Class 12th Geography Model Paper 2022 Bihar Board
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी इतिहास का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |
खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 35 प्रश्नों का उत्तर दें ।
35 x 1 = 35
Model Set-3
1. गेहूँ की खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए? [2014A]
(A) 5°C-10°C
(B) 10°C-20°C
(C) 20°C-30°C
(D) 30°C-40°C
Answer-B
2. हीराकुड परियोजना अवस्थित है[2018A, 2020A]
(A) ओडिशा में
(B) छत्तीसगढ़ में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) झारखंड में
Answer-A
3. नोआमुंडी लौह अयस्क क्षेत्र स्थित है— [2021A]
(A) महाराष्ट्र में
(B) झारखंड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) छत्तीसगढ़ में
Answer-B
4. निम्नलिखित राज्यों में किसमें कैगा नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र अवस्थित है? [2021A]
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
Answer-C
5. मानव विकास सूचकांक (2005) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत को निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी?
(A) 126
(B) 127
(C) 128
(D) 129
Answer-B
6. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों से किसकी कोटि उच्चतम है? [2015A, 2020A]
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
Answer-B
7. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक मेंस्त्री साक्षरता निम्नतम है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) बिहार
Answer-D
8. भारत में जल संसाधनों से संबंधित समस्या है – (2021BM)
(A) वितरण
(B) उपलब्धता
(C) गुणवत्ता
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
9. इनमें कौन पशु-आधारित उद्योग से संबंधित है? [2021BM]
(A) कागज
(B) लाह
(C) ऊन
(D) इस्पात
Answer-C
10. विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है? [2016A]
(A) स्वेज जलमार्ग
(B) डेन्यूब जलमार्ग
(C) वोल्गा जलमार्ग
(D) ग्रेट लेक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग
Answer-D
11. निम्नलिखित में से किस देश में इंटरनेट का प्रयोग सबसे अधिक होता है?
(A) नार्वे
(B) जापान
(C) भारत
(D) अमेरिका
Answer-D
12. इंटरनेट पर किस देश का स्वामित्व है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) किसी का नहीं
Answer-D
13. इनमें से किन दो देशों के बीच गैस पाईपलाइन बनाने पर विचार हो रहा है?
(A) बांग्लादेश-म्यांमार
(B) ईरान-भारत
(C) भारत-रूस
(D) ब्रिटेन-डेनमार्क
Answer-B
14. निम्नलिखित में कौन परिवहन का साधन नहीं है? [2021BM)
(A) पाइपलाइन
(B) नहर
(C) उपग्रह
(D) राजमार्ग
Answer-C
15. ट्रांस-साइबेरियन रेलमार्ग है— [2021BM)
(A) रूस में
(B) यु० एस० ए० में
(C) कनाडा में
(D) इनमें से सभी में
Answer-A
16. ‘बिग इंच’ पाइपलाइन प्रवाहित करता है
(A) पेट्रोलियम
(B) दूध
(C) जल
(D) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)
Answer-D
17. मयूरभंज में कौन खनिज पाया जाता है? [2021BM]
(A) सोना
(B) लौह अयस्क
(C) कोयला
(D) ताँबा
Answer-B
18. ‘सम्भववाद’ अवधारणा में किस घटक कोमहत्त्वपूर्ण माना गया है? (2017A 2021A)
(A)प्राक्रतिक घटक
(B) मानवीय घटक
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
19. नव-निश्चयवाद से संबंधित कौन हैं? (2015A]
(A)बलाश
(B)हम्बोल्ट
(C)रेटजेल
(D) टेलर
Answer-D
20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौगोलिक सूचनाकात नहीं है?
(A) यात्रियों के विवरण
(B) प्राचीन मानचित्र
(C) चंद्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने
(D) प्राचीन महाकाव्य
Answer-D
21. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भूगोलका वर्णन नहीं करता है
(A) समाकलनात्मक अनुशासन
(B) मानव और पर्यावरण के बीच अंतर संबंधों का अध्ययन
(C) द्वैधता पर आश्रित
(D) प्रौद्योगिकी के विकास के फलस्वरूप समय में प्रासंगिक नहीं
Answer-A
22. इनमें से कौन खनन नगर नहीं है? [ 2021BM ]
(A) खेतड़ी
(B) धनबाद
(C) कोडरमा
(D) पटना
Answer-D
23. निम्नलिखित में से किसे प्राय: प्रदूषक नहीं माना जाता है?
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) नाइट्रिक ऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बनिक आयन
Answer-C
24. किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं?
(A) ध्वनि
(C) मृदा
(B) जल
(D) वायु
Answer-B
25. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में नगरीयआबादी है (2021A]
(A) 31.16%
(B) 35.16%
(C) 36.16%
(D) 37.16%
Answer-A
Class 12th Geography Model Paper 2022 Bihar Board
26. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखितराज्यों में से किसमें नगरीय जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक है? [2021A]
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) गोआ
(D) केरल
Answer-A
27. जनांकिकीय संक्रमण की अंतिम अवस्था में क्या होता है ? (2021BM)
(A) जन्म दर एवं मृत्यु दर दोनों उच्च होती है
(B) जन्म दर उच्च एवं मृत्यु दर निम्न होती है
(C) जन्म दर निम्न एवं मृत्यु दर उच्च होती है
(D) जन्म दर एवं मृत्यु दर दोनों निम्न होती है
Answer-D
- 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में ग्रामीण आबादी है—[2021BM]
(A) 10%
(B) 45%
(C) 69%
(D) 85%
Answer-C
- भील जनजाति मुख्यत: केन्द्रित है-(2021BM)
(A) भोजपुर जिला में
(B) झाबुआ जिला में
(C) चंबा जिला में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
- 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किसराज्य की जनसंख्या सबसे कम है? (2018A)
(A) मणिपुर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) सिक्किम
Answer-D
- धारावी मलिन बस्ती किस नगर में स्थित है? (2017A, 2021A]
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) हैदराबाद
Answer-B
- आज विश्व में लगभग कितने लोगों काभरण-पोषण चलवासी पशुचारण पर निर्भर है?
(A) 1 करोड़
(B) 2 करोड़
(C) 3 करोड़
(D) 5 करोड़
Answer-B
- चावल/ धान की खेती संबंधित है। [2014]
(A) रोपण कृषि से
(B) ट्रक कृषि से
(C) भूमध्यसागरीय कृषि से
(D) गहन निर्वाहन कृषि से
Answer-D
- रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) मलेशिया
Answer-D
- कृषि के अंतर्गत हम इनमें से किसे लेते हैं?
(A) फसलोत्पादन
(B) पशुपालन
(C) मत्स्योत्पादन
(D) इनमें सभी
Answer-D
- पिछले 40 वर्षों में वनों का अनुपात बढ़ने का निम्न में से कौन-सा कारण है ?
(A) वनीकरण के विस्तृत व सक्षम प्रयास
(B) सामुदायिक वनों के अधीन क्षेत्र में वृद्धि
(C) वन बढ़ोतरी हेतु निर्धारित अधिसूचित क्षेत्र में वृद्धि
(D) वन क्षेत्र प्रबंधन में लोगों की बेहतर भागीदारी
Answer-C
- कितने pH मान का जल प्रदूषक माना जा सकता है ?
(A) 3
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Answer-A
- निम्नलिखित में से कौन चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है? [2016A]
(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Answer-C
- निम्नलिखित में से कौन पेय फसल है? [2017A]
(A) चाय
(B) कॉफी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-C
- निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक का निर्धारण किया है? [2011A, 2020A]
(A) रेटजेल
(B) डॉ० महबूब-उल-हक
(C) ई० सी० सेम्पुल
(D) प्रो० अमर्त्य सेन
Answer-B
- निम्नलिखित में से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है? (2020A)
(A) आकार में वृद्धि
(B) गुण में साधारण परिवर्तन
(C) आकार में स्थिरता
(D) गुण में धनात्मक परिवर्तन
Answer-D
- भारत में वर्ग-1 के शहर/नगर की जनसंख्या होती है -[2021BM]
(A) 1 लाख से अधिक
(B) 10 लाख से अधिक
(C) 20 लाख से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है? [2019A, 2021A]
(A) आधारभूत उद्योग
(B) कुटीर उद्योग
(C) स्वच्छंद उद्योग
(D) लघु उद्योग
Answer-A
- निम्नलिखित में कौन औद्योगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक नहीं है? [2019A]
(A) बाजार
(B) पूँजी
(C) जनसंख्या घनत्व
(D) ऊर्जा
Answer-B
- निम्न में से कौन-सा एक जोड़ा सही मेल खाताहै?
(A) स्वचालित वाहन उद्योग………लॉस एंजिल्स
(B) पोत निर्माण उद्योग ……लूसाका
(C) वायुयान निर्माण उद्योग ……… फलोरेंस
(D) लौह-इस्पात उद्योग …….. पिट्सबर्ग
Answer-D
- इनमें से कौन विद्वान मानव विकास सूचकांक से संबंधित है? (2021BM)
(A) अमर्त्य सेन
(B) एलेन सी० सेम्पुल
(C) हम्बोल्ट
(D) इनमें से सभी
Answer-A
Class 12th Geography Model Paper 2022 Bihar Board
- हॉर्टिकल्चर संबंधित है— [2017A, 2021A]
(A) फूल से
(B) दाल से
(C) अन्न से
(D) फल एवं सब्जी से
Answer-D
48. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है? (2013A)
(A) अक्टूबर से मार्च
(B) अप्रैल से जून
(C) सितंबर से जनवरी
(D) जून से सितंबर
Answer-D
49. रबी की फसल पैदा होती हैं (2015A]
(A) शीत ऋतु में
(B) वर्षा ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) सभी ऋतु में
Answer-A
50. बैलाडिला लौह अयस्क क्षेत्र किस राज्य में स्थित है? [2021A]
(A) महाराष्ट्र
(B) झारखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
Answer-D
51. केन्दुझर मैंगनीज क्षेत्र स्थित है— [2021A]
(A) मध्य प्रदेश में
(B) झारखण्ड में
(C) ओडिशा में
(D) छत्तीसगढ़ में
Answer-C
52. निम्नलिखित में कौन ऊर्जा का गैर-परम्परागत स्रोत है? [2015A, 2021A]
(A) कोयला
(B) जल विद्युत
(C) सौर ऊर्जा
(D) खनिज तेल
Answer-C
53. तारापुर नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र अवस्थित है— [2021A]
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) कर्नाटक में
(D) गुजरात में
Answer-B
54. मयूरभंज में कौन खनिज पाया जाता है? [2021BM]
(A) सोना
(B) लौह अयस्क
(C) कोयला
(D) ताँबा
Answer-B
55. इनमें से कौन खनन नगर नहीं है? [ 2021BM ]
(A) खेतड़ी
(B) धनबाद
(C) कोडरमा
(D) पटना
Answer-D
56. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है – [2021A]
(A) कोलकाता-हावड़ा
(B) कोलकाता – मेदनीपुर
(C) कोलकाता-रिशरा
(D) कोलकाता-कोन नगर
Answer-A
57. भारत में सबसे पहले स्थापित की गई लौह-इस्पात कंपनी निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी (इस्को)
(B) टाटा लौह एवं इस्पात कंपनी (टिस्को)
(C) विश्वेश्वरैया लौह तथा इस्पात कारखाना
(D) मैसूर लोहा तथा इस्पात कारखाना
Answer-B
58. इनमें से कौन पत्तन नदी पर अवस्थित है?
(A) हल्दिया
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) मुम्बई
Answer-B
59. निम्न में से किसे मानव विकास सूचकांक के रूप में जाना जाता है।
(A) दीर्घजीविता
(B) ज्ञान आधार
(C) उच्च जीवन स्तर
(D) उपरोक्त सभी
Answer-D
60. निम्न में से कौन मानव विकास का सामाजिकसूचक है?
(A) शिशु मृत्यु दर
(B) साक्षरता
(C) रोजगार
(D) आय
Answer-B
61. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में मानव विकास सूचकांक निम्नतम है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) असम
(C) बिहार
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer-C
62. निम्नलिखित में से कौन मानव विकास के स्तंभयह घटक है?
(A) समता
(B) सततपोषणीयता
(C) उत्पादकता
(D) उपरोक्त सभी
Answer-D
63. “विकास लोगों के लिए विकल्पों का विस्तार है।” यह कथन किस विद्वान का है?
(A) डॉ० महबूब उल-हक
(B) डॉ० अमर्त्य सेन
(C) रिटर
(D) हंबोल्ट
Answer-A
64. किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक है?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) गोवा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
65. किस नगर को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है ? [2017A]
(A) चेन्नई
(B) शोलापुर
(C) कोयम्बटूर
(D) अहमदाबाद
Answer-C
66. बिस्कुट उद्योग किस प्रकार के उद्योग से संबंधितहै? [2015A]
(A) कुटीर
(B) उपभोक्ता
(C) वृहत
(D) प्राथमिक
Answer-B
67. निम्नलिखित क्रियाकलापों में से कौन-सा एकद्वितीयक सेक्टर का क्रियाकलाप नहीं है? [2021A]
(A) इस्पात प्रगलन
(B) वस्त्र निर्माण
(C) मछली पकड़ना
(D) टोकरी बुनना
Answer-C
68. चॉकलेट में कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है? [2016A]
(A) कहवा
(B) कोको
(C) गन्ना
(D) चुकन्दर
Answer-B
69. निम्नलिखित में से कौन-सा एक द्वितीयक सेक्टरका क्रियाकलाप है?
(A) टोकरी बुनना
(B) मछली पकड़ना
(C) कृषि
(D) वानिकी
Answer-A
70. मोनाजाइट पाया जाता है— [2021BM]
(A) केरल में
(B) बिहार में
(C) असम में
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-A
All Study Material of Class 12th Geography (भूगोल)
Here, In this post, We are going to cover All the chapters of class 12 Geography (भूगोल). Here we will discuss all the questions of Geography (भूगोल) whether it is objective paper subjective one by one in hindi.
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) | |
12th class geography model paper 2022, 12th ka geography question, 12th class geography ka paper, geography 12th bihar board, bihar board geography book pdf, geography vvi question, geography ka vvi question, geography ka subjective question, geography ka question objective, geography ke most question, geography objective question.