Bihar Board 12th History Model Paper 2022

Bihar Board 12th History Model Paper 2022 Set-5 || History Model Paper 2022 Class 12th

Bihar Board 12th History Model Paper 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी इतिहास का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |

खण्ड / SECTION A

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।

50 x 1 = 50

Set-5

1. स्थायी बन्दोबस्त अथवा इस्तमरारी बन्दोबस्तकब लागू किया गया था?

(A) 1790 में

(B) 1793 में

(C) 1792 में

(D) 1805 में

Answer-B

 

2. स्थायी बन्दोबस्त कहाँ लागू किया गया? (2012A,2015A,2016A. 2020A]

(A) बम्बई

(B) पंजाब

(C) बंगाल

(D) इनमें कोई नहीं

Answer-C

 

3. रैयतवाड़ी व्यवस्था में भूमि का स्वामी कौन होता है?

(A) जमींदार

(B) ब्रिटिश सरकार

(C) किसान

(D) इनमें कोई नहीं

Answer-C

 

4. अकबर का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) काबुल

(B) कांधार

(C) अमरकोट

(D) थट्टा में

Answer-C

 

5. किस मुगल शासक ने सती प्रथा पर प्रतिबंध लगाया?

(A) अकबर

(C) बाबर

(B) जहाँगीर

(D) हुमायूँ

Answer-A

 

6. जजिया समाप्त किस मुगल शासक ने किया ?

(A) बावर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

Answer-C

 

7. अकबर ने इबादतखाना किस वर्ष स्थापित किया?

(A) 1572 ई० में

(B) 1573 ई० में

(C) 1574 ई० में

(D) 1575 ई० में

Answer-B

 

8. आइन के अनुसार मुगलकाल में दोनों मौसमों की फसलों कोमिलाकर दिल्ली प्रान्त में जितने किस्मों की फसलें कल उगाई जातीथी, वह संख्या है।

(A) 33

(B) 43

(C) 53

(D) 63

Answer-B

 

9. भारत में सत्रहवीं सदी में जो भी फसल के रूप में अफ़्रीका और स्पेनके रास्ते आयी थी उसका नाम था:

(A) मक्का

(B) गेहूँ

(C) चावल

(D) कपास

Answer-A

 

10. सत्रहवीं सदी में जो नये फल तथा सब्जियाँ भारत में नयीं दुनिया सेलाई गई उनमें शामिल थे।

(A) टमाटर, आलू, मिर्च, अनानास तथा पपीता

(B) भिंडी, आलू, आम, जामुन तथा टमाटर

(C) पपीता, नींबू, अनार, बादाम तथा मूली

Answer-A

 

  1. मुगल काल में एक सामूहिक ग्रामीण समुदाय का हिस्सा हुआ करतेथे:

(A) पत्रकार, पटवारी और पंचायत

(B) खेतीहर किसान, पंचायत और गाँव का मुखिया (या मुकद्दम)

(C) विधायक, डॉक्टर तथा साहूकार

(D) किसान, अध्यापक तथा पण्डित

Answer-B

 

  1. किस विदेशी यात्री के यात्रा वृतांत के आधार पर’परदेशी’ फिल्म का निर्माण हुआ?

(A) निकोली कोण्टी

(B) अफनासी निकितन

(C) जी० एस० लिविदेव

(D) डेमिंगोस पेइस

Answer-A

 

  1. महानवी के डिब्बे को किस विदेशी यात्री ने ‘विजय का भवन’ की संज्ञा दी है?

(A) डेमिंगौस पेइस

(B) फर्नाओ

(C) अब्दुर्रज्जाक

(D) निकोली कोण्टी

Answer-A

 

  1. कौन-सा विदेशी यात्री घोड़ों का व्यापारी था?

(A) अफनासी निकितन

(B) फर्नाओ नूनीज

(C) निकोली कोण्टी

(D) (A) एवं (B)

Answer-D

 

  1. सुल्तान के प्रासाद में प्रवेश द्वारों की संख्या थी।

(A) दो

(B) चार

(C) सात

(D) नौ

Answer-C

 

  1. भारत में चिश्ती सिलसिला के संस्थापक कौन थे?

(A) निजामुद्दीन औलिया

(B) ख्वाजा मुइनुद्दीन

(C) बाबा फरीद

(D) नासिरुद्दीन-चिराग-ए-दिल्ली

Answer-B

 

  1. निजामुद्दीन औलिया दिल्ली के किस सुल्तान केसमकालीन थे?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) जल्लाउद्दीन फिरोज खिलजी

(C) गयासुद्दीन तुगलक

(D) मुहम्मद बिन तुलक

Answer-D

 

  1. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती साहब की अजमेर स्थित दरगाह पर सर्वप्रथम कौन सा सुल्तान गया ?

(A) बलवन

(B) मुहम्मद बिन तुगलक

(C) अल्लाउद्दीन खिलजी

(D) अकबर

Answer-B

 

  1. वीर शैव (लिंगायत आंदोलन) के जनक कौन थे? (2010A, 2021BM)

(A) कबीर

(B) गुरुनानक

(C) बासवन्ना

(D) कराइकल

Answer-C

 

  1. इब्नबतूता ने भारत की यात्रा किस शताब्दी मेंकी थीं?

(A) ग्यारहवीं

(B) बारहवीं

(C) तेरहवीं

(D) चौदहवीं

Answer-D

 

  1. किताब-उर-रेहला में किसका यात्रा वृतान्त मिलता है? [2018A.2020BM]

(A) अलवरूनी

(B) अब्दुर्र रज्जाक

(C) इब्नबतूता

(D) बर्नियर

Answer-C

 

  1. रेहला नामक पुस्तक किसकी रचना है?

(A) अलबेरुनी

(B) अब्दुल रज्जाक

(C) इब्नबता

(D) शंकराचार्य

Answer-C

 

  1. खिलजी वंश का संस्थापक था?

(A) फिरोज खिलजी

(B) अल्लाउद्दीन खिलजी

(C) खुसरो खाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. गौतम बुद्ध ने बौद्ध संघ को स्थापना कहाँ की थी?

(A) बनारस में

(B) सारनाथ में

(C) राजगृह में

(D) चंपा में

Ans-B

 

  1. जालियाँवाला बाग हत्याकांड हुआ था—[2009A, 2012A, 2018A, 2020A]

(A) 1919 ई० में

(B) 1921 ई० में

(C) 1922 ई० में

(D) 1927 ई० में

Answer-A

 

  1. हिन्दू महासभा की स्थापना हुई थी

(A) 1907 ई० में

(B) 1909 ई० में

(C) 1911 ई० में

(D) 1917 ई० में

Answer-D

 

  1. स्वराज दल की स्थापना हुई थी— [2018A, 2021BM]

(A) 1911 ई० में

(B) 1920 ई० में

(C) 1922 ई० में

(D) 1932 ई० में

Answer-C

 

  1. बौद्ध धर्म के भारत में पतन का कारण क्या नहीं है?

(A) ब्राह्मणवाद में सुधार

(B) बौद्ध विहारों की संपत्ति

(C) बुद्धिजीवियों की भाषा संस्कृत का प्रयोग

(D) राजसी संरक्षण की कमी

Ans-B

 

  1. गौतम बुद्ध किस कुल से संबंधित थे?

(A) शाक्य कुल

(B) ज्ञात्रिक कुल

(C) कोलिय कुल

(D) मौरिया कुल

Ans-A

 

  1. निम्न में से प्राचीनतम वेद कौन है?

(A) सामवेद

(B) ऋग्वेद

(C) अर्थववेद

(D) यजुर्वेद

Ans-B

 

  1. रामायण की रचना किसने की?

(A) वाल्मीकि

(B) मनु

(C) वेदव्यास

(D) याज्ञवल्क्य

Ans-A

 

  1. दुर्योधन की माँ कौन थी?

(A) गान्धारी

(B) कुन्ती

(C) माद्री

(D) सत्यवती

Ans-A

 

 

  1. दुर्योधन की ओर से कौरव-पाण्डव युद्ध में में शामिल थे।

(A) कृष्ण

(b) पांडू

(C) शान्तनु

(D) भीष्म

Ans-D

 

  1. भीम की पत्नी थी ?

(A) द्रोपदी

(B) गान्धारी

(C) हिडिम्बा

(D) अम्बा

Ans-C

 

  1. मौर्यवंश की राजधानी कहाँ थी?

(A) विदिशा

(B) दिल्ली

(C) पाटलिपुत्र

(D) राजगीर

Ans-c

 

  1. मौर्यकालीन कलिंग राज्य कहाँ स्थित था?

(A) बिहार

(B) बंगाल

(C) उड़िसा

(D) मध्य प्रदेश

Ans-c

 

  1. मौर्य प्रशासन में समाहर्ता कौन था?

(A) केंद्रीय मंत्री

(B) राजकीय कर संग्रह अधिकारी

(C) मुख्य न्यायाधिश

(D) अन्तःपुर का रक्षक

Ans-b

 

  1. मौर्य काल में ‘ब्राहदेय’ क्या था?

(A) पशु दान

(B) धन दान

(C) भूमि दान

(D) कृषि दान

Ans-c

 

39.हड़प्पा सभ्यता का प्रशासन था

  1. राजतंत्रात्मक
  2. लोकतंत्रात्मक
  3. नगरपालिका
  4. गणतंत्रात्मक

Ans-c

 

40.हड़प्पा सभ्यता के पतन के क्या कारण थे

  1. विदेशी आक्रमण
  2. प्राकृतिक कारण
  3. मानवीय कारण
  4. उपयुक्त सभी

Ans-d

 

41.हड़प्पा सभ्यता के स्थल से स्त्री के गर्भ से पौधा निकलता दिखता है

  1. बलूचिस्तान
  2. मोहनजोदड़ो
  3. हड़प्पा
  4. अलमगीरपुर

Ans-c

 

42.सिंधु घाटी सभ्यता के स्थलो में सर्वप्रथम किस स्थल का उत्खनन हुआ था

  1. हड़प्पा
  2. मोहनजोदड़ो
  3. धोलावीरा
  4. लोथल

Ans-a

 

  1. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे? [2018A, 2020A,2020BM]

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) लालबहादुर शास्त्री

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) बी० आर० अम्बेडकर

Answer-C

 

  1. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब बना? [ 2017A]

(A) 4 जुलाई, 1947 ई० को

(B) 18 जुलाई, 1947 ई० को

(C) 20 जुलाई, 1947 ई० को

(D) 15 जुलाई, 1947 ई० को

Answer-B

 

  1. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे? (2012A, 2020A)

(A) सी० राजगोपालाचारी

(B) लार्ड माउण्टबेटन

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) रेडक्लिफ

Answer-B

 

  1. जवाहर लाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने थे। [2011A]

(A) 1946 ई० में

(B) 1947 ई० में

(C) 1948 ई० में

(D) 1949 ई० में

Answer-A

 

  1. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना सर्वप्रथम किसनेकिया?

(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(B) दादा भाई नौरोजी

(C) पी०सी० महालनोबिस

(D) सी० रंगराजन

Answer-B

 

48. ताम्रलिप्ति बंदरगाह अवस्थित था।

(A) गुजरात में

(B) करल में

(C) बंगाल में

(D) महाराष्ट्र में

Ans-c

 

49. इलाहाबाद प्रशस्ति का लेखक कौन है? [2013A, 2015A,2017A,2020A,2021A]

(A) कालिदास

(B) शुद्रक

(C) हरिसन

(D) रविकीर्ति

Ans-c

 

50. चाणक्य भारत के किस शिक्षण संस्थान में अध्ययन किया था?

(A) नालंदा विश्वविद्यालय

(B) तक्षशिला विश्वविद्यालय

(C) विक्रमशिला विश्वविद्यालय

(D) आदन्तपुरी विश्वविद्यालय

Ans-b

 

51. फिल्म गर्म हवा के निर्माता थे।

(A) ऋत्विक घटक

(B) राही मासुम रजा

(C) गोविंद निहलानी

(D) एम० एस० सथ्यु

Answer-D

 

52. ‘मेधे ढाका तारा’ फिल्म के निर्माता थे।

(A) गोविन्द निहलानी

(B) ऋत्विक घटक

(C) राही मासुम रजा

(D) एम० एस मैथ्यु

Answer-B

 

53. जीवक वैद्य किस वंश के काल में थे?[2021 BM]

(A) मौर्य

(B) गुप्त

(C) हर्यक

(D) कुषाण

Ans-c

 

54. ‘पंजाबी सैचुरी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?

(A) गोविन्द निलहानी

(B) प्रकाश टंडन

(C) मासुम रजा

(D) फजल हुसैन

Answer-B

 

55. निम्नलिखित में से कौन सा एक आंदोलन डांडीमार्च से शुरू हुआ ? [2018A. 2020A, 2021A]

(A) स्वदेशी आंदोलन

(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(C) असहयोग आंदोलन

(D) भारत छोड़ो आंदोलन

Answer-B

 

56. असहयोग आंदोलन कब प्रारंभ हुआ? (2010A, 2011A, 2013A, 2018A, 19A, 20A, 2020BM)

(A) 1916

(B) 1920

(C) 1922

(D) 1930

Answer-B

 

57.  वैदिक सभ्यता थी।

(A) नगरीय

(B) ग्रामीण

(C) शिकारी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-B

 

58. त्रिरत्न किस धर्म से संबंधित है?

(A) बौद्ध धर्म

(B) जैन धर्म

(D) वैष्णव

(C) शैव

Ans-B

 

59. त्रिपटक किस धर्म से संबंधित है? [2011A,2017A. 2020BM]

(A) जैन

(B) बौद्ध

(C) हिन्दू

(D) शैव

Ans-B

 

60. तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी? [2020A)

(A) पाटलिपुत्र

(B) कुण्डलवन

(C) सारनाथ

(D) राजगृह

Ans-A

 

61.  1917 में चम्पारण गाँधीजी किसके अनुरोध परगये थे?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) अरविन्द घोष

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) राजकुमार शुक्ल

Answer-D

 

62. सविनय अवज्ञा आन्दोलन में गाँधी जी ने ‘ नमक’ कानून तोड़ा –

(A) 6 अप्रैल 1930 को

(B) 13 अप्रैल, 1930 को

(C) 25 अप्रैल, 1930 को

(D) 30 अप्रैल, 1930 को

Answer-A

 

63. गाँधीजी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?

(A) प्रथम में

(B) द्वितीय में

(C) तृतीय में

(D) चतुर्थ में

Answer-B

 

64. सर्वे ऑफ इंडिया की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) 1757 में

(B) 1857 में

(C) 1778 में

(D) 1878 में

Answer-D

 

65. कलकत्ता में अंग्रेजों की किलेबन्द बस्ती का क्या नाम था? [2020BM]

(A) फोर्ट सेंट जार्ज

(B) फोर्ट सेंट डेविड

(C) फोर्ट विलियम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

66. राइटर्स बिल्डिग किस रान्य की प्रशासकीय भवन है।

(A) बिहार

(B) महाराष्ट्र

(C) पश्चिम बंगाल

(D) तमिलनाडू

Answer-C

 

67. किस गाँव को कलकता को स्थापना करते समय नहीं मिलाया गया?

(A) सुतानाती

(B) कोलकाता

(C) अलीपुर

(D) गोविंदपुर

Answer-C

 

68. 1857 ई० के विद्रोह का तात्कालिक कारण था

(A) रिंग फेंस नीति

(B) लैप्स का सिद्धांत

(C) चर्बी वाला कारतूस

(D) ईसाई धर्म का प्रचार

Answer-C

 

69. जगदीशपुर के विद्रोही नेता कौन थे?[2021A, 2021BM]

(A) वीर कुंवर सिंह

(B) मौलवी अहमदुल्ला

(C) तात्या टोपे

(D) नाना साहब

Answer-A

 

70. कानपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व संभाला था

(A) पेशवा बाजीराव द्वितीय ने

(B) नाना माहिब ने

(C) नाना फड़नवीस ने

(D) मौलवी अहमदुल्ला शाह ने

Answer-B

 

71. रानी लक्ष्मीबाई को किस नाम से जाना जाता था? [2020BM]

(A) मणिकर्णिका

(B) बक्तवली

(C) गजकुमारी

(D) शेर कन्या

Answer-A

 

72. रैयतवाड़ी बन्दोबस्त औपनिवेशिक भारत के कितने प्रतिशत भाग पर लागू किया गया?

(A) 15%

(B) 51%

(C) 30%

(D) 50%

Answer-B

 

73. भारत आने वाले प्रथम यूरोपियन कौन थे? [2018A, 20A, 21A]

(A) पुर्तगाली

(B) ब्रिटिश

(C) डच

(D) फ्रांसीसी

Answer-A

 

74. किस रिपोर्ट का संबंध ईस्ट इंडिया कंपनी के क्रियाकलापों से था ?

(A) 11वीं रिपोर्ट

(B) 21वीं रिपोर्ट

(C) 5वीं रिपोर्ट

(D) कोई नहीं

Answer-C

 

75. ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई थी? (2009A. 2020A, 2020BM, 2021A,2021BM)

(A) 1600

(B) 1665

(C) 1610

(D) 1615

Answer-A

 

76. फतेहपुर सिकरी को राजधानी किसने बनाया? [2019A]

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) बाबर

Answer-A

 

77. साइमन आयोग ने भारत की यात्रा की थी—[2018A, 2021A]

(A) 1922 ई० में

(B) 1924 ई०

(C) 1926 ई० में

(D) 1928 ई० में

Answer-D

 

78. चौरी चौरा काण्ड कब हुआ? [2021BM]

(A) 5 फरवरी, 1921

(B) 4 फरवरी, 1922

(C) 20 मार्च, 1922

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

79.  त्रिपुरी कांग्रेस अधिवेशन (1939) में सुभाषचन्द्र बोस ने किसे पराजित किया था?

(A) गांधीजी को

(B) जवाहरलाल नेहरू को

(C) पट्टाभि सीतारम्मैया को

(D) राजेन्द्र प्रसाद को

Answer-C

 

80. फारवर्ड ब्लॉक (1939 ई०) की स्थापना किसने की? [2020BM]

(A) जिन्ना

(B) राजगोपालाचारी

(C) सुभाषचन्द्र बोस

(D) एम० एन० राय

Answer-C

 

81. किस मुगल शासक ने झरोखा दर्शन की प्रथा की शुरुआत किया?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

Answer-A

 

82. अकबर का संरक्षक कौन था ? [ 2015A, 2016A]

(A) बैरम खाँ

(B) अब्दुल रहीम

(C) मुनीम खाँ

(D) फैजी

Answer-A

 

83. अकबर निम्नलिखित में से किस राज्य पर अधिकार नहीं कर सका? [2009A, 2012A]

(A) मारवाड़

(B) मेवाड़

(C) जोधपुर

(D) चितौड़

Answer-B

 

84. पंचायत का सरदार एक मुखिया होता था जिसे कहते थे :

(A) मुकद्दम या मुखिया

(B) अमिल या अमीर

(C) चौधरी या सरपंच

(D) पंच या पितामह

Answer-A

 

★ पंचायत और मुखिया :- पंचायत का सरदार एक मुखिया होता था जिसे मंडल या मुकद्दम कहा जाता था। मुखिया का चुनाव गांव के बुजुर्गों द्वारा होता था। गांव के आमदनी और खर्चे का हिसाब-किताब अपनी निगरानी में बनवाना मुखिया का मुख्य कार्य होता था।

 

85. गाँव के मुख्यिा /मुकद्दम या मंडल का मुख्य कार्य था:

(A) तलाक या विवाह करना

(B) गाँव के आमदनी व खर्च का हिसाब-किताब अपनी निगरानी में बनवाना

(C) गाँव के लोगों के. लंगर बनवाकर अपनी देख-रेख में सभी लोगों में बंटवाना

(D) गाँव में पार्क, मन्दिर, मस्जिद आदि बनवाना ।

Answer-B

 

86. राजस्थान और महाराष्ट्र दोनों प्रान्त भारत के जिस भाग में आते हैं, वे हैं:

(A) पश्चिमी

(B) दक्षिणी

(C) पूर्वी

(D) उत्तरी

Answer-A

 

87. खाली पड़ी लेकिन उपजाऊ जमीन जो दस्तकारों की पुश्तैनी अधिकारवाली बन गई तथा जिसे ऐतिहासिक भाषा में मीरास या वतन कहा गया उनका सम्बन्ध मुख्यतया देश के जिस क्षेत्र से था, उसका नाम था :

(A) मैसूर

(B) महाराष्ट्र

(C) मध्य प्रदेश

(D) मणिपुर

Answer-B

 

88. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ स्थित है? [2018A, 2020A, 2021BM]

(A) हम्पी

(B) बेलूर

(C) चिदाम्बरम

(D) श्रीरंगम

Answer-A

 

89. आयंगर व्यवस्था संबंधित थी- [2018A, 2021A]

(A) मुगल साम्राज्य से

(B) विजयनगर साम्राज्य से

(C) बहमनी साम्राज्य से

(D) दिल्ली सल्तनत से

Answer-B

 

90. सांची स्तूप को संरक्षित रखने में अहम् भूमिका थी।

(A) एच०एच० कौल

(B) शाहजहाँ बेगम

(C) सुल्तान जहाँबेगम

(D) सभी का

Answer-D

 

91. विजयनगर के शासक अपने आप को क्या कहते थे? [2020BM]

(A) राय

(B) सामन्त

(C) अमात्य

(D) दीवान

Answer-A

 

92. किसने कहा था न मैं काबा में हूँ न कैलास में …… भगवान हरेक सांस को सांस में हैं।

(A) कबीर

(B) नानक

(C) चैतन्य

(D) सूरदास

Answer-A

 

93. सूरदास, बैजु बाबर तथा रामदास प्रसिद्ध गायककिसके काल में थे?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

Answer-A

 

94.रोशनिया संप्रदाय का संस्थापक था?

(A) अकबर

(B) बायजिद

(C) युसुफजयी

(D) शेखफरीद

Answer-B

 

95.किस सिख गुरु का जन्म पटना सिटी में हुआ था?

(A) गुरु अर्जुन

(B) गुरु तेगबहादूर

(C) गुरु गोविंद सिंह

(D) गुरु अमरदास

Answer-C

 

96.सुल्तानों में घोड़ों को दागने की प्रथा कीशुरुआत किसने की?

(A) बलवन

(B) अल्लाउद्दीन खिलजी

(C) फिरोजशाह तुगलक

(D) सिकंदर लोदी

Answer-B

 

97. दिल्ली सल्तनत का अंतिम सुल्तान कौन था?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) बहलोल लोदी

(C) सिकंदर लोदी

(D) इब्राहिम लोदी

Answer-D

 

98. दिल्ली सल्तनत की पहली और अंतिम महिला शासक कौन थी? (2011A)

(A) चाँद बोबी

(B) नूरजहाँ

(C) रजिया सुल्तान

(D) मुमताज महल

Answer-C

 

99. हुमायूँ के दरबार में कौन अफ्रिकी यात्री भारत आया?

(A) अब्दुर्रज्जाक

(B) अलबरूनी

(C) बनियर

(D) इनमें कोई नहीं

Answer-D

 

100. ऋग्वैदिक कालीन लोग किसकी पूजा करते थे?

(A) विष्णु

(B) प्रकृति

(C) लक्ष्मी

(D) शिव

Ans-B

 

All Study Material of History Chapter Wise 

 S.N Chapter Name
 1 ईटें, मनकें तथा अस्थियाँ : हरप्पा सभ्यता
 2 राजा किसान और नगर : आरम्भिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ 
 3 बंधुत्व , जाती तथा वर्ग : आरम्भिक समाज 
 4 विचारक , विशवाश और इमारतें : सांस्कृतिक विकास  
5 यात्रियों के नज़रिए : समाज के बारे में उनकी समझ 
 6  भक्ति सूफ़ी परम्पराएँ : धार्मिक विश्वासों में बदलाव और श्रद्धा ग्रंथ  
7 एक साम्राज्य की राजधानी : विजयनगर  
8 किसान , ज़मींदार और राज्य : कृषि समाज और मुग़ल दरबार 
9 शासक और इतिवृत्त  : मुग़ल दरबार  
10 उपनिवेशवाद और देहांत : सरकारी अभिलेखों का अद्ध्ययन 
11 विद्रोही और राज : 1857 का आंदोलन और उसके व्याख्यान 
12 औपनिवेशिक शहर : नगर , योजना , स्थापत्य  
13 महात्मा गांधी और राष्ट्रीय आंदोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे  
14 विभाजन को समझना : राजनीति , स्मृति , अनुभव  
15 संभीधान का निर्माण : एक नए युग की शुरुआत 

Any Socal Media Link

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
For Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

 

bihar board 12th history model paper 2022, bihar board 12th history question paper 2022, 12th history model paper 2022, bihar board model paper 2022. model paper 2022 class 12 bihar board, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page