Class 10 Political Science Chapter 5

Class 10 Political Science Chapter 5 लोकतंत्र की चुनौतियां Objective Question Answer with PDF || class 10 civics chapter 5 objective questions

Class 10 Political Science Chapter 5

लोकतंत्र की चुनौतियां (Challenges of Democracy)


1. मॉडर्न डेमोक्रेसि नामक पुस्तक के लेखक हैं ―
(A) लॉर्ड ब्राईस
(B) जे०एस०मील
(C) अब्राहम लिंकन
(D) गार्नर

Answer-A

2. 1789 में ………… क्रांति हुई।
(A) फ्रांसीसी
(B) गौरवपूर्ण
(C) औद्योगिक
(D) रूसी

Answer-A

3. किस देश ने स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व का नारा दिया?
(A) इंगलैंड
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) स्विट्जरलैण्ड

Answer-D

4. विधि के शासन की शुरुआत किस देश से हुआ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) इंगलैंड

Answer-D

5. अरस्तू कहाँ के दार्शनिक थे?
(A) कम्बोडिया
(B) यूनान
(C) थाइलैंड
(D) इन्डोनेशिया

Answer-B

6. उत्तरदायी सरकार का सिद्धान्त निम्न में से किस क्रांति की देन है?
(A) गौरवपूर्ण क्रान्ति
(B) अमेरिकी क्रान्ति
(C) फ्रांसीसी क्रान्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

7. प्रत्यक्ष लोकतंत्र का देश कौन है?
(A) स्विट्जरलैंड
(C) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(D) भारत

Answer-A

8. इंगलैंड में विधि का शासन किसकी देन है?
(A) हॉब्स
(B) डायसी
(C) लॉर्ड ब्राइस
(D) गार्नर

Answer-B

9. गौरवपूर्ण क्रांति कब हुई?
(A) 1789 ई० में
(B) 1776 ई० में
(C) 1688 ई० में
(D) 1215 ई० में

Answer-C

10. नए सर्वेक्षण के आधार पर भारत वर्ष में मतदाताओं की संख्या है लगभग ―
(A) 71 करोड़
(B) 75 करोड़
(C) 90 करोड़
(D) 81.40 करोड़

Answer-D

11. दुनिया के कितने हिस्से में अभी भी लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था नहीं है?
(A) आधे
(B) एक चौथाई
(C) एक तिहाई
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

12. कैथोलिकों और प्रोटेस्टेंटो की धार्मिक कट्टरता ने हिंसक संघर्षों को कहाँ जन्म दिया?
(A) जर्मनी
(B) उत्तरी आयरलैंड
(C) फ्रांस
(D) बेल्जियम

Answer-B

13. टोनी ब्लेयर किस देश के प्रधानमंत्री बने थे?
(A) जर्मनी
(B) इंगलैंड
(C) इजरायल
(D) फ्रांस

Answer-B

14. लोकतांत्रिक देशों में फैसले एवं निर्णय किसके द्वारा लिए जाते हैं?
(A) व्यवसायियों द्वारा
(B) पदाधिकारियों द्वारा
(C) जनप्रतिनिधियों के द्वारा
(D) धार्मिक संगठनों के द्वारा

Answer-C

15. लोकतंत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है?
(A) खाद्यान की व्यवस्था
(B) उच्च शिक्षा की व्यवस्था
(C) लोकतंत्र को सशक्त बनाना
(D) जनसंख्या पर नियंत्रण

Answer-C

16. इनमें से कौन एक लोकतांत्रिक समस्या नहीं है?
(A) मुद्रा का अवैध आगमन
(B) राष्ट्रीय अखंडता
(C) आतंकवाद
(D) क्षेत्रवाद

Answer-B

17. इनमें किस देश में अप्रत्यक्ष लोकतंत्र है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) इंगलैंड
(D) इनमें सभी

Answer-D

18. वर्तमान में नेपाल की शासन प्रणाली क्या है? [2019AI]
(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैनिकतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

19. भारतीय लोकतंत्र के कितने अंग है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer-B

20. वर्तमान में नेपाल की शासन प्रणाली है ―
(A) राजशाही
(B) लोकतंत्रात्मक
(C) सैनिक तंत्र
(D) तानाशाही

Answer-B

21. किसी भी लोकतंत्र की सफलता में किसकी भूमिका एक सर्वमान्य सत्य है?
(A) चुनाव आयोग
(B) प्रधानमंत्री
(C) स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायपालिका
(D) नीति आयोग

Answer-C

22. किसने कहा था “कार्यपालिका में ऊर्जा होनी चाहिए तो विधायिका में दूरदर्शिता जबकि न्यायपालिका में सत्य के प्रति निष्ठा और संयम होना चाहिए।”
(A) जार्ज वाशिंगटन
(B) अब्राहम लिंकन
(C) जॉन एफ केनेडी
(D) अलेक्जेंडर हैमिल्टन

Answer-D

23. भारत में लोकतंत्र की चुनौती क्या है?
(A) जातिवाद
(B) आतंकवाद
(C) परिवारवाद
(D) इनमें सभी

Answer-D

24. निम्नलिखित में से कौन भारतीय लोकतंत्र की चुनौती नहीं है?
(A) मुस्लीम भेदभाव को समाप्त करना
(B) संघ एवं इकाइयों के बीच टकराव
(C) सामाजिक भेदभाव
(D) मजबूरी की गठबंधन

Answer-A

25. आजकल लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा चुनौती क्या है?
(A) गरीबी
(B) अखण्डता
(C) भ्रष्टाचार
(D) शिक्षा का अभाव

Answer-C

26. भारत में लोकतंत्र के विकास के मार्ग में कौन-सी प्रमुख चुनौतियाँ है?
(A) सामाजिक भेदभाव समाप्त करना
(B) आतंकवाद
(C) जातीय समस्या को समाप्त करना
(D) नागरिक अधिकार को लागू करना

Answer-A

27. लोकतंत्र के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा क्या है?
(A) लोकतंत्र में आस्था
(B) अशिक्षा
(C) सामाजिक समानता
(D) राजनीतिक जागृति

Answer-B

28. निम्न में से कौन एक सामाजिक कुरीतियों में शामिल नहीं है?
(A) बाल मजदूरी
(B) नारी शोषण
(C) जातिवाद
(D) राष्ट्रीयता

Answer-D

29. पद्रहवें लोकसभा चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) द्वारा लोकसभा की 543 सीटों में से कितने सीटों पर विजय प्राप्त की ?
(A) 260
(B) 262
(C) 255
(D) 265

Answer-D

30. इनमें से प्रत्यक्ष कर का उदाहरण है?
(A) आय कर
(B) बिक्री कर
(C) उत्पाद शुल्क
(D) सीमा शुल्क

Answer-A

31. इनमें से अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण कौन है?
(A) व्यय कर
(B) निगम कर
(C) बिक्री कर
(D) सम्पत्ति कर

Answer-C

32. लोकतंत्र किसको बढ़ावा नहीं देता है?
(A) समानता की भावना को
(B) गरिमा एवं प्रतिष्ठा को
(C) विशेषाधिकार को
(D) फैसला लेने की गुणवत्ता को

Answer-C

33. स्विट्जरलैंड में महिलाओं को मताधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ?
(A) 1848
(B) 1871
(C) 1971
(D) 1991

Answer-B

34. महिला आरक्षण बिल विधेयक में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की बात कही गई है?
(A) 22 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 35 प्रतिशत

Answer-C

35. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी थी ― [2012A]
(A) 10 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत

Answer-A

36. राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष बना?
(A) 1990
(B) 1985
(C) 1965
(D) 1995

Answer-A

37. निम्नलिखित में से किस शासन में महिलाओं को मतदान का अधिकार होता है?
(A) लोकतांत्रिक शासन
(B) धार्मिक शासन
(C) तानाशाही शासन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

38. किस देश की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा है?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) आयरलैंड

Answer-A

39. इनमें कौन लोकतंत्र की चुनौती का उदाहरण नहीं है?
(A) दक्षिण अफ्रिका में गोरे अल्पसंख्यकों को दी गई रियासतें वापस लेने का दबाव।
(B) सऊदी अरब में महिलाओं को सार्वजनिक गतिविधियों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं।
(C) भारत में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा।
(D) श्रीलंका में सरकार और तमिलों के बीच तनाव

Answer-C

40. लिच्छवी किसकी उदाहरण थी?
(A) प्राचीन गणतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) तानाशाही
(D) सैनिक सत्ता

Answer-A

41. लिच्छवी गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था?[2019AI]
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा

Answer-A

42. एनकुमा कहाँ के राष्ट्रपति चुने गए थे?
(A) पोलैण्ड
(B) चीन
(C) घाना
(D) मैक्सिको

Answer-C

43. रंगभेद के खिलाफ मंडेला ने कहाँ आन्दोलन चलाया था?
(A) मैक्सिको
(B) द० अफ्रीका
(C) बोलिविया
(D) युगोस्लाविया

Answer-B

44. महादलितों के लिए विकास के लिए ‘महादलित आयोग’ किस राज्य में बनाया गया है ?
(A) केरल
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

Answer-C

45. जनरल पिनोशे का संबंध किस देश से था?
(A) चीली
(B) पोलैण्ड
(C) म्यांमार
(D) घाना

Answer-A

46. किस देश में लिट्टे नामक आतंकवादी संगठन का गठन किया गया था?
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) पाकिस्तान
(D) अफगानिस्तान

Answer-A

47. किस देश में महिलाओं को सार्वजनिक गतिविधियों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा रखा है?
(A) बेल्जियम
(B) नेपाल
(C) युगोस्लाविया
(D) सऊदी अरब

Answer-D

48. 2009 में संपन्न बिहार विधान सभा के उपचुनावों के दौरान किस राजनीतिक दल ने यह कह दिया कि किसी परिजन को पार्टी होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाएगी।
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) जनता दल (यू०)
(C) कांग्रेस पार्टी
(D) राष्ट्रीय जनता दल

Answer-B

49. आंग-सांग सू० की० किस देश में लोकतंत्र को लाने के लिए प्रयासरत हैं?
(A) सिंगापुर
(B) तिब्बत
(C) म्यांमार
(D) भूटान

Answer-C

50. कौन-सा देश जाति तनाव एवं आपसी संघर्ष में विखंडित हो गया?
(A) युगोस्लाविया
(B) बेल्जियम
(C) पोलैंड
(D) श्रीलंका

Answer-A

51. भारत में मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम कब पारित हुआ? [2020AII]
(A) 1991 ई०
(B) 1993 ई०
(C) 1995 ई०
(D) 1997 ई०

Answer-B

52. सूचना का अधिकार अधिनियम कानून कब लागू हुआ?[2019AI]
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2009
(D) 2007

Answer-B

53. सेवा का अधिकार (राइट टू सर्विस एक्ट) बिहार में कब लागू किया गया?
(A) 15 अगस्त, 2009 में
(B) 15 अगस्त, 2010 में
(C) 15 अगस्त, 2011 में
(D) 15 अगस्त, 2012 में

Answer-C

54. लोकतांत्रिक सुधार कौन करते हैं?
(A) चुनाव आयोग
(B) राजनीतिक दल
(C) नागरिक संगठन
(D) मीडिया

Answer-B

55. भ्रष्टाचार पर अंकुश कौन-सा कानून लगाता है ?
(A) शिक्षा का अधिकार कानून
(B) सम्पत्ति का अधिकार कानून
(C) लोकसेवा का अधिकार कानून
(D) सूचना का अधिकार कानून

Answer-D

Next Chapter Click here
All Chapter Question Answer of 10th Political Science Click here
All Subject of Class-10th Social Science Click here
All Subject of Class-10th Click Here
Visit our Website for Online Study Click here
For Anything Join Telegram Click here
Subscribe for Live Class of Class-10th Click here

class 10 political science chapter 5, ncert solutions for class 10 political science chapter 5, ncert class 10 political science chapter 5 notes, class 10 political science chapter 5 pdf, class 10 political science chapter 5 questions and answers, class 10 political science chapter 5 book pdf, class 10 civics chapter 5 board questions, cbse class 10 political science chapter 5 pdf, class 10 political science chapter 5 important notes, class 10 civics chapter 5, ncert class 10 civics chapter 5 notes, class 10 civics chapter 5 notes pdf download, class 10 civics chapter 5 question answer in hindi, class 10 civics chapter 5 important questions, class 10 civics chapter 5 all important questions, class 10 civics chapter 5 question answer bihar board.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page