History Class 12 Chapter 7 Important Subjective Question Answer, class 12 history chapter 7 important questions in hindi subjective, history class 12 chapter 7 subjective question answer, class 12 history question answer in hindi, class 12 history question answer chapter 7 bihar board,
अध्याय 7
एक साम्राज्य की राजधानी विजयनगर |
Q. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की समझाएं :
Ans:- विजयनगर साम्राज्य की स्थापना 1336 ईस्वी को हरिहर बुक्का नामक दो भाइयों ने की थी ।
→ विजयनगर का अर्थ होता है जीत का शहर ।
Q. तालीकोटा का युद्ध कब हुआ था ?
Ans:- 23 जनवरी 1565को तालीकोटा का युद्ध हुआ था।
Q. विजयनगर साम्राज्य सिंचाई व्यवस्था पर प्रकाश डालें ?
Ans:- विजय नगर साम्राज्य नदी के तुंगभद्रा नदी के किनारे बसा हुआ था। विजयनगर साम्राज्य की भूमि बहुत ज्यादा उपजाऊ थी क्योंकि वहां के शासक कृष्णदेव राय ने तुम भद्रा नदी से बहुत से नहरों का निर्माण किया था जिससे किसानों को सिंचाई करने में बहुत ही आसानी होती थी नदी को नहर से मिला दिया जाता औरकिसान अपनेखेत तक आसानी से पानी ला सकते थेयहां की सिंचाई व्यवस्था बहुत ही उत्तम थी इस प्रकार हम कह सकते हैं कि विजय नगर जैसा सिंचाई व्यवस्था पूरे भारतवर्ष में कहीं नहीं था ।
Q. विजयनगर की सुंदरता पर प्रकाश डालें?
Ans:- विजय नगर की स्थापना 1336 ईस्वी को हरिहर बुक्का नामक दो भाइयों ने किया था यह नगर तुम भद्रा नदी के किनारे बसा हुआ था यहां की भूमि बहुत उपजाऊ थी यहां के शासक कृष्णदेव राय ने किसानों के लिए कई नहरों का निर्माण कराया था यहां के लोग बहुत ईमानदार हुआ करते थे यह लोग अपने घरों में ताला नहीं लगाते थे इतना सुंदर था कि इनका वर्णन करना कठिन होगा कई इतिहासकारों ने कहां की विजयनगर समराज दुनिया का सबसे सुंदर साम्राज्य है यहां पर नदी थी नहरे थे चारों ओर हरे भरे पेड़ पौधे थे
कमल महल विजयनगर साम्राज्य का सबसे सुंदरमहल था इनके चारों ओर घोड़े का अस्तबल बना हुआ था जो बहुत ही सुंदर था इस प्रकार उपयुक्त वर्णन से स्पष्ट हो जाता है कि विजयनगर साम्राज्य अत्यंत सुंदर साम्राज्य था।
Q. विजयनगर साम्राज्य के सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक स्थितियों का वर्णन करें
Ans:- विजयनगर साम्राज्य की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति निम्नलिखित है :
i) सामाजिक – विजयनगर साम्राज्य का सामाजिक स्थिति बहुत ही अच्छा था यहां के लोग अपने घरों में ताला नहीं लगाते थे यह लोग महिलाओं की इज्जत किया करते थे यह पुरुष प्रधान समाज था लेकिन महिलाओं स्थिति भी बहुत अच्छी थी इस प्रकार स्पष्ट हो जाता है कि विजयनगर साम्राज्य का सामाजिक स्थिति कैसा था
ii) आर्थिक स्थिति – विजयनगर साम्राज्य का आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी थी यहां के लोग कृषि और व्यापार क्या करते थे जिनसे इन लोगों को आए थे प्राप्ति होती थी इस प्रकार है कि विजयनगर साम्राज्य की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी थी।
iii राजनीतिक स्थिति- कृष्णदेव राय विजयनगर के बहुत ही अच्छे शासक थे । उन्होंने प्रजा को खुश रखने के लिए नहरों का निर्माण करवाया था, कर को घटा दिया था जिससे किसान को बहुत लाभ हुआ इस प्रकार उपयुक्त वर्णन से स्पष्ट हो जाता है कि विजयनगरसाम्राज्य की आर्थिकसामाजिक एवं राजनीतिक स्थिति कैसी थी।
Q. नायंकर व्यवस्था पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
Ans :- विजयनगर साम्राज्य में रजा को राय कहा जाता था। ये रजा सैनिक व असैनिक अधिकारीयों को उनकी विशेष सेवाओं के बदले भूमि प्रदान करते थे । इस प्रकार की भूमि अमरम कहलाती थी ! इसके प्राप्तकर्ता अमरनायक कहलाते थे! अमरनायक अपने भू-क्षेत्र के कृषकों शिल्पियों एवं व्यापारियों से भूराजस्व तथा अन्य कर वसूलते थे ।
Chapter wise Subjective Question Answer : Click here
Q. हम्पी पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ?
Ans :- हम्पी कर्नाटक का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है । विजयनगर साम्राज्य की राजधानी होने के कारण मध्यकाल में यहाँ पर स्थापत्य कला का अभूतपूर्व विकास हुआ 1800 ई. में एक अभियंता तथा पुराविद कोलिन मैकेन्जी द्वारा हम्पी के भग्नावशेष प्रकाश में लाये गए थे ! छाया चित्रकारों ने 1856 ई. में यहाँ के भवनों के चित्र संकलित करने आरंभ किए। 1836 से ही यहाँ और हम्पी के अन्य मंदिरों से अभिलेख कर्ताओं ने अभिलेख इकट्टा करना आरंभ कर दिया ! तुंगभद्र नदी के किनारे स्थित हम्पी किष्किंधा राज्य की राजधानी थी जहाँ बगवान रामचंद्र के समय वानरराज बाली राज्य करते थे ! स्थापत्य कला में विजयनगर के राजाओं की रुचि थी ! विट्ठल मंदिर तथा राम मंदिर हम्पी के भग्नावशेष हैं ।
Q. बलबन की उपलब्धियों का वर्णन करें ।
Ans :- नायब के पद पर पहुँचते ही बलबन ने अपनी स्थिति के सुदृढिकरण की ओर ध्यान दिया ! उसने सिल्तान नसीरुद्दीन महमूद से अपनी पुत्री का विवाह कर दिया ।इसके बाद सल्तनत के उच्च पदों पर अपने सगे-संबंधियों को नियुक्त करने लगा । उसने अपने भाई कश्लू खाँ को अमीर-ए-हाजिब के पद पर नियुक्त किया तथा अपने के आगे गौण पड़ा गया ! वजीर अबू बक ने नायब के अधीन रहना स्वीकार कर लिया! बलबन इल्तुतमिश के चहलगानी दल का सदस्य था ! बलबन ने राजत्व का एक नया सिद्धांत प्रतिपादित किया | बलबन ने एक केन्द्रीय सैन्य विभाग की स्थापना की एवं गुप्तचर विभाग का भी संगठन किया । उसने पहली बार मंगोलों से बचाव के लिए सीमांत क्षेत्रों में दुर्ग का निर्माण करवाया !
Q. विजयनगर साम्राज्य के स्थापत्य कला की विशेषता बताइए:
Ans :- विजयनगर साम्राज्य स्थापितकला की विशेषताएं निम्नलिखित है:
- → विजयनगर साम्राज्य स्थापित कला की प्रमुख विशेषता यह थी कि अत्यधिक सुंदर कमल था।
- → विजयनगर साम्राज्य की आस्था पथ कला की प्रमुख विशेषता यह थी मंदिरों के आगे गोपुरम का निर्माण किया गया था।
- → विजयनगर साम्राज्य की स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं थी भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों का निर्माण किया गया था।
Q. विजयनगर कालीन सिंचाई व्यवस्था की विवेचना कीजिए !
Ans:- विजयनगर के शासकों ने सिंचाई व्यवस्था पर पर्याप्त ध्यान दिया । विजयनगर चरों ओर से ग्रेनाइट की चट्टानों से घिरा था। इन चट्टनों से कई जलधाराएँ फूटकर तुंगभद्र नदी में मिलती थीं। इससे एक प्राकृतिक कुंड का निर्माण हुआ था। इन सभी धाराओं को बंधकर पानी के हौज बनाये गये थे इन्हीं में से एक धरा का नाम कमलपुरम जलाशय था !
Q. आयंगर व्यवस्था से आप क्या समझते हैं
Ans. विजयनगर साम्राज्य प्रांतों में बांटा था प्रांत मंडल में बटाथामंडल वालानाडु में बैठा थावालानाडु नाडु में बटा था सबसे छोटी इकाई नाडु थी इसी व्यवस्था को आयंगर व्यवस्था कहा जाता है।
Q. विजयनगर राज्य का संक्षिप्त वर्णन कीजिए ।
Ans:- विजयनगर दक्षिण में हिन्दुओं का एक साम्राज्य था, जो बहमनी सा, साम्राज्य के दक्षिण में स्थित था। मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में सं 1336 में हरिहर तथा बुक्का ने मुस्लिम आक्रमण को रोकने के उद्देश्य से तुंगभद्र नदी के दक्षिण किनारे पर इस राज्य की स्थान की थी। यह लगभग 200 वर्ष तक चलता रहा। इसने शीघ्र ही उन्नति की तथा यह कृष्ण नदी से कुमारी अन्तरीप तक फैल गया ।
All Study Material of History Chapter Wise
Any Socal Media Link |
|
For Anything Join Telegram | |
For Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |