12th Hindi Model Paper 2022 Bihar Board

12th Hindi Model Paper 2022 Bihar Board Set-8 || Hindi Model Paper 2022 Class 12 Bihar Board

12th Hindi Model Paper 2022 Bihar Board

यहां, इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 बिहार बोर्ड के Hindi विषय का मॉडल पेपर 2022 के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, साथ ही हम बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रश्न भी जानेंगे। इस पोस्ट में जितने भी प्रश्न है ये सभी आपके बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वूर्ण है, और अगर आप इन 10 Set को Solve कर लेते है तो सभी प्रश्न आपके परीक्षा में यही से आयेंगे, चलिए, शुरू करते हैं

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।

Set-8

[ 1 ] विनोद कुमार शुक्ल ने कौन सी कविता लिखी है ?

[ A ] अधिनायक
[ B ] प्यारे नन्हें बेटे को
[ C ] पुत्र वियोग
[ D ] हार-जीत

 

2.’दाने-दाने को तरसना’ मुहावरे का अर्थ क्या हैं?[2019A]

(A) भुखमरी की स्थिति

(B) कंजूस होना

(C) लाचार होना

(D) इनमें से कोई नहीं

 

[ 3 ] रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार विनोद कुमार शुक्ल को कब प्रदन किया गया ?

[ A ] 1988 ई० में
[ B ] 1990 ई० में
[ C ] 1992 ई० में
[ D ] 1994 ई० में

 

4. ‘नाक काटना’ मुहावरे का अर्थ है–[2019A]

(A) अपमानित होना

(B) कमजोर होना

(C) निर्धन होना

(D) गुस्सा होना

 

5. ‘सब्जबाग दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है[2019A]

(A) झूठ बोलकर ठगना

(B) लालच देना

(C) डराना

(D) व्यर्थ की बातें करना

 

[ 6 ] 1999 में विनोद कुमार शुक्ल को कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया ?

[ A ] रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार
[ B ] दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान
[ C ] साहित्य अकादमी पुरस्कार
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 7 ] जायसी का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?

[ A ] उत्तर प्रदेश
[ B ] मध्य प्रदेश
[ C ] आन्ध्र प्रदेश
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 8 ] जायसी किस तरह के कवि है ?

[ A ] भक्त कवि
[ B ] सूफी कवि
[ C ] श्रृंगारिक कवि
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

9. निश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन नहीं है?

(A) यह

(B) कुछ

(C) वह

(D) इनमें से कोई नहीं

 

10. अनिश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन नहीं है? (A) कोई

(B) कुछ

(C) यह

(D) इनमें से कोई नहीं

 

11. ‘आपे से बाहर होना’ मुहावरे का अर्थ है—[2019A]

(A) घर से बाहर हो जाना

(B) भला-बुरा न समझना

(C) बहुत क्रोधित होना

(D) व्यर्थ की बातें करना

 

12. ‘घुटने टेकना’ मुहावरे का अर्थ है—[2019A]

(A) हार मानना

(B) योगा करना

(C) अभिवादन करना

(D) लज्जित होना

 

13. ‘अपना उल्लू सीधा करना’ मुहावरे का अर्थ है [2019A]

(A) चापलूसी करना

(B) अपना काम निकालना

(C) चालाकी करना

(D) मूर्ख बनाना

 

14. प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन नहीं है?

(A) कौन

(B) क्या

(C) यह

(D) इनमें से कोई नहीं

 

15. संबंधवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन नहीं है?

(A) यह

(B) जो

(C) सो

(D) इनमें से कोई नहीं

 

[ 16 ] जायसी का जन्म स्थान कहाँ था ?

[ A ] इलाहाबाद
[ B ] बनारस
[ C ] कानपुर
[ D ] अमेठी

 

[ 17 ] जायसी ने किस दोष से युक्त होते हुए भी गुणवान हैं ?

[ A ] जिह्वा दोष
[ B ] नेत्र दोष
[ C ] अंग दोष
[ D ] श्रव्य दोष

 

[ 18 ] जायसी का काव्य किस प्रकार गम्भीर एवं व्यापक है ?

[ A ] सरोवर की भाँति
[ B ] कुएँ की भाँति
[ C ] समुद्र की भाँति
[ D ] नदी की भाँति

 

19. संज्ञा किसे कहते हैं?

(A) ‘किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान या भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं। ‘

(B) किसी वस्तु के नाम को संज्ञा कहते हैं।

(C) किसी व्यक्ति के नाम को संज्ञा कहते हैं।

(D) किसी स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं।

 

  1. संज्ञा के कितने भेद होते हैं?

(A) 6

(B) 5

(C) 2

(D) 8

 

  1. कौन-सा शब्द संज्ञा का भेद नहीं है?

(A) जातिवाचक, समूह वाचक

(B) व्यक्तिवाचक, द्रव्यवाचक

(C) गुणवाचक, परिमाणवाचक

(D) भाववाचक

 

  1. कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है?–

(A) बकरी

(C) सरिता

(B) छात्र

(D) वह

 

  1. कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है?

(A) पहाड़

(B) हिमालय

(C) रमेश

(D) पटना

 

[ 24 ] प्रस्तुत प्रथम पद में कृष्ण को पिसको सूचना दी जाती है ?

[ A ] रात्रि होने की
[ B ] दोपहर होने की
[ C ] भोर होने की
[ D ] इनमें किसी की नहीं

 

[ 25 ] सूरदास किस चीज की भूख है ?

[ A ] कृष्ण की जूठन की
[ B ] प्रेम की
[ C ] काव्य रचना की
[ D ] इनमे से कोई नहीं

 

[ 26 ] सूरदास की अनुमानित जन्म तिथि क्या है ?

[ A ] 1475 ई०
[ B ] 1475 ई०
[ C ] 1480 ई०
[ D ] 1482 ई०

 

[ 27] तुलसीदास ने प्रथम पद में अपना परिचय किस रूप में दिया है ?

[ A ] रामभक्त के रूप में
[ B ] महाकवि के रूप में
[ C ] दीन के दुखिया के रूप में
[ D ] सीता के दास के रूप में

 

[ 28 ] ‘कबटुंक अंब अवसर पाई’ में ‘अंब’ सम्बोधन किसके लिए है ?

[ A ] सीता के लिए
[ B ] राधा के लिए
[ C ] अंजनी के लिए
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 29 ] कौन तुलसीदास के मित्र नहीं थे ?

[ A ] महाराजा मान सिंह
[ B ] टोडरमल
[ C ] सूरदास
[ D ] नाभादास

 

[ 30 ] कौन-सी रचना तुलसी दास की है ?

[ A ] सूरसागर
[ B ] विनय पत्रिका
[ C ] प्रायश्चित
[ D ] पद्मावत

 

  1. कौन-सा पुरुषवाचक सर्वनाम का उदाहरण नहीं है?

(A) पढ़ना चाहता हूँ

(B) मैं खुद परिश्रम करना जानता हूँ।

(C) तू कहता है-ठोकरें खाने से अक्ल आती है।

(D) आप जैसे श्रेष्ठ प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहिए।

 

[ 32 ] कौन-सी रचना तुलसीदास की नहीं है ?

[ A ] पार्वती मंगल
[ B ] बैराग्य संदीपनी
[ C ] आखिरी कलल
[ D ] कवितावली

 

  1. कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है?

(A) अच्छाई

(B) मिट्टी

(C) बुराई

(D) हरियाली

 

  1. कौन-सा शब्द समूहवाचक संज्ञा नहीं है?

(A) वर्ग

(B) सेना

(C) राम

(D) संघ

12th Hindi Model Paper 2022 Bihar Board

  1. कौन-सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा नहीं है?

(A) सोना

(B) चाँदी

(C) पानी

(D) गुच्छा

 

  1. ‘कुर्सी’ शब्द संज्ञा है [2020A]

(A) व्यक्तिवाचक

(B) जातिवाचक

(C) भाववाचक

(D) समूहवाचक

 

  1. ‘पुस्तक’ शब्द संज्ञा है [2020A]

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) समूहवाचक

(D) भाववाचक

 

[ 38 ] ‘कड़बक’ कहाँ से लिया गया है ?

[ A ] आखिरी कलाम
[ B ] अखरावट
[ C ] मधुमालती
[ D ] पद्मावत

 

[ 39 ] कड़बक के रचयिता है –

[ A ] सूरदार
[ B ] कबीरदास
[ C ] जायसी
[ D ] तुलसीदास

 

[ 40 ] इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की है ?

[ A ] लग्नपत्रिका
[ B ] प्रणयपत्रिका
[ C ] सीता स्वयंवर
[ D ] विनयपत्रिका

 

[ 41 ] कौन-सी कृति तुलसी रचित है ?

[ A ] ‘उत्तररामचरितम’
[ B ] ‘रामायण’
[ C ] ‘रामचरितमानस’
[ D ] खंजननयन’

 

[ 42 ] कौन-सी कृति तुलसीदास द्वारा रचित नहीं है ?

[ A ] ‘वैराग्य संदीपिनी’
[ B ] ‘पंचवटी’
[ C ] ‘बरवैरामायण’
[ D ] ‘जानकी मंगल’

 

[ 43 ] पाठयपुस्तक में संकलित तुलसी के पद तुलसीदास की किस कृति से लिए गए है ?

[ A ] ‘दोहावली’ से
[ B ] ‘रामलला नहछ’ से
[ C ] ‘कवितावली’ से
[ D ] ‘विनय के पद’ से

 

[ 44 ] तुलसीदास किस काल के कवि थे ?

[ A ] आदिकाल के
[ B ] रीतिकाल के
[ C ] आधुनिक काल के
[ D ] भक्तिकाल

 

[ 45 ] कौन-सी कृति विनोद कुमार शुक्ल की नहीं है ?

[ A ] सब कुछ होना बचा रहेगा
[ B ] वह आदमी नया गरम कोट पहनकर चला गया विचार की तरह
[ C ] नौकर की कमीज
[ D ] असाध्य वीणा

 

[ 46 ] मेहनतकश और औरत को कवि ने किस रूप में देखा है ?

[ A ] सोना
[ B ] लोहा
[ C ] पत्थर
[ D ] लकड़ी

 

[ 47 ] कौन-सी कृति विनोद कुमार शुक्ल की है ?

[ A ] दीवार में एक खिड़की रहती थी
[ B ] कुछ पते कुछ चिट्ठियाँ
[ C ] हारे को हरिनाम
[ D ] मौत मुस्कुराई

 

[ 48 ] विनोद कुमार शुक्ल की किस कृति पर मणिकौल ने फिल्म बनाई थी ?

[ A ] दीवार में एक खिड़की रहती थी
[ B ] पेड़ पर कमरा
[ C ] नौकर की कमीज
[ D ] खिलेगा तो देखेंगे

 

[ 49 ] पत्नी बिटिया को क्या करती है ?

[ A ] डाँटती है
[ B ] पढ़ाती है
[ C ] सुलती है
[ D ] समझाती है

 

[ 50 ] पिता बिटिया को क्या करता है ?

[ A ] घुमाता है
[ B ] खिलाता है
[ C ] सिखलाता है
[ D ] मारता है

 

[ 51 ] ‘पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता किसकी रचना है ?

[ A ] जयशंकर प्रसाद
[ B ] सुभद्रा कुमारी चौहान
[ C ] रघुवीर सहाय
[ D ] शमशेर बहादुर सिंह

 

[ 52 ] सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कहाँ हुआ था ?

[ A ] वाराणसी
[ B ] कानपुर
[ C ] इलाहाबाद
[ D ] फैजाबाद

 

[ 53 ] सुभद्रा कुमारी चौहान को किस पार्टी का एम०एल०ए० चना गया था ?

[ A ] समाजवादी पार्टी
[ B ] भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी
[ C ] भारतीय जनता पार्टी
[ D ] काँग्रेस

 

  1. सर्वनाम की कौन-सी परिभाषा सही है?

(A) ‘सर्वनाम वैसे शब्द हैं, जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं। ‘

(B) किसी वस्तु के नाम को सर्वनाम कहते हैं।

(C) जिससे किसी काम का होना जाना जाय उसे सर्वनाम कहते हैं।

(D) जिससे किसी की विशेषता जानी जाय उसे सर्वनाम कहते हैं।

 

  1. सर्वनाम का उदाहरण कौन-सा नहीं है?

(A) मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी

(B) इंगलैंड, अमेरीका, भारत

(C) हम, हमें, हमको, हमारा, हमारी

(D) तू, तुझे, तुझको, तेरा, तेरे, तेरी

 

  1. सर्वनाम के कितने भेद हैं?

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

 

  1. सर्वनाम का भेद कौन नहीं है?

(A) पुरुषवाचक, निजवाचक

(B) निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक

(C) प्रश्नवाचक संबंधवाचक

(D) व्यक्तिवाचक, जातिवाचक

 

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन नहीं है?

(A) श्वेत

(B) मैं

(C) तू

(D) आप

 

[ 59 ] अशोक वाजपेयी का जन्म कहाँ हुआ था ?

[ A ] सतना मध्य प्रदेश
[ B ] दुर्ग छत्तीसगढ़
[ C ] सागर, मध्य प्रदेश
[ D ] इनमें से कहीं नहीं

 

[ 60] तुलसीदास को किस चीज की भूख है ?

[ A ] यश की
[ B ] भक्ति की
[ C ] धन की
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 61 ] कवित्त के प्रथम पद में कौन-सा रस है ?

[ A ] वीर-रस
[ B ] शृंगार रस
[ C ] करूण रस
[ D ] इनमें से कोई नहीं

12th Hindi Model Paper 2022 Bihar Board

[ 62 ] कवित्त के द्वितीय पद में किस रस की अभिव्यंजना हुई है ?

[ A ] करूण रस
[ B ] शृंगार रस
[ C ] वीर एस
[ D ] वीभत्स रस

 

[ 63 ] भूषण ने मुख्यतः किस भाषा में रचना की ?

[ A ] खड़ी बोली
[ B ] ब्रजभाषा
[ C ] अवधी
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 64 ] छत्रसाल की तलवार ने कौन-सा रूप धारण कर रखा है ?

[ A ] रौद्र रूप
[ B ] भयंकर रूप
[ C ] मधुर रूप
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 65 ] छत्रसाल की तलवार काली देवी को क्या प्रदान करती है ?

[ A ] प्रसाद
[ B ] भोजन
[ C ] गहने
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 66 ] जयशंकर प्रसाद कितनी वर्ष की अवस्था मे पितृविहीन हुए थे ?

[ A ] 8 वर्ष
[ B ] 12 वर्ष
[ C ] 16 वर्प
[ D ] 20 वर्ष

 

[ 67 ] जयशंकर प्रसाद हिन्दी साहित्य के किस काल के कवि थे ?

[ A ] रीतिकाल
[ B ] आदिकाल
[ C ] आधुनिक काल
[ D ] भक्तिकाल

 

  1. ‘ईंट से ईट बजाना’ मुहावरे का अर्थ है [2018A]

(A) अनहोनी होना

(B) विनाश करना

(C) विकास करना

(D) लड़ाई करना

 

  1. ‘ अपने पैरों पर खड़ा होना’ मुहावरे का अर्थ है [2018A]

(A) दूर जाना

(B) स्वावलंबी होना

(C) प्रिय होना

(D) सुंदर होना

 

  1. ‘आसमान टूटना’ मुहावरे का अर्थ है [2018A]

(A) कष्ट होना

(B) अचानक मुसीबत आना

(C) दुर्लभ होना

(D) दुखी होना

 

  1. ‘अक्ल का अंधा’ मुहावरे का अर्थ है [2019A]

(A) दृष्टिहीन होना

(B) मूर्ख होना

(C) चालाक होना

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘खून-पसीना एक करना’ मुहावरे का अर्थ है [2019A, 2021A]

(A) युद्ध करना

(B) बहुत परिश्रम करना

(C) उल्टा काम करना

(D) बहुत क्रोधित होना

 

  1. ‘काठ मारना’ मुहावरे का अर्थ है (2020A)

(A) स्तब्ध रहना

(B) चोट लगना

(C) हताश होना

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. ‘ईद का चाँद होना’ मुहावरे का अर्थ है [2020A)

(A) नहीं आना

(B) गायब हो जाना

(C) बहुत दिनों पर दीखना

(D) परेशान होना

Answer-C

 

75.सज्जन का विलोम होता है

(A) महान               

(B) दुर्जन

(C) अधम               

(D) अधर्मी

 

76. ‘सरस‘ का विलोम है

(A) समरस              

(B) मधुरस

(C) नीरस              

(D) बरसात

 

77. ‘आगामी‘ का विलोम है[2019C, I.Sc.;2020A, I.Sc.]

(A) दूरगामी                   

(B) विगत

(C) वर्तमान                   

(D) निरगामी

 

78. ‘अग्रज‘ का विलोम है[2019C, I.Sc.]

(A) विग्रह               

(B) कनिष्ठ

(C) अनुज              

(D) आत्मज

 

79. ‘कवि‘ का विलोम है[2019C, I.Sc.]

(A) कवियित्री          

(B) कवयित्री

(C) कवियानी         

 (D) कवियाईन

2.प्रत्यय

80. ‘फलित‘ में कौन-सा प्रत्यय है? [2019C, I.Sc.)

A) लित

(B) इत

(C) ईत                       

(D) त

 

81. ‘आनन्दित‘ में कौन-सा प्रत्यय है?[2019A, J.Sc.]

(A) दित                       

(B) इत

(C) दित                      

(D) इत्

Ans. (B)

 

82. ‘चतुराई‘ में कौन-सा प्रत्यय है?[2020A, I.Sc.]

(A) राई                        

(B) ई

(C) इ                         

(D) आई

 

83 ‘दर्शनीय‘ शब्द में प्रत्यय है[2020A, I.A.]

(A) य                                 

(B) ईय

(C) इय –                     

(D) अनीय

 

 84. “विभागीय‘ शब्द में प्रत्यय है-..[2020A, I.A.]

(A) ईय .                      

(B) इय

(C) य                         

(D) गीय

 

85. “चिलाहट‘ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

(A) आवट                      

(B) आहट

(C) हट                       

(D) ट

 

86. ‘चलती‘ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

(B) ती                         

(B) लती .

(C) लत .                      

(D) त

 

87. ‘रंगीला‘ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

(A) ला                         

(B) ईला

(C) गीला                     

(D) रंगी

Ans. (B)

 

88. ‘होनहार‘ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

(A) हार                        

(B) र

(C) हर                       

(D) नहार

 

 89. ‘अनुज‘ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे?

(A) इक                        

(B) ईय

(C) आ                        

 (D) ई

 

3.संज्ञा

 

90. ‘दक्षिण‘ शब्द कौन-सी संज्ञा है?

(A) जातिवाचक       

 (B) व्यक्तिवाचक

(C) भाववाचक        

(D) गुणवाचक

12th Hindi Model Paper 2022 Bihar Board

91 .”पुस्तक‘ शब्द संज्ञा है

(A) जातिवाचक       

(B) व्यक्तिवाचक

(C) समूहवाचक       

(D) भाववाचक

 

92. अर्थ के विचार से संज्ञा के कितने प्रकार है? [2018A, I.A.]

(A) चार               

(B) पाँच

(C) छह                

(D) सात

All Subject Model Paper Download  : Click Here

93 .कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?

(A) जवान             

 (B) बालक

(C) सुन्दर              

(D) मनुष्य

 

 94 .निम्नलिखित शब्दों में भाववाचक संज्ञा नहीं है..

(A) मानवता          

(B) सहायता

(C) जीवन             

(D) परिवार

 

95‘सच्चरित्रता‘ किस मूल शब्द से बना है?

(A) सतचरित्र          

(B) चरित्र

(C) चरित्रता          

(D) सच्चरित्र

 

96. नेताजी भाषण दे चुके हैं। नेताजी किस संज्ञा का उदाहरण है?

(A) जातिवाचक .            

(B) भाववाचक

(C) समूहवाचक       

(D) व्यक्तिवाचक

 

97. ‘टिकना‘ शब्द का भाववाचक होगा

(A) टिकाऊ                   

(B) टिकावट

(C) टिकाव                   

(D) टिकनाई

 

98. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द संज्ञा है?

(A) क्रुद्ध                

(B) क्रोध

(C) क्रोधी              

(D) क्रोधित

3.लिंग

99. ‘मुसीबत‘ कौन सा लिंग है? [2019C, I.Sc.] …

(A) स्त्रीलिंग           

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग .       

(D) इनमें से कोई नहीं

 

100. ‘समाज‘ का लिंग निर्णय करें[2020A, I.Sc.]

(A) स्त्रीलिंग           

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग         

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER

12th Hindi Model Paper 2022 Bihar Board

 

Bihar Board Class 12th Hindi 100 marks Complete Material Chapter Wise

Hello Dear! अगर आप कम समय में अच्छी तैयारी करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े || बिहार बोर्ड हिंदी की सभी विषय Chapter Wise

 S.N Hindi Class  12th  Solution
 1 बातचीत 
 2  उसने कहा था    
 3 सम्पूर्ण क्रांति 
 4  अर्धनारीश्वर  
5 रोज़ 
 6 एक लेख और एक पत्र 
7  ओ सदानीरा
8 सिपाही की माँ  
9 प्रगीत और समाज  
10 जूठन  
11 हंसते हुए मेरा अकेलापन  
12 तिरिछ 
13 शिक्षा  
1 करबक  
2 सूरदास के पद 
3 तुलसीदास के पद  
4 छप्पय  
5 कवित्त  
6 तुमुल कोलाहल कलह में  
7 पुत्र वियोग  
8 उषा  
9 जन-जन का चेहरा एक 
10 अधिनायक  
11 प्यारे नन्हे बेटे को  
12 हार जीत  
13 गाँव का घर  

 

bihar board hindi 100 marks class 12 all chapters complete || bihar board hindi 100 marks objective questions || digant hindi book bihar board || class 12 bihar board hindi objective question || hindi 100 marks model paper || hindi class 12 all objective questions || bihar board 12th hindi digant book chapter-wise questions answer ||

 

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

 

hindi vvi question, hindi ka vvi question, hindi ka objective question vvi, hindi model paper 2022 class 12, hindi model paper 2022 class 12 bihar board, hindi model paper 2022 class 12 bihar board solution, hindi model paper 2022 class 12 pdf, model paper 2022 class 12 bihar board pdf download in hindi, hindi model paper class 12, hindi model paper class 12th 2022, hindi model paper class 12 2022, hindi sample paper class 12 2022 with solution, hindi ka model paper class 12, Bihar Board Class 12th Hindi model Paper 2022.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page