ofss bihar intermediate admission 2022

OFSS Bihar Intermediate 11th Admission Online form 2022 : ऐसे करे आवेदन, लिंक खुल गया है

OFSS Bihar Intermediate 11th Admission Online form 2022 : पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से इंटर में दाखिला (11th inter admission 2022) के लिए आज बुधवार से आवेदन लिए जाएंगे | छात्र 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं | इसके बाद बिहार बोर्ड (bihar board) की ओर से प्रथम चयन सूची जारी की जाएगी | इसी सूची के आधार पर इंटर स्‍तरीय स्‍कूलों और कॉलेजों में छात्र दाख‍िला ले सकेंगे | छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा | वसुधा केंद्र, साइबर कैफे, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद से छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य भर के 5328 इंटर स्कूल और कॉलेजों में इस बार लगभग 1827870 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। बिहार बोर्ड ने संकायवार सीटो की सूची जारी कर दी है। वहीं सभी स्कूल-कॉलेजों से संकायवार सीटों पर आपत्ति भी मांगी है। अगर किसी स्कूल या कॉलेज को संकायवार सीटों पर किसी तरह की आपत्ति होगी तो स्कूल और कॉलेज प्रशासन द्वारा 14 जून तक आपत्ति दर्ज करवा सकते है। इसके बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी। आवेदन कैसे के ? , कौन-कौन सा डाक्यूमेंट्स लगेगा ? , ये जानकारी नीचे बताया गया है और अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है | इसलिए इसे धियान से पढ़े |

Bihar Board 11th Online Admission 2022 – Highlights

Board Name  Bihar School Examination Patna (BSEB)
Post Name OFSS Bihar Intermediate 11th Admission Online form 2022
Admission Authority Online Facilitation System For Students (OFSS)
Stream Arts, Commence & Science
Academic Session 2022-24
Class Intermediate (11th)
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 22 June 2022
Apply Last Date 30 June 2022
11th Admission Portal ofssbihar.in
Official Website Click Here

पहली बार उत्क्रमित विद्यालयों में भी इंटर में नामांकन:

पहली बार बिहार बोर्ड द्वारा इंटर के लिए 5328 स्कूल और कॉलेज में नामांकन लिया जायेगा । शिक्षा विभाग द्वारा राज्य भर के 1800 से अधिक स्कूलों को उत्क्रमित किया गया है। पहली बार उत्क्रमित विद्यालयों में भी इंटर में नामांकन का मौका मिलेगा। 2021-23 की बात करें तो 3664 स्कूल और कॉलेज के 17 लाख सीटों पर नामांकन लिया गया थाऑनलाइन आवेदन से होगा नामांकन :
बोर्ड की मानें तो इंटर नामांकन की पूरी प्रक्रिया ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से होगी। नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। बोर्ड द्वारा इसी सप्ताह ओएफएसएस पर नामांकन शुरू किया जाएगा। छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने के साथ शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा। नामांकन प्रक्रिया की सारी जानकारी बोर्ड वेबसाइट पर छात्रों को मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में बिहार बोर्ड द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। 

OFFS Bihar Board Inter 11th Admission 2022 Reservation

Category। Reservation %

अनुसूचित जाति। 1%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग। 18%
पिछड़ा वर्ग 12%
पिछड़ा वर्ग की महिला 3%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 10%

Required Documents For OFSS Bihar 11th Admission 2022 Online Apply

1. Valid e-mail id

2. Valid contact number
3. Class 10th Passing Marksheet
4. Roll Code, Roll No and Date of Birth
5. Aadhar No.
6. Cast Certificate
7. Income Certificate
8. Scanned image of the photograph
9. Scanned image of the signature

OFSS Bihar Inter Admission 2022 Required Documents

1. TC / SLC ( Original )
2. Invitation Letter (इन्विटेशन लेटर डाउनलोड)
3. 10th Marksheet

4. Provisional Certificate
5. Charactor Certificate
6. Cast Certificate
7. Income Certificate
8. Aadhar Card
9. Pasport Size Colour Photo

BSEB Online Admission 11th 2022 मुख्य जानकारी जो आपको जानना जरूरी है |

1) OFSS Online Facilitation System for Students के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते है |
आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते है | अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूचि के अनुसार करें |

2) आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपको चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी | विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपको प्राथमिकता सूचि आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कॉलेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा। उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा ।

3) इसकी सूचना आपको ईमेल, SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जियेगी |

4) इस आवेदन हेतु आपको शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमों से दिया जा सकता है

5) आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते है एवं 300 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते है |

Online Payment through Debit Card Net Banking

6) आवेदन फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर एवं ईमेल होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएँ मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर भेजी जाएँगी |

मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अतः फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |

आवेदन के लिए आप अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखे |

7) आपको फॉर्म को भरने के बाद Preview पेज में देख ले | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर ले की भरी हुई साड़ी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |

8) यह ध्यान रखे की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा अतः यह आवश्यक है की आप Online अथवा Online अपना भुगतान अवश्य कर लें BSEB OFSS Inter Admission Online Form 2022

OFSS Bihar Board Inter Admission 2022 आवेदन कब से कब तक लिए जाएँगे ? click here 

Bihar Board 11th Admission 2022 आवेदन कैसे करें ? : Click here

Important Links

Check College List Click Here
Apply Online Active On Today
Login Click Here
View College List Click Here
Download Notification Click Here
Our Website Click Here
OFSS Official Website Click Here
Join Our Telegram Click Here

ofss bihar board 11th admission 2022 | bihar board 11th admission 2022 sarkari result | bihar board 11th admission 2022 college list | bihar board 11th admission 2022-24 | bihar board 11th admission 2022 online apply | bihar board 11th admission 2022 apply online | bihar board 11th registration last date 2022 | bihar board 11th admission 2022 bseb | bihar board class 11th admission 2022 | bihar board 11th admission 2022 fee | ofss bihar intermediate admission 2022 |

अगर आप किसी भी बोर्ड के रिजल्ट या उनसे संबंधित जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे website tanuclasses.com पर चेक कर सकते हैं | यहाँ पर आपको साड़ी जानकारी मिल जायेगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page