Class 12th Economics Chapter 6
खुली अर्थव्यवस्था : समष्टि अर्थशास्त्र
1. एकाधिकारी अवस्था में किसी वस्तु का उत्पादन होता है [2010A]
(a) एक से अधिक
(b) दो से अधिक
(c) सिर्फ एक
(d) कोई नहीं
2. समग्र रूप से अंतर्राष्ट्रीय पद्धति की विशेषता है-
(a) वर्गीकृत पद्धति
(b) बहुविकल्पीय पद्धति
(c) पद्धतियों का योग
(d) इनमें से कोई नहीं
3.विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है–[2012A]
(a) सरकार द्वारा
(b) मोल-जोल द्वारा
(c) विश्व बैंक द्वारा
(d) माँग एवं पूर्ति द्वारा
4. अर्जेंटिना ने यूरो बोर्ड पद्धति को अपनाया–
(a) 1991 में
(b) 1981 में
(c) 1996 में
(d) 1961 में
5. विदेशी विनिमय बाजार के रूप हैं-[ 2011A]
(a) हाजिर या चालू बाजार
(b) वायदा बाजार
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
6. भुगतान शेष का चालू खाता वास्तविक सौदों को दर्शाता है–
(a) अल्पकालीन
(b) दीर्घकालीन
(c) अति दीर्घकालीन
(d) इनमें से कोई नहीं
7. अनुकूल भुगतान संतुलन विनिमय दर में कमी लाता है [ 2012A]
(a) गलत
(b) सही
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
8. कुछ देश अपनी मुद्राओं को जोड़ते हैं–
(a) पौंड से
(b) रुपये से
(c) येन से
(d) डॉलर से
9. भुगतान शेष की संरचना में कौन-सा खाता शामिल होता है? [2013A]
(a) चालू खाता
(b) पूँजी खाता
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) बचत खाता
10. यूरोपियन मुद्रा संघ का गठन किया गया–
(a) जनवरी 1999 में
(b) फरवरी 1999 में
(c) मार्च 1999 में
(d) अप्रैल 1999 में
11. विदेशी विनिमय की माँग के प्रमुख स्रोत हैं- [2014A]
(a) विदेश में निवेश
(b) विदेशी वस्तुओं का आयात
(c) पर्यटन
(d) इनमें से सभी
12. यूरोप के देशों की सामान्य मुद्रा है–
(a) डॉलर
(b) पौंड
(c) यूरो
(d) स्टर्लिंग
Ans. (c)
13. एक देश का शेष विश्व के साथ निश्चित समयावधि में किए गये समस्त आर्थिक लेन-देन का विस्तृत ब्यौरा है –
(a) व्यापार संतुलन
(b) भुगतान संतुलन
(c) माँग और पूर्ति संतुलन
(d) इनमें से कोई नहीं
14. विनियम दर का अर्थ है –[2015A]
(a) एक विदेशी मुद्रा के लिए कितनी देशी मुद्रा देनी होगी (b) एक विदेशी मुद्रा के लिए कितनी दूसरी विदेशी मुद्रा बनी होगी
(c) विदेशी मुद्रा की खरीद-बिक्री दर
(d) इनमें से सभी
15. निम्न में से भुगतान शेष की परिभाषा किसने दी? [ 2018A]
(a) मार्शल
(b) बेन्हम
(c) कीन्स
(d) कैनन
16. भुगतान शेष के अंतर्गत निम्न में कौन-सी मदें सम्मिलित हैं?[ 2018A, 2020A]
(a) दृश्य मदें
(b) अदृश्य मदें
(c) पूँजी अन्तरण
(d) उपर्युक्त सभी
17. भुगतान संन्तुलन में असंतुलन का निम्न में से कौन आर्थिक कारण है?[2020A]
(a) अन्तर्राष्ट्रीय संबंध
(b) राजनीतिक अस्थिरता
(c) व्यापार चक्र
(d) इनमें से कोई नहीं
18. भुगतान संतुलन के दृश्य मदों के अंतर्गत किसे सम्मिलित किया जाता है? [2020A]
(a) मशीन
(b) कपड़ा
(c) सीमेंट
(d) इनमें से सभी
Next Chapter | Click here |
All Chapter Objective Question Answer of Economics | Click here |
All Subject of Class-12th Arts | Click here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-12th Arts | Click here |
class 12th economics chapter 6 | mcq questions for class 12 economics chapter 6 | ncert solutions for class 12 economics chapter 6 | bihar board class 12 economics chapter 6 | class 12 economics chapter 6 solutions | class 12 economics chapter 6 notes in hindi| class 12 economics chapter 6 question answer in hindi | economics class 12 chapter 6 | economics class 12 chapter 6 questions and answers | economics class 12 chapter 6 notes | economics class 12 chapter 6 pdf |