Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022

Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022 Set-1 || Hindi Ka Model Paper Class 12th Bihar Board

Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022

यहां, इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 बिहार बोर्ड के Hindi विषय का मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। इस पोस्ट में जितने भी प्रश्न है ये सभी आपके बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वूर्ण है, और अगर आप इन 10 Set को Solve कर लेते है तो सभी प्रश्न आपके परीक्षा में यही से आयेंगे, चलिए, शुरू करते हैं

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।

Set-1

1. “बातचीत’ शीर्षक निबंध के अनुसार जो कुछ मवाद या धुआँ जमारहता है, वह भाप बनकर निकल पड़ता है। कैसे? 

(A) बहस करके 

(B) झगड़ा करके

(C) बातचीत के जरिए

(D) हँसने से 

सभी का answer निचे दिया गया है, आप पहले खुदसे सभी प्रश्न को बनाये फिर Answer मिलाये |

 

2. संज्ञा किसे कहते हैं?

(A) ‘किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान या भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं। ‘

(B) किसी वस्तु के नाम को संज्ञा कहते हैं।

(C) किसी व्यक्ति के नाम को संज्ञा कहते हैं।

(D) किसी स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं।

 

3. संज्ञा के कितने भेद होते हैं?

(A) 6

(B) 5

(C) 2

(D) 8

 

4. बालकृष्ट भट्ट के पिता का क्या नाम था?

(A) देनी प्रसाद भट्ट

(B) बेनी प्रसाद भट्ट 

(C) टेनी प्रसाद भट्ट

(D) सैनी प्रसाद भट्ट

 

[ 5 ] “कड़बक’ के कवि कौन है ?

[ A ] कबीर दास
[ B ] सूरदास
[ C ] मलिक मुहम्मद जायसी
[ D ] नाभादास

 

6. ‘जैसा काम वैसा परिणाम’ किस लेखक द्वारा रचित प्रहसन है? 

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर

(B) जयप्रकाश नारायण 

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) मोहन राकेश

 

7. सर्वनाम की कौन-सी परिभाषा सही है?

(A) ‘सर्वनाम वैसे शब्द हैं, जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं। ‘

(B) किसी वस्तु के नाम को सर्वनाम कहते हैं।

(C) जिससे किसी काम का होना जाना जाय उसे सर्वनाम कहते हैं।

(D) जिससे किसी की विशेषता जानी जाय उसे सर्वनाम कहते हैं।

 

8. सर्वनाम का उदाहरण कौन-सा नहीं है?

(A) मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी

(B) इंगलैंड, अमेरीका, भारत

(C) हम, हमें, हमको, हमारा, हमारी

(D) तू, तुझे, तुझको, तेरा, तेरे, तेरी

 

[ 9 ] मलिक मुहम्मद जायसी की कविता कौन सी है ?

[ A ] पुत्र वियोग
[ B ] कड़बक
[ C ] उषा
[ D ] हार-जीत

 

10. गणेश शंकर विद्यार्थी किस पत्र का संपादन करते थे?

(A) मर्यादा 

(B) ब्राह्मण

(C) कर्मवीर 

(D) प्रताप 

 

11. भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केन्द्रीय असेंबली में बम कबफेंका था?

(A) 10 अप्रैल, 1929 को

(B) 8 अप्रैल, 1929 को

(C) 16 अप्रैल, 1929 को

(D) 18 अप्रैल, 1930 को

 

12. ‘लुप्त’ का विलोम है—

(A) लिपा जाना

(B) विला जाना

(C) व्यक्त

(D) गुप्त रखना

 

13. ‘गीला’ शब्द का विलोम होगा— [2020BM ]

(A) नरम

(B) कड़ा

(C) सूखा

(D) भींगा

 

[ 14 ] मलिक मुहम्मद जायसी का जन्म कब हुआ था ?

[ A ] 1450 ई० में
[ B ] 1485 ई० में
[ C ] 1492 ई० में
[ D ] 1496 ई० में

 

15. हिन्दी कहानी के विकास में ‘मील के पत्थर’ कौन-सी कहानी मानीजाती है? 

(A) उसने कहा था

(B) पंच परमेश्वर

(C) पुरस्कार 

(D) मंगर 

 

16. ‘वार्तालाप’ का संधि-विच्छेद है- (2018A)

(A) वात + आलाप

(B) वार्ता + आलाप

(C) वार्ता + लाप

(D) वातः + लाप

 

17. ‘नायक’ का संधि-विच्छेद है—

(A) ने + अक

(B) नै + अक

(C) निः + अक

(D) नायक

 

18. ‘अन्वेषण’ का संधि-विच्छेद है. [2018A]

(A) अन + एषण

(B) अनः षण             

(C) अनु एषण

(D) अनुषण

 

19. ‘तेरी कुड़माई हो गई’ का किस कहानी से संबंध है? 

(A) रोज 

(B) उसने कहा था 

(C) तिरिछ 

(D) जूठन 

 

20.“बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े ‘सिपाही’—यह पंक्ति किस कहानी में है? 

(A) रोज 

(B) ओ सदानीरा

(C) एक लेख और एक पत्र

(D) उसने कहा था

 

[ 21 ] वात्सल्य के विश्व में अद्वितीय कवि कौन हैं ?

[ A ] सूरदास
[ B ] तुलसीदास
[ C ] कबीरदास
[ D ] नाभादास

 

22. मैथिली …….. बोली है।

(A) मीठा

(B) अच्छा

(C) तीखा

(D) मीठी

 

23. चीनी सैनिक ………होते हैं।

(A) नाटे

(B) मोटी

(C) लंबे

(D) छोटी

 

  1. इस …….. धूप में निकलना कठिन है।

(A) मद्धिम

(B) चिलचिलाती

(C) धीमा

(D) बिलबिलाती

 

[ 25 ] सूरदास किस धारा के कवि हैं ?

[ A ] रामाश्रयी
[ B ] कृष्णाश्रयी
[ C ] शैव्य
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘जगन्नाथ’ का संधि-विच्छेद है– [2019A]

(A) जगत् + नाथ

(B) जगत + नाथ

(C) जग + नाथ

(D) जगत + न्नाथ

 

  1. ‘उद्घाटन’ का संधि-विच्छेद है— [2019A]

(A) उद् + घाटन

(B) उत+ घाटान

(C) उत् + घाटन

(D) उद + घाटन

 

  1. ‘उच्चारण’ शब्द का संधि-विच्छेद है [2020A]

(A) उत् + चारण

(B) उ+चारण

(C) उतचा + रण

(D) उच+ चारण

 

[ 29 ] सूरदास की कौन सी रचना है ?

[ A ] पुत्र वियोग
[ B ] कड़बक
[ C ] छप्पय
[ D ] पद

 

[ 30 ] सूरदास किस भक्ति के कवि है ?

[ A ] रामभक्ति
[ B ] कृष्णभक्ति
[ C ] मातृभक्ति
[ D ] देशभक्ति

 

31. उनकी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रहा है।

(A) उनकी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।

(B) उसकी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।

(C) उसकी आयुष्मान् कन्या का विवाह होने जा रहा है

(D) उनके आयुष्मान् कन्या का विवाह होने जा रहा है।

 

  1. वे निःसन्तान माता-पिता हैं।

(A) वे निसन्तान मातृ-पितृ हैं।

(B) वे निःसन्तान पति-पत्नी हैं।

(C) वे निःसन्तान पिता-माता हैं।

(D) वे सन्तान पति-पत्नी हैं।

 

  1. दीदी ने गाने को कही।

(A) दीदी ने गाने को कहा।

(B) दीदी गाना गाती है।

(C) दीदी गाती है और गवाती है।

(D) दीदी गाने का कहिन थी।

 

  1. ‘दलविहीन लोकतंत्र’ किसके मूल उद्देश्यों में है? 

(A) साम्यवाद 

(B) मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद

(C) समाजवाद 

(D) अधिनायकवाद

 

35. ‘जयप्रकाश नारायण’ के बचपन का नाम क्या था?

(A) ददन 

(B) बबन

(C) बाउल 

(D) दीना 

 

36. ‘इसे कौन न स्वीकार करेगा’ – सर्वनाम है— [2021BM]

(A) अनिश्चयवाचक

(B) संबंधवाचक

(C) प्रश्नवाचक

(D) निजवाचक

 

  1. ‘वह कौन है, जो वहाँ भाषण दे रहा है’ सर्वनाम है— [2021BM]

(A) निश्चयवाचक

(B) अनिश्चयवाचक

(C) संबंधवाचक

(D) प्रश्नवाचक

 

  1. किसने कहा था-“अभी न जाने कितने मीलों इस देश की जनताको जाना है”?

(A) महात्मा गाँधी 

(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) लालबहादुर शास्त्री

 

[ 39 ] तुलसीदास का जन्म कब हुआ ?

[ A ] 1540 ई० में
[ B ] 1543 ई० में
[ C ] 1545 ई० में
[ D ] 1550 ई० में

 

40.’कायर’ का विलोम है—

(A) बहादुर

(B) शक्तिशाली

(C) पहलवान

(D) अरवरिया

 

41.’खरा’ का विलोम है—

(A) खोटा

(B) परा

(C) लेटा

(D) बैठा

 

[ 42 ] तुलसीदास का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?

[ A ] हिमाचल प्रदेश
[ B ] आन्ध्रप्रदेश
[ C ] उत्तर प्रदेश
[ D ] मध्यप्रदेश

 

[ 43 ] काशी में कितने वर्षों तक रहकर तुलसीदास ने शिक्षा प्राप्त की ?

[ A ] दस वर्षों तक
[ B ] पंद्रह वर्षों तक
[ C ] बीस वर्षों तक
[ D ] पच्चीस वर्षों तक

 

  1. ‘घात’ का विपरीतार्थक शब्द है-[2020BM]

(A) अघात

(B) सघात       

(C) प्रतिघात

(D) विघात

 

  1. ‘गुप्त’ शब्द का विलोम होग—

(A) प्रकट

(B) प्रस्तुत

(C) व्यक्त

(D) लुप्त

 

  1. नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ है यह पंक्ति किसशीर्षक पाठ की है? 

(A) ओ सदानीरा 

(B) सिपाही की माँ

(C) अर्धनारीश्वर 

(D) प्रगीत और समाज

 

  1. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था? 

(A) पद्म श्री 

(B) पद्म भूषण

(C) पद्म विभूषण 

(D) पद्म 

 

  1. ‘दल’ शब्द कौन संज्ञा है? [2021BM]

(A) द्रव्यवाचक

(B) जातिवाचक

(C) समूहवाचक

(D) व्यक्तिवाचक

 

  1. ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है? या, ‘अर्धनारीश्वर’ किसकी रचना है?- 

(A) नामवर सिंह 

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) रामचन्द्र शुक्ल

 

[ 50 ] “छप्पय’ शीर्षक के रचयिता कौन है ?

[ A ] सूरदास
[ B ] कबीरदास
[ C ] नाभादास
[ D ] तुलसीदास

 

  1. ‘घनश्याम’ में कौन-सा समास है? (2018A)

(A) कर्मधारय

(B) द्विगु

(C) द्वंद्व

(D) तत्पुरुष

 

  1. ‘चौराहा’ में कौन-सा समास है?[2018A]

(A) द्वंद्व

(B) द्विगु

(C) कर्मधारय

 (D) तत्पुरुष

 

  1. ‘गगनचुम्बी’ कौन-सा समास है?

(A) तत्पुरुष

(B) द्वंद्र

(C) द्विगु

(D) अव्ययीभाव

 

[ 54 ] नाभादास की कौन-सी रचना है ?

[ A ] कड़बक
[ B ] कवित्त
[ C ] उषा
[ D ] छप्पय

 

  1. कौन-सी कृति माथुरजी की है? 

(A) जानवर और जानवर

(B) कहानी : नई कहानी 

(C) यायावर रहेगा याद

(D) भोर का तारा

 

  1. ‘बोलते क्षण’ किस साहित्यिक विधा की कृति है? 

(A) निबंध 

(B) कहानी

(C) संस्मरण 

(D) आलोचना

 

[ 57 ] नाभादास किस धारा के कवि थे ?

[ A ] निगुण धारा
[ B ] सदगणोपासक रामभक्त धारा
[ C ] सगुणधारा
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

  1. निम्न में से किस कहानी में “गैंग्रीन’ का उल्लेख है? 

(A) उसने कहा था 

(B) रोज

(C) तिरिछ 

(D) रस्सी का टुकड़ा

 

  1. ‘मालती’ किस कहानी की पात्रा है? 

(A) सिपाही की माँ

(B) रोज

(C) तिरिछ 

(D) गौरा 

 

  1. ‘समाज’ का विशेषण है —[2019A, 2021A]

(A) समाजिक

(B) सामाजिक

(C) समाजयोग्य

 (D) असामाजिक

 

  1. ‘भारत’ का विशेषण है…(2019A)

(A) भारतीय

(B) भरतीया

(C) भारत

(D) अभारतीय

 

  1. ‘रोज’ शीर्षक कहानी में किसने पूछा “तुम कुछ पढ़ती-लिखतीनहीं?” 

(A) लेखक ने 

(B) पति ने 

(C) भाई ने 

(D) चाचा ने 

 

[ 63 ] भूषण ने कौन-सी कविता लिखी है ?

[ A ] छप्पय
[ B ] पद
[ C ] कवित्त
[ D ] कड़बड़

 

[ 64 ] ‘कवित्त’ शीर्षक कविता के कवि कौन है ?

[ A ] कबीर
[ B ] भूषण
[ C ] तुलसीदास
[ D ] सूरदास

 

[ 65 ] भूषण रीति-काल की किस धारा के कवि है ?

[ A ] निर्गुण धारा के
[ B ] रीतियुक्त धारा के
[ C ] सगुण धारा के
[ D ] रीति-युक्त धारा के

 

  1. “एक लेख और एक पत्र’ में भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था? 

(A) सुखदेव 

(B) राजगुरु  

(C) बिस्मिल

(D) अशफाक खाँ

 

  1. ‘कयामत’ कौन लिंग है?

(A) पुल्लिंग

(B) उभयलिंग

(C) स्त्रीलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘आवरण’ का लिंग निर्णय करें।

(A) उभयलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) पुल्लिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुंदर कहा है? 

.(A) युद्ध के दौरान हुई मृत्यु को

(B) वज्रपात से हुई मृत्यु को

(C) देश सेवा के बदले दी गयी फाँसी को

(D) किसी बीमारी के कारण हुई मृत्यु को 

 

  1. …….. छात्रों को गुरु का आशीर्वाद भी मिलता है।

(A) अशिष्ठ

(B) आवारा

(C) नालायक

(D) शिष्ट

 

  1. क्रिकेट में ……… खिलाड़ी खेलते हैं।

(A) II

(B) 15

(C) 16

(D) 25

 

  1. सुरेश की लिपि ……….. है ।

(A) लाल

(B) आकर्षक

(C) पीली

(D) हरी

 

  1. ‘पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या’ किस लेखक की रचना है? 

(A) भगत सिंह 

(B) मोहन राकेश

(C) नामवर सिंह 

(D) जे०कृष्णमूर्ति

 

[ 74 ] जयशंकर प्रसाद ने कौन-सी कविता लिखी है ?

[ A ] पुत्र वियोग
[ B ] तुमुल कोलाहल कलह में
[ C ] ठपा
[ D ] हार जीत

 

[ 75 ] जयशंकर प्रसाद का जन्म कब हुआ था ?

[ A ] 1980 में
[ B ] 1985 में
[ C ] 1989 में
[ D ] 1990 में

 

[ 76 ] जयशंकर प्रसाद के पितामह कौन थे ?

[ A ] शिवरत्न साहु
[ B ] शिवजतन साहु
[ C ] शिवपरसन साहु
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक निबंध में वर्णित मन कैसे ताल हैं? 

(A) गहरे 

(B) छोटे और विशाल

(C) उथले और छिछले

(D) गहरे और विशाल

 

  1. ‘महर्षि’ का संधि-विच्छेद होगा

(A) मह + ऋषि

(B) महा + ॠषि

(C) मह + र्षि

(D) मह + अरसी

 

  1. ‘अन्वेषण’ का संधि-विच्छेद होगा—

(A) अन्ब + एषण

(B) अन + एषण

(C) अनु + एषण

(D) अन्वे  + षण

 

  1. ‘मात्रानन्द’ का संधि-विच्छेद है—

(A) मातृ + आनंद

(B) मात्रा + नन्द

(C) मात्र + आनंद

(D) मात्र + आनंद

 

  1. समुद्रोरर्मि का संधि-विच्छेद है

(A) समुद्रो + र्मि

(B) समुद्र + ऊर्मि

(C) समु + द्रोर्मि

(D) समुद्र + उर्मि

 

  1. ‘ओ सदानीरा’ निबंध किस पुस्तक से लिया गया है? 

(A) बिखरते क्षण से

(B) नीलकुसुम से

(C) बोलते क्षण से 

(D) हारे को हरिनाम से

 

  1. गंडक नदी का जल सदियों से

(A) शांत रहा है 

(B) चंचल रहा है

(C) गर्म रहा है 

(D) ठंडा रहा है ।

 

[ 84 ] ‘पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता किसकी रचना है ?

[ A ] जयशंकर प्रसाद
[ B ] सुभद्रा कुमारी चौहान
[ C ] रघुवीर सहाय
[ D ] शमशेर बहादुर सिंह

 

[ 85 ] सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कहाँ हुआ था ?

[ A ] वाराणसी
[ B ] कानपुर
[ C ] इलाहाबाद
[ D ] फैजाबाद

 

[ 86 ] सुभद्रा कुमारी चौहान को किस पार्टी का एम०एल०ए० चना गया था ?

[ A ] समाजवादी पार्टी
[ B ] भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी
[ C ] भारतीय जनता पार्टी
[ D ] काँग्रेस

 

Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022

  1. ‘तिरंगा’ में समास है—

(A) द्वन्द्व

(B) द्विगु

(C) अव्ययीभाव

(D) कर्मधारय

 

  1. ‘आजीवन’ में समास है —

(A) अव्ययीभाव

(B) द्विगु

(C) द्वन्द्व

(D) तत्पुरुष

 

  1. ‘पीताम्बर’ में समास है—

(A) बहुव्रीहि

(B) तत्पुरुष

(C) अव्ययीभाव

(D) द्विगु

 

  1. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था?

(A) मदन मोहन मुगलानी

(B) कृष्णमोहन मुगलानी

(C) राधाकृष्ण मुगलानी

(D) रामकृष्ण मुगलानी

 

  1. ‘मुन्नी’ कौन थी? 

(A) सुखनी की बेटी

 (B) रजनी की बेटी

(C) शिवनी की बेटी

(D) बिशनी की बेटी

 

  1. ‘समाज’ का विशेषण है —[2019A, 2021A]

(A) समाजिक

(B) सामाजिक

(C) समाजयोग्य

 (D) असामाजिक

 

  1. ‘भारत’ का विशेषण है…(2019A)

(A) भारतीय

(B) भरतीया

(C) भारत

(D) अभारतीय

 

  1. “सिपाही की माँ’ एकांकी की कथावस्तु है-

(A) निम्न मध्यम वर्ग की

(B) उच्च वर्ग की 

(C) उच्च मध्यम वर्ग की

(D) निम्न वर्ग की

12th Hindi model Paper Download : Click Here

[ 95 ] शमशेर बहादुर सिंह ने कौन सी कविता लिखी है ?

[ A ] पुत्र वियोग
[ B ] उषा
[ C ] हार-जीत
[ D ] अधिनायक

 

  1. ‘देवता’ का पर्यायवाची शब्द है- [2019A]

(A) देव

(B) पुरुषोत्तम

(C) विप्र

(D) अवनी

 

  1. ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची शब्द है- [2019A]

(A) भूमि

(B) मिट्टी

(C) पाताल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

[ 98 ] शमशेर बहादुर सिंह को हिन्दी साहित्य में क्या कहा जाता है ?

[ A ] कवि शिरोमणि
[ B ] कवि रत्न
[ C ] कवियों के कवि
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 99 ] ‘कवियों के कवि’ किसे कहा जाता है ?

[ A ] रघुवीर सहाय को
[ B ] जयशंकर प्रसाद को
[ C ] मुक्तिबोध को
[ D ] शमशेर बहादुर सिंह को

 

  1. “प्रगीत और समाज’ निबंध किस निबंध-संग्रह से लिया गया है? 

(A) दूसरी परंपरा की खोज से

(B) आलोचक के मुख से 

(C) कहना न होगा से

(D) वाद-विवाद संवाद से

Answer

Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022

 

Bihar Board Class 12th Hindi 100 marks Complete Material Chapter Wise

Hello Dear! अगर आप कम समय में अच्छी तैयारी करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े || बिहार बोर्ड हिंदी की सभी विषय Chapter Wise

 S.N Hindi Class  12th  Solution
 1 बातचीत 
 2  उसने कहा था    
 3 सम्पूर्ण क्रांति 
 4  अर्धनारीश्वर  
5 रोज़ 
 6 एक लेख और एक पत्र 
7  ओ सदानीरा
8 सिपाही की माँ  
9 प्रगीत और समाज  
10 जूठन  
11 हंसते हुए मेरा अकेलापन  
12 तिरिछ 
13 शिक्षा  
1 करबक  
2 सूरदास के पद 
3 तुलसीदास के पद  
4 छप्पय  
5 कवित्त  
6 तुमुल कोलाहल कलह में  
7 पुत्र वियोग  
8 उषा  
9 जन-जन का चेहरा एक 
10 अधिनायक  
11 प्यारे नन्हे बेटे को  
12 हार जीत  
13 गाँव का घर  

 

bihar board hindi 100 marks class 12 all chapters complete || bihar board hindi 100 marks objective questions || digant hindi book bihar board || class 12 bihar board hindi objective question || hindi 100 marks model paper || hindi class 12 all objective questions || bihar board 12th hindi digant book chapter-wise questions answer ||

 

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

 

hindi vvi question, hindi ka vvi question, hindi ka objective question vvi, hindi model paper 2022 class 12, hindi model paper 2022 class 12 bihar board, hindi model paper 2022 class 12 bihar board solution, hindi model paper 2022 class 12 pdf, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download in hindi, hindi model paper class 12, hindi model paper class 12th 2022, hindi model paper class 12 2022, hindi sample paper class 12 2022 with solution, hindi ka model paper class 12.Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page