Bihar Board 12th History Model Paper 2022 Pdf Download Arts
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी इतिहास का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |
खण्ड – अ / SECTION A
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।
50 x 1 = 50
Set-1
1. ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है? [2021A]
(A) सोन
(B) यमुना
(C) गोमती
(D) गंगा
Answer-B
2. बाबर ने अफगान सरदारों को किस युद्ध में पराजित किया ?
(A) चन्देरी
(B) खानवा
(C) घाघरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
3. जरासंध का संबंध किस वंश से था?
(A) हर्यकवंश
(B) वृहद्रथवंश
(C) नंदवंश
(D) मौर्यवंश
Ans-b
4. दिल्ली सल्तनत की स्थापना कब हुई थी? [2021BM]
(A) 1206
(B) 1226
(C) 1256
(D) 1257
Answer-A
5. शेरशाह सूरी ने 1540 ई० में किसे परास्त किया? [2021BM]
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ
Answer-C
6. घाघरा का युद्ध कब हुआ?
(A) 1526 ई० में
(B) 1527 ई० में
(C) 1529 ई० में
(D) 1530 ई० में
Answer-C
7. बिम्बिसार का संबंध किस वंश से था?
(A) नंदवंश
(B) हर्यक वंश
(C) शिशुनागवंश
(D) मौर्यवंश
Ans-b
8. जरासंध का संबंध किस वंश से था?
(A) हर्यकवंश
(B) वृहद्रथवंश
(C) नंदवंश
(D) मौर्यवंश
Ans-b
9. तक्षशिला किस राज्य में स्थित था?
(A) मगध
(B) अंग
(C) गांधार राज्य
(D) मल राज्य
Ans-c
10. भारत में बाबर का साम्राज्य निम्न में कहाँ तक फैला था ?
(A) पूर्व में बंगाल से लेकर गुजरात तक
(B) पूर्व में बंगाली लेकर दक्षिण में ग्वालियर तक
(C) पश्चिम में गुजरात से लेकर दक्षिण में कर्नाटक तक
(D) इनमें से कोई नहीं ।
Answer-B
11. बाबर के संस्करण का क्या नाम है ?
(A) तुजुक-ए-बाबरी
(B) तुजुक-ए-जहाँगरी
(C) जफरनामा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
12. संविधान सभा में कुल कितने सदस्यों का प्रावधान था?
(A) 380
(B) 389
(C) 370
(D) 395
Answer-B
13. संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया? [2021BM ]
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) बी०आर० अम्बेदकर
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सी० राजगोपालीचारी
Answer-A
14. भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्षकौन थे? [2013A, 2015A, 2019A, 2020BM ]
(A) डा० राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) भीमराव अम्बेडकर
Answer-D
15.हड़प्पा सभ्यता की मुहरे किस चीज की बनी है
- लोहे
- तांबे
- कासे
- सेलखड़ी
Ans-d
जैसे आज के ज़माने में पासपोर्ट और बीजा का प्रयोग दुसरे देश में जाने के लिए किया जाता है , वैसे ही हड़प्पा सभ्याता में मुहर का प्रयोग किया जाता था |
16.बनावली किस राज्य में स्थित है
- हरियाणा
- पंजाब
- गुजरात
- महाराष्ट्र
Ans-a
- Important Points:
बनावली – हरियाणा में स्थित है
कालीबंगा – राजस्थान में स्थित है
धोलावीरा और लोथल – गुजरात में स्थित है
17.लोथल किस नदी के किनारे स्थित है (2019)
- सिंधु
- व्यास
- भोगवा
- रवि
Ans-c
18.सिंधु घाटी के निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था (2014,19,21)
- सोना
- चांदी
- लोहा
- तांबा
Ans-c
19. पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था? [2019A]
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) लियाकत अली खाँ
(C) इकबाल अहमद
(D) मौलाना आजाद
Answer-B
Bihar Board 12th History Model Paper 2022 Pdf Download Arts
20. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया? [2013A, 2019A, 2020A, 2020BM)
(A) महात्मा गाँधी
(B) लोकमान्य तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) सुभाष चन्द्र बोस
Answer-D
21. पाकिस्तान शब्द किसने दिया? (2019A, 2021BM]
(A) जिन्ना
(B) लियाकत अली
(C) चौधरी रहमत अली
(D) इकबाल
Answer-C
22. 1942 के आन्दोलन के दौरान ‘आजाद दस्ता’ का गठन किसने किया था?
(A) ए.के. गोपालन ने
(B) सुभाषचन्द्र बोस ने
(C) जयप्रकाश नारायण ने
(D) जवाहरलाल नेहरू ने
Answer-C
23. अखिल भारतीय काँग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) दादा भाई नौरोजी
(B) एनी बेसेंट
(C) डब्ल्यू० सी० बनर्जी
(D) ए० ओ० ह्यूम
Answer-C
24. अंग्रेजों ने बंगाल का विभाजन कब किया था? [2014A, 2021A]
(A) 1905
(B) 1910
(C) 1912
(D) 1915
Answer-A
25. प्रथम विश्वयुद्ध में अंग्रेजों का साथ देने के कारण गाँधीजी को कौन सी उपाधि दी थी?
(A) नाइट हुड
(B) सर
(C) नोबेल पुरस्कार
(D) केसर-ए-हिन्द
Answer-D
26. स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) चितरंजन दास
Answer-D
27. 1882 ई० में शिक्षा पर हंटर कमीशन की नियुक्ति किसने की?
(A) लार्ड रिपन
(B) लार्ड कर्जन
(C) डलहौजी
(D) कार्नवालिस
Answer-A
28. पटना कॉलेज, पटना का बिल्डिंग किस यूरोपीय कंपनी का पहला गोदाम था?
(A) अंग्रेज
(B) पुर्तगीज
(C) फ्रेंच
(D) डच
Answer-D
29. किस एक्ट के द्वारा भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया में कंपनी का व्यापारिक एकाधिकार समाप्त कर दिया गया?
(A) 1777 का रेगुलंटिंग एक्ट
(B) 1784 का पिट्स इंडिया एक्ट
(C) 1813 का चार्टर एक्ट
(D) 1833 का चार्टर एक्ट
Answer-C
30. भारत में आने वाला प्रथम पुर्तगाली कौन था?[2019A]
(A) कोलम्बस
(B) रियां-डी
(C) वास्को डी-गामा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
31. क्षेमेन्द्र की रचना कौन सी है?
(A) मुद्राराक्षस
(B) अर्थशास्त्र
(C) वृहत कथा मंजरी
(D) कथासरितसागर
Ans-c
32. इंडिका किसकी रचना है?[2014A]
(A) चाणक्य
(B) मेगास्थनीज
(C) हर्षवर्द्धन
(D) कालिदास
Ans-b
33. किस गुप्त शासक को लिच्छवी दोहित्र कहा जाता है?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चंद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) स्कंधगुप्त
Ans-a
34. गुप्तकाल में हस्ति सेना का प्रधान को क्या कहते थे?
(A) महासंधिविग्रहिक
(B) महाश्वपति
(C) महापीलुपति
(D) महाबलाधिकृत
Ans-c
35. वासुदेव कृष्ण किस वंश के थे?
(A) गुप्त
(B) मौर्य
(C) वृष्णि
(D) सातवाहन
Ans-C
36. पांच पांडवों में सबसे बड़ा कौन था?
(A) अर्जुन
(B) भीम
(C) युधिष्ठिर
(D) नकुल
Ans-C
37. संकर्षण किसका दूसरा नाम था?
(A) कृष्ण
(B) बलराम
(C) भीम
(D) अर्जुन
Ans-B
38. सबसे पहले अवतारवाद सिद्धांत का व्यापक निरूपण कहाँ किया गया?
(A) मनुस्मृति
(B)ऋगवेद
(C) भागवतगीता
(D) नारद स्मृति
Ans-C
39. 1857 के विद्रोह का पहला सिपाही किसे कहा जाता है?
(A) कुंवर सिंह
(B) लक्ष्मीबाई
(C) मंगल पांडे
(D) नाना साहेब
Answer-C
40. कानपुर में विद्रोही का नेता कौन थे? [2021A]
(A) खान बहादुर खान
(B) हजरत महल
(C) नाना साहेब
(D) कुँवर सिंह
Answer-C
41. रानी लक्ष्मीबाई के चिता के पास किसने कहा था कि “यहाँ सोई हुई महिला विद्रोहियों में एकमात्र मर्द थी।”
(A) कैंपबेल
(B) ह्यूरोज
(C) हेवलॉक
(D) डलहौजी
Answer-B
42. ‘द ग्रेट रिवोल्ट’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? [2019A, 2021BM]
(A) पट्टाभिसीतारमैया
(B) अशोक मेहता
(C) जेम्स आउट्रम
(D) राबर्ट्स
Answer-C
43. गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था? [2021A]
(A) कपिलवस्तु के लुबनी में
(B) कुशीनगर में
(C) पाटलिपुत्र में
(D) सारिनाथ में
Ans-A
44. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धांतों में नया सिद्धांत क्या जोड़ा? [2013A, 2015A, 2016A,2017A, 2019A]
(A) अहिंसा
(B) ब्रह्मचर्य
(C) सत्य
(D) अपरिग्रह
Ans-B
45. श्वेताम्बर एवं दिगम्बर का संबंध किस धर्म से हैं?[2014A, 2019A, 20A,21A]
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) ईसाई
(D) इस्लाम
Ans-B
46. आर्यों की सभ्यता किस नाम से जानी जाती है?
(A) ताम्रपाषाणिक सभ्यता
(B) नवपाषाणिक सभ्यता
(C) वैदिक सभ्यता
(D) हड़प्पा सभ्यता
Ans-C
47. अंग्रेजों को 1662 ई० में पुर्तगालियों ने बंबई क्योंदे दिया?
(A) दहेज में
(B) कर में
(C) व्यापार में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
48. अंग्रेजों को सुनहरा फरमान किस राज्य से प्राप्तहुआ था?
(A) बंगाल
(B) अवध
(C) गोलकुंडा
(D) बीदर
Answer-C
50. बंगाल में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापनाकिसने की थी? [2021A,2021BM)
(A) कार्नवालिस
(B) डलहौजी
(C) विलियम जॉस
(D) वारेन हेस्टिंगस
Answer-C
51. 1907 में कांग्रेस का विभाजन किस अधिवेशनमें हुआ था?
(A) बंबई अधिवेशन
(B) कलकत्ता अधिवेशन
(C) गया अधिवेशन
(D) सूरत अधिवेशन
Answer-D
52. मुजफ्फरपुर बमकांड में फांसी की सजा किसेदी गई?
(A) प्रफुल्ल चाकी
(B) खुदीराम बोस
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) अरविंद घोष
Answer-B
53. प्रथम जैन संगीति कहाँ हुई थी? [2021A,BM)
(A) पाटलिपुत्र
(B) वाराणसी
(C) राजगृह
(D) वैशाली
Ans-A
54. स्तूप किस धर्म से संबंधित है? [2012A, 2017A,2021A,2021A.BM)
(A) ब्राह्मण धर्म
(B) शैव धर्म
(C) बुद्ध धर्म
(D) ईसाई धर्म
Ans-C
55. सूतपिटक किस धर्म से संबंधित है? [2021A,BMI
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) हिन्दू
(D) शैव
Ans-B
56. रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?
(A) 1947 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1949 ई० में
(D) 1950 ई० में
Answer-C
57. इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कीगयी थी।
(A) 1920 ई० में
(B) 1922 ई० में
(C) 1924 ई० में
(D) 1926 ई० में
Answer-A
58. निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सिलसिले सेसंबंधित है? [2019A]
(A) चिश्ती
(B) सुहरावर्दी
(C) कादिरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
59. रामानंद के शिष्य कौन थे? [2020A, 2020BM)
(A) रैदास
(B) कबीर
(C) धन्ना एवं पीपा
(D) इनमें से सभी
Answer-D
60. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है? (2015A,2019A)
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) अजमेर
Answer-D
61. भारत आने से पहले बाबर कहाँ का शासक था?
(A) फरगना
(B) अफगानिस्तान
(C) यूनान
(D) अरब
Answer-A
62. अकबर ने टोडरमल को दीवाने-ए-अशरफ कब नियुक्त किया? [2019A]
(A) 1582 ई० मे
(B) 1583 ई० में
(C) 1584 ई० में
(D) 1585 ई० में
Answer-A
63. औरंगजेब ने अपने जीवन का अंतिम भाग बिताया [2012A, 2015A, 2016A, 2019A]
(A) पश्चिमी भारत में
(B) उत्तरी भारत में
(C) पूर्वी भारत में
(D) दक्षिणी भारत में
Answer-D
64. भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था ? [2019A, 21A, 2020BM]
(B) अकबर
(A) बाबर
(C) शेरशाह सूरी
(D) बलबन
Answer-A
65. कृष्णदेवराय की रचना कौन सी थी?[2021A]
(A) अमुक्तमाल्यदा
(B) कुमारसंभव
(C) देवीचंद्रगुप्तम
(D) मुद्राराक्षस
Answer-A
66. गोपुरम का संबंध है—-[2012A, 2015A, 2019A] है
(A) व्यापार से
(B) गाय से
(C) मंदिर से
(D) नगर से
Answer-C
67. विजयनगर का महानतम शासक कौन था? [ 2010A, 2012A, 2018A]
(A) देवराय I
(B) कृष्णदेव राय
(C) अच्युत राय
(D) सदाशिव राय
Answer-B
68. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की?[2013A, 2016A]
(A) देवराय I
(B) हरिहर एवं बुक्का
(C) कृष्णदेवराय
(D) सदाशिवराय
Answer-B
69. सोलहवीं-सत्रहवीं सदी के दौरान हिन्दुस्तान में लगभग जितने प्रतिशतलोग गाँवों में रहते थे, वह संख्या थी :
(A) 85 प्रतिशत
(B) 75 प्रतिशत
(C) 65 प्रतिशत
(D) 95 प्रतिशत
Answer-A
★ सोलहवी-सत्रहवी शताब्दी के दौरान हिंदुस्तान में करीब-करीब 85% लोग गांव में निवास करते थे। छोटे खेतिहर और भूमिहार संभ्रांत दोनों ही कृषि उत्पादन से जुड़े थे तथा दोनों ही फसल के दावेदार थे।
कृषि लोगों का मुख्य व्यवसाय था |
70. मुगलकाल में जितने वर्गों के लोग कृषि उत्पादन से जुड़े थे तथा वेदोनों ही फसल की हिस्सों के दाबेदार थे :
(A) व्यापारी तथा शिल्पकार
(B) छोटे खेतिहर और भूमिहर संभ्रात
(C) विदेशी यात्रीगण तथा राजविरोधी शक्तियाँ
(D) सर्राफ तथा ग्रामीण उद्योगपति वर्ग
Answer-B
71. सोलहवीं सदी में भारतीय गाँवों में जो अनेक बाहरी ताकतें दाखिलहुई, वे थीं :
(A) मुगल राज्य
(B) व्यापार
(C) मद्रा और बाजार
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
72. मुगलकालीन ऐतिहासिक स्रोतों में शामिल थे।
(A) ऐतिहासिक ग्रंथ
(B) सरकारी तथा गैर सरकारी दस्तावेज
(C) उस कलांश में बनी इमारतें एवं स्मारक
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
73. संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सच्चिदानन्द सिन्हा
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) सरदार पटेल
Answer-B
74. संविधान सभा के संचालन समिति के अध्यक्षकौन थे?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) भीम राव अम्बेदकर
(D) सरदार पटेल
Answer-A
75. भारतीय संविधान कब अंगीकृत हुआ?
(A) 1947
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1955
Answer-A
76. भारतीय संविधान किस तिथि को लागू हुआ? [2017A, 2018A,2020A, 2021A, 2021BM)
(A) 26 जनवरी, 1949 को
(B) 26 जनवरी, 1950 को
(C) 26 जनवरी, 1951 को
(D) 26 जनवरी, 1952 को
Answer-B
77. 1942 के किस कांग्रेस अधिवेशन में ‘अगस्तप्रस्ताव’ अथवा ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित कियाथा?
(A) वर्धा में
(B) बंबई में
(C) पूना में
(D) औरंगाबाद में
Answer-B
78. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष हुआ? [2011A,2013A, 2016A]
(A) 1920 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1935 ई० में
(D) 1942 ई० में
Answer-D
79. महात्मा गाँधी जी की हत्या हुई थी
(A) 28 जनवरी, 1948
(B) 30 जनवरी, 1948
(C) 26 जनवरी, 1949
(D) 28 जनवरी, 1949
Answer-B
80. 1938 में सुभाषचन्द्र बोस किसे अध्यक्ष के चुनाव में हराकर कांग्रेस के अध्यक्ष बने?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) पट्टाभिसीतारमैया
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) राजेन्द्र प्रसाद
Answer-B
Bihar Board 12th History Model Paper 2022 Pdf Download Arts
81. क्रिप्स प्रस्ताव को किसने पोस्ट डेटेडचेक कहा था?
(A) गाँधी जी
(B) सुभाषचंद्र बोस
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) राजेन्द्र प्रसाद
Answer-A
82. कैंब्रिज विश्वविद्यालय का कौन छात्र पाकिस्तान नाम दिया था ?
(A) जिन्ना
(B) मौलाना आजाद
(C) चौधरी रहमत अली
(D) जुल्फिकार अली भुट्टो
Answer-C
83. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई? (2013A,2016A. 2019A, 2020, BM2021A]
(A) 1885 ई०
(B) 1906 ई०
(C) 1915 ई०
(D) 1919 ई०
Answer-B
84. बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई? [2019A]
(A) 1901 ई०
(B) 1911
(C) 1906 ई०
(D) 1905 ई०
Answer-D
85. “अंगुत्तर निकाय” किसका धर्म ग्रंथ है? [2021A,BM]
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) ब्राह्मण
(D) सिक्ख
Ans-A
86. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था? [2021A]
(A) लुम्बिनी
(B) पावा
(C) कुण्डलवन (वैशाली)
(D) सारनाथ
Ans-C
87. ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ किस शैली का उदाहरण है ?[2019A]
(A) नवशास्त्रीय शैली
(B) नव-गॉथिक शैली
(C) इण्डो-सारासंनिक शैली
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
88. ‘फोर्ट विलियम’ किस शहर में स्थित है? [2019A, 2020A]
(A) बम्बई
(B) मद्रास
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
Answer-D
89. सात द्वीपों का नगर किसे कहा जाता है? [2019A, 2021BM]
(A) कोलकाता
(B) शिमला
(C) गोवा
(D) बम्बई
Answer-D
90. किस गवर्नर-जनरल के समय में 1857 का विद्रोह हुआ? [2018A, 21A]
(A) वेलेस्ली
(B) बेंटिक
(C) कैनिंग
(D) डलहौजी
Answer-C
91. बिहार में 1857 के विद्रोह के प्रमुख नेता कौन थे। [2015A, 16A,2020BM]
(A) पीर अली
(B) कुँवर सिंह
(C) दिलीप सिंह
(D) बाजीराव
Answer-B
92. 1857 की क्रांति आरंभ हुई। [2009A, 2011A, 2020BM, 2021BM]
(A) 10 मई
(B) 13 मई
(C) 18 मई
(D) 26 मई
Answer-A
93. 1857 के गदर को किसने ‘क्रांति’ कहा है? (2017A)
(A) कार्ल मार्क्स
(B) आर० सी० मजुमदार
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) टी० आर० होम्स
Answer-A
94. सहायक संधि का प्रणेता कौन था?
(A) डलहौजी
(B) लार्ड वेलेस्ली
(C) कार्नवालिस
(D) लार्ड कैनिंग
Answer-B
Bihar Board 12th History Model Paper 2022 Pdf Download Arts : Click Here
95. कॉर्नवॉलिस कोड बना -(2015A, 2019A, 2021BM)
(A) 1775 ई०
(B) 1793 ई०
(C) 1797 ई०
(D) 1805 ई०
Answer-B
96. संथाल विद्रोह किस वर्ष हुआ? (2015A, 2019A,2020A, 2021A]
(A) 1832 ई० में
(B) 1841 ई० में में
(C) 1851 ई० में
(D) 1855 ई०
Answer-D
97. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया? (2014A, 2019A]
(A) 1515 ई० में
(B) 1512 ई० में
(C) 1510 ई० में
(D) 1509 ई० में
Answer-C
98. अकबर ने दीन-ए-इलाही कब शुरू किया? [2019A, 20A]
(A) 1562
(C) 1579
(B) 1564
(D) 1582
Answer-D
99. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया? [2019A, 20A, 21A]
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
Answer-D
100’टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी’ की स्थापना हुई थी।
(A) 1900 ई० में
(B) 1902 ई० में
(C) 1907 ई० में
(D) 1910 ई० में
Answer-C
All Study Material of History Chapter Wise
Any Socal Media Link |
|
For Anything Join Telegram | |
For Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
bihar board 12th history model paper 2022, bihar board 12th history question paper 2022, 12th history model paper 2022, bihar board model paper 2022.