12th Economics Chapter 3 objective questions

12th Economics Chapter 3 objective questions | Bihar Board Economics Chapter 2 Class 12th Question Answer

12th Economics Chapter 3 objective questions

  1. अर्थव्यवस्था में साख का सृजन कौन करता है?[2019A]

(A) सरकार

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) व्यावसायिक बैंक

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>C

 

  1. सट्टा के लिए मुद्रा की मांग असीम होती है, जब— [2019A, 2021A]

(A) ब्याज की दर न्यूनतम स्तर पर हो

(B) तरलता पाश की स्थिति में हो

(C) ब्याज की दर उच्चतम स्तर पर हो

(D) इनमें केवल A एवं B

ANSWER=>D

 

3 उच्च शक्तिशाली मुद्रा है—12019A)

(A) करेंसी + रिजर्व

(B) करेंसी + माँग जमा

(C) करेंसी + मियादी जमा

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. मुद्रा की पूर्ति में सम्मिलित है….

(A) मौद्रिक प्राधिकरण द्वारा जारी करेंसी

(B) माँग जमा

(C) अवधि जमा

(D) केवल (A) एवं (B)

ANSWER=>D

 

  1. एक मुद्रा की दूसरे मुद्रा के रूप में कीमत कहलाती है—

(A) द्विपक्षीय सांकेतिक विनिमय दर

(B) विनिमय दर

(C) वास्तविक विनिमय दर

(D) केवल (A) एवं (B)

ANSWER=>D

 

  1. अंतिम ऋणदाता किसे कहा गया है? (2019A) 

(A) व्यावसायिक बैंक को

(B) ग्रामीण क्षेत्र में महाजन को

(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को

(D) भारतीय रिजर्व बैंक को

ANSWER=>D

 

  1. मुद्रा विनिमय का माध्यम है क्योंकि—[2079A]

(A) यह दूसरी वस्तु के रूप में आसानी से परिवर्तनीय है

(B) इसकी सार्वभौमिक स्वीकार्यता है।

(C) मुद्रा संपत्तियों में सबसे तरल है

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. करेंसी नोट के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है? [2019A]

(A) इसे कागजी मुद्रा कहते हैं।

(B) इसे वैधानिक पत्र भी कहते हैं

(C) इसका आंतरिक मूल्य नहीं होता

(D) इसका अंकित मूल्य सिक्के से कम होता है

ANSWER=>C

 

  1. (M1 + व्यावसायिक बैंकों की निवल आवधिक जमाएँ)— परिभाषा हैं [2019A, 2021A]

(A) M2 की

(B) M3 की

(C) समस्त मौद्रिक संसाधन की

(D) केवल (B) एवं (C)

ANSWER=>D

 

  1. मुद्रा के प्राथमिक कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है? (2012A)

(A) विनिमय का माध्यम

(B) मूल्य का मापक

(C) (A) और (B) दोनों

(D) मूल्य का संचय

ANSWER=>C

 

  1. मुद्रा के गौण कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(A) स्थगित भुगतान की माप

(B) मूल्य का संचय

(C) मूल्य हस्तांतरण

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर समस्त अर्थ विज्ञान चक्कर लगाता है”। [2013A,2018A]

(A) केन्स

(B) राबर्टसन

(C) मार्शल

(D) Hatre

ANSWER=>C

 

  1. सिक्कों का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?

(A) लीडिया

(B) भूटान

(C) लीबिया

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह वस्तु हैं जिसे सर्वग्राहयता प्राप्त है।”

(A) नैप

(B) केन्स

(C) सेलिगमैन

(D) हाट्रले विदर्स

ANSWER=>C.

 

  1. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह वस्तु है जो विनिमय के माध्यम के रूप में सामान्यतः सर्वग्राहय हो तथा साथ ही, जो मूल्य संचय का कार्य भी करती है। “

(A) मार्शल

(B) राबर्टसन

(C) क्राउथर

(D) एली

ANSWER=>C

 

  1. अंग्रेजी का शब्द “मनी “(Money) लैटिन भाषा के शब्द मोनेटा (Moneta) से लिया गया है जिसका अर्थ है।

(A) मुद्रा

(B) चेक

(C) ड्राफ्ट

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. मुद्रा के आकस्मिक कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(A) साख का आधार

(B) सामाजिक आय के वितरण का आधार

(C) पूंजी की तरलता गतिशीलता में सहायक

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. मुद्रा वह वस्तु है—

(A) जो मूल्य का मापक हो

(B) जो विनिमय के रूप में स्वीकार किया जाये

(C) जो विनिमय का माध्यम हो

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्नलिखित में श्रेष्ठ मुद्रा के कौन से गुण हैं?

(A) उपयोगिता

(B) वहनीयता

(C) टिकाऊ

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्नलिखित में कौन से मुद्रा के दोष हैं ?

(A) ऋणतंत्र को प्रोत्साहन

(B) वर्ग संघर्ष का उदय

(C) प्रलोभन को प्रोत्साहन

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. मुद्रा के कार्य में शामिल है

(A) मूल्य निर्धारण करना

(B) विनिमय का माध्यम प्रस्तुत करना

(C) मूल्य संचित करना

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. मुद्रा के प्रमुख कार्य है —(2012A, 2017AA

(A) विनिमय का माध्यम

(B) मूल्य का संचय

(C) मूल्य का मापन

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

23 . साख नियंत्रण के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित में कौन से है?

(A) कीमत स्थिरता स्थापित करना

(B) विदेशी विनिमय दर में स्थिरता लाना

(C) उत्पादन एवं रोजगार वृद्धि के उपाय करना

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?

(A) बैंक दर वह दर है जिस पर केंद्रीय बैंक देश के व्यापारिक बैंकों को ऋण देने को तैयार होता है

(B) बैंक दर एवं ब्याज दर दोनों में अंतर होता है

(C) बैंक दर केंद्रीय बैंक की पुन:कटौती दर है

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्नलिखित में कौन-सा साख नियंत्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है?(2014A, 2013A)

(A) बैंक दर

(B) नैतिक दबाव

(C) खुले बाजार की क्रियाएँ

(D) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन

ANSWER=>B

 

  1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई

(A) 1947

(B) 1935

(C) 1937

(D) 1945

ANSWER=>B

 

  1. मौद्रिक नीति का संबंध है .

(A) सार्वजनिक व्यय से

(B) करों से

(C) सार्वजनिक ऋण से

(D) खुले बाजार की क्रियाओं

ANSWER=>D

.

  1. देश में कागजी नोट जारी करने का कार्य कौन करता है ?

(A) व्यावसायिक बैंक

(B) केंद्रीय बैंक

(C) विश्व बैंक

(D) औद्योगिक बैंक

ANSWER=>B

 

  1. केंद्रीय बैंक साख नियंत्रण करती है [ 2017A]

(A) बैंक दर के माध्यम से

(B) खुले बाजार प्रक्रिया के माध्यम से

(C) CRR के माध्यम से

(D) इनमें सभी

ANSWER=>A

 

  1. केंद्रीय बैंक सरकार के आर्थिक परामर्शदाता के रूप में कौन-सा काम करता है?

(A) आर्थिक नीतियों के रूप में

(B) अवमूल्यन के रूप में

(C) व्यापार नीति के रूप में

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. साख नियंत्रण की कठिनाइयाँ निम्न में कौन हैं?

(A) बैंक साख के अतिरिक्त अन्य साख

(B) सभी बैकों पर नियंत्रण का अभाव

(C) साख के का अभाव

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 1 जनवरी, 1949

(B) 1 जनवरी, 1950

(C) 1 मार्च, 1951

(D) 2 फरवरी, 1949

ANSWER=>A

 

  1. नरसिम्हम समिति का संबंध निम्नलिखित में किससे हैं?

(A) कर सुधार

(B) कृषि सुधार

(C) बैंकिंग सुधार

(D) आधारभूत संरचना सुधार

ANSWER=>C

 

  1. बैंकिंग लोकपाल योजना की घोषणा

(A) जनवरी, 1978

(B) 26 दिसंबर, 1997

(C) 26 सितम्बर, 1997

(D) 25 दिसंबर, 1991

ANSWER=>B

 

  1. बैंकिंग लोकपाल योजना के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया गया है

(A) सभी अनुसूची बैंक

(B) सहकारी बैंक

(C) वाणिज्यिक बैंक

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधार हेतु निम्नलिखित में किस समिति का गठन हुआ?

(A) राजा चलैया समिति

(B) गोइपोरिया समिति

(C) वर्मा समिति

(D) चक्रवती समिति

ANSWER=>B

 

  1. सार्वजनिक क्षेत्र के कमजोर बैंकों के पुनर्जीवन एवं उसकी पुनर्संरचना हेतु निम्नलिखित में किस समिति का गठन हुआ?

(A) वर्मा समिति

(B) रेखी समिति

(C) गोइपोरिया समिति

(D) नरसिम्हक समिति

ANSWER=>A

 

  1. भारतीय बैंकिंग प्रणाली का संरक्षक कौन है?(2020 BM)

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया

(D) भारतीय जीवन बीमा निगम

ANSWER=>A

 

  1. भारतीय रिजर्व बैंक ने पहली बार निजी क्षेत्र में नये बैंक को लाइसेंस जारी करने के लिए दिशा-निर्देश घोषित किया

(A) 22 जनवरी, 1993

(B) 15 मार्च, 1995

(C) 1 अप्रैल, 1999

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. भारत में बैंकिंग क्षेत्र सुधार प्रारंभ हुआ [2017A]

(A) 1969 में

(B) 1981 में

(C) 1991 में

(D) 2001 में

ANSWER=>C

 

  1. भारत में 14 बड़े अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया[2018A]

(A) 1949 में

(B) 1955 में

(C) 1969 में

(D) 2000 में

ANSWER=>C

 

  1. बैंकिंग सुधार के लिए किन-किन समितियों का गठन किया गया?

(A) नरसिम्हम समिति (1991)

(B) गोइपोरिया समिति (1991)

(C) वर्मा समिति (1999)

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. वस्तु विनिमय प्रणाली की आवश्यक शर्ते कौन-सी है?

(A) सीमित विनिमय क्षेत्र

(B) आवश्यकताओं का सीमित होना

(C) आर्थिक रूप से पिछड़ा समाज

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. वस्तु विनिमय प्रणाली के निम्नलिखित में कौन से लाभ है?

(A) सरल प्रणाली

(B) आपसी सहयोग में वृद्धि

(C) आर्थिक असमानताएं नहीं

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. वस्तु विनिमय प्रणाली की निम्नलिखित में से कौन-सी कठिनाइयाँ हैं?

(A) दोहरे संयोग का अभाव

(B) वस्तु विभाजन में कठिनाई

(C) सर्वमान्य मूल्य का व्यापक अभाव

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे। “—(2018A)

(A) हाट्रे

(B) कैंस

(C) प्रो० थॉमस

(D) हार्टले विदर्स

ANSWER=>D

 

  1. व्यावसायिक बैंक का प्रमुख कार्य है—(2018A)

(A) साख नियंत्रण करना

(B) अन्य बैंकों को ऋण देना

(C) ग्राहकों का जमा स्वीकार करना

(D) इनमें सभी

ANSWER=>C

 

48 .सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्या है?

(A) व्यापारिक बैंक

(B) केंद्रीय बैंक

(C) निजी बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. भारत का केंद्रीय बैंक कौन है? [2012A,2015A]

(A) सेंट्रल बैंक

(B) पंजाब बैंक

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>C

 

  1. व्यापारिक बैंक के साख निर्माण की निम्न में कौन-सी सीमाएँ हैं?

(A) देश के मुद्रा की मात्रा

(B) मुद्रा की तरलता पसंदगी

(C) ब्याजदर

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्नलिखित में कौन सा कथन सही है?

(A) केंद्रीय बैंक देश का सर्वोच्च बैंक है

(B) केंद्रीय बैंक पर सरकार का स्वामित्व होता है

(C) केंद्रीय बैंक देश के बैंकिंग प्रणाली का संचालन करता है।

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. केंद्रीय बैंक के निम्नलिखित में कौन से कार्य है?

(A) नोट निर्गमन का एकाधिकार

(B) सरकार का बैंक

(C) विदेशी विनिमय कोषों का संरक्षक

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. केंद्रीय बैंक द्वारा कौन-सी मुद्रा जारी की जाती है?

(A) चलन मुद्रा

(B) सिक्के

(C) साख मुद्रा

(D) इनमें से सभी

ANSWER=>A

 

  1. ‘बैंक’ शब्द की उत्पत्ति ‘बैंको’ से हुई है, वह किस भाषा में हुई?

(A) इटालियन

(B) लेटिन

(C) अमेरिकन

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. ‘बैंक ऑफ वीनस’ की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई?

(A) 1157 में इटली में

(B) 1157 में अमेरिका में

(C) 1158 में लीबिया में

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. “Bank of England” की स्थापना किस वर्ष हुआ?

(A) 1619

(B) 1694

(C) 1695

(D) 1805

ANSWER=> B

 

  1. निम्नलिखित में किसने कहा है, ” आधुनिक बैंकों के तीन पूर्वज हैं—व्यापारी, महाजन और सोनार”?

(A) क्राउथर

(B) मार्शल

(C) राबर्टसन

(D) हरिसव्हाइट

ANSWER=>A

 

  1. जनता का बैंक कौन-सा है? (2021 BM)

(A) व्यापारिक बैंक

(B) केंद्रीय बैंक

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. व्यापारिक बैंक के प्राथमिक कार्य निम्नलिखित में कौन से है?

(A) ऋण देना

(B) साख निर्माण

(C) जमाएं स्वीकार करना

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. व्यापारिक बैंकों द्वारा स्वीकार की जाने वाली प्रमुख जमाएँ कौन-सी है?

(A) बचत जमा

(B) सावधि जमा

(C) चालू जमा

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. व्यापारिक बैंक निम्नलिखित में किस प्रकार के ऋण देते हैं? (2021 BM)

(A) नकद साख

(B) अधि विकर्ष

(C) ऋण एवं अग्रिम

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्न में कौन-सा सत्य है?

(A) M1  = C + DD + OD

(B) M2 = DD + C + OD

(C) OD = M2 + M₁ + DD

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. साख गुणक होता है? [2020 BM ]

(A) 1/CRR

(B) नकद (cash ) x 1/CRR

(C) नकद (cash) x CRR

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. ATM का पूर्ण रूप क्या है?

(A) एनी टाइम मनी

(B) ऑल टाइम मनी

(C) ओटोमेटेड टेलरमशीन

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>C

 

65 . श्री एम० नरसिम्हम कौन थे?

(A) पूर्व गवर्नर

(B) बैंकिंग सुधारक

(C) वित मंत्री

(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER=>A

 

66 . डॉ० मनमोहन सिंह कौन थे?

(A) वितमंत्री

(B) अर्थशास्त्री

(C) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. निवेश के निर्धारक घटक कौन से है? (2014A,2018A)

(A) पूंजी की सीमांत क्षमता

(B) ब्याज दर

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>C

 

  1. अगर सीमांत उपभोग प्रवृति 0.5 है तो गुणक (K) क्या होगा?(2014A, 2018A)

(A) 1/2

(B) 0

(C) 1

(D) 2

ANSWER=>D

 

  1. कीन्स के अर्थव्यवस्था में न्यून मांग की दशा को निम्नलिखित में किस नाम से पुकारा जाता है? [2018A]

(A) पूर्ण रोजगार संतुलन

(B) अपूर्ण रोजगार संतुलन

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>B

 

  1. सीमान्त उपयोग प्रवृत्ति निम्न में से कौन है? (2018A. 2020 BM

(A) del Y/del C

(B) del C/del Y

(C) del Y/del I

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>B

 

  1. गुणात्मक साख नियंत्रण के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है? [2018A]

(A) ऋणों की सीमान्त आवश्यकता में परिवर्तन

(B) साख की राशनिंग

(C) प्रत्यक्ष कार्यवाही

(D) उपर्युक्त सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्नलिखित में से कौन वास्तविक निवेश है?

(A) शेयर खरीदना

(B) पुरानी फैक्ट्री खरीदना

(C) भवनों का निर्माण

(D) बैंक में जमा खाता खोलना

ANSWER=>C

 

  1. दूसरे नरसिम्हम समिति का गठन किस वर्ष हुआ? (2020 BM)

(A) 1978

(B) 1991

(C) 1997

(D) 1998

ANSWER=>D

 

  1. मुद्रा की पूर्ति की माप M1 में क्या शामिल है?

(A) C = जनता के पास करेंसी [2020 BM]

(B) DD = बैंकों के द्वारा शुद्ध मांग जमा

(C) OD = रिजर्व बैंक के पास अन्य जमा

(D) उपर्युक्त सभी

ANSWER=>D

 

  1. निम्न में से कौन साख नियंत्रण की गुणात्मक विधि है?

(A) ) बैंकों के नकद रिजर्व अनुपात में परिवर्तन

(B) उपभोक्ता साख का नियंत्रण

(C) खुले बाजार का कार्यक्रम

(D) बैंक दर में परिवर्तन

ANSWER=>B

 

  1. भारत में एक रुपया का नोट जारी करता है

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारत सरकार का वित्त मंत्रालय

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>B

 

  1. अवस्फीतिक अंतराल माप बताता है

(A) न्यून माँग की

(B) आधिक्य माँग की

(C) पूर्ण रोजगार की

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. वैधानिकता के आधार पर मुद्रा को कितने भागों में बाँटा जाता है?[2020A]

(A) तीन

(B) दो

(C) चार

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>B

 

  1. मुद्रा पूर्ति का नियमन कौन करता है?

(A) भारत सरकार

(B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(C) वाणिज्यिक बैंक

(D) योजना आयोग

ANSWER=>B

 

  1. पूँजी की सीमांत क्षमता या उत्पादकता =

(A) प्रत्याशित आय/लागत

(B) लागत/प्रत्याशित आय

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. भारत में कौन बैंकिंग क्षेत्र के सुधार से जुड़ा है?(2020A)

(A) वर्ष 1991

(B) नरसिम्हम समिति

(C) Y. V रेड्डी

(D) (A) और (B) दोनों

ANSWER=>B

 

  1. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए मौद्रिक उपाय कौन-से हैं? (2020A)

(A) खुले बाजार की क्रियाएँ

(B) बैंक दर में वृद्धि

(C) नकद कोष अनुपात में वृद्धि

(D) इनमें से सभी

ANSWER=>D

 

  1. मुद्रा के स्थैतिक और गत्यात्मक कार्यों का विभाजन किसने किया?

(A) रैगनर फ्रिश

(B) पॉल ऐंजिग

(C) मार्शल

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>B

 

  1. बैंक का एजेंसी कार्य क्या है?

(A) ऋण देना

(B) जमा स्वीकार करना

(C) ट्रस्टी का कार्य करना

(D) लॉकर सुविधा देना

ANSWER=>C

 

  1. मुद्रा के स्थैतिक और गत्यात्मक कार्यों का विभाजन किसने किया? [2021BM]

(A) रैगनर फ्रिश

(B) पॉल ऐंजिग

(C) मार्शल

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>B

 

  1. प्रकृति के आधार पर मुद्रा का वर्गीकरण है—[2021BM ]

(A) विधिग्राह्य मुद्रा और ऐच्छिक मुद्रा

(B) वास्तविक मुद्रा और हिसाबी मुद्रा

(C) धातु मुद्रा और प्रतीक मुद्रा

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>B

 

  1. लेन-देन के लिए मुद्रा की मांग होती है—[2021BM]

(A) ब्याज के प्रति लोचदार

(B) ब्याज के प्रति बेलोचदार

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>C

 

  1. बैंक दर में वृद्धि सूचक हैं—(2021 BM]

(A) सस्ती मुद्रा नीति

(B) महंगी मुद्रा नीति

(C) साख का विस्तार

(D) (B) और (C) दोनों

ANSWER=>B

 

  1. केंद्रीय बैंक ऋण की उपलब्धता को बढ़ा  सकता है[2021BM]

(A) पुर्नखरीद दर बढ़ाकर

(B) प्रति पुर्नखरीद बढ़ाकर

(C) सरकारी प्रतिभूतियाँ खरीद कर

(D) सरकारी प्रतिभूतियाँ बेचकर

ANSWER=>C

 

  1. “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे।” यह  परिभाषा सम्मिलित है [2021BM]

(A) कार्यात्मक परिभाषा में

(B) वैधानिक परिभाषा में

(C) सामान्य स्वीकृति की परिभाषा में

(D) इनमें से सभी

ANSWER=>A

 

  1. मुद्रा के मूल्य में अस्थिरता मुद्रा का-(2021 BM) (A) नैतिक दोष है।

(B) आर्थिक दोष है।

(C) सामाजिक दोष है।

(D) इनमें से सभी

ANSWER=>D

 

  1. बचत जमा की विशेषताएँ है—[2021BM]

(A) इन्हें चेक द्वारा नहीं निकलवाया जा सकता है

(B) ये निकट मुद्रा का अंग होती हैं।

(C) इन जमाओं पर ब्याज दर कम होती है।

(D) इनमें सभी

ANSWER=>D

 

  1. केंद्रीय बैंक के समाशोधन गृह के कार्य का निम्न में से क्या लाभ है? [2021BM]

(A) पारस्परिक लेन-देन का निपटारा कम मुद्रा में ही हो जाता है।

(B) बैंकों के पारस्परिक संबंध बढ़ते जाते हैं।

(C) इससे केंद्रीय बैंक को व्यापारिक बैंकों की तरलता स्थिति का पता चलता है।

(D) इनमें से सभी

ANSWER=>D

 

  1. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने हेतु सुझाव देने के लिए वर्ष 1990 में किस समिति का गठन हुआ? 12021BM)

(A) नरसिम्हम समिति

(B) गोइपोरिया समिति

(C) वर्मा समिति

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>B

 

  1. बचत कब ऋणात्मक होती है? 12021BM)

(A) C<Y

(B) C> Y

(C) C = Y

(D) APC + APS = 1

ANSWER=>D

 

  1. निवेश जो आय स्तर से स्वतंत्र होता है— (2021BM)

(A) प्रेरित निवेश कहलता है।

(B) स्वायत निवेश कहलाता है।

(C) नियोजित निवेश कहलाता है।

(D) वास्तविक निवेश कहलाता है।

ANSWER=>B

 

  1. साधन सेवाओं के रोजगार में वृद्धि उचित है जब, [2021BM]

(A) सामूहिक मांग = सामूहिक पूर्ति

(B) सामूहिक मांग > सामूहिक पूर्ति

(C) सामूहिक मांग < सामूहिक पूर्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. ‘अतिरेक मांग’ उत्पन्न होने का निम्न में से कौन कारण नहीं है?[2021BM)

(A) विनियोग मांग में वृद्धि

(B) साख विस्तार से मांग में वृद्धि

(C) हीनार्थ प्रबंधन के फलस्वरूप मुद्रा पूर्ति में वृद्धि

(D) सार्वजनिक व्यय में कमी

ANSWER=>D

 

  1. मशीन पूँजी स्टाक में वृद्धि (नई मशीन के प्रवाह) को क्या कहते हैं? 12021A1

(A) सकल निवेश

(B) निवल निवेश

(C) प्रतिस्थापन निवेश

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>D

 

  1. सोना, भू-संपत्ति, मकान एवं बंधपत्र मुद्रा का कार्य क्यों नहीं कर सकते? (2021A)

(A) इनमें मूल्य संचय का गुण नहीं है

(B) दूसरे वस्तु के रूप में आसानी से परिवर्तनीय नहीं है

(C) इसकी सार्वभौमिक स्वीकार्यता नहीं है।

(D) (B) एवं (C) दोनों

ANSWER=>D

 

  1. देश में मुद्रा की पूर्ति पर नियंत्रण किसका है? (2021A)

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) बैंक ऑफ इंडिया

(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. बैंक में जमा किए गए कोषों का बैंक क्या करता है? [2021A]

(A) पूरा कोष जमाकर्ताओं को देने के लिए सुरक्षित रखता है

(B) कोष का कुछ भाग जमाकर्ताओं को देने के लिए रखता है।

(C) एक भाग जमाकर्ताओं को देने के लिए रखकर शेष भाग ब्याज पर उधार देता है

(D) (B) एवं (C) दोनों

ANSWER=>D

 

  1. बैंक के कुल जमा का वह अंश जो बैंक जमाकर्ताओं को देने के लिए नकद रखता है, क्या कहलाता है?[2021A]

(A) साविधिक तरलता अनुपात

(B) नकद आरक्षित जमा अनुपात

(C) खुली बाजार क्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>A

 

  1. उद्यमी का आर्थिक एजेंट के रूप में क्या कार्य [2021A]

(A) संगठन

(B) समन्वयन

(C) जोखिम वहन करना

(D) इनमें से सभी

ANSWER=>C

 

  1. ‘खुले बाजार की क्रियाएँ’ क्या हैं? [2021A ] 

(A) बैंक द्वारा सरकारी बांड्स की खरीद

(B) बैंक द्वारा सरकारी बांड्स का विक्रय

(C) केंद्रीय बैंक द्वारा व्यावसायिक बैंक को ऋण प्रदान करना

(D) (A) एवं (B) दोनों

ANSWER=>C

 

  1. निम्न में किसे संकुचित मुद्रा कहा जाता है?[2021A]

(A) M1

(B) M2 [

(C) M3 एवं M4

(D) M1 एवं M2 दोनों

ANSWER=>D.

 

  1. ‘इकोनॉमिक कंसीक्वेंसेज ऑफ द पीस’ किसके द्वारा लिखित पुस्तक है?-[2021A]

(A) जॉन मेनार्ड कीन्स

(B) एडम स्मिथ

(C) डेविड रिकार्डो

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=>A

 

 S.N V.V.i Model Set 2022 All Subject
 1 12th Arts (Inter)
 2 12th Science (Inter)
 3 10th Matric
Question Paper Out Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Class 12th Economics Chapter 3 objective questions, bihar board economics question paper 2022, bihar board economics book class 12,
bihar board class 12 economics notes, economics objective questions, economics objective questions in hindi, economics objective questions and answers pdf in hindi, economics objective questions class 12, economics objective questions and answers, economics objective questions and answers pdf, economics objective 12th, economics 12th objective question, economics 12th ka objective,
economics objective pdf, economics ka subjective question, economics ka objective question, Bihar Board Class 12th Economics Chapter 3,

1 thought on “12th Economics Chapter 3 objective questions | Bihar Board Economics Chapter 2 Class 12th Question Answer”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page