Political Science Model Paper 2022 Class 12

Political Science Model Paper 2022 Class 12 Set-1 || Model Paper 2022 Class 12 Bihar Board Pdf Download

Political Science Model Paper 2022 Class 12 Set-1

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी राजनीती शाश्त्र का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |

INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022

Final परीक्षा के लिए (ANNUAL)

Model Set-1

राजनीती शाश्त्र

Political Science

Instructions for the candidates :  

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।                                                                     

 50 x 1 = 50

1. 18 वाँ सार्क सम्मेलन कहाँ हुआ था? [2018A]
(A) भारत

(B) काठमांडू

(C) पाकिस्तान

(D) श्रीलंका

Answer-B

 

2. संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम एशियाई महासचिव कौन थे? [2011A, 2018A, 2020A,2020BM]

(A) बान की मून

(B) यू थाट

(C) कोफी अन्नान

(D) बुतरस घाली

Answer-B

 

3. अंतर्राष्ट्रीय संगठन की आवश्यकता क्यों पड़ी?

(A) विश्व में शांति और सुरक्षा को स्थापना

(B) कमजोर या छोटे राष्ट्रों की सम्प्रभुता की रक्षा के लिए

(C) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एकता स्थापित करने  के लिए

(D) उपर्युक्त सभो

Answer-D

 

4. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग नहीं है? [2020A]

(A) महासभा

(B) सुरक्षा परिषद्

(C) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय

(D) यूनिसेफ

Answer-D

 

5. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है? [2011A, 2017A 2020A]

(A) 10 दिसम्बर को

(B) 8 मार्च की

(C) 1 दिसम्बर को

(D) 2 अक्टूबर को

Answer-B

 

  1. वैश्वीकरण की नीति से सबसे अधिक प्रभावितहुए हैं?

(A) गरीब

(B) पूँजीपति

(C) उद्योगपति

(D) कोई नहीं

Answer-A

 

  1. वैश्वीकरण निम्न में से किस विचारधारा से संबंधित है? [2021BM)

(A) साम्यवाद

(B) उदारवाद

(C) समाजवाद

(D) बहुलवाद

Answer-B

 

  1. भूमंडलीकरण किस विचारधारा पर टिका है? [20154]

(A) समाजवाद

(B) साम्यवाद

(C) उदारवाद

(D) अराजकतावाद

Answer-C

 

  1. ‘विविधता में एकता’ का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस देश का प्रमुख सिद्धान्त है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) बांग्लोदश

(D) चीन

Answer-A

 

  1. भारत में लोकतंत्र की बहाली के बाद भारतीय नागरिकों को अधिकार प्राप्त हुए-

(A) मौलिक अधिकार

(B) मतदान का अधिकार

(C) जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. समवर्ती सूची में कितने विषय हैं? [2020A]

(A) 97

(B) 47

(C) 61

(D) 67

Answer-B

 

Model Paper 2022 Download : Click here

 

  1. अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार है [2020A]

(A) राज्यों के पास

(B) केंद्र एवं राज्यों के पास

(C) केंद्र के पास

(D) किसी के पास नहीं

Answer-C

 

  1. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है? [2020A]

(A) अनुच्छेद 115

(B) अनुच्छेद 183

(C) अनुच्छेद 221

(D) अनुच्छेद 249

Answer-D

 

  1. संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है [2020A ]

(A) अनुच्छेद 370 में

(B) अनुच्छेद 368 में

(C) अनुच्छेद 356 में

(D) अनुच्छेद 352 में

Answer-B

 

  1. भारत सरकार विविध कल्याणकारी योजनाओं को लागू किसके माध्यम से करता है?

(A) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों के माध्यम से

(B) मौलिक अधिकारों के माध्यम से

(C) संसदीय अधिनियमों के माध्यम से

(D) मंत्री परिषद के निर्णयों के माध्यम से

Answer-A

 

  1. माउंटबेटन योजना का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) भारत का विभाजन से

(B) संविधान निर्माण से

(C) स्वतंत्र भारत में आम चुनाव से

(D) प्रथम पंचवर्षीय योजना से

Answer-A

 

  1. भारत विभाजन के लिए 1947 में बनी विभाजन समिति के अध्यक्ष निम्न में से किसे बनाया गया? [2018A]

(A) पं० जवाहर लाल नेहरू को

(B) महात्मा गाँधी को

(C) लार्ड माउंटबेटन को

(D) वायसराय को

Answer-D

 

  1. निम्नलिखित में से किस दल ने “एक देश, एक संस्कृति और एक राष्ट्र” के विचार पर बल दिया?

(A) साम्यवादी दल

(B) कांग्रेस पार्टी

(C) भारतीय जनसंघ

(D) समाजवादी पार्टी

Answer-B

 

  1. 1977 में भारतीय जनसंघ का विलय किस पार्टी में हुआ?

(A) जनता पार्टी में

(B) समाजवादी पार्टी में

(C) साम्यवादी पार्टी में

(D) कांग्रेस पार्टी में

Answer-A

 

  1. राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व में किस पार्टी का गठन किया गया ?

(A) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी

(B) संयुक्त समाजवादी दल .

(C) जनता पार्टी

(D) समाजवादी दल

Answer-B

 

  1. ‘गाँधीवादी समाजवाद’ की स्थापना करना इनमें से किस दल का प्रमुख उद्देश्य था?

(A) समाजवादी पार्टी

(B) साम्यवादी दल

(C) स्वतंत्र पार्टी

(D) जनता पार्टी

Answer-C

 

22. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया? [2012, 2014A, 19A]

(A) सुभाष चन्द्र बोस ने

(B) लाल बहादुर शास्त्री ने

(C) जवाहर लाल नेहरू ने

(D) अटल बिहारी वाजपेयी ने

Answer-B

 

  1. पीली क्रांति का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) तिलहन उत्पादन से

(B) दलहन उत्पादन से

(C) चावल उत्पादन से

(D) दूध उत्पादन से

Answer-A

 

  1. श्वेत क्रांति (White Revolution) का संबंधनिम्नलिखित में से किससे है?

(A) फूलों के उत्पादन से

(B) शहद के उत्पादन से

(C) दूध उत्पादन से

(D) तिलहन उत्पादन से

Answer-C

 

25.श्वेत क्रांति की शुरुआत भारत के किस राज्य से की गई?

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(D) केरल

(C) बिहार

Answer-B

 

  1. श्वेत क्रांति का जनक किसे माना जाता है?

(A) वर्गीज कुरियन

(B) एम० स्वामीनाथन

(C) नॉर्मन बोरलाग

(D) पी० सी० महालनोविस

Answer-A

 

  1. भारत का प्रथम अंतरिक्षयान आर्यभट्ट प्रथमकब प्रक्षेपित किया गया?

(A) 1974

(C) 1976

(B) 1975

(D) 1977

Answer-B

 

28. एक ध्रुवीय विश्व किस देश के प्रभुत्व का परिचायक है? [2015,2018A, 2016A]

(A) सोवियत रूस

(B) चीन

(C) फ्रांस

(D) अमेरिका

Answer-D

 

  1. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ?[2015A]

(A) 1945 के बाद

(B) 1960 के बाद

(C) 1970 के बाद

(D) 1980 के बाद

Answer-C

 

  1. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के प्रथम शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?[2016A]

(A) नेहरू

(B) शास्त्री

(C) पटेल

(D) वाजपेयी

Answer-A

 

31.दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश कौन है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) श्रीलंका

(D) बांग्लादेश

Answer-A

 

  1. कांग्रेस सिंडिकेट क्या है?

(A) कांग्रेसी मंत्रियों के समूह

(B) कांग्रेस के अंदर ताकतवर एवं प्रभावशाली नेताओं का समूह

(C) कांग्रेस के अंदर विरोधी गुटों का समूह

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. कांग्रेस पार्टी कब दो खेमा में बटी? [2010, 2012, 2013, 2014A, 2019A]

(A) 1967

(B) 1969

(C) 1971

(D) 1984

Answer-B

 

  1. इंदिरा गांधी किस आम चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा दिया?

(A) 1967 के आम चुनाव में

(B) 1971 के आम चुनाव में

(C) 1977 के आम चुनाव में

(D) उपर्युक्त सभी चुनावों में

Answer-B

 

  1. पंचशील समझौता के समय चीन के प्रधानमंत्रीकौन थे?

(A) चाऊ इन लाई

(B) हुन्ग फू

(C) चांग काई शेक

(D) लीन सेन

Answer-A

 

  1. गोवा को पुर्तगाल से आजादी के के प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) पं० जवाहरलाल नेहरू

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) इंदिरा गांधी

(D) राजीव गांधी

Answer-A

 

  1. लाल बहादुर शास्त्री का निधन कहाँ हुआ?

(A) मास्को में

(B) वाशिंगटन में

(C) लंदन में

(D) ताशकंद में

Answer-D

 

38.’इंदिरा हटाओ’ किसका नारा

(A) विपक्षी गठबंधन का

(B) भारत के नागरिकों का

(C) कामराज का

(D) लाल बहादुर शास्त्री का

Answer-A

 

  1. राम मनोहर लोहिया का निधन कब हुआ?

(A) 1966

(B) 1967

(C) 1968

(D) 1969

Answer-B

 

  1. नक्सलवादी आंदोलन भारत के किस प्रांत से प्रारंभ किया गया?

(A) बिहार

(B) आंध्र प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उत्तर प्रदेश

Answer-C

 

  1. किसके नेतृत्व में मार्क्सवादी लेनिनवादी नामक नए दल का निर्माण हुआ?

(A) डी० के वरुआ

(B) चारू मजूमदार

(C) प्रकाश करात

(D) के० आर० मित्रा

Answer-B

 

  1. रेलवे कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल कब हुई?

(A) 1967

(B) 1974

(C) 1975

(D) 1980

Answer-B

 

  1. विकास के पूंजीवादी मॉडल में पूंजी एवं विकासपर नियंत्रण किसका होता है?

(A) निजी क्षेत्र का

(B) राज्य का

(C) समाज का

(D) उपर्युक्त सभी का

Answer-A

 

  1. भारत में भूमि सुधार की आवश्यकता क्यों पड़ी?

(A) भूमि संरक्षण के लिए

(B) कृषि उत्पादन बढ़ाने एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए

(C) किसानों को अपनी भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए

(D) सरकार की भूमि पहचान के लिए

Answer-B

 

45. लोक लेखा समिति में होते हैं [2020A]

(A) केवल लोकसभा के सदस्य

(B) केवल राज्यसभा के सदस्य

(C) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से

(D) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य

Answer-C

 

  1. रेलवे कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नेतृत्व किसने किया? [2012, 2014A]

(A) जार्ज फर्नांडीस

(B) लालकृष्ण आडवाणी

(C) लालू प्रसाद यादव

(D) उपर्युक्त में से किसी ने नहीं

Answer-A

 

  1. रेलवे कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल कितने दिनों तक चला?

(A) 10 दिनों तक

(B) 20 दिनों तक

(C) 30 दिनों तक

(D) 60 दिनों तक

Answer-B

 

  1. चिपको आंदोलन किस राज्य से प्रारंभ हुआ था?

(A) मध्य प्रदेश

(B)  उत्तरप्रदेश

(C) बिहार

(D) प० बंगाल

Answer-B

 

  1. चिपको आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?

(A) 1972 से

(B) 1973 से

(C) 1975 से

(D) 1976 से

Answer-B

 

  1. चिपको आंदोलन के संस्थापक कौन थे?

(A) चंडी प्रसाद भट्ट

(B) सुन्दरलाल बहुगुणा

(C) पांडुरंगा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे? [2010, 2012, 2014, 2015A, 2020BM]

(A) चण्डी प्रसाद भट्ट

(B) सुन्दरलाल बहुगुणा

(C) गौरा देवी

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. द्रविड़ आंदोलन किस प्रकार का आंदोलन था?

(A) राष्ट्रीय आंदोलन

(B) क्षेत्रीय आंदोलन

(C) जातिय आंदोलन

(D) किसानों का आंदोलन

Answer-B

 

53.आंदोलन निम्नलिखित में से किसके मिल में शुरू किया गया?

(A) रामास्वामी नायकर पेरियार

(B) सी० अनवादुर

(C) बन्दुकुरी वीरेसलिंगम

(D) केशवचंद्र सेन

Answer-A

 

  1. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के संस्थापक कौन थे?

(A) रामास्वामी नायकर पेरियार

(B) सौ० अन्नादु

(C) जय ललीता

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ कब किया गया?

(A) 1980

(B) 1984

(C) 1985

(D) 1986

Answer-B

 

  1. जनता दल (यूनाइटेड) किस राज्य की पार्टी है? (2014A)

(A) तमिलनाडू

(B) नागालैंड

(C) बिहार

(D) गुजरात

Answer-C

 

  1. इंदिरा गांधी के हत्या के बाद 1984 में हुए लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कितने सीटों पर विजयी प्राप्त हुआ था?

(A) 210

(B) 375

(C) 415

(D) 420

Answer-C

 

  1. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन है? [ 2011A,2020BM ]

(A) कांशीराम

(B) मायावती

(C) सतीश चन्द्र मिश्रा

(D) डा० अम्बेदकर

Answer-A

 

  1. तृणमूल कांग्रेस किस राज्य का राजनीतिक दल है? [2020BM]

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) पश्चिम बंगाल

(D) हरियाणा

Answer-C

 

  1. गुटनिरपेक्षता को प्रोत्साहित करने वाले प्रमुख कारक निम्नलिखित में से कौन है?

(A) शीतयुद्ध

(B) सैनिक युद्ध से अलग रहना

(C) राष्ट्रों का स्वतंत्र अस्तित्व की इच्छा

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. अमेरिका ने 1970 तक किस साम्यवादी देश को संयुक्त राष्ट्र का सदस्य नहीं बनने दिया?

(A) सोवियत संघ को

(B) साम्यवादी चीन को

(C) उत्तरी कोरिया को

(D) हंगरी को

Answer-B

 

Political Science Model Paper 2022 Class 12

 

  1. निम्नांकित में शीतयुद्ध का सबसे बड़ा प्रतीक कौन था?

(A) बर्लिन दीवार का खड़ा किया जाना

(B) 1989 में पूर्वी जर्मनी की जनता द्वारा बर्लिन दीवार का गिराया जाना

(C) जर्मनी में द्वितीय विश्वयुद्ध से पूर्व हिटलर के नेतृत्व में नाजी पार्टी का उत्थान

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer-A

 

  1. दूसरा विश्व युद्ध कब से कब तक चला?

(A) 1914 से 1919 तक

(B) 1939 से 1945 तक

(C) 1945 से 1952 तक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. पेरेस्त्राइका एवं ग्लासनोस्त नामक सिद्धांत का प्रतिपादक कौन थे? [2015A)

(A) लेनिन

(B) ग्रेजनेव

(C) मिखाइल गोवांचेव

(D) मोलोतोब

Answer-C

 

  1. राज्यसभा से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत को ‘राज्यों का संघ घोषित किया गया है? [2021A]

(A) प्रथम अनुच्छेद

(B) दसवाँ अनुच्छेद

(C) ग्यारहवाँ अनुच्छेद

(D) पचासवाँ अनुच्छेद

Answer-A

 

66.भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत कब  हुई? [2021A]

(A) 1989

(B) 1991

(C) 1992

(D) 1993

Answer-B

 

  1. पेरेस्त्राइका नामक पुस्तक की रचना किसने किया ?

(A) मिखाइल गोर्बाचेव

(B) कोसोजिन

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) पुतीन

Answer-A

 

  1. केजीवी क्या थी?

(A) साम्यवादी गुप्तचर संगठन

(B) वाल्टिक गणराज्यों का गुप्तचर संगठन

(C) सोवियत संघ का सैन्य एजेंसी

(D) सोवियत संघ का स्थानीय जातियों का संगठन

Answer-A

 

  1. राष्ट्रमंडल की स्थापना में मुख्य भूमिका किसने निभाई?

(A) वोरिस येल्तसिन

(B) मिखाइल गोवांचेव

(C) बुखारिन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. विश्व राजनीति में दूसरी दुनिया (Second world) के अंतर्गत कौन-सा देश आते हैं?

(A) अमेरिकी देश

(B) एशियाई देश

(C) सोवियत संघ के देश

(D) लैटिन अमेरिकी देश

Answer-C

 

  1. 2020 के अमरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधि कौन थे? [2021BM]

(A) हिलेरी क्लिंटन

(B) जे० आर० बाइडन

(C) बराक ओबामा

(D) डोनाल्ड ट्रंप

Answer-B

 

  1. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति कौनथा? [2014A]

(A) जॉर्ज वाशिंगटन

(B) जॉर्ज बुश

(C) अब्राहम लिंकन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. अमेरिका के किस राष्ट्रपति को शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है? [2014A]

(A) बराक ओबामा

(B) बिल क्लिंटन

(C) जार्ज बुश

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

  1. संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं? [[2013A]]

(A) 49

(B) 50

(C) 51

(D) 52

Answer-B

 

  1. निम्न में से कौन सा देश आसियान का सदस्य नहीं है? (2017A)

(A) इण्डोनेशिया

(B) फिलीपीन्स

(C) सिंगापुर

(D) श्रीलंका

Answer-D

 

★ SAFTA (साफ्टा) :- वर्ष 2002 में दक्षेस के सदस्य देशों ने SAFTA (दक्षिणी एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र) पर हस्ताक्षर किया।

इसमें दक्षिण एशिया को मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने का संकल्प है 2004 में SAFTA पर हस्ताक्षर कर 1 जनवरी 2006 को यह प्रभावी हो गया।

 

  1. दक्षिण एशिया का कौन सा देश नस्लीय उग्रवाद से पीड़ित है? (2016A)

(A) नेपाल

(B) बांग्लादेश

(C) श्रीलंका

(D) भारत

Answer-C

 

  1. किस दक्षिण एशियाई देश में संवैधानिक संकट हैं? (2016A)

(A) पाकिस्तान

(B) बांग्लादेश

(C) भूटान

(D) नेपाल

Answer-D

 

  1. सार्क का मुख्यालय कहाँ है? [2013A, 2014A]

(A) इस्लामाबाद

(B) नई दिल्ली

(C) भूटान

(D) काठमाण्डू

Answer-D

 

  1. यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई? [2020A]

(A) 1957

(B) 1992

(C) 2005

(D) 2006

Answer-B

 

  1. किसकी सिफारिश पर महासभा महासचिव की नियुक्ति करती है? [2020A]

(A) सुरक्षा परिषद्

(B) आर्थिक व सामाजिक परिषद्

(C) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय

(D) न्यासी परिषद्

Answer-A

 

  1. अंतरराष्ट्रीय शांति तथा सुरक्षा बनाये रखने हेतु 1920 में किस संगठन की स्थापना हुई? [2021A]

(A) संयुक्त राष्ट्रसंघ

((B) राष्ट्रसंघ

(C) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन

((D) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय

Answer-B

 

  1. अंतरराष्ट्रीय अणु ऊर्जा अभिकरण की स्थापना कब हुई? [2021A]

(A) 1956

(B) 1957

(C) 1958

(D) 1959:

Answer-B

 

  1. निम्नलिखित में से कौन धूमण्डलीकरण का आलोचक नहीं है? (2015A)

(A) फ्रैंक

(B) वालरस्टीन

(C) चोबस्की

(D) मनमोहन सिंह

Answer-D

 

  1. माउंटबेटन योजना कब बना?

(A) 3 जून, 1947

(B) 15 अगस्त, 1947

(C) 26 जनवरी, 1950

(D) 3 जून, 1949

Answer-A

 

  1. द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त के आधार पर कौन-सा देश बना?

(A) बांग्लादेश

(B) भारत

(C) पाकिस्तान

(D) ब्रिटेन

Answer-C

 

  1. पाकिस्तान निर्माण की मांग प्रथम बार कब की गई?

(A) 1942 में

(B) 1941 में

(C) 1940 में

(D) 1947 में

Answer-C

Political Science Model Paper 2022 Class 12

 

  1. मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में पाकिस्तान नामक देश निर्माण की मांग की गई?

(A) 1940 के लाहौर अधिवेशन में

(B) 1939 के पटना अधिवेशन में

(C) 1941 के मद्रास अधिवेशन में

(D) 1942 के इलाहाबाद अधिवेशन में

Answer-A

 

  1. राज्यों का पुनर्गठन आयोग कब बना? [2012, 2013A, 19A, 2020BM, 2021BM ]

(A) 2 अक्टूबर, 1950

(B) 26 जनवरी, 1950

(C) 29 दिसम्बर, 1953

(D) 25 दिसम्बर, 1956

Answer-C

 

  1. स्वतंत्र भारत की प्रथम सरकार में गृहमंत्री कौन था? (2012A, 19A,2020 BM)

(A) जगजीवन राम

(B) सरदार वल्लभभाई पटेल

(C) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

(D) डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Answer-B

 

  1. स्वतंत्रता के बाद विभिन्न रियासतों को भारतीय संघ में जोड़ने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान रहा ?

(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(C) सरोजनी नायडू

(D) पं० जवाहर लाल नेहरू

Answer-A

 

  1. 1951 में आचार्य कृपलानी कांग्रेस से अलग होकर किस पार्टी की स्थापना किया ?

(A) समाजवादी पार्टी

(B) किसान-मजदूर प्रजा पार्टी

(C) किसान मजदूर पार्टी

(D) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी

Answer-B

 

  1. संस्थागत क्रांतिकारी दल किस देश की राजनीतिक दल है?

(A) भारत

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) चीन

(D) मैक्सिको

Answer-D

 

  1. भारत के द्वितीय आम चुनाव में किस राज्य से कांग्रेस पार्टी को पराजित होना पड़ा और वहाँ साम्यवादियों की सरकार बनीं?

(A) बिहार

(B) मद्रास

(C) उत्तर प्रदेश

(D) केरल

Answer-D

 

  1. 1960 का दशक कांग्रेस पार्टी के लिए ‘खतरनाक दशक’ माने जाने के पिछे निम्न में से प्रमुख कारण कौन से हैं?

(A) चीनी आक्रमण

(B) बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी

(C) साम्प्रदायिक और क्षेत्रीय विभाजन

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. ‘अमूल’ नामक सहकारी आंदोलन किस शहर शुरुआत की गई ?

(A) पटना से

(C) आणंद से

(B) बरौनी से

(D) जयपुर से

Answer-C

 

  1. आपरेशन फ्लड (Operation flood) किससेसंबंधित है?

(A) अनाज उत्पादन से

(B) दूध उत्पादन से

(C) फूल उत्पादन से

(D) तिलहन उत्पादन से

Answer-B

 

  1. भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

(A) 1967 में

(C) 1969 में

(B) 1968 में

(D) 1970 में

Answer-C

 

  1. 98. नियोजन विकास के लिए कितने लक्ष्य होने चाहिए?

(A) 03

(B) 05

(C) 08

(D) 10

Answer-A

 

99.’सामाजिक न्याय के साथ विकास’ किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था?[2016A,2021BM]

(B) चौथी

(D) छठी

(A) तीसरी

(C) पांचवी

Answer-C

 

  1. एन्टी-बैलेस्टिक मिसाइल संधि (ABM) किस वर्ष हुई?

(A) 1975

(B) 1972

(C) 1978

(D) 1956

Answer-B

Political Science all chapters Important question

भाग – A  समकालीन विश्व की राजनीति
1 शीत युद्ध का दौर
2 दो ध्रुवीयता का अंत
3 समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व 
4 सत्ता के वैकल्पिक केंद्र
5 समकालीन दक्षिण एशिया 
6 अंतर्राष्ट्रीय संगठन 
7 समकालीन विश्व में सुरक्षा 
8 पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन 
9 वैश्विकरण
भाग – B स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति
 1 राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियां
 2 एक दल के प्रभुत्व का दौर
 3 नियोजित विकास की राजनीति 
 4 भारत के विदेश संबंध 
 5 कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना
 6 लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट
7 जन आंदोलनो का उदय
 8 क्षेत्रीय आकांक्षाएं
 9 भारतीय राजनीति : नए बदलाव

Political Science Model Paper 2022 Class 12

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

Political Science Model Paper 2022 Class 12, political science model paper 2022, political science model paper 2022 bihar board, bihar board political science model paper 2022, model paper political science, political science question, political science related questions, political science question and answer, political science question answer, political science question bank class 12, political science vvi question objective, political science vvi question ,political science ka objective, political science ka question objective, political science ke objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science vvi question 2022, political science vvi question objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science ka question objective, political science ka objective question, political science ka objective question answer, political science ka objective,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page