Bihar Board Model Paper With Answer Class 12th Arts PDf Download

Class 12th Hindi Model Paper 2022 Bihar Board Set-10 || Hindi Model Paper 2022 Class 12 Bihar Board

12th Hindi Model Paper 2022 Bihar Board

यहां, इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 बिहार बोर्ड के Hindi विषय का मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। इस पोस्ट में जितने भी प्रश्न है ये सभी आपके बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वूर्ण है, और अगर आप इन 10 Set को Solve कर लेते है तो सभी प्रश्न आपके परीक्षा में यही से आयेंगे, चलिए, शुरू करते हैं

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।

Set-10

1. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है?

(A) एकांकी 

(B) कहानी

(C) यात्रा संस्मरण

(D) ललित निबंध

 

2. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे? 

(A) प्रसाद युग 

(B) भारतेंदु युग

(C) द्विवेदी युग 

(D) स्वातंत्र्योत्तर युग

 

[ 3 ] जायसी थे –

[ A ] धनवान
[ B ] पहलवान
[ C ] फकीर
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 4 ] जायसी हिन्दी साहित्य की किस काव्य धारा से जुड़े थे।

[ A ] ज्ञानमार्गी शाखा
[ B ] प्रेममार्गी शाखा
[ C ] कृष्णमार्गी शाखा
[ D ] सगुण भक्ति काव्य

 

[ 5 ] जायसी की काव्य की भाषा कौन-सी थी ?

[ A ] खड़ी बोली
[ B ] ब्रज
[ C ] अवधी
[ D ] अरबी

 

6. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है? 

(A) विद्वतापूर्ण बात करना

(B) तर्कपूर्ण बात करना

(C) भीड़ से बात करना

(D) अवाक होकर अपने से बातचीत करना. 

 

7. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है? 

(A) तर्क 

(B) जिज्ञासा

(C) आत्मीयता 

(D) प्रवाहंपूर्ण भाषा

 

[ 8 ] ‘जन-जन का चेहरा एक’ शीर्षक कविता किसकी रचना है ?

[ A ] रघुवरी सहाय
[ B ] गजानन माधव मुक्तिबोध
[ C ] जयशंकर प्रसाद
[ D ] अशोक वाजपेयी

 

[ 9 ] गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कहा हुआ था ?

[ A ] बिहार
[ B ] दिल्ली
[ C ] छतीसगढ़
[ D ] पंजाब

 

10. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था-

(A) 23 जून, 1884 को

(B) 23 जून, 1844 को 

(C) 20 जुलाई, 1902 को

(D) 18 दिसम्बर, 1834 को

 

[ 11 ] जायसी के काव्य का मुख्य रस क्या है ?

[ A ] वात्सल्य रस
[ B ] श्रृंगार रस
[ C ] वीर रस
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 12 ] जायसी ने रत्नसेन तथा पदमावती की कथा को किस प्रकार जोड़ा है।

[ A ] प्रेम द्वारा
[ B ] भक्ति द्वारा
[ C ] रक्त रूप लेई द्वारा
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 13 ] जायसी ने रत्नसेन एवं पदमावती की कथा को किसके द्वारा सीचा –

[ A ] अपने आँसुओं से
[ B ] गंगाजल से
[ C ] जल से
[ D ] इनमें से किसी से नहीं

 

14. ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ किस शती के प्रमुख लेखक थे? 

(A) 15वीं सती 

(B) 16वीं सती

(C) 19वीं सती 

(D) 20वीं सती

 

15. गुलेरी जी ने कुल कितनी कहानियाँ लिखी?

(A) एक 

(B) दो

(C) तीन 

(D) चार 

 

[ 16 ] कृष्ण कहाँ बैठकर भोजन कर रहे है

[ A ] नंद की गोद में
[ B ] यशोदा की गोद में
[ C ] यमुना के किनारे
[ D ] कदम्ब के पेड़ पर

 

[ 17 ] प्रस्तुत प्रथम पद में कृष्ण को पिसको सूचना दी जाती है ?

[ A ] रात्रि होने की
[ B ] दोपहर होने की
[ C ] भोर होने की
[ D ] इनमें किसी की नहीं

 

[ 18 ] मुक्तिबोध ने किस विश्वविद्यालय से एम०ए० किया ?

[ A ] दिल्ली विश्वविद्यालय
[ B ] इलाहाबाद विश्वविद्यालय
[ C ] रॉची विश्वविद्यालय
[ D ] नागपुर विश्वविद्यालय

 

[ 19 ] मुक्तिबोध ने नागपुर से निकलनेवाली किस पत्र का सम्पादन किया ?

[ A ] सरस्वती
[ B ] आजादी
[ C ] नया खून
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 20 ] सूरदास किस चीज की भूख है ?

[ A ] कृष्ण की जूठन की
[ B ] प्रेम की
[ C ] काव्य रचना की
[ D ] इनमे से कोई नहीं

 

  1. 21. ‘उसने कहा था कहानी का नायक है-

(A) लहना सिंह 

(B) बोधा सिंह

(C) बजीरा सिंह 

(D) हजारा सिंह

 

  1. निम्न में से कौन-सी रचना गुलेरी जी की नहीं है? 

(A) सुखमय जीवन 

(B) बुद्धू का काँटा 

(C) उसने कहा था 

(D) हारे को हरिनाम

 

[ 23 ] सूरदास की अनुमानित जन्म तिथि क्या है ?

[ A ] 1475 ई०
[ B ] 1475 ई०
[ C ] 1480 ई०
[ D ] 1482 ई०

 

  1. ‘उसने कहा था’ कहानी है

(A) युद्ध की कहानी

(B) दिव्य-प्रेम की कहानी 

(C) प्रेम पर बलिदान होने की कहानी

(D) इनमें से सभी 

 

  1. किस अस्पताल में ‘दिनकर’ का निधन हुआ था? 

(A) अपोलो अस्पताल

(B) श्रीराम नर्सिंग होम

(C) पी०एम०सी०एच०, पटना

(D) विलिंगडन नर्सिंग होम

12th Hindi Model Paper 2022 Bihar Board

  1. जयप्रकाश नारायण को किसका दलाल कहा गया? 

(A) रूस 

(B) ब्रिटेन

(C) जापान 

(D) अमेरिका 

 

[ 27, तुलसीदास किस शाखा के कवि है ?

[ A ] राममार्गी
[ B ] कृष्णमार्गी
[ C ] प्रेममार्गी
[ D ] ज्ञानमार्गी

 

[ 28 ] दूसरे पद में तुलसी ने अपना परिचय किस रूप में दिया है ?

[ A ] निर्बल के रूप में
[ B ] दाता के रूप में
[ C ] भिखारी के रूप में
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

  1. जयप्रकाश नारायण के स्वास्थ्य पर निगरानी रखनेवाले डॉक्टर कानाम था –

(A) डॉ० रहमान 

(B) डॉ० इरफान

(C) डॉ० मकबूल 

(D) डॉ० एजाज

 

[ 30 ] मुक्तिबोध ने दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगाँव में प्राध्यापक के पद पर कब से काम करना प्रारम्भ किया ?

[ A ] 1956 ई० से
[ B ] 1958 ई० से
[ C ] 1960 ई० से
[ D ] 1962 ई० से

 

[ 31 ] मुक्तिबोध ने नागपुर के प्रकाशन तथा सूचना विभाग में किस रूप से नौकरी की ?

[ A ] पत्रकार के रूप में
[ B ] संवाददाता के रूप में
[ C ] संपादक के रूप में
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

  1. जयप्रकाश जी को किसका भाषण सुनकर अमेरिका जाने की प्रेरणामिली ?

(A) स्वामी रामतीर्थ

(B) स्वामी सत्यदेव 

(C) स्वामी विवेकानंद

(D) स्वामी सहजानंद 

 

  1. फ्री प्रेस के मालिक कौन थे ?

(A) आत्मानंदजी 

(B) शिवानंद गोस्वामी

(C) सदानंद जी का 

(D) शारदानंद गुप्त

 

[ 34 ] तुलसीदास को किस चीज की भूख है ?

[ A ] यश की
[ B ] भक्ति की
[ C ] धन की
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 35 ] तुलसीदास के पठित पद किस भाषा में है ?

[ A ] मैथिली
[ B ] बज्रभाषा
[ C ] खड़ी-बोली
[ D ] अवधि

 

  1. दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था? 

(A) समस्तीपुर 

(B) बेगूसराय

(C) पटना 

(D) भोजपुरी

 

  1. अर्धनारीश्वर में किस गुण का समन्वय है? 

(A) नारी के 

(B) पुरुष के

(C) नारी और पुरुष दोनों के

(D) इनमें कोई नहीं

 

  1. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक कौन-सी है? 

(A) कुरुक्षेत्र 

(B) हुंकार

(C) रसवंती 

(D) प्रणभंग 

 

[ 39 ] किसकी कविता को सुनकर कवि नाभादास सिर झुका लेते हैं ?

[ A ] सूरदास की
[ B ] कबीरदास की
[ C ] तुलसीदास की
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 40 ] कौन सी रचना नाभादास ] की है ?

[ A ] सूरसागर
[ B ] भक्तकाल
[ C ] बिहारी सतसई
[ D ] बीजक

 

  1. दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई? 

(A) छात्र सहोदर 

(B) छात्र पत्रिका

(C) छात्र मित्र 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. अज्ञेय मूलतः क्या है? 

(A) निबन्धकार 

(B) उपन्यासकार

(C) कहानीकारक 

(D) व्यंग्यकार 

 

[ 43 ] कबीर किसमें भेद नहीं करते है ?

[ A ] अमीर-गरीब में
[ B ] अच्छे-बुरे में
[ C ] गोरे-काले में
[ D ] हिन्दू-मुसलमान में

 

 

  1. अज्ञेय जी ने इन्टर कहाँ से किया था?

(A) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से

(B) पंजाब कॉलेज से 

(C) फोरमन कॉलेज से

(D) इनमें से कहीं से नहीं

 

  1. अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई? 

(A) 1920 में 

(B) 1924 में

(C) 1928 में 

(D) 1932 में

 

[ 46 ] काशी में कितने वर्षों तक रहकर तुलसीदास ने शिक्षा प्राप्त की ?

[ A ] दस वर्षों तक
[ B ] पंद्रह वर्षों तक
[ C ] बीस वर्षों तक
[ D ] पच्चीस वर्षों तक

[ 47 ] “रामचरितमानस’ किसकी रचना है ?

[ A ] सूरदास
[ B ] तुलसीदास
[ C ] कबीरदास
[ D ] नाभादास

 

  1. महेश्वर की पत्नी का नाम क्या है? 

(A) मालती . 

(B) लालती

(C) प्रभावती 

(D) कलावती 

 

  1. अज्ञेय जी की कौन-सी कहानी ‘गैंग्रीन’ शीर्षक नाम से प्रसिद्ध है? 

(A) छोड़ा हुआ रास्ता

(B) विपथगा 

(C) ये तेरे प्रतिरूप

(D) रोज

 

  1. भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह तथा चाचा अजीत सिंहकिसके सहयोगी थे? 

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) लाला लाजपत राय

(C) विपिन चन्द्र पाल

(D) इनमें किसी के नहीं

 

  1. भगत सिंह ने अपने नेतृत्व में पंजाब में ‘नौजवान भारत सभा’ का गठन कब किया?

(A) 1923 ई० में 

(B) 1924 ई० में

(C) 1925 ई० में 

(D) 1926 ई० में

 

  1. भगत सिंह ने चन्द्रशेखर आजाद’ के साथ मिलकर किस संघ कागठन किया?

(A) स्वराज्य पार्टी

(B) स्वतंत्र पार्टी

(C) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक पार्टी

(D) इनमें से कोई नहीं 

 

  1. भगत सिंह किस उम्र में क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हुए? 

(A) 10 वर्ष 

(B) 12 वर्ष

(C) 15 वर्ष 

(D) 20 वर्ष 

 

  1. “रामपुरवा’ कहाँ है? 

(A) भितिहरवा के पास 

(B) नवगछिया के पास 

(C) राँची के पास

(D) इलाहाबाद के पास

12th Hindi Model Paper 2022 Bihar Board

  1. ‘गाँधीजी’ को महुए के पेड़ के नीचे किसने जगह दी? 

(A) मुखिया ने 

(B) ग्रामीण ने

(C) मठ के महंत ने

(D) उनके भाई ने

 

  1. गाँधीजी की झोपड़ी को ……….. ने जला दिया था।

(A) ग्रामीणों 

(B) युवकों

(C) एमन साहब के कर्मचारियों

(D) छात्रों 

 

  1. ‘बहुजन-सम्प्रेषण के माध्यम’ पुस्तक किसने लिखी है? 

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) जगदीशचंद्र माथुर

(C) मलयज 

(D) मोहन राकेश

 

  1. निम्नलिखित में कौन-सी रचना जगदीशचन्द्र माथुर की है? 

(A) सिपाही की माँ

(B) जूठन 

(C) ओ सदानीरा

(D) तिरिछ 

 

[ 59 ] रघुवीर सहाय ने कौन-सी कविता लिखी है ?

[ A ] पुत्र वियोग
[ B ] गाँव का घर
[ C ] अधिनायक
[ D ] जन-जन का चेहरा

 

[ 60 ] ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता किस तरह की कविता है ?

[ A ] हास्य प्रधान
[ B ] व्यंग्य प्रधान
[ C ] रोमांस प्रधान
[ D ] वीर रस प्रधान

 

  1. रंगून कहाँ है? 

(A) नेपाल में 

(B) वर्मा में

(C) जापान में 

(D) चीन में 

 

  1. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है-

(A) उत्तर प्रियदर्शी

(B) पहला राजा 

(C) सत्य हरिश्चंद्र

(D) आषाढ़ का एक दिन

 

  1. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के लेखक कौन है?या, ‘सिपाही की माँ’ के रचनाकार है

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) मोहन राकेश

(C) नामवर सिंह 

(D) उदय प्रकाश 

 

[ 64 ] रघुवीर सहाय किस काल के कवि है ?

[ A ] आधुनिक काल
[ B ] रीतिकाल
[ C ] आदिकाल
[ D ] छायावाद

 

[ 65 ] रघुवीर सहाय का जन्म कहाँ हुआ था ?

[ A ] आगरा, उत्तरप्रदेश
[ B ] इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
[ C ] कानपुर, उत्तरप्रदेश
[ D ] लखनऊ, उत्तर प्रदेश

 

[ 66 ] रघुवीर सहाय ने एम०ए० किस विश्वविद्यालय से किया था ?

[ A ] दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
[ B ] लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
[ C ] इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
[ D ] कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर

 

  1. “विशनी’ किस एकांकी की पात्रा है? 

(A) पैर तले की जमीन

(B) लहरों के राजहंस

(C) आधे अधूरे 

(D) सिपाही की माँ

 

  1. मानक की माँ का नाम क्या है? 

(A) कुंती

(B) मुन्नी 

(C) बिशनी 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. नामवर सिंह ने बी०ए० तथा एम०ए० की शिक्षा कहा से प्राप्त की? 

(A) जे०एन०यू० 

(B) डी० यू०

(C) बी०एच०यू० 

(D) इनमें से कहीं नहीं

 

  1. प्रगीत कैसा काव्य है? 

(A) गीत काव्य

(B) आत्मपरक काव्य

(C) प्रबन्ध काव्य 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. “दुनिया को हाथ की तरह गर्म और सुन्दर होना चाहिए।’ यह किसकवि की कविता का अंश है?

(A) केदारनाथ सिंह

(B) जयशंकर प्रसाद 

(C) सुभद्रा कुमारी चौहान

(D) शमशेर बहादुर सिंह

 

  1. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के काव्य सिद्धान्त का आदर्श कौन-साकाव्य है?

(A) गीति काव्य 

(B) मुक्तक काव्य

(C) प्रबंध काव्य 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘सहर्ष स्वीकारा हे’ कविता के रचयिता कौन हैं? 

(A) नागार्जुन 

(B) मुक्ति बोध

(C) केदारनाथ सिंह

(D) त्रिलोचन

12th Hindi Model Paper 2022 Bihar Board

  1. ओमप्रकाश वाल्मीकि को निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार नहींमिला है? 

(A) डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार

(B) परिवेश सम्मान

(C) जयश्री सम्मान

(D) भारत रत्न 

 

  1. निम्नलिखित में से किस नाट्य संस्था की स्थापना ओमप्रकाशवाल्मीकि ने की?

(A) भारत मंडल 

(B) मेघदूत

(C) राजदूत 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. स्कूल हेडमास्टर का नाम क्या था? 

(A) कालीराम 

(B) खुशीराम

(C) धनीराम 

(D) मनीराम

 

77. निम्नलिखित में से कौन-सी मलयज की आलोचना है? 

(A) रस सिद्धांत 

(B) भाषा विज्ञान

(C) कविता परिचय 

(D) कविता से साक्षात्कार 

 

78. मलयज मन कूड़ा किसे कहते हैं? 

(A) डायरी 

(B) संस्मरण

(C) आत्मकथा 

(D) रिपार्ताज

 

79. मलयज किस कर्म के बिना मानवीयता को अधूरी मानते हैं? 

(A) आत्मपरक कर्म

(B) रचनात्मक कर्म

(C) श्रेयकर्म 

(D) प्रेयकर्म

 

80. मलयज का मूल नाम क्या था? 

(A) भरतजी श्रीवास्तव

(B) रामजी श्रीवास्तव 

(C) राम सक्सेना

(D) त्रिलोकी नाथ

 

81. पेड़ किसलिए काटे जा रहे थे? 

(A) घर बनाने के लिए

(B) ईंधन के लिए 

(C) बेचने के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

 

84. ‘मैं संयत हूँ, ….. पानी ठंडा’ किसके लिए कहा है? 

(A) लेखक ने स्वयं अपने लिए

(B) अपने मित्र के लिए

(C) अपने पिता के लिए

(D) अपने परिचित के लिए: 

 

83. उदय प्रकाश जी का जन्म कब हुआ था? 

(A) 2 जनवरी, 1952 

(B) 1 जनवरी, 1952 

(C) 1 जनवरी, 1942

(D) 2 जनवरी, 1942

 

[ 84 ] नाभादास किसके समकालीन थे ?

[ A ] कबीरदास
[ B ] सूरदास
[ C ] तुलसीदास
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 85 ] नाभादास का जन्म कब हुआ था ?

[ A ] 1550 ई० में
[ B ] 1570 ई० में [ अनुमानित ]
[ C ] 1560 ई० में
[ D ] 1565 ई० में

 

[ 86 ] किसकी कविता को सुनकर कवि नाभादास सिर झुका लेते हैं ?

[ A ] सूरदास की
[ B ] कबीरदास की
[ C ] तुलसीदास की
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

  1. उदय प्रकाश ने किस पत्रिका के संपादन विभाग में काम किया? 

(A) दिनमान 

(B) प्रदीप

(C) इंडिया टुडे 

(D) गीतिका

 

  1. “तिरिछ’ किसका पर्याय बनकर उभरा है? 

(A) आतंक का 

(B) शांति का

(C) सद्भावना का

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी उदय प्रकाश जी की कहानी नहीं है

(A) दरियाई घोड़ा 

(B) पीली छतरी वाली लड़की

(C) मेंगोसिल 

(D) पूस की रात

 

  1. जे. कृष्णमूर्ति का जन्म किस दिन हुआ? 

(A) 12 मार्च, 1895

(B) 12 मई, 1896 

(C) 12 मई, 1895

(D) 17 मई, 1895

 

  1. लेखक के अनुसार कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर लेने से कहीं ज्यादाकठिन क्या है?

(A) जीवन को जीना 

(B) जीवन में उन्नति करना 

(C) जीवन को खुशी से जीना

(D) जीवन को समझना 

 

  1. शिक्षा का क्या कार्य है? 

(A) धन की प्राप्ति में मदद करना

(B) कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण करने में मदद करना 

(C) संपूर्ण जीवन को प्रक्रिया को समझने में मदद करना ।

(D) खुशहाल जीवन जीने में मदद करना 

 

  1. आप कब मेघावी नहीं हो सकते हैं? 

(A) प्रयास न करने पर

(B) गलत कार्य करने पर 

(C) खुश होने पर 

(D) भयभीत होने पर

 

  1. साम्यवादी किससे लड़ रहा है? 

(A) पूँजीवादी 

(B) समाजवादी

(C) सत्तावादी 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. मानव के विचारों, संबंधों और प्रेम को कौन नष्ट कर देता है? 

(A) अपनापन 

(B) भय

(C) खुशी 

(D) उत्साह 

 

[ 96 ] शमशेर बहादुर सिंह की ‘प्रतिनिधि कविताएँ’ नामक काव्य कृति का सम्पादन किसने किया है ?

[ A ] डॉ० काशीनाथ सिंह
[ B ] डॉ० दूधनाथ सिंह
[ C ] डॉ० नामवर सिंह
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 97 ] उषा का जादू कब टूट जाता है ?

[ A ] सूर्योदय होने पर
[ B ] दोपहर होने पर
[ C ] अंधेरा होने पर
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

98. लेखक के अनुसार संपूर्ण विश्व किस ओर अग्रसर हो रहा है? 

(A) नाश की ओर

(B) विकास की ओर 

(C) प्रतिस्पर्धा की ओर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

[ 99, तुलसीदास किस शाखा के कवि है ?

[ A ] राममार्गी
[ B ] कृष्णमार्गी
[ C ] प्रेममार्गी
[ D ] ज्ञानमार्गी

 

[ 100 ] दूसरे पद में तुलसी ने अपना परिचय किस रूप में दिया है ?

[ A ] निर्बल के रूप में
[ B ] दाता के रूप में
[ C ] भिखारी के रूप में
[ D ] इनमें से कोई नहीं

ANSWER

hindi vvi question, hindi ka vvi question, hindi ka objective question vvi, hindi model paper 2022 class 12, hindi model paper 2022 class 12 bihar board, hindi model paper 2022 class 12 bihar board solution, hindi model paper 2022 class 12 pdf, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download in hindi, hindi model paper class 12, hindi model paper class 12th 2022, hindi model paper class 12 2022, hindi sample paper class 12 2022 with solution, hindi ka model paper class 12, Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022

Bihar Board Class 12th Hindi 100 marks Complete Material Chapter Wise

Hello Dear! अगर आप कम समय में अच्छी तैयारी करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े || बिहार बोर्ड हिंदी की सभी विषय Chapter Wise

 S.N Hindi Class  12th  Solution
 1 बातचीत 
 2  उसने कहा था    
 3 सम्पूर्ण क्रांति 
 4  अर्धनारीश्वर  
5 रोज़ 
 6 एक लेख और एक पत्र 
7 ओ सदानीरा
8 सिपाही की माँ  
9 प्रगीत और समाज  
10 जूठन  
11 हंसते हुए मेरा अकेलापन  
12 तिरिछ 
13 शिक्षा  
1 करबक  
2 सूरदास के पद 
3 तुलसीदास के पद  
4 छप्पय  
5 कवित्त  
6 तुमुल कोलाहल कलह में  
7 पुत्र वियोग  
8 उषा  
9 जन-जन का चेहरा एक 
10 अधिनायक  
11 प्यारे नन्हे बेटे को  
12 हार जीत  
13 गाँव का घर  

 

bihar board hindi 100 marks class 12 all chapters complete || bihar board hindi 100 marks objective questions || digant hindi book bihar board || class 12 bihar board hindi objective question || hindi 100 marks model paper || hindi class 12 all objective questions || bihar board 12th hindi digant book chapter-wise questions answer ||

 

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

 

hindi vvi question, hindi ka vvi question, hindi ka objective question vvi, hindi model paper 2022 class 12, hindi model paper 2022 class 12 bihar board, hindi model paper 2022 class 12 bihar board solution, hindi model paper 2022 class 12 pdf, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download in hindi, hindi model paper class 12, hindi model paper class 12th 2022, hindi model paper class 12 2022, hindi sample paper class 12 2022 with solution, hindi ka model paper class 12, Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page