12th home science model paper 2022 pdf download

Class 12th Home Science Model Paper 2022 Bihar Board | Set-3 | Home Science vvi question 2022

Class 12th Home Science Model Paper 2022 Bihar Board | Set-3 | Home Science vvi question 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी गृह विज्ञान का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |

INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022

Final परीक्षा के लिए (ANNUAL)

Model Set-3

 गृह विज्ञान

HOME SCIENCE

Instructions for the candidates :  

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 35 प्रश्नों का उत्तर दें ।                                                                     

 35 x 1 = 35

1.इनमें से कौन-सा प्राणिज धब्बा है?

(A) दूध

(B) चाय

(C) हल्दी

(D) सब्जी

ANS.A

 

2. E.P.O. मार्क वाले खाद्य पदार्थ है?

(A) जैम

(B) जेली

(C) आचार

(D) इनमें से सभी

ANS.D

 

3. प्रोटीन सबसे अधिक किसमें पाया जाता है?

(A) सोयाबीन

(B) हरी पत्तियाँ

(C) चावल

(D) गेहूँ

ANS.A

 

4. रेफ्रीजरेटर में होता है

(A) प्रशीतन

(B) खमीरीकरण

(C) निर्जलीकरण

(D) इनमें कोई नहीं

ANS.A

 

5. पीलिया रोग के लक्षण है

(A) आँखें पीली पड़ना

(B) आँखें लाल होना

(C) त्वचा उजला

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS.A

 

6.शुद्ध जल होता है

(A) रंगहीन

(B) गंधहीन

(C) स्वादहीन

(D) इनमें से सभी

ANS.D

 

7. अंतःस्रावी प्रणाली से संबंधित आजकल का सबसे आम रोग है

(A) मधुमेह

(B) वृद्धि विकार

(C) लैंगिक विकार

(D) प्रजनन

ANS.A

 

8. निम्न में से किस प्रकार के भोजन में जीवाणुओं की वृद्धि तीव्र गति से होती

(A) प्रोटीनयुक्त भोजन

(B) वसायुक्त भोजन

(C) खनिज-लवणयुक्त भोजन

(D) विटामिनयुक्त भोजन

Ans.A

 

9. लाल और पीले रंग के संयोग से कौन-सा रंग बनता है?

(A) नारंगी

(B) बैंगनी

(C) हरा

(D) कत्थई रंग

Ans.A

 

10.रजोधर्म/मासिक धर्म स्त्रियों में सामान्यतः कब समाप्त हो जाता है

(A) 30-35 वर्ष

(B) 30-40 वर्ष

(C) 40-45 वर्ष

(D) 45-50 वर्ष

Ans.D

 

11. नवजात शिशु को स्तनपान कब से कराना चाहिए?

(A) जन्म के दिन से

(B) जन्म के एक दिन बाद से

(C) जन्म के दो दिन बाद से

(D) जन्म के तीन दिन बाद से

Ans.A

 

12. किस बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन को मुँह द्वारा बूंदों के रूप में डाला जाता हैं?

(A) खसरा

(B) पोलियो

(C) टिटनेस

(D) डिफ्थीरिया

Ans.B

 

13. निम्न में से कौन माता के दूध के साथ नवजात की जरूरत होती हैं?

(A) शहद

(B) ग्लूकोज

(C) पानी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

14. हैजा किसके द्वारा फैलता हैं?

(A) विव्रियो द्वारा

(B) टिटनस

(C) इन्फ्लु एन्जा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

 

15. जन्म से तीन वर्ष की आयु तक बालक का भार होता है

(A) दो गुना

(B) तिगुना

(C) चौगुना

(D) पाँच गुना

Ans.B

 

16. अपंगता का कारण है

(A) जन्मजात

(B) दुर्घटना

(C) बीमारी

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.D

 

17. निम्नलिखित में से कौन वायु द्वारा संवाहित रोग नहीं है?

(A) खसरा

(B) इन्फ्लु एंजा

(C) निमोनिया

(D) अतिसार

Ans.D

 

18. खाद्य पदार्थों में मिलावट का पता लगाने का तरीका है

(A) दृश्य परीक्षण

(B) रासायनिक परीक्षण

(C) भौतिक परीक्षण

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.D

 

19.खेसारी दाल खाने से हो जाता है

(A) रतौंधी

(B) पैरों में लकवा

(C) अलसर

(D) तेज

Ans.B

 

20.बुखार सबसे शुद्ध जल होता हैं।

(A) नदी का जल

(B) वर्षा का जल

(C) समुद्र का जल

(D) कुएँ का जल

Ans.B 28.

 

21. फलों एवं सब्जियों के पकने की क्रिया के लिए निम्न में से कौन जिम्मेदार हैं?

(A) फफूंदी

(B) खमीर

(C) जीवाणु

(D) एन्जाइम

Ans.D

 

22.दूध में मिलावट को परख करने वाले यंत्र का नाम है

(A) थर्मामीटर

(B) लैक्टोमीटर

(C) बैरोमीटर

(D) किलोमीटर

Ans.B

 

23.ऊर्जा उत्पन्न करने वाले पोषक तत्त्व है

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) जल

(C) खनिज लवण

(D) विटामिन

Ans.A

 

24.निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) गर्भावस्था में पौष्टिक भोजन लेना चाहिए

(B) गर्भावस्था के दौरान अधिक पानी पीना चाहिए

(C) शराब व नशीले पदार्थ का सेवन करना चाहिए

(D) वजन के बढ़ने का ध्यान रखना चाहिए

Ans.C

 

25.कार्बोहाइड्रेट का सबसे सरल रूप होता है

(A) फ्रक्टोज

(B) ग्लूकोज

(C) गैलेक्टोज

(D) इनमें से सभी

Ans.B

 

26.कृत्रिम तंतु है.

(A) रेयॉन

(B) रेशम

(C) ऊन

(D) कपास

Ans.A

 

27.कपड़े के चयन में क्या देखना चाहिए?

(A) मजबूती

(B) कटाव

(C) आकर्षक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

Class 12th Home Science Model Paper 2022 Bihar Board

28.धब्बे छुड़ाने के ऐजेन्ट कौन-कौन से हैं?

(A) अवशोषक

(B) ब्लीचिंग

(C) रासायनिक

(D) सभी

Ans.D

 

29.नाटे कद के तथा मोटे व्यक्ति को नहीं पहनना चाहिए

(A) छोटी प्रिंट वाले वस्त्र

(B) बड़ी प्रिंट वाले वस्त्र

(C) छोटे तथा बड़ी प्रिंट वाले वस्त्र

(D) सादा वस्त्र Ans.B

 

30.गृह विज्ञान किस तरह का विज्ञान है?

(A) प्रायोगिक

(B) व्यवहारिक

(C) आंतरिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B

 

31.निम्न में से कौन क्रियात्मक विकास नहीं है?

(A) सिर सम्भालना

(B) बोलना

(C) घुटनों के बल चलना

(D) पकड़ना

Ans.B

 

32.निम्न में से कौन बच्चे के पारिवारिक सामाजीकरण का साधन नहीं है?

(A) बच्चे का जन्मक्रम

(B) माता-पिता से संबंध

(C) दोस्तों से संबंध

(D) भाई-बहनों से संबंध

Ans.D

 

33.जल का रासायनिक नाम होता है

(A) Co2

(B) 02

(C) H2O

(D) Nacl

Ans.C

 

34. पारिवारिक आय का घटक है

(A) मौद्रिक आय

(B) वास्तविक आय

(C) आत्मिक आय

(D) A और B दोनों

Ans.D

 

35. रेडीमेड वस्त्र खरीदते समय देखना चाहिए

(A) कपड़े का किस्म

(B) नाप

(C) मूल्य

(D) उपरोक्त सभी

Ans.D

 

36.खनिज धब्बा है

(A) जंग

(B) सब्जी

(C) क्रीम

(D) पेंट

Ans.A

 

37.ऊनी वस्त्रों को नष्ट कर देते हैं

(A) चूहे

(B) मच्छर

(C) कीड़े

(D) छिपकली

Ans.C

 

38.चाय के धब्बे किस वर्ग में आते हैं?

(A) वनस्पति धब्बे

(B) प्राणिज धब्बे

(C) वसायुक्त धब्बे

(D) खनिज युक्त धब्बे

Ans.A

 

39. गृह विज्ञान के द्वारा स्वरोजगार का अवसर कौन-सा है?

(A) निर्माण इकाई कर्मचारी

(B) रेस्तराँ मैनेजर

(C) आंतरिक सज्जाकार

(D) दुकान कर्मचारी

Ans.C

 

40.एफ०पी०ओ० (FPO) मार्क वाला खाद्य पदार्थ है

(A) जैम

(B) तेल

(C) बेसन

(D) घी

Ans.A

 

41.बच्चों को पोलियो और डी०पी०टी० का बुस्टर डोज किस आयु में दिया जाता है?

(A) 2-4 माह

(B) 16-24 माह

(C) 0-3 माह

(D) 6-9 माह

Ans.B

 

42.कॉफी का धब्बा है

(A) प्राणीज धब्बा

(B) खनिज धब्बा

(C) चिकनाई धब्बा

(D) वनस्पतिक धब्बा

Ans.D

 

42.चावल के पानी के समान मल किसका लक्षण है?

(A) पट्टयूसिस

(B) टिटनेस

(D) टायफाइड

Ans.C

 

43.यह एक मानव निर्मित तंतु है जिसे कृत्रिम सिल्क के नाम से भी जाना जाता है।

(C) हैजा

(A) रेयान

(C) पोलिस्टर

(B) नायलॉन

(D) जूट

Ans.A

 

44 डेंगू फैलने का माध्यम है–

(A) भोजन

(B) जल

(C) वायु

(D) कीट

Ans.D

 

45.खाद्य मिलावट निषेध अधिनियम बनाया गया –

(A) 1954

(B) 1960

(C) 1940

(D) 1950

Ans.A

 

46.इनमें से कौन पारिवारिक बजट नहीं है?

(A) संतुलित बजट

(B) घाटे का बजट

(C) बचत का बजट

(D) इनमें से सभी

Ans.D

 

47.उपभोक्ता का पूरा अधिकार है

(A) चुनाव

(B) सुरक्षा

(C) सुनवाई

(D) इनमें से सभी

Ans.D

 

48.एल०पी० जी० पर कौन-सा चिह्न अंकित होता है?

(A) आई० एस० आई०

(B) एगमार्क

(C) एफ० पी० ओ०

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

Class 12th Home Science Model Paper 2022 Bihar Board

49.उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

(A) निर्माता के पास

(B) विक्रेता के पास

(C) उपभोक्ता निवारण संगठन के पास

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

50.इनमें से बैंक में कौन-सी जमा राशि में ब्याज नहीं मिलता है?

(A) बचत जमा

(B) सावधि जमा

(C) चालू जमा

(D) आवर्ती जमा

Ans.C

 

51.उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं को क्या-क्या अधिकार दिये गये हैं?

(A) चयन का अधिकार

(B) सुरक्षा का अधिकार

(C) उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार

(D) इनमें से सभी

Ans.D

 

52.किस वस्त्र पर रगड़ का हानिकारक प्रभाव पड़ता है?

(A) सूती

(B) ऊनी

(C) सिल्क

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

53.निम्नलिखित में गर्म रंग कहलाता है

(A) सफेद

(B) बैंगनी

(C) हरा

(D) लाल

Ans.D

 

54.वस्त्र हमारे शरीर की सरक्षा करती है

(A) सर्दी से

(B) गर्मी से

(C) वर्षा से

(D) उपर्युक्त सभी

Ans.D

 

54. प्रसवोत्तर अवधि है

(A) गर्भधारण से प्रसव तक

(B) गर्भधारण से प्रसव पूर्व तक

(C) प्रसव से 45 दिनों तक

(D) प्रसव से छः मास तक

Ans.C

 

55. निम्न में से कौन द्वितीयक रंग है?

(A) लाल

(B) हरा

(C) नीला

(D) पीला

Ans.B

 

56. माँ का दूध बच्चों को प्रदान करता है

(A) प्राकृतिक प्रतिकारिता

(B) सुरक्षा एवं स्नेह

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.C

 

57.जन्म के समय नवजात शिशु की औसत भार होती है

(A) 1 किग्रा० -2 किग्रा०

(B) 2.5 किग्रा० -3.5 किग्रा०

(C) दोनों

(D)इनमें से कोई नहीं

Ans.

 

58. पीलिया रोग में

(A) आँखें पीली पड़ जाती है

(B) त्वचा उजला हो जाता है।

(C) आँखें लाल हो जाती है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.A

 

59.बच्चों में असमर्थता हो सकती है

(A) जन्म के पूर्व से

(B) जन्म के समय से

(C) जन्म के पश्चात् से

(D) इनमें से सभी

Ans.D

 

60.बच्चों के स्थायी दाँत कब से निकलने लगते हैं?

(A) 2 वर्ष की उम्र से

(B) 4 वर्ष की उम्र से।

(C) 6 वर्ष की उम्र से

(D) 8 वर्ष की उम्र से

Ans.C

 

61.जन्म से कितने समय बाद माँ का दूध शिशु को पिलाना चाहिए?

(A) दो घंटे बाद

(B) आठ घंटे बाद

(C) बारह घंटे बाद

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.B 9.

 

62. अति सूक्ष्म जीवों को निष्क्रिय किया जा सकता है।

(A) उबाल कर

(B) बर्फ जमाकर ।

(C) निर्जलीकरण द्वारा

(D) उपर्युक्त सभी के द्वारा

Ans.D

 

63.एक ग्राम प्रोटीन में शरीर को कितनी कैलोरी मिलती है?

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

Ans.A

 

64. ढोकला किस विधि से बनाया जाता है?

(A) किण्वन

(B) सेंक कर

(C) वाष्पन

(D) तलकर

Ans.C

 

65.दूध को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है

(A) संश्लेषण

(B) पाश्चुराइजेशन

(C) लैक्टब्यूमिनाइजेशन

(D) ग्लोबलाइजेशन

Ans.B

 

66.ग्रामीण क्षेत्र में कौन भूमि प्रदूषण का कारण नहीं हैं?

(A) नालियों का पानी

(B) खुले क्षेत्र में मल त्याग

(C) कीटनाशक

(D) वनों की कटाई

Ans.D

 

67.भारत में “स्वच्छ भारत अभियान” किस मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किया गया?

(A) वातावरण एवं वन मंत्रालय

(B) शहरी विकास मंत्रालय

(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय

(D) पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय इ

Ans.D

68.नमें से कौन खाद्य के सड़ने का बाहरी कारक नहीं है?

(A) जीवाणु

(B) रासायनिक पदार्थ

(C) एंजाइम

(D) बाहरी आघात ।

Ans.D

 

69. निम्न में से कौन-सी बीमारी दूषित भोज्य पदार्थों को खाने से होता है?

(A) अतिसार

(B) हैजा

(C) पेचिश

(D) इनमें से सभी

Ans.D

 

70.निम्नलिखित में से कौन-सा आंतरिक सजावट का एक क्षेत्र है?

(A) बगीचे की सज्जा

(B) छत की सज्जा

(C) आस-पास की सज्जा

(D) कमरों की सज्जा

Ans.D

 

 S.N V.V.i Model Set 2022 All Subject
 1 12th Arts (Inter)
 2 12th Science (Inter)
 3 10th Matric
 S.N V.V.i Objective & Subjective For Final Exam 2022  – All Subject
 1 12th Arts (Inter)
 2 12th Science (Inter)
 3 10th Matric
 S.N 12th(Arts) New Batch 2022 – All Study Material
 1  Historyइतिहास  
 2  Political Scienceनागरिक सास्त्र 
 3 Geographyभूगोल 
 4 Economicsअर्थ सास्त्र 
5  Homescience – गृहविज्ञान  
 6 Phychologyमनोविज्ञान 
7 Sociology समाजसास्तर
8 Hindi हिन्दी  
9 English – अंग्रेज़ी
 S.N 12th(Science) New Batch 2022 – All Study Material
1 Physicsभोतिकि  
 2 Chemistry रसायन सास्त्र  
 3 Biologyजीव विज्ञान
4 Mathगणित
5 Hindi – हिंदी
 6 English – अंग्रेज़ी
 S.N Official Modal Paper 2022 – All Subject
 1 12th Arts (Inter)
 2 12th Science (Inter)
 3 10th Matric
Question Paper Out Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Class 12th Home Science Model Paper 2022 Bihar Board

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page