12th Hindi Question Paper 2022 Bihar board answer key

Hindi Ka Model Paper 2022 Class 12 Bihar Board Set-3 || 12th Hindi Question Paper 2022 Bihar board answer key

12th Hindi Question Paper 2022 Bihar board answer key || Hindi Ka Model Paper 2022 Class 12 Bihar Board

यहां, इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 बिहार बोर्ड के Hindi विषय का मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। इस पोस्ट में जितने भी प्रश्न है ये सभी आपके बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वूर्ण है, और अगर आप इन 10 Set को Solve कर लेते है तो सभी प्रश्न आपके परीक्षा में यही से आयेंगे, चलिए, शुरू करते हैं

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।

Set-3

1. लहना सिंह के गाँव का क्या नाम है? 

(A) मगरे 

(B) माँझे

(C) कटरा 

(D) तेलघरिया

सभी का answer निचे दिया गया है, आप पहले खुदसे सभी प्रश्न को बनाये फिर Answer मिलाये |

 

2. लहना सिंह किस पद पर था? 

(A) सूबेदार के 

(B) लेफ्टिनेंट के

(C) जमादार के 

(D) मेजर के

 

3. कौन ‘विद्वान्’ का पर्यायवाची है?

(A) सुधी

(B) कोविद

(C) धीर

(D) सभी

 

4. कौन ‘धूप’ का पर्यायवाची है?

(A) आतप

(B) घाम

(C) भा

(D) उपर्युक्त सभी

 

[ 5 ] जायसी ने रत्नसेन एवं पदमावती की कथा को किसके द्वारा सीचा –

[ A ] अपने आँसुओं से
[ B ] गंगाजल से
[ C ] जल से
[ D ] इनमें से किसी से नहीं

 

[ 6 ] जायसी का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?

[ A ] उत्तर प्रदेश
[ B ] मध्य प्रदेश
[ C ] आन्ध्र प्रदेश
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 7 ] जायसी किस तरह के कवि है ?

[ A ] भक्त कवि
[ B ] सूफी कवि
[ C ] श्रृंगारिक कवि
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

8. कौन ‘जल’ का पर्यायवाची है? (BM2020)

(A) नीर

(B) तोय

(C) वारि

(D) उपर्युक्त सभी

 

[ 9 ] जायसी का जन्म स्थान कहाँ था ?

[ A ] इलाहाबाद
[ B ] बनारस
[ C ] कानपुर
[ D ] अमेठी

 

10. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है?

(A) अमृतसर 

(B) लुधियाना

(C) जयपुर 

(D) लखनऊ.

 

11. लहना सिंह की मृत्यु किसकी गोद में हुई? 

(A) कीरत सिंह 

(B) वजीरा सिंह

(C) अतर सिंह 

(D) महीप सिंह 

 

12. पलटन का विदूषक कौन था? 

(A) हजारा सिंह

(B) मुख्तार सिंह

(C) वजीरा सिंह 

(D) कुलदीप सिंह 

 

[ 13 ] निम्नलिखित में से कौन-सा कवि अष्टछाप का नहीं है ?

[ A ] सूरदास
[ B ] कृष्णदास
[ C ] जायसी
[ D ] कुम्मनदास

 

[ 14 ] ‘कछुक खात कछुक धरनि गिरावत छवि निरखति नंद-रनियाँ’ में कौन-सा अलंकार है ?

[ A ] उपमा
[ B ] रूपक
[ C ] यमक
[ D ] अनुप्रास

 

[ 15 ] सूरदास हिन्दी साहित्य के किस काल के कवि हैं ?

[ A ] आदिकाल
[ B ] भक्तिकाल
[ C ] रीतिकाल
[ D ] आधुनिक काल

 

[ 16 ] कौन-सी रचना सूरदास की नहीं है ?

[ A ] सूरसागर
[ B ] साहित्यलहरी
[ C ] सूरसारवली
[ D ] सतसई

 

17. जिसे जीवन से विराग हो गया हो–

(A) वीतरागी

(B) सुरागी

(C) सुरागिणी

(D) बीता हुआ राग

 

18. जिसकी आशय महान् हो….

(A) सुआशय

(B) महाशय

(C) दुराशाय

(D) अर्थ

 

19. लेनिन की मृत्यु कब हुई थी? 

(A) 1925 में 

(B) 1932 में

(C) 1938 में 

(D) 1924 में 

 

20. जयप्रकाशजी मार्क्सवादी कब बने? . 

(A) 1928 में 

(B) 1927 में

(C) 1938 में 

(D) 1924 में 

 

21. फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ की पुस्तक है –

(A) सत्यकामा

(B) कुरुक्षेत्र 

(C) उस जनपद का कवि हूँ

(D) मैला आँचल

 

22. 1974 में बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे ? 

(A) कृष्णवल्लभ सहायर

(B) अब्दुल गफूर

(C) अनुग्रहनारायण सिंह

(D) महामाया प्रसाद

 

[ 23 ] तुलसीदास ने प्रथम पद में अपना परिचय किस रूप में दिया है ?

[ A ] रामभक्त के रूप में
[ B ] महाकवि के रूप में
[ C ] दीन के दुखिया के रूप में
[ D ] सीता के दास के रूप में

 

24. ‘जिसने यश प्राप्त किया है‘ उसे एक शब्द में कहा जाता है. [2019A]

(A) तेजस्वी

(B) यशस्वी

(C) गुणवान

(D) इनमें से कोई नहीं

 

25. ‘जो बहुत बोलता है’ उसे एक शब्द में कहा जाता है… [2019A]

(A) वाचाल

(B) वागीश

(C) वाचस्पति

(D) इनमें से कोई नहीं

 

[ 26 ] ‘कबटुंक अंब अवसर पाई’ में ‘अंब’ सम्बोधन किसके लिए है ?

[ A ] सीता के लिए
[ B ] राधा के लिए
[ C ] अंजनी के लिए
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 27 ] कौन तुलसीदास के मित्र नहीं थे ?

[ A ] महाराजा मान सिंह
[ B ] टोडरमल
[ C ] सूरदास
[ D ] नाभादास

 

  1. बचपन में लहना सिंह लड़की से बार-बार कौन सा प्रश्न करता था? –

(A) तेरा नाम क्या है?

(B) तू कहाँ रहती है? 

(C) तेरी कुड़माई हो गई?

(D) तेरी शादी हो गयी?

 

  1. (A) ज्लदी

        (B) जलदी

        (C) जल्दि

        (D) जल्दी

 

  1. लपटन साहब सूबेदार को कितने आदमी खंदक में छोड़कर जाने को.कहता है?

(A) पन्द्रह 

(B) दस 

(C) पाँच 

(D) बीस

 

  1. 31. ‘आँखों के सामने’ के लिए एक शब्द है– [2020A]

(A) बगल

(B) प्रत्यक्ष

(C) परीक्षण

(D) परोक्ष

 

  1. ‘जो स्त्री अभिनय करती हो’ के लिए एक शब्द है

(A) नर्तकी

(B) गायिका

(C) अभिनेत्री

(D) नायिका

 

  1. शिव का उपासक कहलाता है- (2018A)

(A) शिवम्

(B) शैव

(C) शिवत्व

(D) शंकर

 

[ 34 ] कौन-सी रचना तुलसी दास की है ?

[ A ] सूरसागर
[ B ] विनय पत्रिका
[ C ] प्रायश्चित
[ D ] पद्मावत

 

  1. बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन-सा अधिकार दिया? 

(A) संन्यास लेने का

(B) भिक्षुणी होने का 

(C) पति के त्याग का

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘पुरूष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है। किन्तुनारी जब नर के गुण सीखती है तब वह राक्षस हो जाती है।” यह किसका कथन है?

(A) दिनकर जी का

(B) रवीन्द्रनाथ का

(C) प्रेमचन्द का 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘अर्धनारीश्वर’ का किस विद्या से संबंध है? 

(A) निबंध 

(B) कहानी

(C) एकांकी 

(D) व्यंग्य 

 

38. (A) युधीस्टीर

      (B) यूधिस्ठिर

      (C) युधिष्ठिर

      (D) युधीष्ठिर

 

  1. (A) अध्यन

       (B) अध्ययन

       (C) अध्यण

       (D) अध्ययण

 

  1. किसने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में नारीत्व की साधना की थी? 

(A) गाँधी जी ने 

(B) रवीन्द्रनाथ ने है

(C) दिनकर जी ने 

(D) उदयप्रकाश ने

 

[ 41 ] सर के कवित्त को सुनकर सभी क्या करते है ?

[ A ] सिर हिलाते है
[ B ] भाव विभोर होते है
[ C ] दु:खी हो जाते है
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

  1. कर्त्ता कारक का चिह्न है।

(A) को

(B) से

(C) को, के लिए

(D) शून्य, ने

 

  1. कर्म कारक का चिह्न है।

(A) शून्य, को

(B) में, पर

(C) का, के, की

(D) से, द्वारा

 

  1. करण कारक का चिह्न है।

(A) ने

(B) से, द्वारा

(C) को, के लिए

(D) में, पै, पर

12th Hindi Question Paper 2022 Bihar board answer key

  1. सम्प्रदान कारक का चिह्न है।

(A) ने

(B) से

(C) को, के लिए

(D) में, पै, पर

 

[ 46 ] “सर कवित्त सुनि कौन कवि’ में कौन-सा अलंकार है ?

[ A ] यमक
[ B ] रूपक
[ C ] उपमा
[ D ] अनुप्रास

 

[ 47 ] कबीर किसमें भेद नहीं करते है ?

[ A ] अमीर-गरीब में
[ B ] अच्छे-बुरे में
[ C ] गोरे-काले में
[ D ] हिन्दू-मुसलमान में

 

  1. …….. चीनी सैनिक भाग खड़े हुए।

(A) चरित्रवान

(B) सृजन

(C) बलवान

(D) डरपोक

 

  1. किम जोंग उन ………… शासक है।

(A) राजशाह

(B) तानाशाह

(C) जननायक

(D) लोकनायक

 

[ 50 ] नाभादास में जाति-पाँति एवं वर्णाश्रम का खण्डन किस कवि के छप्पय में किया है ?

[ A ] सूरदास
[ B ] कबीर
[ C ] बिहारी
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

  1. मालती के पति किस बीमारी का ऑपरेशन करके आये थे? 

(A) पथरी 

(B) कैंसर

(C) गैंग्रीन 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘स्तुति’ का विलोम है —

(A) निन्दा

(B) शिकायत

(C) घृणा

(D) द्वेष

 

  1. ‘संध्या’ का विलोम है—

(A) प्रात

(B) प्रातः

(C) निशा

(D) रात्रि

 

  1. मालती के पति का नाम क्या था? 

(A) युगेश्वरला

(B) महेश्वर

(C) राजेश्वर 

(D) परमेश्वर

 

  1. ‘परीक्षा’ का लिंग निर्णय करें।

(A) उभयलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) पुल्लिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘जी’ का लिंग निर्णय करें।

(A) उभयलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) पुल्लिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा अज्ञेय जी को कौन-सा पुरस्कार मिला था? 

(A) पदमश्री 

(B) पदमविभूषण का

(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. अज्ञेय जी ने घर में किस हस्तलिखित पत्रिका का सम्पादन किया? 

(A) लोकबंधु 

(B) आनन्दबंधु

(C) देशबंधु 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘मतैक्य’ का संधि-विच्छेद होगा—

(A) मतै + क्य

(B) मतैक + य

(C) मत + क्य

(D) मत + ऐक्य

 

  1. ‘पवन’ का संधि-विच्छेद होगा—

(A) पो + अन

(B) प + वन

(C) पव  + न

(D) पव + अन

 

[ 61 ] भूषण ने समुद्राग्नि से किसकी तुलना की है ?

[ A ] छत्रसाल की
[ B ] शिवाजी की
[ C ] राम की
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 62 ] भूषण के प्रथम दंड में कौन-सा रस है ?

[ A ] शृंगार रस
[ B ] भक्ति रस
[ C ] वीर रस
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘जगन्नाथ’ का संधि-विच्छेद होगा—

(A) जग + नाथ

(B) जगत् + नाथ

(C) जग + अनाथ

(D) जग + नथ

 

  1. (A) जेठ

       (B) जेस्ठ

       (C) ज्येस्ठ

       (D) ज्येष्ठ

 

  1. (A) अधिवेषण

       (B) अधीवेशन

       (C) अधिवेशन

       (D) अधिवेसन

 

  1. (A) पूण्य

       (B) पून्य

       (C) पुण्य

       (D) पुनय

 

[ 67 ] भूषण के द्वितीय छंद में किस रस की अभिव्यंजना हुई है ?

[ A ] वीर रस
[ B ] रौद्र रस
[ C ] भक्ति रस
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 68 ] “प्रलै-भानु, तम तोम’ में कौन अलंकार है ?

[ A ] रूपक
[ B ] अनुप्रास
[ C ] यमक
[ D ] उपमा

 

69. भगत सिंह किस उम्र में क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हुए? 

(A) 10 वर्ष 

(B) 12 वर्ष

(C) 15 वर्ष 

(D) 20 वर्ष 

 

70. ‘अठकोना’ में कौन समास है?

(A) कर्मधारय

(B) द्वन्द्व

(C) तत्पुरुष

(D) द्विगु

 

71. ‘नवयुवक’ में समास है—

(A) कर्मधारय

(B) तत्पुरुष

(C) बहुव्रीहि

(D) द्विग

 

72. भगत सिंह को काँग्रेस तथा महात्मा गाँधी से मोहभंग कब हुआ? 

(A) 1920 ई० में 

(B) 1921 ई० में

(C) 1922 ई० में 

(D) 1923 ई० में

 

73. 1914 ई० में भगत सिंह किस पार्टी की ओर आकर्षित हए? 

(A) नेशनल पार्टी

(B) राष्ट्रवादी पार्टी

(C) स्वतंत्र पार्टी 

(D) गदर पार्टी 

 

74. ‘अंगूठी’ का लिंग निर्णय करें।

(A) पुल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

[ 75 ] कौन सी रचना जयशंकर प्रसाद की नही है –

[ A ] प्रायश्चित
[ B ] सूरसगर
[ C ] ध्रुववासिनी
[ D ] कामना

 

76. ‘अहि’ का पर्यायवाची नहीं है—

(A) उरग

(B) सरीसृप

(C) पवनाश

(D) सिंधुर

 

77. ‘राधा’ का पर्यायवाची कौन शब्द नहीं है—

(A) श्यामा

(B) कृष्ण प्रिया

(C) वृषयानुजा

(D) रमा

 

[ 78 ] कौन-सी  रचना जयशंकर प्रसाद की है –

[ A ] पद्मावत
[ B ] जानकी मंगल
[ C ] कंकाल
[ D ] शिवराज भूषण

 

79. अमृतसर में लहना सिंह के कौन थे? 

(A) भाई 

(B) मित्र

(C) मामा 

(D) चाचा 

 

80. कच्चा चिट्ठा खोलना का अर्थ है—

(A) चिट्ठी फाड़ना

(B) भंडाफोड़ करना

(C) लिफाफा खोलना

(D) लिफाफेबाजी करना

 

81. काम तमाम करना का अर्थ है—

(A) मर जाना

(B) काम नहीं करना

(C) मार डालना

(D) काम खत्म कर देना

 

82. लहना सिंह सूबेदार को वापस बुलाने के लिए किसे भेजता है? 

(A) वजीरा सिंह 

(B) बोधा सिंह

(C) कीरत सिंह 

(D) अतर सिंह

 

  1. ‘कमीज’ का लिंग निर्णय करें।

(A) पुल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

[ 84 ] मनुष्य का शरीर क्यों थक जाता है ?

[ A ] मन को चंचलता से
[ B ] अधिवक निद्रा से
[ C ] अधिक काम से
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 85 ] मुल कोलाहल कलह में प्रसाद जी की किस रचना से ली गयी है –

[ A ] इंद्रजाल
[ B ] झरना
[ C ] कामायनी
[ D ] ध्रुवस्वामिनी

 

  1. कृपा का विलोम होता है

(A) कोप

(B) दया

(C) आशीर्वाद

(D) करुणा

 

87. करुण का विलोम होता है —

(A) दया

(B) निष्ठुर

(C) क्षमा

(D) कृपा

 

[ 88 ] सजल जलपात’ में कौन-सा अलंकार है ?

[ A ] रूपक
[ B ] यमक
[ C ] उपमा
[ D ] श्लेष

 

89. निम्नलिखित में कौन-सी रचना जगदीशचन्द्र माथुर की है? 

(A) सिपाही की माँ

(B) जूठन 

(C) ओ सदानीरा

(D) तिरिछ 

 

[ 90 ] सुभद्रा कुमारी चौहान अपनी पढ़ाई छोड़कर किस आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने लगी ?

[ A ] सविनय अवज्ञा आन्दोलन
[ B ] असहयोग आन्दोलन
[ C ] भारत छोड़ो आन्दोलन
[ D ] दिल्ली चलो आन्दोलन

 

91. कौन ‘चिड़िया’ का पर्यायवाची नहीं है?

(A) निपुण

(B) खग

(C) पंछी

(D) विहग

 

92. कौन ‘द्रव्य’ का पर्यायवाची है?

(A) धन

(B) वित्त

(C) सम्पदा

(D) उपर्युक्त सभी

 

[ 93 ] ‘पुत्र वियोग’ कविता में कवयित्री ने अपने असामायिक मृत-पुत्र के लिए किस शब्द का प्रयोग नहीं किया है ?

[ A ] खिलौना
[ B ] छौना
[ C ] खोया धन
[ D ] अनमोल रतन

 

[ 94 ] सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन सूना-सूना क्यों हो रहा है ?

[ A ] पति के दूर जाने के कारण
[ B ] जेल जाने के कारण
[ C ] पुत्र के असमय निधन के कारण
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

95. सूबेदारनी ने अपने पति एवं पुत्र की रक्षा के लिए किससे कहा? 

(A) वजीरा सिंह से

(B) लहना सिंह से 

(C) कीरत सिंह से

(D) इनमें किसी से नहीं

 

96. ‘यथाशक्ति’ कौन-सा समास है?

(A) बहुव्रीहि

(B) कर्मधारय

(C) अधव्ययीभाव

(D) इंद्र

 

97. ‘कमलनयन’ कौन-सा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) अव्ययीभाव

(C) द्वंद्व

(D) द्विगु

 

98. लहना सिंह का सिर अपनी गोद में लेकर कौन बैठा था? 

(A) हजारा सिंह 

(B) कीरत सिंह

(C) वजीरा सिंह 

(D) अतर सिंह

 

[ 99 ] सुभद्रा कुमारी चौहान स्वयं को असहाय क्यों कहती है?

[ A ] पिता वियोग के कारण
[ B ] पुत्र-वियोग के कारण
[ C ] पति-वियोग के कारण
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

100. कौन ‘कोष’ का पर्यायवाची है?

(A) खजाना

(B) भंडार

(C) निधि

(D) उपर्युक्त सभी

Answer

Bihar Board Class 12th Hindi 100 marks Complete Material Chapter Wise

Hello Dear! अगर आप कम समय में अच्छी तैयारी करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े || बिहार बोर्ड हिंदी की सभी विषय Chapter Wise

 S.N Hindi Class  12th  Solution
 1 बातचीत 
 2  उसने कहा था    
 3 सम्पूर्ण क्रांति 
 4  अर्धनारीश्वर  
5 रोज़ 
 6 एक लेख और एक पत्र 
7  ओ सदानीरा
8 सिपाही की माँ  
9 प्रगीत और समाज  
10 जूठन  
11 हंसते हुए मेरा अकेलापन  
12 तिरिछ 
13 शिक्षा  
1 करबक  
2 सूरदास के पद 
3 तुलसीदास के पद  
4 छप्पय  
5 कवित्त  
6 तुमुल कोलाहल कलह में  
7 पुत्र वियोग  
8 उषा  
9 जन-जन का चेहरा एक 
10 अधिनायक  
11 प्यारे नन्हे बेटे को  
12 हार जीत  
13 गाँव का घर  

12th Hindi Question Paper 2022 Bihar board answer key,

bihar board hindi 100 marks class 12 all chapters complete || bihar board hindi 100 marks objective questions || digant hindi book bihar board || class 12 bihar board hindi objective question || hindi 100 marks model paper || hindi class 12 all objective questions || bihar board 12th hindi digant book chapter-wise questions answer ||

 

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

 

hindi vvi question, hindi ka vvi question, hindi ka objective question vvi, hindi model paper 2022 class 12, hindi model paper 2022 class 12 bihar board, hindi model paper 2022 class 12 bihar board solution, hindi model paper 2022 class 12 pdf, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download in hindi, hindi model paper class 12, hindi model paper class 12th 2022, hindi model paper class 12 2022, hindi sample paper class 12 2022 with solution, hindi ka model paper class 12.Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022.12th Hindi Question Paper 2022 Bihar board answer key

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page