Bihar Board History Model Paper 2022 Class 12th
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी इतिहास का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |
खण्ड – अ / SECTION A
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।
50 x 1 = 50
Set-2
1. संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया? [2021BM ]
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) बी०आर० अम्बेदकर
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सी० राजगोपालीचारी
Answer-A
2. भारतीय संविधान किस तिथि को लागू हुआ? [2017A, 2018A,2020A, 2021A, 2021BM)
(A) 26 जनवरी, 1949 को
(B) 26 जनवरी, 1950 को
(C) 26 जनवरी, 1951 को
(D) 26 जनवरी, 1952 को
Answer-B
3. 1942 के किस कांग्रेस अधिवेशन में ‘अगस्तप्रस्ताव’ अथवा ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित कियाथा?
(A) वर्धा में
(B) बंबई में
(C) पूना में
(D) औरंगाबाद में
Answer-B
4. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष हुआ? [2011A,2013A, 2016A]
(A) 1920 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1935 ई० में
(D) 1942 ई० में
Answer-D
5. महात्मा गाँधी जी की हत्या हुई थी
(A) 28 जनवरी, 1948
(B) 30 जनवरी, 1948
(C) 26 जनवरी, 1949
(D) 28 जनवरी, 1949
Answer-B
6. भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्षकौन थे? [2013A, 2015A, 2019A, 2020BM ]
(A) डा० राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) भीमराव अम्बेडकर
Answer-D
7. दिल्ली सल्तनत की स्थापना कब हुई थी? [2021BM]
(A) 1206
(B) 1226
(C) 1256
(D) 1257
Answer-A
8. शेरशाह सूरी ने 1540 ई० में किसे परास्त किया? [2021BM]
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ
Answer-C
9. ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है? [2021A]
(A) सोन
(B) यमुना
(C) गोमती
(D) गंगा
Answer-B
10. बाबर ने अफगान सरदारों को किस युद्ध में पराजित किया ?
(A) चन्देरी
(B) खानवा
(C) घाघरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
11. जरासंध का संबंध किस वंश से था?
(A) हर्यकवंश
(B) वृहद्रथवंश
(C) नंदवंश
(D) मौर्यवंश
Ans-b
12. “अंगुत्तर निकाय” किसका धर्म ग्रंथ है? [2021A,BM]
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) ब्राह्मण
(D) सिक्ख
Ans-A
13. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था? [2021A]
(A) लुम्बिनी
(B) पावा
(C) कुण्डलवन (वैशाली)
(D) सारनाथ
Ans-C
14. ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ किस शैली का उदाहरण है ?[2019A]
(A) नवशास्त्रीय शैली
(B) नव-गॉथिक शैली
(C) इण्डो-सारासंनिक शैली
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
15. ‘फोर्ट विलियम’ किस शहर में स्थित है? [2019A, 2020A]
(A) बम्बई
(B) मद्रास
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
Answer-D
16. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई? [2013A, 2016A, 2021BM]
(A) 1600A.D.
(B) 1605 A.D
(C) 1610 A.D.
(D) 1615 A.D.
Answer-A
17. शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) ग्वालियर
(C) आगरा
(D) फतेहपुर
Answer-D
18. दिल्ली के जामा मस्जिद का निर्माण किसके काल में हुआ ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Answer-C
19. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया? [2015A, 2020BM, 2021BM]
(A) 1509 ई०
(B) 1510 ई.
(C) 1512 ई०
(D) 1515 ई०
Answer-B
20. “किसने भारत को मात्र “एक भौगोलिक इकाई कहा था?
(A) कर्जन
(B) रिपन
(C) सोले
(D) एलिफिस्टन
Answer-C
21. ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ के लेखक कौन थे?
(A) आर० सी० दत
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) फिरोजशाह मेहता
Answer-C
22. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था? [2020A]
(A) झांसी
(B) काशी
(C) कानपुर
(D) काल्पी
Answer-B
23. 1857 के विद्रोह के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था? [2020A]
(A) डिजरैली
(B) राबर्ट पील
(C) पामटन
(D) ग्लैडस्टोन
Answer-C
24. “दामिन-ई-कोह” क्या था? [2014A. 2015A. 2020A. 20208M)
(A) भू-भाग
(B) उपाधि
(C) तलवार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
25. मीर कासिम तथा ईस्ट इंडिया कंपनी के बीचसंघर्ष का मुख्य कारण क्या था?
(A) मीर कासिम का मुगल बादशाह तथा अवध के नवाब के साथ सहयोग
(B) अंग्रेजों द्वारा दस्तक का दुरुपयोग
(C) मीर कासिम । फ्रांसीसियों के साथ षड्यंत्र
(D) मीर जाफर का इंस्ट इंडिया कंपनी के साथ षड्यंत्र
Answer-B
26. मुण्डा विद्रोह का नेता था।
(A) सिद्ध एवं कानु
(B) सेवरम्
(C) बिरसा मुण्डा
(D) चितर सिंह
Answer-C
27.दक्कन दंगा आयोग कब गठित हुआ? (2021A 2021BM)
(A) 1875
(B) 1880
(C) 1885
(D) 1890
Answer-A
28. राजकुमार दारा का संबंध किस सिलसिले से था ?
(A) चिश्ती
(B) सुहरावर्दी
(C) कादिरी
(D) सभी से
Answer-C
29. त्रिपिटकाचार्य किस विद्वान लेखक को कहा गया है?
(A) बीरवल
(B) अबुल फजल
(C) राहूल सांकृत्यायन
(D) बदायूँनी
Answer-C
30. पादशाहनामा के लेखक कौन थे?
(A) फैज सरहिंदी
(B) अहमद यादगार
(C) मोतीविद खाँ
(D) अब्दुल हमीद लाहौरी
Answer-D
31. ठगी प्रथा का अन्त किसके काल में हुआ?
(A) रिपन
(B) कर्जन
(C) बैंटिक
(D) डलहौजी
Answer-C
32. अकबर के समय ‘खालसा भूमि’ पर किसका अधिकार था ?
(A) सम्राट का
(B) जागीरदार का
(C) जमींदार का
(D) किसान का
Answer-A
33. 1563 ई० में खालसा भू-भागों की देखभाल करने हेतु अकबर नेकिसे नियुक्त किया?
(A) मुजफ्फर खाँ
(B) एत्माद खाँ
(C) टोडरमल
(D) बैरम खाँ
Answer-B
Bihar Board History Model Paper 2022 Class 12th
34. मुगल काल के दौरान प्रचलित निम्नलिखित में से किस भू-राजस्वप्रणाली का संबंध राजा टोडरमल से है ?
(A) बटाई
(B) जरीव
(C) कनकूल
(D) जब्ती
Answer-D
35. जब्ती-प्रणाली के अन्तर्गत सर्वाधिक उर्वर भूमि को किस रूप मेंवर्गीकृत किया गया था?
(A) पोलज
(B) परती
(C) चाचर
(D) बंजर
Answer-A
36. बंगाल के प्रसिद्ध संत कौन थे? [2021A]
(A) चैतन्य महाप्रभु
(B) गुरुनानक
(C) कबीर
(D) बाबा रीद
Answer-A
37.’बीजक’ में किसका उपदेश संग्रहीत है ? [2018A]
(A) कबीर
(B) गुरुनानक
(C) चैतन्य
(D) रामानन्द
Answer-A
38. विष्णु को अपना पति कौन मानती थी? [2020BM)
(A) मीरा
(B) अंडाला
(C) कराइकल
(D) इनमें सभी
Answer-A
39. पल्लव राजाओं ने किस मत को अपना राजधर्मघोषित किया?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) शैव
(D) वैष्णव
Answer-D
40. किस यात्री ने कश्मीर को पृथ्वी पर अतुल्यनीय बताया था?
(A) अलबरूनी
(B) बर्नियर
(C) इब्नबतुता
(D) टैवर्सियर
Answer-B
41. घुमक्कड़शास्त्र नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) अलबरूनी
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) इब्नबतूता
(D) इनमें कोई नही
Answer-B
42. किस विदेशी यात्री को हीरों की खानों में रुची थी?
(A) इब्नबतूता
(B) टेवर्नियर
(C) वर्नियर
(D) अलबरूनी
Answer-B
43. कौन विदेशी यात्री पेशे से चिकित्सक था ?
(A) टेवनियर
(B) वर्नियर
(C) मार्कोपोलो
(D) अलबरूनी
Answer-B
44. जिस बोधिवृक्ष के नीचे बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ उसे किसने नष्ट कर दिया था?
(A) शशांक
(B) तोरामण
(C) बख्तियार खिलजी
(D) मिहिरकुल
Ans-A
45. धर्मचक्र परिवर्तन क्या है?
(A) मोक्ष की प्राप्ति
(B) प्रथम उपदेश
(C) आचार संहिता
(D) संघ का संगठन
Ans-B
46. गौतम बुद्ध को ज्ञान किस नदी के किनारे मिला था?
(A) गंगा नदी
(B) गंडक नदी
(C) निरंजना नदी
(D) कमला नदी
Ans-C
47. महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम क्या था?
(A) वर्द्धमान
(B) सिद्धार्थ
(C) देवदत
(D) राहुल
Ans-B
48. मानव जीवन के संपूर्ण जीवन को कितने आश्रमों में बाँटा गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Ans-C
Bihar Board History Model Paper 2022 Class 12th
49. द्रौपदी किसकी पत्नी थी? [2020BM, 2021A]
(A) अर्जुन
(B) भीम
(C) नकुल
(D) इन सभी की
Ans-D
50.अभिमन्यु किसका पुत्र था?[2020BM ]
(A) अर्जुन
(B) भीम
(C) नकुल
(D) सहदेव
Ans-A
51. महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक चला?[2011A,2017A, 2020A]
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18
Ans-D
52. चीनी यात्री फाह्यान किस शासक के काल में भारत आया? [2014A]
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) विक्रमादित्य/चंद्रगुप्त द्वितीय
(C) अशोक
(D) कनिष्क
Ans-b
53. हुमायूँ का भाई कौन था? [2020BM]
(A) कामरान
(B) असकरी
(C) हिन्दाल
(D) इनमें सभी
Answer-D
54. तुजुक – ए- बाबरी किसने लिखी? [2020BM]
(A) बाबर
(B) फैजी
(C) अबुल फजल
(D) हुमायूँ
Answer-A
55.मेगास्थनीज किस भारतीय शासक के दरबार में आया था?
(A) अशोक
(B) बिंदुसार
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) स्कन्दगुप्त
Ans-c
56. किस अभिलेख में सतीप्रथा का उल्लेख मिलता है?
(A) प्रयाग अभिलेख
(B) एरण अभिलेख
(C) मेहरौली अभिलेख
(D) मथुरा अभिलेख.
Ans-b
57. बाणभट्ट की रचना कादम्बरी में किस शासन काल का वर्णन है?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्षवर्धन
Ans-d
58.सिंधु सभ्यता का किस देश के साथ व्यापारिक संबंध नहीं था
- मेसोपोटामिया
- ईरान
- अफ़ग़ानिस्तान
- चीन
Ans-d
59.सिंधु वासियों के प्रमुख देवता कौन थे
- इंद्र
- विष्णु
- पशुपति महादेव
- गणेश
Ans-c
60.सिंधु घाटी सभ्यता का कौनसा स्थल मृतकों का टीला के रूप में जाना जाता है
- हड़प्पा
- चन्होदड़ो
- मोहनजोदड़ो
- कालीबंगा
Ans-c
61.सिंधु घाटी सभ्यता का कौनसा स्थल सिंधु का बाग कहा जाता है
- मोहनजोदड़ो
- हड़प्पा
- लोथल
- कालीबंगा
Ans-a
62. भारतवर्ष किस वर्ष गणतंत्र बना? [ 2021A]
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1957
Answer-B
63. अकबर ने टोडरमल को दीवाने-ए-अशरफ कब नियुक्त किया? [2019A]
(A) 1582 ई० मे
(B) 1583 ई० में
(C) 1584 ई० में
(D) 1585 ई० में
Answer-A
64. औरंगजेब ने अपने जीवन का अंतिम भाग बिताया [2012A, 2015A, 2016A, 2019A]
(A) पश्चिमी भारत में
(B) उत्तरी भारत में
(C) पूर्वी भारत में
(D) दक्षिणी भारत में
Answer-D
65. भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था ? [2019A, 21A, 2020BM]
(B) अकबर
(A) बाबर
(C) शेरशाह सूरी
(D) बलबन
Answer-A
66. कृष्णदेवराय की रचना कौन सी थी?[2021A]
(A) अमुक्तमाल्यदा
(B) कुमारसंभव
(C) देवीचंद्रगुप्तम
(D) मुद्राराक्षस
Answer-A
67. गोपुरम का संबंध है—-[2012A, 2015A, 2019A] है
(A) व्यापार से
(B) गाय से
(C) मंदिर से
(D) नगर से
Answer-C
68. विजयनगर का महानतम शासक कौन था? [ 2010A, 2012A, 2018A]
(A) देवराय I
(B) कृष्णदेव राय
(C) अच्युत राय
(D) सदाशिव राय
Answer-B
69. डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने किस धर्म को अपनाया था ? [ 2021BM]
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) सिख धर्म
(D) ईसाई धर्म
Answer-B
70. गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था? [2021A]
(A) कपिलवस्तु के लुबनी में
(B) कुशीनगर में
(C) पाटलिपुत्र में
(D) सारिनाथ में
Ans-A
71. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धांतों में नया सिद्धांत क्या जोड़ा? [2013A, 2015A, 2016A,2017A, 2019A]
(A) अहिंसा
(B) ब्रह्मचर्य
(C) सत्य
(D) अपरिग्रह
Ans-B
72. श्वेताम्बर एवं दिगम्बर का संबंध किस धर्म से हैं?[2014A, 2019A, 20A,21A]
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) ईसाई
(D) इस्लाम
Ans-B
73. जवाहरलाल नेहरू ने “पराधीन देशों के कांग्रेस” में कहाँ भाग लिया था?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) ढाका
(D) मुसेल्स
Answer-D
74. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे? (2021A)
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) बी० आर० अम्बेडकर
(C) सरदार पटेल
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
Answer-D
75. भारत का राष्ट्रगान कौन-सा है? (2021A)
(A) वन्दे मातरम्
(B) जन-गण-मन अधिनायक
(C) सारे जहाँ से अच्छा
(D) हिन्द देश का प्यारा झंडा
Answer-B
76. “माई एक्सपेरिमेन्ट्स विश्व टूथ” किसकी आत्मकथा है? [2021A]
(A) टॉलस्टाय
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) महात्मा गाँधी
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Answer-C
77. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) दयानंद सरस्वती
(D) महादेव गोविंद राणाडे
Answer-C
78. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया? [2020A]
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
Answer-D
79. शेरशाह ने किस मुगल सम्राट को हराया था? [2021A]
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
Answer-B
80. रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन थे?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) विवेकानंद
(C) दयानंद सरस्वती
(D) केशवचन्द्र सेन
Answer-B
Bihar Board History Model Paper 2022 Class 12th
81.लोथल किस नदी के किनारे स्थित है (2019)
- सिंधु
- व्यास
- भोगवा
- रवि
Ans-c
82. सिंधु घाटी के निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था (2014,19,21)
- सोना
- चांदी
- लोहा
- तांबा
Ans-c
83. भारत में आने वाला प्रथम पुर्तगाली कौन था?[2019A]
(A) कोलम्बस
(B) रियां-डी
(C) वास्को डी-गामा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
84. क्षेमेन्द्र की रचना कौन सी है?
(A) मुद्राराक्षस
(B) अर्थशास्त्र
(C) वृहत कथा मंजरी
(D) कथासरितसागर
Ans-c
85. इंडिका किसकी रचना है?[2014A]
(A) चाणक्य
(B) मेगास्थनीज
(C) हर्षवर्द्धन
(D) कालिदास
Ans-b
86. निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सिलसिले सेसंबंधित है? [2019A]
(A) चिश्ती
(B) सुहरावर्दी
(C) कादिरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
87. रामानंद के शिष्य कौन थे? [2020A, 2020BM)
(A) रैदास
(B) कबीर
(C) धन्ना एवं पीपा
(D) इनमें से सभी
Answer-D
88. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है? (2015A,2019A)
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) अजमेर
Answer-D
89. हरिहर और बुक्का ने विजयनगर साम्राज्य कीस्थापना की थी— [2021A, 2020BM]
(A) 1336 ई० में
(B) 1236 ई० में
(C) 1136 ई० में
(D) 1436 ई० में
Answer-A
90. वेदों की संख्या कितनी है? [2021A]
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 8
Ans-a
91. कनिष्क का राज्यारोहण कब हुआ था? [2021BM]
(A) 44 ई०
(B) 78 ई०
(C) 88 ई०
(D) 98 ई०
Ans-b
92. विजयनगर तथा बहमनी के बीच प्रायः किस क्षेत्र को लेकर संघर्ष होता था ?
(A) मदुरै
(B) वारंगल
(C) मालाबार
(D) रायचुर दोआब
Answer-D
93. भारत आने से पहले बाबर कहाँ का शासक था?
(A) फरगना
(B) अफगानिस्तान
(C) यूनान
(D) अरब
Answer-A
94. महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ—
(A) कपिलवस्तु में
(B) पाटलिपुत्र में
(C) कुशीनगर में
(D) गया में
Ans-C
95. बुध का सारनाथ में दिया गया प्रवचन क्या कहलाता है?
(A) धर्म प्रवर्तन
(B) धर्मचक्र प्रवर्तन
(C) धर्म समागम
(D) मध्य समागम
Ans-B
96. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई?[2014A. 2019A. 2021BM)
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) प्राकृत
(D) हिन्दी
Ans-A
97. पुराणों की संख्या कितनी है? [2011A, 2014A, 2015A, 2016A, 2019A, 2020A, 2021BM]
(A) 16
(B) 18
(C) 19
(D) 20
Ans-B
98. साँची का स्तूप किस धर्म से संबंधित है? [2021A]
(A) बौद्ध
(B) जैन
(D) सिक्ख
(C) ब्राह्मण
Ans-A
Bihar Board 12th History Model Paper 2022 Pdf Download Arts : Click Here
99. महावीर का बचपन का नाम क्या था?[2021A,BM]
(A) सिद्धार्थ
(B) वर्द्धमान
(C) शुद्धोधन
(D) राहुल
Ans-B
100. भारत का ‘नेपोलियन’ किस शासक को कहा जाता है? [2013A,2016A]
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) अकबर
(D) चन्द्रगुप्त
Ans-b
All Study Material of History Chapter Wise
Any Socal Media Link |
|
For Anything Join Telegram | |
For Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
bihar board 12th history model paper 2022, bihar board 12th history question paper 2022, 12th history model paper 2022, bihar board model paper 2022. model paper 2022 class 12 bihar board, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download.