Class 12th Sociology Chapter 8 Objective

Class 12th Sociology (खंड-ब) Chapter 8 सामाजिक आंदोलन Objective Question Answer With PDF || समाजशास्त्र कक्षा 12

Class 12th Sociology (खंड-ब) Chapter 8 Objective Question Answer

सामाजिक आंदोलन

1. निम्न में से किंहोंने भारतीय जनजातियों के लिए अलगाव की नीति की वकालत की ? [2022A]
(a) घुरिये
(b) बेली
(c) एल्विन
(d) श्रीनिवास

Ans.(c)

2. ‘डेन्जरस इग्स ऐक्ट’ किस वर्ष पारित किया गया ?
(a) 1930
(b) 1931
(c) 1933
(d) 1938

Ans.(a)

3. निम्न में से किस जनजाति के युवा संगठन को जितियोरा कहा जाता है ? [2022A]
(a) उराँव
(b) मुंडा
(c) संथाल
(d) पहाड़िया

Ans.(b)

4. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई ? [2022A]
(a) 1980
(b) 1990
(c) 1970
(d) 1952

Ans.(b)

5. पंजाब में उन्नीसवीं शताब्दी के अन्त में प्रारम्भ हुए किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(a) लाला लाजपत राय
(b) सरदार अजीत सिंह
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)

6. निम्न में से कौन मंडल आयोग के अध्यक्ष थे ? [2022A]
(a) बी०पी० मंडल
(b) जगजीवन राम
(c) धनिक लाल मंडल
(d) मीरा कुमार

Ans.(a)

7. ‘दलित वर्ग कल्याण लीग’ की स्थापना किसने की थी ? [2022A]
(a) महात्मा गाँधी
(b) रामविलास पासवान
(c) अम्बेदकर
(d) जे०बी० कृपलानी

Ans.(c)

8. निम्न में कौन जनजातीय समस्या नहीं है ? [2022A]
(a) भूमि विलगाव
(b) छुआछूत
(c) (a) और (b)
(d) मद्यपान

Ans.(c)
r

9. घुरिये ने जनजातियों की समस्या को कितने भागों में बाँटा है ? [2022A]
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच

Ans.(c)

10. सरहूल किस समुदाय का त्योहार है ? [2022A]
(a) मुस्लिम
(b) ईसाई
(c) आदिवासी
(d) पारसी

Ans.(c)

11. जनजातीय बहुल झारखंड किस प्रदेश से काटकर बनाया गया है [2022A]
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखंड

Ans.(b)

12. स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना किस स्तर की शिक्षा से संबंधित है ? [2022A]
(a) प्राथमिक स्तर
(b) उच्च शिक्षा
(c) माध्यमिक स्तर
(d) उच्चतर माध्यमिक

Ans.(b)

13. चिपको आंदोलन की अगुआयी किसने की? [2009A]
(a) इंद्रेश चिपकलानी
(b) मेधा पाटेकर
(c) सुंदरलाल बहुगुणा
(d) स्वामी अग्निवेष

Ans.(c)

14. निम्न में से किसका संबंध जनजातीय आंदोलन से है? [2009A]
(a) राम जयपाल सिंह का
(b) बिरसा मुंडा का
(c) शिबू सोरेन का
(d) इनमें सभी

Ans.(c)

15. निम्न में से कौन महिला आंदोलन से जुड़े हैं? [2009A]
(a) सरोजनी नायडू
(b) मोहिनी गिरि
(c) रंजना कुमारी
(d) इनमें से सभी

Ans.(d)

16. पिछड़े वर्गों के लिए बनाया गया प्रथम आयोग के अध्यक्ष कौन थे? [2009A, 2010A]
(a) कर्पूरी ठाकुर
(b) मुंगेरी लाल
(c) वी०पी० मंडल
(d) काका कालेलकर

Ans.(d)

17. मानसरोवर बांध के खिलाफ आंदोलन को नेतृत्व किसने प्रदान किया ? (2009A)
(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(b) अरूंधती राय
(c) मेधा पाटकर
(d) सुनिता नारायण

Ans.(c)
]

18. निम्न में कौन किसान नेता माने जाते हैं? [2009A, 10A, 14A]
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(c) लाला लाजपत राय
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

19. भारत के किस राज्य में पिछड़ी जाति आंदोलन सर्वप्रथम शुरू हुआ? [2010A]
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Ans. (d)

20. ताना भगत आंदोलन संबंधित है [2010A]
(a) पिछड़ी जाति से
(b) दलित से
(c) जनजाति से
(d) इनमें से सभी

Ans.(c)

21. फरवरी मार्च 2015 से किस भारतीय ने किसान आंदोलन में पदार्पण किया?
(a) राकेश टिकैत
(b) अन्ना हजारे
(c) अरविन्द केजरीवाल
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)[/bg_collapse

22. भारत में नारीवादी आंदोलन के पुरोधा के रूप में किनकी पहचान है? [2010A, 2011A, 2015A, 2016A]
(a) सुचेता कृपलानी
(b) सरोजिनी नायडू
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) कमला नेहरू

Ans.(b)

23. स्वामी सहजानन्द सरस्वती का संबंध है- [2011A, 15A, 16A]
(a) साम्यवादी आंदोलन से
(b) किसान आंदोलन से
(c) मजदूर आंदोलन से
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

24. किस प्रकार के आंदोलन के साथ आप रामासमी नाइकर के नाम  को जोड़ते हो? [2010A]
(a) किसान आंदोलन
(b) पर्यावरण-संबंधी आंदोलन
(c) नारी स्वतंत्रता आंदोलन
(d) पिछड़ी वर्ग आंदोलन

Ans. (d)

25. चिपको आंदोलन संबंधित है -(2011A, 12A, 15A, 16A)
(a) वृक्षों की रक्षा से
(b) जल की रक्षा से
(c) पशुओं की रक्षा से
(d) खनिजों की रक्षा से

Ans.(a)

26. जनजातीय आंदोलन संबंधित है -[ 2014A, 15A, 16A]
(a) जाति से
(b) जनजाति से
(c) सम्प्रदाय से
(d) धर्म से

Ans.(b)
\

27. भारतीय किसान यूनियन के किसान आंदोलन में नए सिरे से प्राण फूंकने का श्रेय किसे जाता है?
(a) विजय सिंह पथिक
(b) एम. एस. जोशी
(c) महेन्द्र सिंह टिकैत
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)
]

28. आत्मसम्मान आंदोलन के प्रणेता कौन थे? [2015A, 2016A]
(a) कर्पूरी ठाकुर
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) रामास्वामी नायकर
(d) कांशीराम

Ans.(c)

29. ‘मुण्डा विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था? [2016A]
(a) जतरा भगत
(b) बिरसा मुण्डा
(c) सिद्धो-कान्हो
(d) करिया मुण्डा

Ans.(b)

30. भारत में किस वर्ष प्रधानमंत्री रोजगार योजना शुरू की गयी?
(a) 1993
(b) 1994
(c) 2011
(d) 2009

Ans.(a)

31. किस वर्ष बालिका समृद्धि योजना की शुरूआत की गई?
(a) 1997
(b) 1998
(c) 1999
(d) 1986

Ans. (a)

32. अहिंसा के आधार पर चालाया गया एक आंदोलन जिसे गाँधीजी ने चलाया, उसका नाम है
(a) तेभागा आंदोलन
(b) ट्रेड यूनियन आंदोलन
(c) जन आंदोलन
(d) सत्याग्रह आंदोलन

Ans.(d)

33. चिपको आंदोलन चलाया गया-
(a) 1973 ई० में
(b) 1970 ई० में
(c) 1983 ई० में
(d) 1999 ई० में

Ans.(a)

34. “ ताड़ी की बिक्री बंद करो” यह आंदोलन किस राज्य में शुरू हुआ?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश

Ans.(d)

35. दलित पैंथर्स की स्थापना कब की गई?
(a) 1972 ई० में
(b) 1980 ई० में
(c) 1970 ई० में
(d) 1983 ई० में

Ans.(a)

36. भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय नीति की घोषणा कब की ?
(a) 2003 ई० में
(b) 2005 ई० में
(c) 2001 ई० में
(d) 2002 ई० में

Ans.(c)

37. निम्न में से किस आंदोलन का संबंध पर्यावरण समस्याओं से जुड़ा हुआ है? [2010A, 13A, 15A, 16A]
(a) दलित आंदोलन
(b) आदिवासी आंदोलन
(c) चिपको आंदोलन
(d) पिछड़ी जाति आंदोलन

Ans.(c)

38. ‘संथाल विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था? [ 2011A, 2013A]
(a) जतरा भगत
(b) बिरसा मुंडा
(c) सिद्धो-कान्हो
(d) करिया मुंडा

Ans.(c)

39. मेघा पाटेकर किस आंदोलन से जुड़ी है? [2012A, 2014A]
(a) पर्यावरण आंदोलन
(b) दलित आंदोलन
(c) किसान आंदोलन
(d) छात्र आंदोलन

Ans.(a)

40. बिहार में ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित किये गये हैं? [2012A]
(a) 25%
(b) 33%
(c) 67%
(d) 50%

Ans.(d)

41. चिपको आंदोलन का संबंध किस राज्य से है? [2014A]

(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) मध्य प्रदे
(d) आंध्र प्रदेश

Ans.(b)

42. भारतीय किसान यूनियन का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) सन् 1978
(b) सन् 1980
(c) सन् 1982
(d) सन् 1984

Ans.(a)

43. “जीवन की एक नई व्यवस्था को स्थापित करने के उद्देश्य से किए गए सामूहिक प्रयास ही सामाजिक आंदोलन है।” यह कथन किसका है?
(a) एम०एस०ए० राव
(b) हरबर्ट ब्लूमर
(c) केमरान
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

44. सूचना का अधिकार के लिए आंदोलन, पर्यावरण बचाओ, कृषकः आंदोलन आदि किस प्रकार के आंदोलन हैं?
(a) सुधारवादी
(b) क्रांतिकारी
(c) विरोधवादी
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

45. “श्रमिक आंदोलन से आशय श्रमिकों की उन समस्त संगठित क्रियाओं से है जो तत्काल या निकट भविष्य में उनकी दशाओं को श्रेष्ठ बनाने के लिए की जाती है।” यह परिभाषा किसने दी है?
(a) जी०डी०एच० कोल
(b) डेल योडर
(c) हेनिमन
(d) जे०आर० कामन्स

Ans. (d)

46. भारत में श्रमिक आंदोलन का विकास किसके फलस्वरूप हुआ?
(a) नगरीकरण
(b) औद्योगीकरण
(c) निजीकरण
(d) उदारीकरण

Ans.(b)

47. भारत में सर्वप्रथम किस वर्ष सोरानजी शाहपुर ने श्रमिकों की दुर्दशा की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया?
(a) सन् 1875
(b). सन् 1880
(c) सन् 1895
(d) सन् 1905

Ans.(a)

48. भारत में श्रम संघ का इतिहास किस वर्ष से शुरू होता है?
(a) सन् 1880
(b) सन् 1890
(c) सन् 1900
(d) सन् 1910

Ans.(b)

49. श्रमिकों की समस्याओं पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से औद्योगिक वाद-विवाद अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) सन् 1950
(b) सन् 1949
(c) सन् 1948
(d) सन् 1947

Ans.(d)

50. सभी श्रमिक संघों को एक मंच पर लाने के लिए कम्पयुनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने किस संगठन की स्थापना की?
(a) यूनाइटेड ट्रेड यूनियन काँग्रेस
(b) हिंदू मजदूर सभा
(c) भारतीय श्रमिक संघ केंद्र
(d) इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन काँग्रेस

Ans.(c)

51. भारत की किस आर्थिक नीति में उदारीकरण, निजीकरण और भूमण्डलीकरण को अपनाया गया?
(a) आर्थिक नीति, 1972
(b) आर्थिक नीति, 1991
(c)आर्थिक नीति, ,2001
(d) आर्थिक नीति, 2011

Ans. (b)

52. “कोई भी आंदोलन कृषक आंदोलन हो सकता है बशर्ते उसका मूल उद्देश्य कृषकों के अधिकार की लड़ाई हो, चाहे वह कृषकों द्वारा गठित हो या अन्य समूहों द्वारा।” यह कथन किसका है?
(a) प्रो० आर० सिंह
(b) आर०बी० पाण्डेय
(c) घुरिये
(d) सी०आर० पाण्डेय

Ans.(b)

53. वर्ष 1928-29 में बारदोली (गुजरात) के किसान आंदोलन (बारदोली सत्याग्रह) का नेतृत्व किसने किया?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) बल्लभ भाई पटेल
(c) महात्मा गाँधी
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

54. बिहार किसान सभा की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) सन् 1927
(b) सन् 1929
(c) सन् 1931
(d) सन् 1933

Ans.(b)

55. बिहार किसान सभा किस वर्ष अखिल भारतीय किसान सभा में परिवर्तित हो गई?
(a) सन् 1938
(b) सन् 1937
(c) सन् 1936
(d) सन् 1934

Ans.(c)

56. तिभागा आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे?
(a) भोवानी सेन
(b) रत्नसेन
(c) योगेश चन्द्र चटर्जी
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

57. तिभागा आंदोलन किस वर्ष समाप्त हो गया?
(a) सन् 1945
(b) सन् 1947
(c) सन् 1949
(d) सन् 1953

Ans.(b)

58. तेलांगाना आंदोलन हैदराबाद के नोलगोण्डा जिले में कब शुरू हुआ?
(a) सन् 1992
(b) सन् 1932
(c) सन् 1944
(d) सन् 1946

Ans.(d)

Next Chapter Click here
All Chapter Objective Question of Sociology Click here
All Subject of Class-12th Arts Click here
Visit our Website for Online Study Click here
For Anything Join Telegram Click here
Subscribe for Live Class of Class-12th Arts Click here

class 12 sociology chapter 8 notes in hindi | class 12 sociology chapter 8 important questions | class 12 sociology chapter 8 question answer | class 12 sociology chapter 8 pdf | class 12 sociology chapter 8 mcq questions | class 12 sociology chapter 8 in hindi | class 12th sociology chapter 8 objective questions and answers | sociology class 12 chapter 8 questions and answers in hindi | sociology class 12 chapter 8 mcq questions and answers | sociology class 12 bihar board chapter 8 | Class 12th Sociology Chapter 8 Objective question answer | Class 12th Sociology Chapter 8 Important Objective Questions

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page