है?

(A) बैंक दर में वृद्धि

(B) खुले बाजार में प्रतिभूतियाँ बेचना

(C) नकद कोष अनुपात में वृद्धि

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. अर्थव्यवस्था में आर्थिक अस्थिरता को व्यक्त करती है

(A) न्यून माँग

(B) अतिरेक माँग

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें सभी

ANSWER=>C

 

  1. निम्नलिखित में कौन प्रत्यक्ष कर के उदाहरण है?

(A) आयकर

(B) उपहारकर

(C) सम्पत्ति कर

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्नलिखित में अप्रत्यक्ष कर कौन है?[2015A] (A) बिक्री कर

(B) उत्पादन कर

(C) मनोरंजन कर

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. न्यून माँग को ठीक करने के अन्य उपायों में निम्न में कौन है?

(A) आयात – निर्यात नीति

(B) समर्थन मूल्य नीति

(C) मजदूरी नीति

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. मुद्रा के कार्य में शामिल है

(A) मूल्य निर्धारण करना

(B) विनिमय का माध्यम प्रस्तुत करना

(C) मूल्य संचित करना

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. मुद्रा के प्रमुख कार्य है —(2012A, 2017AA

(A) विनिमय का माध्यम

(B) मूल्य का संचय

(C) मूल्य का मापन

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

41 . साख नियंत्रण के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित में कौन से है?

(A) कीमत स्थिरता स्थापित करना

(B) विदेशी विनिमय दर में स्थिरता लाना

(C) उत्पादन एवं रोजगार वृद्धि के उपाय करना

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?

(A) बैंक दर वह दर है जिस पर केंद्रीय बैंक देश के व्यापारिक बैंकों को ऋण देने को तैयार होता है

(B) बैंक दर एवं ब्याज दर दोनों में अंतर होता है

(C) बैंक दर केंद्रीय बैंक की पुन:कटौती दर है

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्नलिखित में कौन-सा साख नियंत्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है?(2014A, 2013A)

(A) बैंक दर

(B) नैतिक दबाव

(C) खुले बाजार की क्रियाएँ

(D) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन

ANSWER=>B

 

  1. पूँजी प्राप्तियों के प्रमुख घटक हैं?

(A) ऋणों की वसूली

(B) ऋण एवं उधार

(C) सार्वजनिक उद्यमों के अंशपत्रों का विनिवेश

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. ‘पूर्ति के विस्तार’ का अर्थ है- [2021BM]

(A) उसी कीमत पर अधिक पूर्ति अथवा कम कीमत पर उतनी ही पूर्ति

(B) वस्तु की ऊँची कीमत पर उसकी अधिक पूर्ति

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. पूर्ति वक्र पर संचलन[2021BM]

(A) कीमत परिवर्तन के कारण होता है।

(B) कीमत के अतिरिक्त अन्य तत्त्वों में परिवर्तन के कारण होता है।

(C) पूर्ति में वृद्धि के कारण

(D) इनमें से सभी

Answer-A

 

  1. किस बाजार में वस्तु की कीमत उत्पादन केसभी स्तर पर सदैव स्थिर होती है? [2021BMI]

(A) अपूर्ण प्रतियोगिता

(B) पूर्ण प्रतियोगिता

(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(D) एकाधिकार

Answer-B

 

  1. दीर्घकाल में मांग एवं पूर्ति शक्तियों द्वारा निर्धारितकीमत[2021BM]

(A) बाजार कीमत है।

(B) सामान्य कीमत है।

(C) संतुलन कीमत है।

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. विकासात्मक व्यय के अंतर्गत निम्न में कौन से आते हैं?

(A) शिक्षा

(B) स्वास्थ्य

(C) सामाजिक कल्याण

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

12th Class Economics Model Paper

  1. गैर-विकासात्मक व्यय के अंतर्गत निम्न में कौन से आते हैं?

(A) पुलिस

(B) कानून तथा व्यवस्था

(C) वृद्धावस्था पेंशन

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. प्राथमिक घाटा = ?

(A) राजकोषीय घाटा–ब्याज भुगतान

(B) कुल आय–कुल व्यय

(C) राजकोषीय व्यय–ब्याज भुगतान

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर है?[2018A,2020BM]

(A) उत्पाद शुल्क

(B) सीमा शुल्क

(C) बिक्री कर

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्न में से कौन सरकार द्वारा उधार लेने के कारणों की ओर ध्यान आकर्षित करता है?[2018A]

(A) राजकोषीय घाटा

(B) प्राथमिक घाटा

(C) राजस्व घाटा

(D) उपर्युक्त सभी

ANSWER=>C

 

  1. निम्न में से कौन प्राथमिक घाटे की सही माप है? [2078A]

(A) राजकोषीय घाटा – राजस्व घाटा

(B) राजस्व घाटा – ब्याज का भुगतान

(C) राजकोषीय घाटा – ब्याज का भुगतान

(D) पूंजीगत व्यय – राजस्व व्यय

ANSWER=>C

 

  1. ‘बजट’ निम्न में से कौन-सा शब्द है?

(A) लैटिन

(B) जर्मन

(C) फ्रेंच

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>C

 

  1. निम्न में से भुगतान शेष की परिभाषा किसने दी?

(A) मार्शल [2018A]

(B) बेन्हम

(C) कीन्स

(D) कैनन

ANSWER=>B

 

  1. पूँजी खाते के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(A) एकपक्षीय अंतरण

(B) निजी सौदे

(C) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग

(D) दोनों (B) और (C)

ANSWER=>D

 

  1. कीमत या बजट रेखा की ढाल क्या होती है? -[2011A,2018A, 2020BM ]

(A)

(B)

(C)

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. निम्नलिखित में कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है?

(A) भूमि

(B) श्रम

(C) मुद्रा

(D) पूँजी

Answer-C

 

  1. निम्नलिखित में कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं है?

(A) जे०बी०से०

(B) मार्शल

(C) पीगू

(D) केनन

Answer-A

 

  1. “अर्थशास्त्र विज्ञान एवं कला दोनों है।” किसने कहा है?

(A) मार्शल

(B) रॉबिन्स

(C) जे०के०मेहता

(D) कैनन

Answer- A

 

  1. “अर्थशास्त्र यथार्थवादी विज्ञान या आदर्शवादी विज्ञान दोनों है” किसने कहा?

(A) मार्शल

(B) रॉबिन्स

(C) केन्स

(D) कैनन

Answer-A

 

  1. तटस्थता वक्र का झुकाव होता है?

(A) बायें से दायें

(B) दायें से बायें

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

Answer-C

 

  1. उपयोगिता की माप की जा सकती है।

(A) मुद्रा के रूप में

(B) वस्तुओं के विनिमय

(C) वस्तु के वजन द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. आवश्यकता सन्तुष्टि के नियम (Law of satisfy) को कहते हैं…

(A) सीमांत उपयोगिता हास नियम

(B) माँग का नियम

(C) सम सीमांत उपयोगिता नियम

(D) इनमें सभी

Answer-A

 

  1. सीमांत उपयोगिता नियम के प्रमुख मान्यताएँ है

(A) निरंतर क्रम

(B) पर्याप्त आकार

(C) एक समान

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. सीमांत उपयोगिता नियम के लागू होने की आवश्यक शर्त निम्न में कौन है?

(A) स्थानापन्नों का मूल्य स्थिर

(B) आय एवं उपभोग प्रवृत्ति स्थिर

(C) फैशन एवं रुचि, स्वभाव में कोई परिवर्तन

(D) इनमें सभी

Answer-D

 

  1. परिवर्तनशील अनुपात का नियम उत्पादन कीतीन अवस्थाओं की चर्चा करता है, उत्पादन के प्रथम चरण में

(A) औसत उत्पादन गिरता है

(B) सीमांत उत्पादन बढ़ता है

(C) सीमांत और औसत उत्पादन बढ़ता है

(D) सीमांत उत्पादन शून्य होता है

Answer-C

 

69. जो वक्र पहले बढ़ता है फिर स्थिर होकर घटनाआरंभ करता है वह कौन-सा वक्र कहलाता है?

(A) APP

(B) MPP

(C) TPP

(D) इनमें सभी

Answer-D

 

70. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम संबंधित है[2012A]

(A) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों

(B) दीर्घकाल से

(C) अल्पकाल में

(D) अति दीर्घकाल में

Answer-C

 

71. औसत स्थिर लागत वक्र अक्षों को

(A) छूता नहीं है

(B) छूता है

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें सभी

Answer-A

 

  1. औसत परिवर्तनशील लागत भागफल होता है___

(A) कुल परिवर्तनशील एवं उत्पादन की मात्रा का

(B) कुल परिवर्तनशील एवं उत्पादन का गुणनफल होता है

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें सभी

Answer-A

 

  1. बाजार स्थिति जिसमें वस्तु का केवल एकविक्रेता होता है

(A) एकाधिकारी

(B) मोनोप्सोनी

(C) द्विधाकारी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. किसके अनुसार, “जब प्रत्येक उत्पादक की वस्तु की माँग पूर्णतः लोचदार होती है तो वह बाजार पूर्ण प्रतियोगी बाजार कहलाता है।”?

(A) प्रो० लेफ्टविच

(B) श्रीमती रॉबिन्सन

(C) स्टोनियर एवं हेग

(D) बेन्हम

Answer-B

 

  1. निम्नलिखित में से कौन एकाधिकार उत्पन्न केकारण है?

(A) पेटेन्ट अधिकार

(B) कच्चे मालों का केंद्रीकरण

(C) गला घोंट प्रतियोगिता

(D) इनमें सभी

Answer-D

 

  1. अल्पाधिकारी एक निम्न में किसका रूप है?

(A) पूर्ण प्रतियोगिता

(B) अपूर्ण प्रतियोगिता

(C) एकाधिकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. अल्पाधिकारी बाजार की प्रमुख विशेषताएँ निम्नमें कौन से है?

(A) कुछ विक्रेता

(B) विज्ञापन एवं विक्रय लागत

(C) अनिर्धारणीय वक्र

(D) इनमें सभी

Answer-D

12th Class Economics Model Paper

  1. निम्नलिखित में कौन-सी टिकाऊ वस्तुएँ हैं?

(A) टेलीविजन

(B) रेफ्रीजरेटर

(C) कार

(D) उपर्युक्त सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्न में कौन गैर-टिकाऊ वस्तुएँ हैं?

(A) साबुन

(B) पेस्ट

(C) सब्जी

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. एक फर्म का मांग वक्र पूर्ण लोचदार होता है…[ 2021BMI]

(A) पूर्ण प्रतियोगिता में

(B) एकाधिकार में

(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता में

(D) अल्पाधिकार में

Answer-C

 

  1. ‘बाजार’ शब्द का सही अर्थ क्या है? [20214]

(A) क्रय – विक्रय स्थल

(B) ग्रामीण हाट-बाजार

(C) सुपर बाजार

(D) कोई माध्यम (स्थान, टेलिफोन, इंटरनेट) जिसके द्वारा वस्तु का क्रय-विक्रय हो सके

Answer-A

 

  1. निम्न में कौन परिवर्ती आगत नहीं है? [2021A]

(A) श्रमिक

(B) मशीन

(C) कच्चा माल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. निम्न में कौन स्टॉक का उदाहरण है?

(A) पूँजी

(B) मुद्रा की मात्रा

(C) एक टैंक में जल

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्न में कौन प्रवाह का उदाहरण है?

(A) गति

(B) नदी का जल

(C) पूँजी निर्माण

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. स्टॉक का संबंध होता है

(A) समय बिंदु

(B) किसी निश्चित समय

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें सभी

ANSWER=>C

 

  1. अतिरेक माँग को ठीक करने के उपाय निम्न में कौन है ?

(A) राजकोषीय उपाय

(B) मौद्रिक उपाय

(C) उत्पादन में वृद्धि

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. स्थिर आगत किस काल में स्थिर रहते हैं? [2021A1]

(A) अल्पकाल में

(B) दीर्घकाल में

(C) दोनों काल में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. परिवर्ती अनुपात के नियम से सीमांत उत्पाद मेंक्या परिवर्तन होता है? [2021A]

(A) गिरावट होती है।

(B) वृद्धि होती है

(C) स्थिर रहता है

(D) अंतत: गिरावट होती है

Answer-D

 

  1. यदि कुल लागत TC, कुल परिवर्ती लागत VC तथा कुल स्थिर लागत FC हो तो कौन समीकरण सही है? [2021A]

(A) TC = VC + FC

(B) TC – VC = FC

(C) TC – FC = VC

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

  1. राजकोषीय नीति के प्रमुख संघटक है

(A) कर

(B) सार्वजनिक ऋण

(C) घाटे की वित्त व्यवस्था से प्राप्त धन

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. प्रसिद्ध पुस्तक “Interest and Prices” के लेखक कौन हैं?

(A) जे० एम० केन्स

(B) नटविक्सेल

(C) मार्शल

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>B

 

  1. गुणक की प्रमुख मान्यताएँ हैं —

(A) उपभोक्ता वस्तुओं की उपलब्धि

(B) विनियोग की निरन्तरता

(C) विनियोग में शुद्ध एवं निरंतर वृद्धि

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. व्यापार चक्र के उत्पन्न होने के निम्नलिखित

में कौन से कारण है?

(A) अवस्फीतिक दशाएं

(B) स्फीतिक दशाएं

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>C

 

  1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई

(A) 1947

(B) 1935

(C) 1937

(D) 1945

ANSWER=>B

 

  1. मौद्रिक नीति का संबंध है .

(A) सार्वजनिक व्यय से

(B) करों से

(C) सार्वजनिक ऋण से

(D) खुले बाजार की क्रियाओं

ANSWER=>D

.

  1. देश में कागजी नोट जारी करने का कार्य कौन करता है ?

(A) व्यावसायिक बैंक

(B) केंद्रीय बैंक

(C) विश्व बैंक

(D) औद्योगिक बैंक

ANSWER=>B

 

  1. केंद्रीय बैंक साख नियंत्रण करती है [ 2017A]

(A) बैंक दर के माध्यम से

(B) खुले बाजार प्रक्रिया के माध्यम से

(C) CRR के माध्यम से

(D) इनमें सभी

ANSWER=>A

 

  1. केंद्रीय बैंक सरकार के आर्थिक परामर्शदाता के रूप में कौन-सा काम करता है?

(A) आर्थिक नीतियों के रूप में

(B) अवमूल्यन के रूप में

(C) व्यापार नीति के रूप में

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्न में से कौन-सा व्यय एक पुल के निर्माण में होता है?

(A) पूँजीगत व्यय

(B) राजस्व व्यय

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. विकासशील राष्ट्रों के लिए कौन-सा बजट सबसे उपयुक्त होता है?

(A) घाटे का बजट

(B) संतुलित बजट

(C) बचत का बजट

(D) इनमें से सभी

ANSWER=>A

All Study Material of  Class 12th Economics (अर्थशाश्त्र )

Here, In this post, We are going to cover All the chapters of class 12 Economics. Here we will discuss all the questions of Economics whether it is objective paper subjective one by one in hindi.

 S.N Economics New Batch 2022
A व्यष्टि अर्थशाश्त्र
1 Chapter 1
2 Chapter 2
3 Chapter 3
4 Chapter 4
5 Chapter 5
 B समष्टि अर्थशाश्त्र
 1 Chapter 1
 2 Chapter 2
 3 Chapter 3
4 Chapter 4
 5 Chapter 5

12th Class Economics Model Paper

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

class 12th economics model paper, class 12th economics model paper 2022, class 12th economics all chapter, class 12th economics book in hindi, 12th Economics Model Paper 2022, 12th Class Economics Model Paper

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page