Class 10 Political Science Chapter 1

Class 10 Political Science Chapter 1 लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी (Power Sharing in Democracy) Objective Question Answer with PDF || class 10 civics chapter 1 objective questions in hindi

Class 10 Political Science Chapter 1
लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी


1. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ था?
(A) 1 नवम्बर, 2000
(B) 9 नवम्बर, 2000
(C) 15 नवम्बर, 2000
(D) 15 नवम्बर, 2001

Answer-C

2. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, धर्म, वंश, जाति या स्थान के आधार पर किसी प्रकार के भेदभाव का निषेध करता है?
(A) अनुच्छेद 16
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 10
(D) अनुच्छेद 20
Answer-B

13. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है ―[2017AII, 2020AI]
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद
Answer-D

4. ब्रुसेल्स में 80% लोग किस भाषा को बोलते हैं?
(A) डच
(B) अंग्रेजी
(C) फ्रेंच
(D) हिन्दी

Answer-C

5. ‘मराठी मानुष’ का विवाद निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
Answer-C

6. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मूल अधिकार दिया गया है? [2019AI]
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
7. श्रीलंका में सामाजिक विभाजन किस स्तर पर है?

(A) क्षेत्रीय
(B) सामाजिक
(C) A तथा B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C

8. पीटर नार्मन धावक कहाँ का था?
(A) जर्मनी
(B) बेल्जियम
(C) फ्रांस
(D) आस्ट्रेलिया
Answer-D

9. रंगभेद की नीति के विरुद्ध आवाज उठाने वाला व्यक्ति कौन था?
(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) अब्राहम लिंकन
(C) जार्ज वाशिंगटन
(D) लूई सोलहवाँ
Answer-A

10. मैक्सिको ओलंपिक की घटना एक उदाहरण है―
(A) रंगभेद का
(B) सांप्रदायिकता का
(C) जातिवाद का
(D) आतंकवाद
Answer-A

11. इनमें से किसकी शुरुआत जर्मनी से हुई थी?[2019AI]
(A) नक्सलवाद
(B) माओवाद
(C) नाजीवाद
(D) फासीवाद
Answer-C

12.निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद विरोधी नहीं थे? [2013A, 2012AI, 2018AI, 2018C)
(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टॉमी स्मिय एवं जॉन कार्लोस
(D) मेड गुडी
Answer-D

13. श्रीलंका में भेदभाव का आधार है ―
(A) नस्ल एवं रंग
(B) जाति
(C) भाषायी
(D) वर्ण
Answer-C

14. सत्ता में साझेदारी किस व्यवस्था में सर्वश्रेष्ठ रूप से संभव है?
(A) राजतंत्र
(B) लोकतंत्र
(C) निरंकुशबाद
(D) अधिनायकतंत्र
Answer-B

15. सत्ता में साझेदारी का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करने वाला राष्ट्र कौन-सा है?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बेल्जियम
(D) यूगोस्लाविया

Answer-C

16. सत्ता में साझेदारी का तात्पर्य है―
(A) विधायक या सांसद बनाना
(B) प्रतिनिधित्व की इच्छा रखना और राजनीतिक दल बनाना
(C) अपनी भाषा या धर्म इत्यादि को संवैधानिक पहचान दिलाना
(D) शासन एवं प्रशासन के मूलभूत निर्णयों को अपने अनुकूल प्रभावित करने की क्षमता प्राप्त करना।
Answer-D

17. जन्म पर आधारित विभेद किस देश में है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) आस्ट्रेलिया
Answer-A

18. भाषाई आधार पर बनने वाला प्रथम राज्य है―
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) उत्तराखंड
(D) आंध्रप्रदेश
Answer-D

19. विविधता और विभेद किसी राष्ट्र के लिए है―
(A) केवल नकारात्मक
(B) केवल सकारात्मक
(C) नकारात्मक एवं सकारात्मक दोनों
(D) कोई भी नहीं
Answer-C

30. सत्ता में साझेदारी सही है, क्योंकि : [2021BM)
(A) यह विविधता को बढ़ाती है
(B) देश की एकता को कमजोर करती है
(C) फैसले लेने में देर करवाती है
(D) विभिन्न समुदाओं के बीच टकराव कम करती है
Answer-D

21. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक विभाजन का तरीका नहीं है?
(A) क्षेत्रियता की भावना
(B) नस्ल एवं रंग नौकरी
(C) सरकारी नौकरी
(D) भाषा
Answer-C

22. निम्नलिखित में से किस देश को धार्मिक और जातीय आधार पर विखंडन का सामना करना पड़ा?
(A) बेल्जियम
(B) भारत
(C) यूगोस्लाविया
(D) नीदरलैंड
Answer-C

23. लोकतंत्र में देखने को मिलता है―
(A) टकराव एवं विभिन्नता में सामंजस्य स्थापित करना
(B) जातिवाद को बढ़ावा देना
(C) धार्मिक आधार पर लोगों में विभेद पैदा करना
(D) क्षेत्रियता के आधार पर अलग राज्य का गठन करना
Answer-A

24. सामाजिक विभाजन को संभालने में इनमें कौन कथन लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता? [2018C]
(A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वन्द्विता के कारण सामाजिक विभाजन की छाया राजनीति पर भी पड़ती है।
(B) लोकतंत्र में समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें प्रकट करना संभव है।
(C) लोकतंत्र सामाजिक विभेद में सामंजस्य स्थापित करने का सबसे अच्छा साधन है।
(D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजन के आधार पर समाज को विखंडन की ओर ले जाता है।
Answer-D

25. जाति पर आधारित विभाजन कहाँ है?
(A) अमेरिका
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) बेल्जियम
Answer-C

26. भारतीय राजनीति में सवर्णों का वर्चस्व कब तक रहा ?
(A) 1967
(B) 1969
(C) 1980
(D) 1985
Answer-A

27. प्रोटेस्टेंट संप्रदाय किस धर्म से संबंधित है?
(A) हिन्दू
(B) मुस्लिम
(C) ईसाई
(D) सिख

Answer-C

28. निम्नलिखित में से कौन राजनेता जातिगत भेदभाव से मुक्त समाज निर्माण के पक्षधर थे?
(A) डॉ० भीमराव अम्बेडकर
(B) पेरियार स्वामी
(C) डॉ० राम मनोहर लोहिया
(D) इनमें से सभी
Answer-D

29. प्राचीन काल में निम्न में से किनको शिक्षा पाने का भी अधिकार नहीं था?
(A) ब्राह्मणों को
(B) क्षत्रिय को
(C) राज परिवार को
(D) शुद्रों को
Answer-D

30. किस राष्ट्र में विभेद कम पाया जाता है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) दक्षिण कोरिया
Answer-A

31. संप्रदायवाद संबंधित है ―
(A) धार्मिक सद्भावना से
(B) धार्मिक कट्टरता से
(C) धर्मनिरपेक्षता से
(D) धर्म से संबंधित नहीं है
Answer-B

32. जाति के आधार पर सामाजिक विभाजन किस देश की सामाजिक व्यवस्था का अनूठा उदाहरण है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) चीन
(D) भारत

Answer-C

33. साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है―[2019AI]
(A) धर्म पर
(B) जाति पर
(C) क्षेत्र पर
(D) इनमें से कोई नही
Answer-A

34. धर्म को समुदाय का मुख्य आधार मानने वाले व्यक्ति को कहा जाता है (2021BM)
(A) जातिवादी
(B) सांप्रदायिक
(C) धर्म निरपेक्ष
(D) आदर्शवादी
Answer-B
]
35. सिंहली किस देश की राजभाषा घोषित किया गया है?
(A) म्यांमार
(B) श्रीलंका
(C) मलेशिया
(D) मारिशश
Answer-B

36. सम्प्रदाय का संबंध है ―
(A) सिख
(B) ईसाई
(C) जैन
(D) बौद्ध
Answer-B

37. निम्नलिखित में से किसमें सामाजिक विभाजन का आधार देखने को नहीं मिलता हैं?
(A) संप्रदायवाद
(B) भाषावाद
(C) क्षेत्रियतावाद
(D) नस्लवाद
Answer-D

38. निम्नलिखित में से किसने कहा है कि “धर्म को कभी भी राजनीति से अलग नहीं होना चाहिए।”
(A) ज्योतिवा फूले
(B) लोकनायक जयप्रकाश
(C) दयानन्द सरस्वती
(D) महात्मा गाँधी
Answer-D

39. निम्नलिखित में कौन-सा देश धर्मनिरपेक्ष नहीं है?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) नेपाल
Answer-A

40. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है? [2018AII]
(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है।
(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है।
(D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है।
Answer-C

41. संप्रदायिक राजनीति किस पर आधारित है? [2018AI]
(A) एक धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है।
(B) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं।
(C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं।
(D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व बाकी धर्मों पर कायम करने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
Answer-A

42. भारत एक राष्ट्र है ―
(A) धार्मिक
(B) धर्मनिरपेक्ष
(C) विकसित
(D) साम्प्रदायिक
Answer-B

43. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?[2019AI]
(A) 7 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 10 मार्च
Answer-B

44. 16 वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है? [2019AII]
(A) 61
(B) 63
(C) 65
(D) 67
Answer-C

45. मानव जाति में आधी आबादी किसका है?
(A) पुरुषों की
(B) महिलाओं की
(C) युवाओं की
(D) इनमें कोई नहीं
Answer-B

46. भारत में पुरुषों की साक्षरता दर (2015) के अनुसार है
(A) 80.112
(B) 80.115
(C) 81.121
(D) 80.94
Answer-D

47. इंगलैंड में महिलाओं का वयस्क मताधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ?
(A) 1918 में
(B) 1919 में
(C) 1928 में
(D) 1945 में
Answer-A

48. भारत में महिलाओं की साक्षरता दर है ―
(A) 50 प्रतिशत
(B) 90 प्रतिशत
(C) 64 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
Answer-C

49. भारत के 16वीं लोकसभा में महिला प्रतिनिधियों का प्रतिशत है—
(A) 50 से भी ऊपर
(B) 20 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 11.93 प्रतिशत
Answer-D

50. महिला आरक्षण विधेयक निम्नलिखित से किससे संबंधित है?
(A) महिलाओं की शिक्षा से
(B) महिलाओं की शक्ति से
(C) महिलाओं की गरीबी दूर करने से
(D) महिला प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाने से
Answer-D

51. लैंगिक विभाजन का क्या अर्थ है? [2018AII]
(A) समाज में स्त्रियों की संख्या की गणना
(B) स्त्रियों एवं पुरुषों की संख्या का अनुपात
(C) स्त्री एवं पुरुष के बीच जैविक अंतर
(D) समाज द्वारा स्त्रियों एवं पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ।
Answer-C

52. महिलाओं को मतदान का अधिकार सर्वप्रथम किस राष्ट्र में दी गई ?
(A) भारत में
(B) आस्ट्रेलिया में
(C) ब्रिटेन में
(D) अमेरिका में
Answer-C

53. कृषि कार्य में महिलाओं की कुल भागीदारी है ―
(A) 40%
(B) 16%
(C) 50%
(D) 20%
Answer-A

54. 17वीं लोकसभा में महिलाओं की संख्या है—
(A) 61
(B) 78
(C) 65
(D) 74
Answer-B


> लोकतंत्र सारी सामाजिक विभिन्नताओं अंतरों और असमनताओं के बीच सामंजस्य बैठाकर उनका सर्वमान्य समाधान करता है।
> सामाजिक विभाजन और भेदभाव वाली तीन सामाजिक असमानता है—जाति, धर्म और लिंग।
> संविधान के अनुच्छेद 19 में देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता का मूल अधिकार दिया गया है।
> भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य था— आंध्रप्रदेश।
> लोगों की विभिन्न प्रकार की सामाजिक आकांक्षाएँ जब आपस में टकराव उत्पन्न करती हैं तो उसे द्वंद्व कहते हैं।
> संविधान के अनुच्छेद 15 के तहत धर्म, वंश, जाति या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव को रोका गया है।
> बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स है।
> बेल्जियम में सामाजिक विभाजन का आधार भाषा है।
> जाति और नस्ल समान नहीं है क्योंकि जाति का आधार सामाजिक होता है और नस्ल का आधार जीवशास्त्री है।
> सामाजिक विभेद ही सामाजिक संघर्ष एवं विभाजन के लिए मूलरूप से उत्तरदायी हैं।
> मार्टिन लूथर किंग ने रंगभेद की नीति के विरुद्ध आवाज उठाई थी।
> मैक्सिको ओलंपिक 1968 के पदक समारोह में अमेरिकी अश्वेतों पर हो रहे अत्याचारों को उजागर किया।
> क्षेत्रीय भावना के आधार पर सामाजिक बंटवारा और भेदभाव होता है।
> नस्ल या रंग के आधार पर भेदभाव का उदाहरण मैक्सिको ओलंपिक 1968 के पदक समारोह में देखा गया।
> टोमी स्मिथ और जॉन कार्लोस ऐफ्रो अमेरिकी धावक थे।
> पीटर नार्मन आस्ट्रेलियाई धावक था। श्रीलंका में विभाजन भाषा और क्षेत्र दोनों आधार पर हुआ था।
> व्यक्ति को समुदाय या जाति का चुनाव करना उसके वश की बात नहीं है। किसी भी जाति में जन्म लेने वाला बच्चा उसी जाति का सदस्य हो जाता है।
> सभी सामाजिक विभाजन जन्म आधारित नहीं होते बल्कि कुछ व्यक्ति की इच्छा पर भी निर्भर करता है।
> सामाजिक विभाजन तब होता है जब कुछ सामाजिक अंतर दूसरी अनेक विभिन्नताओं से ऊपर और बड़े हो जाते हैं।
> एक ही संयुक्त परिवार में गरीब और अमीर सदस्यों के बीच विचारधारा का संघर्ष हो सकता है।
> लोकतंत्र में विविधता तथा विभिन्नताओं के कारण सामाजिक विभाजन की संभावना बनी रहती है।
> उत्तरी आयरलैंड में कैथोलिकों और प्रोटेस्टेंटों के बीच संघर्ष चल रहा था।
> महिलाओं की साक्षरता की दर 2011 के जनसंख्या के अनुसार अब भी मात्र 65.46 फीसदी है जबकि पुरुषों में 82.14 फीसदी,
> सम्पूर्ण भारत में लगभग 48.52% महिलायें 2011 के जनगणना के अनुसार है।
> नब्बे दशक के उपरांत पिछड़े जातियों का वर्चस्व तथा दलितों की जागृति की अवधारणाएँ राजनीति गलियारों में उपस्थिति दर्ज कराती रही।
> विभिन्न संघर्षरत तत्त्वों के बीच राजनीतिक सामंजस्य स्थापित नहीं की जाए तो देश विघटन की तरफ जा सकता है।
> युगोस्लाविया में धार्मिक और जातीय विभाजन के आधार पर शुरू हुई राजनीतिक छोड़ ने युगोस्लाविया को विखंडित कर दिया।
> सामाजिक विभाजन की राजनीति का परिणाम सरकार के रूप पर भी निर्भर करता है।
> राजनीति में जातीय विभिन्नताएँ और असमानताएँ वंचित और कमजोर समुदायों के लिए अपनी बातें आगे बढ़ाने और सत्ता में अपनी हिस्सेदारी माँगने की गुंजाइश पैदा करती है।
> सिर्फ जातिगत पहचान पर आधारित राजनीति लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं होता।
> चतुर्दिश आर्थिक विकास साक्षरता दर एवं शिक्षा में वृद्धि पेशा चुनने की आजादी तथा शहरीकरण का बढ़ता दायरा ने जाति-व्यवस्था को कमजोर किया।
> ऊँची जातियाँ ‘द्विज’ तथा निचली जातियाँ ‘अंत्यज’ कहलाती थी।
> गाँधीजी ने कहा था कि धर्म को राजनीति से अलग नहीं किया जा सकता। उनका मानना था कि राजनीति का आधार नैतिक मूल्य होना चाहिए और राजनीति धर्म द्वारा स्थापित मूल्यों से निर्देशित होना चाहिए।
> जब हम यह कहते हैं कि धर्म ही समुदाय का निर्माण करती है तो सांप्रदायिक राजनीति जन्म लेने लगती है और इस अवधारणा पर आधारित सोच ही सांप्रदायिकता है।
> साम्प्रदायिकता धार्मिक कट्टरता का निकृष्टतम रूप है। यह धार्मिक भावना भड़काकर सामाजिक विभाजन पैदा करता है।
> लैंगिक विभेद पर आधारित सामाजिक विभाजन सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र दोनों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
> सर्वप्रथम इंगलैंड में सन् 1918 में महिलाओं को वोट का अधिकार प्राप्त हुआ।
> भारत में 82.14 प्रतिशत पुरुष साक्षर हैं जबकि महिला साक्षरता सिर्फ 65.46 प्रतिशत है।

Next Chapter Click here
All Chapter Question Answer of 10th Political Science Click here
All Subject of Class-10th Social Science Click here
All Subject of Class-10th Click Here
Visit our Website for Online Study Click here
For Anything Join Telegram Click here
Subscribe for Live Class of Class-10th Click here

class 10 political science chapter 1, ncert solutions for class 10 political science chapter 1, ncert class 10 political science chapter 1 notes, class 10 political science chapter 1 pdf, class 10 political science chapter 1 questions and answers, class 10 political science chapter 1 book pdf, ncert book class 10 political science chapter 1, class 10 civics chapter 1 board questions, cbse class 10 political science chapter 1 pdf, class 10 political science chapter 1 important notes, class 10 civics chapter 1, ncert class 10 civics chapter 1 notes, class 10 civics chapter 1 notes pdf download, class 10 civics chapter 1 question answer in hindi, class 10 civics chapter 1 important questions, class 10 civics chapter 1 all important questions, class 10 civics chapter 1 question answer bihar board.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page