Bihar Board Geography Model Paper 2022 Class 12th
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी इतिहास का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |
खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 35 प्रश्नों का उत्तर दें ।
35 x 1 = 35
Model Set-4
1. निम्नलिखित राज्यों में किसमें नरोरा नाभिकीय ऊर्जा केंद्र अवस्थित है? [2015A, 2018A]
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
Answer-A
2. रेशम मार्ग रोम को किस देश से जोड़ता था?
(A) चीन
(B) जापान
(C) वियतनाम
(D) म्यांमार
Answer-A
3. आसियान का मुख्यालय कहाँ है?
(A) वियना
(B) नई दिल्ली
(C) जकार्ता
(D) ब्रुसेल्स
Answer-C
4. साफ्टा की उत्पत्ति कब हुई?
(A) 2006
(B) 1949
(C) 1967
(D) 1992
Answer-A
5. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है? (2020A)
(A) जेनेवा
(B) वियना
(C) न्यूयार्क
(D) वाशिंगटन
Answer-A
6. निम्नलिखित में कौन पश्चिमी भारत की नदीबेसिन है? [2012A, 2021A]
(A) माही बेसिन
(B) कोसी बेसिन
(C) गंगा बेसिन
(D) चम्बल बेसिन
Answer-A
7. मानव विकास सूचकांक (2005) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी?
(A) 126.
(B) 128
(C) 127
(D) 129
Answer-C
8. विकासशील देशों की जनसंख्या के सामाजिक ढाँचे के विकास एवं आवश्यकताओं की पूर्ति में कौन से प्रकार के संसाधन सहायक हैं?
(A) वित्तीय
(B) मानवीय
(C) प्राकृतिक
(D) सामाजिक
Answer-C
9. निम्नलिखित में कौन-सा देश विकासशील है?
(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) नाइजीरिया
(D) आस्ट्रेलिया
Answer-C
10. निम्नलिखित नदियों में कौन पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती? [2018A]
(A) बैतरणी
(B) स्वर्णरेखा
(C) तापी
(D) कृष्णा
Answer-C
11. बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रसिद्ध है -[2012A, 2013A]
(A) बिहार में
(B) पंजाब में
(C) मेघालय में
(D) केरल में
Answer-C
12. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है -[2013A]
(A) 2005-2010
(B) 2007-2012
(C) 2006-2011
(D) 2009-2013
Answer-B
13. बाबाबूदन पहाड़ी है [2014A, 2021A]
(A) कर्नाटक में
(B) गोवा में
(C) झारखंड में
(D) ओडिसा में
Answer-A
14. निम्नलिखित में राजस्थान की सबसे महत्त्वपूर्ण परियोजना कौन है ?
(A) चंबल परियोजना
(B) नागार्जुन सागर परियोजना
(C) भाखड़ा-नांगल परियोजना
(D) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
Answer-D
15. निम्नलिखित में कौन परियोजना बाढ़- -नियंत्रण के उद्देश्य से प्रारंभ हुई?
(A) चंबल
(B) कोसी
(C) हीराकुंड
(D) भाखड़ा
Answer-B
16. सलेम इस्पात उद्योग है— [2019A]
(A) तमिलनाडु में
(B) कर्नाटक में
(C) आन्ध्र प्रदेश में
(D) महाराष्ट्र में
Answer-A
17. इनमें से कौन औद्योगिक ज़िला है? [2020BM]
(A) पूर्णिया
(B) भोपाल
(C) कानपुर
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-C
18. ओडिशा का सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क अवस्थितहै :[2020BM]
(A) भुवनेश्वर में
(B) पुरी में
(C) कटक में
(D) चिल्का में
Answer-A
19. निम्नलिखित में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है? [2019A, 2021A]
(A) कॉफी
(B) गेहूँ
(C) गन्ना
(D) रबर
Answer-B
20. सहकारी कृषि अधिक सफल रही है – [2019A]
(A) रूस में
(B) डेनमार्क में
(C) नीदरलैंड में
(D) भारत में
Answer-B
Bihar Board Geography Model Paper 2022 Class 12th
21.यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किसप्रकार की कृषि का विकास किया गया था? [2019A, 2021A]
(A) मिल्पा
(B) रोपण कृषि
(C) मिश्रित कृषि
(D) अंगूर की खेती
Answer-B
22. भारत में प्रमुख पत्तनों की संख्या है : [2020BM]
(A) 5
(B) 12
(C) 27
(D) 186
Answer-B
23. राइन जलमार्ग जोड़ती है :
(A) इंगलैंड-जर्मनी
(B) जर्मनी-नीदरलैंड
(C) बेल्जियम-स्पेन
(D) इटली-स्पेन
Answer-B
24. स्वेज नहर जोड़ती है -[2018A, 2021A]
(A) अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से
(B) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(C) भूमध्य सागर को हिन्द महासागर से
(D) भूमध्य सागर को आर्कटिक महासागर से
Answer-B
- पनामा नहर जोड़ता है, पनामा नगर को [2014A]
(A) पोर्ट सईद से
(B) कोलोन से
(C) होनोलूलू से
(D) लाल सागर से
Answer-B
- भारत में वायु परिवहन की शुरूआत हुई :[2020A,2020BM]
(A) 2001 में
(B) 1911 में
(C) 1921 में
(D) 1931 में
Answer-B
- भारत में राज्यों की कुल संख्या कितनी है? [2016A]
(A) 28
(B) 30
(C) 29
(D) 38
Answer-C
- 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य का जनघनत्व सबसे अधिक है? (2017A. 2020BM)
(A) कर्नाटक
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) केरल
Answer-C
- 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रति वर्ग किमी० जनसंख्या घनत्व है[2018A, 2021A)
(A) 1006
(B) 1106
(C) 1136
(D) 1166
Answer-B
- भारत में पूर्ण जनगणना पहली बार कब हुई थी ? [2017A, 2021A]
(A) 1881
(B) 1981
(C) 1781
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की ‘बस्तियाँ पाई जाती हैं? [2015A]
(A) पल्ली
(B) प्रकीर्ण
(C) गुच्छित
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
- रेडियर किस क्षेत्र में पाया जाता है? [2016A]
(A) आस्ट्रेलिया
(B) टुंड्रा
(C) अफ्रीका के जंगलों में
(D) आमेजन घाटी
Answer-B
- मसाई क्या है?
(A) एक कृषि उपज
(B) एक जनजाति
(C) एक चिकित्सक
(D) एक मरुभूमि
Answer-B
- पर्वतीय प्रदेशों में किस प्रतिरूप का अधिवास पाया जाता है? [2020A]
(A) आयताकार
(B) सीढ़ीनुमा
(C) पंखा
(D) तारा
Answer-B
- मीटर गेज रेल पटरियों के बीच चौड़ाई होती है… (2021BM)
(A) 1.6 मीटर
(B) 0.7 मीटर
(C) 1.9 मीटर
(D) 1.0 मीटर
Answer-D
- इनमें से कौन कृषि आधारित उद्योग है? [2021BM)
(A) चीनी
(B) सीमेंट
(C) इस्पात
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- ओरिएंट एक्सप्रेस रेलमार्ग है- (2021BM)
(A) यूरोप में
(B) एशिया में
(C) उत्तरी अमेरिका में
(D) ऑस्ट्रेलिया में
Answer-A
- निम्नलिखित में कौन मानव विकास के मूलभूत क्षेत्र है?
(A) स्वास्थ्य
(B) संसाधन
(C) शिक्षा
(D) उपरोक्त सभी
Answer-D
- निम्नलिखित में कौन मानव विकास का स्तंभ नहीं है?
(A) समानता
(B) सततता
(C) उत्पादकता
(D) जनसंख्या
Answer-D
Bihar Board Geography Model Paper 2022 Class 12th
- 2005 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के कितने देशोंमें मानव विकास का स्तर (HDI> 0.8) है?
(A) 32
(B) 88
(C) 57
(D) 10
Answer-C
- निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है?
(A) नार्वे
(B) अर्जेंटाइना
(C) जापान
(D) मिस्र
Answer-D
- किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक है? [2017A]
(A)केरल
(B) बिहार
(C) गोवा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- निम्नलिखित क्रियाकलापों में से कौन-सा एकद्वितीयक सेक्टर का क्रियाकलाप नहीं है?
(A) इस्पात प्रगलन
(B) वस्त्र निर्माण
(C) मछली पकड़ना
(D) टोकरी बुनना
Answer-C
- निम्नलिखित में कौन-सा एक सेक्टर दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता में सर्वाधिक रोजगारप्रदान करता है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) पर्यटन
(D) सेवा
Answer-D
- निम्नलिखित में से कौन-सा क्रियाकलाप चतुर्थ सेक्टर से संबंधित है? [2016A, 2020A]
(A) संगणक विनिर्माण
(B) विश्वविद्यालय अध्ययन
(C) कागज निर्माण
(D) पुस्तकों का मुद्रण
Answer-B
- ‘स्वर्ण कालर’ संबंधित हैं – [2021BM]
(A) प्राथमिक क्रियाकलाप से
(B) द्वितीयक क्रियाकलाप से
(C) तृतीयक क्रियाकलाप से
(D) चतुर्थ क्रियाकलाप से
Answer-D
- लाल कॉलर श्रमिक किसी कार्यकालप से संबंधित है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ
Answer-A
- 2011 कीजनगणना के अनुसार भारत कीसाक्षरता का प्रतिशत है। [2018A]
(A) 65.4
(B) 74.04
(C) 76.10
(D) 77.18
Answer-B
- किस वर्ष भारतीय रेल की शुरुआत हुई? [2021A]
(A) 1753
(B) 1851
(C) 1853
(D) 1857
Answer-C
- दो देशों केमध्य व्यापार कहलाता है –
(A) अंर्तदेशीय व्यापार
(B) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(C) स्थानीय व्यापार
(D) वाह्य व्यापार
Answer-B
- इनमें से कौन भू-आवद्ध पत्तन है?
(A) तूतीकोरिन
(B) विशाखापट्नम
(C) चेन्नई
(D) पाराद्वीप
Answer-B
- इनमें से कौन पत्तन नदी पर अवस्थित है?
(A) हल्दिया
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) मुम्बई
Answer-B
- निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं है? (2021A)
(A) डेरी कृषि,
(B) मिश्रित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) वाणिज्य अनाज कृषि
Answer-B
54. निम्न प्रदेशों में से किसमें विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि नहीं की जाती है? [2018A, 21A]
(A) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र
(B) अर्जेंटाइना के पंपास क्षेत्र
(C) यूरोपीय स्टैपीज क्षेत्र
(D) आमेजन बेसिन
Answer-D
55. निम्न में से कौन से देशों में गेहूँ व चावल की अधिक उत्पादकता की किस्में विकसित की गई थी?
(A) जापान तथा आस्ट्रेलिया
(B) मैक्सिको तथा फिलीपींस
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका तथा जापान
(D) मैक्सिको तथा सिंगापुर
Answer-B
56. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती? [2016A]
(A) रागी
(B) ज्वार
(C) मूँगफली
(D) गन्ना
Answer-D
57. भारत में सबसे पहले रेलगाड़ी किन स्टेशनों के बीच चली थी?
(A) मुंबई से पुणे
(B) मुंबई से अहमदाबाद
(C) मुंबई थाणे
(D) हावड़ा से खड़गपुर
Answer-C
- भारतीय रेल जाल की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 63221 किमी०
(B) 63554 किमी०
(C) 68221 किमी०
(D) 64466 किमी०
Answer-A
- पिनकोड 6 से प्रारंभ हो तो पत्र कहाँ भेजा जाएगा?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आंध्रप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Answer-B
- नागपुर योजना किस परिवहन से संबंधित है?.
(A) जल
(B) सड़क
(C) वायु
(D) पाइपलाईन
Answer-B
- यूरेनियम किस क्रम की चट्टानों में पाया जाताहै? [2020 BM]
(A) विंध्यन
(B) टर्शियरी
(C) धारवाड़
(D) गोण्डवाना
Answer-C
- इन तेल शोधनशालाओं में कौन उत्तर भारत मेंनहीं है? (2020 BM)
(A) पानीपत
(B) मथुरा
(C) बरौनी
(D) चेन्नई
Answer-D
- खनन किस प्रकार का क्रियाकलाप है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ
Answer-A
- एसेन कहाँ है? [2014A]
(A) जापान में
(B) रूस में
(C) जर्मनी में
(D) भारत में
Answer-C
- तारापुर नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र अवस्थित है— [2021A]
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) कर्नाटक में
(D) गुजरात में
Answer-B
- निम्नलिखित में कौन परम्परागत ऊर्जा स्रोत है? [2017A, 2020A]
(A) पेट्रोलियम
(B) कोयला
(C) प्राकृतिक गैस
(D) इनमें से सभी
Answer-D
- भारत में प्रथम नाभिकीय ऊर्जा परियोजना स्थापितकी गई थी [2011A, 2016A, 2020A]
(A) कलपक्कम में
(B) तारापुर में
(C) नरोरा में
(D) कैगा में
Answer-B
- निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पाद नहीं है? [2018A]
(A) चीनी
(B) नमक,
(C) कॉफी
(D) चाय
Answer-B
- ब्राजील के कॉफी बागान को क्या कहा जाता है? [2015A, 2021A]
(A) फैजेण्डा
(B) एजेण्डा
(C) मिल्पा
(D) लदांग
Answer-A
- निम्न में से कौन सी रोपण फसल नहीं है? (2011A)
(A) रबर
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) चावल
Answer-D
All Study Material of Class 12th Geography (भूगोल)
Here, In this post, We are going to cover All the chapters of class 12 Geography (भूगोल). Here we will discuss all the questions of Geography (भूगोल) whether it is objective paper subjective one by one in hindi.
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) | |
12th class geography model paper 2022, 12th ka geography question, Bihar Board Geography Model Paper 2022 Class 12th , 12th class geography ka paper, geography 12th bihar board, bihar board geography book pdf, geography vvi question, geography ka vvi question, geography ka subjective question, geography ka question objective, geography ke most question, geography objective question.