Class 12 Economics Chapter 5
बाजार संतुलन
1. दृश्य और अदृश्य मदों का व्यापार संबंधित होता है : [2022 A]
(a) व्यापार संतुलन से
(b) भुगतान संतुलन से
(c) आर्थिक संतुलन से
(d) लाभ से
2. जब व्यापार संतुलन अनुकूल होता है तब सूत्र होता है : [2022 A]
(a) X = M
(b) X > M
(c) X < M
(d) इनमें से कोई नहीं
3. विदेशी विनिमय दर …….द्वारा निर्धारित होता है : [2022 A]
(a) विश्व बैंक
(b) देश की सरकार
(c) माँग और पूर्ति की शक्तियाँ
(d) मोल-जोल
4. निम्नलिखित में से किस कारण से उत्पादन संभावना वक्र की प्रकृति नतोदर होती है ? [2022 A]
(a) स्थिर अवसर लागत
(b) वर्द्धमान अवसर लागत
(c) ह्रासमान अवसर लागत
(d) ॠणात्मक अवसर लागत
5. निवेश निर्भर करता है : [2022 A]
(a) पूँजी की सीमांत कुशलता पर
(b) ब्याज की दर पर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
6. विद्यमान पूँजी स्टॉक में टूट-फूट का समायोजन (मूल्य ह्रास) क्यों किया जाता है ? [2022 A]
(a) पूँजी स्टॉक में अभिवृद्धि के लिए
(b) धारित पूँजी स्टॉक को बचाने के लिए
(c) पुरानी मशीन को नई मशीन से प्रतिस्थापना करने के लिए
(d) (b) एवं (c) दोनों
7. यदि मूल्य में परिवर्तन के बावजूद माँग की मात्रा में कोई परिवर्तन न हो तो इसमें होती है : [2022A]
(a) इकाई कीमत लोच
(b) अनंत कीमत लोच
(c) शून्य कीमत लोच
(d) इनमें से कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से कौन चक्रीय प्रवाह में सम्मिलित है? [ 2022A]
(a) मौद्रिक प्रवाह
(b) वास्तविक प्रवाह
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
9. उदासीनता वक्र की ढाल निम्नांकित में से किससे मापी जाती है ? [2022 A]
(a) बढ़ती सीमांत प्रतिस्थापन पर
(b) सीमांत रूपान्तरण दर
(c) सीमांत प्रतिस्थापन दर
(d) इनमें से कोई नहीं
10. माँग की रेखा के खिसकने ( माँग वक्र विस्थापन) का अर्थ है :[2022 A]
(a) वस्तु के स्वयं के मूल्य में वृद्धि के कारण माँग में गिरावट
(b) वस्तु के स्वयं के मूल्य में गिरावट के कारण माँग में परिवर्तन
(c) आय में परिवर्तन के कारण माँग में परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
11. निम्न में से कौन-सी जोड़ी स्थानापन्न वस्तुएँ इंगित करती है ?[2022 A]
(a) कलम और स्याही
(b) सेव और आलू
(c) चाय और कॉफी
(d) कार और पेट्रोल
12. न्यून माँग को सुधारने का राजकोषीय उपाय क्या है ? [2022A]
(a) हीनार्थ प्रबंधन
(b) सार्वजनिक ऋण में कमी
(c) सार्वजनिक व्यय में वृद्धि और करों में कमी
(d) इनमें से सभी
13. यदि किसी ब्रेड का बाजार मूल्य 75 रुपये है और उसे बनाने में 50 रुपये मूल्य का गेहूँ एवं अन्य मध्यवर्ती वस्तुएँ प्रयुक्त हुई हों तो बेकर (ब्रेड बनाने वाला) का मूल्यवर्धित क्या होगा? [2021A]
(a) 50 रुपये
(b) 75 रुपये
(c) 25 रुपये
(d) 100 रुपये
14. ‘बाजार’ शब्द का सही अर्थ क्या है? [2021A]
(a) क्रय-विक्रय स्थल
(b) ग्रामीण हाट-बाजार
(c) सुपर बाजार
(d) कोई माध्यम (स्थान, टेलिफोन, इंटरनेट) जिसके द्वारा वस्तु का क्रय-विक्रय हो सके
15.
16. अनधिमान वक्र की ढाल (प्रवणता) क्या होती है? [2021A]
(a) धनात्मक
(b) ॠणात्मक
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
17. अनधिमान वक्र अक्ष के मूल के सापेक्ष कैसी रेखा होती है? [2021A]
(a) उन्नतोदर
(b) सीधी
(c) नतोदर
(d) इनमें से कोई नहीं
18. एकाधिकार बाजार के लिए कौन सही है? [2021A]
(a) औसत संप्राप्ति (आगत) = सीमांत संप्राप्ति (आगम)
(b) सीमांत संप्राप्ति (आगम) > औसत संप्राप्ति (आगम)
(c) औसत संप्राप्ति (आगम) > सीमांत संप्राप्ति (आगम)
(d) इनमें से कोई नहीं
19. किस बाजार में उपभोक्ता को उत्पादन की अत्यल्प मात्रा प्राप्त होती है और प्रत्येक इकाई के लिए अधिक कीमत अदा करनी पड़ती है? [2021A]
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) इनमें से सभी
20. किस बाजार में अनेक विक्रेता तथा अनेक खरीदार होते हैं?[2021A]
(a) एकाधिकार
(b) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
(c) पूर्ण प्रतियोगिता
(d) अल्पाधिकार
21.
22. किस बाजार में उत्पादन अधिक होता है और मूल्य कम होता है? [2021A]
(a) एकाधिकार
(b) अल्पाधिकार
(c) पूर्ण प्रतियोगिता
(d) इनमें से सभी
23. दीर्घकाल में प्रतिस्पर्धी बाजार में फर्मों का निर्वाध प्रवेश और बहिर्गमन किस कीमत पर जाकर रुकेगा? [2021A]
(a) p = न्यूनतम औसत लागत
(b) p = न्यूनतम सीमांत लागत
(c) P = न्यूनतम औसत परिवर्ती लागत
(d) इनमें से कोई नहीं
24. ‘खुले बाजार की क्रियाएँ क्या हैं? [2021A]
(a) बैंक द्वारा सरकारी बांड्स की खरीद
(b) बैंक द्वारा सरकारी बांड्स की विक्रय
(c) केंद्रीय बैंक द्वारा व्यावसायिक बैंक को ऋण प्रदान करना
(d) (a) एवं (b) दोनों
25. अति अल्पकाल में पूर्ति होगी –[2012A]
(a) पूर्णत: लोचदार
(b) पूर्णत: बेलोचदार
(c) लोचदार
(d) इनमें से कोई नहीं
26. वस्तु की कीमत निर्धारण में अल्पकाल में अधिक भूमिका होती है–
(a) पूर्ति पक्ष की
(b) तकनीकी प्रगति की
(c) माँग पक्ष की
(d) कर नीति की
27. किस बाजार में AR वक्र X- अक्ष के समानान्तर होता है?[2010A, 2020A]
(a) एकाधिकारी
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) द्वि-अधिकारी
(d) एकाधिकार प्रतियोगिता
28. वस्तु की कीमत निर्धारण के जितना समय अधिक होता है उतनी ही ज्यादा महत्ता होती है–
(a) पूर्ति पक्ष की
(b) तकनीकी प्रगति की
(c) माँग पक्ष की
(d) कर नीति की
29. एकाधिकृत प्रतियोगिता की धारणा को दिया है [ 2012A, 2020A]
(a) हिक्स ने
(b) श्रीमती रॉबिंसन ने
(c) चैम्बरलीन ने
(d) सैम्यूलसन ने
30. एक वस्तु के माँग वक्र तथा पूर्ति वक्र दोनों और समान रूप से खिसकते हैं, तो साम्य कीमत–
(a) घटेगी
(b) बढ़ेगी
(c) घटेगी या बढ़ेगी
(d) न तो घटेगी और न बढ़ेगी
31. बाजार मूल्य का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ? [ 2018A]
(a) स्थायी मूल्य
(b) अति अल्पकालीन मूल्य
(c) सामान्य मूल्य
(d) इनमें से सभी
32. स्थायी पूँजी का उपभोग क्या है? [2018A]
(a) पूँजी निर्माण
(b) घिसावट
(c) निवेश
(d) इनमें से सभी
33. रिकार्डो के अनुसार पूर्ण प्रतियोगिता में मूल्य निर्धारण होता है –[2013A]
(a) आवश्यकता द्वारा
(b) माँग द्वारा
(c) उपयोगिता द्वारा
(d) उत्पादन लागत द्वारा
34. वह बाजार जिसमें फर्मों का प्रवेश व गमन पूर्ण स्वतंत्र होता है, कहलाता है–
(a) एकाधिकारी
(b) पूर्ण प्रतियोगी
(c) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
(d) इनमें से कोई नहीं
35, माँग व पूर्ति से ज्यादा वृद्धि होने पर साम्य कीमत–
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) घटती या बढ़ती है
(d) न तो घटती है न ही बढ़ती है।
36. सरकार समर्थन कीमत का निर्धारण करती है –
(a) साम्य कीमत के बराबर
(b) साम्य कीमत से कम
(c) साम्य कीमत से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
37. वस्तु की पूर्ति में वृद्धि या कमी से साम्य कीमत में कोई परिवर्तन नहीं होता है, यदि वस्तु माँग –
(a) पूर्णतया लोचदार हो
(b) पूर्णतया बेलोचदार हो
(c) इकाई से कम लोचदार हो
(d) इकाई से अधिक लोचदार हो
38. किस बाजार में औसत आय सीमांत आय के बराबर होती है? [2015A]
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) अल्पाधिकार
(c) अपूर्ण प्रतियोगिता
(d) एकाधिकार
39. बाजार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषता है? [2012]
(a) एक क्षेत्र
(b) क्रेताओं और विक्रेताओं की स्थिति
(c) वस्तु का एक मूल्य
(d) उपर्युक्त सभी
40. एकाधिकार बाजार किसे दर्शाता है? [2011]
(a) उत्पादन प्रक्रिया
(b) वितरण प्रणाली
(c) बाजार प्रवृत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
41. किस बाजार स्थिति में वस्तु का केवल एक क्रेता होता है [2012, 2016]
(a) एकाधिकार
(b) मोनोप्सोनी
(c) द्वयाधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
42. किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है? [2018A]
(a) शुद्ध प्रतियोगिता
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) एकाधिकार प्रतियोगिता
43. पूर्ण प्रतियोगिता में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(a) फर्म कीमत प्राप्तकर्ता होता है, कीमत निर्धारक नहीं
(b) फर्म का माँग वक्र पूर्णतया लोचदार होता है।
(c) औसत आगम और सीमान्त आगम बरावर होता है
(d) उपर्युक्त सभी
44. एकाधिकार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषता है?
(a) एक विक्रेता और अधिक क्रेता
(b) निकट स्थानापन्न का अभाव
(c) नई फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध
(d) उपर्युक्त सभी
45. एकाधिकार के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(a) फर्म कीमत निर्धारक होती है।
(b) माँग वक्र ऋणात्मक ढाल वाला होता है
(c) कीमत विभेद की सम्भावना हो सकती है
(d) उपर्युक्त सभी
46. एकाधिकारी प्रतियोगिता की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषता है? [2015]
(a) विभेदीकृत उत्पादन
(b) विक्रय लागतें
(c) बाजार का अपूर्ण ज्ञान
(d) उपर्युक्त सभी
47. जिस बाजार में स्वतंत्र प्रवेश तथा बहिर्गमन हो, उसका नाम है –
(a) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता बाजार
(b) अपूर्ण प्रतियोगिता का बाजार
(c) पूर्ण प्रतियोगिता का बाजार
(d) इनमें से कोई नहीं
48. किसमें क्रेताओं और विक्रेताओं की संख्या बड़ी होती है? (2017)
(a) केवल पूर्ण प्रतियोगिता में
(b) केवल एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता में
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) अल्पाधिकार में
49. पूर्ण प्रतियोगिता में क्या स्थिर रहता है? [2017]
(a) AR
(b) MR
(c) AR तथा MR
(d) उपर्युक्त में को नहीं
50. विशुद्ध प्रतियोगिता का निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण है? [2022A]
(a) बाजार का पूर्ण ज्ञान
(b) साधनों की पूर्ण गतिशीलता
(c) उत्पाद की एकरूपता
(d) उपर्युक्त सभी
51. पूर्ण प्रतियोगिता बाजार की निम्नलिखित में कौन सी विशेषताएँ है?
(a) क्रेताओं और विक्रेताओं की अधिक संख्या
(b) वस्तु की समरूप इकाइयाँ
(c) बाजार दशाओं का पूर्ण ज्ञान
(d) उपर्युक्त सभी
52. निम्नलिखित में से कौन पूर्ण प्रतियोगिता की विशेषता नहीं है? [2015]
(a) क्रेताओं तथा विक्रेताओं की अत्यधिक संख्या
(b) वस्तु की एकरूपता
(c) विज्ञापन तथा विक्रय लागतें
(d) बाजार का पूर्ण ज्ञान
53. किस बाजार में औसत आय सीमान्त आय के बराबर होती है? [2015]
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) अल्पाधिकार
(c) अपूर्ण प्रतियोगिता
(d) एकाधिकार
54. वस्तु की कीमत एवं माँग के बीच प्रतिलोम संबंध पाया जाता है? [2016]
(a) केवल एकाधिकार का
(b) केवल एकाधिकार प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता दोनों में
(d) केवल पूर्ण प्रतियोगिता
55. विभेदीकृत उत्पादन विशेषता है –
(a) केवल एकाधिकारी प्रतियोगिता
(b) केवल अल्पाधिकार
(c) एकाधिकारी प्रतियोगिता एवं अल्पाधिकार दोनों
(d) एकाधिकार
56.’समरूप उत्पाद’ विशेषता है–
(a) केवल पूर्ण प्रतियोगिता
(b) केवल पूर्ण अल्पाधिकार
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
57.
58. संतुलन कीमत के निर्धारक घटक निम्नलिखित में कौन से है?[19A]
(a) वस्तु की माँग
(b) वस्तु की पूर्ति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
59. बाजार में वस्तु की कीमत उस बिंदु पर निर्धारित होता है, जहाँ–[ 2019A]
(a) वस्तु की माँग > वस्तु की पूर्ति
(b) वस्तु की माँग < वस्तु की पूर्ति
(c) वस्तु की माँग = वस्तु की पूर्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Next Chapter | Click here |
All Chapter Objective Question Answer of Economics | Click here |
All Subject of Class-12th Arts | Click here |
Visit our Website for Online Study | Click here |
For Anything Join Telegram | Click here |
Subscribe for Live Class of Class-12th Arts | Click here |
class 12 economics chapter 5 | mcq questions for class 12 economics chapter 5 | ncert solutions for class 12 economics chapter 5 | cbse class 12 economics chapter 5 | class 12 economics chapter 5 solutions | class 12 economics chapter 5 notes in hindi| class 12 economics chapter 5 question answer in hindi | economics class 12 chapter 5 | economics class 12 chapter 5 questions and answers | economics class 12 chapter 5 notes | economics class 12 chapter 5 pdf |