Bihar Board Geography Model Paper 2022 Pdf Download Set-7

Bihar Board Geography Model Paper 2022 Pdf Download Set-7 || Bihar Board Solution Class 12 Geography

Bihar Board Geography Model Paper 2022 Pdf Download Set-7

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी इतिहास का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 35 प्रश्नों का उत्तर दें ।

 35 x 1 = 35

Model Set-7

1. तमिलनाडु में कौन भाषाई परिवार प्रमुख है? [2020BM]

(A) आर्यन

(B) चीनी

(C) द्रविड़

(D) ऑस्ट्रिक

Answer-C

 

2. भारत में आगामी जनगणना किस वर्ष होने वाली है?

(A) 2015

(B) 2017

(C) 2020

(D) 2021

Answer-D

 

3. प्रादेशिक नियोजन का संबंध है- [2020A]

(A) आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों का विकास

(B) परिवहन जलतंत्र में क्षेत्रीय अंतर

(C) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम

(D) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास

Answer-C

 

4. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना आरंभ हुई?

(A) 1951 में

(B) 1956 में

(C) 1960 में

(D) 1965 में

Answer-A

 

5. योजना आयोग ने कब देश में 67 जिलों की पहचान सूखा संभावी जिलों के रूप में की?

(A) 1960 में

(B) 1967 में

(C) 1969 में

(D) 1971 में

Answer-B

 

6. इंदिरा गाँधी नहर को पहले किस नाम से जाना जाता था?

(A) बीकानेर नहर

(B) जैसलमेर नहर

(C) जोधपुर नहर

(D) राज्यस्थान नहर

Answer-D

 

7. इनमें कौन जलसंभरण प्रबंधन से संबंधित है? [2021BM]

(A) हरियाली

(B) नीरू-मीरू

(C) अरवरी जल संसद

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

8. किस राज्य में गन्ने का पेराई-काल अपेक्षाकृत अधिक है?

(A) पंजाब

(B) उत्तरप्रदेश

(C) बिहार

(D) तमिलनाडु

Answer-D

 

9. निम्नलिखित में से कौन जनसंख्या संघटन का अंग नहीं है?

(A) जनसंख्या का घनत्व

(B) आयु संरचना

(C) लिंग संरचना

(D) साक्षरता

Answer-A

 

  1. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?

(A) ओशेनिया

(B) उत्तरी अमेरिका

(C) लैटिन अमेरिका

(D) यूरोप

Answer-B

 

  1. निम्नलिखित में किस क्षेत्र में 15 वर्ष से अधिक आयु के साक्षरों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?

(A) लैटिन अमेरिका और कैरीबियन

(B) पूर्वी यूरोप और स्वतंत्र देशों का राष्ट्रकुल

(C) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन

(D) चीन को छोड़कर शेष पूर्वी एशिया

Answer-B

 

  1. निम्नलिखित में से किसे प्राथमिक आर्थिकव्यवसाय में सम्मिलित नहीं किया जाता है?

(A) उत्पवन

(B) मत्स्य पालन

(C) भंडारण

(D) आखेटन

Answer-C

 

  1. सलेम संबंधित है

(A) लोहा-इस्पात उत्पादन से

(B) ताँबा उत्पादन से

(C) पेट्रोलियम उत्पादन से

(D) सोना उत्पादन से

Answer-A

 

  1. विजयनगर इस्पात केंद्र किस राज्य में अवस्थित है? [2016A]

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

Answer-A

 

  1. निम्नलिखित में कौन चीनी उद्योग के केंद्र है?

(A) मुम्बई

(B) बंगलोर

(C) कोयम्बटूर

(D) राउरकेला

Answer-C

 

  1. इनमें कौन खनिज चीनी मिट्टी के बर्तन पर रंगचढ़ाने में काम आता है?

(A) मैंगनीज

(B) अबरख

(C) लोहा

(D) कोयला

Answer-A

 

  1. डिटर्जेंट इनमें से किस वर्ग में आता है?

(A) खनिज

(B) समुद्री उत्पाद

(C) कृषि उत्पाद

(D) पेट्रोलियम उत्पाद

Answer-D

 

  1. मैसाबी श्रेणी का संबंध निम्न में से किससे है?

(A) लौह-अयस्क

(B) कोयला

(C) ताँबा

(D) सोना

Answer-A

 

  1. दुर्ग लौह-अयस्क उत्पादक क्षेत्र है [2016A]

(A) झारखंड में

(B) ओडिसा में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) छत्तीसगढ़ में

Answer-D

 

  1. इनमें कौन कोयला क्षेत्र महानदी घाटी में है?

(A) तालचर

(B) कोरबा

(C) बाँदा

(D) सिंगरौली

Answer-B

 

  1. इनमें कहाँ भूरा कोयला (लिगनाइट) मिलता है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) झारखण्ड

(C) आंध्रप्रदेश

(D) तमिलनाडु

Answer-D

 

  1. डिगबोई कहाँ है?

(A) गुजरात में

(B) उत्तरप्रदेश में

(C) असम में

(D) तमिलनाडु में

Answer-C

 

  1. अंकलेश्वर किस खनिज का क्षेत्र है?

(A) कोयला

(B) पेट्रोलियम

(C) अंबरख

(D) लौह-अयस्क

Answer-B

 

  1. कोरबा क्षेत्र से किसे कोयला प्राप्ति की सुविधा प्राप्त है?

(A) राउरकेला

(B) भिलाई

(C) बोकारो

(D) विशाखापत्तनम

Answer-B

 

  1. अधिवास की लघुतम इकाई है

(A) क़स्बा

(B) पल्ली

(C) ग्राम

(D) नगर

Answer-B

 

  1. किसी बस्ती की कम-से-कम कितनी आबादी होने पर अमेरिका में शहर कहा जाता है ?

(A) 2,500

(B) 5,000

(C) 1,000

(D) 3,000

Answer-A

 

  1. 2006 में विश्व की कितनी प्रतिशतआबादी नगरीय थी?

(A) 40

(B) 50

(C) 60

(D) 70

Answer-B

 

  1. 2006 के प्रारंभ में दक्षिण अमेरिका के कितने नगरों की आबादी दस लाख तक हो गयी थी?

(A) 40

(B) 41

(C) 42

(D) 43

Answer-D

 

  1. बालाघाट मैंगनीज क्षेत्र किस राज्य में स्थित है? [2015A, 2020A]

(A) झारखंड

(B) ओडिशा

(C) छत्तीसगढ़

(D) मध्य प्रदेश

Answer-D

 

  1. निम्नलिखित में से किस नदी की जल उपयोगिता सबसे अधिक है?

(A) कृष्णा

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) गंगा

(D) गोदावरी

Answer-C

  1. 31. निम्नलिखित नदियों में किस में सबसे अधिक पुनः पूर्तियोग्य भौम जल संसाधन है?

(A) गंगा

(B) सिंधु

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) गोदावरी

Answer-A

 

  1. घन किमी० में दी गई निम्नलिखितसंख्याओं मेंसे कौन-सी संख्या भारत में कुल वार्षिक वर्षा दर्शाती है?

(A) 2,000

(B) 4,000

(C) 3,000

(D) 5.000

Answer-B

 

  1. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है? [2020A]

(A) कृष्णा बेसिन

(B) गोदावरी बेसिन

(C) तापी बेसिन

(D) नर्मदा बेसिन

Answer-C

 

  1. भारत में गेहूँ उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है? [2016A]

(A) मध्य प्रदेश

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) उत्तर प्रदेश

Answer-D

 

  1. निम्न में से कौन सबसे महत्त्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है? [2013A, 2015A, 2021A]

(A) कृष्णा डेल्टा

(B) गंगा डेल्टा

(C) नर्मदा डेल्टा

(D) कावेरी डेल्टा

Answer-B

 

  1. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है? [2014]

(A) नर्मदा नदी

(B) गंगा नदी

(C) कोसी नदी

(D) दामोदर नदी

Answer-A

 

  1. देश की सकल आय में कृषि का योगदानकितना है?

(A) 10%

(B) 15%

(C) 25%

(D) 50%

Answer-C

 

  1. दक्षिण भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत कौन है? [2021A]

(A) नहर

(B) नलकूप

(C) तालाब

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. ऑपरेशन फ्लड संबंधित है – [2021BM]

(A) गेहूँ से

(B) नारियल से

(C) कपास से

(D) दूध से

Answer-D

 

  1. भारत में सिंचाई का साधन है— [2021BM]

(A) तालाब

(B) कुआँ

(C) नहर

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

  1. 41. कौन राज्य सूर्यमुखी का अग्रणी उत्पादक है? [2021BM|

(A) कर्नाटक

(B) आंध्रप्रदेश

(C) तेलंगाना

(D) इनमें से सभी

Answer-A

 

  1. नगर जो पूर्वी भारत में अवस्थित नहीं है: [2020BM)

(A) पटना

(B) धनबाद

(C) जमशेदपुर

(D) नासिक

Answer-D

 

  1. इनमें कौन पर्यटन नगर नहीं है? [2020BM]

(A) मसूरी

(B) उडेगमंडलम

(C) माउंट आबू

(D) अंकलेश्वर

Answer-D

 

  1. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है?

(A) कानपुर

(B) दुर्ग

(C) चंडीगढ़

(D) बोधगया

Answer-C

 

  1. फरीदाबाद किस राज्य का एक शहर है? [2014A]

(A) उत्तर प्रदेश

(B) पंजाब

(C) राजस्थान

(D) हरियाणा

Answer-D

 

  1. भारत में केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या कितनीहै?

(A) 7

(B) 9

(C) 28

(D) 10

Answer-A

 

  1. निम्न में से कौन एक उत्तर-पूर्वी भारत का दक्षिणतम राज्य है? [2013A]

(A) तमिलनाडु

(B) त्रिपुरा

(C) मणिपुर

(D) असम

Answer-B

 

  1. निम्नलिखित में से किसने संयुक्त अरबअमीरात के लिंग अनुपात को निम्न किया है?

(A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास

(B) पुरुषों की उच्च जन्म दर

(C) स्त्रियों की निम्न जन्म दर

(D) स्त्रियों का उच्च उत्प्रवास

Answer-A

 

  1. भारत में लिंग अनुपात कैसे ज्ञात किया जाता है?

(A) प्रति सैकड़ा स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या

(B) प्रति सैकड़ा पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या

(C) प्रति हजार स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या

(D) प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या

Answer-D

 

  1. विश्व की जनसंख्या का औसत लिंग अनुपातप्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियाँ हैं –

(A) 980

(B) 985

(C) 990

(D) 995

Answer-C

 

  1. विश्व में उच्चतम लिंग अनुपात दर्जकिया गया है –

(A) लैटविया में

(B) आस्ट्रेलिया में

(C) न्यूजीलैंड में

(D) बोलीविया में

Answer-A

 

  1. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है? [2015A]

(A) नागपुर

(B) कानपुर

(C) गोरखपुर

(D) रायपुर

Answer-D

 

  1. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है? [2016A]

(A) पटना

(B) जमशेदपुर

(C) मथुरा

(D) मैसूर

Answer-A

 

  1. निम्न में से कौन प्राचीन नगर है? [2016A]

(A) भोपाल

(B) गंगानगर

(C) पटना

(D) जमशेदपुर

Answer-C

 

  1. इनमें से कौन एक प्राचीन नगर है?( 2021 BM]

(A) नालंदा

(B) चंडीगढ़

(C) बरौनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. भारत में ग्रामीण अधिवासों के प्रकारों की कुल संख्या कितनी है? [2021BM]

(A) 4

(B) 2

(C) 8

(D) 14

Answer-A

Bihar Board Geography Model Paper 2022 Pdf Download Set-7

  1. इन शहरों में कौन पश्चिमी भारत में अवस्थित है? [2021BM]

(A) राजकोट

(B) धनबाद

(C) पुरी

(D) इनमें से सभी

Answer-A

 

  1. निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक निर्मित किया? [2018A]

(A) रेटजेल

(B) प्रो० अमर्त्य सेन

(C) डॉ० महबूब उल हक

(D) अरूनभा घोष

Answer-C

 

  1. किस प्रकार की बस्ती सड़क, नदी और नहर केकिनारे पायी जाती हैं? [2018A]

(A) वृत्ताकार

(B) रेखीय

(C) वर्गाकार

(D) चौक पट्टी

Answer-D

 

  1. भारत की जनगणना में प्रवास की गणना किसआधार पर की जाती है?

(A) जन्म का स्थान

(B) पिछले निवास का स्थान

(C) इनमें से दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. 61. निम्नलिखित में से किस राज्य से उत्प्रवासियों की संख्या सर्वाधिक है?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश

Answer-B

 

  1. भारत में स्त्रियों का प्रवास किस धारा मेंसर्वाधिक होता है?

(A) ग्रामीण से ग्रामीण

(B) ग्रामीण से नगरीय

(C) नगरीय से ग्रामीण

(D) नगरीय से नगरीय

Answer-A

 

  1. निम्नलिखित में से नगरों का कौन-सा वर्ग अपने पदानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध है?

(A) बृहत मुंबई, बंगलौर, कोलकाता, चेन्नई

(B) कोलकाता, बृहत मुंबई, चेन्नई, कोलकाता

(C) दिल्ली, बृहत मुंबई, चेन्नई, कोलकाता

(D) बृहत मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई

Answer-D

 

  1. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में 0 – 6 आयु वर्ग के बच्चों में लिंग अनुपात निम्नतम है? (2019A, 2021A]

(A) गुजरात

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) हिमाचलप्रदेश

Answer-B

 

  1. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक मेंस्त्री साक्षरता निम्नतम है?

(A) जम्मू और कश्मीर

(B) झारखण्ड

(C) अरुणाचलप्रदेश

(D) बिहार

Answer-D

 

  1. 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखितमें से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व निम्नतम है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) मेघालय

(C) बिहार

(D) केरल

Answer-A

 

  1. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत उत्तरी मैदान में बसता है? [2018A]

(A) 2/3

(B)  1/4

(C) 1/3

(D) 1/2

Answer-D

 

  1. विगत सौ वर्षों में भारत की जनसंख्या लगभगकितनी गुनी बढ़ी है?

(A) 3 गुनी

(B) 5 गुनी

(C) 7 गुनी

(D) 10 गुनी

Answer-B

 

  1. इनमें से किस राज्य की जनसंख्या सबसे अधिक है?

(A) झारखण्ड

(B) छत्तीसगढ़

(C) उड़ीसा

(D) केरल

Answer-C

 

  1. भारत में सबसे कम जनसंख्या किस राज्यकी है?

(A) हिमाचलप्रदेश

(B) अरुणाचलप्रदेश

(C) सिक्किम

(D) गोवा

Answer-C

All Study Material of  Class 12th Geography (भूगोल)

Here, In this post, We are going to cover All the chapters of class 12 Geography (भूगोल). Here we will discuss all the questions of Geography (भूगोल) whether it is objective paper subjective one by one in hindi.

 S.N Geography Class 12th
 1  मानव भूगोल – प्रकृति एवं विषय क्षेत्र 
 2 विश्व जनसंखयाँ – वितरण , घनत्व और वृद्धि 
 3 जनसंखयाँ संघटन  
 4 मानव विकास  
5 प्राथमिक क्रियाएँ
 6 द्वितीय  क्रियाएँ  
7 तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप  
8 परिवहन एवं संचार  
9 अंतरष्ट्रिय व्यापार 
10 मानव वस्तियाँ  
1 जनसंखयाँ : वितरण , घनत्व , वृद्धि एवं संघटन  
2 प्रवास – प्रकार , कारण  और परिणाम  
3 मानव विकास  
4 मानव वस्तियाँ  
5 भू – संसाधन तथा कृषि  
6 जल संसाधन  
7 खनिज तथा ऊर्जा संसाधन  
8 निर्माण उद्योग  
9 भारत के संदर्भ में नियोजन और सटतपोशनिय विकास  
10 परिवहन तथा संचार  
11 अंतरस्त्रिय व्यापार  
12 भोगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ  
For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Bihar Board Geography Model Paper 2022 Pdf Download Set-7 ||

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page