ofss bihar board inter admission 2022

OFSS Bihar Board Inter Admission 2022 Apply Online | जानिये एडमिशन करने के पूरी प्रक्रिया

OFSS Bihar Board Inter Admission 2022 : बिहार बोर्ड ने गत 30 मार्च को ही 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था । ऐसे में जो छात्र इसबार 11वीं में एडमिशन करवाना चाहता है । उनके लिए OFSS Bihar Intermediate Admission form 2022जल्द ही जारी कर किया जाएगा । मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह फॉर्म जून के तीसरे सप्ताह तक जारी किया जाएगा । अब जो भी छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट में नामांकन लेना चाहते हैं ।  फिर चाहे वह साइंस, कॉमर्स हो या आर्ट्स । वह अपनी अनुसार किसी भी सब्जेक्ट में इंटर सत्र 2022 – 24 के लिए Bihar Board 11th का फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकता हैं। अप्लाई कैसे करे, कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा, यह सारी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलेगा इसलिए इसे अंत तक ध्यान से पढ़ें ।

OFSS Bihar Board 11th Admission 2022 – Highlights

  • Board Name
  • Post Name
OFSS Bihar Board Inter Admission 2022
  • Type
Education
  • Topic of Article
एडमिशन करने के पूरी प्रक्रिया
  • Class
11वीं
  • Session
2022-2024
  • Required Educational Qualification?
10th Passed
  •  Apply Start Date
2nd week of june , 2022 ( निर्धारित तिथि जल्द जारी की जायेगी)
  • Apply Fee
350 रुपय
  • Selection Process
Merit Wise
  • Official Website
Click Here

OFSS Bihar Board 11th Admission 2022 full Details

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) बहुत ही जल्द online facilitation system for students (ofss) साईट का लिंक जारी करेगा। जो भी छात्र इंटरमीडिएट के साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम में एडमिशन लेना चाहते हैं । उन छात्रो के लिए राज्य के सभी जिलों में मान्यता प्राप्त विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए बनाया गया है । इस वर्ष राज्य के कुल 3453 स्कूल और कॉलेज में इंटर के तीनों स्ट्रीमो यानी साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स मिलाकर 16 लाख 55 हजार 112 सीटों पर एडमिशन होगा । जिनमें कॉमर्स के लिए 2,28,180 सीटें होगी । आर्ट्स के लिए 7,50,012 सीट और साइंस में 6,75460 सीट हैं | बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है । इसके लिए ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया जाएगा । और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Bihar Board Inter Application Form 2022) शुरू कर दी जाएगी । इस साल इंटर में लगभग 17 लाख सीटों पर स्टूडेंट्स एडमिशन लेने वाला हैं । बिहार बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई, सीआईएससीई और अन्य राज्य बोर्ड के छात्रों को भी मौका दिया जाएगा । इस बार मैट्रिक (BSEB Matric Result 2022) में 12 लाख 86 हजार 871 छात्र पास हुए हैं । इससे नामांकन के लिए हर कॉलेज व स्कूल में मौका दिया जाएगा । स्टूडेंट्स भी आवेदन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं ।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन के बारे में कोई भी सूचना अधिकारीक नहीं है । बहुत सारी वेबसाइट पर आपको तारीख  मिल जाएगा, पर वो गलत है । जैसे ही एडमिशन से संबंधित कोई भी सूचना जारी होगी वैसे ही आपको सबसे पहले जानकारी देने का कोशिश करूंगा ।  हालांकि अब और ज्यादा देर नही होगी । बहुत ही जल्द एडमिशन शुरू होने वाला है। इसलिए आपलोग अपना सभी कागज-पत्र तैयार रखे ।

BSEB OFSS Inter Admission Online

Ofss के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने की मुख्य बातें

  • 1) OFSS Online Facilitation System for Students के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र पर 20 विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय के विकल्प चुन सकते है | (में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस)
    आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते है | अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूचि के अनुसार करें |
  • 2)आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपको चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी | विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपको प्राथमिकता सूचि आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कॉलेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा। उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा । 
  • 3) इसकी सूचना आपको ईमेल, SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जियेगी |
  • 4)इस आवेदन हेतु आपको शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमों से दिया जा सकता है
  •  5)आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते है एवं 300 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते है |

Online Payment through Debit Card Net Banking

  • 6) आवेदन फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर एवं ईमेल होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएँ मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर भेजी जाएँगी |
    मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अतः फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
    आवेदन के लिए आप अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखे |
  • 7) आपको फॉर्म को भरने के बाद Preview पेज में देख ले | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर ले की भरी हुई साड़ी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
  • 8) यह ध्यान रखे की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा | अतः यह आवश्यक है की आप Online अपना भुगतान अवश्य कर लें | BSEB OFSS Inter Admission Online Form

Inter Admission 2022 Required Document

  • Class 10th Passing Marksheet
  • Roll Code, Roll No and Date of Birth
  • Email ID & Mobile Number
  • Passport Size Photograph
  • और दूसरे जरूरी Documents

OFFS Bihar Board Inter 11th Admission 2022 Reservation

Category। Reservation %

  • अनुसूचित जाति। 1%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग। 18% 
  • पिछड़ा वर्ग 12%
  • पिछड़ा वर्ग की महिला 3%
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 10%

किसी भी बोर्ड से संबंधित जानकारी या रिजल्ट की जानकारी अगर जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट tanuclasses.com से जुड़े रहें |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page