Class 12th Hindi Chapter 11 Important Question Answer
1.मलयज की रचना नहीं है [2019A, I.Sc.]
(A) न आने वाला कल
(B) सदियों का संताप
(C) बकलम खुद
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D)
2.’हँसते हए मेरा अकेलापन‘ के लेखक कौन हैं? 2018A.
(A) उदय प्रकाश
(B) मलयज
(C) मोहन राकेश
(D) जगदीशचन्द्र माथुर
Ans. (B)
3.मलयज की कौन सी रचना है?
(A) तिरिछ
(B) जूठन
(C) सिपाही की
(D) हंसते हुए मेरा अकेलापन
Ans. (D)
4.मलयज का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) छतीसगढ़
(B) अलीगढ़
(C) आजमगढ़
(D) रामगढ़
Ans. (C)
5.मलयज ने किस मंत्रालय में नौकरी की?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) रेल मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
Ans. (A)
6.मलयज के पिता का क्या नाम था?
(A) रामनाथ वर्मा
(B) त्रिलोकी नाथ वर्मा
(C) दीनानाथ वर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
7.मलयज के अनुसार, किस कर्म के बिना मानवीयता अधूरी है?
(A) रचनात्मक कर्म
(B) आत्मपरक कर्म
(C) श्रेयकर्म
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A)
8.मलयज छात्र जीवन में किस रोग से ग्रसित थे?
(A) मधुमेह
(B) कैंसर
(C) क्षयरोग
(D) हैजा
Ans. (C)
9.सेब बेचने वाली लड़की की आयु कितनी थी?
(A) सात-आठ साल
(B) दस-बारह साल
(C) पन्द्रह-सोलह साल
(D) इक्कीस-बाइस साल
Ans. (A)
10.सूचना केन्द्र में लेखक को आकर्षित करनेवाला अधेड़ व्यक्ति कौन था?
(A) बलभद्र मिश्रा
(B) बलभद्र ठाकुर
(C) बलभद्र शर्मा
(D) बलभद्र वर्मा,
Ans. (B)
11.निम्नलिखित में से कौन-सी मलयज की आलोचना है?
(A) भाषा विज्ञान
(B) रससिद्धान्त
(C) कविता से साक्षात्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
12.पेड़ किसलिए काटे जा रहे है?
(A) बेचने के लिए
(B) ईंधन के लिए
(C) घर बनाने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
13.कौन-सी रचना मलयज की है?
(A) रसातल यात्रा
(B) हुंकार
(C) जख्म पर फूल
(D) सदियों का संताप
Ans. (C)
14.मलयज ने ‘जख्म पर फूल‘ नामक कविता कब लिखी?
(A) 1970 ई० में
(B) 1971 ई० में
(C) 1972 ई० में
(D) 1973 ई० में
Ans. (B)
15.मलयज की माँ का नाम क्या था?
(A) प्रभावती
(B) कलावती
(C) हीरावती
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
16.मलयज ने एम०ए० किस विश्वविद्यालय से किया?
(A) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(B) जोधपुर विश्वविद्यालय
(C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(D) पटना विश्वविद्यालय
Ans. (C)
17.सुरक्षा कहाँ हो सकती है?
(A) घर के भीतर
(B) अंधेरे में (C) पलायन में
(D) चुनौती को झेलने में
Ans. (D)
18.रचने और भोगने का रिश्ता कैसा होता है?
(A) द्वंद्वात्मक
(B) सहयोगात्मक
(C) नकारात्मक
(D) निषेधात्मक
Ans. (A)
19.हँसते हुए मेरा अकेलापन के लेखक है [2018A, I.A.)
(A) मोहन राकेश
(B) मलयज
(C) उदय प्रकाश
(D) अज्ञेय
Ans. (B)
20.मलयज का जन्म हुआ था
(A) 1935 ई. में
(B) 1942 ई० में
(C) 1944 ई० में
(D) 1936 ई. में
Ans. (A)
21.मलयज का मूल नाम था
(A) रमेश श्रीवास्तव
(B) भरत जी श्रीवास्तव
(C) सुधाकर श्रीवास्तव
(D) रामेश्वर श्रीवास्तव
Ans. (B)
22.कौन-सी रचना मलयज की है?
(A) एक चादर मैली सी
(B) भीनी-भीनी बीनी चदरिया
(C) कविता से साक्षात्कार
(D) मौत मुस्कराई
Ans. (C)
23.कौन-सी रचना मलबज की नहीं है?
(A) जख्म पर धूल
(B) संवाद और एकालाप
(C) ‘रामचंद्र शुक्ल‘
(D) सुनो राधिके
Ans. (D)
24.कवित्त संग्रह है
(A) ‘जख्म पर धूल‘
(B) ‘रामचंद्र शुक्ल‘
(C) ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन‘
(D) ‘कविता से साक्षात्कार‘
Ans. (A)
25.”हँसते हुए मेरा अकेलापन‘ किस विधा में लिखित है?
(A) पत्र विधा में
(B) डायरी विधा में
(C) कथा विधा में का निभा में
(D) जीवनी विधा में
Ans. (B)
26.हर आदमी उस संसार को रचता है जिसमें वह जीता है और भोगता है।” यह कथन किसका है?
(A) जयशंकर प्रसाद का
(B) ‘अज्ञेय‘ का
(C) मलयज का
(D) प्रेमचंद का
Ans.(C)
Hello Dear! अगर आप कम समय में अच्छी तैयारी करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े || बिहार बोर्ड हिंदी की सभी विषय Chapter Wise
S.N | Hindi Class 12th Solution |
1 | बातचीत |
2 | उसने कहा था |
3 | सम्पूर्ण क्रांति |
4 | अर्धनारीश्वर |
5 | रोज़ |
6 | एक लेख और एक पत्र |
7 | ओ सदानीरा |
8 | सिपाही की माँ |
9 | प्रगीत और समाज |
10 | जूठन |
11 | हंसते हुए मेरा अकेलापन |
12 | तिरिछ |
13 | शिक्षा |
1 | करबक |
2 | सूरदास के पद |
3 | तुलसीदास के पद |
4 | छप्पय |
5 | कवित्त |
6 | तुमुल कोलाहल कलह में |
7 | पुत्र वियोग |
8 | उषा |
9 | जन-जन का चेहरा एक |
10 | अधिनायक |
11 | प्यारे नन्हे बेटे को |
12 | हार जीत |
13 | गाँव का घर |
bihar board hindi 100 marks class 12 all chapters complete || bihar board hindi 100 marks objective questions || digant hindi book bihar board || class 12 bihar board hindi objective question || hindi 100 marks model paper || hindi class 12 all objective questions || bihar board 12th hindi digant book chapter-wise questions answer ||
12th Hindi model Paper Download : Click Here
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
bihar board 100 marks hindi book || hindi book class 12 bihar board 100 marks || hindi book class 12 bihar board 100 marks solution || hindi book class 12 bihar board 100 marks pdf download || hindi book class 12 bihar board 100 marks pdf || hindi book class 12 bihar board 100 marks syllabus ||