Bihar Board Political Science Model Paper 2022 Class 12

Bihar Board Political Science Model Paper 2022 Class 12 Set-3 || Model Paper 2022 Class 12 Bihar Board Pdf Download

Bihar Board Political Science Model Paper 2022 Class 12

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी राजनीती शाश्त्र का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |

INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022

Final परीक्षा के लिए (ANNUAL)

Model Set-3

राजनीती शाश्त्र

Political Science

Instructions for the candidates :  

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।                                                                     

 50 x 1 = 50

  1. किस वर्ष श्रीमती इंदिरा गांधी ने आपात काल’ की घोषणा की? (2012A, 2018A, 19A, 2021A,2020BM)

(A) 1975

(C) 1977

(B) 1976

(D) 1974

Answer-A

 

  1. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे? [2011A 2018A]

(A) अम्बेडकर

(B) सरदार पटेल

(C) पं० नेहरू

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. शाह आयोग का गठन कब किया गया?

(A) 1975 में

(C) 1977 में

(B) 1976 में

(D) 1978 में

Answer-C

 

  1. जनता पार्टी का गठन कब हुआ? [2012A]

(A) 1967

(B) 1975

(C) 1977

(D) 1980

Answer-C

 

  1. जनता पार्टी का गठन किसके नेतृत्व में हुआ ?

(A) संजय गाँधी

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) राम मनोहर लोहिया

(D) जगजीवन राम

Answer-B

 

  1. किसे नए सामाजिक आंदोलन की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता? [2017A]

(A) चिपको आंदोलन

(B) नर्मदा बचाओ आंदोलन

(C) टेहरी बांध आंदोलन

(D) गृह स्वराज्य आंदोलन

Answer-D

 

  1. दक्षिण भारत में चिपको आंदोलन के सक्रीय नेता कौन थे?

(A) पांडुरंगा

(B) नीलम

(C) के० कामराज

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. किसने कहा की “जंगल हमारा मायका है। इसेहम किसी भी कीमत पर काटने नहीं देंगे। “?

(A) रैणी गाँव की महिलाएँ

(B) महात्मा गाँधी की दो शिष्याएँ—मीरा वेन एवं सरला  वेन

(C) प्रसिद्ध पर्यावरणविद् बंगारी मथाई

(D) उपर्युक्त सभी ने

Answer-A

 

  1. दलित पँथर्स नामक संगठन की स्थापना कब की गई?

(A) 1972 ई० में

(B) 1950 ई० में

(C) 1947 ई० में

(D) 1942 ई० में

Answer-A

 

  1. दलित पैंथर्स की स्थापना किसने किया?

(A) डॉ० भीमराव अम्बेदकर द्वारा

(B) दलित युवाओं द्वारा

(C) जगजीवन राम द्वारा

(D) जीतन राम मांझी द्वारा

Answer-B

 

  1. भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कहा जाता है? [2018A,2021BM]

(A) प्रस्तावना

(B) मौलिक अधिकार

(C) निर्देशक सिद्धांत

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. संविधान द्वारा किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है?[2016A, 2018A]

(A) अंग्रेजी

(B) उर्दू

(C) हिन्दी

(D) हिन्दुस्तानी

Answer-C

 

  1. किस भारतीय राज्य का अपना संविधान था? [2018A,2020BM]

(A) मणिपुर

(B) नागालैण्ड

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) जम्मू और काश्मीर

Answer-D

 

  1. डी० एम० के० किस राज्य की प्रमुख क्षेत्रीय दल है? [2012A, 2017A, 2019A]

(A) आंध्र प्रदेश

(B) गुजरात

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

Answer-D

 

  1. जनता दल के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे?[2016A]

(A) वी०पी० सिंह

(B) एस० आर० बोम्बई

(C) चन्द्रशेखर

(D) इन्द्रकुमार गुजराल

Answer-A

 

  1. भारत की संविधान सभा का गठन किस योजना के आधार पर हुआ?[2020A]

(A) क्रिप्स मिशन

(B) माउण्टबैट्न योजना

(C) वेवेल योजना

(D) कैबिनेट मिशन योजना

Answer-D

 

  1. 1989 के आम चुनाव में केंद्र में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया? [2011A]

(A) वी० पी० सिंह

(B) राजीव गांधी

(C) चन्द्रशेखर

(D) लालू प्रसाद यादव

Answer-A

 

  1. शाहबानों मामला किससे संबंधित मामला था?

(A) तलाकशुदा मुस्लिम महिला द्वारा पूर्व पति से गुजारा भत्ता पाने के हक से

(B) भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने से

(C) मुसलमानों को अपनी संस्कृति की रक्षा करने से

(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

Answer-A

 

  1. भारत में गठबंधन की सरकार के पहले प्रधानमंत्री निम्न में से कौन है? [2017A]

(A) वी० पी० सिंह

(B) देवगौड़ा

(C) इंद्रकुमार गुजराल

(D) अटल बिहारी वाजपेयी

Answer-A

 

  1. नाटो के स्थापना के समय कितने सदस्य देशोंने हस्ताक्षर किया था?

(A) 20

(B) 15

(C) 10

(D) 5

Answer-A

Bihar Board Political Science Model Paper 2022 Class 12

  1. चीन संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना?

(A) 1975

(B) 1971

(C) 1968

(D) 1989

Answer-B

 

  1. अमेरिका में वाटरगेट-कांड की घटना कब हुई?

(A) 1971

(B) 1972

(C) 1973

(D) 1974

Answer-D

 

  1. प्रथम यूरोपीय सुरक्षा शिखर सम्मेलन कब हुआ?

(A) 1973

(B) 1980

(C) 1985

(D) 1991

Answer-A

 

  1. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के स्थापना के समय इनके सदस्यों की संख्या कितनी हैं?

(A) 49

(B) 47

(C) 25

(D) 21

Answer-C

 

  1. नवीन अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था की अवधारणा अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक पटल पर किस दशक में आया?

(A) 1970 के दशक

(B) 1980 के दशक

(C) 1990 के दशक

(D) 2000 के दशक

Answer-A

 

  1. बेझनेव किस देश के राष्ट्रपति थे? [2020BM |

(A) सोवियत संघ

(B) अमेरिका

(C) फ्रांस

(D) यूगोस्लाविया

Answer-A

 

  1. “वारसा संधि” किस देश का सैनिक गुट था? (2019A)

(A) सोवियत संघ

(B) अमेरिका

(C) पश्चिम जर्मनी

(D) फ्रांस

Answer-A

 

  1. सोवियत संघ के युवा नीलो जॉस किसका प्रतीक मानते थे?

(A) शक्ति का

(B) धन का

(C) आजादी का

(D) शिक्षा का

Answer-C

 

  1. भारत परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर क्यों नहीं करता है?

(A) भारत परमाणु बम का प्रसार चाहता है

(B) वह इसे भेदभाव पूर्ण मानता है।

(C) गुटनिरपेक्षता की नीति प्रभावित होगी

(D) इनमें कोई नहीं

Answer-B

 

  1. किस देश ने नाटो में अमेरिकी नेतृत्व का विरोधकिया? [2016A, 2018A]

(A) ब्रिटेन

(B) फ्रांस

(C) पश्चिमी जर्मनी

(D) इटली

Answer-B

 

  1. अंतर्राष्ट्रीय पहल पर अमेरिकी वर्चस्व कब से माना जाता है?

(A) 1945 से

(B) 1971 से

(C) 1991 से

(D) 2006 से

Answer-C

 

  1. भारत को कब से परमाणु शक्ति संपन्न देश के श्रेणी में शामिल किया गया?

(A) 2006

(B) 2008

(C) 2009

(D) 2014

Answer-B

 

  1. आसियान की स्थापना कब हुई?

(A) 1949

(B) 1954

(C) 1966

(D) 1967

Answer-D

 

1948 में Marshal Plan के तहत यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन की स्थापना हुई तथा इस संगठन के जरिए पश्चिमी यूरोप के देशों के अर्थव्यवस्था को जगह पर लाने के लिए काफी प्रयास किया गया।

दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन

1967 ईस्वी में इंडोनेशिया, सिंगापुर, फिलीपींस, मलेशिया तथा थाईलैंड ने बैंकॉक घोषणा पर हस्ताक्षर कर आसियान (ASEAN) की नींव डाली।

 

  1. इनमें से कौन आसियान के संस्थापक सदस्य नहीं हैं?

(A) भारत

(B) इंडोनेशिया

(C) मलेशिया

(D) थाइलैंड

Answer-A

 

  1. आसियान के स्थापना के मुख्य उद्देश्य कौन है?

(A) सदस्य राष्ट्रों को दोनों गुटों से बचाव करना

(B) सदस्य राष्ट्रों के बीच विकास एवं क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा देना

(C) एशियाई देशों को महाशक्ति बनाना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-B

 

  1. 1949 के पूर्व किस एशियाई देश को ‘एशियाका रोगी’ कहकर पुकारा जाता था?

(A) भारत

(B) चीन

(C) इंडोनेशिया

(D) पाकिस्तान

Answer-B

 

मार्शल योजना (Marshal Plan) :- 1945 के बाद द्वितीय विश्व युद्ध में ध्वस्त यूरोपीय देशों के आर्थिक ढांचा को दोबारा स्थान पर खड़ा करने के लिए अर्थात यूरोप की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए अमेरिका ने अपनी तरफ से काफी मदद की जिसे मार्श योजना के नाम से जाना जाता है| 

 

  1. आजादी के बाद बांग्लादेश में किस प्रकार की शासन व्यवस्था स्थापित हुई?

(A) धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक तथा समाजवादी शासन

(B) सैनिक शासन

(C) राजतांत्रिक शासन

(D) साम्यवादी शासन

Answer-A

 

  1. पाक अधिकृत कश्मीर (POK) की राजधानी कहाँ है? [2021A]

(A) मुजफ्फराबाद

(B) श्रीनगर

(C) लाहौर

(D) करांची

Answer-A

 

  1. दक्षेस (सार्क) की स्थापना कब हुई? [2012A, 2019A)

(A) 1980

(B) 1985

(C) 1990

(D) 1995

Answer-B

 

2006 :- इस साल में लोकतंत्र के समर्थक जबरदस्त आंदोलन किए तथा मजबूर होकर राजा ज्ञानेंद्र ने संसद को बहाल किया।

अंततः 2008 में नेपाल लोकतांत्रिक गणराज्य बना और 2015 में संविधान को अपनाया गया।

 

  1. दक्षेस की स्थापना कितने देशों के सहयोग से किया गया ?

(A) सात

(B) बारह

(C) पंद्रह

(D) बीस

Answer-A

 

  1. संयुक्त राष्ट्रसंघका मुख्यालय कहाँ है? [2021BM]

(A) लंदन में

(B) वाशिंगटन में

(C) पेरिस में

(D) न्यूयार्क में

Answer-D

 

  1. सुरक्षा परिषद में सदस्यों की संख्या कितनी है?

(A) 5

(B) 10

(C) 12

(D) 15

Answer-D

 

  1. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्याकितनी होती है?

(A) 15

(B) 10

(C) 8

(D) 5

Answer-A

 

  1. राष्ट्रसंघ की स्थापना के लिए बनाई गई समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया?

(A) अमेरिकी राष्ट्रपति टाफ्ट

(B) अमेरिकी राष्ट्रपति विल्सन

(C) ब्रिटेन के लार्ड  फिलिमार

(D) ब्रिटेन के लार्ड सेसिल

Answer-B

 

  1. सुरक्षा परिषद् में मतदान प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किस सम्मेलन का मुख्य विषय रहा?

(A) मास्को सम्मेलन

(B) तेहरान सम्मेलन

(C)) डंबार्टन ओक्स सम्मेलन

(D) याल्टा सम्मेलन

Answer-D

 

  1. परम्परागत सुरक्षा नीति के कौन-कौन से तत्व हैं? [2021A]

(A) शक्ति संतुलन

(B) गठबंधन की राजनीति

(C) सामूहिक सुरक्षा

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

  1. किस संधि में परमाणु परीक्षण को पूर्णतया वर्जित किया गया है? [2016A]

(A) परमाणु अप्रसार

(B) आंशिक परीक्षण प्रतिबंध

(C) व्यापक परीक्षण प्रतिबंध

(D) इनमें से सभी

Answer-C

 

  1. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?

(A) कोसी नदी को

(B) गंगा नदी को

(C) फल्गु नदी को

(D) गंडक नदी को

Answer-A

 

  1. पृथ्वी के चारों ओर जैव सक्रियता का पतला आवरण क्या कहलाता है?

(A) वायुमंडल

(B) महासागर

(C) जैवमंडल

(D) समतापमंडल

Answer-C

 

  1. जल प्रदूषण के जिम्मेदार कारण निम्नलिखित मेंसे कौन है?

(A) मृत जानवर, मलमूत्र कूड़ा करकट, नदी-तालाबों में डाला जाना

(B) आयनिक तथा नाभिकीय ऊर्जा के प्रयोग में नदी के पानी का प्रयोग कर पुनः नदी में बहा देना

(C) औद्योगिक कारखानों के गंदे पानी नदी में बहा देना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. अंतरराष्ट्रीय अणु ऊर्जा अभिकरण की स्थापनाकब हुई? [2020A]

(A) 1956 में

(B) 1957 में

(C) 1958 में

(D) 1959 में

Answer-B

 

  1. भारत के पहले कानून मंत्री कौन थें? (2021BM)

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) अंबेडकर

(C) इंदिरा गांधी

(D) सरदार पटेल

Answer-B

 

  1. वर्ल्ड सोशल फोरम की प्रथम बैठक किस देश में हुई?

(A) ब्राजील में

(B) भारत में

(C) स० रा० अमेरिका में

(D) केन्या में

Answer-A

Bihar Board Political Science Model Paper 2022 Class 12

  1. भारत में नई आर्थिक नीति (NEP) किस वर्षशुरू की गई ? [2021A)

(A) 1990

(B) 1991

(C) 1992

(D) 1993

Answer-B

 

  1. वैश्वीकरण के कारण विश्व का स्वरूप किसप्रकार का हो गया है?

(A) वैश्विक गाँव का

(B) मुक्त बाजार का

(C) अंतर्राष्ट्रीय बाजार का

(D) किसी का नहीं

Answer-A

 

  1. भारतीय संघीय व्यवस्था में किसे अधिक शक्तियाँ प्राप्त है? [2018A,2021 BM]

(A) केंद्र को

(C) जिलों को

(B) राज्यों को

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. किस राज्य को हाल में विभक्त कर भारत के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है? [2018A]

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Answer-A

 

  1. केंद्र-राज्य संबंधों में प्रमुख अड़चनें क्या रही है? [2018A]

(A) राज्यपाल की भूमिका

(B) अनुच्छेद 356

(C) राज्यों की केंद्र पर निर्भरता

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

  1. सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है? [2018A]

(A) महाराष्ट्र

(B) राजस्थान

(C) कर्नाटक

(D) गुजरात

Answer-D

 

  1. संविधान के किस अनुच्छेद में केंद्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है?

(A) अनु० 245-255

(B) अनु० 240-250

(C) अनु० 352-360

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. ‘समाजवादी पार्टी’ की स्थापना किसके नेतृत्व में किया गया था?

(A) जय प्रकाश नारायण

(B) आचार्य कृपलानी

(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(D) विनोवा भावे

Answer-A

 

  1. पंचशील समझौता किन देशों के बीच हुआ? [2012A, 19A]

(A) भारत-रूस

(B) भारत-पाकिस्तान

(C) भारत-चीन

(D) भारत-बांग्लादेश

Answer-C

 

  1. ‘गुट निरपेक्ष आंदोलन’ एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है, इसकी स्थापना कब हुई?

(A) 1961

(B) 1954

(C) 1950

(D) 1948

Answer-A

 

  1. 1952 के आम चुनाव में भारतीय जनसंघ कोकुल कितने स्थानों पर विजय प्राप्त हुआ?

(A) 37

(B) 12

(C) 03

(D) 16

Answer-C

 

  1. किस पंचवर्षीय योजना को कृषि एवं सिंचाईआधारित योजना के नाम से भी जाना जाता है?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

Answer-A

 

66.भारत में नियोजन’ व्यवस्था किस देश की नियोजन व्यवस्था से प्रभावित है?

(A) स० रा० अमेरिका

(B) सोवियत संघ

(C) फ्रांस

(D) ब्रिटेन

Answer-B

 

  1. राज्यसभा का उप-सभापति निर्वाचित होता है [2020A]

(A) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

(B) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा

(C) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

(D) संसद के सभी सदस्यों द्वारा

Answer-B

 

  1. सांविधानिक विषय पर निर्णय देने के लिए कम-से-कम सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीशों की बेंच होनी चाहिए? [2020A]

(A) 3

(B) 1

(C) 4

(D) 5 या अधिक

Answer-D

 

  1. ‘भारत मुख्यतः एकात्मक राज्य है’—इस विचार का प्रतिपादक है [2020A ]

(A) डी० डी० बसु

(B) जी० एन० जोशी

(C) मॉरिस जोन्स

(D) अशोक चन्द्रा

Answer-B

 

  1. संघात्मक ढाँचे के लिए अपरिहार्य लक्षण है। [2020A]

(A) संविधान की सर्वोच्चता

(B) स्वतंत्र न्यायपालिका

(C) शक्तियों की विभाजन

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

  1. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई? [2020A]

(A) अमेरिका

(B) स्विट्जरलैण्ड

(C) आस्ट्रेलिया

(D) सोवियत संघ

Answer-C

 

  1. निम्नलिखित में से किसके सिफारिश पर भारत में योजना आयोग का गठन किया गया?

(A) आर्थिक कार्यक्रम समिति

(B) राष्ट्रीय आयोजना समिति

(C) राष्ट्रीय सलाहकार परिषद

(D) राष्ट्रीय योजना परिषद

Answer-A

 

  1. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत किसप्रधानमंत्री ने की? [2013A]

(A) मनमोहन सिंह

(B) नरसिम्हा राव

(C) राजीव गाँधी

(D) वी० पी० सिंह

Answer-B

 

  1. भारत द्वारा गुटनिरपेक्षता की नीति का पालन किये जाने के कारणों के संबंध में निम्न में से कौन सही है?

(A) विश्व में शांति व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किसी गुट में शामिल नहीं होना ।

(B) अपना स्वतंत्र विचार बनाए रखना

(C) अपनी आर्थिक विकास कार्यक्रम के विदेशी सहयोग प्राप्त करने के लिए

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. स्वेज नहर विवाद निम्न में से किन दो देशों के बीच का मामला था?

(A) ब्रिटेन एवं मिस्त्र

(B) ब्रिटेन एवं अमेरिका

(C) अमेरिका एवं फ्रांस

(D) भारत एवं पाकिस्तान

Answer-A

 

  1. निम्नलिखित में से भारत किसका हमेशा से विरोध करता आया है?

(A) उपनिवेशवाद

(B) रंगभेद

(C) आतंकवाद

(D) उपर्युक्त सभी का

Answer-D

 

  1. संयुक्त राष्ट्रसंघ के बारे में किसने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्रसंघ के बिना आधुनिक विश्व की कल्पना नहीं कर सकते। “

(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) अटल बिहारी वाजपेयी

(C) इंदिरा गाँधी

(D) जवाहर लाल नेहरू

Answer-D

Model Paper 2022 Download : Click here

  1. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन है? [2014A, 2020BM]

(A) राष्ट्रपति

(B) उप राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्य न्यायाधीश

Answer-C

 

  1. शीत युद्ध की समाप्ति किस घटना के बाद माना जाता है ? [2011A]

(A) दक्षेस की स्थापना के बाद

(B) सोवियत संघ के विघटन के बाद

(C) स्वेज नहर विवाद के बाद

(D) उपर्युक्त सभी घटनाओं के बाद

Answer-B

 

  1. जी-15 के संस्थापक सदस्यों की संख्या कितनी थी?

(A) 15

(C) 18

(B) 17

(D) 20

Answer-A

 

  1. निम्नलिखित में से कौन जी-15 (G-15) कासदस्य है?

(A) अमेरिका

(C) ब्रिटेन

(B) भारत

(D) चीन

Answer-B

 

  1. कोलकता तथा ढाका के बीच बस यात्रा कीशुरुआत किस प्रधानमंत्री के शासन काल में हुआ?

(A) विश्वनाथ प्रताप सिंह

(B) चन्द्रशेखर

(C) एच० डी० देवगौड़ा

(D) इन्द्रकुमार गुजराल

Answer-C

 

  1. 1967 के आम चुनाव में किन राज्यों की विधान सभाओं में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला?

(A) बिहार विधानसभा में

(B) उत्तर प्रदेश विधानसभा में

(C) पश्चिम बंगाल विधानसभा

(D) सभी में

Answer-D

 

  1. भारत में गैर कांग्रेस सरकार के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?[2018A]

(A) चंद्रशेखर

(B) मोरारजी देसाई

(C) वी०पी० सिंह

(D) आई० के० गुजराल

Answer-B

Bihar Board Political Science Model Paper 2022 Class 12

  1. केंद्र में जनता पार्टी किस वर्ष सत्ता में आई? [2018A]

(A) 1975

(B) 1977

(C) 1979

(D) 1980

Answer-B

 

  1. दल-बदल (Defection) क्या है?

(A) चुनाव में विजयी होने के बाद एक दल को छोड़कर अन्य दल में सम्मिलित होना

(B) चुनाव पूर्व दूसरे दल में शामिल होना

(C) सरकार में अनेक दलों का शामिल होना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-A

 

  1. आमतौर पर भारतीय राजनीति में दल-बदल परम्परा की शुरुआत कब से माना जाता है?

(A) 1952 के आम चुनाव के बाद से

(B) 1957 के आम चुनाव के बाद से

(C) 1962 के आम चुनाव के बाद से

(D) 1967 के आम चुनाव के बाद से

Answer-D

 

  1. 1977 में कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी नामक राजनीतिक दल का गठन किसने किया? [2016A]

(A) जय प्रकाश नारायण

(B) मोरारजी देसाई

(C) जगजीवन राम

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-C

 

  1. बिहार आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?

(A) 1974

(B) 1975

(C) 1976

(D) 1977

Answer-A

 

  1. बिहार आंदोलन को किस अन्य नाम से जानाजाता है ?

(A) किसान आंदोलन

(B) छात्र आंदोलन

(C) महिला आंदोलन

(D) ताड़ी विरोधी आंदोलन

Answer-B

 

  1. बिहार आंदोलन के मुख्य सक्रीय नेता कौन थे? जिसके नेतृत्व में आंदोलन आगे बढ़ा।

(A) मोरारजी देसाई

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) जगजीवन राम

Answer-C

 

  1. दलित पैंथर्स की मुख्य नीतियाँ क्या थीं?

(A) दलित पर हो रहे अत्याचारों से बचाना

(B) विधानमण्डलों में दलितों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व दिलाना

(C) दलित आरक्षण की मांग

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. भारतीय किसान यूनियन की प्रमुख मांगे क्या थी?

(A) गन्ने एवं गेहूँ के सरकारी खरीद मूल्य में बढ़ोतरी

(B) समुचित उचित मूल्य पर बिजली की आपूर्ति हो

(C) किसानों का बकाया कर्ज माफ हो

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. ताड़ी विरोधी आंदोलन (Anti Arrack Movement) भारत के किस राज्य का आंदोलन था?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) गुजरात

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

Answer-A

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा आंदोलन महिलाओं द्वारा स्वतः स्फूर्त आंदोलन था?

(A) नर्मदा बचाओ आंदोलन

(B) ताड़ी विरोधी आंदोलन

(C) नेशनल फिशबर्क्स फोरम

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. अकाली दल किस राज्य की प्रमुख क्षेत्रीय दल है? [2021BM ]

(A) पंजाब

(B) दिल्ली

(C) उत्तर प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश

Answer-A

 

  1. नेशनल कांफ्रेस नामक दल किस राज्य के प्रमुख दल है?[2013A]

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) जम्मू कश्मीर

(D) दिल्ली

Answer-C

 

  1. सिक्किम भारत का कौन-सा नम्बर का राज्य बना? [2013, 2014A]

(A) 20 वाँ

(B) 22 वाँ

(C) 24 वाँ

(D) 25 वाँ

Answer-B

 

  1. गोवा को राज्य का दर्जा कब प्रदान किया गया?

(A) 1966

(B) 1975

(C) 1984

(D) 1987

Answer-D

 

  1. क्षेत्रीय असंतुलन के फलस्वरूप किस राज्य का गटन हुआ?

(A) नागालैंड

(B) मिजोरम

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Answer-C

Political Science all chapters Important question

भाग – A  समकालीन विश्व की राजनीति
1 शीत युद्ध का दौर
2 दो ध्रुवीयता का अंत
3 समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व 
4 सत्ता के वैकल्पिक केंद्र
5 समकालीन दक्षिण एशिया 
6 अंतर्राष्ट्रीय संगठन 
7 समकालीन विश्व में सुरक्षा 
8 पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन 
9 वैश्विकरण
भाग – B स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति
 1 राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियां
 2 एक दल के प्रभुत्व का दौर
 3 नियोजित विकास की राजनीति 
 4 भारत के विदेश संबंध 
 5 कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना
 6 लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट
7 जन आंदोलनो का उदय
 8 क्षेत्रीय आकांक्षाएं
 9 भारतीय राजनीति : नए बदलाव

Bihar Board Political Science Model Paper 2022 Class 12

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Bihar Board Political Science Model Paper 2022 Class 12, Political Science Model Paper 2022 Class 12, political science model paper 2022, political science model paper 2022 bihar board, bihar board political science model paper 2022, model paper political science, political science question, political science related questions, political science question and answer, political science question answer, political science question bank class 12, political science vvi question objective, political science vvi question ,political science ka objective, political science ka question objective, political science ke objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science vvi question 2022, political science vvi question objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science ka question objective, political science ka objective question, political science ka objective question answer, political science ka objective,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page