Class 10 history chapter 5

Class 10 history chapter 5 | अर्थव्यवस्था और आजीविका (Economy and Livelihood) Objective Question Answer | History Class 10 Chapter 5

Class 10 history chapter 5 Objective Question Answer
अर्थव्यवस्था और आजीविका (Economy and Livelihood)


1. औद्योगिक क्रांति का प्रयोग सबसे पहले किस व्यक्ति ने किया?
(A) लुई ब्लाँ ने
(B) राबर्ट ओवन ने
(C) मार्क्स ने
(D) जेम्स वाट ने

Answer-A

2. औद्योगिक क्रांति का अर्थ क्या है?
(A) राजसत्ता में परिवर्तन
(B) सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन
(C) उत्पादन प्रणाली में परिवर्तन
(D) वितरण प्रणाली में परिवर्तन

Answer-C

3. आदि- औद्योगीकरण की क्या विशेषता थी?
(A) स्थानीय उपयोग के लिए उत्पादन होना
(B) क्षेत्रीय उपयोग के लिए उत्पादन होना
(C) अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए उत्पादन नहीं होना
(D) उत्पादन विकेंद्रित होना

Answer-D

4. बाड़ाबंदी आन्दोलन कहाँ हुआ?
(A) इंगलैंड में
(B) फ्रांस में
(C) जर्मनी में
(D) रूस में

Answer-A

5. औद्योगिक क्रांति का स्वरूप क्या था?
(A) सर्वहारा वर्गीय क्रांति
(B) बुर्जुआ वर्गीय क्रांति
(C) अभिजात वर्गीय क्रांति
(D) वर्गविहीन क्रांति

Answer-D

6. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया था? [2019AII, 2021AII]
(A) क्रॉम्पटन
(B) जेम्स हारग्रीव्स
(C) हंफ्री डेवी
(D) जॉन के

Answer-C

7. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था ?
(A) हम्फ्री डेवी
(B) जॉन के
(C) जेम्स हारग्रीव्स
(D) जेम्सवाट

Answer-C

8. इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से आरंभ हुई?
(A) वस्त्र उद्योग से
(B) लौह उद्योग से
(C) खान उद्योग से
(D) परिवहन उद्योग से

Answer-A

9. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई?
(A) इंगलैंड में
(B) जर्मनी में
(C) फ्रांस में
(D) अमेरिका में

Answer-A

10. फलाईंग शटल का आविष्कार किसने किया था? [BM 2021]
(A) आर्कराइट ने
(B) जेम्स वाट ने
(C) जॉन के ने
(D) अब्राहम डर्बी ने

Answer-C

11. वाष्प इंजन का आविष्कार किसने किया था?[BM]
(A) जेम्स वाट
(B) क्राम्पटन
(C) हम्फ्री डेवी
(D) जॉन के

Answer-A

12. जेम्सवाट ने किस यंत्र का आविष्कार किया ?
(A) पावरलूम
(B) सेफ्टीलैंप
(C) वाष्प इंजन
(D) फ्लाईंग शटल

Answer-C

13. स्पेनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ? [2017AII]
(A) 1967
(B) 1964
(C) 1773
(D) 1775

Answer-B

14. वाष्पचालित रेल इंजन का आविष्कार किया था। [2020AII]
(A) अब्राहम डर्बी ने
(B) जेम्स वाट ने
(C) जार्ज स्टीफेंसन ने
(D) राबर्ट फुल्टन ने

Answer-C

15. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई— [2019AI, 2020AII, BM 2021]
(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में

Answer-B

16. 1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित हुई?
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) बंबई
(D) पटना

Answer-A

17. भारत में टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई?
(A) 1910
(B) 1951
(C) 1955
(D) 1962

Answer-A

18. भारत में पहली कपड़ा मिल (बंबई 1854) किसने खोली?
(A) कावसजी नानाजी दाभार
(B) जमशेदजी जीजीभोये
(C) जमशेदजी नुसखानजी हाटा
(D) डिनशॉ पेटिट

Answer-A

19. भारत में कोयला उद्योग का प्रारंभ कब हुआ ?
(A) 1907
(B) 1914
(C) 1916
(D) 1919

Answer-B

20. राउरकेला लोहा-इस्पात उद्योग है [ 2020AI]
(A) ओडिशा में
(B) झारखण्ड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) पश्चिम बंगाल में

Answer-A

21. मुम्बई में प्रथम सूती कपड़ा मिल किस वर्ष स्थापित की गई ?[2020AII)
(A) 1850 में
(B) 1852 में
(C) 1854 में
(D) 1858 में

Answer-C

22. दुर्गापुर स्टील प्लांट किस राज्य में स्थित है? (BM 2021]
(A) मध्य प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड

Answer-C

23. बोकारों इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से खोला गया है? [2021A]
(A) जर्मनी
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer-C

24. भारत में पहली सूती मिल कहाँ स्थापित की गई? [2021AII]
(A) सूरत
(B) मुम्बई
(C) अहमदाबाद
(D) कोलकाता

Answer-B.
[

25. बुर्जुवा वर्ग कहते हैं—
(A) श्रमिक वर्ग को
(B) पूँजीपति वर्ग को
(C) मध्यम वर्ग को
(D) व्यापारी वर्ग को

Answer-C

26. ब्रिटेन का एक विशाल उपनिवेश के रूप में कौन सा देश उभरा था?
(A) चीन
(B) अफ्रीका देश
(C) भारत
(D) जापान

Answer-C

27. गुमाश्ता कौन थे?
(A) अंग्रेज व्यापारी एजेंट
(B) अंग्रेज अधिकारी
(C) पूँजीपति वर्ग
(D) शिल्पकार

Answer-A

28. किस चार्टर एक्ट के द्वारा व्यापार से ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिपत्य समाप्त कर दिया?
(A) 1858
(B) 1909
(C) 1813
(D) 1935

Answer-C

29. भारत में कारखानों की स्थापना कब से शुरू हुई?
(A) 1840 के बाद
(B) 1845 के बाद
(C) 1750 के बाद
(D) 1850 के बाद

Answer-D

30. इंगलैंड में चार्टिस्ट आंदोलन हुआ—
(A) 1838 में
(B) 1881 में
(C) 1918 में
(D) 1932 में

Answer-A

31. इंगलैंड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ? [2018AI]
(A) 1838
(B) 1881
(C) 1918
(D) 1932

Answer-C

32. ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ की स्थापना कब हुई?
(A) 1848
(B) 1881
(C) 1885
(D) 1920

Answer-D

33. भारत में पहला फैक्ट्री कानून किस वर्ष बना? [2018AII]
(A) 1838 में
(B) 1858 में
(C) 1881 में
(D) 1911 में

Answer-C

34. भारत में मजदूरी बोर्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Answer-C

35. भारत में न्यूनतम मजदूरी कानून किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1881 में
(B) 1926 में
(C) 1947 में
(D) 1948 में

Answer-D

36. राष्ट्रीय श्रम आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1948 में
(B) 1958 में
(C) 1962 में
(D) 1965 में

Answer-C

37. औद्योगिक नीति घोषणा कब जारी हुआ था?
(A) जुलाई, 1980
(B) अगस्त, 1980
(C) जुलाई, 1981
(D) अगस्त, 1981

Answer-A

38. भारत सरकार की किस औद्योगिक नीति के द्वारा लघु एवं कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन दिया गया ?
(A) 1935 की
(B) 1947 की
(C) 1948 की
(D) 1952 की

Answer-C

39. रेशम मार्ग कहाँ से आरंभ होता था ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) वर्मा
(D) तिब्बत

Answer-B


Next Chapter Click here
All Chapter Objective Question of History Class 10 Click here
All Subject of Class-10th Social Science Click here
All Subject of Class-10th Click Here
Visit our Website for Online Study Click here
For Anything Join Telegram Click here
Subscribe for Live Class of Class-10th Click here

Class 10 history chapter 5 Objective, class 10 history chapter 5, ncert class 10 history chapter 5 pdf, mcq questions for class 10 history chapter 5, ncert solutions for class 10 history chapter 5, very short extra questions for class 10 history chapter 5, ncert class 10 history chapter 5 notes, class 10 history chapter 5 pdf, class 10 history chapter 5 pdf notes, class 10 history chapter 5 important questions, class 10 history chapter 5 questions and answers, history class 10 chapter 5 question answer in hindi, class 10 history chapter 5 pdf download,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page