Political Science Ka Model Paper Political Science Ka Model Paper

Political Science Ka Model Paper Bihar Board 2022 Set-6 || Model Paper 2022 Class 12 Bihar Board Pdf Download

Political Science Ka Model Paper

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कक्षा 12वी राजनीती शाश्त्र का मॉडल पेपर इन्टरनेट पर जारी किया गया है | अगर आप 2022 (Bihar Board Exam 2022) में परीक्षा देना चाहते है तो ये 10 set को जरूर बनाये, यहाँ से सीधे परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा |

INTERMEDIATE EXAMINATION – 2022

Final परीक्षा के लिए (ANNUAL)

Model Set-6

राजनीती शाश्त्र

Political Science

Instructions for the candidates :  

खण्ड – ‘अ’ / SECTION ‘A’

वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के  साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर दें ।                                                                     

 50 x 1 = 50

1. दिल्ली लाहौर बस सेवा कब चालू की गई ?

(A) 1999

(B) 2000

(C) 2005

(D) 2006

Answer-A

 

2. पाकिस्तान द्वारा माना जाने वाला ‘आजाद कश्मीर’ कितना वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र है?

(A) 32000

(B) 36000

(C) 40000

(D) 25000

Answer-A

 

3. भारत का पहला अंतरिक्षयान कौन था ?

(A) आर्यभट्ट प्रथम

(B) भास्कर प्रथम

(C) रोहिणी उपग्रह

(D) इनसेट-ए

Answer-A

 

4. दल-बदल की प्रक्रिया किस चुनाव के बादशुरुआत हुआ?

(A) द्वितीय आम चुनाव के बाद

(B) तृतीय आम चुनाव के बाद

(C) चौथे आम चुनाव के बाद

(D) प्रथम आम चुनाव के बाद

Answer-C

 

5. भारत में दल बदल विरोध से संबंधित कानून कब बना?

(A) 1967

(B) 1985

(C) 1990

(D) 1992

Answer-B

 

6. दल बदल विरोधी कानून (Anti Defection law) किस संविधान संशोधन के द्वारा लाया गया?

(A) 52 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

(B) 56 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

(C) 58 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-A

 

7. भारतीय संविधान के किस अनुसूची में दल-बदलविरोधी कानून को रखा गया है?

(A) 9 वीं अनुसूची

(B) 10 वीं अनुसूची

(C) 11 वीं अनुसूची

(D) 8 वीं अनुसूची

Answer-B

 

8. जयप्रकाश नारायण बिहार आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों के सामने कौन-सा शर्त रखा था?

(A) आंदोलन हिंसक होना चाहिए

(B) आंदोलन अहिंसक होना चाहिए

(C) आंदोलन शहरों तक सीमित होना चाहिए

(D) आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी नहीं होनी चाहिए

Answer-B

 

9. बिहार में छात्र आंदोलन का मुख्य कारण क्या था?

(A) महँगाई एवं भ्रष्टाचार

(B) राजनीतिक नेताओं का अत्याचार

(C) महिलाओं एवं वंचित वर्गों का शोषण

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-A

 

10. भारत एवं चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था? [2011A]

(A) 1950 में

(B) 1952 में

(C) 1953 में

(D) 1954 में

Answer-D

 

11. मैकमोहन रेखा क्या है? [2011A]

(A) भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा

(B) चीन एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा

(C) भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

12. नक्सलवादी आंदोलन की शुरुआत कब हुई?

(A) 1967

(B) 1974

(C) 1975

(D) 1980

Answer-A

 

13. नक्सलवादी आंदोलन प्रारंभ में किस प्रकार का आंदोलन था ?

(A) किसान विद्रोह

(B) आदिवासी आंदोलन

(C) मजदूर आंदोलन

(D) छात्र आंदोलन

Answer-A

 

14. ताड़ी विरोधी आंदोलन का मुख्य कारण क्या था?

(A) पुरुषों द्वारा गाँव छोड़कर पलायन करना

(B) पुरुषों में साक्षरता दर बढ़ाना

(C) पुरुषों शारीरिक एवं मानसिक कमजोरी में वृद्धि होना

(D) पुरुषों द्वारा मांसाहारी भोजन को प्रमुखता दिया जाना

Answer-C

 

15. भारत में अभी कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन है।

(A) 75 प्रतिशत

(B) 50 प्रतिशत

(C) 40 प्रतिशत

(D) 25 प्रतिशत

Answer-B

 

16. चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(A) कृषि का विकास

(B) पर्यावरण रक्षा

(C) गाँधीवादी विचारों का प्रचार प्रसार

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-B

 

17. दलित पैंथर्स की स्थापना कहाँ की गई थी?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) बिहार

(C) महाराष्ट्र

(D) उत्तर प्रदेश

Answer-C

 

18. भारतीय किसान यूनियन के संबंध में सही कथन निम्नलिखित में से कौन है?

(A) भारतीय किसान यूनियन समृद्ध राज्यों में सक्रिय रहा।

(B) भारतीय किसान यूनियन आंदोलन के जातीय पंचायत का भरपूर प्रयोग किया।

(C) भारतीय किसान यूनियन राजनीति में दबाव समूह की तरह कार्य करते हैं।

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

19. तेलंगाना का आंदोलन किस राज्य से है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) झारखण्ड

(C) उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Answer-A

 

20. निम्नलिखित में से किस दल ने हिन्दी विरोधी आंदोलन का संचालन किया था?

(A) त्रिभु कांग्रेस

(B) अकालीदल

(C) स्वतंत्र पार्टी

(D) डी० एम० के०

Answer-D

 

21. बोडो सुरक्षा बल किस राज्य का उग्रवादी संगठन है? [2015A]

(A) असम

(B) नागालैंड

(C) मेघालण

(D) पश्चिम बंगाल

Answer-A

 

22. सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है? [2016A, 2018A, 2020BM]

(A) महाराष्ट्र

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) कर्नाटक

Answer-C

 

23. गठबंधन की राजनीति के तहत राष्ट्रीय मोर्चा का गठन कब हुआ?

(A) 1989

(B) 1992

(C) 1995

(D) 2014

Answer-A

 

24. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) धनिक लाल मंडल

(B) बी० पी० सिंह

(C) वी० पी० मंडल

(D) नीतीश कुमार

Answer-C

 

25. अन्य पिछड़ी जाति (OBC) का अर्थ है

(A) अनुसूचित जाति से

(B) अनुसूचित जनजाति से

(C) अनुसूचित जाति-जनजाति से अलग शैक्षणिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़ा समुदाय

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-C

 

26. बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) का गठन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया है? [2015A]

(A) मायावती

(B) मुलायम सिंह यादव

(C) कांशीराम

(D) जगजीवन राम

Answer-C

Political Science Ka Model Paper

  1. 6 दिसम्बर, 1992 में कौन सी घटना हुई? [2010A]

(A) जनता दल का गठन

(B) गोधरा कांड

(C) राजग सरकार का गठन

(D) बावरी मस्जिद का विध्वंस

Answer-D

 

  1. संयुक्त राष्ट्रसंघ के स्थापना से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय जगत में शांति, सुरक्षा एवं सहयोग के संयुक्त राष्ट्र का गठन

(B) आने वाले पीढ़ी को युद्ध की विभीषिका से बचाना

(C) राष्ट्रों की सम्प्रभुता की रक्षा

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. ‘हेलसिंकी भावना’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) परमाणु सुरक्षा से

(B) तनाव शैथिल्य से

(C) यूरोपीय देशों के आर्थिक विकास से

(D) उपरोक्त सभी

Answer-B

 

  1. गुटनिरपेक्षता की नीति किस महादेश के मूल्यके लोगों के नवजागरण का परिणाम था?

(A) आस्ट्रेलियाई महादेश

(B) एशियाई महादेश

(C) अमेरिकी महादेश

(D) यूरोपीय महादेश

Answer-B

 

  1. योजना आयोग का प्रमुख कार्य क्या थे?

(A) पंचवर्षीय योजना बनाना

(B) कर का निर्धारण करना

(C) राज्यों के बीच राजस्व का वितरण करना

(D) पूंजी निवेश के लिए उद्योगपतियों के बीच बैठक करना

Answer-A

 

  1. नीति आयोग के पदेन सदस्य कौन होते हैं?

(A) वित्त मंत्री एवं रक्षा मंत्री

(B) राज्यों के मुख्यमंत्री

(C) रिजर्व बैंक के गवर्नर

(D) प्रधानमंत्री

Answer-A

 

  1. भारत में नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत किस समिति के सिफारिश से हुई है?

(A) योजना समिति

(B) नियोजन सलाहकार समिति

(C) आर्थिक कार्यक्रम समिति

(D) राष्ट्रीय विकास समिति

Answer-C

 

  1. किस देश की भाँति भारत में भी पंचवर्षीययोजना लागू किया गया?

(A) चीन

(B) फ्रांस

(C) ब्रिटेन

(D) सोवियत संघ

Answer-D

 

  1. निम्नलिखित में से किनके प्रयास से गुटनिरपक्षेता की नीति अस्तित्व में आई?

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) जमाल अब्दूल नासिर

(C) मार्शल जोशेफ ब्रॉज टोटो।

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D

 

  1. नेहरू, नासिर एवं टीटो के द्वारा बताए गएगुटनिरपेक्षता के आधारों में निम्नलिखित में से कौन सही है?

(A) राष्ट्र द्वारा एक स्वतंत्र नीति पर चलना

(B) सदस्य राष्ट्रों द्वारा उपनिवेशवाद का विरोध

(C) सदस्य राष्ट्र द्वारा किसी सैनिक गुट अलग रहना

(D) उपर्युक्त सभी से

Answer-D

 

  1. सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति कौन थे?

(A) बोरिस येल्तसिन

(B) मिखाइल गोर्बाचेव

(C) ख्रुश्चेव

(D) ब्रजनेव

Answer-B

 

  1. मिखाइल गोर्बाचेव कब सोवियत संघ के राष्ट्रपति बने?

(A) 1985 में

(B) 1991 में

(C) 1992 में

(D) 1994 में

Answer-A

 

  1. बर्लिन की दीवार का निर्माण कब हुआ था?

(A) 1961

(B) 1965

(C) 1970

(D) 1975

Answer-A

 

  1. बर्लिन की दीवार प्रतीक है

(A) शांति का

(B) विकास का

(C) उग्रता का

(D) सहयोग का

Answer-C

 

  1. बर्लिन की दीवार की लंबाई कितना था?

(A) 100 किलोमीटर

(B) 150 किलोमीटर

(C) 200 किलोमीटर

(D) 210 किलोमीटर

Answer-B

 

  1. पेरेस्त्राइका एवं ग्लासनोस्त के सिद्धांत किस देश की महत्त्वपूर्ण नीतियाँ थी?

(A) जर्मनी

(B) जापान

(C) सोवियत संघ

(D) ब्रिटेन

C

  1. अमेरिकी राज्यों का संगठन (OAS) किस संधिसे व्यवहारिक रूप से अस्तित्व में आया?

(A) एंजूस समझौता

(B) रीओ साँध

(C) वेस्टफालिया को संधि

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-B

 

  1. संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं? [2021A)

(A) 49

(B) 50

(C) 51

(D) 52

Answer-B

 

  1. किस वर्ष में पश्चिमी राष्ट्रों ने NATO कीस्थापना की? (2021A]

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1949

(D) 1950

Answer-C

 

  1. 2003 में अमेरिका ने किस देश पर आक्रमण किया था? (2016A. 2021BM]

(A) कुवैत

(B) ईरान

(C) इराक

(D) वियतनाम

Answer-C

 

47. ‘साफ्टा’ समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए? [2020A]

(A) 2004 में

(B) 2006 में

(C) 2007 में

(D) 2008 में

Answer-A

 

48. दक्षेस का पहला सम्मेलन किस देश में हुआ? (2020A,2021BM)

(A) भारत

(B) बांग्लादेश

(C) पाकिस्तान

(D) श्रीलंका

Answer-B

 

49. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है? [2020A]

(A) नई दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) इस्लामाबाद

(D) काठमाण्डू

Answer-D

Political Science Ka Model Paper

50. निम्न में से कौन अभी एक देश नहीं है? [2011A,2021BM]

(A) सिंगापुर

(B) म्यांमार

(C) हांगकांग

(D) भूटान

Answer-C

 

51. NATO की स्थापना किस वर्ष की गई ?[2010A,2021A]

(A) 1948

(B) 1949

(C) 1950

(D) 1951

Answer-B

 

52. शिमला समझौता पर किसके द्वारा हस्ताक्षर किया गया? [2016A]

(A) जुलफिकार अली भुट्टो-इंदिरा गांधी

(B) अटल बिहारी वाजपेयी- चीनी प्रधानमंत्री

(C) जवाहर लाल नेहरू कोसीजीन

(D) इनमें से किसी के द्वारा नहीं

Answer-A

 

53. भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना? [2020BM]

(A) 1945 में

(B) 1947 में

(C) 1950 में

(D) 1952 में

Answer-A

 

54. कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता के रूप में मनाया जाता है?[2016A]

(A) 1954

(B) 1962

(C) 1988

(D) 2006

Answer-C

 

55. निम्नलिखित में से कौन नेता कांग्रेस के विभाजनके समय उस पार्टी के अध्यक्ष थे?

(A) के० कामराज

(B) मोरारजी देसाई

(C) एस० निजलिंगप्पा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

56. ‘साझी त्रासदी’ का सूत्र किसने दिया?

(A) इंदिरा गाँधी

(B) गौरिह हार्डिन

(C) महात्मा गाँधी

(D) राहुल गाँधी

Answer-B

 

57. जवाहर लाल नेहरू के मृत्यु (1964) के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

(A) के० कामराज

(B) नीलम संजीव रेड्डी

(C) जगजीवन राम

(D) एस० निजलिंगप्पा

Answer-A

 

58. 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के समयभारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) इंदिरा गांधी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B

 

59. भारत में प्रथम कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) ज्योति बसु

(B) बुद्धदेव भट्टाचार्य

(C) एम०एन०राय

(D) ई०एम०एस० नम्बूदरीपाद

Answer-D

 

60. 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी किस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीती थी ?

(A) अमेठी

(B) रायवरेली

(C) इलाहाबाद

(D) कानपुर

Answer-B

 

61. 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी केप्रतिद्वंद्वी राजनारायण किस पार्टी के उम्मीदवार थे?

(A) भारतीय जनसंघ

(B) साम्यवादी पार्टी

(C) संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी

(D) कांग्रेस पार्टी

Answer-C

 

62. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 1975 में इंदिरा गांधी के लोकसभा सदस्यता को किस आधार पर अवैध करार दिया था?

(A) चुनाव में सरकारी कर्मचारियों का इस्तेमाल

(B) चुनाव में साम्प्रदायिकता का प्रयोग

(C) बुथ कब्जा

(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Answer-A

 

63. देश के अंदर आंतरिक गड़बड़ी की आशंका के आधार पर भारत में आपातकाल की घोषणा कब की गई? [2014A, 2015A, 2021A].

(A) 22 जून, 1967

(B) 25 जून, 1975

(C) 8 मार्च, 1970

(D) 8 मार्च, 1975

Answer-B

 

64. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा परआश्रित है? [2021A]

(A) उदारवाद

(B) साम्यवाद

(C) लोकतांत्रिक समाजवाद

(D) गाँधीवाद

Answer-C

 

65. संविधान के किस अनुच्छेद में केंद्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है? [2018A]

(A) अनु० 245-225

(B) अनु० 240-225

(C) अनु० 252-360

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A

 

66. बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है?[2018A]

(A) आय

(B) व्यय

(C) आय एवं व्यय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

67. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत में 1975 में आपातकाल की घोषणा की गई थी? [2012, 2017A, 19A, 2021A]

(A) अनुच्छेद 352

(B) अनुच्छेद 356

(C) अनुच्छेद 360

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-A

 

68. तीसरी दुनिया का अर्थ ऐसे देश से है जो

(A)अमेरीकी गुट के देश हैं।

(B) सोवियत गुट के देश हैं।

(C) दोनों गुट से अलग देश

(D) दोनों गुट से संबंध रखने वाले देश

Answer-C

 

69. स्वतंत्र भारत में चिपको आंदोलन को निम्न में से किस रूप में जाना जाता है?

(A) जंगल सत्याग्रह

(B) पर्यावरणीय चेतना

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-C

 

70. पर्यावरण के दृष्टिकोण से किसी देश में कम से कम कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन होना चाहिए?

(A) 80 प्रतिशत

(B) 75 प्रतिशत

(C) 70 प्रतिशत

(D) 60 प्रतिशत

Answer-B

 

71. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य चिपको आंदोलनका सूत्रधार बना?

(A) सर्वोदयी आश्रम की स्थापना

(B) वनों के कटाई पर प्रतिबंध

(C) भूमि संरक्षण योजना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-A

 

72. 1974 में चमोली जिले में अंगू प्रजाति के वृक्षों को काटने का ठीका किस कम्पनी को दिया गया ?

(A) टाटा कम्पनी

(B) रिलाइंस कम्पनी

(C) साइमंड कम्पनी

(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं

Answer-C

 

73. ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार किस राज्य में किया गया?

(A) हरियाणा में

(B) दिल्ली में

(C) उत्तर प्रदेश में

(D) पंजाब में

Answer-D

 

74. श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या किसके द्वारा की गई थी?

(A) राजनीतिक नेताओं द्वारा

(B) छात्र के द्वारा

(C) अंगरक्षकों द्वारा

(D) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

Answer-C

 

75. सिक्ख विरोधी दंगे कब हुए?

(A) 1980

(B) 1984

(C) 1986

(D) 1990

Answer-B

Political Science Ka Model Paper

76. राजीव गांधी- लाँगोवाल समझौता कब हुआ?

(A) 1985

(B) 1986

(C) 1987

(D) 1990

Answer-A

 

77. नागालैंड कब राज्य बना?

(A) 1960

(B) 1966

(C) 1970

(D) 1986

Answer-A

 

78. मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा कब राज्य बना?

(A) 1960

(B) 1972

(C) 1977

(D) 1986

Answer-B

 

79. चुनाव आयोग किस प्रकार की संस्था है? [2020BM]

(A) संवैधानिक

(B) गैर-संवैधानिक

(C) सांविधिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-D

 

80. इस समय भारत में कौन सी दलीय व्यवस्था है? (2020BM, 21BM)

(A) एक-दलीय व्यवस्था

(B) द्वि-दलीय व्यवस्था

(C) बहुदलीय व्यवस्था.

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C

 

81. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है? (2018A,2020BM]

(A) सरपंच

(B) मुखिया

(C) वार्ड सदस्य

(D) इनमें से कोई

Answer-B

 

82. मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तोंकी नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? [2020A]

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) विधि मंत्री

Answer-A

 

83. बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तरों पर करने का सुझाव दिया गया? [2020A]

(A) द्वि-स्तरीय

(B) एक-स्तरीय

(C) त्रि-स्तरीय

(D) इनमें से कोई

Answer-C

 

84. क्यूबा मिसाइल संकट के समय अमेरिका के राष्ट्रपति कौन थे?

(A) जॉन एफ कैनेडी

(B) बेंस जॉनसन

(C) टू मैन

(D) जिमी कार्टर

Answer-A

 

85. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ? [2013A, 2021A]

(A) 1988

(B) 1989

(C) 1990

(D) 1991

Answer-C

 

86. शीत युद्ध के दौरान जर्मनी का एकीकरण किस वर्ष में हुआ ? [2021A]

(A) दिसम्बर, 1989

(B) सितम्बर, 1990

(C) अक्टूबर, 1990

(D) जनवरी, 1991

Answer-C

 

87. शीत युद्ध के दौरान शक्ति के कितने केंद्र थे? [2021BM]

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Answer-B

 

88. केशवानन्द भारती वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने किस विषय पर निर्णय दिया था? [2020A]

(A) संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं कर सकता

(B) क्षतिपूर्ति का सिद्धांत

(C) संसद संविधान के मूल ढाँचे को संशोधित नहीं कर सकती

(D) बैंक राष्ट्रीयकरण अधिनियम

Answer-C

 

89.भारत में किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है? [2020A]

(A) निश्चित निवास

(B) विवाह

(C) सरकारी सेवा

(D) इनमें से सभी

Answer-D

 

90. भारतीय नागरिकता अधिनियम कब पारित कियागया ? [2020A]

(A) 1950 में

(B) 1952 में

(C) 1955 में

(D) 1958 में

Answer-C

 

91. पहले गुट-निरपेक्ष सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ? [2016A]

(A) वाजपेयी

(C) पटेल

(B) नेहरू

(D) कामराज

Answer-B

 

92. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश नाटों का सदस्य है?[2011A]

(A) चीन

(B) रूस

(C) भारत

(D) ब्रिटेन

Answer-D

 

93. राष्ट्रमंडल की स्थापना में मुख्य भूमिका किसने निभाई?

(A) वोरिस येल्तसिन

(B) मिखाइल गोवांचेव

(C) बुखारिन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer-A

 

94. विश्व राजनीति में दूसरी दुनिया (Second world) के अंतर्गत कौन-सा देश आते हैं?

(A) अमेरिकी देश

(B) एशियाई देश

(C) सोवियत संघ के देश

(D) लैटिन अमेरिकी देश

Answer-C

 

95. शॉक थेरेपी क्या है?

(A) आर्थिक व्यवस्था का एक विशेष मॉडल

(B) सोवियत संघ के सदस्य देशों का सैनिक मॉडल

(C) पूर्व सोवियत संघ के सदस्य देशों का आणविक मॉडल

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-A

 

96. शॉक थेरेपी की शुरुआत कब से हुई?

(A) 1990 से

(B) 1991 से

(C) 1992 से

(D) 1944 से

Answer-A

 

97. ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे? [2020A]

(A) अमेरिका

(B) इंगलैण्ड

(C) सोवियत संघ

(D) चीन

Answer-C

 

98. संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना कब हुई? [2011A. 2012A 2013A,2021A]

(A) 1945

(B) 1950

(C) 1953

(D) 1956

Answer-A

 

99. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है? [2021A]

(A) जेनेवा

(B) बर्लिन

(C) न्यूयार्क

(D) हेग

Answer-D

 

100. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं? (2015A, 2021A)

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) छ:

Answer-D

Political Science all chapters Important question

भाग – A  समकालीन विश्व की राजनीति
1 शीत युद्ध का दौर
2 दो ध्रुवीयता का अंत
3 समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व 
4 सत्ता के वैकल्पिक केंद्र
5 समकालीन दक्षिण एशिया 
6 अंतर्राष्ट्रीय संगठन 
7 समकालीन विश्व में सुरक्षा 
8 पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन 
9 वैश्विकरण
भाग – B स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति
 1 राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियां
 2 एक दल के प्रभुत्व का दौर
 3 नियोजित विकास की राजनीति 
 4 भारत के विदेश संबंध 
 5 कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना
 6 लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट
7 जन आंदोलनो का उदय
 8 क्षेत्रीय आकांक्षाएं
 9 भारतीय राजनीति : नए बदलाव

12th Political Science Model Paper 2022 bihar board

For Anything Join Telegram Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Live Class Subscribe (12th Arts) Property Technology in the Era of COVID - Ventech
Competitive Exam (After 12th) Property Technology in the Era of COVID - Ventech

12th Class Political Science Model Paper 2022 Bihar Board, 12th Political Science Model Paper 2022 bihar board, Political Science Model Paper 2022 Class 12, political science model paper 2022, political science model paper 2022 bihar board, bihar board political science model paper 2022, model paper political science, political science question, political science related questions, political science question and answer, political science question answer, political science question bank class 12, political science vvi question objective, political science vvi question ,political science ka objective, political science ka question objective, political science ke objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science vvi question 2022, political science vvi question objective, political science ka vvi question, political science ka subjective question, political science ka question objective, political science ka objective question, political science ka objective question answer, political science ka objective,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page