12th History Model Paper 2022 Pdf Bihar Board
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी इतिहास का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |
खण्ड – अ / SECTION A
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।
50 x 1 = 50
Set-4
1. हम्पी नगर किस साम्राज्य से संबंधित है? (2014A, 2015A, 2017A, 2019A,2021A]
(A) मौर्य साम्राज्य
(B) गुप्त साम्राज्य
(C) बहमनी साम्राज्य
(D) विजयनगर साम्राज्य
Answer-D
2. कलिंग की लड़ाई कब लड़ी गई? [2021A]
(A) 261 ई०पू०
(B) 280 ई०पू०
(C) 285 ई०पू०
(D) 290 ई०पू०
Ans-a
3. “मुद्राराक्षस” किसकी रचना थी? [2021A]
(A) कौटिल्य
(B) विशाखदत्त
(C) मेगास्थनीज
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-b
4. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन किया गया।
(A) 1940 ई० में
(B) 1936 ई० में
(C) 1926 ई० में
(D) 1930 ई० में
Answer-B
5. बिहार कब अलग राज्य अस्तित्व में आया।
(A) 1 अप्रैल, 1912
(B) 1 अप्रैल, 1936
(C) 1 अप्रैल, 1956
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
6. अकबर ने तीर्थयात्रा कर समाप्त किया।
(A) 1563 ई० में
(B) 1564 ई० में
(C) 1565 ई० में
(D) 1566 ई० में
Answer-A
7. किस मुगल शासक ने दासप्रथा समाप्त किया?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Answer-B
8. मुगल काल के भारतीय-फारसी स्त्रोत किसान के लिए आमतौर परप्रयोग करते थे:
(A) रैयत या रिआया
(B) मुजरियान
(C) आसामी या किसान
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
9. पाटलीपुत्र नगर की स्थापना उदयिन ने किस नदी के संगम पर की थी?(2020BM. 2015A)
(A) गंगा
(B) सोन
(C) पुनपुन
(D) इन सभी के संगम पर
Ans-d
10. रथमूसल नामक आक्रमक यंत्र का प्रयोग किस जनपद में सबसे पहले किया गया?
(A) काशी
(B) वैशाली
(C) मगध
(D) कोशल
Ans-c
11. मुगल काल में भारत में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसलें थीं :
(A) चावल, गेहूँ, ज्वार-बांजरा आदि
(B) चाय, कॉफी, नील, आदि
(C) तिलहन, दालें, अफीम, आदि।
(D) उपर्युक्त में से कोई भी विकल्प ठीक नहीं।
Answer-A
12. बाबर के संस्मरणों का मूलतः सही नाम एवं भाषा ठीक है :
(A) तुज्क-ए-बाबरी एवं तुर्की ।
(B) बाबरनामा तथा फारसी।
(C) तारीखें- बाबर शाही तथा उर्दू ।
(D) तीरखे हिन्दुस्तान एवं हिन्दवी।
Answer-A
13. भुखमरी और महामारी के बावजूद 1600 से 1700 ई. के बीच .भारत की आबादी करीब हो गई थी:
(A) 1 करोड़
(B) 5 करोड़
(C) 3 करोड़
(D) 7 करोड़
Answer-B
14. हरिहर और बुक्का ने विजयनगर साम्राज्य कीस्थापना की थी— [2021A, 2020BM]
(A) 1336 ई० में
(B) 1236 ई० में
(C) 1136 ई० में
(D) 1436 ई० में
Answer-A
15. वेदों की संख्या कितनी है? [2021A]
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 8
Ans-a
16. कबीर शिष्य थे –
(A) रामानुज के
(B) नानक के
(C) रामानन्द के
(D) शंकराचार्य के
Answer-C
17. कनिष्क का राज्यारोहण कब हुआ था? [2021BM]
(A) 44 ई०
(B) 78 ई०
(C) 88 ई०
(D) 98 ई०
Ans-b
18. विजयनगर तथा बहमनी के बीच प्रायः किस क्षेत्र को लेकर संघर्ष होता था ?
(A) मदुरै
(B) वारंगल
(C) मालाबार
(D) रायचुर दोआब
Answer-D
19. सर्वप्रथम विजयनगर की यात्रा पर आनेवाला विदेशी कौन था ? [2018A,2020A]
(A) निकोली कोण्टी
(B) अब्दुर्रज्जाक
(C) डेमिगौस
(D) फर्नाओ नूनीज
Answer-A
20. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था? (2019A, 2020A, 2021A 2021BM]
(A) अमृतसर
(B) चंडीगढ़
(C) तलवंडी
(D) लाहौर
Answer-C
21. कबीर के उपदेशों का संग्रह किस ग्रन्थ में मिलता है? (2021A)
(A) गुरुग्रन्थ साहिब
(B) बीजक
(C) गीत गोविंद
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
22. कबीर, अरबी भाषा का शब्द है, इसका अर्थ क्या होता है?
(A) संत
(B) सिद्ध पुरुष
(C) महान
(D) मसीहा
Answer-C
23. रूस में भारत विद्या का जनक किसे कहा जाता है? [2014A, 2019A]
(A) निकोलो कोंटी
(B) जी०एस० लिबिदेव
(C) कार्ल मार्क्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
24. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किसभाषा में लिखा था? (2015A, 2019A)
(A) अरबी में
(B) फारसी में
(C) उर्दू में
(D) अंग्रेजी में
Answer-A
12th History Model Paper 2022 Pdf Bihar Board
25. अल-बरूनी किस भाषा का जानकार नहीं था?
(A) यूनानी भाषा
(B) हिब्रू भाषा
(C) सीरियाई भाषा
(D) संस्कृत भाषा
Answer-A
26. अल-बरूनी भारत किस शताब्दी में आया था?
(A) 11वीं
(B) 10 वीं
(C)14 वीं
(D) 17 वीं
Answer-A
27. आर्यों का सबसे प्रमुख पशु कौन था?
(A) गाय
(B) बैल
(C) सांढ़
(D) घोड़ा
Ans-A
28. आर्यो का प्रिय पेय क्या था?
(A) सोम रस
(B) दूध
(C) सूरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-A
29. महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ—
(A) कपिलवस्तु में
(B) पाटलिपुत्र में
(C) कुशीनगर में
(D) गया में
Ans-C
30. बुध का सारनाथ में दिया गया प्रवचन क्या कहलाता है?
(A) धर्म प्रवर्तन
(B) धर्मचक्र प्रवर्तन
(C) धर्म समागम
(D) मध्य समागम
Ans-B
31. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई?[2014A. 2019A. 2021BM)
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) प्राकृत
(D) हिन्दी
Ans-A
32. पुराणों की संख्या कितनी है? [2011A, 2014A, 2015A, 2016A, 2019A, 2020A, 2021BM]
(A) 16
(B) 18
(C) 19
(D) 20
Ans-B
33. श्रीमद् भागवत गीता के महत्व पर किसने विचार व्यक्त किए हैं? [2019A]
(A) महात्मा गाँधी
(B) विवेकानन्द
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) इन सभी ने
Ans-D
34. मनुस्मृति के रचयिता थे।
(A) वेदव्यास
(B) वाल्मिकी
(C) मनु
(D) याज्ञवलक्य
Ans-C
35. निम्न में से महिला संत थीं-[2019A, 2021BM]
(A) मीरा
(B) अंडाल
(C) कराइकल
(D) इनमें से सभी
Ans-d
36’धम्म’ की शुरुआत किसने की थी? [2019A, 2021BM]
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क
Ans-c
37. समुद्रगुप्त की तुलना किस यूरोपीय शासक से की जाती है? [2020A, 2020BM,21A]
(A) हिटलर
(B) नेपोलियन
(C) बिस्मार्क
(D) मुसोलिनी
Ans-b
38. मौर्यवंश का संस्थापक कौन था?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) बिन्दुसार
(C) अशोक
(D) कुणाल
Ans-a
39.हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है (2010,14,18,19,21)
- पूर्व पाषाण युग
- नवपाषाण युग
- कास्य युग
- लौह युग
Ans-c
40. भारतीय सिविल सेवा परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ कब से आयोजित की जाने लगी?
(A) 1912
(B) 1922
(C) 1932
(D) 1935
Answer-B
41. ऐशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना की गयी थी।
(A) 1785 ई० में
(B) 1786 ई० में
(C) 1787 ई० में
(D) 1788 ई० में
Answer-A
42. ‘शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन’ कब हुआ था?
(A) 1890 ई० में
(B) 1893 ई० में
(C) 1898 ई० में
(D) 1899 ई० में
Answer-B
43. विधवा पुनर्विवाह एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1858 ई०
(B) 1856 ई०
(C) 1860 ई०
(D) 1854 ई०
Answer-B
44.हड़प्पा संस्कृति आधारित थी
- व्यापार पर
- कृषि पर
- पशु पालन पर
- शिकार पर
Ans-a
वैसे हड़प्पा सभ्यता में साड़ी सारी चीज़े होती थी , जैसे व्यापर ,कृषि, पशुपालन, शिकार, इत्यादि, लेकिन ज्यादातर व्यापर होती थी | ok
45.हड़प्पा सभ्यता के लोग उपासना करते थे
- विष्णु की
- वरुण की
- मात्र देवी की
- इंद्र की
Ans-c
46.हड़प्पा सभ्यता का स्वरूप क्या है
- ग्रामीण सभ्यता
- शहरी सभ्यता
- भोजन संग्राहक सभ्यता
- कबीलाई सभ्यता
Ans-b
47. सूफी संतों की गतिविधियों के केंद्र को क्या कहा जाता है?
(A) मजार
(B) दरगाह
(C) खानकाह
(D) वसदी
Answer-C
48. सेल्युक्स ने अपनी पुत्री का विवाह किस राजा से किया था?
(A) अशोक
(B) विम्बिसार
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) कनिष्क
Ans-c
49. धर्मविजय का उल्लेख अशोक के किस शिलालेख में है?
(A) 11वें
(B) 12 वें
(C) 13 वें
(D) 14वें
Ans-c
50. कालीदास किसके समकालिन थे?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त II
(D) कनिष्क
Ans-c
12th History Model Paper 2022 Pdf Bihar Board
51. इनवतुता किस देश का निवासी था? (2009A.10A. 13A 16A 20A,21A,2020BM, 2021BM)
(A) पुर्तगाल
(B) मोरक्को
(C) मिस्र
(D) फ्रांस
Answer-B
52.किस विदेशी यात्री ने पुराणों का अध्ययन किया?
(A) अलबरूनी
(B) बर्नियर
(C) इब्नवतुता
(D) टैवर्नियर
Answer-A
53. सिलसिला क्या है?
(A) मकबरा
(B) धार्मिक स्थल
(C) सूफी व्यवस्था
(D) मुसाफिरखाना
Answer-C
54. सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती किसके साथ भारत आये?
(A) ऐबक
(B) गजनी
(C) मुहम्मद गोरी
(D) इल्तुतमिश
Answer-C
55. सूफी सन्त की फिरदौसी शाखा निम्न में से कहाँ सबसे अधिक पनपी ?
(A) बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) दिल्ली
(D) बिहार
Answer-D
56. भारत में सती प्रथा का आँखों देखा हाल किसनेप्रस्तुत किया है?
(A) इब्नवतुता
(B) मार्कोपोलो
(C) अलवरूनी
(D) टैवर्नियर
Answer-C
57. इब्नबतूता किस सुल्तान के शासनकाल में भारत आया? [2020BM ]
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) बलवन
(C) रजिया सुल्तान
(D) सिकन्दर लोदी
Answer-A
58. बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग में कौन-सा सिद्धांत नहीं था?
(A) सम्यक् दृष्टि
(B) सम्यक् वाक्
(C) सम्यक् चरित्र
(D) सम्यक् स्मृति
Ans-C
59. निम्न में से कौन गौतम बुद्ध के शिष्य थे?
(A) आनन्द एवं उपाली
(B) कश्यप
(C) सारिपुत्र एवं गौद्रलायन
(D) उपर्युक्त सभी
Ans-D
60.’किसके शासन काल में बौद्ध धर्म का विभाजन हीनयान और महायान सम्प्रदायों में हुआ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) हर्षवर्धन
(D) धर्मपाल
Ans-B
61. गौतम बुद्ध के गृह त्याग की घटना को बौद्ध ग्रन्थों में क्या कहा गया है?
(A) महाभिनिष्क्रमण
(B) धर्मचक्र प्रवर्तन
(C) संबोधि
(D) महापरिनिर्वाण
Ans-A
62. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है? [2018A. 2020A]
(A) चार
(B) छः
(C) आठ
(D)नौ
Ans-C
63. महाभारत किसने लिखा? [2013A,2016A.2020BM. 202IA)
(A) वाल्मीकि
(B) मनु
(C) कौटिल्य
(D) वेदव्यास
Ans-D
64. महाभारत और पुराण में मथुरा के शासक वंश को कहा गया है
(A) पुरु
(B). तुर्वस
(C) यदु
(D) सभी
Ans-C
65. प्राचीन भारत के महाकाव्य का नाम है
(A) महाभारत
(B) ऋग्वेद
(C) मनुस्मृति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-A
66. चन्द्रगुप्त की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A) पाटलिपुत्र
(B) तक्षशीला
(C) श्रवणवेलगोला
(D) उज्जयनी
Ans-c
67. चन्द्रगुप्त मौर्य किस धर्म को मानने वाला था?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) शैव धर्म
(D) वैष्णव धर्म
Ans-b
68. मौर्य वंश का अंतिम राजा कौन था?
(A) अशोक
(B) कुणाल
(C) संप्रति
(D) वृहद्रथ
Ans-d
69. मौर्यकालीन ‘टकसाल’ का प्रधान कौन था?[2011A]
(A) कोषाध्यक्ष
(B) मुद्राध्यक्ष
(C) पण्याध्यक्ष
(D) लव्यनाध्यक्ष
Ans-c
70. हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन है (2012,17,20,21)
- हड़प्पा
- मोहनजोदड़ो
- कालीबंगा
- लोथल
Ans-b
71. हड़प्पा सभ्यता की सर्वप्रथम खोज की थी (2021)
- अलेक्जेंडर
- दयाराम साहनी
- कर्नर वन्स्र
- मैक्समुलर
Ans-b
72. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है (2016,18,20,21)
- सिंधु
- व्यास
- सतलज
- रावी
Ans-d
73. हड़प्पा सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता थी
- नगर योजना व वास्तुकला
- व्यापार
- कला
- पशुपालन
Ans-a
74. संविधान सभा में भारत के राष्ट्रीय ध्वज काप्रस्ताव किसने पेश किया था?
(A) बी० आर० अम्बेदकर
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) गोविन्द वल्लभपंत
(D) वल्लभभाई पटेल
Answer-B
75. हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की वकालत संविधान सभा में किसने की?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) आर० वी० घुलेकर
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
Answer-C
12th History Model Paper 2022 Pdf Bihar Board
76. भारतीय संविधान कितने दिनों में तैयार हुआ? [2012A]
(A) 2 वर्ष, 10 महीना, 11 दिन
(B) 2 वर्ष, 11 महीना, 18 दिन
(C) 2 वर्ष, 11 महीना, 10 दिन
(D) 2 वर्ष, 9 महीना, 8 दिन
Answer-B
77. सती प्रथा उन्मूलन कानून किस वर्ष लागू हुआ?
(A) 1829 ई०
(B) 1830 ई०
(C) 1832 ई०
(D) 1831 ई०
Answer-A
78. 1907 के सूरत कांग्रेस अधिवेशन का अध्यक्ष चुना गया था।
(A) लाला लाजपत राय
(B) रास बिहारी घोष
(C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(D) बालगंगाधर तिलक
Answer-B
79. किसे ‘संवैधानिक सलाहकार’ पद पर नियुक्त किया?
(A) डॉ० सच्चिदानन्द सिन्हा
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) वी० एन० राव
(D) गोविन्द वल्लभपंत
Answer-C
80. “मालविकाग्निमित्र” किसकी रचना है? [2021BM]
(A) कालिदास
(B) पतंजलि
(C) कल्हण
(D) विशाखदत्त
Ans-a
81. प्रयाग-प्रशस्ति स्तंभ अभिलेख किस लिपी में है? [2021BM]
(A) देवनागरी
(B) ब्राह्मी
(C) शारदा
(D) गुरुमुखी
Ans-b
82. धम्ममहामात्रो को किसने नियुक्त किया?[2021BM]
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) बिन्दुसार
Ans-b
83. किस वायसराय ने कहा कि ब्रिटिश सरकार जून, 1948 तक भारत छोड़ देगी?
(A) चर्चिल
(B) एटली
(C) माउंटबेटन
(D) किसी ने नहीं
Answer-B
84. “डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ किसकी रचना है?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादूर शास्त्री
(D) बी० आर० अम्बेदकर
Answer-B
85. कैबिनेट मिशन में कौन सदस्य नहीं थे?
(A) पैथिक लारेन्स
(B) जॉन मार्शल
(C) ए० बी० एलेक्जेंडर
(D) स्टेफोर्ड क्रिप्स
Answer-B
86. स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था? (2012A, 2015A, 2018A. 2020A, 2021BM]
(A) लाई माउन्टबेटन
(B) लार्ड कर्जन
(C) सी० राजगोपालाचारी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
87. महात्मा गाँधी ने पहला सत्याग्रह कब और कहाँआरंभ किया ?
(A) चम्पारण, 1917 में
(B) खेड़ा, 1918 में
(C) अहमदाबाद, 1918 में
(D) अमृतसर, 1919 में
Answer-A
88. ‘करो या मरो’ का नारा दिया- [2021BM]
(A) गाँधी जी
(B) तिलक
(C) गोखले
(D) सुभाषचन्द्र
Answer-A
89. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु थे। [2021A]
(A) फिरोजशाह
(B) लाजपत राय
(C) गोपाल कृष्ण
(D) हेनरी
Answer-C
90. महात्मा गांधी ने पहला किसान आंदोलन कहाँ शुरू किया? [2018A]
(A) बरदोली
(B) चंपारण
(C) डांडी
(D) वर्धा
Answer-B
91. ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ भारत के किस शहर में स्थित है? [2021BM]
(A) कलकत्ता
(B) बम्बई
(C) मद्रास
(D) दिल्ली
Answer-B
92. किस वायसराय के काल में कलकता, मद्रास तथा बम्बई में हाइकोर्ट की स्थापना हुई।
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) जॉन लारेंस
(C) डलहौजी
(D) कैनिंग
Answer-B
93. अंग्रेजों ने शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी कब बनाया?
(A) 1813
(B) 1833
(C) 1835
(D) 1844
Answer-C
94. फोर्ट सेंट जार्ज का किला किस नगर में बनाया गया था?
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) मद्रास
(D) बम्बई
Answer-C
95. इंगलैंड के कौन से प्रमुख नेता ने 1857 के विद्रोह को राष्ट्रीय विद्रोह बताया था?
(A) बेंजामिन डिजरैली
(B) कैमरून
(C) जॉन मेजर
(D) मैलेसन
Answer-A
96. लखनऊ में 1857 के विद्रोह का संचालन किया था। [2018A]
(A) विरजिस कादिर
(B) अजीमुल्ला
(C) कुंवर सिंह
(D) बेगम हजरत महल
Answer-D
97. 1857 की क्रांति के बाद मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर को देशनिकाला देकर भेज दिया गया ।
(A) अण्डमान
(B) रंगून
(C) सिंगापुर
(D) ढाका
Answer-B
98. “द इंडियन वार ऑफ इंडोपेंडेंस 1857 “नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(A) सर सैयद अहमद खान
(B) वी० डी० सावरकर
(C) एस० आर० शर्मा
(D) आर० सी० मजुमदार
Answer-B
99. स्थायी बन्दोबस्त का जनक था। [2011A. 2021A. 2021BM)
(A) मार्टिन वर्ड
(B) मुनरो
(C) कार्नवालिस
(D) जानशोर
Answer-C
100. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन किया गया।
(A) 1940 ई० में
(B) 1936 ई० में
(C) 1926 ई० में
(D) 1930 ई० में
Answer-B
All Study Material of History Chapter Wise
Any Socal Media Link |
|
For Anything Join Telegram | |
For Live Class Subscribe (12th Arts) | |
Competitive Exam (After 12th) |
bihar board 12th history model paper 2022, bihar board 12th history question paper 2022, 12th history model paper 2022, bihar board model paper 2022. model paper 2022 class 12 bihar board, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download.