12th Class Geography Chapter 8

12th Class Geography Chapter 8 निर्माण उद्योग objective question | Class 12th Geography chapter 8 objective question

12th Class Geography Chapter 8 निर्माण उद्योग objective question | Class 12th Geography chapter 8 objective question

भाग-B: भारत लोग और अर्थव्यवस्था

Chapter 8

निर्माण उद्योग

1. सलेम इस्पात उद्योग है— [2019A]

(A) तमिलनाडु में

(B) कर्नाटक में

(C) आन्ध्र प्रदेश में

(D) महाराष्ट्र में

Answer-A

 

2. इनमें से कौन औद्योगिक ज़िला है? [2020BM]

(A) पूर्णिया

(B) भोपाल

(C) कानपुर

(D) उपर्युक्त सभी

” collapse_text=”(C) कानपुर” ]Answer-C

 

3. ओडिशा का सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क अवस्थित है :[2020BM]

(A) भुवनेश्वर में

(B) पुरी में

(C) कटक में

(D) चिल्का में

Answer-A

 

4. भिलाई स्टील संयंत्र कोयला प्राप्त करता है: [2020BM]

(A) धनबाद से

(B) चेन्नई से 

(C) कोटा से

(D) कोरबा से

Answer-D
]

 

5. सूती कपड़ा उद्योग में सबसे अधिक उन्नत राज्य कौन है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) उत्तरप्रदेश

Answer-B

 

6. भारत में सबसे अधिक चीनी उत्पादन किस राज्य में होता है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) ध्यप्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

Answer-C

 

 

7. किस राज्य में गन्ने का पेराई-काल अपेक्षाकृत अधिक है?

(A) पंजाब

(B) उत्तरप्रदेश

(C) बिहार

(D) तमिलनाडु

Answer-D

 

8. सलेम संबंधित है

(A) लोहा-इस्पात उत्पादन से

(B) ताँबा उत्पादन से

(C) पेट्रोलियम उत्पादन से

(D) सोना उत्पादन से

Answer-A

 

9. विजयनगर इस्पात केंद्र किस राज्य में अवस्थित है? [2016A]

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

Answer-A

 

10. निम्नलिखित में कौन चीनी उद्योग के केंद्र है?

(A) मुम्बई

(B) बंगलोर

(C) कोयम्बटूर

(D) राउरकेला

Answer-C

 

11. निम्नलिखित में से कौन चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है? [2016A]

(A) महाराष्ट्र

(B) पंजाब

(C) उत्तर प्रदेश

(D) तमिलनाडु

Answer-C

 

12. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है – [2021A]

(A) कोलकाता-हावड़ा

(B) कोलकाता – मेदनीपुर

(C) कोलकाता-रिशरा

(D) कोलकाता-कोन नगर

Answer-A

 

 

13. भारत में सबसे पहले स्थापित की गई लौह-इस्पात कंपनी निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(A) भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी (इस्को)

(B) टाटा लौह एवं इस्पात कंपनी (टिस्को)

(C) विश्वेश्वरैया लौह तथा इस्पात कारखाना

(D) मैसूर लोहा तथा इस्पात कारखाना

Answer-B

 

 

14. शोलापुर किस उद्योग के लिए जाना जाता है?

(A) लोहा-इस्पात

(B) एल्युमिनियम

(C) सीमेंट

(D) सूती वस्त्र

Answer-D

 

15. किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक है?

(A) केरल

(B) बिहार

(C) गोवा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

16. किस नगर को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है ? [2017A]

(A) चेन्नई

(B) शोलापुर

(C) कोयम्बटूर

(D) अहमदाबाद

Answer-C

 

17. बिस्कुट उद्योग किस प्रकार के उद्योग से संबंधित है? [2015A]

(A) कुटीर

(B) उपभोक्ता

(C) वृहत

(D) प्राथमिक

Answer-B

 

18. बाह्यस्रोतीकरण सहायक है [2015A]

(A) दक्षता सुधारने में

(B) कीमतों को घटाने में

(C) विकासशील देशों में रोजगार बढ़ाने में

(D) इनमें से सभी

Answer-C

 

19. मोहाली साफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ स्थित है? [2016A]

(A) चंडीगढ़

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) झारखंड

(D) असम

Answer-A

 

20. मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ है? [2015A, 2021A]

(A) सिक्किम में

(B) कर्नाटक में

(C) आंध्र प्रदेश में

(D) तमिलनाडु में

Answer-B

 

21. निम्नलिखित में कौन लौह-इस्पात उद्योग के केंद्र हैं?

(A) झरिया

(B) राउरकेला

(C) रायपुर

(D) बीरमित्रपर

 

Answer-B

 

22. इनमें कहाँ स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद लोहा-इस्पात का कारखाना खुला?

(A) जमशेदपुर

(B) राउरकेला

(C) बर्नपुर

(D) कुल्टी

Answer-B

 

23. इनमें कौन लोहा-इस्पात कारखाना समुद्रतट पर स्थापित है?

(A) दुर्गापुर

(B) विशाखापत्तनम

(C) विजयनगर

(D) सलेम

Answer-B

 

24. तमिलनाडु में किस स्थान पर लोहा-इस्पात कारखाना स्थापित किया गया है?

(A) भद्रावती

(B) विशाखापत्तनम

(C) विजयनगर

(D) सलेम

Answer-C

 

25. इनमें कौन भारत का सबसे बड़ा लोहा-इस्पात कारखाना है?

(A) बोकारो

(B) भिलाई

(C) राउरकेला 

(D) दुर्गापुर

Answer-A

 

26. किस स्थान का लोहा – इस्पात कारखाना बाबाबूदन पहाड़ी से लौह-अयस्क प्राप्त करता है?

(A) राउरकेला

(B) भद्रावती

(C) भिलाई 

(D) सलेम

Answer-B

 

27. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(A) हुगली के सहारे जूट के कारखाने सस्ती जल यातायात की सुविधा के कारण स्थापित हुए

(B) चीनी, सूती वस्त्र एवं वनस्पति तेल उद्योग स्वच्छंद उद्योग है

(C) खनिज तेल एवं जलविद्युत् शक्ति के विकास ने उद्योगों की अवस्थिति कारक के रूप में कोयला शक्ति के महत्त्व को कम किया है

(D) पत्तन नगरों ने भारत में उद्योगों को आकर्षित किया है

Answer-B

 

28. मुंबई में पहला आधुनिक सूती वस्त्र कारखाना स्थापित किया गया, क्योंकि – [2020A]

(A) मुंबई एक पत्तन है

(B) मुंबई एक वित्तीय केंद्र था

(C) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

29. बोकारो इस्पात केंद्र है [2020A]

(A) मिश्रित क्षेत्र में

(B) निजी क्षेत्र में

(C) सार्वजनिक क्षेत्र में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

30. पहला आधुनिक सूती वस्त्र कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था? [2021BM]

(A) मुंबई

(B) पटना

(C) कानपुर

(D) गया

 

Answer-A

 

31. भिलाई इस्पात संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है? [2021BM]

(A) मध्य प्रदेश

(B) छत्तीसगढ़

(C) मणिपुर

(D) केरल

Answer-B

 

32. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों पर किसका नियंत्रण होता है? [2021BM ]

(A) एक व्यक्ति

(B) संयुक्त कंपनी

(C) सरकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

All Study Material of  Class 12th Geography (भूगोल)

Here, In this post, We are going to cover All the chapters of class 12 Geography (भूगोल). Here we will discuss all the questions of Geography (भूगोल) whether it is objective paper subjective one by one in hindi.

 

 S.N Geography Class 12th
 1  मानव भूगोल – प्रकृति एवं विषय क्षेत्र 
 2 विश्व जनसंखयाँ – वितरण , घनत्व और वृद्धि 
 3 जनसंखयाँ संघटन  
 4 मानव विकास  
5 प्राथमिक क्रियाएँ
 6 द्वितीय  क्रियाएँ  
7 तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप  
8 परिवहन एवं संचार  
9 अंतरष्ट्रिय व्यापार 
10 मानव वस्तियाँ  
1 जनसंखयाँ : वितरण , घनत्व , वृद्धि एवं संघटन  
2 प्रवास – प्रकार , कारण  और परिणाम  
3 मानव विकास  
4 मानव वस्तियाँ  
5 भू – संसाधन तथा कृषि  
6 जल संसाधन  
7 खनिज तथा ऊर्जा संसाधन  
8 निर्माण उद्योग  
9 भारत के संदर्भ में नियोजन और सटतपोशनिय विकास  
10 परिवहन तथा संचार  
11 अंतरस्त्रिय व्यापार  
12 भोगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ  

12th Class Geography Chapter 8

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

12th Class Geography Chapter 8,  geography ka vvi question, geography ka objective 12th class, geography ka objective 12th, geography ka objective 12th ka, geography ka objective question 12th ka, geography ka objective question 12th class ka, geography 12th ka objective, 12th ka geography ka objective question, class 12 ka geography ka objective question, 12 class ka geography ka objective question, geography ka subjective question, 12 class ka geography ka objective.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page