Class 12 Geography Chapter 4 मानव विकास 12th class geography objective question in hindi, class 12 geography objective questions in hindi, geography ka vvi question, 12th class geography question answer in hindi, class 12th geography mcq, class 12th geography mcq questions, mcq questions for class 12 geography in hindi, जनसंख्या संघटन MCQ, class 12 geography chapter 3 objective questions,Class 12th Geography Chapter 4 भाग-A: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
Class-12th Geography (भूगोल)
Chapter-4
मानव विकास
1. मानव विकास सूचकांक में विश्व के निम्नलिखित देशों में से किसकी कोटि उच्चतम है? [2019A, 2020A]
(A) नोर्वे
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) नीदरलैंड
(D) स्विट्जरलैंड
2. डॉ० महबूब-उल-हक मूल निवासी थे – (2019A]
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) इराक
3. इनमें से कौन मानव विकास का स्तम्भ है ?(2020BM)
(A) समता
(B) सतत पोषणीयता
(C) उत्पादकता
(D) उपर्युक्त सभी
4. इनमें कौन एक मध्यकालीन नगर है ? [2020BM)
(A) आगरा
(B) पटना
(C) चंडीगढ़
(D) सूरत
5. मानव विकास सूचकांक (2005) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी?
(A) 126.
(B) 128
(C) 127
(D) 129
6. विकासशील देशों की जनसंख्या के सामाजिक ढाँचे के विकास एवं आवश्यकताओं की पूर्ति में कौन से प्रकार के संसाधन सहायक हैं?
(A) वित्तीय
(B) मानवीय
(C) प्राकृतिक
(D) सामाजिक
7. निम्नलिखित में कौन-सा देश विकासशील है?
(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) नाइजीरिया
(D) आस्ट्रेलिया
8. निम्नलिखित में कौन मानव विकास के मूलभूत क्षेत्र है?
(A) स्वास्थ्य
(B) संसाधन
(C) शिक्षा
(D) उपरोक्त सभी
9. निम्नलिखित में कौन मानव विकास का स्तंभ नहीं है?
(A) समानता
(B) सततता
(C) उत्पादकता
(D) जनसंख्या
10. 2005 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के कितने देशों में मानव विकास का स्तर (HDI> 0.8) है?
(A) 32
(B) 88
(C) 57
(D) 10
11. निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है?
(A) नार्वे
(B) अर्जेंटाइना
(C) जापान
(D) मिस्र
12. निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक का निर्धारण किया है? [2011A, 2020A]
(A) रेटजेल
(B) डॉ० महबूब-उल-हक
(C) ई० सी० सेम्पुल
(D) प्रो० अमर्त्य सेन
13. निम्नलिखित में से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है? (2020A)
(A) आकार में वृद्धि
(B) गुण में साधारण परिवर्तन
(C) आकार में स्थिरता
(D) गुण में धनात्मक परिवर्तन
14. भारत में वर्ग-1 के शहर/नगर की जनसंख्या होती है -[2021BM]
(A) 1 लाख से अधिक
(B) 10 लाख से अधिक
(C) 20 लाख से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
15. इनमें से कौन विद्वान मानव विकास सूचकांक से संबंधित है? (2021BM)
(A) अमर्त्य सेन
(B) एलेन सी० सेम्पुल
(C) हम्बोल्ट
(D) इनमें से सभी
16 . सड़क किस भूमि उपयोग वर्ग में आती है? (2021BM
(A) गैर-कृषिगत भूमि
(B) वन भूमि
(C) बंजर भूमि
(D) परती भूमि
17. निम्नलिखित में कौन पूर्व मध्य रेलवे मंडल का मुख्यालय है? (2018A)
(A) गोरखपुर
(B) इलाहाबाद
(C) भुवनेश्वर
(D) हाजीपुर
18. निम्नलिखित राज्यों में किसमें विजयनगर लौह-इस्पात केंद्र अवस्थि है? (2018A]
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) छत्तीसगढ़
19. बोकारो इस्पात केंद्र किस राज्य में स्थित है? [2017 A]
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) ओडिशा
20. झरिया कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है? [2017A]
(A) ओडिशा
(B) आंध्रप्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखंड
21. जमशेदपुर किस प्रकार का नगर है?[2017A]
(A) औद्योगिक
(B) खनन
(C) पर्यटन
(D) इनमें से कोई नहीं
22. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नरोरा नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र से संबंधित है? [2015A)
(A) तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल –
23. कौन-सा शहर तमिलनाडु का मैनचेस्टर’ कहलाता है?
(A) कोयंबटूर
(B) चेन्नई
(C) सलेम
(D) इनमें से कोई नहीं
Geography Top 20 Objective Questions 2022
class 12 Geography chapter 1 notes
For Anything Join Telegram | |
Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) | |