Geography Model Paper 2022 Pdf Download

Geography Model Paper 2022 Pdf Download Set-8 || Bihar Board Solution Class 12 Geography

Geography Model Paper 2022 Pdf Download

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी इतिहास का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 35 प्रश्नों का उत्तर दें ।

 35 x 1 = 35

Model Set-8

1. सूती कपड़ा उद्योग में सबसे अधिक उन्नतराज्य कौन है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) उत्तरप्रदेश

Answer-B

 

2. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है? [2020A]

(A) कृष्णा बेसिन

(B) गोदावरी बेसिन

(C) तापी बेसिन

(D) नर्मदा बेसिन

Answer-C

 

3. जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त किसने दिया?

(A) मार्शल

(B) अमर्त्य सेन

(C) नोएस्टीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

4. निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्तन काकारक नहीं है? [2016A]

(A) प्रवास

(B) आवास

(C) जन्म

(D) मृत्यु

Answer-B

 

5. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है – [2016A]

(A) प्रवास के लिए

(B) भू-निम्नीकरण के लिए

(C) वायु प्रदूषण के लिए

(D) गंदी बस्तियों के लिए

Answer-A

 

6. निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानान्तरण का अपकर्ष कारक नहीं है? (2018A. 2021A]

(A) रहन-सहन की निम्न दशाएँ

(B) रहन-सहन की अच्छी दशाएँ

(C) शांति एवं स्थायित्व

(D) अनुकूल जलवायु

Answer-A

 

7. हथकरघा उद्योग है. [2021A]

(A) आधारभूत उद्योग

(B) कुटीर उद्योग

(C) स्वच्छंद उद्योग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

8. भाखड़ा-नांगल परियोजना अवस्थित है [2021BM ]

(A) सतलज नदी पर

(B) ब्यास नदी पर

(C) गंगा नदी पर

(D) नर्मदा नदी पर

Answer-A

 

9. गोदावरी बेसिन कहाँ है? (2021BM]

(A) उत्तर भारत में

(B) पूर्वी भारत में

(C) दक्षिण भारत में

(D) पश्चिमी भारत में

Answer-C

 

10. उत्तर भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत कौन है? [2017A, 2021A]

(A) नहर

(B) नलकूप

(C) तालाब

(D) इनमें सेकोई नहीं

Answer-A

 

11. दक्षिण भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत कौन है? [2021A]

(A) नहर

(B) नलकूप

(C) तालाब

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

12. ऑपरेशन फ्लड संबंधित है – [2021BM]

(A) गेहूँ से

(B) नारियल से

(C) कपास से

(D) दूध से

Answer-D

 

13. मेगा नगर की जनसंख्या कितनी होती है? [2014A]

(A) 10 लाख अधिक

(B) 50 लाख से

(C) 50 लाख कम

(D) 1 लाख

Answer-B

 

  1. 14. निम्नलिखित में से किस देश में भारतीयअप्रवासियों की संख्या कम है?

(A) सूरीनाम

(B) मॉरीशस

(C) फिजी

(D) न्यूजीलैंड

Answer-D

 

  1. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें शिक्षितों काप्रतिशत सर्वाधिक है?

(A) आंध्रप्रदेश

(B) हरियाणा

(C) केरल

(D) उत्तराखंड

Answer-C

 

  1. किस नगरीय क्षेत्र में प्रवासी जनसंख्या का अंशसर्वाधिक है?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) चेन्नई

(D) कोलकाता

Answer-A

 

  1. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक जनसंख्या वाला मेगानगर है? [2018A, 2021A]

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) कोलकाता.

(D) चेन्नई

Answer-A

Geography Model Paper 2022 Pdf Download

  1. इनमें कौन नगर सबसे बाद में बसाया गया है?

(A) अदीस अबाबा

(B) चंडीगढ़।

(C) केनबरा

(D) जोहांसबर्ग

Answer-B

 

  1. भारत में सिंचाई का साधन है— [2021BM]

(A) तालाब

(B) कुआँ

(C) नहर

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. कौन राज्य सूर्यमुखी का अग्रणी उत्पादक है? [2021BM|

(A) कर्नाटक

(B) आंध्रप्रदेश

(C) तेलंगाना

(D) इनमें से सभी

Answer-A

 

  1. इनमें से कौन एक प्राचीन नगर है?( 2021 BM]

(A) नालंदा

(B) चंडीगढ़

(C) बरौनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. भारत में ग्रामीण अधिवासों के प्रकारों की कुल संख्या कितनी है? [2021BM]

(A) 4

(B) 2

(C) 8

(D) 14

Answer-A

 

  1. इन शहरों में कौन पश्चिमी भारत में अवस्थित है? [2021BM]

(A) राजकोट

(B) धनबाद

(C) पुरी

(D) इनमें से सभी

Answer-A

 

  1. 24. भारत विभाजन से किस फसल का प्रमुखउत्पादन क्षेत्र हमारे हाथ से जाता रहा?

(A) धान

(B) गेहूँ

(C) कपास

(D) जूट

Answer-C

 

  1. इनमें कपास का महत्त्वपूर्ण उत्पादक कौन नहीं है?

(A) महाराष्ट्र

(B) उड़ीसा

(C) गुजरात

(D) पंजाब

Answer-B

 

  1. निम्नलिखित राज्यों में कौन कपास उत्पादक नहींहै? [2018A]

(A) आंध्र प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) हरियाणा

(D) छत्तीसगढ़

Answer-C

 

  1. इनमें से किस राज्य में प्रति हेक्टेयर चावल का उत्पादन सर्वाधिक है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

Answer-B

  1. निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक निर्मित किया? [2018A]

(A) रेटजेल

(B) प्रो० अमर्त्य सेन

(C) डॉ० महबूब उल हक

(D) अरूनभा घोष

Answer-C

 

  1. 29. सऊदी अरब में किस दिशा के क्षेत्र में घनी आबादी प्राचीन काल से ही है?

(A) पूर्वी

(B) पश्चिमी

(C) उत्तरी

(D) दक्षिणी

Answer-B

 

  1. निम्नलिखित में किस वर्ष के आसपास विकसितऔर विकासशील देशों में नगरीय जनसंख्या लगभग बराबर थी?

(A) 1950

(B) 1970

(C) 2000

(D) 2007

Answer-B

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तथ्य नहीं है?

(A) विगत 500 वर्षों में मानव जनसंख्या 10 गुना से अधिक बढ़ी है।

(B) विश्व जनसंख्या में प्रतिवर्ष 8 करोड़ लोग जुड़ जाते हैं|

(C) 5 अरब से 6 अरब तक बढ़ने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे

(D) जनांकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती है

Answer-D

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्यावाला क्षेत्र नहीं है?

(A) ध्रुवीय प्रदेश

(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया

(D) अटाकामा

Answer-C

 

  1. किस प्रकार की बस्ती सड़क, नदी और नहर केकिनारे पायी जाती हैं? [2018A]

(A) वृत्ताकार

(B) रेखीय

(C) वर्गाकार

(D) चौक पट्टी

Answer-D

 

  1. मानव विकास सूचकांक (2005) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत को निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी?

(A) 126

(B) 127

(C) 128

(D) 129

Answer-B

 

  1. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों से किसकी कोटि उच्चतम है? [2015A, 2020A]

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) पंजाब

(D) हरियाणा

Answer-B

 

  1. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक मेंस्त्री साक्षरता निम्नतम है?

(A) जम्मू और कश्मीर

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) झारखण्ड

(D) बिहार

Answer-D

 

  1. भारत के चार महानगरों को जोड़नेवाली सड़क है [2012A, 2015A]

(A) सीमांत मार्ग

(B) ट्रांस-मेट्रो सड़क

(C) एक्सप्रेस-वे

(D) स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग

Answer-D

 

  1. भार के विचार से किस पदार्थ का परिवहन सबसे अधिक होता है?

(A) कोयला

(B) खाद्यान्न

(C) लौह-अयस्क

(D) इस्पात

Answer-A

 

  1. किस नगर में रेलगाड़ी जमीन के अंदर सुरंग में चलती है?

(A) हैदराबाद

(B) मुंबई

(C) कोलकाता

(D) चेन्नई

Answer-C

 

  1. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में सड़कों का घनत्व अधिक है? [2020BM]]

(A) आंध्रप्रदेश

(B) मध्यप्रदेश

(C) केरल

(D) उत्तरप्रदेश

Answer-C

 

  1. गिरमिट एक्ट संबंधित है

(A) जनसंख्या नियंत्रण से

(B) जनसंख्या वृद्धि से

(C) भारतीय अप्रवास से

(D) भारतीय उत्प्रवास से

Answer-D

Geography Model Paper 2022 Pdf Download

  1. निम्नलिखित में कौन बागबानी फसल नहीं है ? [2017A]

(A) रबड़

(B) चाय

(C) कॉफी

(D) मक्का

Answer-D

 

  1. निम्नलिखित में कौन एक रेशधर फसल नहीं है? [2013A]

(A) कपास

(B) कॉफी

(C) मेस्टा

(D) जूट

Answer-C

 

  1. भारत की जनगणना में प्रवास की गणना किसआधार पर की जाती है?

(A) जन्म का स्थान

(B) पिछले निवास का स्थान

(C) इनमें से दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. निम्नलिखित में से किस राज्य से उत्प्रवासियों की संख्या सर्वाधिक है?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश

Answer-B

 

  1. भारत में स्त्रियों का प्रवास किस धारा मेंसर्वाधिक होता है?

(A) ग्रामीण से ग्रामीण

(B) ग्रामीण से नगरीय

(C) नगरीय से ग्रामीण

(D) नगरीय से नगरीय

Answer-A

 

  1. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में ग्रामीण आबादी है—[2021BM]

(A) 10%

(B) 45%

(C) 69%

(D) 85%

Answer-C

 

  1. भील जनजाति मुख्यत: केन्द्रित है-(2021BM)

(A) भोजपुर जिला में

(B) झाबुआ जिला में

(C) चंबा जिला में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. निम्नलिखित में किस प्रतिरूप की बस्ती नदी के किनारे महत्वपूर्ण है? [2021A]

(A) वृताकार

(B) वर्गाकार

(C) रेखीय

(D) चौक पट्टी

Answer-C

 

  1. तेलंगाना राज्य की राजधानी है [2017A]

(A) विजयवाड़ा

(B) हैदराबाद

(C) विशाखापत्तनम

(D) इनमें कोई नहीं .

Answer-B

 

51. इनमें कौन व्यापारिक अन्न कृषि से संबंधित है?(2021BM)

(A) गेहूँ

(B) जौ

(C) राई

(D) इनमें से सभी

Answer-A

 

52. इन कोयला क्षेत्रों में कौन जर्मनी में है ? (2021BM)

(A) तालचर

(B) रूर

(C) अप्लेशियन

(D) इनमें से सभी

Answer-B

 

53. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है ? (2018A]

(A) गेहूँ

(B) कोको

(C) मक्का

(D) राई

Answer-B

 

54. भरमौर जिला है [2021BM]

(A) हिमाचल प्रदेश में

(B) बिहार में

(C) केरल में

(D) राजस्थान में

Answer-A

 

55. सिंचित क्षेत्रों में मृदा निम्नीकरण का मुख्यकारण है – [2019A, 2021A]

(A) वायु अपरदन

(B) अवनालिक अपरदन

(C) सिल्ट का जमाव

(D) मृदा लवणता

Answer-D

 

56. मुंबई में पहला आधुनिक सूती वस्त्र कारखाना स्थापित किया गया, क्योंकि – [2020A]

(A) मुंबई एक पत्तन है

(B) मुंबई एक वित्तीय केंद्र था

(C) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

57. बोकारो इस्पात केंद्र है [2020A]

(A) मिश्रित क्षेत्र में

(B) निजी क्षेत्र में

(C) सार्वजनिक क्षेत्र में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

58. पहला आधुनिक सूती वस्त्र कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था? [2021BM]

(A) मुंबई

(B) पटना

(C) कानपुर

(D) गया

Answer-A

 

59. भिलाई इस्पात संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है? [2021BM]

(A) मध्य प्रदेश

(B) छत्तीसगढ़

(C) मणिपुर

(D) केरल

Answer-B

 

60. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों पर किसका नियंत्रणहोता है? [2021BM ]

(A) एक व्यक्ति

(B) संयुक्त कंपनी

(C) सरकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

61. इनमें से कौन उत्तर भारत में रबी की फसल है?

(A) गेहूँ

(B) कपास

(C) बाजरा

(D) मक्का

Answer-A

 

62. काफी उत्पादक राज्य है :

(A) कर्नाटक

(B) बिहार

(C) ओडिशा

(D) पंजाब

Answer-A

 

63. भारत में हरित क्रांति का सूत्रपात कब हुआ?

(A) 1947

(B) 1950-51

(C) 1967-68

(D) 1997-98

Answer-C

 

64. SFDA किस संदर्भ में वर्णित है?

(A) वनरोपण

(B) सीमांत किसान विकास

(C) लघुकृषक विकास

(D) नहर प्रणाली

Answer-C

 

65. इनमें कौन क्षेत्र सूखा संभावी क्षेत्र है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) उत्तरप्रदेश

(C) गुजरात

(D) उत्तराखंड

Answer-C

 

66. घन किमी० में दी गई निम्नलिखितसंख्याओं मेंसे कौन-सी संख्या भारत में कुल वार्षिक वर्षा दर्शाती है?

(A) 2,000

(B) 4,000

(C) 3,000

(D) 5.000

Answer-B

 

67. सलेम इस्पात उद्योग है— [2019A]

(A) तमिलनाडु में

(B) कर्नाटक में

(C) आन्ध्र प्रदेश में

(D) महाराष्ट्र में

Answer-A

 

68. इनमें से कौन औद्योगिक ज़िला है? [2020BM]

(A) पूर्णिया

(B) भोपाल

(C) कानपुर

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-C

 

69. ओडिशा का सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क अवस्थितहै :[2020BM]

(A) भुवनेश्वर में

(B) पुरी में

(C) कटक में

(D) चिल्का में

Answer-A

 

70. भिलाई स्टील संयंत्र कोयला प्राप्त करता है: [2020BM]

(A) धनबाद से

(B) चेन्नई से

(C) कोटा से

(D) कोरबा से

Answer-D

 

All Study Material of  Class 12th Geography (भूगोल)

Here, In this post, We are going to cover All the chapters of class 12 Geography (भूगोल). Here we will discuss all the questions of Geography (भूगोल) whether it is objective paper subjective one by one in hindi.

 S.N Geography Class 12th
 1  मानव भूगोल – प्रकृति एवं विषय क्षेत्र 
 2 विश्व जनसंखयाँ – वितरण , घनत्व और वृद्धि 
 3 जनसंखयाँ संघटन  
 4 मानव विकास  
5 प्राथमिक क्रियाएँ
 6 द्वितीय  क्रियाएँ  
7 तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप  
8 परिवहन एवं संचार  
9 अंतरष्ट्रिय व्यापार 
10 मानव वस्तियाँ  
1 जनसंखयाँ : वितरण , घनत्व , वृद्धि एवं संघटन  
2 प्रवास – प्रकार , कारण  और परिणाम  
3 मानव विकास  
4 मानव वस्तियाँ  
5 भू – संसाधन तथा कृषि  
6 जल संसाधन  
7 खनिज तथा ऊर्जा संसाधन  
8 निर्माण उद्योग  
9 भारत के संदर्भ में नियोजन और सटतपोशनिय विकास  
10 परिवहन तथा संचार  
11 अंतरस्त्रिय व्यापार  
12 भोगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ  
For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Bihar Board Geography Model Paper 2022 Pdf Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page