Class 10 Physics Chapter 1 Prakash ka Pravartan Objective | प्रकाश का परावर्तन Class 10 Objectives

Class 10 Physics Chapter 1 Prakash ka Pravartan Objective

अध्याय – 1

प्रकाश का परावर्तन

1. किसी दर्पण या चिकने तल पर प्रकाश की किरणें आपतित होने पर परावर्तन होता है |

(A) नियमित

(B) अनियमित

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

2. किसी समतल दर्पण में लेटर ‘P’ को देखने पर वह कैसा मालूम पड़ता है?

(A) R जैसा मालूम पड़ता है

(B) O जैसा मालूम पड़ता है

(C) q जैसा मालूम पड़ता है

(D) इनमें से कोई नहीं

 

3. प्रकाश क्या है?

(A) कणों का प्रवाह

(B) आँखों को प्रभावित करने वाली ऊर्जा

(C) तापक्रम बढ़ाने वाली ऊर्जा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

4. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा –

(A) वास्तविक है

(B) आभासी और सीधा है

(C) वास्तविक और सीधा है

(D) अभासी और उल्टा है

 

5. समतल दर्पण में किस प्रकार के प्रतिबिंब बनते हैं?[2015A]

(A) वास्तविक प्रतिबिंब

(B) आभासी प्रतिबिंब

(C) दोनों प्रतिबिंब

(D) इनमें से कोई नहीं

 

6. किसी दर्पण से आप कितनी ही दूरी पर खड़े हो आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है। सम्भवतः दर्पण है

(A) केवल समतल

(B) केवल अवतल

(C) केवल उत्तल

(D) या तो समतल अथवा उत्तल

 

7. प्रकाश की किरणों के सरल रैखिक गमन का अनुप्रयोग है-

(A) सूर्य ग्रहण में

(B) चंद्रग्रहण में

(C) तारों के चमकने में

(D) (A) और (B) दोनों में

 

8. किसी वस्तु की छाया तभी बन सकती है जब प्रकाश की किरणें गमन करेंगी-

(A) सीधी रेखा में

(B) टेढ़ी रेखा में

(C) किसी भी दिशा में

(D) इनमें से कोई नहीं

 

9. प्रकाश स्रोत के सामने एक हरी रंग की छड़ी को खड़ा कर रख देने पर उसकी छाया कैसी होगी?

(A) लाल रंग की

(B) हरी रंग की

(C) काली रंग की

(D) पीली रंग की

 

10. किसी प्रकाश स्रोत के सामने एक रुकावट रख देने पर बनती है.

(A) छाया

(B) उपच्छाया

(C) कुछ भी नहीं

(D) (A) एवं (B) दोनों

 

11. प्रकाश स्रोत के सामने एक गेंद को रखने पर उसकी छाया कैसी बनती है?

(A) ठोस गोल

(B) वृत्ताकार

(C) त्रिभुजाकार

(D) चौकोर

 

12. दृष्टि के भौतिक अनुभूति को कहा जाता है

(A) प्रकाश

(B) ध्वनि

(C) तरंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

13. प्रकाश एक रूप है

(A) शक्ति का

(B) ऊर्जा का

(C) कार्य का

(D) बल का

 

14. किसी माध्यम में प्रकाश की किरणें माध्यम के कणों को

(A) गर्म करती हैं

(B) प्रकाशित करती हैं

(C) माध्यम के कणों में गति प्रदान करती हैं

(D) (A), (B) एवं (C) तीनों

 

15. प्रकाश किस ऊर्जा का रूप है?

(A) विकिरण ऊर्जा का

(B) यह एक बल है

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) कोई नहीं

 

16. प्रकाश तरंगें किस प्रकार की तरंगें होती हैं?

(A) ध्वनि तरंग के समान

(B) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

(C) कोई तरंग नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

 

17. प्रकाश तरंगों के गमन के लिए किस प्रकार के माध्यम की आवश्यकता है?

(A) द्रव्यात्मक माध्यम

(B) किसी प्रकार की माध्यम नहीं

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इसमें से कोई नहीं

 

18. प्रकाश का तरंगदैर्घ्य अन्य बाधाओं की तुलना में होता है

(A) बहुत छोटा

(B) बहुत बड़ा

(C) समान

(D) इनमें से कोई नहीं

 

19. प्रकाश किरण है

(A) प्रकाश का बिन्दु पथ

(B) किरण का बिन्दु पथ

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

20. किरणों के समूह को क्या कहा जाता है?

(A) किरणपुंज

(B) प्रकाश पुंज

(C) (A) और (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

 

21. किसी उच्च कोटि की पालिश किए गए दर्पण अपने पर पड़ने वाले प्रकाश को परावर्तित करता है –

(A) पूर्ण रूप से

(B) अंशत:

(C) अपवर्तित करता है

(D) अवशोषित करता है।

 

22. तेल लगा कागज होता है-

(A) पारदर्शक

(B) अपारदर्शक

(C) पारभाषक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

23. आधुनिक क्वांटम सिद्धांत के आधार पर प्रकाश को –

(A) तरंग माना गया है।

(B) कण माना गया है

(C) दोनों में से कुछ नहीं माना गया है।

(D) सभी उत्तर सही हैं

 

24. सूर्य से आने वाला प्रकाश पुंज कैसा है?

(A) अपसूत प्रकाश पुंज

(B) संसृत प्रकाश पुंज

(C) समानांतर प्रकाश पुंज

(D) सभी उत्तर सही हैं

 

25. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं [2020AII, 2017AII)

(A) सीधी रेखा में

(B) तिरछी रेखा में

(C) किसी भी दिशा में

(D) इनमें से कोई नहीं

 

26. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं? [2015All, 2020A II)

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

 

फोकस पर अभिसरित करने वाला किरण पुंज परावर्तन के बाद समांतर हो जाता है—

(A) अवतल दर्पण से

(B) उत्तल दर्पण से

(C) समतल दर्पण से

(D) इनमें से कोई नहीं

 

28. f= R/2 सत्य है केवल – (2019A BM)

(A) अवतल दर्पण में

(B) उत्तल दर्पण में

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों में

(D) समतल दर्पण में

 

29. किसी बिम्ब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी, सीघा तथा बिम्ब से बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए? (2013C)

(A) मुख्य फोकस एवं वक्रता केंद्र के बीच

(B) वक्रता केंद्र पर

(C) वक्रता केंद्र से परे

(D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच

 

30. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है -(12018AI)

(A) फोकस

(B) द्वारक

(C) ध्रुव

(D) इनमें से कोई नहीं

 

31. अवतल दर्पण के प्रकरण में किसी वास्तविक और उल्टे प्रतिबिम्ब के लिए आवर्धन होता है-

(A) ऋणात्मक

(B) धनात्मक

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) कोई नहीं

 

32. अवतल दर्पण में आभासी और सीधे प्रतिबिम्ब के लिए आवर्धन होता है –

(A) ऋणात्मक

(B) धनात्मक

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

33. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिंब दूरी ली जाती है- (2019A1)

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

34. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिंब का प्रतिबिंब एक पर्दे पर प्राप्त किया जाता है। दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्ता को मापने की जरूरत है-[2018AI]

(A) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी को

(B) दर्पण तथा बिंब के बीच की दूरी को

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

35. उत्तल दर्पण के प्रकरण दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब सदैव आभासी एवं सीधा होता है अतः आवर्धन होगा-

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) धनात्मक और ऋणात्मक दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

36. किसी गोलीय दर्पण का रैखिक आवर्धन (m) क्या होगा यदि प्रतिबिम्ब के आकार (h’) और वस्तु के आकार (h) हो तो आवर्धन (m) का मान है—

(A) m= h’/h

(B) m=+v/u

(C) m=h/h’

(D) (A) एवं (B) दोनों नहीं

 

37. किस दर्पण का उपयोग सामान्यतः वाहनों का पश्च-दृश्य दर्पणों के रूप में किया जाता है? (2019 A)

(A) समतल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) इनमें से कोई नहीं

 

38. उत्तल दर्पण में किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है?

(A) वास्तविक

(B) आभासी

(C) वास्तविक तथा अभासी

(D) इनमें से कोई नहीं

 

39. दाढ़ी बनाने के लिए उपयुक्त गोलीय दर्पण में सीधा प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए चेहरे को रखना चाहिए

(A) वक्रता केंद्र पर

(B) वक्रता केंद्र के बाहर

(C) वक्रता केंद्र और मुख्य फोकस के बीच

(D) इनमें से कोई नहीं

 

40. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है

(A) समतल, उत्तल

(B) समतल, अवतल

(C) उत्तल-अवतल

(D) समतल, उत्तल, अवतल

 

41. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है?

(A) सीधा

(B) उल्टा

(C) सीधा और उल्टा दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

42. दाढ़ी बनाने में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है? [2011A, 2015A1, 2016A1, 2017AII]

(A) अवतल

(B) उत्तल

(C) समतल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

43. 20 सेमी फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण को सूर्य प्रकाश के सामने रखा जाता है। प्रधान अक्ष पर एक खास बिन्दु पर कागज का कतरन जल उठता है। इस बिन्दु की दूरी दर्पण से होगी –

(A) 20 सेमी०

(B) 10 सेमी०

(C) 5 सेमी०

(D) 25 सेमी०

 

44. गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 सेमी० हो तो उसकी फोकस दूरी होगी [ 2018A II]

(A) 40 सेमी०

(B) 30 सेमी०

(C) 20 सेमी०

(D) 10 सेमी०

 

45. मुख्य अक्ष दर्पण के ध्रुव पर –

(A) अभिलंब है

(B) 45° के कोण पर झुका है

(C) 180° के कोण पर झुका है

(D) 135° के कोण पर झुका है

 

46. एक अवतल दर्पण में वस्तु की स्थिति ध्रुव और फोकस के बीच है, तो उसका प्रतिबिंब-

(A) वास्तविक और बड़ा

(B) वास्तविक और छोटा

(C) काल्पनिक और छोटा

(D) काल्पनिक और बड़ा

 

47. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ -15 cm हैं। दर्पण तथा लेंस सम्भवतः हैं

(A) दोनों अवतल

(B) दोनों उत्तल

(C) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल

(D) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

 

48. मुख्य अक्ष के समांतर चलने वाली प्रकाश की किरणें अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद मुख्य अक्ष के एक बिंदु से होकर गुजरती हैं। इस बिंदु को दर्पण का –

(A) वक्रता केंद्र कहते हैं

(B) प्रकाशीय केंद्र कहते हैं

(C) फोकस कहते हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

 

49. किस दर्पण का दृष्टिक्षेत्र बड़ा होता है?

(A) अवतल दर्पण का

(B) समतल दर्पण का

(C) उत्तल दर्पण का

(D) परवलयिक दर्पण का

 

50. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की—

(A) दुगुनी होती है

(B) आधी हो जाती है

(C) चौगुनी होती है

(D) इनमें से कोई कथन सत्य नहीं है।

 

51. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है?(2019 AII)

(A) समतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) इनमें से सभी

 

52. सोलर कुकर में प्रयोग किये जाते हैं –

(A) अवतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) समतल दर्पण

(D) इनमें से कोई नहीं

 

53. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते हैं -[2018AI]

(A) अवतल दर्पण

(B) समतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) इनमें से कोई नही

 

54. i=r नहीं लागू होता है

(A) समतल दर्पण में

(B) अवतल दर्पण में

(C) उत्तल दर्पण में

(D) किसी में नहीं

 

55. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है?

(A) समांतर प्रकाशपुंज

(B) अपसृत प्रकाशपुंज

(C) संसृत प्रकाशपुंज

(D) सभी उत्तर सही हैं

 

57. 20cm के फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण को सूर्य प्रकाश के सामने रखा जाता है। इसके सामने d दूरी पर रखी माचिस की तीली जल उठती है। d का मान है

(A) 20cm

(B) 10cm

(C) 5cm

(D) 25.cm

 

58. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब सीधा प्रतीत होता है तो वह दर्पण है (2020A I)

(A) केवल समतल

(B) केवल अवतल

(C) केवल उत्तल

(D) या तो समतल अथवा उत्तल

 

59. किसी कार का अग्रदीप में प्रयुक्त दर्पण निम्नलिखित में से कौन होता है? (2020AI)

(A) अवतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) समतल दर्पण

(D) समतल या उत्तल दर्पण

 

60. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती हैं (2021AI)

(A) अनंत

(B) शून्य

(C) 100 cm

(D) 50cm

 

61. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखा जाय ताकि प्रतिबिंब उल्टा, वास्तविक और समान आकार का बने? [2021AI]

(A) ध्रुव पर

(B) अनंत पर

(C) वक्रता केन्द्र पर

(D) फोकस पर

 

62. एक गोलीय दर्पण की फोकस दूरी + 20 cm है तो यह गोलीय दर्पण कैसा है? [2021A II]

(A) उत्तल

(B) अवतल

(C) समतलोत्तल

(D) इनमें से कोई नहीं

Class 10 Physics Chapter 1 Prakash ka Pravartan Objective

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page